GRAIN FIESTA 2024: Muzaffarnagar के Grain Chamber Public School में आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ने किया सभी को मंत्रमुग्ध
GRAIN FIESTA 2024 कार्यक्रम की शुरुआत बेहद भव्य तरीके से हुई, जब विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर Muzaffarnagar Grain Chamber Public Schoolके छात्रों ने स्कूल बैंड की मधुर धुन से अतिथियों का स्वागत किया, जिससे समूचे परिसर में एक उत्साह और ऊर्जा का माहौल बन गया। दीप प्रज्वलन से पहले वैदिक मंत्रों के उच्चारण से वातावरण में सकारात्मकता और शांति का संचार हुआ, जो इस पावन अवसर को और भी विशेष बना रहा था।
Read more...