Rishikesh में “अमृत कल्प” आयुर्वेद महोत्सव में 1500 चिकित्सकों ने मिलकर बनाया विश्व कीर्तिमान, जानें इस ऐतिहासिक आयोजन के बारे में
Rishikesh इस महोत्सव के आयोजन में आयुरगंगे, अर्जुनवेदा, आरोग्य परमानन्द सदन और राकेश औषधालय जैसे संस्थानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही वैद्य हिमांशु चौधरी, वैद्य चिराग भारद्वाज, वैद्य संस्कार पाण्डे, वैद्य अर्जुन नन्दा, वैद्य वर्षा यादव, वैद्य प्रिया बंसल, वैद्य एकता मलिक, वैद्य आकांक्षा गुप्ता, वैद्य शिवानी, वैद्य विशाल शर्मा और वैद्य ध्रुव नागदा जैसे आयुर्वेद विशेषज्ञों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
Read more...