Maharashtra industrial growth

वैश्विक

Maharashtra Election में देवेंद्र फडणवीस का तीखा हमला, उद्धव ठाकरे पर उठाए सवाल, ‘बैग’ की जांच को बताया वोट मांगने की तिकड़म

Maharashtra Election फडणवीस ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “ठाकरे की हताशा साफ नजर आ रही है। बैग की जांच में आखिर क्या गलत है? हमने भी चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे कई परीक्षणों का सामना किया है, और इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।” उनका यह बयान उद्धव ठाकरे द्वारा लातूर जिले में चुनाव प्रचार के दौरान बैग की जांच किए जाने पर किए गए आरोपों के संदर्भ में आया था।

Read more...