Muzaffarnagar 🧹मोरना में स्वच्छता पर सवाल: सीकरी गांव में गंदगी के ढेर से उठती बदबू, उर्स लतीफी में श्रद्धालु परेशान — प्रशासन ने सफाई का दिया आश्वासन🧹
Muzaffarnagar गांव के बुजुर्गों ने आशा व्यक्त की है कि प्रशासन अपने वादे पर खरा उतरेगा और उर्स लतीफी से पहले पूरे गांव की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी।
सभी चाहते हैं कि जब श्रद्धालु सीकरी आएं, तो उन्हें गांव की पवित्रता और स्वच्छता का अच्छा अनुभव मिले।










