Bareilly: सावनभर तैनात रहेंगे आधुनिक हथियार, एके-47 से लैस 45 जवान
Bareilly टीमों की निगरानी एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा और एसपी दक्षिणी मानुष पारीक को सौंपी है। तीनों टीम में कुल 45 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। इनको एके-47, टियर गैस गन, एंटी राइट गन समेत 12 बोर पंप एक्शन गन दी गई हैं। एक टीम को बारादरी थाना, दूसरी को देवरनियां और तीसरी को भोजीपुरा थाने में रखा जाएगा। कोई भी सूचना मिलते ही यह संबंधित क्षेत्र में गतिशील हो जाएंगी।
Read more...