Bhopa क्षेत्र में बन रहे अटल आवासीय विद्यालय का प्रदेश के मुख्यमंत्री कर सकते है निरीक्षण: सीएम के प्रस्तावित दौरे के लेकर किया निरीक्षण
Bhopa/ मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुख्य मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है तथा तैयारियों में जुटा है। कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित जिला पंचायत अध्यक्ष डा० वीरपाल निर्वाल, ऐ डी जी मेरठ जॉन राजीव सबरवाल, एसएसपी विनीत जायसवाल सहित ऐ डी एम प्रशासन ने किया स्थलीय निरीक्षण।
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर अंतर्गत भोपा क्षेत्र के नंगला बुजुर्ग गंग नहर पटरी किनारे निर्माणधीन अटल आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है
मंगलवार को मौके पर पहुँचे यूपी कौशल विकास राज्य मन्त्री कपिल देव अग्रवाल,जिला पँचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल, एडीजी मेरठ जॉन राजीव सबरवाल,जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह,अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल, एस पी देहात अतुल श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी सन्दीप कुमार भागिया, उपजिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार,तहसीलदार संजय सिंह,जसमेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी राम आशीष क्षेत्राधिकारी गिरजा शँकर त्रिपाठी आदि अधिकारियों ने मोके का स्थलीय निरीक्षण किया है।
जनपद के भोपा क्षेत्र में स्थित गंग नहर पटरी किनारे अटल आवासीय विद्यालय के मुख्यमंत्री द्वारा निरीक्षण करने की संभावना को लेकर जिला प्रशासन आनन -फानन में तैयारियों में जुट गया है। बता दें 17 अगस्त को प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ मण्डल स्तरीय निरीक्षण को सहारनपुर आ रहे है
जिसके चलते जनपद मुजफ्फरनगर में भी उनके प्रस्तावित दौरे की सम्भावना बनी हुई है । बताया जा रहा है की मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ मु० नगर के भोपा थाना क्षेत्र के गंग नहर पटरी मार्ग पर नगला बुजुर्ग गांव के पास बन रहे अटल आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण कर सकते है जिसके चलते मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है
भोपा क्षेत्र में ही जहां हेलीपेड बनाया जा रहा है तो वहीं आस पास की टूटी सड़को को दुरुस्त किया जा रहा है। जिला प्रशासन के भारी अमले ने मौके पर व्यवस्था का जायजा लेकर अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री मुजफ्फरनगर को नगर निगम बनाने की घोषणा भी यहाँ से कर सकते हैं।।

