वैश्विक

भाजपा की इस खूबसूरत नेता को बदमाशों ने बनाया शिकार, घर में घुसे और 10 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण व अन्य सामान चोरी

हिसार (हरियाणा)। हिसार में आए दिन चोरी की वारदात हो रही हैं। जिला पुलिस चोरी की वारदात पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है लेकिन इस बीच जब भाजपा नेता सोनाली फोगाट के घर चोरी हुई तो मौके पर एसपी बलवान सिंह राणा, डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच गई।

इस दौरान मिलगेट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखजीत भी मौके पर मौजूद रहे। एसपी बलवान सिंह राणा सोमवार दोपहर करीब एक बजे सोनाली फोगाट के घर पहुंचे और जांच शुरू की।पुलिस को दी शिकायत में भाजपा नेता संत नगर निवासी सोनाली फोगाट ने बताया कि नौ फरवरी को वह किसी काम से चंडीगढ़ गई थीं।

वहां से 15 फरवरी को लौटीं तो मकान के ताले टूटे मिले। सामान चेक किया तो मकान से एक रिवॉल्वर, आठ कारतूस, 10 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण व अन्य सामान चोरी हो चुका था।

Images 2 |वारदात के समय चोर डीवीआर भी चोरी कर ले गए। मामले में मिलगेट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखजीत ने बताया कि सोनाली फोगाट के घर से चोर डीवीआर अपने साथ ले गए हैं। एरिया के कई सीसीटीवी को चेक किया गया है। वहीं संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

भाजपा नेता सोनाली फोगाट अकसर सुर्खियों में रहती हैं। कुछ दिन पहले वह टीवी सीरियल बिग बॉस में प्रतिभागी भी रहीं। वहीं मार्केट कमेटी सचिव सुलतान सिंह की पिटाई और भाजपा के पूर्व काजला मंडलाध्यक्ष सुभाष शर्मा व अन्य कार्यकर्ता अमित बिसला से कुछ माह पूर्व मारपीट मामले में भी सोनाली फोगाट काफी चर्चा में रही थीं।

हरियाणा के हिसार की भाजपा नेत्री व टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट बिग बॉस 14 में भी नजर आई थीं। वाइल्ड कार्ड के तौर पर शो में एंट्री लेने वालीं सोनाली पहले तो काफी कम दिखाई देती थीं लेकिन बाद में वह काफी चर्चाओं में रहीं। कभी रुबीना दिलैक के साथ उनकी लड़ाई तो कभी अली गोनी के लिए उनका इजहार ए इश्क काफी सुर्खियां बटोरता रहा।

सलमान खान ने काफी वक्त तक सोनाली फोगाट को लेकर बात की और उन्हें कुछ बातें समझाईं।उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जो उनके मॉडलिंग के दिनों की है। सोनाली इन दिनों भले ही राजनीति में हों लेकिन वह एक एक्ट्रेस और एंकर भी रह चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में हिसार दूरदर्शन में ऐंकरिंग से की थी।

इसके बाद साल 2008 में वह बीजेपी में शामिल हुईं। तभी से वह पार्टी की एक्टिव मेंबर हैं।सोनाली पंजाबी और हरियाणवी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी हैं।

उन्होंने हरियाणवी फिल्मों में साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ’छोरियां छोरों से कम नहीं होतीं’ से डेब्यू किया। इसके अलावा वह एक फेमस टिक-टॉक स्टार भी रह चुकी हैं। उनके इस पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। सोनाली की जिंदगी में भूचाल उस वक्त आया, जब साल 2016 में उनके पति संजय की फॉर्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

उस समय सोनाली वहां मौजूद नहीं थीं। वह मुंबई में थीं। हाल ही में सोनाली ने बिग बॉस 14 में अपने पति के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनके पति चाहते थे कि वह बिग बॉस शो का हिस्सा बनें।सोनाली ने अपनी बहन के देवर संजय से शादी की थी। सोनाली के परिवार में उनके पिता, तीन बहनें और एक भाई हैं।

उनके पिता पेशे से एक किसान हैं। इसके अलावा, सोनाली की एक बेटी यशोदरा फोगाट है, जो बिग बॉस के घर में सोनाली से मिलने आई थीं। सोनाली फोगाट का विवादों से भी नाता रहा है।

जून साल 2020 में उनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें सोनाली ने एक अधिकारी की चप्पल से पिटाई कर दी थी। उनका वीडियो वायरल होने के बाद इस पर खूब बवाल भी हुआ था। जिसके बाद सफाई में सोनाली ने अधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया था।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 19 =