सडक हादसे मे गांव कुरालसी निवासी बाईक सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
बुढाना। सडक हादसे मे बाईक सवार पति-पत्नि की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया।मिली जानकारी के अनुसार बुढाना कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव कुरालसी निवासी कृष्णपाल पुत्र विजयपाल आज दोपहर के वक्त अपनी पत्नि मिनाक्षी के साथ अपने गांव से बाईक द्वारा बुढाना बाजार मे खरीदारी के लिए जा रहा था कि बाईक सवार दम्पत्ति जैसे ही कांधला रोड पर पहुंंचे कि इसी बीच वे एक प्राईवेट बस की चपेट मे आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि अधिक रक्तश्राव व गंभीर चोट कारण इन दोनो पति पत्नि की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी बस चालक अपनी बस सहित मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे कुछ अन्य वाहन चालको ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। सडक हादसे की सूचना मिलने के बाद कुछ ही देर मे पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने वहां मौजूद भीड व मृतक कृष्णपाल की जेब से मिले कागजात के आधार पर उनकी शिनाख्त की तथा मृतको के परिवारजनो को इस घटना से अवगत कराया।
कृष्णपाल व उसकी पत्नि मिनाक्षी की मौत की खबर से घर मे कोहराम मच गया तथा रोआराट शुरू हो गई। परिजन व गांववासी टै्रक्टर-ट्राली मे सवार होकर तुरंत ही कांधला रोड पहुंचे।
पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पति पत्नि की मौत से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।

