पीडिता शालू ने पिता-पति पर लगाये उत्पीड़न करने के आरोप
मुजफ्फरनगर। सिद्धार्थ कालोनी निवासी विवाहिता श्रीमती शालू गोयल ने आरोप लगाया कि उसका तलाक का केस पिछले एक वर्ष से परिवार न्यायालय में चल रहा है जो अंतिम पायदान पर है।
वह अपने पति से पिछले डेढ वर्ष से अलग रह रही है और पिछले दिनों से उसके पति और पिता ने उसका उत्पीड़न कर रखा है जिसके कारण वो सड़कों पर धक्के खाने पर मजबूर हो रही है।
पीड़िता शालू ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसके घर में घुसकर जेवरात, नकदी और अन्य प्रपत्र निकाल लिये और किसी बैंक के माध्यम से उसकी पालिसी को भी कैश कराकर ले लिया गया।
जिसकी जानकारी प्रशासन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी दी गयी आरोप है कि नेताओं के रसूख के चलते हुए कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हो पायी।
विवाहिता शालू ने आरोप लगाया कि उसकी पोपर्टी बिना उसकी जानकारी के बेची जा रही है। शहर के एक होटल में भी उसकी साझेदारी खत्म कर दी गयी है इसी बीच उसके पति की ओर से उसे जान से मारने की धमकी के साथ साथ अन्य लेगों से भी धमकियां दिलवायी जा रही है।
शालू गोयल ने पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि यदि उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह शीघ्र ही अपनी छह साल की बच्ची के साथ धरना देकर भूख हड़ताल पर बैठ जायेगी।
शालू का यह भी आरोप है कि उसके दो बच्चे उसके पिता के घर में रह रहे है और पिता भी उत्पीड़न में बेटी का साथ किन कारणो से नहीं दे पा रहा है इस पर उसे भी आश्चर्य है।
व्यापारी नेता की पुत्री ने अपने पति व पिता पर लगाए गंभीर आरोप,एसएसपी दफ्तर पर धरने की चेतावनी
