Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरेंसंपादकीय विशेष

दुकान के बाहर लिखा माल खत्म : कार्ड धारकों को नहीं मिल पा रहा है राशन

मुजफ्फरनगर। अलग-अलग क्षेत्रों मै राशन डीलरों ने अपनी दुकान के बाहर लिखा कि माल खत्म हो गया है जिससे कार्ड धारकों को दरबदर भटक ना पड़ रहे हैं लेकिन उनको राशन वितरण नहीं होपा रहा है

ऐसे में कार्ड धारक बहुत परेशान हो रहे हैं इसी बीच उचित दर की दुकानदारों के विक्रेताओं से बात की गई तो उन्होंने कोई संतुष्टि जवाब नहीं दिया और कई दुकानदार ऐसे हैं जिनके पास माल का स्टॉक है

लेकिन वे राशन वितरण नहीं कर रहे हैं जोकि अपने जानकारों को चेहरा देखकर राशन वितरण कर रहे हैं ऐसे दुकानदारों पर भी प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए

जो गरीब तबके के लोग हैं जिनका गुजारा ही राशन पर निर्भर है उनके लिए सोचने वाली यह बात है की उनके 4 दिन किस तरह गुजरगे कुछ कार्ड धारकों से बात की गई

तो पता चला कि उनके घर में राशन बिल्कुल खत्म हो चुका है और राशन पर आए तो राशन बंद मिले जिनको मायूस होकर अपने घर वापस खाली हाथ लौटना पड़ा।

वर्जनः-
जिला पूर्ति अधिकारी जाकिर हुसैन जिले में लगभग 23000 नए राशन कार्ड बनने के कारण कार्ड धारकों को असुविधा हो रही है इसका संज्ञान प्रशासन ने ले लिया है जिसमें 12 तारीख तक शेष बचे हुए कार्ड धारकों को राशन वितरण कर दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =