Noida लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी का कचरा प्रबंधन, लगाए कंपोस्ट प्लांट
स्विस IQ ने रिपोर्ट 2022 में 131 देशों को शामिल किया गया था. जिसमें टॉप 30 सबसे प्रदूषित शहरों में नोएडा ग्रेटर नोएडा भी शामिल है.शासन प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है कि प्रदूषण से निजात मिल सके. लेकिन परिणाम कुछ खास नहीं निकल रहे हैं.
Noida सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी ने जो किया वो कमाल है. इस सोसाइटी ने अपने यहां के कूड़े को निस्तारण के लिए निकाला है. क्या है वो तरीका जानते हैं.
Noida लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में कई जगह कम्पोस्टिंग लगाए हैं, जिसमें सोसाइटी का कचरा प्रबंधन किया जाता है. अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन के सेक्रेटरी अभिषेक बताते हैं कि हमारी कोशिश है कि हमारे यहां का कचरा हम ही निस्तारण करें, हमने सोसाइटी में कंपोस्ट प्लांट लगाए हैं. बीते साल से यह शुरू किया गया है. इसमें जो भी कचरा हमारें यहां का होता है उसे हम यहां डाल देतेहैं. खास तौर से ऑर्गेनिक कचरा उसके बाद हम उसे अपने पार्क में इस्तेमाल करते हैं.
Noida निवासी बताते हैं कि नोएडा पहले से ही बहुत प्रदूषित शहर है. इसको बचाने के लिए इस तरह के प्रयास जरूरी है. ताकि कोई और गाजीपुर कचरे का पहाड़ न बने. इस तरह के प्रयास बहुत महंगे नहीं होते हैं. कम्पोस्टिंग किट एक बार खरीदने पर दस से पंद्रह साल चलता है.इसकी कीमत दो हजार से दस हजार रुपए तक होती है.

