Feature

कौन हैं IPS संजीव सुमन?

2014 बैच के IPS संजीव सुमन (Sanjeev Suman) एसपी लखीमपुर के पद पर तैनात थे. वह मूल तौर पर बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले हैं. संजीव सुमन ने कंप्यूटर साइंस में BTech की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईपीएस अधिकारी बने.

IPS संजीव सुमन (Sanjeev Suman) की पहली तैनाती बतौर एएसपी बागपत में दिसंबर 2016 से अप्रैल 2018 के बीच हुई. संजीव सुमन को कानपुर के एडिशनल एसपी वेस्ट का चार्ज मिला और वह इस पद पर अप्रैल 2018 से 31 अक्टूबर 2019 तक रहे.

बतौर कप्तान IPS संजीव सुमन (Sanjeev Suman) को पहली पोस्टिंग हापुड़ जिले में मिली. संजीव सुमन हापुड़ में अक्टूबर 2019 से 1 दिसंबर 2020 तक एसपी रहे फिर लखनऊ में डीसीपी पूर्वी बनाए गए. 1 दिसंबर 2020 से 10 नवंबर 2021 तक संजीव सुमन डीसीपी ईस्ट रहे.

3 अक्टूबर 2021 में लखीमपुर में हुई हिंसा के बाद लापरवाही बरतने पर हटाए गए एसपी विजय ढुल की जगह पर सरकार ने IPS संजीव सुमन (Sanjeev Suman) को 11 नवंबर 2021 को एसपी लखीमपुर खीरी के पद पर तैनात किया.

लखीमपुर खीरी में दो सगी बहनों से रेप के बाद हत्या के मामले में जिले के एसपी संजीव सुमन का वीडियो खूब वायरल हुआ. उस वीडियो में वो लोगों को कानूनी कार्रवाई की धमकी देते नजर आए थे जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =