पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1211 नए मामले
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और आईसीएमआर ने मंगलवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1211 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि इस खतरनाक वायरस से अब तक 1036 लोग ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कल 179 लोग इलाज के बाद ठीक हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सचिव ने बताया कि अब तक इस वायरस से देश में कुल 10,363 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 339 लोगों की मौत हुई है।
Under this, we are promoting the concept of behavioral change in terms of Social Distancing to break the chain of transmission: Lav Aggarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry #Coronavirus https://t.co/Ibdtg6ZX0n
— ANI (@ANI) April 14, 2020
अग्रवाल ने देश में वायरस के ट्रांसमिशन की चेन को लेकर बताया कि यदि किसी विशिष्ट जगह पर 28 दिनों तक कोविड-19 का कोई मामला रिपोर्ट नहीं किया जाता है, तो हम कह सकते हैं कि हम वायरस के ट्रांसमिशन की चेन को तोड़ने में सक्षम हैं।
संयुक्त सचिव ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जमकर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के लिए समर्पित 602 अस्पतालों में 1,06,719 आईसोलेशन बेड और आईसीयू बेड तैयार हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से आर गंगाखेडकर ने कहा कि हमने कल बताया था कि हमारे पास छह सप्ताह तक चलने लायक किट मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि हमें आरटी-पीसीआर किट की एक और किस्त मिली है, इस प्रकार हमारे पास पर्याप्त किट है। इसका अनिवार्य रूप से मतलब होगा कि हम लंबे समय तक जांच करने में सक्षम होंगे।
