19th Asian Games: अलीगढ़ के Rinku Singh का भारतीय टीम में चयन
जैसे ही बीसीसीआई ने 19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय सीनियर टीम की घोषणा कि अलीगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों की निगाह टीम के सदस्यों के नामों पर पहुंच गई। उसमें पांचवें नंबर पर अलीगढ़ के Rinku Singh का नाम देखते ही हर अलीगढ़वासी का दिल बाग-बाग हो गया। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर देर रात भारतीय टीम की घोषणा की जानकारी साझा की।
https://twitter.com/BCCI/status/1679905293021609985?ref_src=twsrc%5Etfw
आईपीएल में धाकड़ प्रदर्शन के बाद Rinku Singh को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। रिंकू सिंह के चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। बीसीसीआई ने रिंकू सिंह को इस बार के एशियाई खेलों में भारतीय टीम में चुना है। देर रात रिंकू सिंह के भारतीय टीम में चयन की जैसे ही जिसको भी पता चला, वैसे ही उसने खुशी का इजहार किया।