समाचार
कासमपुर भुम्मा में आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, हंगामा
मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर भुम्मा में शरारती तत्वों ने डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी। जानकारी होने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा था। मामला बिगड़ता देख सीओ और एसडीएम ने जानसठ, रामराज, ककरौली, मीरापुर थोन के फोर्स के अलावा डायल 100 पुलिस भी मौके पर बुला ली गई। इसके अलावा भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा किया। साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं, सभी आक्रोशित लोग धरना देकर बैठ गए। फिलहाल मौके भारी पुलिस बल तैनात है।
मां-बेटे की सड़क हादसे में मौत
मुजफ्फरनगर। तितावी क्षेत्र में टै्रक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार मां बेटे की मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया है।
हादसे के बाद टै्रक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव सिक्का निवासी इंतजार पुत्र मोबीन अपनी मां संजों के साथ बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर की ओर आ रहा था। तितावी क्षेत्र में सीमेंट से लदी टै्रक्टर ट्राली के चालक ने टै्रक्टर को तेजी व लापरवाही के साथ चलाते हुए उन्हे अपनी चपेट में ले लिया जिससे मां बैटे सडक पर जा गिरे और टै्रक्टर ट्राली के नीचे कुचले गये। टै्रक्टर चालक मौके से फरार हो गयां पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायल मां बेटे को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक मां बेटे की पहचान कराकर उनके परिजनों को इस हादसे की खबर दी। पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पचंनामा भरकर शवों को परीक्षण हेतु भेज दिया है। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
भारत विकास परिषद सम्राट और रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद सम्राट और रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिनॉंक 25 मार्च 2019, दिन सोमवार को जिला अस्पताल, मुजफ्रफरनगर पर आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष रो0 भुवनेश गुप्ता और सम्राट शाखाध्यक्ष श्री संजय मित्तल ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला और सभी तबको से अपील की कि रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस रक्तदान का आयोजन रोटेरियन सुनील अग्रवाल की 24वींं वर्षगॉठ के उपलक्ष्य में किया गया। रोटेरियन सुनील अग्रवाल ने बताया रक्तदान महादान है। इससे बड़ा कोई दान नही होता। यह बड़े पुण्य का काम है। शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें महिलाओं और 18 वर्ष के बच्चों ने भी भाग लिया। शिविर को सफल बनाने में रो0 राकेश राठी (सचिव), रो0 प्रगति कुमार (कोषाध्यक्ष), रो0 उमेश गोयल, रो0 विनय सिंघल, रो0 अमित सिंधल, रो0 निखिल मित्तल, परमकीर्ति संस्थापक श्री सुनील गर्ग, श्री विनय शर्मा (सचिव), श्री प्रेम प्रकाश एडवोकेट (कोषाध्यक्ष), और डॉं0 नितिन जैन का सहयोग रहा।
मुजफ्फरनगर सीट से चौ. अजित सिंह व संजीव बालियान ने सहित कई ने किये नामांकन दाखिल
मुज़फ्फरनगर। मु नगर लोकसभा चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन सपा ,बसपा और रालोद गठबधन प्रतियाशी,भाजपा,काग्रेंस, प्रत्याशियों सहित कइयों ने अपना अपना पर्चा भरा हैं जिनमें मुख्य निम्न प्रत्याशी है डॉ संजीव बालियान भाजपा प्रतियाशी चौधरी अजीत सिंह सपा, बसपा रालोद प्रतियाशी हैं इसी के साथ कई अन्यों ने भी आज आखरी दिन अपना पर्चा भरा है।। बता दें आज लोकसभा चुनाव २०१९ के नामांकन के आखरी दिन दो दिग्गज चौधरी नामांकन करने कचहरी पंहुचे आज जिला प्रशासन द्धारा मुज़फ्फरनगर के कचहरी परिसर में बैरिकेटिंग कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे वंही पुलिस बल के अलावा भारी संख्या में पैरा मिलिट्री फॉर्स भी लगाई गयी थी। आज भाजपा प्रत्याशी और गठबंधन प्रत्याशीयो ने अपने अपने समर्थको के साथ नामांकन किया। लोकसभा चुनाव २०१९ की मुज़फ्फरनगर सीट पर आज भाजपा प्रत्याशी डॉ संजीव बालियान अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथं नामांकन करने कचहरी पंहुचे । भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों में मुख्य रूप से भाजपा के फायर ब्रांड सरधना विधायक ठाकुर संगीत सोम, नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल , चरथावल विधायक विजय कश्यप ,बुढ़ाना विधायक उमेश मालिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी ,जिलाध्यक्ष डॉ सुधीर सैनी,
फिल्म अभिनेता उत्तर कुमार के अलावा सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओ ने जोशीले अंदाज में भाजपा प्रत्याशी का नामांकन कराया । वंही गठबंधन प्रत्याशी चौधरी अजीत सिंह के नामांकन में सपा के जिलाध्यक्ष गौरव स्वरुप, रालोद जिला अध्यक्ष अजीत सिंह राठी सहित सैंकड़ों समर्थक मौजूद रहे । कचहरी बनी रही छावनी’ आज जिला प्रशासन द्धारा कचहरी परिसर को छावनी में तब्दील कर रखा था सुरक्षा को लेकर सभी मुख्य मार्गा पर बेरिकेटिंग लगाकर बंद कर रखा था तो वंही जनपद के सभी थानों की फोर्स के अलावा भारीर संख्या में आधुनिक हथियारों से लेस पैरामिलट्री फॉर्स भी कचहरी परिसर में तैनात थी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए थे खुद एस एस पी सुधीर कुमार एंव एस पी सिटी सतपाल अंतिल भी मौजूद रहे।
जनपद में नही रुक रही राशन की काला बाजारी अब मिटटी के तेल से भरे कई ड्रमों के साथ एक आरोपी पकड़ा
आरोपी के कब्जे से १६२० लीटर मिटटी के तेल से भरे कई ड्रमों सहित इसमें संलिप्त वाहन भी बरामद
मुज़फ्फरनगर/मंसूरपुर। मामला बीती देर रात्रि का है जब थाना मंसूरपुर पुलिस को मुखबिर खास की सूचना मिली की एक व्यक्ति मिटटी के तेल की काला बाजारी करने के उद्देश्य से अपनी गाड़ी में तेल से भरे ड्रमों को लेकर जाने वाला है । जिस पर पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक खतौली के साथ मिलकर मिट्टी के तेल की कालाबाजारी करने जाते हुए अभियुक्त अरशद पुत्र मुजाफिर सिद्धकी निवासी ग्राम फुलत थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर को गाड़ी मे ०९ ड्रामो जिसमें १६२० लीटर मिट्टी का तेल सहित गिरफ्तार किया गया है । जिसके संबंध में पुलिस ने बताया की थाना मंसूरपुर पर मुकदमा अपराध संख्या १३२/ १९ धारा ३/ ७ आवश्यक वस्तु अधिनियम बनाम अभियुक्त अरशद उपरोक्त व महिपाल पुत्र जलसिंह निवासी ग्राम तिसंग थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर हाल निवासी रेलवे रोड कस्बा खतौली थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।।
शराब सहित पकडा
मुजफ्फरनगर। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के कुशल एवं प्रभावी निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल एवं सी ओ नई मंडी योगेंद्र सिंह के नेतृव में थानां नई मंडी पुलिस को एक बार फिर अवैध शराब व मिलावटी शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर एक ओर गैंग को धर दबोचा। पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल ने प्रेस से मुखातिब होते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ हेतु शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार बार-बार कड़े निर्देश दिए गए हैं जिस पर थाना प्रभारी नई मंडी संतोष कुमार सिंह व उनकी टीम मैं उपनिरीक्षक सतीश कुमार कांस्टेबल तरुण पाल कॉस्टेबल सविंदर कांस्टेबल विपिन राणा दुआरा जहरीली एवं मिलावटी शराब की रोकथाम हेतु एक टीम का गठन किया गया था जिस पर आज मुखबिर की सूचना पर वह टीम द्वारा दीपक पुत्र शेर जंग निवासी बिरौल थाना बुढ़ाना वह संदीप पुत्र राजेंद्र निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बिलोरो टी कप से २०० लीटर व ८ ड्रम ५ किलो यूरिया एक बाल्टी १ मग आधा कटा ड्रम एक प्लास्टिक ड्रम में कच्ची शराब बनाने के उपकरण के साथ ए टू जेड कॉलोनी से बरामद किया गया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी नई मंडी संतोष कुमार सिंह एसएसआई मदन सिंह बीस्ट उपनिरीक्षक सतीश शर्मा कांस्टेबल तरुण पाल कॉस्टेबल सोविन्दर सिंह वह कॉस्टेबल विपिन राणा आदि शामिल रहे।
5 लाख चैकिंग के दौरान बरामद, छानबीन जारी
मुजफ्फरनगर। एसएसपी सुधीर कुमार सिह के निर्देशो के चलते तथा लोकसभा चुनाव 2019 के मददेनजर नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने शांति व्यवस्था के मददेनजर क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग तथा तलाशी अभियान के तहत नई मन्डी कोतवाल संतोष कुमार सिह व पुलिस टीम ने जानसठ रोड पर चैकिंग के दौरान स्कॉर्पियो गाडी से नं यूके-17बी-9977 से 05 लाख रूपये नगद बरामद किए गए। पुलिस सूत्रो का कहना है कि बरामद धनराशि के सम्बन्ध मे जानकारी व जांच पडताल की जा रही है।
तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड
जानसठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक देहात आलोक शर्मा के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जानसठ सोमेंद्र कुमार नेगी व थाना जानसठ प्रभारी संतोष कुमार त्यागी व एस एस आई सुरेश कुमार ने जानसठ क्षेत्र के गांव मीरापुर दलपत के जंगलों में चल रही तमंचा फैक्ट्री पकड़ी ’जिसमें ९ देशी तमंचे बने जिनमें १ पौना१२ बोर, १ तमंचा १२ बोर, ७- ३१५ बोर व १ पौना अधबना १२ बोर तथा एक राइफल ३१५ बोर,२ कारतूस जिंदा,१ खोका तमंचे बनाने के समस्तद्भ उपकरण बरामद’’यह सूचना पुलिस अधीक्षक देहात आलोक शर्मा ने थाना प्रागन जानसठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी इस मौके पर मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक देहात आलोक शर्मा सीओ जानसठ सोमेंद्र कुमार नेगी , थाना प्रभारी सन्तोष कुमार त्यागी , एस एस आई सुरेश कुमार, कस्बा चौकी इंचार्ज चंद्रसेन सैनी, एसआई जयप्रकाश कांस्टेबल प्रमोद नागर दीपेश राहुल नागर अनुज चौधरी परवेंद्र कुलदीप सतीश ठाकुर मौ. इमरान महिला कॉन्स्टेबल सुषमा राजपूत स्वाति चौहान ज्योति सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
