खबरें अब तक...

समाचार

कार सवार की सड़क हादसे में मौत1 20 |
चरथावल। सडक हादसे मे युवक की मौत हो गई तथा कार सवार अन्य लोग भी घायल हो गए। मौके पर एकत्रित ग्रामीणो ने परिजनो को इस दुखद हादसे की सूचना दी। जैसे ही यह दुखद खबर परिजनो को मिली तो घर मे कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार हरियाणा ंके करनाल दिनेश पुत्र प्रेम व ब्रजेश पुत्र कश्मीर परिवार के अन्य सदस्यो के साथ कार मे सवार हो अपनी बहन के यहां मौत् मे जा रहे थे कि थाना क्षेत्र के गांव बिरालसी के समीप सडक हादसे मे अचानक कार के आगे आए सांड से बचने के चक्कर मे कार असंतुलित हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात चरथावल के बिरालसी भटटे के समीप सांड और कार की भिडंत हो गयी। जिसमे कार चला रहे दिनेश पुत्र प्रेम की मौत हो गई। करनाल के गांव उचाना निवासी दिनेश पुत्र प्रेम व ब्रजेश पुत्र कश्मीर अपने परिवार के साथ ईऑन कार द्वारा थानाभवन-मुजफ्फरनगर मार्ग से होते हुए कछौली अपनी बहन के यहां मौत मे शामिल होने जा रहे थे। कि जैसे ही उनकी कार बिरालसी ईट भटटे के समीप पहुंची कि इसी बीच खेतो की और से एक सांड सडक पर आ गया। तेज रफ्तार होने के कारण कार कन्ट्रोल नही हो पाई और सीधे सांड से जा टकराई। जिसमे तीन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 100 पीआरवी 2231 ने तुरन्त ही घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया । जिसमे दिनेश की रास्ते मे ही उपचार से पूर्व मौत हो गई। जबकि एक ही हालत गम्भीर बताई जा रही है। कार मे बैठे अन्य लोगो को मामूली चोटे आई है। सडक हादसे मे युवक की मौत की खबर से गांव मे कोहराम मच गया।

2 16 |दो शातिर लुटेरों को मुठभेड में 50 हजार की नकदी भारी मात्रा में शस्त्रों लूटे गए छोटे हाथी व पिकअप के साथ गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। तितावी पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को मुठभेड में 50 हजार की नकदी भारी मात्रा में शस्त्रों लूटे गए छोटे हाथी व पिकअप के साथ गिरफ्तार किया है। मुठभेड के दौरान तीन बदमाश मौके से भागने में सफल गए। पकडे गए आरोपियों ने पिछले दिनों हापड के मुर्गा व्यापारियों से मुर्गो से लदे वाह, नकदी व मोबाइल फोन लूट लिये थे।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि डेढ सप्ताह पूर्व बदमाशों ने तितावी क्षेत्र में लडवा नहर पटरी के पास हापुड के
मुर्गा व्यापारियों से मुर्गो से लदा छोटा हाथी व पिकअप के अलावा नकदी व मोबाइल फोन लूट लिये थे। एसएसपी ने बताया कि तितावी थाना प्रभारी क्षितिज कुमार ने बीती रात पुलिस टीम के साथ लडवा बिजली घर के पास हुई मुठभेड के बाद हफीज पुत्र कय्यूम निवासी कुल्हेडी थाना चरथावल व जिशान पुत्र यूसुफ निवासी कुल्हेडी थाना चरथावल को तमंचों व कारतूसों सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई रकम में से 50 हजार रुपये के अलावा लूटा गया छोटा हाथी, पिकअप व दो मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं। एसएसपी ने बताया कि मुठभेड के दौरान तीन बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

मारपीट का आरोप
मुजफ्फरनगर। देवर द्वारा मामूली सी बात पर भाभी के साथ मारपीट के मामले मे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मिली तहरीर पर कार्यवाही सुनिश्चित की। जानकारी के अनुसार नई मन्डी थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव तिगरी निवासी प्रिया पत्नि मोनू सैनी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे आरोप लगाया कि उसके पति मोनू का अपने छोटे भाई सोनू से बाईक की चाबी को लेकर विवाद हो गया। उक्त मामले मे बीच-बचाव कराने पर उसके देवर सोनू ने उसके साथ मारपीट कर डाली। पीडिता ने 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना कर इस मामले से अवगत कराया। घटना की जानकारी मिलने पर कुछ ही देर मे मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को हिरासत मे अपने साथ थाने ले आई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

कार्यवाही की मांग
मुजफ्फरनगर। किरायेदार द्वारा मामूली सी बात पर की गई मारपीट के आरोप मे गृह स्वामी ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। जानकारी के अनुसार नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र की गांधी कालोनी गली नम्बर 13 निवासी सचिन पुत्र नरेन्द्र गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर मे आरोप लगाते हुए बताया कि रिहायशी मकान से अलग उसका एक अन्य मकान है। जो उसने किराये पर दे रखा है। सचिन गुप्ता का कहना है कि आज सुबह उसके दूसरे मकान पर वाटर टैक्स के लिए पहुंचे कर्मचारी से मिलने के लिए जब वह अपने दूसरे मकान पर गया तो उक्त मकान मे रह रहे किरायेदार ने उसके व उसकी मां के साथ गाली-गलौच की तथा उसकी मां के साथ मारपीट भी की। शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। पडौसियो की सूचना पर गांधी कालोनी पहुंची पुलिस ने आरोपी किरायेदार के खिलाफ तहरीर लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की।

दुकान मे लगी आग
बुढाना। अज्ञात कारणो से हलवाई की दुकान मे आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखदे दर्जनो लोग तमाशबीन बन मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिको ने किसी प्रकार आग को बुझवाया गनीमत यह रही कि इस हादसे मे कोई हताहत नही हुआ।
जानकारी के अनुसार कस्बे के चौधरी चरण सिह तिराहा के समीप आज सुबह दुर्गा स्वीटस एण्ड रैस्टोरेन्ट के नाम से मिठाई की दुकान मे अज्ञात कारणो से आग लग गई। जिससे लोगो मे हडकम्प मच गया। इस दौरान एकत्रित भीड ने किसी प्रकार आग को बुझवाया। इस हादसे मे दुकान स्वामी का काफी नुकसान हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे कोई हताहत नही हुआ। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई।

पैदल गश्त की3 19 |
मुजफ्फरनगर। नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र मे पैदल गश्त की। इस दौरान पुलिस ने चैकिंग व तलाशी अभियान भी चलाया तथा कई स्थानो पर वाहन चैकिंग के दौरान वाहनो के कागजात भी चैक किए।
एसपी सिटी सतपाल अंतिल के निर्देशो के चलते नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने नई मन्डी के बिन्दल बाजार, गुड रोड,पीठ बाजार, पटेल नगर व चौडी गली आदि विभिन्न क्षेत्र मे पैदल भ्रमण किया। इस दौरान नई मन्डी इंस्पैक्टर संतोष कुमार सिह व एसएसआई देवेन्द्र बिष्ट की मौजूदगी मे पुलिस ने चैकिंग व तलाशी अभियान चलाया तथा बिन्दल बाजार व पीठ बातार मे दुकान से आगे तक सामान रखने वाले दुकानदारो को हडका कर उक्त सामान पीछे हटवाया। ताकि अतिक्रमण ना हो सके। पुलिस टीम ने इस दौरान अतिक्रमण करने वालो को चेतावनी भी दी। कि वो अपनी दुकान से ज्यादा आगे तक सामान ना रखें। क्योंकि इससे घने बाजार से वाहन निकालने मे परेशानी होती है। आज तंग गलियो व बाजार मे जाम लग जाता है।

शराब सहित दबोचा4 11 |
मीरापुर। एसएसपी के निर्देशो के चलते पुलिस ने अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के तहत क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था के मददेनजर की जा रही गश्त के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव दायमपुरा मे एक घर मे नकली शराब के अवैध कारोबार मे संलिप्त शराब तस्कर मनोज पुत्र सन्तराम को 10 पेटी शराब व 30 लीटर रेक्टिफाईडके साथ गिरफ्तार कर लिया। दूसरा शराब तस्कर विपिन पुत्र राधेश्याम निवासी लाडोवाला मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने शराब तस्करो के कब्जे से होलोग्राम भी बरामद किए हैं। आरोपियो के खिलाफ विभिन्न धाराओ मे मुकदमा कायम किया जा रहा है। इस दौरान थाना प्रभारी पंकज त्यागी, सब इंस्पैक्टर सतेन्द्र नागर आदि शामिल रहे।

बिजली के तार व खंबा ट्रक पलटने से टूटा5 14 |
सिखेडा। आज एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया जिससे विद्युत लाइन व खम्भा टूट गया गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। थाना सिखेड़ा क्षेत्र के गांव निराना, बहादुरपुर मोड़ के पास एक अंसतुलित ट्रक के पलटने से विद्युत लाइन व खंबे टूट गए। जहां बाद में क्रेन की मदद से उक्त ट्रक को वहां से हटवाया।

 

 

बैठक 26 को
मुजफ्फरनगर। शिवसेना की पश्चिमी उत्तर प्रदेश स्तरीय बैठक 26 मई को होगी। जिसमे संगठन की मजबूती व कार्यक्रमो पर चर्चा होगी। शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देश पर राष्ट्रीय सचिव अनिल देसाई व राष्ट्रीय संघटक गुलाबचन्द दूबे द्वारा उन्हे पश्चिमी उ.प्र. का प्रमुख मनोनीत किया गया है। इसी संदर्भ मे रविवार 26 मई को रूडकी रोड सिथत बैंकट हॉल मे जिला व नगर कार्यकारिणी की समस्त प्रकोष्ठो की बैठक होगी। जिसमे संगठन की मजबूती पर चर्चा होगी।

शोभायात्रा की तैयारियों को की बैठक
मुजफ्फरनगर। भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विगत वर्षो की भांति ही निकाली जा रही शोभायात्रा की समस्त तैयारियांं की समीक्षा बैठक मे तैयारियों की जानकारी दी गयी तथा व्यवस्थाओं का आवंटन कर शोभायात्रा को सफल बनाने मे सहयोग दे रहे कार्यकर्ताओ ंकी प्रंशसा की गयी। 26 मई को टाऊन मे हो रहे कार्यक्रम व शोभायात्रा को सफल बनाने के लिये समस्त समाज को आमंत्रित किया गया। भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति द्वारा आयोजित एक बैठक का आयोजन स्थानीय सरस्वती शिशु मन्दिर जूनियर हाई स्कूल साकेत कालोनी मे किया गया। जिसकी अध्यक्षता जयकुमार शर्मा समाज सेवी व ब्राहम्ण समाज के संरक्षक के द्वारा व संचालन नवनीत कपिल द्वारा किया गया। बैठक में कोषाध्यक्ष ब्रहम प्रकाश शर्मा जी ने हिसाब का ब्यौरा पेश किया तथा समाज से लिये गये आर्थिक सहयोग की जानकारी दी। बैठक मे शोभायात्रा व कार्यक्रम के सम्बन्ध में सभी बिन्दुओ पर विचार विमर्श व अब तक के कार्या की समीक्षा की गयी। पूरे शोभायात्रा के मार्ग की जानकारी देते हुए शोभायात्रा के मार्ग प्रभारी अक्षय शर्मा व संदीप शर्मा ने बताया कि 26 मई को होने वाली शोभा यात्रा टाऊन हॉल से 10 बजे से प्रारम्भ होकर मालवीय चौक, अंसारी रोड, नावल्टी चौक, बकरा मार्किट, रॉयल टाकिज, भगत सिंह रोड, शिवमूर्ति, कोर्ट रोड होते हुए सदर बाजार मेन रोड के पश्चात वापस टाऊन हॉल पर भगवान श्री परशुराम जी की आरती के उपरान्त सम्पन्न होगी। अक्षय शर्मा ने कहा कि इस यात्रा मे जनपद व जनपद के बाहर से भी हजारो लोगो के पहुंचने का अनुमान है। शोभायात्रा में गत वर्ष की भांति अनेक बैण्ड, झाकिया शामिल रहेगी। कार्यक्रम अध्यक्ष मास्टर विनोद शर्मा ने कहा कि शोभा यात्रा के सम्बन्ध मे सभी तैयारिया पूर्ण हो गयी है। 26 मई 2019 को 10 बजे से टाऊन हॉल से प्रारम्भ भव्य शोभायात्रा का आयोजन सफलतापूर्वक किया जायेगा। बैठक मे शोभायात्रा के निमित्त की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी है।श् इस बैठक में मुख्य रूप से हरिमोहन शर्मा, देवीदयाल शर्मा, सुरेश चाचा साकेत, प0 नवनीत कौशिक जिला मीडिया प्रभारी, अमित हजारी, जनार्धन मास्टर जी, कुलदीप शर्मा साकेत, हरीश गौतम, ओमदत्त शर्मा रोहाना, जय शर्मा अध्यक्ष बचन सिंह कालोनी, ब्रहम प्रकाश शर्मा, सुनील शर्मा साकेत वाले, ए0के0 पाठक, अरूण शर्मा, नवनीत शर्मा, विनीत शर्मा, कल्लू पण्डित, विपिन शर्मा, विशाल शर्मा, अजय शर्मा बैंक वाले, लक्ष्मण शर्मा, अमित वत्स, कमल दूबे, राहुल शर्मा रामपुरी, निशांत शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा, श्रीमति नीरज गौतम, प्रदुमन शर्मा मीरापुर, अश्वनी शर्मा मलीरा, डा0 संजय शर्मा, विकास शर्मा चरथावल, आशू शर्मा, अनुज शर्मा खतौली, देवेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, राकेश शर्मा रामलीला टिल्ला शैलेन्द्र शान्डिलय, अजय एडवोकेट, शिल्पी राजवत्स, सुधीर शर्मा, अमित शर्मा, सचिन मुदगल भानू शर्मा, प्रदीप शर्मा पुरकाजी आदि सभी समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

31 को होगा विजय दिवस समारोह आयोजित6 14 |
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय चमार रेजिमेन्ट बहाल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महात्मा ज्ञानदास व राष्ट्रीय महासचिव राम कुमार असनावडे ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि चमार रेजिमेन्ट बहाल कराने की मांग को लेकर आगामी 31 मई को प्रातः 10 बजे नगर के टाउन हॉल मैदान मे विजय दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे स्वामी समनदास महाराज, सन्त निरंजन दास महाराज तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे सन्त सुखदेव वागमरे, सन्त महता दास जी आदि सन्त समाज के लोग सम्मलित रहेंगे।

ग्लैक्सी पेपर मिल में आग7 14 |
मुज़फ्फरनगर/सिखेड़ा। जनपद मु नगर के जोली रोड पर स्थित ग्लैक्सी पेपर मिल में लगी भयंकर आग , सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल की कई गाड़ियां पहुंची मोके पर आग इतनी भयंकर बताई जा रही है की आस पास के जनपदों से भी दमकल की गाड़ियां मंगाई जा रही है ।दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बताया की दोपहर एक बजे आग लगने की सूचना मिली थी जिसपर तत्काल ही दमकल की गाड़ियां मोके की और रवाना की गई हैं अभी तक आग पर काबू नही पाया जा सका है।

गंगनहर में लगाई छलांग8 12 |
खतौली। गंग नहर मे एक महिला ने अपने बच्चे सहित छंलाग लगा दी। इस हादसे पर गंग नहर मे नहा रहे लोगो मे हडकम्प मच गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर मे डूबे बच्चे को बाहर निकाल लिया। जबकि नहर मे डूबी महिला का पता नही लग सका। पुलिस व गोताखोर टीम नहर मे डूबी महिला को बाहर निकालने के प्रयास मे जुटे रहे। इस हादसे पर अनेक लोग मौके पर एकत्रित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

One thought on “समाचार

  • Pretty section of content. I just stumbled upon your website and in accession capital to assert that I acquire actually enjoyed account your blog posts. Any way I’ll be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently fast.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 7 =