समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी का 6 सितंबर को मुजफ्फरनगर आने की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल 
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन के 6 सितंबर को मुजफ्फरनगर आने की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । जशोदाबेन का मुजफ्फरनगर में आने का कार्यक्रम आने वाले कुछ माह में प्रस्तावित है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन 6 सितंबर को मुजफ्फरनगर स्थित धर्मनगरी शुकतीर्थ आएंगी और वहां स्थित 5000 वर्ष पुराने वटवृक्ष के दर्शन करने के साथ ही स्वामी ओमानंद जी महाराज का आशीर्वाद भी लेंगी। यह चर्चा महज अफवाह निकली। स्वामी ओमानंद महाराज ने बताया कि उनसे कुछ लोगों द्वारा संपर्क किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी शुकतीर्थ स्थित वटवृक्ष के दर्शन करना चाहती हैं, मगर अभी तक जशोदाबेन का कोई फाइनल तथा औपचारिक कार्यक्रम उन तक नहीं पहुंचा है।
चोरी की बाइकों सहित दो पकडे
मुज़फ्फरनगर। थाना बुढ़ाना पुलिस ने आज फिर मुठभेड़ में २ बाइक लुटेरों को किया गिरफ्तार, पकड़े गए चोर, लुटेरों से चोरी की बाइकें भी बरामद साथ ही साथ अवैध असलाह व् कारतूस भी बरामद बता दें कल भी थाना बुढ़ाना पुलिस ने इसी गेंग के ३ सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा था जेल जिनसे चोरी की सात मोटरसाइकिलें की थीं बरामद थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह का कहना है की अभी भी ५ बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से ३ चोरी की बाइके की बरामद पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से २ तमंचे २ खोखे व २ जिंदा कारतूस भी किये बरामद, पकड़े गए बदमाशों के नाम विनय निवासी बिटावदा व हेमंत निवासी भैसाना है पुलिस ने बताया की पकड़े गए बदमाश गर्लफ्रैंड के महंगे शोक पूरे करने को करते थे मोटसाइकिल लूट, बुढाना थाना क्षेत्र के बिग्याना रोड का मामला।।
चोरी हुए ट्रैक्टरों की बरामदगी की लगाई गुहार
मुज़फ्फरनगर। जनपद मु नगर में लाखों रुपये कीमत के दो ट्रैक्टर चोरी हुए लगभग एक सप्ताह बीत गया और थाना पुलिस को चोरी हुए ट्रैक्टरों का अभी तक कोई सुराग हाथ नही लगा है जबकि पीड़ित थाने के चक्कर काटने को मजबूर हो थे है जिन्हें पुलिस आज – कल आज – कल की बात कह चलता कर दे रही है । मामला जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के जानसठ रोड सीमेंट गौदाम का है जहां से दिंनाक २६ अगस्त को दो महेन्द्रा ट्रैक्टर चोरी हो गए जिनका पता अगले दिन सुबह सवेरे उस वक्त चला जब पीड़ित ट्रैक्टर मालिक वहां पहुंचे। थाना नई मंडी में मामला दर्ज कराने वाले पीड़ित लीलू पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौहल्ला भरतिया कॉलोनी व् खालिद पुत्र कुतुब्दीन निवासी गांव हरसौली थाना शाहपुर ने बताया की उनके दो महेन्द्रा ट्रैक्टर ५७५ जिनके नम्बर यूपी १२ ऐ एम ३५९४ व् दूसरा बिना नम्बर के दिनांक २६ अगस्त को जानसठ रोड पर स्थित सीमेंट गौदाम से चोरी हो गए थे। जिनका पता अगले दिन सुबह उस समय चला जब पीड़ित दोनों अपने अपने ट्रैक्टरों पर आये पीड़ितों ने बताया की सीमेंट गोदाम पर रात्रि में एक चैकीदर भी रहता है जोकि सभी ट्रैक्टर ट्रालियों की देख भाल करता है। पीड़ितों ने बताया की चोरी हुए ट्रैक्टरों के सम्वन्ध में हम लोगों ने दिनांक २७ अगस्त को ही थाना नई मंडी पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी । लेकिन सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरी किए ट्रैक्टरों का अभी तक कोई भी सुराग नही लगा पाई है पीड़ितों ने कहा की हम थाने के चक्कर काट चुके है और पुलिस हमे आज कल आज कल कह टरका रही है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों दे गुहार लगाते हुए कहा की हमे जल्द से जल्द चोरी हुए ट्रेक्टरों को दिलाया जाए जिससे हम अपना रोजगार चला सके और जो भी इसमें दोषी हो उन्हें सलाखों के पीछे दखेला जाये।।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा व्यापार दिवस समारोह आयोजित
मुजफ्फरनगर। नई मंड़ी स्थित बड़ी धर्मशाला में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा व्यापार दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश चैहान ने और संचालन डा. पुनीत द्वारा किया गया। आयोजित व्यापार दिवस समारोह में मुख्यअतिथि प्रदेश मंत्री संजय मित्तल रहें। समारोह में बोलते हुए सचिन अग्रवाल ने कहा कि व्यापारीयों की आज बहुत अधिक समास्याएं है। इस मौके पर प्रदेश युवा मंत्री गौरव जैन ने कहा कि जबतक व्यापारी एकजुट होकर व्यवस्था का विरोध नहीं करेंगे तबतक व्यापारियों को न्याय नहीं मिलेगा। इस मौके पर महेश चैहान एवं राजेंद्र काटी ने कहा कि व्यापार मंडल की जान सभी व्यापारी बंधुओं में है। व्यापारियों को व्यापार मंडल के आहवान पर समस्याओं का निस्तारण होना चाहिए। इस मौके पर राजेंद्र सिंघल, विपिन मित्तल, अमित तायल, राजीव गोयल, आलोक रहे।
ज्ञापन देकर कराया समस्या से अवगत
मुज़फ्फरनगर। योगी सरकार द्वारा ध्वनि प्रदूषण को लेकर किए गए कड़े नियमों के विरुद्ध आज जनपद मुज़फ्फरनगर के समस्त डीजे मालिकों द्वारा गवर्मेंट फील्ड से लेकर कचहरी डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया। जिसमे उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी व धरना भी किया और एडीएम प्रशासन अमित कुमार को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। वहीं डीएम कार्यालय पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने डीजे मालिकों की समस्याए सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि जो मानक डीजे बजाने को लेकर है, उनका कड़ाई से नियम पालन करें। और किसी भी कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेदारी है कि वो प्रशासन से परमिशन ले। वहीं देर रात १० बजे के बाद कोई डीजे बजता पाया गया तो कार्यवाही डीजे मालिक पर ना होकर कार्यक्रम कराने वाले पर होगी। वहीं डीजे मालिक एडीएम के आश्वासन से सन्तुष्ट नजर आए। धरना प्रदर्शन में सैकड़ों डीजे मालिक मौजूद रहे।
बाइक सहित गिरफ्तार
चरथावल। पुलिस ने लूट डकैती व गौकशी सहित करीब डेढ दर्जन मुकदमो मे फरार चल रहे अभियुक्त को बाईक,तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत थाना प्रभारी सूबे सिह ने क्षेत्र मे शान्ति व त्यौहारो के मददेनजर की गई गश्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर कल्लू उर्फ शहजाद पुत्र यासीन निवासी हसनपुर लुहारी थानाभवन मय चोरी की एक मोटर साईकिल जिस पर एक्टिवा फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी व एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया गया। पकडे गए अभियुक्त के खिलाफ थानाभवन विभिन्न संगीन धाराओ मे 11 मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त को पकडने वाली टीम मे एस.ओ.सूबे सिह, सब इंस्पैक्टर हरीराज सिह, सब इंस्पैक्टर राजकुमार सिह, है.का.मानसिह, का.अरूण कुमार शामिल रहे। थाना प्रभारी सूबे सिह ने बताया कि पकडे गए अभियुक्त के खिलाफ थाना चरथावल पर मु.अ.सं. 366/19 धारा 25 ए एक्ट,मु.अ.सं.367/19 धारा 465/468/471/414 मे मुकदमा कायम है।
बाइक सवार की मौत
छपार। गांव बरला के पास हाईवे पर हरिद्वार की ओर से तेजगति से आ रही इनोवा कार ने एक बाईक में टक्कर मार दी, जिससे बाईक सवार गम्भीर घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय में भिजवाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना पुरकाजी क्षेत्र के गांव मांडला निवासी २६वर्षीय प्रदीप पुत्र मांगेराम अपनी बाईक द्वारा हाईवे से गांव फलौदा में दुकान से कीटनाशक दवाई खरीदने जा रहा था। जब वह बरला राजबाहे के निकट कट पर पहुंचा तो हरिद्वार की ओर से आ रही इनोवा कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक गिरिराज पुत्र बाबूराम निवासी थाना पंपू जनपद ग्वालियर मध्यप्रदेश को कार सहित हिरासत में ले लिया।
जिला कारागार में निरीक्षण से हड़कम्प
मुज़फ्फरनगर। जिला कारागार में आकस्मिक निरीक्षण से हड़कम्प मच गया जहां जेल पर पुलिसकर्मियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ सिटी हरीश भदौरिया व सीओ नई मंडी योगेंद्र सिंह अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक एके सक्सेना तुरन्त सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित आला अधिकारियों की आगवानी को बाहर निकल आये और पुलिस प्रसासनिक अधिकारियी द्वारा एक घण्टे तक लगातार बैरकों में गहन छापेमारी चलती रही मगर बकौल सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा जेल में छापेमारी में कुछ भी पुलिस प्रशासन के हाथ नहीं लगा। छापेमारी में शहर कोतवाली इंचार्ज अनिल कपरवान व थाना सिविल लाइन इंचार्ज समयपाल अत्रि के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रही।
संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुज़फ्फरनगर अमेटी द्वारा संस्कृति सप्ताह के अष्टम कार्यक्रम बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ एवं जल संरक्षण रैली का आयोजन प्राथमिक विद्यालय बिहारी न.१ एवं न. २ जानसठ रोड , मुज़फ्फरनगर पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद अध्यक्ष अकुल अग्रवाल एवं सचिव नवनीत मित्तल जी के सानिध्य में आरंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रान्तीय सचिव संस्कार आदरणीय अनुराग सिंघल जी, प्रान्तीय चैयरमैन कमल गोयल जी, प्रान्तीय चैयरमैन संजीव अग्रवाल जी के साथ जिला अध्यक्ष शशिकांत मित्तल जी उपस्थित रहे। विद्यालय के विद्यार्थियों एवं अमेटी परिषद के सदस्यों द्वारा पूरे ग्राम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं जल संरक्षण की अलख जगाने हेतु एक भव्य रैली निकाली गई जिसके अंतर्गत सभी ग्राम वासियों को पम्पएलेट, बैनर, पट्टिकाओं, नारों आदि के माध्यम से जागरूक करने का सार्थक प्रयास किया गया।
सभी उपस्थित अतिथियों ने विषय से संबंधित अपने विचारों से ग्रामीणों एवं बच्चो को अभिसिंचित किया गया। सभी ने मुज़फ्फरनगर अमेटी परिषद के इस लोकहित सेवा कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य जी के साथ सम्पूर्ण विद्यालय प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम संयोजक नितिन गोयल जी, अभिलक्ष मित्तल जी, पुनित गुप्ता जी के मार्गदर्शन में भारत विकास परिषद अमेटी जनउपयोगी सेवा की अलख जगाने हेतु निरंतर सेवा भावना से प्रयासरत रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अकुल अग्रवाल, सचिव नवनीत मित्तल के साथ अमित तायल, अंशुल जैन, गौरव गर्ग, उमंग गोयल, नितिन गोयल अभिलक्ष मित्तल, अंकित गोयल, अतिन संगल आदि सदस्य का विशेष योगदान रहा।
करंट की चपेट में आया
मुजफ्फरनगर। विद्युत लाईन मे गडबडी पर लाईन ठीक करने के लिए खम्बे पर चढा लाईनमैन करंट की चपेट मे आ गया। इस हादसे से मौके पर एकत्रित भीड मे हडकम्प मच गया। आनन-फानन मे उक्त लाईन को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाईन क्षेत्र के टाउन हाॅल के समीप आर्यपुरी मोड पर बिजली के खम्बे पर चढा एक लाइनमैन अचानक हादसे के तहत बिजली की चपेट मे आ गया। इस हादसे पर राहगीरो सहित कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिको की सूचना पर मौके पर पहुंचे विद्युत अधिकारियो ने आनन-फानन मे लाइनमैन को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया तथा परिजनो को इस हादसे से अवगत कराया।
कार में मारी टक्कर
ककरौली। ट्रक की चपेट मे आकर कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे मे कार चालक भी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पुल जटवाडा के समीप आज दोपहर सडक हादसे के तहत एक ट्रक की चपेट मे आकर का कार चालक घायल हो गया। इस दौरान उसकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर एकत्रित ग्रामीणो का कहना है कि गनीमत यह रही कि इस हादसे मे कोई गंभीर चोट नही लगी। कार चालक चोटिल हुआ है।
बैंक घोटाले के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश
मुजफ्फरनगर। जनपद के ककरौली में भारतीय स्टेट बैंक घोटाले के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर पुलिस के विरुद्ध ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। बैंक में केसीसी खाताधारकों को घोटाले की जांच से प्रभावित होने पर किसान पैसा बैंक में जमा नहीं करा पा रहे हैं। नतीजन किसानों पर दिन-रात केसीसी का ब्याज बढ़ता चला जा रहा है। जांच अधिकारियों ने किसानों से लिखित में शिकायत देने पर आलाधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया। वहीं, जांच अधिकारियों ने घोटाले के पीड़ित खाताधारकों की जांच पूरा करने की बात कही।
ककरौली शाखा के बैंक प्रबंधक चंद्रमोहन शर्मा, कैशियर वीर बहादुर, सहायक रविंद्र दयाल, राकेश शर्मा, फील्ड ऑफिसर सहित कैंटीन ब्वॉय ककरौली निवासी मनोज के विरुद्ध ककरौली थाने में बैंक खातेधारकों के खाते से करोड़ों रुपयों की हेराफेरी कर गबन करने का आरोप लगाकर नामजद मुकदमा करीब दो माह पूर्व दर्ज कराया जा चुका है। हालांकि नामजद आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर खाताधारकों में रोष व्याप्त है। भाकियू नेता अखिलेश चैधरी, सतीश चेयरमैन, राजकुमार, प्रधान प्रकाशवीर बाबूजी, धर्मेन्द्र प्रधान, जावेद, टोनी आदि ने तुरंत नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग की। वहीं, बैंक में जांच कर रही टीम अधिकारी अमित अग्रवाल, दीपक गर्ग, एसएस मित्तल ने बताया कि बैंक घोटाले की 80 प्रतिशत शिकायतों का निवारण किया जा चुका है। कुछ शेष शिकायतों को गुरुवार तक निस्तारित कर दिया जाएगा। कुछ शिकायत खाताधारकों ने वापस ले ली है। जांच टीम के सामने किसान सुनील कुमार, इकबाल, लक्ष्मीनारायण, इमरान, शाहनजर, असलम, जाकिर रामबीर, सतीश कुमार, विपिन निवासीगण ककरौली, अजहर रजा, मोबीन तेवड़ा, हबीब नयागांव निजामपुर, आदि ने बताया कि जांच के चलते उनके केसीसी खाते में वे पैसा जमा नहीं करा पा रहे हैं, जिसके चलते दिन रात उन पर बेवजह ब्याज का पैसा बढ़ता चला जा रहा है।
ओरियेंटेशन कार्यक्रम ’अभिनंदन’ का आयोजन
मुजफ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज के बेसिक साइंस विभाग में ओरियेंटेशन कार्यक्रम ’अभिनंदन’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ व विशिष्ट अतिथि श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम रहे। कार्यक्रम की शुरूआत संस्था के चेयरमैन डा0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ, निदेशक डा0 आदित्य गौतम, विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर एवं डा0 मनोज मित्तल और विभाग के छात्र-छात्रों द्वारा सम्मिलित रूप से द्वीप प्रज्जवलित करके की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बीएससी गणित वर्ग एवं जीवविज्ञान वर्ग के प्रथम वर्ष के नवागन्तुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय, विभाग एवं उनके पाठयक्रम के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ काॅलेज की अनुशासन प्रणाली एवं नियमों से अवगत कराना था।
बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर ने विद्यार्थियों का स्वागत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डा0 आदित्य गौतम निदेशक श्रीराम काॅलेज ने विद्यार्थियों को काॅलेज के विषय में जानकारी देते हुये उनका मार्ग दर्शन किया। इसके पश्चात श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों का स्वागत करने के साथ-साथ विभिन्न व्यक्तित्वों जैसे वैज्ञानिक, संगीत विशेषज्ञ, गणितज्ञ, भौतिक शास्त्रियो आदि की जानकारी दी व विद्यार्थियों को बताया कि तकनीकों का उपयोग जीवन में एक संतुलित रूप से किया जाना चाहिये अन्यथा व्यक्ति समाज से हटकर एकांकी बन जाता है और वह समाज के उपयोग का नहीं रहता है, जैसे आजकल मोबाईल के अत्यधिक प्रयोग के कारण हो रहा है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे व विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये। पुरस्कार प्राप्त करने वालो में बीएससी(गणित) से आॅचल, मयंक चैहान, नवनीत सैनी, मौ0 शाहजेब, सर्वज्ञ शर्मा, आदि और जीव विज्ञान समूह से सिदरा खान, चाॅद राठी, आयशा निदा खान, सिद्धार्थ त्यागी आदि रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विभाग की प्रवक्ता लक्ष्मी गौड ने किया। अन्त में कार्यक्रम का समापन डा0 विनीत शर्मा ने सबको धन्यवाद ज्ञापित करके किया और विद्यार्थियों को शौक्षिक सत्र के आरम्भ की शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ, बी0एस0सी0 प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष में विश्वविद्यालय परीक्षा में काॅलेज टाप करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को स्मृतिचिन्ह एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। बी0एस0सी0 गणित प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान पर मिनल मान, द्वितीय स्थान पर आशमा एवं तृतीय स्थान पर महक बालियान, द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान पर महविश रोशन, द्वितीय स्थान पर अंशिका एवं तृतीय स्थान पर अंकित कुमार तथा तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान पर मुस्कान त्यागी, द्वितीय स्थान पर हर्षिता शर्मा एवं तृतीय स्थान पर हर्षित त्यागी रहे। बी0एस0सी0 बायोलाॅजी समूह में प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान पर आयशा बानो, द्वितीय स्थान पर विजय कुमार एवं तृतीय स्थान पर प्रिया मेहरा, द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान पर आयुषी शर्मा, द्वितीय स्थान पर गीता राठी एवं तृतीय स्थान पर सक्षम मलिक तथा तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान पर छाया रानी, द्वितीय स्थान पर नाजिया एवं तृतीय स्थान पर मनीषा राठी रही। साथ ही सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बेसिक साइंस विभाग के शिक्षकगण डा0 मनोज मित्तल, डा0 राहुल आर्य, ऋषभ भारद्वाज, डा0 रितु पुण्डीर, लक्ष्मी गौड, भावना सिंह, राजदीप सहरावत, विवेक कुमार, तनिषा गर्ग, मेघा राठी, राहुल कुमार व आशीष तिवारी आदि का योगदान रहा ।
