News
खबरें अब तक...

समाचार

अवैध हथियार सहित कई वांछित दबौचे
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली पर नियुक्त व0उ0नि0 राकेश कुमार शर्मा द्वारा अभियुक्त मतीन पुत्र यातीन नि0 कुमर पट्टी सूजडू थाना कोतवाली मु0नगर को शामली बाईपास सूदडू वहलना चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 01 तंमचा 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर को बरामद किया गया।इसके अलावा थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 अक्षय खारी द्वारा अभियुक्त रोशन लाल पुत्र मंगलसैन नि0 नहरगाँव मंदहेडा थाना शाहपुर मु0नगर को शामली गेट से गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 01 तंमचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 सुनील नागर द्वारा वांछित अभियुक्त राजन अरोडा उर्फ गुड्डू पुत्र सुशील अरोडा नि0 गंगारामपुरा थाना सिविल लाइन मु0नगर को गाजा वाली पुलिया से गिरफ्तार कर थाने लाया गया।वहीं थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 शैलेन्द्र सिह द्वारा वांछित अभियुक्तगण रिजवान पुत्र नौशाद नि0 ग्राम् परासौली थाना बुढाना मु0नगर, इरफान पुत्र आलीम नि0 ग्राम परासौली थाना बुढाना मु0नगर को परासौली से सैनपुर जाने वाले बाईपास के पास मोसिन का भट्टा से गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
थाना ककरौली पर नियुक्त उ0नि0 रामसनेही द्वारा अभियुक्तगण बबलू पुत्र भीम सिंह नि0 ग्राम व थाना ककरौली मु0नगर, कुलदीप पुत्र मदन सिंह नि0 उपरोक्त को जंगल ग्राम भेडा सादात से गिरफ्तार कर थाने लाया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से क्रमशः 16 पव्वे देशी शराब दिलसे मार्का व 13 पव्वे देशी शराब दिलसे मार्का बरामद की गयी।
थाना भोपा पर नियुक्त है0का0 बिजेन्द्र शर्मा द्वारा अभियुक्त मेघराज पुत्र बाबूराम नि0 ग्राम सीकरी थाना भोपा मु0नगर को सीएचसी सीकरी के पास से गिरफ्तार कर थाने लाया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 पर्चा सट्टा गत्ता 01 कलम व 1260 रूपये बरामद हुये।
थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 तारीक वसीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण पोपिन्दर उर्फ पोपिन पुत्र हंसराज नि0 ग्राम मीरापुर बाईपास थाना शाहपुर मु0नगर, सोनू पुत्र राधेश्याम नि0 उपरोक्त को जागाहेडी खेड़ी दूधाधारी की पुलिया से गिरफ्तार कर थाने लाया गया अभियुक्त गण के कब्जे से 01 आइसर ट्रैक्टर 01 ट्राली व 01 तंमचा 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

 

 

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का कैंप लगाया1 News 2 |
मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा भवन लक्ष्मण विहार पर निशुल्क प्रथम व द्वितीय कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का कैंप लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गौरव स्वरूप और जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विजय शुक्ला रहे। सभा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल द्वारा आने वाले अतिथियों का फूल के गुलदस्ते देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम की देखरेख वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा के महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया लगभग 300 के करीब वैक्सीन लगाई गई आने वालों के बीच पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया सैनिटाइजर और मास्क का पूरा प्रयोग किया गया। गौरव स्वरूप और विजय शुक्ला द्वारा सभा के सभी मेंबरों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज कुमार गोयल, शलभ गुप्ता एडवोकेट, राजेंद्र कुमार, सुधीर एरन, कुलदीप गुप्ता अमित गुप्ता एडवोकेट, शशांक,जनार्दन विश्वकर्मा, रचित गोयल, अनित शर्मा , आशीष गोयल, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

 

सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आया, परीक्षार्थियों के चेहरे खिले2 News 1 |
मुजफ्फरनगर। कोरोना काल में बिना परीक्षा, मूल्यांकन के आधार पर घोषित सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा फल में वैसे तो जमकर अंकों की बरसात हुई, लेकिन इस बार आधिकारिक रूप से टापर्स का ऐलान ना किए जाने के कारण टापर्स को मायूसी का सामना करना पडा। जिले के तमाम स्कूलों में आज परीक्षा फल आने के बाद जश्न का माहौल देखा गया। जिले के शारदेन स्कूल की श्रेया गोयल व बानी नागपाल और एसडी पब्लिक के धु्रव सिंघल को ९९.८ प्रतिशत अंक मिले हैं। दोनों टापर्स की सूची में शामिल हो गए हैं। आज घोषित परिणामों के अनुसार बडी संख्या में बच्चे नब्बे प्रतिशत या अधिक अंक लेकर पास हुए हैं। ऐसे में सफल परीक्षार्थियों को बधाईयों का तांता लग गया।
आज घोषित नतीजों में हालांकि टापर्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन स्कूलों से मिली सूचना के अनुसार एसडी पब्लिक के धु्रव सिंघल ने ९९.८ का जादुई आंकडा प्राप्त किया। इसी प्रकार शारदेन स्कूल की श्रेया गोयल और बानी नागपाल को भी ९९.८ अंक प्राप्त हुए। सानवी कपूर ने ००.४ अंकों के साथ दूसरा और मोक्षी मित्तल ने ९९ प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक विश्व रतन तथा प्रधानाचार्य धारा रतन ने सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
न्यू होरीजन स्कूल के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा १० की वार्षिक परीक्षा में स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा १० में स्कूल के छात्र विशाल राजपूत ने ९५.४ प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। रोहन शर्मा ने ९२ प्रतिशत, देवांशी तोमर ने ९१.४ प्रतिशत अंक, अभय मलिक ९१ प्रतिशत तथा आदित्य कुमार सैनी ने ८८.६ प्रतिशत, रिया दक्ष ८२.६ प्रतिशत और स्नेहा धारीवाल ने ८२.४ अंक प्राप्त किए। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा स्कूल की प्रधानाचार्या मीनाक्षी मित्तल ने स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर स्कूल के छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी।
सीबीएसई के दसवीं के परीक्षा फल की घोषणा के साथ इस वर्ष ९९.०४ फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि पिछले साल परिणाम ९१.४६ फीसदी और वर्ष २०१९ में ९१.१० फीसदी रहा था। पिछले साल की तरह इस बार भी टापरों का ऐलान नहीं किया गया है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की १०वीं और १२वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। जिसके बाद १०वीं १२वीं के छात्रों का परिणाम तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी की गई थी।
२,००,९६२ स्टूडेंट्स (कुल परीक्षार्थियों का ९.५८ फीसदी) ने ९०-९५ फीसदी के बीच और ५७,८२४ स्टूडेंट्स ने ९५ फीसदी (कुल परीक्षार्थियों का २.७६ फीसदी) से अधिक मार्क्स हासिल किए हैं। बोर्ड ने १०वीं १६६३९ स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी नहीं किया है। दिल्ली वेस्ट रीजन ९८.७४ फीसदी पास प्रतिशत के साथ १४वें और दिल्ली ईस्ट ९७.८० फीसदी पास प्रतिशत के साथ १५वें स्थान पर रहा। लड़कियों का रिजल्ट ९९.२४ फीसदी और लड़कों का रिजल्ट ९८.८९ फीसदी रहा। यानी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से ०.३५ फीसदी बेहतर रहा। इस वर्ष ९९.०४ फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। पिछले साल परिणाम ९१.४६ फीसदी और वर्ष २०१९ में ९१.१० फीसदी रहा था। १०वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकृत २०९७१२८ विद्यार्थियों में से २०७६९९७ विद्यार्थी पास घोषित किए गए हैं। पिछले साल की तरह तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट इस बार भी सबसे अच्छा ९९.९९ रहा है। पिछले साल ९९.२८ रहा था। दूसरे स्थान पर बेंगलुरु रीजन य९९.९६द्ध और तीसरे स्थान पर चेन्नई ९९.९४ रहा।
केंद्रीय विद्यालय और सीटीएसए का रिजल्ट १२वीं की तरह १०वीं में भी १०० फीसदी रहा है। जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट ९९.९९ फीसदी, सरकारी स्कूलों का रिजल्ट ९६.०३ फीसदी, सरकारी सहायत प्राप्त स्कूलों का ९५.८८ फीसदी और प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट ९९.५७ फीसदी रहा।

समाचार

टीकाकरण अभियान चलाया4 News 1 |
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में व जिला संयोजक वैक्सीनेशन अभियान रेणु गर्ग के दिशा निर्देशन में आज जनपद में वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में १८ वर्ष अधिक आयु के नागरिको को १२९ केन्द्र के १४७ बूथों पर कोरोना की प्रथम व दूसरी डोज लगाई गई जिसके लिए नागरिक टीकाकरण स्थल पर जाकर सीधे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस व पासपोर्ट आदि में से कोई भी एक आईडी ले जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा वैक्सीन लगवाई। आज जनपद में भारतीय जनता पार्टी के समस्त जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष मण्डल अध्यक्ष व प्रभारी, ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य के सहयोग से १२९ केन्द्रो के १४७ बूथो लगभग ४०,००० वैक्सीन के लक्ष्य को लेकर कोरोना टीकाकरण का कार्य किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला गुलशन राय धर्मशाला, राजवंश धर्मशाला, पंजाबी बारात घर पचौण्डा रोड, दीपचन्द ग्रेन चौम्बर इण्टर कॉलेज व भगवती मन्दिर केवलपुरी में स्वंय भी उपस्थित हुए उन्होने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ से आवहान किया कि प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक टीकाकरण कराये कोई भी व्यक्ति बिना टीकाकरण के न रहे। इस अवसर पर बुढाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, जिला महामंत्री विजय सैनी, सुषमा पुण्डीर, रोहिल वाल्मिकी, विनीत कात्यायन, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, नितिन मलिक, संजय गर्ग, राजीव सिंह गुर्जर, राकेश आडवाणी, शरद शर्मा, अमित चौधरी, रोहताश पाल, जिला मंत्री वैभव त्यागी, राहुल वर्मा, सुनील दर्शन, साधना सिंघल, सुधीर खटीक, सचिन सिंघल, बोबिन्द्र सहरावत, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, श्रीमोहन तायल, राजीव गर्ग, जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ० संदीप शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अमित रावल, तरूण पाल, भगवान शर्मा, प्रवीण कुमार, प्रमोद कश्यप, ठा० रामनाथ, डॉ० विपिन त्यागी, जोगेन्द्र सिंह, विजय चौधरी, मनोज राजपूत, तुषार चौहान, वन्दना वर्मा, सचिन करानिया, रजत तुगलकपुर, ब्लॉक प्रमुख वर्षा चौधरी, अक्षय पुण्डीर, अनिल राठी, अरविन्द त्यागी, नरेन्द्र सिंह, गौतम सिंह, रितु चौधरी भाभी गौरव पंवार, मालती रानी, स्थानीय ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्यों आदि पदाधिकारियो ने अपने अपने क्षेत्रो में रहकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई टीम का सहयोग किया ।

मुजफ्फरनगर शहर – सिटी न्यूज

जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन5 News 1 |
मुजफ्फरनगर। जानसठ में एंबियंस एकेडमी में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कराटे, बैडमिटन, एथलेटिक्स, लूडो, चेस, वालीबाल व योगा सहित कई खेलों में बच्चों ने जोर आजमाइश की। प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ नवनिर्वाचित जानसठ ब्लाक प्रमुख नरेंद्र चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बच्चे खेल को करियर बना सकते हैं। आज आप खिलाड़ी बन गए तो सरकारी नौकरी के साथ ख्याति भी मिलती है। साथ ही खिलाड़ी देश का नाम रोशन करते हैं। प्रतियोगिता के बाद सभी सफल बच्चों को मेडल दिए गए। साथ ही उन्हें प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं ने खेलने का निमंत्रण भी दिया गया। प्रतियोगिता में करीब 300 बच्चों ने भाग लिया। चौधरी हरेंद्र सिंह अहलावत, विभा सिंह, गौरव सिघल, अनुज सैनी, विकास विश्वकर्मा, शिवम पवार, भारतीय खेल संघ के जनरल सेक्रेटरी बसंत उपाध्याय, नीरज सैनी व जगमोहन आर्य आदि उपस्थित रहे। स्पोर्ट टीचर प्रभा ठाकुर, मोती पवार, कराटे टीचर नीरज सैनी आदि का सहयोग रहा। टूर्नामेंट के आयोजक सेंसर निखिल कुमार ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खिलाड़ियों का राज्य स्तर के लिए चयन किया।

 

पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान चलाया7 News 2 |
मुजफ्फरनगर। बुलेट मोटरसाइकिल के खिलाफ मिल रही सूचनाओं को मध्य नजर रखते हुए सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने आज जनपद की ह््रदयस्थली शिव चौक पर बुलेट मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया। कुछ असामाजिक तत्व बुलेट मोटरसाइकिल में तेज हॉर्न पटाखा छोड़ने वाली आवाज तेज स्पीड में बुलेट मोटरसाइकिल को निकालते हुए चलाते हैं जिससे आमजन को बड़ी समस्याएं होती है इसी की शिकायतों को लेकर आज सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ अभियान चलाकर तेज आवाज वाली बुलेटों को रोककर उन्हे सीज किया। सीओ सिटी द्वारा चलाये गये अभियान से वाहन स्वामियों में हड़कमप मचा रहा। वहीं साथ ही बुलेट द्वारा तेज आवाज का प्रयोग करने से परेशन होने वाली जनता ने भी राहत की सास ली।

 

रोहाना चौकी पर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, एक बदमाश घायल, एक फरार8 News |
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश अनुसार सी ओ सिटी कुलदीप सिंह शहर कोतवाल संतोष त्यागी के नेतृत्व में बदमाशों का हो रहा है सफाया। सादपुर रोहाना मार्ग पर देर रात पुलिस ने बदमाश किदवई नगर निवासी सलमान को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर हो गया फरार पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया घायल बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में लगभग २ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है रोहाना सादपुर मार्ग सोमवार देर रात चौकी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा अपनी टीम को लेकर चेकिंग कर रहे थे रोहाना की ओर से दो सुगंधित व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आ रहे थे तो पुलिस ने उन को रुकने का इशारा किया उन्होंने पुलिस पर फायरिंग जाते हुए सादरपुर मार्ग पर रजवाहे की पटरी से भागने का प्रयास किया सूचना मिलते ही शहर कोतवाल संतोष त्यागी भी मौके पर पहुंच गए बदमाशों की घेराबंदी करते हुए एक बदमाश के पैर में गोली लग गई दूसरे साथी मौका पाकर खेतों में घुस गया और फरार हो गया पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर बाइक कब्जे में ले ली आरोपी के पास से एक तमंचा कासतूर भी बरामद किए गए घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया मुठभेड़ की सूचना पर सीओ सिटी कुलदीप सिंह भी मौके पर पहुंच गए फरार बदमाश की तलाश में चेकिंग अभियान भी चलाया लेकिन फरार बदमाश का देर रात तक कोई सुराग नहीं लगा रोहाना क्षेत्र में रोहाना चौकी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा की रोहाना क्षेत्र मैं दूसरी मुठभेड़ है जिसमें बदमाशों को पीतल चखा कर भेजा जा रहा है सलाखों के पीछे जिसमें सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि घायल बदमाश मोहल्ला किदवई नगर निवासी सलमान है विभिन्न थानों में लगभग २ दर्जन से अधिक मामले दर्ज है दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।

 

दुख व्यक्त करने पहुंचे रालोद नेता9 News |
मुजफ्फरनगर। रालोद युवा नेता पराग चौधरी पहुंचे गांव रथेड़ी में गुलबहार की चार साल की पुत्री गांव के तालाब में डूबने से मृत्यु हो गयी जिसके उपरांत मृतकों के परिजनों से मिलकर पराग चौधरी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया और परिवार के प्रति सवेंदना प्रकट की। युवा नेता पराग चौधरी हमेशा से हर सामाजिक कार्यों में आगे आते रहे हैं और पार्टी के लिए भी बड़ी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करते आ रहे हैं गांव गांव शहर शहर और सभी क्षेत्रों की आसपास की सभी समस्याओं को बहुत अच्छे से हल कराना जानते हैं और सभी पीड़ितों से जा जाकर उनके आवास पर मुलाकात करते हैं और उनकी हर संभव मद्द करते हैं। रालोद युवा नेता पराग चौधरी के साथ कमल गौतम भी मौजूद रहे।

 

 

स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई11 News |
मुजफ्फरनगर। लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानसठ रोड में स्वाधीनता दिवस की ७५वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। जिसमें प्रथम दिन जूनियर कक्षाओं की आभिभाविकाओं ने स्वाधीनता संग्राम पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता जन शिक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष चरणपाल सिंह तोमर ने भारतीय संस्कृति के महत्व को समझाते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में हम अपनी प्राचीन संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं। देश की स्वतंत्रता में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी। हमें उन सभी के बलिदान को स्मरण रखना चाहिए। इसी कड़ी में कार्यक्रम के अध्यक्ष सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी डीके वर्मा ने कहा कि जीवन में देश प्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं हो सकता। हमारे लिए राष्ट्र ही सर्वोपरि होना चाहिए। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों द्वारा मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्य हरिओम गणपति सहस्त्रबुद्धे ने अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस सप्ताह आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्रबंध समिति सदस्य ज्ञानचन्द संगल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संच. पालन वरिष्ठ शिक्षक महेश चौहान ने किया। यहां महिपाल राठी, आभा शर्मा, वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ रेणु सौदाई, समाजसेविका मोनिका गोयल ने निर्णायक की भूमिका निभायी। उक्त प्रतियोगिता विद्यालय प्रवक्ता मोतीराम सैनी के निर्देशन में सम्पन्न हुई।

रवीना मित्तल ने किया नाम रोशन13 News |
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ समाजसेवी एवं किसान चिंतक कमल मित्तल की बिटिया रवीना मित्तल ने कक्षा १० सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में ९८प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय डी एस पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्रा रवीना मित्तल ने ५०० में से ४९० अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया । वहीं जिले के टॉपर छात्र छात्राओं की गणना में भी स्थान प्राप्त किया है।
सिसौली की बिटिया रवीना मित्तल पढ़ाई में शुरू से ही विलक्षण प्रतिभा की धनी है उसका सपना है कि वह भविष्य में आईपीएस बन कर महिला एवं समाज मे न्याय की लड़ाई लड़े।
भारतीय किसान यूनियन के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने बिटिया रवीना मित्तल को आशीर्वाद देते हुए कहा कि क्षेत्र के बच्चों को रवीना मित्तल से प्रेरणा लेनी चाहिए। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि रवीना मित्तल भविष्य में क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन करेगी। डी एस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या संतोष जैन ने बताया कि छात्रा रवीना मित्तल ने हिंदी में १०० में से ९९ ,अंग्रेजी, विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान में १०० में से ९८ तथा गणित में १०० में से ९७ अंक प्राप्त किए। विद्यालय के जसप्रीत शर्मा ९५ . ६त्न, अमीषा बालियान ने ९४. ६प्रतिशत रिया मित्तल वह आरना ने ९३ .८प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय के अनेक छात्र छात्राओं ने परफेक्ट १००या ९९ तक अंक प्राप्त किए। अनुष्का चौधरी एवं महविश ने संस्कृत में १०० में से १०० अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की। अमीषा बालियान ने हिंदी में, सिद्धार्थ तथा तपस्या ने संस्कृत में १०० में से ९९ अंक प्राप्त किए। जसप्रीत शर्मा ने सामाजिक विज्ञान में , राजहंस तथा कणिका ने हिंदी में महविश ने अंग्रेजी में १०० में से ९७ अंक प्राप्त किए ।विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती संतोष जैन ,एडमिनिस्ट्रेटर गगन शर्मा, संदीप वशिष्ठ , शिक्षिका नेहा श्रीवास्तव,अंजू मैडम ने विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह पर अभद्र टिप्पणी से रालोद नेताओं में रोष16 News |
मुजफ्फरनगर। रालोद छात्र सभा ने थानाध्यक्ष सिविल लाइन में तहरीर देते हुए कहा कि पिछले ३-४ वर्षों से यशपाल कुंडू पुत्र फूल सिंह मूल निवासी गांव हेवा थाना छपरौली जनपद बागपत हाल निवासी विज्ञान लोक, दिल्ली ९२ थाना आनंदविहार शाहदरा दिल्ली पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के बारे अनाप शनाप लिख बोल रहा है, जिसके वजह से किसान समाज में बहुत रोष है और गरीब किसान मजदूरों की भावनाएं आहत है। इसके अनर्गल आरोपों से समाज में विघटन के आसार हैं। खास तौर पर जाट समाज में इसकी वजह से काफी रोष है, जिसके कारण कानून व्यवस्था बिगड़ने का भी अंदेशा हो सकता है। अतः शीघ्र अतिशीघ्र इस व्यक्ति के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करके इसके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि समाज में पनप रहे आक्रोश को शांत किया जा सके। इसके द्वारा की जा रही आपत्तिजनक सामग्री साथ संलग्न है जोकि इसने फेसबुक के जरिये पोस्ट की हैं। वहीं तितावी थाने पर भी युवाओं ने एफआईआर दर्ज करायी।

जेसीबी मशीन द्वारा गंदगी के ढेरो को हटाया17 News 1 |
मोरना। एक और शासन प्रशासन स्वच्छता अभियान चलाकर नागरिकों को स्वच्छता प्रदान कर संक्रामक बीमारियों से बचाव के प्रयास में एक बड़ी रकम खर्च करता है। वहीं कुछ लापरवाह व्यक्ति सरकार के इस अभियान को पलीता लगाने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। भोकरहेडी में मुख्य मार्ग पर गन्दगी डालने वाले को बार बार नोटिस देने के बावजूद बाज न आने पर सडक किनारे लगे गन्दगी के ढेरों को जेसीबी मशीन द्वारा हटवाने का कार्य शुरू किया गया है। भोकरहेडी में मोरना मार्ग के किनारे कूड़े व गोबर के बड़े-बड़े ढेर लगा दिए गए थे। भारी गन्दगी के कारण चारों ओर फैली दुर्गन्ध के कारण नागरिकों का निकलना दूभर हो गया था तथा संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ था। नगर पंचायत द्वारा कूडा डालने वाले व्यक्तियों को नोटिस देने के बावजूद बाज न आने पर जेसीबी मशीन द्वारा गोबर आदि के ढेरों को हटवाया गया है। नगर पंचायत चेयरमैन पति रविदत्त ने बताया कि स्वच्छता उनकी प्राथमिकता में शामिल है। पूर्व में भी बस स्टैण्ड पर स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़े के ढेरों को हटवाया गया था। पुनः कूड़े के ढेरों को हटाकर वहां स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। नगर मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में बस स्टैण्ड पर नालों सहित अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटवाने के कार्य में नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है। स्वच्छता अभियान के दौरान अधिशासी अधिकारी सुरजीत गौतम, लिपिक संजीव कुमार शील, सफाई नायक भूपेन्द्र वाल्मीकि, शिवकुमार, सुभाषचन्द, ब्रहमसिंह आदि मौजूद रहे।

 

देश के किसानों के साथ सरकार का सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगाः रमा नागर
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सचिव रालोद रमानागर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ६ प्रतिशत ब्याज के साथ मिलेगा बकाया एरियर सुप्रीम कोर्ट का फैसला केंद्र सरकार ने पत्र जारी किया इस पर रमानागर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्क्त करते हुए कहा यह पत्र देश के किसानों के साथ सरकार का सौतेला व्यवहार दर्शाता है। इस संबंध में मै सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व समाचार पत्र मीडिया के माध्यम से जानकारी देना चाहतीं हूँ सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले/आदेश मे किसानों के बकाया गन्ना भुगतान पर १४दिन के बाद ब्याज सहित भुगतान का फैसला सुना रखा है लेकिन किसानों की आय दोगुनी करने वाली भाजपा सरकार के राज में आज तक मिल मालिकों कोई लेटरध्पत्र जारी नहीं किया है
एक तरफ ६प्रतिशत ब्याज के साथ मिलेगा बकाया एरियर पर पत्र जारी करना तथा किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में विलम्ब पर १४प्रतिशत ब्याज पर कोई आदेश नहीं जारी करना यह सब केंद्रीय सरकार का किसानों के साथ सौतेला व्यवहार तथा भाजपा सरकार किसानो के हितों के खिलाफ दर्शाना व किसानों की अनदेखी है
इसी क्रम में केंद्रीय सरकार से मांग करती हूं कि किसानों को ब्याज सहित अविलंब भुगतान मिलें एक पत्र बकाया एरियर की तरह जारी करें ।

 

वरिष्ठ समाजसेवी ईनाम इलाही के इंतकाल से शोक
मुजफ्फरनगर। स्थानीय मोहल्ला खालापार के क्रांतिकारी प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय सिकंदर पहलवान के सुपुत्र जनाब इनाम इलाही साबरी पहलवान का इंतकाल हो गया वह लगभग ९७ वर्ष के थे पिछले दिनों कुछ बीमार भी चल रहे थे परंतु अब ठीक हो गए थे आज सवेरे हृदय गति रुकने से श्री इनाम इलाही साबरी पहलवान का इंतकाल हो गया उस समय उनके साथ उनके सुपुत्र नूर इलाही साबरी एवं दिलशाद पहलवान और पूरा परिवार मौजूद था यह सूचना पूरे शहर में फैल गई हजारों की तादाद में लोग उनके घर पर आए नमाजे जनाजा मैं शामिल हुए और बाद नमाज जोहर के मरहूम जनाब इनाम इलाही साबरी पहलवान को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया जनाजे में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए एवं उनके लिए मगफिरत की दुआएं की।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14898 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − ten =