समाचार
तीन दिवसीय महोत्सव का समापन

मुजफ्फरनगर। श्री महाकाल बटुक भैरव एवं शनिदेव सिद्धपीठ मंदिर कल्लरपुर कछौली में तीन दिवसीय भैरवाष्टमी महोत्सव का समापन पूर्ण आहूति एवं भंडारे के साथ हुआ।
17 नवम्बर को बाबा बटुक भैरव की शोभायात्रा निकाली गयी थी तत्पश्चात 18 नवम्बर को गणपति पूजन, ध्वजारोहण, सुन्दरकाण्ड के पाठ का आयोजन, बाबा जी की आरती एवं भंडारा किया गया था। 19 नवम्बर को प्रातः 11 बजे भंडारा हुआ। शाम साढे छह बजे मां भगवती का पूजन किया गया ज्योति प्रचंड एवं पूजा अर्चना एसपी सिटी सतपला अंतिल द्वारा की गयी। रात्रि 12.00 बजे बटुक भैरव बाबा का रूद्राभिषेक किया। बुधवार को सवेरे 5 बजे पूर्ण आहूति हुई तथा माता की आरती हुई। माता की आरती के साथ-साथ बाबा भैरव की आरती हुई। सवेरे सात बजे भोग प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में आयोजक ठा. नकली सिंह भगत जी, व्यापारी नेता संजय मित्तल, रेवतीनंदन सिंघल, रिषीराज राही, अमित पुंडीर, प्रेमपाल सिंह, मुकेश धीमान, कमलकिशोर राणा, दिनेश कुमार, रामकुमार पुंडीर, राकेश बंसल, ठा. रोहताश सिंह, पवन पांचाल, हरीश पाहूजा, राहुल गोयल, इन्द्रसेन बिंदल, डब्बू चौधरी, पवन बंसल, हरीश त्यागी, राकेश कुमार, राजकुमार पुंडीर, बबलू शर्मा, योगेश धीमान, तेजवीर पांचाल, ठा. लोकेंद्र कुमार, रजत कुमार, सुमित कुमार, अक्षय धीमान, ठा. सोनू, अंकित पुंडीर, अरूण धीमान, मास्टर धर्मपाल, विजयपाल पांचाल, अनुज कुमार, विनीत कुमार व अनिल चौधरी मुन्नू सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
महिला की हादसे में मौत
मुजफ्फरनगर। बाईक व स्कूटी के बीच हुई भिडन्त मे सडक हादसे के तहत स्कूटी सवार महिला की मौके पर मौत हो गई तथा उसका पति घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ बाईपास पर संधावली के समीप स्कूटी व बाईक के बीच हुई भिडन्त मे गांव वहलना निवासी महिला की मौत हो गई तथा इस हादसे मे उसका पति घायल हो गया। वहीं बाईक सवार को भी कुछ चोटें आई। सडक हादसे मे महिला की मौत की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इस दौरान पुलिस द्वारा दी गई सूचना से मृतका के परिजनो मे कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंंच गए। पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस दुखद हादसे से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।
भाकियू अम्बावता ने किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। भाकियू अम्बावता ने उन्नाव मे किसानां पर हुए लाठीचार्ज व किसानो से जुडी समस्याओं के सम्बन्ध मे मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा। भाकियू अम्बावत के जिलाध्यक्ष शाह आलम के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे भाकियू कार्यकर्ताओ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन अमित कुमार को सौपा। जिसमे बीते दिन उन्नाव मे किसानो पर हुए लाठी चार्ज की निन्दा करते हुए आरोपी पुलिसकर्मियो पर कार्यवाही की मांग की। पुराली फूंकने पर किसानो मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जबकि बडी बडी फैक्ट्रियां प्रदूषण फैला रही हैं। जो जहरीला पानी भी छोड रही हैं। उन पर तुरन्त रोक लगनी चाहिए। गन्ने का बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराया जाना चाहिए। 60 वर्ष से अधिक उम्र वालो को सम्पूर्ण भारत मे वृद्धापेंश प्रतिमाह 5000 रूपये दिलवाये जायें। सडको को गढडा मुक्त कराया जाए। बिजली की बढी दरों को वापिस किया जाए। ज्ञापन सौपने वालो मे जिलाध्यक्ष मौ.शाह आलम, राष्ट्रीय महासचिव योगेन्द्रराठी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुलजार अहमद, पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष सोनू, प्रवेज, फखरूददीन आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जनसमस्याओं का हो निस्तारणः अभिषेक यादव
मुजफ्फरनगर। एसएसपी ने अधिनस्थो को जनसमस्याओं पर त्वरित कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। ताकि पीडित व्यक्ति को इधर-उधर ना भटकना पडे। आज दोपहर कचहरी स्थित अपने कार्यालय पर जनसमस्याओ की सुनवाई के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान होना चाहिए ताकि पीडित व्यक्ति को न्याय पाने के लिए इधर उधर ना भटकना पडे तथा थाने पर आने वाले फरियादियों से भी संयमित व्यवहार किया जाए। पीडित व्यक्ति की समस्या को ध्यान पूर्वक सुनकर उसका उचित समाधान कराया जाए। वहीं दूसरी और एसएसपी ने अपराधियो की सिफारिश करने वालो को चेतावनी ऐसे तत्वो की सिफारिश करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।
डेयरी संचालकों के खिलाफ चला अभियान
मुजफ्फरनगर। नगर की बस्तियों व गली मौहल्लो
के डेयरी संचालको के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान चलाया। जिसके तहत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो की मौजूदगी मे बस्ती के बीच मे डेयरी चला रहे डेयरी स्वामियो को कडी चेतावनी दी गई।
डीएम सेल्वा कुमारी जे. के निर्देशो के नगर मजिस्टै्रट अतुल कुमार के नेतृत्व मे आज दोपहर नगर के मौहल्ला रामपुरम,खादरवाला, रामपुरी व कृष्णापुरी आदि विभिन्न क्षेत्रो मे डेयरी अभियान के अर्न्तगत मौके पर पहुंचे अधिकारियो ने उक्त डेयरी संचालको को कडी चेतावनी देते हुए कालोनियो के बीच मे चल रही डेयरियो को जल्द से जल्द स्थानान्तरित कराने के निर्देश दिए गए। अधिकारियो द्वारा की गई छापामारी से डेयरी संचालको मे हडकम्प मचा रहा। इस दौरान इंस्पैक्टर कोतवाली अनिल कप्परवाल,खालापार चौकी प्रभारी विनय शर्मा सहित भारी मात्रा मे पुलिसबल मौजूद रहा।
धोखाधडी का आरोप
मुजफ्फरनगर। साइबर अपराधियों ने फोन पर एक व्यक्ति के एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर उसके खाते से 2 लाख 34 हजार रुपये निकाल लिये। पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई है।
शहर कोतवाली पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में गांव बढ़कली निवासी लक्ष्मीचंद पुत्र सोमनाथ ने बताया कि अज्ञात लोगों ने किसी प्रकार उसके एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर देश के विभिन्न स्थानों पर स्थित एटीएम मशीनों से कई बार में उसके खाते से 2 लाख 34 हजार रुपये निकाल लिये हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
चरथावल। यातायात जागरूकता सप्ताह के तहत छात्र-छात्राओं ने जनजागरूकता रैली निकाल कर नागरिको को टै्रफिक नियमो के प्रति जागरूक किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर यातायात जागरूकता सप्हाह के अर्न्तगत स्कूली छात्रो ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान छात्रो ने नागरिको को हैलमेट के प्रयोग के प्रति भी जागरूक किया। जनजागरूकता रैली मे कस्बा चरथावल के विभिन्न स्कूलो के छात्र-छात्राऐं सम्मलित रहे। इस दौरान थाना प्रभारी सूबे सिह यादव, एसएसआई प्रमोद गिरी, सिपाही रघुराज, राहुल त्यागी आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
महोत्सव का समापन
मुजफ्फरनगर। नदीघाट स्थित श्री त्रिपुरा सुन्दरी शक्ति पीठ मंदिर के प्रागंण में तीन दिवसीय महाकाल बटुक भैरवाष्टमी महोत्सव आज महाआरती के उपरांत विशाल भंडारे के साथ सम्पूर्ण हुआ। इससे पूर्व गत रात्रि यज्ञ, हवन, रूद्राभिषेक, महाआरती के उपरांत 56 भोग भैरव बाबा को लगाये गये। इस अवसर पर यजमान के रूप में रामराज से आये अजय तनेजा, अमित सिंघल, सुधीर गर्ग एडवोकेट मौजूद रहे। यह कार्य पीठाधीश्वर पं. कृष्णदत्त, पं. सचिन शर्मा, शिवम शर्मा, सोनू शाडिल्य, अरूण शर्मा, रोहित कौशिक, अंकित उर्फ चीकू, सिद्धपीठ वाले गुरू जी पं. संजय कुमार, पं. रमन शर्मा आदि ने सामूहिक रूप से सम्पन्न कराया। महाआरती के उपरांत विशाल भंडारे में हजारां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा के सम्मुख अपना शीश नवाया।
श्रद्धासुमन अर्पित
मुजफ्फरनगर। शामली बस स्टैंड पर चाणक्य वार्ता की प्रेरणास्त्रोत स्व. श्रीमती कांति देवी जैन की पुण्यस्मृति में एक श्रद्धांजंलि सभा आयोजित की गयी। जिसमें उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा के आदर्श जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी कर्मठता का उल्लेख किया। वक्ताओं ने बताया कि वे काफी समय से अस्वस्थ चल रही थी और अंतिम समय में उनके परिवार ने उनकी सेवा की। श्रद्धाजंलि सभा में मुख्य रूप से अनमोल जैन, सुंदरलाल तायल, अंकित गोयल, सुधीर जैन, मयंक जैन, गोविंद सैनी, रोहित गोयल, पूर्व सभासद कविता सैनी, सुनील मित्तल, राजीव चंदा, पवन बंसल, नरेश सिंघल, शंशाक जैन आदि मौजूद रहे।
शव मिला
छपार। ग्रामीण का शव लावारिस अवस्था में पडा देख अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार छपार थाना क्षेत्र के गांव मेदपुर पुलिया के समीप क्षेत्र के गांव गुनावटी निवासी करीब 65 वर्षीय सीताराम पुत्र बलजीत का शव पडा देख कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये। ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। मामला संज्ञान में आने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कई ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग मामलों में 5 लोगों ने संदिग्ध हालातों में जहर खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। सभी पीड़ितों को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपा निवासी 40 वर्षीय रामकुमार ने संदिग्ध हालातों में जहर खा लिया था, उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया, इसके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला कृष्णापुरी निवासी 26 वर्षीय संदीप, मिमलाना रोड निवासी 25 वर्षीय रविकिशन, किदवईनगर निवासी 38 वर्षीय सलीम ने अलग अलग मामलों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, सभी को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। सड़कों पर हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। विभिन्न स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहाना के पास हुए सड़क हादसे में देवबंद निवासी 49 वर्षीया सुनीता पत्नी दुष्यंत व 20 वर्षीय सुप्रिया पुत्री दुष्यंत गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा खालापार निवासी अनवार पुत्र मेहरबान, सिखेड़ा निवासी शशकिंत पुत्र कृष्णपाल, गांधीनगर निवासी संजय पुत्र मूलचंद, शाहपुर निवासी प्रवीण पुत्र सुरेशपाल, अमित पुत्र शेखर, मीरापुर निवासी सचिन पुत्र विजय, रामपुरी निवासी सुरेन्द्र्र को अलग अलग सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल होने पर उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टूर्नामेंट का आयोजन
मुजफ्फरनगर। जेवी पब्लिक स्कूल में चल रहे डिस्ट्रिक सीबीएसई कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें सभी टीमों जीतने के लिए जोर आजमाइश की। प्राचार्य डॉ. नरेश मलिक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में खेल भावनाएं जागृत होती हैं। साथ ही ग्रामीण अंचल की प्रतिभाएं निखरती हैं। टूर्नामेंट में जेवी पब्लिक स्कूल, श्रीदीवान सिंह पब्लिक स्कूल तितावी, राखी पब्लिक स्कूल, रॉयल एकेडमी, देहरादून पब्लिक स्कूल व इन्द्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल की टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया गया। अंत में श्रीदीवान सिंह पब्लिक स्कूल और राखी पब्लिक स्कूल के मध्य फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने जोश दिखाया। हाफ मैच के बाद से ही दीवान सिंह पब्लिक स्कूल की टीम ने अपना दबदबा कायम कर दिया। अंत में उक्त टीम ने प्रतिद्वंदी स्कूल की टीम को ४२-२० के अंतर से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। समापन में चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार मलिक, जवाहर वेदिक पब्लिक स्कूल के सहसचिव ओंकार सिंह ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस दौरान विपिन पुंडीर, जेवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य वचन सिंह आदि मौजूद रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए हुए नामांकन
मुजफ्फरनगर। भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए बुधवार को पार्टी कार्यालय गांधीनगर पर कानपुर के सांसद एवं जिला चुनाव प्रभारी सत्यदेव पचौरी व सहचुनाव अधिकारी सुमन त्यागी के समक्ष अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा कराये। इसके अलावा प्रांतीय परिषद के लिए भी नामांकन पत्र जमा कराये।
आज सवेरे से ही गांधीनगर पार्टी कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रही। सवेरे दस बजे के बाद चुनाव अधिकारी सत्यदेव पचौरी एवं सहचुनाव अधिकारी सुमन त्यागी पार्टी कार्यालय पर पहुंचे। चुनाव अधिकारियों के पहुंचते ही नामांकन पत्रों का वितरण शुरू किया गया। लम्बी लाइन में लगकर प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिये। इसके बाद नामांकन पत्र जमा करने के लिए भी भारी भीड़ रही। बुढाना के चेयरमैन रहे जितेंद्र त्यागी, भाजपा के जिला मंत्री सुशील त्यागी, जानसठ के पूर्व चेयरमैन यनेश तवर, युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष वैभव त्यागी, भाजपा के पदाधिकारी पंकज त्यागी, भाजपा के कद्दावर नेता श्रीमोहन तायल, जिला महामंत्री हरीश अहलावत, जिला महामंत्री शरद शर्मा, धर्मसिंह कपासिया, ठा. रामभूल सिंह, अशोक पुंडीर, पूर्व चेयरमैन मीरांपुर नवीन सैनी, विजय शुक्ला, सुनीता शर्मा सहित तीस प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र अध्यक्ष पद के लिए जमा कराये। इसके अलावा प्रांतीय परिषद के लिए भी 16 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा कराये। जांच के बाद सभी नामांकन पत्रों को वैध करार दिया गया। चुनाव अधिकारी सांसद सत्यदेव पचौरी व सहचुनाव अधिकारी सुमन त्यागी ने बताया कि सभी नामांकन पत्रों को लखनऊ भेजा जायेगा वहीं से नामांकन पत्रों की गहनता से जांच होगी और वहीं से अध्यक्ष पद की घोषणा की जायेगी।
