News
खबरें अब तक...

समाचार

पुलिस ने वांछितों के साथ कई शातिर दबौचे
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन पर उ0नि0 शैलेन्द्र सोलंकी द्वारा वांछित अभियुक्त अंकित पुत्र संशयवीर निवासी पिन्ना थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को झांसी की रानी चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना जानसठ प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी वांछित अभियुक्ता फरतजा पत्नी स्व0 नसीम निवासी भलवा थाना जानसठ मुजफ्फरनगर को अभियुक्ता के मसकन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना भौराकलां पर नियुक्त उ0नि0 दिनेश कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त मनशाद पुत्र साबिर निवासी सुजडू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 प्रहलाद सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त गुडडन पुत्र कान्ना उर्फ लोकेश निवासी बुढीना खर्द थाना तितावी मुजफ्फरनगर को ग्राम बुढीना खुर्द से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 गणेश शर्मा द्वारा अभियुक्त महरबान पुत्र नफीस निवासी युसूफपुर थाना भोपा मुजफ्फरनगर को युसूफपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर उ0नि0 सुखवीर सिंह द्वारा अभियुक्त शाहरुख पुत्र तसव्वर निवास शाहबूद्दनीपुर रोड थाना कोतवाली नगर मु0नगर को काली नदी पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

 

11 दिसम्बर क्लीनिक बंद रख प्रदर्शन करेंगे डॉक्टर
मुजफ्फरनगर। केन्द्र सरकार ने बी.ए.एम.एस. आयुर्वेदिक चिकित्सकों को एम.एस. सर्जरी की डिग्री देने अर्थात ऑपरेशन आदि की अनुमति देने का निर्णय लिया है। इसके अन्तर्गत नेत्र, कान, नाक, गला सीना आदि सहित 56 प्रकार के ऑपरेशन करने की अनुमति दी जायेगी। आयुर्वेद भारत की देन है और उसमें विभिन्न व्याधियों का आयुर्वेद द्वारा उपचार व केवल कुछ सीमित ऑपरेशन का विधान है। भारत सरकार ने माडर्न मेडिसिन जोकि वर्तमान में हर प्रकार की व्याधियों तथा सर्जरी एवं अनुसंधलों का प्रमाणिकता के साथ प्रयोग करती है का नाम समाप्त करके मिक्सौपेथी यानी खिचडी पद्धति का प्रारम्भ करने का मन बताया है। जिसमें कि प्रत्येक चिकित्सक को सब पद्धति का अध्ययन करना होगा, जिसमें कि पूर्ण निपुणता प्राप्त करना सम्भव नही है और सभी का अस्तित्व महत्वहीन हो जायेगा। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन किसी भी पद्धति के विरूद्ध नही है परन्तु इस खिचडी पद्धति काला कानून का विरोध करते हैं, जोकि जनविरोधी है और जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।
इसके विरोध में भारत के आई.एम.ए. के सभी चिकित्सक आगामी 8 दिसम्बर को कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कोई धरना प्रदर्शन नही करेंगे बल्कि आई.एम.ए. के सभी चिकित्सक अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध व्यक्त करेंगे एवं आगामी 11 दिसम्बर को प्रातः 6 बजे से सायं 6 बजे तक पूरे दिन आकस्मिक अति आवश्यक एवं कोविड-19 सेवाओं को छोडकर अन्य सभी तरह की चिकित्सा सेवाएं बन्द रखेंगे।

 

जिलाधिकारी ने समस्याएं सुनी
मुजफ्फरनगर। कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा दर्जनों पीड़ितों की जन समस्याएं सुनी गई वहीं कई महत्वपूर्ण जनसमस्याओं को जिलाधिकारी ने तुरंत ही अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर समाधान कराया पीड़ितों ने समस्याओं का हल होने पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का आभार प्रकट किया। इस दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे ने मौके पर मौजूद अधीनस्थों को निर्देशित किया कि कलैक्ट्रेट में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका समाधान सुनिश्चित कराये ताकि फरियादी को बार-बार कचहरी अथवा संबंधित विभाग के चक्कर न काटने पडे।

 

सघन चौकिंग अभियान चलाया
मुज़फ्फरनगर। कचहरी परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह महोदय द्वारा डॉग स्क्वायड, पीआरवी टीम व पुलिस बल के साथ जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। डॉग स्क्वॉड व पीआरवी टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।

छात्राओं को घरेलू हिंसा, बाल अपराध, यौन उत्पीड़न, सेफ-अनसेफ टच आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी 2 News 4 |
मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत एन्टी रोमियों टीम द्वारा छात्राओं को घरेलू हिंसा, बाल अपराध, यौन उत्पीड़न, सेफ-अनसेफ टच आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। महिलाओं/छात्राओं की सुरक्षा हेतु हेल्पलाईन नम्बर जैसे डॉयल-११२, हेल्प लाइन-१८१, वुमेन पावर लाइन-१०९० इत्यादि के सम्बन्ध में पूर्ण रूप से जानकारी देते हुए आपात स्थिति होने पर इन सेवाओं के उपयोग करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही एन्टी रोमियो टीम द्वारा स्कूल/कॉलेज के बाहर खड़े युवकों से खड़े होने का कारण पूछा तथा बिना वजह खड़े न होने की सख्त हिदायत दी गयी।

 

 

समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित किसान यात्रा को लेकर जिला प्रशासन रहा अलर्ट5 News 3 |
मुजफ्फरनगर। कृषि बिल के विरोध मे चल किसानो के विरोध प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित किसान यात्रा के मददेनजर जिला पुलिस प्रशासन आज पूरी तरह मुस्तैद रहा। डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद सहित नगर क्षेत्र के सभी मुख्य चौराहों, बाजारों तथा जनपद के सीमाओ पर भारी मात्रा मे पुलिसबल तैनात रहा।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिल का देशभर मे किसान संगठनो द्वारा विरोध किया जा रहा है तथा किसान संगठन तथा विपक्षीदल कृषि बिल मे संशोधन की मांग को पिछले कई दिनो से दिल्ली मे धरना प्रदर्शन चल रहा है। वहीं दूसरी और 8 दिसम्बर को प्रस्तावित भारत बंद तथा किसान यात्रा के दृष्टिगत जिला पुलिस प्रशासन सुबह से ही अलर्ट मोड पर रहा। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत नगर के महावीर चौक,शिव चौक, अस्पताल चौराहा, शामली बस स्टैण्ड, कच्ची सडक, मिनाक्षी चौक, नावल्टी चौक,मदीना चौक,खालापार आदि विभिन्न चौराहो एवं बाजारों मे भारी मात्रा मे पुलिस व अर्धसैनिक बलो के जवान मुस्तैद रहे। पुलिस द्वारा अनेक स्थानो पर पैदल गश्त भी की गई। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन मे पुलिस द्वारा पैदल गश्त तथा चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया गया। शहर कोतवाल अनिल कप्परवान,इंस्पैक्टर सिविल लाइन डी.के.त्यागी, इंस्पैक्टर नई मन्डी योगेश शर्मा,महिला थाना प्रभारी एवं एन्टी रोमियो सेल प्रभारी मिनाक्षी शर्मा ने मय फोर्स के अनेक स्थानो पर पैदल गश्त,चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया। एसएसपी अभिषेक यादव तथा एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

किसान यात्रा की तैयारी मे जुटे सपाईयो को पुलिस ने हिरासत में लिया4 News 3 |
मुजफ्फरनगर। कृषि बिल के विरोध मे चल रहे किसानो के विरोध प्रदर्शन को समर्थन देते हुए सपाईयो ने किसान यात्रा की तैयारी की। सपाईयो द्वारा किसान यात्रा मे सम्मलित होने की खबर के मददेनजर पुलिस प्रशासन आज पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहा। किसानो के समर्थन मे रैली निकालने जा रहे सपा कार्यकर्ताओ की पुलिस ने घेराबंदी की।
किसान यात्रा की तैयारी मे जुटे सपाईयो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर किसान यात्रा का आहवान किया गया था। सपा द्वारा किसान यात्रा की तैयारी के प्रस्तावित कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी,पूर्व विधायक अनिल कुमार,पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप,हाजी लियाकत,अंसार आढती, शलभ गुप्ता महानगर सचिव, अलीम सिददकी महानगर अध्यक्ष,युसुफ गौर हनी,शिवम त्यागी एड.आदि जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओे को पुलिस ने अलग स्थानो तथा कई बडे नेताओ को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सपा द्वारा किसान यात्रा के आहवान की खबर को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता बरती। पुलिस ने नई मन्डी के पटेल नगर स्थित समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप को उनके आवास से गिरफ्तार कर पुलिस लाईन भिजवाया। सिटी मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह,सीओ कुलदीप सिह, इंस्पैक्टर नई मन्डी योगेश शर्मा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ सपा नेता गौरव स्वरूप,गौरव जैन, शलभ गुप्ता,अनिल लोहिया, जनार्दन विश्कर्मा आदि सपाईयो को गौरव स्वरूप के आवास से गिरफ्तार कर पुलिस लाईन भिजवाया। वहीं दूसरी और पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, सपा नेता एवं सभासद विकल्प जैन, शौकत अंसारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढती, सचिन अग्रवाल, विनय पाल,शमशेर मलिक, साजिद हसन,जिया चौधरी, पूर्व मंत्री उमा किरण, सपा नेता राकेश शर्मा को अंकित विहार स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भिजवाया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानो के समर्थन से पीछे नही हटेगी तथा पार्टी हाईकमान के निर्देशो का पालन किया जाएगा। पुलिस ने इस दौरान अलग अलग स्थानो से कई सपाईयो को गिरफ्तार कर पुलिस लाईन व छपार थाने भिजवाया। प्रशासन के निर्देश पर हिरासत मे लिए गए सपाईयो का कोविड टेस्ट भी कराया गया।

शोक सभा का आयोजन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि की एक आकस्मिक बैठक कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर आयोजित की गई, बैठक में वरिष्ठ व्यापारी नेता राजेंद्र काटी जी एवं वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता मोदीनगर के रहने वाले श्री श्याम सुंदर अग्रवाल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े वरिष्ठ व्यापारी नेता श्री राजेंद्र काटी जी के आकस्मिक निधन से सभी को गहरा आघात लगा है राजेंद्र काटी जी व्यापारियों की समस्याओं के लिए अग्रणी रहने वाले सरल स्वभाव के व्यक्ति थे एवं वैश्य समाज के लिए निरंतर कार्य करने वाले,गरीब, असहाय लोगो कि सदैव मदद करने वाले श्री श्याम सुंदर अग्रवाल जी के आकस्मिक निधन से समाज की बड़ी क्षति हुई है संगठन के समस्त पदाधिकारीगण उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं एवम प्रभु से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं,शोक सभा में राकेश त्यागी,सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,तरुण मित्तल,मुकेश गुप्ता,अनिल सिंघल, शिव कुमार सिंघल,सौरभ मित्तल, प्रवीण जैन,सुनील वर्मा,भूरा कुरेशी, जयेन्द्र प्रकाश,गौरव जैन,आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।।

भारत बंद को लेकर कांग्रेसियों ने की बैठक
मुजफ्फरनगर। लद्दावाला स्थित शहर कांग्रेस कमेटी कैंप कार्यालय पर जुनैद रऊफ शहर अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें जुनैद रऊफ शहर अध्यक्ष ने कहा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल पास करने के विरोध में किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे भारत बंद का समर्थन करने की रूपरेखा तेयार कर किसान संगठनों के भारत बंद के आह्वान का शहर कांग्रेस कमेटी पूर्ण रूप से समर्थन करती है और सभी व्यापारीयों से 8 दिसम्बर दिन मंगलवार को पूर्ण रूप से किसान संगठनों के व कांग्रेस के भारत बंद का आह्वान का समर्थन देने की अपील करी ओर कहा भारत बंद के माध्यम से केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर किसान विरोधी क़ानून को रद्द कराया जा सके।
बैठक में मुख्य रूप से जुनैद रऊफ शहर अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष तारीक क़ुरैशी, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, महिला जिलाध्यक्ष गीता काकरान, शहराध्यक्ष नीलम गौतम, सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज, शहर अध्यक्ष मुकेश चौहान, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष इसरार सैफी, शहर अध्यक्ष सलीम अंसारी, अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष सुशील झंझौट, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रजत सिंघल, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष याकूब प्रधान, अहसन ज़मीर, अजय चौधरी, दिलशाद अहमद, राजेंद्र कुमार पाल, अनीता ठाकुर, शारदा देवी, धीरज महेश्वरी, सग़ीर मलिक, प्रहलाद कोशिक अरशद सिद्दिकी, फैयाज सलमानी, इकराम पहलवान, विजेंदर पटेल, यश, रजत आदि उपस्थित रहे।

 

साप्ताहिक बंदी में खुली दुकानें7 News 4 |
बुढ़ाना। कस्बा बुढ़ाना के विभिन्न बाजारों में इक्का-दुक्का दुकाने ही खुली नजर आई। ये कुछ दुकानदार यहां साप्ताहिक बंदी का माखौल उड़ाते नजर आये। मिली जानकारी के अनुसार पिछले त्यौहारों के चलते जनपद मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जयराजन के निर्देश पर कस्बा बुढ़ाना का बाजार लगभग लगातार तीन साप्ताहिक बंदी के दौरान खोला गया था। जिसमें दुकानदारों के साथ साथ काफी ग्राहकों को भी राहत मिली थी लेकिन अब त्यौहारों के चले जाने के बाद दुकानदार अब फिर पिछले साप्ताहिक बंदी के दिन अपनी अपनी दुकानें खोलना चाहते थे लेकिन डीएम के मौखिक निर्देश पर बुढ़ाना पुलिस ने कस्बे का बाजार बंद करा दिया था। आज फिर साप्ताहिक बंदी होने के चलते दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे लेकिन यहां आज सोमवार के दिन कुछ दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान खोले। यहां कुछ दुकानदार तो दुकान खोलकर अपनी दुकान का सामान बाहर नहीं निकाल सके लेकिन कुछ दुकानदारों ने पुलिस को ठैंगा दिखाते हुए बैखौफ होकर अपनी दुकानें खोली। जिन दुकानदारों ने आज साप्ताहिक बंदी का पूरा पालन किया तो उनका कहना था कि साप्ताहिक बंदी सभी दुकानदारों पर लागू हो और बाजार पूर्ण रूप से बंद हो।

 

फर्जी प्रोपर्टी डीलर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग8 News 2 |
बुढ़ाना। भारतीय शेख समाज विकास मंच बुढाना ने बुढ़ाना कस्बे व क्षेत्र में अपनी दुकानें खोलकर बैठे फर्जी प्रोपर्टी डीलर्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग मुख्यमंत्री से एक ज्ञापन भेजकर की है। ज्ञापन में बताया गया है कि विगत एक सप्ताह से जनपद मुजफ्फरनगर की तहसील बुढाना एरिये में एक प्रकरण सुर्खियों में बना हुआ है। जिसमें तहसील बुढ़ाना की सफीपुर पट्टी के कल्लू नामक व्यक्ति तथा कुछ अन्य लोगों ने दंगा विस्थापित यासीन पुत्र बुन्दु के परिवार के मकान को कब्जाने डराने व धमकाने का आरोप कुछ भूमाफियो पर लगाया है। यह भी संज्ञान में आया है कि तहसील के एक वरिष्ठ अधिकारी व कुछ कर्मचारी भी इसमें संलिप्त हैं। पीडित के अनुसार उन्हें तहसील में बंधक बनाकर रखा गया है। दंगा पीडित विस्थपित परिवार जनपद के मुख्यालय जाकर भी अपनी पीडा व्यक्त चुका है। बुढाना तहसील एरिये में भूमाफिया प्रोपर्टी डीलरो का जबरदस्त बोलबाला है। हमारा किसी भी डीलरो से कोई भी लेना देना नहीं है। हमारा उद्देश्य मात्र हमारे समाज के पीडित व्यक्ति को न्याय दिलाना है। हमारी मांग है कि इस सम्पूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जांच जनपद की किसी भी तहसील के उपजिलाधिकारी से कराई जाये। ताकि जो भी सत्य है वह सभी के सामने आये। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से हारुन अली सिद्दीकी, इरशाद, शावेज़, नईम, इलाउददीन, आरिफ, नसीम सिद्दीकी और माजिद आदि मौजूद रहे।

सीओ ने सपा नेताओं के साथ बैठक की9 News |
बुढ़ाना। बुढ़ाना कस्बे व क्षेत्र में भारत बंद को लेकर शांति बने रहे इसके लिए बुढ़ाना पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बुढ़ाना कोतवाली परिसर में समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं की एक बैठक ली। बैठक में बुढ़ाना पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे भारत बंद में हिस्सा लें या ना लें लेकिन किसी को भी शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जायेगी। जिस पर सपा नेताओं ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जिस तरह का भी निर्देश होगा वे उसका पालन करेंगे रही बात शांति भंग करने की वे भी नहीं चाहते कि भारत बंद के दौरान किसी तरह का हा हुल्ला हो। बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल ने सभी से भारत बंद के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि वे सभी पुलिस का सहयोग करें और अफवाह फ़ैलाने वालों की सूचना दें। उन्होंने समाजवादी पार्टी की किसान पदयात्रा आंदोलन को दृष्टिगत रखते हुए समाजवादी पार्टी नेताओं से शांति व्यवस्था में सहयोग की अपेक्षा की। इस मौके पर डीसीडीएफ के पूर्व चेयरमैन सुबोध त्यागी, हारून अली सिद्दीकी, सपा नगर अध्यक्ष राशिद फिरोज, अबरार कुरेशी और नवाब इम्तियाज आदि दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

डीएम ने हौंसला अफजाई की
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने कलेक्टै्रट मे कुर्सी बुनने वाले नेत्रहीन रामबीर की कला को देख उसकी हौसला अफजाई की। आज सुबह कलैक्ट्रेट स्थित जे.ए.ऑफिस का निरीक्षण कर वापिस अपने कार्यालय लौट रही डीएम सेल्वा कुमारी जे. की निगाह कचहरी परिसर मे धूप मे बैठकर कुर्सी बुन रहे रामबीर पर पडी। इस दौरान मौजूद अधिनस्थ अधिकारियो ने जिलाधिकारी को बताया कि रामबीर नेत्रहीन है तथ वह मेरठ से आकर कलैक्टै्रट मे खराब पडी कुर्सियों को बुनकर ठीक करता है। जिलाधिकारी ने नेत्रहीन रामबीर की सराहना की।

 

एनएसडीसी के अधिकारियों ने किया पीएम कौशल केंद्र का निरीक्षण11 News 2 |
चरथावल। कस्बे में स्थित एम पावर प्रगति द्वारा संचालित पीएम कौशल केंद्र का एनएसडीसी के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण करते हुए वहाँ की व्यवस्थाओं को बारीकी से चेक किया। तथा प्रबन्धक नीरज शर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
चरथावल कस्बे में एम पावर प्रगति द्वारा चलाए जा रहे प्रधान मंत्री कौशल केंद्र का एनएसडीसी द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए वहाँ की व्यवस्थाओं को चेक किया गया एनएसडीसी के अधिकारी निखिल व विशाल ने कोविड-19 के अंतर्गत ऑक्सीमीटर,थर्मल स्कैनिंग मशीन,सैनिटाइजर व कोविड 19 से बचाव हेतु की गयी तैयारियों को चेक किया तथा समस्त सेंटर को बारीकी से चेक किया और निरीक्षण में सब कुछ ठीक पाया  गया इस अवसर पर सेंटर मैनेजर नीरज शर्मा व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

 

व्यापारी नेता की पुत्री ने अपने पति व पिता पर लगाए गंभीर आरोप,एसएसपी दफ्तर पर धरने की चेतावनी 12 News 3 |
मुजफ्फरनगर। जनपद के वरिष्ठ व्यापारी एवं भाजपा नेता की पुत्री ने मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पति व पिता पर गंभीर आरोप लगाए और एसएसपी ऑफिस पर जाकर धरने पर बैठने की दी चेतावनी दी। नेता की पुत्री ने अपने पिता व पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति के साथ उसका तलाक का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। एवं उसके पति के द्वारा उसके खाते से लाखों रुपए बैंक के मैनेजर की मिलीभगत से निकाल लिए हैं और उसका पति उसके साथ लगातार मारपीट भी कर रहा है जिसकी सूचना उन्होंने महिला थाना सिविल लाइन एवं एसपी डीएम को भी दे दी है लेकिन उसके पिता के रसूख के चलते कोई भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। पीड़ित महिला शालू ने कहा कि अगर पुलिस के द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई तो वे जल्द ही एसएसपी ऑफिस पर धरने पर बैठ जाएगी।

 

मशहूर शायर नवाज देवबंदी मुजफ्फरनगर में हुए दुर्घटना के शिकार
मीरापुर। देश के मशहुर शायर नवाज देवबंदी की मीरापुर बाईपास पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस दुर्घटना में नवाज देवबंदी, उनकी पत्नी व ड्राइवर घायल हो गये।
मशहूर शायर नवाज देवबंदी अपनी पत्नी को चिकित्सक से दवाई दिलाकर वापस लौट रहे थे। जब उनकी कार सैनी भट्टे के निकट बाईपास पर पहुंची तो सामने से आ रहे किसी वाहन को बचाने के प्रयास में डिवाईडर से टकरा गयी। इस दुर्घटना में नवाज देवबन्दी के पैर में चोटें आयी, उनकी पत्नी के हाथ में फैक्चर हो गया तथा उनका ड्राईवर कामिल भी सिर व पैर में चोट लगने से गम्भीर घायल हो गया। दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने उनको चिकित्सक से उपचार दिलाया तथा अन्य वाहन की सहायता से देवबंद की ओर रवाना कर दिया। गौरतलब है कि सैनी भट्टे व मोन्टी तिराहे पर बने डिवाईडरो पर आये दिन कोई ना कोई वाहन टकरा जाता है। हाईवे पर कम जगह में बने ये डिवाईडर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को अंजाम देने का काम कर रहे हैं। पूर्व में कई बार स्थानीय लोगो ने डिवाईडरो के पास से होकर गुजरने वाली सडक को चौडी करने की मांग की थी परन्तु प्रशासन का अब तक भी इस पर ध्यान नही गया है।

 

नाचते समय जमीन पर गिरने से युवक की मौत
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी कस्बे में घुड़चढ़ी में नाच रहे युवक की नीचे गिर जाने से मौत हो गई। युवक की मौत से शादी समारोह में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के रखवाया है। कस्बे में शादी की तैयारी चल रही थी। घुड़चढ़ी के दौरान शादी में शामिल होने आए युवक नाच रहे थे। कस्बे का ही मोनू भी वहीं युवकों के बीच जाकर डास करने लगा। कुछ देर बाद मोनू नीचे गिर गया। प्रभारी निरीक्षक जीतेंद्र सिंह यादव ने बताया कि युवक को पीएचसी ले जाया गया, जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक का शव अस्पताल में रखा है। तहरीर नहीं आई है। स्वजन चाहेंगे तो शव का पोस्टमार्टम करवा दिया जाएगा। पीएचसी पर मृतक पक्ष के लोगों की भीड़ जुटी थी।

घर के सामने से कार चोरी
मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थानाक्षेत्र के घासमंडी निवासी समाजसेवी मिथलेश गोयल की आल्टो गाड़ी चोरों ने घर के बाहर से चोरी कर ली। चोर घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गए। मिथलेश ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थानाक्षेत्र के हाईवे पर धौलापुल के पास एक 65 वर्षीय व्यक्ति को देर रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

शादी समारोह में शामिल हुए रामगोपाल यादव
मुजफ्फरनगर। छपार में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव क्षेत्र के रेई गांव में पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. मनोज त्यागी के भतीजे अमर के रविवार को आयोजित मढ़ा समारोह में शामिल हुए और आशीर्वाद दिया। पूर्व प्रमुख व रामगोपाल यादव के पारिवारिक संबंध हैं। इस दौरान सपा के स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में एमएलसी राकेश सिंह, पूर्व विधायक अनिल कुमार, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, गौरव स्वरूप, तपेश त्यागी, सुभाष त्यागी व विपिन त्यागी आदि मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × two =