खबरें अब तक...

समाचार

युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत1 12 | 2 12 |
खतौली। ट्रेन की चपेट मे आ जाने से एक युवक की मौत हो गई। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार खतौली रेलवे टै्रक पर किसी अज्ञात युवक का शव पडा देख कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिको ने इस मामले की जानकारी थाना जीआरपी पुलिस को दी। मामला संज्ञान मे आते ही जीआरपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंंच गई। जीआरपी पुलिस ने खतौली थाना क्षेत्र घटना स्थल होने पर खतौली कोतवाली पुलिस को इस दुखद हादसे से अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान करानी चाही तो शव की शिनाख्त अभिषेक पुत्र देवेन्द्र के रूप मे हुई। पुलिस ने मृतक के पaरिजनो को इस दुखद हादसे से अवगत कराया। जैसे ही परिजनो को यह दुखभरी खबर मिली तो घर मे कोहराम मच गया। परिजन व कुछ अन्य लोग कुछ ही देर मे खतौली पहुंच गए। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भर कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।

गंगनहर में मिला शव3 8 |
खतौली। गंगनहर मे शव बहता देख कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार खतौली गंगनहर मे नहा रहे ग्रामीणो मे आज दोपहर उस समय कौतूहल बन गया कि जब नहर मे नहा रहे लोगो ने देखा कि नहर मे किसी अज्ञात महिला का शव बहता आ रहा है। इस दौरान अनेक ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से शव की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन पहचान ना हो पाने पर पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बध मे कुछ कहा जा सकेगा।

समस्याओं से कराया अवगत4 8 |
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों के साथ चल रही विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद ने कहा है कि प्राईवेट वाहनों में छात्रों को किराये में छूट मिले ताकि छात्र अपने शिक्षण संस्थानों तक आ सके। प्रत्येक कालेज में रेलवे तथा रोडवेज के स्टूडेंट पास का अलग काउंटर बनाया जाये। जिले में बंद पडे पुस्तकालय को शीघ्र ही खुलवाया जाये ताकि गरीब छात्र भी मूल्यवान पुस्तकों का अध्ययन कर सके। जिन छात्रों की बीते वर्ष की छात्रवृत्ति रूकी हुई है उसे शीघ्र से शीघ्र दिलाया जाये। जिले में जितने छात्रावास है उनमे भोजन की गुणवत्ता की जांच करायी जाये। इंटर एवं डिग्री कालेजों के बाहर छुट्टी के समय छात्राओं से छेडछाड रोकने की व्यवस्था करायी जाये इस दौरान काफी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

निर्जला एकादशी पर मीठा शर्बत वितरित5 7 |
मुजफ्फरनगर। निर्जला एकादशी के पर्व पर जनपद सहित नगर क्षेत्र मे अनेक स्थानो पर मीठा शर्बत बांटा गया। नगर मे अनेक स्थानो पर लगी छबील मे श्रृद्धालूओ ने भीष्ण गर्मी के बावजूद आज दिनभर रागगीरो को ठण्डा पानी व शर्बत वितरित कर धर्म लाभ उठाया।
निर्जला एकादशी के अवसर पर नगर के विभिन्न बाजारो व मार्गो तथा चौराहो के समीप मीठे शर्बत का वितरण किया गया। नगर के शिव चौक के समीप तुलसी पार्क के बाहर अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा के तत्वाधान मे शर्बत वितरित किया गया। वहीं टाउन हॉल रोड पर भी छबील लगाई गई। समाजसेवी इजि.अशोक अग्रवाल, संजय गुप्ता,रमेश गोयल आदि ने राहगीरो को शर्बत वितरित किया। वहीं जानसठ रोड बस स्टैण्ड के समीप तथा जानसठ रोड ओवरब्रिज के नीचे तथा नगर के गांधी कालोनी, द्वारकापुरी मोड तथा भोपा बस स्टैण्ड, शामली रोड आदि अनेक स्थानो पर मीठा शर्बत, शिकंजी व शीतल जल वितरित किया गया।
तरबूज का विरतण
मुजफ्फरनगर। निर्जला एकादशी के अवसर पर नगर के द्वारकापुरी मोड के समीप नवदुर्गा मैडिकोज के बाहर राहगीरो को मीठा शर्बत एवं तरबूज की चाट वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि दुर्गा मैडिकोज व उसके आसपास के दुकानदारो द्वारा पिछले तीन दिनो से मीठे शर्बत व तरबूत की चाट का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान गुलशन कुमार, सूरज, मनीष, अमित, अंकुर आदि मौजूद रहे।

राकेश त्यागी बने  नगरपालिका मार्किट एसोसिएशन के संयाजक
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका मार्किट एसोसिएशन सम्बद्ध उत्तर प्रदेश उद्य़ोग व्यापार संगठन की कार्यकारिणी संयोजक राकेश त्यागी द्वारा घोषित की गयी। कार्यकारिणी में कृष्णगापेल मित्तल व विरेंद्र अरोरा के संरक्षक बनाया गया है। सहसंयोजक के रूप में स. गुरूवचन सिंह, शिशुकांत गर्ग, संजीव संगम, महेंद्र नाथ, विजय नागपाल, जयइन्द्र प्रकाश, विक्की चावला, जसप्रीत सिंह, रामप्रकाश साहनी, रोशन लाल बजाज को स्थान दिया गया है। किशनलाल नारंग को कोषाध्यक्ष व विजय मदान व विजय तनेजा को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है। महासचिव पद पर राजेंद्र कुमार, सचिव रवि मदान, आशीष गर्ग, प्रदीप गुप्ता, हरीश अरोरा, हरीश ठकराल, सुमित नागर, अशोक कुमार के अलावा प्रेस प्रवक्ता के रूप में सुशील कुमार, प्रचार मंत्री अखिलेश शर्मा, सहप्रचार मंत्री राजीव कुमार और भानू प्रताप को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है। कार्यकारिणी सदस्य के रूप अनिल बजाज, कन्हैया शर्मा, संजय मदान, आनंद कुमार, रणजीत सिंह, संजय कुमार, हरीश जागृति, कालीचरण, आनन्द, रमेश चंद, रामपाल, संजय कुमार, सुमन, रवि, सुदर्शन, दर्शन कुमार, राजेश, वैाव, प्रमोद कुमार, मनीष कुमार, प्रिसं, संदीप, गुलाटी, सुनील कुमार, अशोक कुमार, राजन कुमार सागर अरोरा, आदेश कुमार, अरविंद कुमार, सुरजीत सिंह, हरिकृष्ण ग्रोवर, योगेंद्र, चन्द्र सैनी, नानक चंद, प्रवेश, ओमनाथ, योगेश, महावीर सिंह, दक्ष मदान को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में तरूण मित्तल, स. बलविंद्र सिंह सल, प्रवीन जैन, पवन वर्मा, सुनील वर्मा, प्रवीन पीटर, विवेक चुघ, प्रेमी छाबडा, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, अमित गोयल, संजय सक्सेना, विपुल भटनागर, नरेश गुप्ता, गौरव जैन, राजू सिंह, कृष्णमोहन गर्ग आदि को कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है।

चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार6 10 |
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने भागदौड कर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल व सी ओ नगर हरीश भदोरिया ने बताया कि हाल ही में सदर बाजार में संजय बीज वालो के यहाँ चोरी की घटना को चोर के द्वारा अंजाम दिया गया था जिसको मात्र थानां सिविल लाइन पुलिस ने कम समय मे ही चोरी की घटना को खोल कर आरोपी को मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस स्टैंड पानी की टँकी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम अंजार पुत्र मोहम्मद उमर निवासी बरन्दीपुर थानां कोतवाली जिला बिजनौर बतायां तो वहो पकड़े गए शातिर चोर ने कई चोरी की घटनाओ से पर्दा उठाते हुए चोरी के पैसे भी बरामद कराए हैं पकड़े गए आरोपी शातिर चोर के पास से करीब ७५० ग्राम चरस भी बरामद की गयी। पकड़े शातिर चोर अंजार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने थानां नई मंडी व कोतवाली क्षेत्र में भी चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया है। एसपी सिटी ने बताया कि पकडा गया शातिर चोर अंजार मुजफ्फरनगर के अलावा आस पास के जिलों में अकेले ही चोरी की घटनाओ को अंजाम देता था इस सराहनीय गुडवर्क में शामिल पुलिस टीम को एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने 10 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।
पकड़े गए शातिर चोर से अलग अलग चोरी की घटनाओ से चोरी किये गए रुपयों में से ६२०८२, व ७५० ग्राम चरस के अलावा अलग अलग थानों में हुई चोरी की घटनाओ में रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सीओ सिटी हरीश भदौरिया, इंस्पैक्टर थाना सिविल लाइन नवरत्न गौतम आदि मौजूद रहे।

योग दिवस समारोह की सफलता को लेकर की बैठक8 10 |
मुजफ्फरनरग। पंचम् अंतर्राष्टीय योग दिवस समारोह को सफल बनाने हेतु भारतीय योग संस्थान के पदाधिकारियो की एक महत्वपूर्ण बैठक ग्रीन लैण्ड मॉडर्न जं० हाई स्कूल मुजफ्फर नगर मे सम्पन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता संस्थान के प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने की । आयुष मन्त्रालय के प्रोटोकॉल व संस्थान के दिशा-निर्देश के अनुसार आसन,प्राणायाम व ध्यान के कार्यक्रम को कराये जाने हेतु जिला प्रधान पवन सिंह बालियान ने सभी प्रशिक्षित व अनुभवी योग शिक्षको को कार्य विभाजन किया। योग साधना की शुरूवात ओउम् ध्वनी व गायत्री मंत्र से योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य कराऐंगें।ग्रीवा चालन श्री सुनील जैन,स्कंध संचालन क्रिया क्षेत्रीय प्रधान विशाल कुमार, कटिचालन व घूटना चालन क्रिया राजीव रघुवंशी , वृक्षासन व अर्धचक्रासन क्षेत्रीय मंत्री श्री तेजपाल सिंह, त्रिकोण आसन व वक्रासन जिला संगठन मन्त्री डा०अमित कुमार ,उष्ट्रासन व शशकासन महिला केन्द्र प्रमुख श्रीमती अर्चना सिंह,भुजंग व सेतुबंध आसन गाँधी कालोनी केंद्र प्रमुख श्री विपिन कुमार शर्मा , पवनमुक्त व शवासन श्री नीरज बंसल, सिंहासन व हँसी डा०जीत सिंह तोमर,प्राणायाम जिला प्रधान पवन सिंह बालियान व ध्यान योग शिक्षक यज्ञ दत्त आर्य को दिया गया। मुख्य वक्ता योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य होंगे। योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने कहा कि उक्त सभी शिक्षको को दिनांक १८-०६-२०१९ को प्रातः ५ः००बजे ग्रीन लैण्ड स्कूल मुजफ्फर नगर में आवंटित कार्य के पूर्व परीक्षण हेतु उपस्थित होना है ताकि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में कोई त्रुटि की संभावना न रहे ।इसी बैठक में तय हुआ कि दिनांक२०-०६-२०१९ को प्रातः ६रू००बजे राष्ट्रीय कार्यक्रम के जनजाग्रण हेतु एक प्रभात फेरी ग्रीन लैण्ड स्कूल मुजफ्फर नगर से प्रारंभ होकर प्रेमपुरी, पारसनाथ, घासमण्डी, भगतसिंह रोड,शिव चौंक, झाँसी की रानी से होते हुए पुनः भगतसिंह रोड, हनुमान चौंक, मौहल्ला गंऊशाला नदी रोड से ग्रीन लैण्ड स्कूल मुजफ्फरनगर पर ही सम्पन्न होगी।

मारपीट का आरोप9 6 |
मुजफ्फरनगर। क्रिकेट कोच द्वारा महिला खिलाडी के साथ मारपीट के मामले मे परिजनो ने जिलाधिकारी के नाम सौपे गए शिकायती पत्र मे कार्यवाही की मांग की। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला योगेन्द्रपुरी निवासी राशिद अहमद ने अपने परिजनो के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय के नाम सौपे एग शिकायती पत्र मे आरोप लगाते बताया कि उसकी बेटी इकरा नुमाईश मैदान स्थित चौधरी चरण सिह स्पोर्टस स्टेडियम मे क्रिकेट प्रशिक्षण ले रही है। राशिद का आरोप है कि क्रिकेट कोच ने किसी बात पर नाराज होकर उसकी बेटी की पिटाई कर डाली। परिजनो का आरोप है कि क्रिकेट कोच उनकी बेटी पर प्रोटीन, सॉक्स व अन्य सामान खरीदने का दबाव बना रही है। राशिद अहमद ने मामले की छानबीन कराकर उचित कार्यवाही की मांग की है।

 

कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। टैक्स बार एसोसिएशन की वर्ष 2019-20 की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने व संचालन रोहताश कर्णवाल व असगर मेंहदी ने संयुक्त रूप से किया। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर नरेंद्र कुमार अरोरा, महामंत्री पद पर संजय कुमार सिंघल, उपाध्यक्ष इनकम टैक्स सुधीर कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष जीएसटी सलील वत्स, सचिव इनकम टैक्स दीपक शर्मा, सचिव जीएसटी रविशंकर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निधिष गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य मधुसूदन गर्ग, नवनीत गर्ग, ब्रजमोहन, आरके शर्मा, शहजाद आलम, अभिषेक खन्ना, आशुतोष बंसल ने शपथ ग्रहण की। संघ को चलाने के लिए एक छह सदस्यय कर्मटी का गठन किया गया। जिसमें वर्कशाप चेयरमैन रोहताश कर्णवाल मैम्बर डवलपमेंट असगर मेंहदी, पीआरओ व मीडिया प्रभारी नमन मित्तल, वैलफेयर कमैटी सतीश अनेजा को चेयरमैन बनाया गया। सभा में बोलते हुए संघ के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। नवनियुक्त अध्यक्ष एनके अरोरा ने बताया कि संघ को नई ऊचाईयों पर ले जाने के लिए हमे कठिन परिश्रम करना होगा। इनकम टैक्स व जीएसटी में नये नये परिवर्तन होते रहते है जिसके लिए हम अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक ज्ञान की आवश्यकता है। हर माह दो वर्कशाप का आयोजन किया जायेगा और अधिवक्ताओं को जीएसटी व इनकम टैक्स की समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से विनोद अग्रवाल, महेश शर्मा, शलभ कौशिक, नमन मित्तल, अभिलाष कुमार, राजीव बंसल, मोहित सिंघल, नवीन गोयल, मनीष गुप्ता, सौरभ गर्ग, रमेशचंद मिश्रा, मौ. सादिक, राजकुमार, हर्षित गर्ग, अनुज सैनी, प्रभात कुमार, प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।

रिया हत्याकांडः तीन भाईयों को उम्रकैद
मुजफ्फरनगर। भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव मुंडभर में वर्ष 2014 में 17 वर्षीय छात्रा रिया हत्याकांड में आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरनायक िंसंह की अदालत संख्या 1 में निर्णय सुनाया गया। जिसमें तीन सगे भाईयों को आजीवन कारावास के साथ जुर्माने की सजा सुनाई गयी।
जनपद के थाना भौराकलां क्षेत्र के गांव मुंडभर निवासी सुरेश पाल ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि १० मार्च २०१४ को सुबह के समय थाना भौराकलां के गांव मुंडभर में खेत की नाली के विवाद में कुछ लोगों ने सुरेश पाल पर लाठी-डंडों व अन्य हथियारों से हमला बोल दिया था। इस दौरान सुरेशपाल को निशाना बनाते हुए तमंचे से फायर किया गया तो उसकी पुत्री रिया ने उसे धक्का देकर गोली अपने सीने पर खा ली थी। फायरिंग में रिया की मां अनिता को भी छर्रे लगे थे। दोनों को गंभीर घायल अवस्था में शामली के अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने रिया को मृत घोषित कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने २०१५ में रिया को मरणोपरांत बाल वीरता पुरस्कार से नवाजा था। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता जितेन्द्र त्यागी व आशीष त्यागी ने बताया कि इस मामले में रिया के पिता सुरेश पाल की तहरीर पर गांव के ही रोहताश, सुनील, ललित पुत्रगण रामस्वरूप तथा एक पूर्व प्रधान के विरुद्ध हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीर नायक सिंह की अदालत संख्या 1 में हुई जिसमें सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र कुमार त्यागी व आशीष त्यागी ने अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए मुकदमा सिद्ध करने के लिए अपने गवाहों के साथ अपनी दलील व सबूत पेश की। विद्वान न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलील सबूत व गवाहों के बयानात को मद्देनजर रखते हुए तीनों अभियुक्तों को धारा 302 के तहत ललित, रोहताश, सुनील को उम्रकैद के साथ एक-एक लाख रूपये जुर्माना, धारा 307 के तहत 7 साल का कठोर कारवास और 25-25 हजार रूपये का जुर्माना, धारा 452 के तहत 3 साल का कठोर कारावास और 5-5 हजार का जुर्माना। ललित को आर्म्स एक्ट 25/27 में 3 साल का कठोर कारावास और 5 हजार रूपये का जुर्माना।

मुजफ्फरनगर में खेत में काम करने गई दो बहनों से सामूहिक दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार भले ही महिलाओं के प्रति अपराध कम करने के बड़े जतन में लगी है, लेकिन अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। मुजफ्फरनगर में खेत पर काम करने गई दो बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया गया है।
चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद मुंह खोलने पर भाई की हत्या की धमकी भी दी। पुलिस ने बताया कि मामला छेड़छाड़ तथा धमकी देने का है। इस मामले के चार में तीन आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। चौथे की तलाश जारी है। मुजफ्फरनगर के शाहपुर चार लोगों पर खेत पर काम करने गई दो नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इन सभी ने बहनों को मुंह खोलने पर भाई की हत्या की धमकी भी दी है। इसके बाद यह लोग फरार हो गए। बागपत जनपद निवासी एक व्यक्ति काफी दिनों से शाहपुर क्षेत्र के एक गांव में रह रहा है। उसकी 14 व 16 वर्षीय बेटियां एवं पत्नी खेत पर गन्ने की निराई करने गईं थीं। बहनें काम करते हुए दूसरे खेत की ओर चली गईं। आरोप है कि गांव के ही चार युवकों ने तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म किया।
बदहवास हालत में बहनें खेत में काम कर रही अपनी मां के पास पहुंचीं। घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीडिघ्ता परिवार के लोगों के साथ थाने पहुंचीं और इसकी तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर, विजय बहादुर सिंह ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की गई।
प्रारंभिक जांच में सामूहिक दुष्कर्म का मामला नहीं पाया गया। जांच में केवल छेड़छाड़ और बुरी नीयत से पीछा करना व धमकी देने का मामला प्रकाश में आया। जिसके बाद तीन आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जावेद उर्फ जोगा पुत्र कमरुद्दीन तथा शादाब पुत्र आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। शाकिल उर्फ आरिफ फरार है।

दरगाह बघरा में वार्षिक मजालिस आज से शुरू
मुजफ्फरनगर/बघरा। दरगाह ए आलिया बाबुल हवाईज10 6 | बघरा में आज से चार रोजा मजालिस का सिलसिला शुरू हुआ इस कि शुरुआत मास्टर अली रजा ने कुरान पाक कि तिलावत से कि पहली मजालिस मौलाना जाकिर हुसैन ने पढ़ी उन होने आज के हालात पर रोशनी डाली ओर जन्नतुल बाकी की तामीर के लिए सऊदी हुकूमत की ताना शाही की मजम्मत की हर मुसलमान को जन्तुल बाकी की तामीर के लिए सऊदी के खिलाफ खड़ा होना चाहिए हम अपनी सरकार से उम्मीद करते है कि वो हिंदुस्तान के हर मुसलमान की आवाज सऊदी सरकार तक पोहचाये ओर जन्नतुल बाकी की तामीर कराए। दूसरी मजालिस वासी उल हसन ने खिताब की उन्होंने पढा की हर इंसान का किरदार एसा हो कि उस की पहचान हुसैनी हो नेक सच्चा मुसलमान वही है जो दिन ओर दुनिया मे अपनी पहचान अहलेबेत से कराएं दरगाह के मीडिया इंचार्ज जीशान अली ने बताया कि ये सिलसिला चार रोज तक चलेगा इस मे हिंदुस्तान के मशहूर ओ मारूफ मौलाना तशरीफ ला रहे है तकरीबन कई लाख लोग इन को सुनने के लिए देश और विदेश से आरहे है ये सभी लोग दरगाह ए आलिया चार दिन तक रुकेगे इन सब के रुकने के लिए कमेटी की तरफ से इंतेजाम किया गया है दरगाह के सेक्रेटरी इमरान ने बताया कि कल इंशाअल्लाह कुछ भारत सरकार के मंत्री और राज्य सरकार के मंत्री की आने की संभावना है मेहमान खुसूसी का दावत नामा उन लोगो को दरगाह की तरफ से दिया गया है मौलाना कमर सुल्तान, मजाहिर हुसैन, तंजीम हैदर, अथर अब्बास,आज की मजालिस को खिताब करेगे आने वाले हर जायरीन का खेर मखदमअंजुमन आरफी ने किया कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास, जहीर हसान, सेक्रटरी इमरान हुसैन, जावेद रजा, जमीन अब्बास, शबी अब्बास, अजहर अब्बास, इमरान अली, अकबर अब्बास, आस मोहम्मद, आदि लोग मौजूद थे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 6 =