News
खबरें अब तक...

समाचार

मुजफ्फरनगर की फैक्ट्रियों पर लगा एक करोड़ का जुर्माना, प्रदूषण और जब तक गंदगी नहीं हटेगी रोज बढ़ेगा, डीएम लेंगी रोज सफाई की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर/भोपा। जौली और जानसठ रोड़ पर भयंकर प्रदूषण फैला रही पेपर और गत्ता मिलो में प्लास्टिक का कचरा फूंकने से बढ़ रहे प्रदूषण से नागरिकों को कुछ राहत मिल सकती है, प्रदूषण विभाग ने पहली बार कार्यवाही करते हुए एक करोड़ का जुर्माना लगाया है।
इस इलाके में इन फैक्टरियों से फैल रहे प्रदूषण से अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियों के फैलने से आसपास के गाँव मे दर्जनों लोग मौत के मुँह में समा चुके है। लगातार शिकायत के बावजूद प्रदूषण विभाग कोई सुनवाई नहीं करता है लेकिन इस बार दो दर्जन पेपर, गत्ता मिलो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक करोड़ रुपये का जुर्माना किया है जिससे पेपर मिल मालिकों में हड़कम्प मच गया है।ये जुर्माना तब तक रोज बढ़ता रहेगा,जब तक फैक्ट्री मालिक अपने आसपास से पूरी तरह सफाई नहीं कर लेंगे, किसने कितनी सफाई कराई इसकी भी रिपोर्ट रोज जिलाधिकारी को दी जायेगी।
प्रदूषण विभाग के अधिकारियो की संतुति पर प्रदूषण विभाग लखनऊ द्वारा जनपद की 24 पेपर मिलो पर निकल रहे प्रदूषित पानी व भट्टियों में फूँके जा रहे प्लास्टिक कचरे से मिलो की चिमनियों से निकलने वाले धुंए से उत्पन्न हुए प्रदूषण से जनपद की हवा भी प्रदूषित होकर जहरीली हो चुकी हैं जिससे मिलो के आसपास के गाँवो में अनेक भयंकर बीमारी नागरिकों में फैल रही हैं ,जिससे लोगो को साँस फूलने के साथ ही फेफड़ो में इंफेक्शन ,टीबी जैसी घातक बीमारियां होकर ग्रामीण मौत के मुँह में समा रहे है। कई बार शिकायत होने के बावजूद कोई कार्यवाही नही होने पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से शिकायत की गई तो उनके द्वारा जाँच कराए जाने पर मामला सही पाए जाने के बाद प्रदूषण विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया । जिसके चलते बुधवार को प्रदूषण विभाग लखनऊ से सभी दो दर्जन मिलो पर 97 .5 लाख रुपये का जुर्माना किया गया हैं। जिससे सभी मिल मालिको में हड़कम्प मच गया हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के लखनऊ मुख्यालय ने जिले की 24 पेपर मिलों के सामने पड़े प्लास्टिक वेस्ट पाए जाने पर पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के लिए जुर्माना लगाया है। साथ ही निर्णय दिया है कि जब तक औद्योगिक इकाइयों के सामने से प्लास्टिक वेस्ट, राख और कूड़े के ढेर नहीं हटेंगे, उन्हें रोजाना के हिसाब से हर्जाना देना होगा। रविवार को पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) अध्यक्ष डा. भूरे लाल के मुआयने में शहर की जानसठ रोड़, भोपा रोड और जोली रोड़ पर स्थित पेपर मिलों के सामने प्लास्टिक वेस्ट के ढेर पाए गए थे। इस संबंध में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने उनसे पहले जांच के बाद 24 फैक्टरियों पर जुर्माना लगाने की संस्तुति बोर्ड मुख्यालय लखनऊ को भेजी थी। जिले में फैलने वाले वायु प्रदूषण के मद्देजनर लखनऊ से मुख्य पर्यावरणीय अधिकारी एनके चौहान ने भोपा रोड, जौली रोड और जानसठ रोड की अलग-अलग 24 इकाइयों पर करीब एक करोड़ रुपये कर जुर्माना निर्धारित कर दिया। इसके अलावा प्लास्टिक वेस्ट और कूड़े के ढेर हटने तक प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना निर्धारित करने का आदेश दिया है। जट मुझेड़ा और धंधेडा नाले में पेपर मिलों के अलावा अन्य 12 फैक्टरियों का गंदा पानी बहता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि जब तक गंदगी के ढेर नहीं हटेंगे, तब तक उन पर जुर्माना लगता रहेगा। हर फैक्टरी पर चार से पांच लाख रुपये के करीब पर्यावरण क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना नहीं दिए जाने पर राजस्व विभाग रिकवरी करेगा। नाला सफाई की जिम्मेदारी कॉरपोरेट सोशल रेस्पोंसबिलिटी (सीएसआर) के अनुसार फैक्टरी स्वामियों की है, जिनका गंदा पानी इन नालों में बहता है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने औद्योगिक इकाईयों के सामने पड़े कचरें, कूड़े के ढेर और प्लास्टिक वेस्ट को तत्काल हटाने के निर्देश दिए है। इस संबंध में विभिन्न विभागों के तकनीकी इंजीनियरों की टीम की ड्यूटी लगाई गई है। फैक्टरियों के सामने कितना कूड़ा हटा और सफाई हुई? नियमित रिपोर्ट रोजाना डीएम को दी जाएगी।प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के हरकत में आने पर जनपद के वायु प्रदूषण में सुधार हुआ है। जिले का एक्यूआई 321 था, जो मंगलवार को सुधार होने पर 267 दर्ज किया गया।

 

समस्याओ का समाधान कराया1 Min 1 1 |
खतौली। सीओ आशीष प्रताप सिह ने ऑपरेशन शक्ति के आधीन प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं के लंबित प्रकरणो का निस्तारण,पक्ष और विपक्ष दोनो की समस्याओ का समाधान कराया।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते सीओ खतौली आशीष प्रताप सिह ने अपने ऑफिस मे बैठकर ऑपरेशन शक्ति के आधीन प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं के लंबित प्रकरणों का निस्तारण, पक्ष और विपक्ष दोनों को ऑफिस में बुलाकर कर रहे हैं लंबित मामलों का निस्तारण, साथ में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

 

 

अलग-अलग सडक हादसो मे कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला गउशाला निवासी कृष्णा पुत्र राजीव शर्मा बाईक द्वारा चरथावल रोड पर जाते वक्त अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। खालापार किदवई नगर निवासी साजिद पुत्र आफताब स्कूटी द्वारा रामपुर तिराहे से लौटते वक्त गुरूराम राय पब्लिक स्कूल के समीप सरिये से लदी ट्राली की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे कुछ लोगो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया तथा उसके परिजनो को इस हादसे की सूचना दी। मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासी मुकेश शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा मिल मन्सूरपुर के समीप कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया तथा घायल के परिजनो को इस हादसे की सूचना दी। खतौली के मौहल्ला बिददीवाडा निवासी सुमित सिंघल जानसठ तिराहे के समीप मेरठ की और से आ रही प्राइवेट बस की चपेट मे आकर घायल हो गया। घायल युवक को आसपास के लोगो ने उपचार के लिए समीप ही निजी चिकित्सक के यहां भिजवा दिया।

 

चोरी की बाईक सहित दबौचा
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 नेत्रपाल सिंह द्वारा अभियुक्त नजर अब्बास उर्फ नजर पुत्र मौहम्मद अब्बास निवासी ग्राम तिस्सा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को मीनाक्षी चौक से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चोरी की मोटर साइकिल बिना नम्बर के बरामद की गयी।
प्रतिबंधित दवा के साथ गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पर उ0नि0 सुनील नागर द्वारा प्रतिबंधित दवाएं व इन्जेक्शन बेचने वाला अभियुक्त फुरकान पुत्र इकबाल अहमद निवासी गली न0-05 महमूदनगर थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर को डालचन्द मार्किट फास्ट फूड की दुकान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से प्रतिबंधित दवाएं जैसेए एस्ट्रॉइड, व 1500 टेबलेट बिना लाईसेंस कें बरामद की गयी।

 

कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना खतौली पर उ0नि0 ओमप्रकाश सिंह द्वारा अभियुक्त राहुल पुत्र जीतसिंह निवासी खेडी कुरैश थाना खतौली जनपद मु0नगर को धटायन रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 पव्वे देशी नाजायज शराब तोफा मार्का को बरामद किया गया।वहीं थाना छपार पर उ0नि0 बिजेन्द्र शर्मा द्वारा अभियुक्त संजू पुत्र चमनलाल निवासी ग्राम खुड्डा थाना छपार जनपद मु0नगर को जगंल ग्राम सिम्भालकी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर नाजायज शराब को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना छपार पर एच0सी0 रामवीर सिंह मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त मोहर सिंह पुत्र चन्द्रभान निवासी ग्राम दतियाना थाना छपार जनपद मु0नगर को नहर पुल के पास ग्राम दतियाना से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 लीटर नाजायज शराब को बरामद किया गया। वहीं थाना छपार पर उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्तों धर्मेन्द्र पुत्र रनसिघां निवासी ग्राम कासमपुर थाना थाना छपार जनपद मु0नगर, राजू उर्फ राजकुमार पुत्र चॉदपाल निवासी ग्राम दतियाना थाना छपार जनपद मु0नगर को ग्राम कासमपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 रजिस्टर, 01 पैन, 01 कैलकुलेटर, 02 मोबाईल व 2210 रूपए नकद बरामद किए गए।

 

पुलिस ने कई अपराधियों को दबौचा
खतौली। उ0नि0 राधेश्याम यादव द्वारा अभियुक्त अफजाल पुत्र शादाब निवासी मौहल्ला सराफान कस्बा व थाना खतौली जनपद मु0नगर को कस्बा खतौली गै गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर को बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार कर लिया। थाना मीरापुर पर उ0नि0 कर्मवीर सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त सलीम पुत्र कालू नि0 मो0 कोटला कस्बा व थाना मीरापुर जनपद मु0नगर को सम्भलहेडा नहर पुल से गिरफ्तार किया गया।
बुढ़ाना। थाना बुढाना पर उ0नि0 देवा सिंह द्वारा अभियुक्त अब्दुल वारिक पुत्र मौ0 गफ्फार निवासी मौहल्ला किदवईनगर थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर को मोहल्ला पीसा विलायत से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 किलो कटडे का मांस, 01 छुरी, 01 तराजू व 02 वॉटों को बरामद किया गया।

 

मां भगवती की पूजा अर्चना की
मुजफ्फरनगर। नवरात्रि पर्व पर देवी मंदिरो मे पूजा अर्चना करने वाले श्रृद्धालुओ की अच्छी-खासी भीड देखने को मिली। आज छठे नवरात्रे पर मंदिरो मे सुबह से ही मां भगवती की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लेने वाले श्रृद्धालु गण पहुंचने लगे। पालिका प्रशासन की और से नवरात्रि पर्व के मददेनजर सभी मंदिरो के आसपास उचित सफाई व्यवस्था करायी गयी। शारदीय नवरात्रो के कारण नगर के विभिन्न देवी मन्दिरों नदी घाट स्थित प्राचीन देवी मन्दिर, गांधी कालोनी स्थित माता वैष्णो देवी मन्दिर,नई मन्डी बिन्दल बाजार स्थित माता वाला मन्दिर,संकीर्तन भवन , श्री बालाजी धाम एवं श्री गणपति धाम आदि विभिन्न मन्दिरो को दुल्हन की तरह सजाया गया है। पालिकाध्यक्ष श्रीमति अन्जु अग्रवाल के निर्देशो के चलते सभी मन्दिरो के आसपास उचित साफ-सफाई व्यवस्था एवं कली आदि का छिडकाव कराया गया है।

 

किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया2 Min 14 |
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में धान किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया और एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम अपर जिलाधिकारी को दिया गया।
शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा कि प्रदेश सरकार एक तरफ जहां किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के किसानों के प्रति कितनी उदासीनता दिखा रही हैं।पूरे उत्तर प्रदेश के धान क्रय केंद्रों पर किसानों के धान की बिक्री कम होने से किसान बहुत हताश व परेशान हैं।साथ ही साथ नमी के नाम पर किसानों के धान के मूल वजन में भी कटौती की जा रही है जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है किसानों की इस पीड़ा में शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर उनकी आवाज को पुरजोर तरीके से उठाकर किसानों को उनका वास्तविक अधिकार दिलाने की कोशिश करेंगे चाहे इसके लिए हमें कुछ भी करना पड़ा हम करेंगे और किसानों को उनका अधिकार दिलाकर रहेंगे।
आज के इस प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, पूर्व प्रदेश सचिव सुबोध शर्मा, गुफरान काजमी, इसरार सैफी, गीता काकरान, राहुल भारद्वाज, याकुब प्रधान, अहसन जमीर, अजय चौधरी, शारदा देवी, धीरज महेश्वरी, राजेंद्र पाल बिल्लू, सुशील झंझोट, दिलशाद मुन्ना, मुकेश चौहान, काजी सुल्तान, फैय्याज सलमानी, इकराम पहलवान, श्यामपाल चेयरमैन, दिनेश पाल, अभिषेक शर्मा, ओमवीर मिठाइयां, युगल किशोर, सलीम अहमद पूर्व सभासद, रिजवान सिद्दीकी, विजय पाल, रजत सिंघल, रजत गुप्ता, मौ वसीम, नरेश भारती, महेश विश्वकर्मा, मोहसिन, मुकर्रम, अब्दुर रहीम, अफजाल अंसारी, अहमद हुसैन, रईस अहमद, अमित राणा, बबलू शर्मा, जनेश्वर पाल, नफीस अहमद सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

जीएसटी टीम द्वारा छापामारी से मचा हडकम्प
मुजफ्फरनगर। रोलिंग मिल मे जीएसटी टीम द्वारा छापामारी से हडकम्प गया। मौके पर पहुंची अधिकारियो की टीम ने अधिकारियो ने आवश्यक दस्तावेज खंगाले। सूत्रो के अनुसार आज दोपहर के वक्त मेरठ रोड स्थित लोहा फैक्ट्रियो मे उस समय हडकम्प मच गया कि जब फैक्ट्री स्वामियो को पता चला कि जीएसटी की टीम हाईवे स्थित बालाजी रोलिंग मिल्स मे छापामारी कर रही है। इस दौरान रोलिंग मिल स्वामी एक दूसरे को फोन लगाकर स्थिती का जायजा लेते नजर आए। समाचार लिखे जाने तक इस सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी हासिल नही हो सकी। बताया जाता है कि छापामारी करने आए अधिकारी कुछ देर रूक कर वापिस लौट गए।

 

जहरीले पदार्थ का सेवन किया
बुढाना। अज्ञात कारणो के चलते एक युवती ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। सूत्रो के अनुसार क्षेत्र के गांव विज्ञाना निवासी साजिद की बेटी ने घर मे हुई कहासुनी मे घर मे रखा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इस हादसे से घबराए परिजनो ने आनन-फानन मे उक्त युवती को उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने इस प्रकार का कोई हादसा संज्ञान मे होने से इन्कार किया है।

 

मुठभेड में शातिर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार4 Min 13 |
मुजफ्फरनगर। थाना भौराकला क्षेत्र में बीती रात पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गोलियों का शिकार बनकर घायल हो गया। घायल बदमाश कईं गंभीर आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार थाना भौराकलॉ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पाकर भौराकला थाना प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर अपनी टीम के साथ गढ़ी नौआबाद से भोरा खुर्द वाले रास्ते पर चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार संदिग्ध को रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस के द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में अपराधी ने अपना नाम आरिफ उर्फ बॉडी पुत्र शमशाद निवासी मोहल्ला खालापार थाना कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर बताया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा तीन जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस ३१५ बोर एक मोटरसाइकिल पैशन बिना नंबर की बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर भी है जिस पर चोरी गैंगस्टर जैसी कई संगीन धाराओं में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है।

 

23 अक्टूबर को सभी विभागों में पिक-डे मनाया जाएगा
मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति अभियान के तहत २३ अक्टूबर को सभी विभागों में पिक-डे मनाया जाएगा। इसके चलते कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी गुलाबी रंग परिधान में कामकाज करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं और महिला को सम्मान और सुरक्षा से जोड़ा गया है। नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए जिले में मिशन शक्ति अभियान चल रहा है। इसके तहत आए दिन विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। इस अभियान को और धार देने के लिए आगामी २३ अक्टूबर अर्थात शुक्रवार को पिक-डे मनाया जाएगा। इस दिन सभी संस्थानों और कार्यालयों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को गुलाबी रंग का परिधान पहनकर आना होगा। इसके लिए तैयारी हो गई है। कर्मचारियों ने शर्ट के लिए गुलाबी रंग का कपड़ा खरीदना शुरू कर दिया है। कुछ कर्मचारी रेडीमेड शर्ट खरीदने को तरजीह दे रहे हैं। वहीं महिलाएं साड़ी और शूट-सलवार खरीदने की तैयारी कर रही हैं। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि शुक्रवार को सभी को गुलाबी रंग के परिधान में आने को कहा गया है। मिशन शक्ति के लोगो एवं बैज भी उपलब्ध कराए जाएंगे। आम नागरिकों से अपील है कि इस अभियान से जुड़ें। जिला प्रोबेशन अधिकारी मो. मुशफेकीन ने बताया कि २३ अक्टूबर यानि शुक्रवार को मिशन शक्ति के तहत पिंक डे मनाया जाएगा जिसमें गुलाबी रंग की ड्रेस पहनना अनिवार्य होगा। अभियान में शामिल सबी लोगों को मिशन शक्ति के लोगो उपलब्ध कराए जाएगे और बैंड आदि का भी प्रबंध किया जाएगा। उन्होने सभी जनपद वासियों से मिशन शक्ति से जुड़कर अभियान को सफल बनाने की अपील की और नारी सम्मान, सुरक्षा एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने की बात कहीं। मिशन शक्ति के उद्देश्यः उत्तर प्रदेश में महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराधों में संलिप्त अधियुक्तों के विरुद्ध मिशन व कार्रवाई। महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा से संबधित कानूनों, पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम व महिलाओं संबधित कानूनों व प्रावधानों का प्रचार-प्रसार करना। महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा व अपराधों की रोकथाम, हिंसा के प्रकरण में, दंड के प्रावधानों के संबध में जागरुकता, संबधित हेल्प लाइन नंबर तथा कल्याणकारी योजनाओं व सुविधाओं का प्रचार-प्रसार करना। महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा हेतू प्रदेश के विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय तथा कार्यरत अधिकारियों व कर्मियों को महिलाओं तथा बच्चों के मुद्दों के प्रति संवेदित करना।

मिशन शक्ति-जागरूकता अभियान जारी5 Min 10 |
मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/छात्राओं की सुरक्षा हेतु सभी थाना क्षेत्रो में महिला क्कक्रङ्क, थानों पर बनी/जनपदीय एन्टी रोमियों टीम द्वारा जनपदीय क्षेत्र में भ्रमण करते हुए महिलाओं/छात्राओं को महिलाओं के लिए समर्पित सेवाओं जैसे- मिशन शक्ति और ट्वीटर सेवा, डॉयल -११२, हेल्प लाइन-१८

 

 

छात्राओं को सुरक्षा के प्रति एसडीएम सदर,सीओ सदर व थानाध्यक्ष द्वारा किया गया जागरूक6 Min 15 |
चरथावल। गुरुवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत चरथावल कस्बे में स्थित महाराजा अग्रसैन कन्या महाविद्यालय व आर्य कन्या इंटर कॉलिज में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित शिक्षिकाओं एवं बालिकाओं को चुप्पी तोड़ते हुए अपराध कम करने में सहयोग करने की बात कही गई।
चरथावल कस्बे में स्थित महाराजा अग्रसैन कन्या विद्यालय व आर्य कन्या इंटर कॉलिज में मिशन शक्ति के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें एसडीएम सदर दीपक कुमार,सीओ सदर कुलदीप कुमार व थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने मिशन शक्ति के अंतर्गत  चलाए जा रहे अभियान के बारे में भी जानकारी दी। एसडीएम सदर दीपक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए मिशन शक्ति सप्ताह चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत महिलाओं को नारी सुरक्षा,नारी सम्मान व नारी स्वालम्बी बनाने हेतु जागरूक किया जा रहा है सीओ सदर कुलदीप कुमार  ने कहा कि सरकार महिलाओं और बालिकाओं के अपराध को लेकर गंभीर है। महिलाएं और बालिकाएं जब भी खुद को असुरक्षित महसूस करें तो सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 181,112,1090,1098 पर सूचना दें। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि अपराध रोकने के लिए अपराध का विरोध करना जरूरी है और सही समय से उसकी जानकारी पुलिस दें  अगर किसी को कोई भी समस्या हो तो 9454404063 पर या टोल फ्री नंबर पर सूचना दें।

 

पालिकाध्यक्ष अंजु अग्रवाल ने नगर में चल रहे सफाई कार्यो का निरीक्षण किया7 Min 11 |
मुजफ्फरनगर। वर्तमान बोर्ड नगर में सफाई व्यवस्था तथा प्लांट पर पहुंचे कूड़े के निस्तारण के लिए कटिबद्ध होने के कारण कूड़ा प्लांट का संचालन की दिनांक ७ अक्टूबर २०२० को आयोजित बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई इसमें गाजियाबाद की फॉर्म का ठेका स्वीकृत हुआ है अनुबंध के अनुसार संबंधित ठेकेदार वहां पूर्व से पालिका का लगा हुआ प्लांट का ३९ लाख ५० हजार मैं सुचारु संचालन करते हुए जैविक खाद तैयार करेगा इसके अतिरिक्त लगभग ७५ लाख रुपए की एक आधुनिक मशीन फर्म अपने स्वयं के खर्च पर लगाएगी फर्म के द्वारा कूड़ा प्लांट पर कार्य करना प्रारंभ किया गया है इस हेतु माननीय पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देश पर कूड़े से अटे मशीनरी स्थल को जेसीबी एवं पोकलेन मशीन की सहायता से सफाई कराए जानी प्रारंभ कराई गई है ठेकेदार को माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि ६० दिन में इस कार्य को पूर्ण करते हुए कूड़े का निस्तारण कराएं। मिली जानकारी के अनुसार आज माननीय पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देश पर पुराना कूटेसरा अड्डा जीटी रोड क्रॉसिंग की बड़ी पुलिया की मैनुअली सफाई कराई गई एवं पुलिया के एक कोने में निकली सिल्ट को जेसीबी मशीन के माध्यम से बाहर निकलवाकर सफाई कराई गई। स्थलीय निरीक्षण दौरान माननीय पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा नाला गैंग के सफाई मित्रों के किए गए कड़ी मशक्कत पूर्ण कार्य की सराहना भी की गई द्यइस बड़ी पुलिया की सफाई होने से मोहल्ला गाजा वाली गंगारामपुरा ,रैदास पुरी, ब्रह्मपुरी, मल्लूपुरा, जसवंत पुरी साकेत कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, आनंदपुरी आदि क्षेत्रों की जल निकासी सुचारू हो सकेगी। बड़ी पुलिया की सफाई होते ही पानी के बहाव में भी एकदम से काफी अंतर आया। इसके अतिरिक्त रुड़की चुंगी से मदीना चौक लिंक रोड पर जेसीबी मशीन एवं मैनुअली नाला सफाई का कार्य कराया गया द्य माननीय पालिका अध्यक्ष अग्रवाल द्वारा मौके पर निर्देश दिए गए की है नाला साफ कराते हुए कल तक अनिवार्य रूप से साइट परियों को जेसीबी मशीन के माध्यम से लेबल कराएं। मोहल्ला रैदासपुरी पंजाबी मंदिर के सामने तथा मोहल्ला गांधी कॉलोनी मैं प्रेमी छाबड़ा मान्य सभासद के वार्ड में भी मैनुअली नाला सफाई अभियान जारी रहा। इसके अतिरिक्त मोहल्ला लोहिया बाजार, आबूपूरा ,खादरवाला, खालापार टंकी तथा मीनाक्षी चौक शिव चौक आदि मुख्य सड़कों पर मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य भी कराया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, सभासद अरविंद धनगर, समाजसेवी संदीप मित्तल, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं संबंधित लोग मौजूद रहे।

 

खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर होगी कार्रवाई
मुजफ्फरनगर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी के आदेश पर नवरात्रि, दशहरा पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए अभियान चलया गया। इस दौरान सिंघाडे का आटा, कुट्टू का आटा व अन्य फलाहार की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनश्चिति कराए जाने व हानिकारक रसायनों द्वारा कृत्रिम रूप में पकाए गए फलों के भण्डार-विक्रय को प्रतिबन्धित करने के लिए नगर में चौकिंग अभियान चलाया। अभिहित अधिकारी, डा. चमन लाल, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विवेक कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. अनिल कुमार कौशल, डा. विकास कुमार, अशोक कुमार, प्रेम कुमार त्रिपाठी, मोहित कुमार, राजीव कुमार, राकेश कुमार तथा कृष्ण कुमार व वारियाक्ष दीक्षित, सेनेटरी सुपरवाईजर की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान खाद्य कारोबारी अरूण पुत्र राजेन्द्र, बुढाना मोड, खतौली, भूनी चौलाई, मौ. सलमान पुत्र नूर हसक, सरसों का तेल, त्रिभुवन सिंह पुत्र हरफूल सिंह कच्ची सडक गाजावाली, मु.नगर कुटटू का आटा मनोज कुमार पुत्र राम स्वरूप, बच्चन सिंह कालौनी, एपी कुटटू का आटा,पब्लिक स्कूल के सामने, मु. नगर उपरोक्त समस्त नमूनों को जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

 

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सर्तक
मुजफ्फरनगर। जिले में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। जिले में साफ-सफाई से लेकर डेंगू से बचाव के लिए तमाम आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। जिला अस्पताल समेत समस्त स्वास्थ्य केद्रों पर डेंगू के उपचार के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चोपड़ा का कहना है कि इस समय वायरल फीवर, टायफाइड, मलेरिया और डेंगू के मरीज अस्पतालों में आ रहे हैं, उनको उपचार के साथ-साथ साफ-सफाई के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बनाए गये माइक्रो प्लान पर कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका, ग्राम पंचायत, पशु पालन और कृषि विभाग के साथ-साथ आशा-एएनएम आदि को ठीक तरीके से अपना काम करने के निर्देश लगातार दिये जा रहे हैं। जिले में फॉगिंग और साफ-सफाई कराई जा रही है। आशा-एएनएम घर-घर जाकर पानी इक्ट्ठा न होने देने और साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बताया बदलते मौसम में बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। जिला चिकित्सालय की लैब में अभी तक 70 लोगों की जांच की गई, जिसमें 16 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि बुखार की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रयास जारी हैं। पिछले साल डेंगू के 34 मरीज मिले थे, जिनका सफलता पूर्वक इलाज किया गया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति में डेंगू के लक्षण दिखाई देते हैं तो वह तुरंत चिकित्सक से परामर्श करे। अपने आप कोई दवा न लें। जिला अस्पताल में हर बीमारी की जांच और इलाज मुफ्त में होता है। डेगू के लक्षणः तेज बुखार एवं सिर दर्द, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द, जी मिचलने के साथ उल्टी होना, गंभीर मामलों में नाक, मुंह, मसूड़ों से खून आना बचाव के उपायः घर के बर्तनों, कूलर, पानी की टंकी, फ्रिज के पीछे की ट्रे, लोहे अथवा प्लास्टिक के पात्रों में पानी इक्ट्ठा न होने दें। डेंगू का मच्छर दिन में काटता है इसलिए शरीर को ढक कर रखें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

मिशन शक्ति के अन्तर्गत रैली निकाल आने जाने वाले लोगो को बेटी बचाओ व बेटी बढ़ाओ के प्रति किया जागरूक8 Min 12 |
चरथावल। रोहाना मार्ग पर स्थित किड्स पब्लिक स्कूल में शक्ति मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत छठे दिन विद्यालय में एक रैली का आयोजन किया गया  जिसमे विद्यार्थियों के द्वारा रोहाना मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को बालिका सुरक्षा,बालिका शिक्षा,नारी की महत्ता,नारी का सम्मान करने,लड़का-लड़की में भेदभाव न रखने,दोनों को समान शिक्षा का अधिकार प्रदान करने,कन्या भ्रूण हत्या रूपी अपराध को रोकने के प्रति जागरूक किया गया। विद्यालय की बालिकाओं कृतिका त्यागी,सदफ,निक्की,यशस्वी,जुबैदा, वंशिका,वैशाली आदि के द्वारा मां नहीं तो बेटी नहीं,मां नहीं तो बेटा नहीं, जब नारी में है शक्ति सारी,तो क्यों कहे इन्हें बेचारी? बेटी नहीं तो ब्रह्मांड नहीं,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि स्लोगनो के द्वारा लोगों को जागरुक किया। साथ ही विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं के द्वारा नारी शक्ति मिशन के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,कन्या भ्रूण हत्या अपराध,नारियों को हर क्षेत्र में प्राथमिकता देने,नारियों के संवैधानिक अधिकार आदि पर अपने -अपने विचार प्रस्तुत किए गए। साथ ही किड्स पब्लिक स्कूल में विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय  शोएब अहमद व स्पोर्ट्स इंचार्ज अरशद अली के निरीक्षण में डॉक्टर तनवीर आलम बीएएमएस के द्वारा बालिकाओं को किशोरावस्था संबंधी समस्याओं के विषय में जानकारियां प्रदान की गई। जिसके अंतर्गत सभी बालिकाओं ने अपनी-अपनी प्रश्नों, समस्याओं का समाधान किया व बहुत सी जानकारियां प्राप्त की। विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय शोएब अहमद के द्वारा नारी शक्ति मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत बताया गया कि किस प्रकार से बेटियां एक मां ,पत्नी व बेटी के रूप में अपने- अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करती है। तथा साथ ही सभी को नारियों को पुरुष के समान ही अधिकार प्रदान करने का संदेश भी दिया गया।

 

अधिगृहीत भूमि के मुआवजे की मांग
मुजफ्फरनगर। बघरा ब्लाक के जागाहेड़ी के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर अधिगृहीत भूमि के मुआवजे की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी जमीन को पानीपत-खटीमा राजमार्ग के लिए अधिगृहीत किया गया था। एडीएम वित्त एवं राजस्व सहारनपुर की कोर्ट में मामला विचाराधीन है। आरोप लगाया कि कुछ लोग उनकी जमीन का भी मुआवजा हड़पना चाहते हैं। सरकारी कर्मचारियों से उनकी साठगांठ है। उन्होंने सभी कागजात जिला और सहारनपुर प्रशासन को उपलब्ध करा दिए हैं, लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। डीएम से मांग की कि जल्द मुआवजा दिलाया जाए। साथ ही हलका लेखपाल को हटाने और मामले की जांच की मांग की। इस दौरान नरेश, मनोज, दुष्यंत, सावित्री, रामपाल, शकुंतला मौजूद रहे। भू-माफिया पर हो सख्त कार्रवाई

 

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20452 posts and counting. See all posts by News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =