News
खबरें अब तक...

समाचार

पुलिस ने कई वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 ब्रजभूषण शर्मा द्वारा वॉछित अभियुक्तों सोनू पुत्र वीरसैन, सोनू पुत्र रमेशचन्द, रजनीकानत पुत्र वीरसैन, पप्पू शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासीगण ग्राम पिनना थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर को ग्राम पिनना नाले की पटरी से गिरफ्तार किया । इसके अलावा महिला थाना पर नियुक्त उ0नि0 रामनरेश सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त कादिर पुत्र हारून निवासी ग्राम निराना थाना सिख्ेडा जनपद मु0नगर को कचहरी के गेट के पास से गिरफ्तार किया। वहीं थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 निर्दोष त्यागी द्वारा ें वॉछित अभियुक्तों शादाब पुत्र सराफत, अबुजर पुत्र सरीफ, अकरम पुत्र सफीक , मेहताब अलीहसन निवासीगण ग्राम आदमपुर थाना शाहपुर जनपद मु0नगर को अभियुक्तों के मसकन से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना भौराकलां पर नियुक्त व0उ0नि0 दिनेश कुमार द्वारा वॉछित अभियुक्त भवॅर सिंह पुत्र बारू निवासी गंगेरू थाना कांधला जनपद शामली को भौराखुर्द तिराहे से गिरफ्तार किया । इसके अलावा थानाध्यक्ष उ0नि0 राद्येश्याम यादव थाना तितावी द्वारा वॉछित अभियुक्त 1तनवीर पुत्र रहम इलाही निवासी कस्बा बघरा थाना तितावी जनपद मु0नगर व वॉछित अभियुक्त शादाब पुत्र जियाउल निवासी ग्राम सम्भहेडा थाना मीरापुर जनपद मु0नगर को अभियुक्जत तनवीर के मसकन से गिरफ्तार किया गया।

 

कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 जयप्रकाश भास्कर द्वारा अभियुक्त निसार पुत्र रशीद निवासी काशीराम कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर को अहिल्याबाई चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 अक्षय शर्मा द्वारा अभियुक्तों रविन्द्र उर्फ गुफरान पुत्र सोमपाल उर्फ इदरिश निवासी गहराबाग थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर, रहमान पुत्र मिस्त्री मुसाफत निवासी मौहल्ला किदवईनगर थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर को मीनोचा नर्सिग होम अम्बा विहार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01-01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।

 

अवैध शराब सहित कई गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 दीपक मावी द्वारा अभियुक्त सुल्तान पुत्र हरीसिंह निवासी ग्राम हरनाकी थाना चरथावल जनपद मु0नगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर शराब खाम बरामद की गयी। इसके अलावा थाना रामराज पर नियुक्त उ0नि0 दीपक कुमार द्वारा अभियुक्त नदीम पुत्र छुम्मन निवासी नयांगॉव थाना रामराज जनपद मु0नगर को तारापुर मोड से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर शराब खाम बरामद की गयी। इसके अलावा थाना रामराज पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार द्वारा अभियुक्त प्रदीप पुत्र मगन सिंह निवासी नयांगॉव थाना रामराज जनपद मु0नगर को ग्राम जलालपुर नीला रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 लीटर शराब खाम बरामद की गयी। वहीं थाना रामराज पर नियुक्त उ0नि0 कुमार गौरव द्वारा अभियुक्त सोनू पुत्र श्यामलाल निवासी नयांगॉव थाना रामराज जनपद मु0नगर को देवल नहर पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर शराब खाम बरामद की गयी।

डीएम ने पीडितों की समस्याएं सुनी1 Min Min 3 |
मुजफ्फरनगर। कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा दर्जनों पीड़ितों की जन समस्याएं सुनी गई जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मौके पर ही पीड़ितों की जन समस्याओं का निवारण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए समस्याओं का निवारण होने पर पीड़ितों ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की जमकर प्रशंसा की और उन्हें आशीर्वाद दिया लगातार अपने कार्यालय पर बैठकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे पीड़ितों की समस्याएं सुनती हैं और उनका निवारण करती है जिलाधिकारी से मिलने के लिए सुबह से ही भारी भीड़ डीएम कार्यालय पर इकट्ठा हो जाती है वही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे अपने कार्यालय पर आए नन्हे-मुन्ने बच्चों को मास्क और बिस्किट भी अपने हाथों से वितरण करती है।

 

सफाई व्यवस्था को सुधारने और स्वच्छ बनाने के लिए अभियान में जुटे सिटी मजिस्ट्रेट2 Min Min 3 |
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका में सफाई व्यवस्था को सुधारने और स्वच्छ बनाने के लिए अभियान में जुटे सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने वार्ड १५ का भ्रमण कर वहां की स्थिति को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कार्य से अनुपस्थित पाए गए सफाई कर्मियों का वेतन रोकने के लिए भी सिटी मजिस्टेऊट ने पालिका को लिखा है। शहर के तमाम वार्डा में सफाई व्यवस्था को लेकर मिल रही शिकायतों के चलते जिला प्रशासन की पहल पर खुद सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। इसमें सबसे बडी शिकायत सफाई कर्मियों के ड्यूटी पर ना पहुंचने की थी। इसे लेकर उन्होंने चेतावनी दी है कि जो भी सफाईकर्मी ड्यूटी पर नहीं मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में आज सुबह सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने वार्ड नंबर १५ में घूम घूम कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गली मोहल्लों में सफाई व्यवस्था को लेकर मौहल्लेवासियों व दुकानदारों से बातचीत की और पूछा कि सफाई कर्मी आते हैं या नहीं और जो कूड़ा निकालते हैं उसे कब उठाते हैं। नालिया साफ होती हैं कि नहीं होती हैं। सड़क पर झाड़ू लगती है कि नहीं लगती है। महिलाओं व दुकानदारों ने नगर पालिका सफाई कर्मचारियो और सफाई कार्य की स्थिति को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को जानकारी दी। कुछ स्थानों पर सफाई ना होने और कर्मचारियों के ना आने की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए नगरपालिका कोषाधिकारी को ऐसे कर्मचारियों का वेतन रोकने के लिए पत्र जारी कर दिया है। अब हर वार्ड में सिटी मजिस्ट्रेट खुद नगरपालिका के कर्मचारियों के द्वारा सफाई का औचक निरीक्षण करेंगे । निरीक्षण में सिटी मजिस्ट्रेट के साथ नगरपालिका अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक मे प्रशासन से दवा व्यापारियो एवं अन्य व्यापारियों को शस्त्र लाईसेंस प्राथमिकता के आधार पर देने की मांग। संगठन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक के पश्चात मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को सौपे गए ज्ञापन मे प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मांग की कि मुजफ्फरनगर जनपद मे वर्तमान स्थिती को देखते हुए दवा व्यापारियों एवं अन्य प्रमुख व्यापारियो को शस्त्र लाईसेंस प्राथमिकता के आधार पर दिए जाए। क्योंकि रूपयो का आदान-प्रदान दवा व्यापारियों एवं अन्य प्रमुख व्यापारियों के द्वारा किया जाता है जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से शस्त्र का होना आवश्यक है। इस दौरान मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के साथ-साथ अन्य कई व्यापारिक संगठनो के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। प्रतिनिधि मंडल मे संरक्षक डा.आर.के.गुप्ता,महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतीश तायल, सुनील चौधरी, संजीव वर्मा,वरिष्ठ नेता अमित वत्स, अरूण प्रताप सिह, दिव्या प्रताप राणा, सुबोध जैन आदि दवा व्यापारी मौजूद रहे।

 

मुठभेड में लूट का आरोपी दबौचा
मुजफ्फरनगर। गुड व्यापारी के मुनीम से लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने लूट के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गए 1 लाख 10 हजार रूपये,तमंचा व स्कूटी बरामद कर ली है। पुलिस आरोपी से पूछताछ मे जुट गई है।
उल्लेखनीय है 8 फरवरी 2021 को एशिया की प्रसिद्ध गुड मन्डी कूकडा नवीन मन्डी के गुड कारोबारी संजय मिश्रा के मुनीम से बदमाशो ने चार लाख रूपये की नकदी लूट ली थी। दिन दिहाडे हुई लाखो की लूट से सनसनी फैल गई थी। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने बीते दिन लूट के एक आरोपी को 30 हजार रूपये सहित गिरफ्तार कर लिया था। वहीं दूसरी और एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के अनुपालन मे सीओ नई मन्डी धनंजय कुशवाहा के निर्देशन मे नई मन्डी कोतवाल अनिल कप्परवान की मौजूदगी मे लूट व चोरी जैसी घटनाओ पर अंकुश लगाने के सम्बन्ध मे कडे निर्देशो संदर्भ मे नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने 17/18 फरवरी 2021 की रात्रि में जानसठ पुल हाईवे पर चैकिंग के दौरान लूट के आरोपी रवि पुत्र सुरेश निवासी मौ.भगवानपुरी कस्बा व थाना दौराला जनपद मेरठ को मौके से गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 नाजायत व घटना मे लूटी गयी एक स्कूटी तथा घटना मे लूटे गए 1 लाख 10 हजार रूपये बरामदकरने मे सफलता प्राप्त की।
विदित हो कि नई मन्डी कोतवाली मे इस सम्बन्ध मे मुकदमा अपराध संख्या-70/21 धारा 3/25ए एक्ट 2.53/21 धारा 392/411 भादवि तथा उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध जनपद व थाने पर दर्जनो मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को पकडने वाली टीम मे इंस्पैक्टर नई मन्डी कोतवाली अनिल कपरवान, सब इंस्पैक्टर संजय त्यागी, सब इंस्पैक्टर तपन जयंत, सब इंस्पैक्टर धर्मवीर कर्दम, है.का.सोविंद्र, है.का.हरेन्द्र सिह,है.का.सुशील, का.तरूणपाल, का.जयदीप, का.राजीव आदि थाना नई मन्डी के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

 

मुठभेड में बदमाश घायल5 Min Min 2 |
मुजफ्फरनगर। लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े चार बदमाशों में से एक बदमाश पुलिस की मुठभेड़ में गोली से घायल हो गय। उसके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल में फरार हो गए। उनकी तलाश में कॉम्बिंग बेनतीजा रही। पकडे गए बदमाश से तमंचे व जिंदा कारतूस लूट की बाइक बरामद की गई है। बदमाशो की गोली से एक कांस्टेबिल इरफान भी घायल हुआ है। पकडा गया बदमाश तौलिया गैंग का सदस्य और लूट के कई मामलों में वांछित है । उसका नाम विकास पुत्र बेदप्रकाश बुढाना बताया गया है। थाना प्रभारी बुढ़ाना एम एस गिल के नेतृत्व में पुलिस ने मुठभेठ में एक शातिर को घायल करने के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश की गोली लगने से सिपाही भी हुआ है। थाना पुलिस टीम ने विज्ञाना नहर पटरी से आगे चेकिंग अभियान चला रखा था। इस दौरान उन्होंने सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवारों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर जानसे मारने की नीयत से फायर कर दिया। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर चारो ओर से बदमाशों को घेर लिया जिसमे एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान सिपाही इरफान बदमाश की गोली से घायल हो गया। कई और बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकडा गया शातिर बदमाश विकास पुत्र वेद प्रकाश निवासी बुढ़ाना है। तौलिया गैंग का यह बदमाश कैराना व बुढ़ाना थाने से ट्रक लूट के मामलों में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से एक मोटरसाइकिल, तमंचा एवं कारतूस भी पुलिस ने किए बरामद किए गए हैं।

सभी जनपदों में जिलाधिकारी व एसएसपी से बैठक
मुजफ्फरनगर। कचहरी स्थित डीएम कार्यालय में स्थित एनआईसी में प्रमुख गृह सचिव अवनीश अवस्थी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षति पूर्ति सहायता राशि एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत क्षति पूर्ति सहायता राशि के संदर्भ में प्रदेश के सभी जनपदों में जिलाधिकारी व एसएसपी से बैठक की जा रही है वही जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एसएसपी अभिषेक कुमार यादव के साथ भी प्रमुख गृह सचिव बैठक कर रहे हैं और पूरी जानकारी ले रहे वई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आईएएस व आईपीएस अधिकारियों को ब्रीफ कर रहे हैं एनआईसी में बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक कुमार यादव शासकीय अधिवक्ता ओपी सिंह व जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुसफेकिंन ,श्रम आयुक्त प्रतिभा तिवारी एसपी क्राइम सहित अधिकारी मौजूद रहे।

 

20 व 21 फरवरी को विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण हेतु कैम्पो का किया जायेगा आयोजन
मुजफ्फरनगर। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम मुजफ्फरनगर ने बताया कि शासन/निगम के निर्देशानुसार उपभोक्ता शिकायत निवारण विद्युत कैम्प में उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण के लिए २० एवं २१ फरवरी को विद्युत कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें गलत बिल ठीक करना, सौभाग्य योजना मे नये संयोजन निर्गत करना, खराब मीटर बदलना एवं विद्युत सम्बन्धी सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। २० फरवरी को विद्युत वितरण खण्ड प्रथम मुजफ्फरनगर के बुढीनाकला, मखियाली, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय मुजफ्फरनगर के बोपाडा, बधाईकलां, तथा विद्युत वितरण मण्डल द्वितीय के विद्युत वितरण खण्ड-खतौली मुजफ्फरनगर के खतौली(टा०),टोडा विद्युत वितरण खण्ड-बुढाना मुजफ्फरनगर के अटाली, शाहपुर तथा विद्युत नगरीय वितरण मण्डल मुजफ्फरनगर के विद्युत नगरीय वितरण खण्ड प्रथम-शेरपुर टाउन हॉल, बागोवाली, सुरेन्द्र नगर खण्ड द्वितीय-बरला, चौरावाला तथा खण्ड-तृतीय-शामली रोड, मिमलाना रोड एवं जहागीर पट्टी, शेरनगर, सिलाजुड्डी में कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।
विद्युत नगरीय वितरण मण्डल अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि २१ फरवरी को विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम के ग्राम कुटबा एवं सिकरी में, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय के नरा एवं ग्राम चरथावल तथा विद्युत वितरण खण्ड-खतौली मुजफ्फरनगर के बुढाना मोड, खतौली(टा०) विद्युत वितरण खण्ड-बुढाना मुजफ्फरनगर के जौला, हबीबपुर तथा विद्युत नगरीय वितरण मण्डल मुजफ्फरनगर के विद्युत नगरीय वितरण खण्ड प्रथम- न्यू रूडकी रोड, जिला अस्पताल, रथैडी खण्ड द्वितीय-पुरकाजी,कवाल तथा खण्ड-तृतीय-नुमाईश ग्राउण्ड महावीर चौक एवं करीमनगर, अम्बा विहार, बिलासपुर कुकडी में कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि सभी उपभोक्ता अधिक से अधिक संख्या में कैम्पों में पहुॅचकर बिल ठीक कराने, मीटर व नये संयोजन की शिकायतो का निस्तारण कराये एवं अपने बकाया के बिल जमा कराते हुए कैम्पों का अधिक से अधिक लाभ उठाये।

गाय ने दो मुंह वाली बछिया को जन्म दिया
मुजफ्फरनगर । गाय ने दो मुंह वाली बछिया को जन्म दिया है। दो मुंह वाली बछिया को देखने के लिए ग्रामीणों का जमावड़ा लगा है। एक किसान के यहां दो मुंह वाली बछिया ने जन्म लिया है। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम रोनी हर्जीपुर में इस विचित्र बछिया को देखने के लिए भीड लगी है।

 

महिला व बाल अधिकारों के प्रति सजग है योगी सरकार
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वतवालंबन के साथ बाल अधिकारों के प्रति प्रतिबद्ध योगी सरकार की नीतियों से उनको सीधा लाभ मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में मुख्यामंत्री योगी आदित्यउनाथ के वृहद अभियान मिशन शक्ति के तहत महिला कल्याण विभाग की ओर से बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के संयुक्ति तत्वाधान में एक मार्च से जनपद स्तर पर दो कार्य योजनाओं का निर्माण किया जाएगा। जिसके तहत जनपद स्तर पर एक ओर महिलाओं व किशोरियों के लिए च्सशक्तिकरण व बाल विवाह उन्मूलनज् व दूसरी ओर बाल अधिकारों के लिए च्बाल संरक्षण कार्ययोजनाज् की शुरूआत की जाएगी। जो वार्षिक अभिसरण कार्ययोजना होगी।
मिशन शक्ति के तहत जहां एक ओर मुख्यनमंत्री योगी आदित्यीनाथ महिलाओं व बच्चों की आवाज को बुलंद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में महिलाओं व बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए सुविधाओं में इजाफा करते हुए नई योजनाओं का विस्तार भी कर रहें हैं। इस दिशा में बाल अधिकारों, शिक्षा व सेहत पर लगातार काम करने वाली योगी सरकार तिरस्कृत संवासियों की सुविधाओं में इजाफा करने के साथ नवीन बालगृहों के निर्माण व उनमें डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने का काम तेजी से कर रही है।
पिछले दो सालों में १०,८५४ संवासियों की हुई घर वापसी
प्रदेश में बाल निराश्रित संवासियों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजना स्पांसरशिप, फोस्टर केयर से उनको लाभ मिल रहा है। प्रदेश में बाल संरक्षण सेवाओं के तहत निराश्रित संवासियों को सुविधाएं प्रदान करने संग उनको उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने की दिशा में तेजी से प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। साल २०१९-२०२० में २७१ बालकों को दत्त क गृहण के जरिए पुर्नवासित किया गया। इसके साथ ही अपने परिवार से बिछड़े ६,८०० से अधिक बालकों को उनके परिवार से मिलाया गया। साल २०२० से जनवरी माह २०२१ तक जहां प्रदेश के ९६१ संवासियों की घर वापसी कराई गई। वहीं संप्रेक्षण गृह के लगभग २,८२२ संवासियों को कानूनी प्रक्रिया के जरिए घर भेजा गया।
मिशन शक्ति हेल्प लाइन से मिला महिलाओं को साहस
बाल कल्यिण समिति की सदस्य डॉ० संगीता शर्मा ने बताया कि प्रदेश में मिशन शक्ति हेल्पलाइन से पीड़ति महिलाओं, किशोरियों समेत बाल अपराधों के विरूद्ध आवाज बुलंद हुई है। योगी सरकार द्वारा प्रदेश में संचालित कल्याणकारी योजनाओं व विभागों की जानकारी इस अभियान के जरिए उन तक सीधे तौर पर पहुंचाई जा रही है। प्रदेश में अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम, हेल्पालाइन नंबर सेवा से लोगों में जागरूकता बढ़ी है व महिलाओं को साहस भी मिला है। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा।

 

बढती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा8 Min Min 2 |
मुजफ्फरनगर। रसोई गैस, डीजल व पेट्रोल की बढ़ती कीमतों व महंगाई के विरोध में आज समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में उनकी टीम ने भोपा रोड स़जय मार्ग पर श्रीराम दरबार कार्यलय से अपनी बाहों पर काली पटटी बाधकर पैदल वाहन रैली निकाली और नवीन पेट्रोल पंप पर बढती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की है, भोपा रोड पर अपने कार्यलय से आज समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में उनकी टीम के साथ ही विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने पैदल वाहन रैली निकाली, जो भोपा पुल से होते हुए नवीन पेट्रोल पंप पर पहुंची, इस दौरान बढती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और शीघ्र ही बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग की गई, समाजसेवक मनीष चौधरी ने कहा कि नोटबन्दी के बाद कोरोना काल से ही आम आदमी की कमर टूटी हुई है और रोजगार कम हो गए हैं, इससे बेरोजगारी और भुखमरी बढ़ गई है, अब रसोई गैस पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में बढ़ोतरी होने से महंगाई की मार पढ़ रही है, जिससे दो वक्त की रोटी मिलने में भी लोगों को दिक्कत हो रही है, उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की जरूरत ही पूरी नहीं हो पा रही है और दिनोंदिन महंगाई बढ़ती जा रही है, जिससे आम जनता परेशान हैं और महंगाई के खिलाफ आमजन में गुस्सा बढ़ता जा रहा है! उन्होंने केंद्र सरकार से बढ़ी हुई कीमतें तत्काल वापस लेने की मांग की है वाहन रैली का प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मित्तल, भारत लोकसेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, समाज सेवक टीम के सदस्य लक्की चौधरी, प्रशांत ठाकुर, सचिन पवार, अनुज प्रधान, अमित चौहान, पंडित शेखर जोशी, मनोज पाटिल, अमित धीमान, हरीश पालीवाल, लक्ष्य कौशिक, प्रमोद मलिक, पंडित बृज बिहारी अत्री, अनुरूप सिंगल, योगेश अस्थाना, अशोक विश्वकर्मा, शाहिद आदि शामिल रहे।

 

निःशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन9 Min Min 2 |
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में ग्रीन लैंड माडर्न जू०हाई स्कूल मुजफ्फरनगर मे निःशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन धूमधाम से किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अरूण कुमार शर्मा महासचिव जिला बार संघ मुजफ्फरनगर व श्री कलीराम अध्यक्ष जिला बार संघ मुजफ्फरनगर रहे ।अध्यक्षता श्री योगेश्वर दयाल ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अरूण कुमार शर्मा महासचिव जिला बार संघ मुजफ्फरनगर ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की बहुमूल्य धरोहर है। उन्होंने बताया कि योग से हमारा शारीरिक ,मानसिक व अध्यात्मिक विकास होता है।योग एक उच्च स्तर की साधना है जिसके नियमित अभ्यास से हमें धर्म, अर्थ,काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
श्री कलीराम अध्यक्ष जिला बार संघ मुजफ्फरनगर ने कहा कि योग हमें प्रकृति से जोडता है ।शरीर में जहां -जहाँ रक्त का संचार सुचारु रूप से नहीं होता वहां-वहां दर्द व रोग उत्पन्न हो जाते हैं।योग करने से रक्त का संचार सुचारु रूप से होता है जिससे हम स्वस्थ व निरोग बनते हैं।योग प्रशिक्षक सुरेन्द्रपाल सिंह आर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में निःशुल्क लगाए जा रहे हैं।योग शिविरों का उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य प्रदान करना तथा एक सभ्य समाज का निर्माण करना है। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री योगेश्वर दयाल ने कहा कि योग ही एक ऐसी विधा है जो समाज में समरसता पैदा कर एक अच्छे समाज व राष्ट्र का निर्माण करता है।इस अवसर पर ग्रीन लैंड स्कूल मुजफ्फरनगर की योग में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाली छात्रा कु०अक्षिता पाल को ओउम् प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से राजसिह पुण्डीर,सत्यवीर पंवार,ऋषिपाल,दिनेश कुमार,विनय वर्मा,रजनी मलिक व अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।योग प्रशिक्षण के प्रतिभागियो के रजिस्ट्रेशन फार्म भी भरवाए गए ।कल प्रातः ६ः३० बजे से नियमित योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन10 Min Min 3 |
मुजफ्फरनगर। एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के आज के खेल में कई एथेलिट वर्ग के रोमांचक मुकाबले विभिन्न प्रतियोगिताओं में हुए। जिसमें छात्र/छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। जिसमें 100, 200, 400, 800 व 1500 मीटर (महिला एवं पुरूष) के दौड प्रतियोगिता हुई।
पुरूष वर्ग की 100 मीटर की फरार्टा दौड में एन0सी0सी के छात्र अमान चौधरी ने सभी को पीछे छोडते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर एन0सी0सी0 के छात्र तुषार तथा तृतीय स्थान पर बी0कॉम तृतीय वर्ष के छात्र आर्यन रहे व इसी वर्ग की 200 मीटर फर्राटा दौड में प्रशान्त ने प्रथम स्थान, एन0सी0सी0 से तुषार ने द्वितीय व बी0ए0 प्रथम वर्ष के छात्र अर्जुन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर में प्रथम स्थान प्रशान्त शर्मा बी0ए0 द्वितीय वर्ष, प्रशान्त बी0ए0 प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान व सुमित बी0ए0 द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर में प्रथम स्थान प्रशान्त द्वितीय वर्ष, सुमित बी0ए0 द्वितीय वर्ष को द्वितीय स्थान व एन0सी0सी0 से कपिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर में प्रथम स्थान सुमित बी0ए0 द्वितीय वर्ष, सौरभ एन0सी0सी को द्वितीय स्थान व एन0सी0सी से ही कपिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महीला वर्ग की 100 मीटर की फरार्टा दौड में बी0ए0 प्रथम वर्ष की नेहा प्रथम स्थान, रशिम बी0ए0 प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान व एन0सी0सी0 की संस्कृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में नेहा बी0ए0 प्रथम वर्ष प्रथम स्थान, निधि एन0सी0सी0 द्वितीय स्थान व राखी बी0ए0 प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर में प्रथम स्थान पर नेहा बी0ए0 प्रथम वर्ष, नेहा बी0एफ0ए0 द्वितीय स्थान पर व बी0एफ0ए0 से अंकिता तृतीय स्थान पर रही। 800 मीटर में निधि एन0सी0सी0 प्रथम स्थान, राहत बी0एस0सी(विज्ञान) द्वितीय स्थान पर व बी0एस0सी(विज्ञान) से मुस्कान तृतीय स्थान पर रही। 1500 मीटर में करिश्मा बी0कॉम प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, निधि एन0सी0सी0 ने द्वितीय स्थान व एन0सी0सी0 से जैनब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में अंकित धामा, तुषार, अक्षय, फैसल, रितिक, सौरभ, हिमांशु, अनिमेष, रक्षित, रूद्र गौतम, तालीब रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से अंकित धामा क्रीडा विभागाध्यक्ष, डा0 दीपक मलिक, डा0 रवि अग्रवाल, श्रीमति एकता मित्तल, अमित कुमार, श्रीमति नितु गुप्ता, नीरज कुमार, श्रुति जैन, सपना, सोनिया, सोनम, विंशु मित्तल, प्रियंका, संकेत, अकांक्षा, गरिमा, कमर रजा, कृष्ण कुमार, आशीष पाल, कुशलवीर सिंह, दीपक गुप्ता आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

 

टीकाकरण अभियान चलाया11 Min Min 1 |
मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए चले टीकाकरण अभियान के तहत २८६४ लक्ष्य के सापेक्ष १११५ फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही टीका लगाया जा सका। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर १९ सत्रों में टीकाकरण हुआ।
लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण अभियान चला रहा है। जनपद के १० स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. गीतांजलि वर्मा ने बताया कि बुढ़ाना में दो सत्रों के दौरान १७१ के सापेक्ष १४८, चरथावल में दो सत्रों के दौरान १२६ के सापेक्ष ८८, जानसठ में एक सत्र के दौरान १३० में से ११० तथा खतौली में दो सत्रों के दौरान १९० में से १३४ फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में १२ केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। बताया कि शहरी क्षेत्र में १२ केंद्रों पर २२४७ के लक्ष्य के सापेक्ष ६३५ फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। लक्ष्य के सापेक्ष केवल ३९ प्रतिशत ही टीकाकरण हो पाया। वहीं १७४९ फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका नहीं लग पाया।

 

सफाईकर्मी व पुलिसकर्मियों ने टीका लगवाया
चरथावल। कोविड-१९ संक्रमण से बचाव के लिए सीएचसी पर चिकित्सकों की टीम द्वारा नगर पंचायत के सफाईकर्मियों व पुलिसकर्मियों को टीका लगाया गया। कोरोना काल में अपनी व अपने परिवारों की परवाह न करते हुए नागरिकों की सुरक्षा में लगे कोरोना योद्धाओं सफाईकर्मी व पुलिसकर्मियों को आज से सीएचसी पर चिकित्सकों की टीम द्वारा टीकाकरण किया गया। कोविड-१९ महामारी से बचाव के लिए टीका लगवाने वाले हिडन चौकी इंचार्ज मोहित कुमार तेवतिया ने बताया कि टीका लगने के बाद कोई परेशानी नहीं हुई। सभी लोगों से उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका लगवाने, मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की।

थाना प्रभारी को विदाई दी
मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाने के एस एस आई जितेंद यादव का गैर जनपद ट्रांसफर होने पर आज थाना प्रभारी शाहपुर संजीव कुमार व कस्बा इंचार्ज जयबीर सिंह व समस्त पुलिस जनों ने दी भावभीनी विदाई

ईख फसल जली
मुजफ्फरनगर। गांव रतनपुरी निवासी किसान हरिओम व बबलू पुत्रगण शंभू ने मंडावर के जंगल में अपने खेतों में ईख बो रखी है। दोपहर दो बजे अचानक के ईख खेत में आग लग गई। गांव में अनाउंसमेंट कराकर फसल जलने की सूचना दी गई। इसे सुनकर गांव के लोग खेतों की तरफ दौड़े। ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया, लेकिन हरिओम और बबलू लगभग छह बीघा ईख की फसल जल गई थी। लेखपाल अमरदीप पाल ने जली फसल का मुआयना किया। इसके बाद रिपोर्ट बनाकर ले गए।

 

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की बैठक सम्पन्न14 Min Min 1 |
बुढ़ाना। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन मुज़फ्फरनगर जिले की अनुशासन समिति का सदस्य बुढ़ाना के मौहल्ला मिर्दगान निवासी जकी इंजीनियर को एक मीटिंग में सर्वसम्मति से बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मीटिंग में कुछ और निर्णय भी सर्वसम्मति से लिये गए हैं। जिनमें आने वाले चुनावों मे पार्टी अपने उम्मीदवार लड़ाएगी। उम्मीदवारों का उक्त पार्टी का सदस्य होना बेहद ज़रूरी होगा। सभी उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर के पास जमा करना भी अनिवार्य होगा। अनुशासन समिति उम्मीदवार का ज़मीनी स्तर पर आंकलन करेगी। सभी विधानसभाओं मे बूथ स्तर की कमेटियों का भी गठन अनिवार्य होगा। सब पदाधिकारियों के लिए अनिवार्य होगा कि वे अपनी अपनी फ्लेक्सी अपने अपने क्षेत्र में जरुर लगाएंगे। इन सभी विधानसभाओं मे कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कराया जाना भी पूर्ण रूप से बेहद अनिवार्य होगा। मीटिंग में नीति बनाकर संगठन को मजबूत कर जमीनी स्तर पर कार्य करने का फैसला भी सर्वसम्मति से लिया गया। मीटिंग में जिलाध्यक्ष मौलाना इमरान क़ासमी, अनुशासन समिति के सदस्य मोहम्मद ज़की, फैसल ज़मीर, डॉक्टर याकूब, चांद काज़मी, राशिद अज़ीम व मोहम्मद तसलीम आदि शामिल रहे।

 

भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा ने लगाया रक्तदान शिविर15 Min Min |
मुजफ्फरनगरं। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में सुबह १० बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ प्रवीन चौपड़ा व कार्यक्रम चौयरमेन विनय शर्मा रहें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रवीण चोपड़ा ने अपने सम्बोधन में बताया कि मुजफ्फरनगर ब्ल्ड बैंक का स्थान प्रदेश में पहले नंबर पर है और यह सब आप सभी के सहयोग से संभव हुआ है उन्होंने शाखा को निरन्तर रक्त दान शिविर आयोजित करने के लिए बधाई दी उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान हमेशा फायदेमंद रहता है रक्त दान करने से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है। रक्त दान से खून पतला होता है जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है एक नई रिसर्च के मुताबिक नियमित रक्त दान करने से कैंसर व दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है क्योंकि यह शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है रक्त दान करने से शरीर को नये ब्लड सेल्स मिलने के अलावा तन्दुरूस्ती भी मिलती है इसलिए सभी को रक्त दान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम मे अध्यक्ष सुनील गर्ग, सचिव डॉ० नितिन जैन, कोषाध्यक्ष सोम्य कुच्छल, शाखा संस्थापक परमकीर्तिशरण अग्रवाल, मुकेश खत्री, श्रीमती हृदय खत्री,विनय शर्मा, प्रवीन सिंघल, अशोक सिंघल,अजय अग्रवाल एडवोकेट,डॉ वी.डी. भारद्वाज, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, संजीव संगल, रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट, का विशेष सहयोग रहा।

 

कलश यात्रा निकाली17 Min Min 1 |
मुजफ्फरनगर। श्रीमद भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे 101 श्रृद्धालु महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण कर शोभा यात्रा मे सम्मलित हुई। बैण्ड बाजो के साथ प्रारम्भ हुई कलश यात्रा जानसठ स्टैण्ड के समीप भरतिया कालोनी मे माता राजरानी के मंदिर से प्रारम्भ होकर श्रीराम विहार कालोनी पहुंच कर सम्पन्न हुई।
समाजसेवी सुरेन्द्र अग्रवाल के मीका विहार (श्रीराम विहार) स्थित आवास पर आज से कथा व्यास पं.श्याम सुन्दर मिश्रा (छांगा महाराज) के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा का विधिवत शुभारम्भ किया गया। आज से प्रारम्भ होकर 26 फरवरी 2021 तक चलने वाली भावगत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल सहित 101 श्रृद्धालु महिलाओ ने अपने सिर पर कलश धार ण किया। कथा के मुख्य यजमान समाजसेवी सुरेन्द्र अग्रवाल श्रीमद भागवत को शीरोधार्य कर शोभायात्रा मे शामिल हुए। भरतिया कालोनी स्थित माता राजरानी मंदिर से प्रारम्भ होकर बैण्ड बाजो के साथ कलश यात्रा श्रीराम विहार पहुंची। इस दौरान इं.अशोक अग्रवाल,पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, शिवनाराण अग्रवाल उर्फ मुन्नू जी, संतू पंडित, संतयुवा उद्यमी अभिषेक अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की बैठक सम्पन्न18 Min Min |
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की एक बैठक रेलवे रोड के व्यापारियो के साथ सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रिष्ठ नेता राकेश त्यागी ने की तथा संचालन मौ.नसीम ने किया। बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे उ.प्र.उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल मौजूद रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि पालिका चेयरमैन को व्यापारियो ने चुना है। उन्होने आरोप लगाया कि पालिकाध्क्ष व्यापारियो की समस्याओ की अनदेखी कर रही हैं। व्यापारियो ने आरोप लगाया कि पालिका प्रशासन मंडलायुक्त व एस.डी.एम. के आदेशो को गंभीरता से नही ले रहा है। जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा तथा 25 फरवरी 2021 को पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल के आवास पर व्यापारी गिरफ्तारी देंगे। व्यापारी नेता राकेश त्यागी ने बताया कि जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने के लिए 25 फरवरी 2021 को 11 बजे बघरा तांगा स्टैण्ड पर स्थित नगरपालिका मार्किट से रैली प्रारम्भ हेकर रेलवे रोड, अहिल्याबाई चौक,रूडकी रोड से तुलसी पार्क पर समाप्त होगी। बैठक मे विरेन्द्र अरोरा, भानू प्रताप,विजय मदान, किशन लाल नारंग, धीर सिह, युवा व्यापारी नेता तरूण मित्तल, मौ.हनीफ, सुशील कुमार, ओमवीर सिह, मनीष, मुन्ना सैनी, राहुल, विरेन्द्र गुप्ता, शाहनवाज,सतीश कुमार आदि संगठन के पदाधिकारी तथा व्यापारीगण मौजूद रहे।

 

चैकिंग अभियान चलाया
मुज़फ्फरनगर। कचहरी परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस बल,डॉग स्क्वायड व रुढ्ढ टीम ने जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चौकिंग अभियान चलाया गया। डॉग स्क्वॉड व एलआईयू टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =