News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

सफेद पट्टी से बाहर न खडा करे वाहन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव ने शहर का भ्रमण किया। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी वाहन सफेद पट्टी के बाहर खड़ा मिला तो वाहन को यातायात पुलिस उठा ले जाएगी। जिन स्थानों पर ज्यादा जाम लगता है, वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए।
सड़क किनारे खड़ी होने वाली ई-रिक्शा व दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाकर सड़क किनारे सफेद पट्टी बनाई है। एसएसपी ने दोपहर में शहर का भ्रमण किया। उन्होंने भीड़ भाड़ वाले चौराहे मीनाक्षी चौक, शिव चौक, जिला अस्पताल चौराहा पर पहुंच कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। थाना प्रभारियों व यातायात पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने, सड़कों पर वाहन न खडेघ् होने देने, वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलध्सफेद पट्टी के अंदर खडेघ् हो, जाम की स्थिति न होने पाए। यातायात सुगम व सुचारु रहे। एसएसपी ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।

 

स्टंटबाजी का वीडियो हुआ वायरल1 1 11Zon 5 |
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्टंटबाजी कर रहे ९ गाड़ी चालकों पर यातायात पुलिस ने जुर्माना लगाया है। हाईवे पर चलती गाड़ियों पर स्टंट कर रहे लोगों की वीडियो वायरल होने के बाद मुजफ्फरनगर ने यह कार्रवाई की है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस इन स्टंटबाजों की डिटेल निकाल कर उनके नाम भी शीघ्र ही उजागर करेगी। फिलहाल गाड़ी नंबर के आधार पर कार्रवाई की गई है।
सड़कों पर स्टंट से बढ़ रही हैं दुर्घटनाएं
हाईवे तथा अन्य सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर स्टंट करने का चलन बढ़ता जा रहा है। जिससे हाईवे व दूसरी सड़कों पर दुर्घटनाओं की आशंका पैदा हो रही है। कई बार स्टंटबाजी के चक्कर में अंजान वाहन सवारों की जान भी चली जाती है। जोखिम के बावजूद युवा मानने को तैयार नहीं है। पुलिस ऐसे युवा व अन्य लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाती है।
हाईवे पर मंसूरपुर के समीप स्टंट की घटना
मंगलवार को मुजफ्फरनगर पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी और से हाईवे पर गाड़ियों के माध्यम से स्टंट करने वाले ९ लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार फिलहाल कार्रवाई वीडियो के आधार पर की गई है। पुलिस स्टंट करने वालों के नाम पता करने में जुटी है। यातायात नियमों के उल्लंघन के अलावा ऐसे लोगों पर कानूनी आधार पर दूसरी कार्रवाई भी की जा सकती है।

 

योग साधना शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।।(Muzaffarnagar News)  भारतीय योग संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में दक्षिणी पश्चिमी जिले के समस्त अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य २१ जून २०२२ को मनाए जाने वाले आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने तथा आयुष मंत्रालय के लिए निर्देशानुसार योग शिक्षकों को तैयार करने पर विचार विमर्श किया गया। सर्वप्रथम योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से योग साधना शुरू कराई। योग साधना के उपरांत बैठक में निर्णय लिया गया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले बालक बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह अधिकतम संख्या के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया विगत वर्षों में भारतीय योग संस्थान का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का सबसे अधिक अनुशासनात्मक व भव्य कार्यक्रम होता रहा है। जिसके लिए अधिकतर लोगों से संपर्क किया जाएगा तथा जन जागरण हेतु प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी।
जिला प्रधान श्री राज सिंह पुंडीर ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हम आयुष मंत्रालय के अनुसार योग शिक्षकों को तैयार करने के लिए २ दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर दिनांक १६-१७ जून २०२२ को प्रातः ५ः०० से ६ः३० तक ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए।

 

वारंटी को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।।(Muzaffarnagar News)  एसएसपी अभिषेक यादव के दिशा निर्देशों के चलते जनपद पुलिस लगातर शातिरों को पकडने का काम कर रही है। चौकी प्रभारी खालापार उप० नि० प्रवेश शर्मा द्वारा वारंटी अपराधी आरिफ पुत्र मसूद अहमद निवासी खालापार थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर अभि० को खालापार खोला चाट से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

 

हरिद्वार मे भाकियू का तीन दिवसीय चिंतन शिविरMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।।(Muzaffarnagar News)  भारतीय किसान यूनियन के तीन दिवसीय चिन्तन शिविर में किसान हितों से जुडे कई महत्वपूर्ण मुददो पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। भाकियू सदैव से किसान मजदूर के हितां की रक्षा के लिए संघर्षरत रही है। चिन्तन शिविर मे संगठन से जुडे विभिन्न बिन्दुओ पर भी चर्चा होगी।
सरकूलर रोड स्थित अपने आवास पर मीडिया से रूबरू होते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.राकेश टिकैत ने बतलाया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरिद्वार मे भाकियू का चिन्तन शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि चिन्तन शिविर का उददेश्य संगठन सम्बन्धी विभिन्न बिन्दुओं तथा किसानो की समस्याओं व उनके समाधान के हेतु विचार-विमर्श किया जाएगा। भाकियू नेता चौ.राकेश टिकैत ने कहा कि आगामी 16,17,18 जून 2022 को पौराणिक तीर्थ स्थली हरिद्वार मे भाकियू का तीन दिवसीय चिन्तन शिविर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.राकेश टिकैत कहा कि चिन्तन शिविर में किसानो के बकाया बिजली भुगतान, गन्ना मूल्य एवं सिंचाई आदि समस्याओं को प्रमुखता के साथ रखा जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा कि हरियाणा मे बिजली के दाम 15 रूपये प्रति हार्स पॉवर है,जबकि उत्तर प्रदेश मे बिजली का रेट 18 रूपये है। उन्होने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार ने किसानो को फ्री बिजली का ऐलान किया था। चौ.राकेश टिकैत ने कहा कि देश के 7 राज्यों मे किसानो के लिए फ्री बिजली है। उन्होने मांग की कि जब तक एमएसपी की गारंटी तय नही हो जाती तब तक किसानो को फ्री बिजली दी जाए। भाकियू के दो फाड होने के विषय मे पूछे गए सवाल का जवाद देते हुए उन्होने बताया कि जिनके विचार नही मिलते वो चले जाते हैं। संगठन मे आना जाना तो लगा ही रहता है। चौ.राकेश टिकैत ने कहा कि अब तक भाकियू मे से 56 किसान संगठन बन चुके हैं। यह कोई विशेष बात नही है। इस सब से इतर भाकियू अपने मुददो पर कायम रहती है। और भविष्य मे भी किसानो की आवाज को बुलन्द करती रहेगी। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसान मजदूर की समस्याआें के प्रति गम्भीर नही है। उन्होने कहा कि 10 साल पुराने वाहनो के मामले मे सरकार जो फैसला लेन जा रही है वह ठीक नही है। उन्होने कहा कि यूं तो किसान का टै्रक्टर,कार व बाईक आदि कई वाहन हैं जो चल रहे हैं तथा मंहगाई के कारण नया वाहन लेना कोई आसान बात नही है। किसान आन्दोलन से जुडे सवाल का जवाद देते हुए उन्होने कहा कि जब समझौता हुआ था तब सरकार ने मुकदमा वापिस लेने का आश्वासन दिया था। परन्तु समझौते के बावजूद अभी तक उक्त मुकदमे वापिस नही हुए हैं। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इस दिशा मे विचार करना चाहिए। चौ.राकेश टिकैत ने कहा कि देश के हालात ठीक नही जा रहे,देश को मजदूर बनाया जा रहा है,किसान और देश को गरीब बनाया जा रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा,चरण सिंह टिकैत आदि मौजूद रहे।

सम्प्रेक्षण गृह व आदर्श बाल गृह शिशु का जिला जज और डीएम ने किया औचक निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।।(Muzaffarnagar News)  जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी द्वारा आर्यपुरी स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) एवं आदर्श बाल गृह शिशु, गांधी कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया गया। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) के निरीक्षण के समय अनूप कुमार नगर मजिस्ट्रेट, सतीश चन्द गौतम जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं संस्था प्रभारी मोहित कुमार उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय जनपद न्यायाधीश द्वारा संस्था में निवासरत संवासियों से शिक्षा, भोजन, खेलकुद इत्यादि के विषय में जानकारी ली गयी। संस्था में स्थापित सभी सीसीटीवी कैमरे संचालित पाये गये। जनपद न्यायाधीश द्वारा संस्था प्रभारी को निर्देशित किया गया कि संस्था में निवासरत संवासियों को किशोर न्याय अधिनियमों के प्राविधानों के अनुसार ही सभी सुविधाऐं प्रदान की जायें। जिलाधिकारी द्वारा भी संस्था प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि संवासियों की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा संस्था में प्रतिदिन आने एवं जाने वाले व्यक्तियों अथवा स्टॉफ का अंकन पंजिका में अनिवार्य रूप से किया जाये। साथ ही संस्था के किशोरों को निर्धारित मैन्यू चार्ट के अनुसार ही भोजन दिया जाये। इसके बाद जनपद न्यायाधीश जिलाधिकारी के साथ आदर्श बाल गृह शिशु, गांधी कॉलोनी का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा संस्था अधीक्षिका को निर्देशित किया गया है कि बालकध्बालिकाओं को स्वास्थ्यवर्धक फल, दूध, सब्जियों इत्यादि दी जाये तथा बालकध्बालिकाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये।
राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) एवं आदर्श बाल गृह शिशु, गांधी कॉलोनी में सभी व्यवस्थाऐ सही पायी गयी है।

 

जुआरियों के दबोचा
खतौली।।(Muzaffarnagar News)  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी महोदय खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० गजेन्द्र सिंह द्वारा जुआ अधिनियम मे वाछितअभियुक्तगण नसीब रहमान पुत्र मौ० मूसा निवासी बिड्डीवाडा कुम्हारो वाली गली खतौली मु०नगर, हबीब रहमान पुत्र मौ० मूसा निवासी बिड्डीवाडा कुम्हारो वाली गली खतौली मु०नगर , रऊफ पुत्र ननुवा निवासी निवासी मौ० काजियान कस्बा थाना खतौली मु०नगर , अमन पुत्र असगर निवासी मौ० मिठ्ठूलाल कस्बा व थाना खतौली मु०नगर, आजम पुत्र जबरान निवासी मौ० इस्लामनगर थाना खतौली मु०नगर को बुढाना तिराहा से गिरफ्तार किया गया।

 

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।।(Muzaffarnagar News)  श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा प्रतिभाग कर रक्तदान किया गया। तदोपरांत राम कॉलेज के प्रबंधक डॉ एस. सी. कुलश्रेष्ठ द्वारा अपर जिलाधिकारी द्वारा रक्तदान-महादान के कार्य हेतु प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान एवं आभार प्रकट किया गया।
आयोजन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मे प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं से वार्ता कर उन्हे रक्तदान के महत्व एवं आवश्यकताओं से अवगत कराते हुए कहा कि रक्तदान महादान है आपके रक्तदान करने से न जाने कितनी जिदंगी को बचाया जा सकता है इसलिए सभी को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी अधिक से अधिक रक्तदान किये जाने हेतु प्रेरित करना चाहिए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि श्री राम कॉलेज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर छात्र/छात्राओ में रक्तदान की प्रेरणा को स्थापित करना काबिले-तारिफ है। रक्तदान महादान है जिसको प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किया जाना चाहिए। उक्त शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रक्तदान किया।

 

मुख्य चिकित्साधिकरी ने सुनी समस्याएं सुन किया निस्तारित
मुजफ्फरनगर।।(Muzaffarnagar News)  सीएमओ ने जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार, द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।    उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

 

उपजिलाधिकारीने किया स्थलीय निरीक्षणMuzaffarnagar News
बुढ़ाना।।(Muzaffarnagar News)  उप जिलाधिकारीबुढाना के नेतृत्व में ग्राम सराय एवं फतेहपुर खेड़ी में स्थित तालाब खसरा संख्या २१८ एवं ३३४ का मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया गया। तहसील बुढ़ाना क्षेत्र अंतर्गत जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर चंद्र भूषण सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन एवं उप जिलाधिकारी महोदय बुढाना अरूण कुमार के नेतृत्व में ग्राम सराय एवं फतेहपुर खेड़ी में स्थित तालाब खसरा संख्या २१८ एवं ३३४ का मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया गया। ग्राम सराय में स्थित तालाब खसरा संख्या २१८ की आंशिक भाग पर फसल बो कर अवैध अतिक्रमण किया गया थाद्य अवैध अतिक्रमण को ट्रैक्टर द्वारा हटा दिया गया है मौके पर ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि तालाब की खुदाई किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में उक्त दोनों तालाबों की खुदाई हेतु खंड विकास अधिकारी बढ़ाना को आख्या प्रस्तुत कर दी गई है। सभी ग्राम वासियों को बताया गया के सार्वजनिक भूमि तालाब रास्ते आदि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

निशानदेही का कराया कार्य
खतौली।।(Muzaffarnagar News)  नगर पालिका परिषद खतौली के क्षेत्र में अवर अभियंता सिविल द्वारा जानसठ रोड पुल के नीचे वेंडिंग जोन निशानदेही का कार्य कराया गया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं अधिशासी अधिकारी के कुशल नेतृत्व में नगर पालिका परिषद खतौली के क्षेत्र में जानसठ रोड पुल के नीचे वेंडिंग जोन निशानदेही का कार्य अवर अभियंता सिविल द्वारा कराया गया।

 

एक दिवसीय सांकेतिक धरना दियाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।।(Muzaffarnagar News)  गांधी कालोनी पचैण्डा रोड का नाम गुरू नानक देव के नाम से ही यथावत रखने की मांग को लेकर पंजाबी समाज के लोगों ने गांधी कालोनी स्थित गुरू नानक देव पब्लिक स्कूल पर एकत्रित हो करीब एक घंटे का सांकेतिक धरना देते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पंजाबी समाज के लोगों का कहना है कि सन 1970 मे गांधी कालोनी पचैण्डा रोड मार्ग का नाम गुरू नानक देव के नाम से रखा गया था। जिसे बदलने का प्रयास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से गांधी कालोनी पचैण्डा रोड का नाम बदलने को लेकर पंजाबी समाज एवं शहीद बचन सिंह के परिजनो के समर्थन मे पूर्व सैनिक संगठन इस सम्बन्ध मे अपना अपना पक्ष रख रहे हैं। गांधी कालोनी में धरनारत पंजाबी समाज के लोगों का कहना है कि आज इस सांकेतिक धरने के माध्यम से पचैण्डा रोड का नाम गुरू नानक देव मार्ग के नाम से ही रखे जाने के लिए प्रयासरत रहेंगे जब तक मार्ग का नाम परिवर्तन नही होता तब तक इस सम्बन्ध मे धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन आदि के माध्यम से इस दिशा मे प्रयास जारी रहेंगे। इस दौरान उ.प्र.राज्य अल्प संख्यक आयोग के पूर्व सदस्य स.सुखदर्शन सिंह बेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाठला, स.धनप्रीत सिंह बेदी उर्फ चन्नी बेदी, भाजपा नेता कुश पुरी,भाजपा नेता प्रवीन खेडा ,स.बलविन्द्र सिंह सल्ल,व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल,राकेश त्यागी, भाजपा नेता राजेश पाराशर, सतपाल सिह मान,जसविन्द्र बग्गा,श्री गुरू सिह सभा गांधी कालोनी के अध्यक्ष गुरू चरण सिह बराड,महासचिव देवेन्द्र सिह नागपाल, सुनील ग्र्रोवर आदि मौजूद रहे।
एक घंटे के सांकेतिक धरने के बाद बैठक समाप्त हुई।

 

पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने लिया आर्शीवाद
शुक्रतीर्थ।।(Muzaffarnagar News)  शुक्रताल में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के उपलक्ष में विशाल सत्संग व भंडारा आयोजित किया गया। मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल का प्रबंधक महात्मा गोवर्धन दास जी द्वारा स्वागत किया गया और धन्यवाद प्रेरित किया। जो पानी के टैंकर और मोबाइल शौचालय पालिका द्वारा भेजा गया जिससे लाखों लोगों को लाभ मिला। श्रीमती अंजू अग्रवाल एवं उनके पुत्र अभिषेक अग्रवाल को महात्मा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

अमृत सरोवर का किया कार्य
मुजफ्फरनगर।।(Muzaffarnagar News)  विकास खंड जानसठ के ग्राम पंचायत पुटटी इब्राहमपुर में अमृत सरोवर का कार्य सचिव द्वारा लगातार कराया जा रहा है। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशन में एवं खंड विकास अधिकारी जानसठ संतप्रकाश के कुशल नेतृत्व में सचिव आलोक भारद्वाज द्वारा विकास खंड जानसठ के ग्राम पंचायत पुटटी इब्राहमपुर में अमृत सरोवर का कार्य लगातार करवाया जा रहा है।

 

पुलिस ने वांरटी दबोचा
खतौली।।(Muzaffarnagar News)  एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० मुनीश कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त लूसी पुत्र विजयपाल निवासी कलावडा कला थाना खतौली को गिरफ्तार किया।

 

मुख्य सचिव ने दिए सडक सुरक्षा अभियान पर निर्देशMuzaffarnagar_
मुजफ्फरनगर ।।(Muzaffarnagar News)  मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में सडक सुरक्षा अभियान के सम्बन्ध मे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्य सचिव महोदय श्री दुर्गा शंकर मिश्रा, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा अभियान की समीक्षा हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा अभियान के संबंध में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि सड़क किनारे या इधर-उधर गाड़ी खड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। इसके साथ ही अवैध पार्किंग संचालकों पर विशेष अभियान चलाकर अवैध वाहन स्टैंड हटाये जाएं। सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि हर जिले में अवैध पार्किंग व वाहन स्टैंड खत्म हो। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश है कि सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या को जड़ से समाप्त करना होगा। ऐसे वाहन माफियाओं के साथ सख्ती के निपटें। अभियान के अंतर्गत पटरी व्यवसायियों के स्थान का चिन्हांकन करते हुए यह सुनिश्चित करें कि कोई तय स्थान के बाहर दुकान न लगाएं एवं किसी भी रेहड़ी पटरी वाले को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये तथा व्यापारियों से संवाद बनाकर यह सुनिश्चित कराएं की हर दुकान अपनी सीमा के भीतर ही हो। नगरों में पार्किंग की व्यवस्था को और सुदृढ़ करना होगा। स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है कि अवैध टैक्सी स्टैंड की समस्या का स्थायी समाधान करे।
मुख्य सचिव महोदय ने निर्देश दिए कि स्कूलों के वाहन की नियमित रूप से फिटनेस की जांच की जाये एवं लचर हो चुके वाहन को किसी भी दशा में प्रयोग न किया जाये।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अध्यक्ष अभिषेक यादव संग प्रतिभाग किया गया। साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

 

कलाओं का दिया प्रशिक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । महमाना मालवीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर इन दिनों मूर्त कलाओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। नित नई विधाओं के जानकार अपनी कलाओ का डिमोस्टेशन दे रहे हैं। ललित कला अकादमी लखनऊ के निर्देशन में आगे बढ़ती कला धारा हर किसी का दिल जितने की क्षमता रखती है। डी.ए.वी.पी.जी. कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रो. नीरज मोर्य के द्वारा कला के जिज्ञासुओं को लाइव पोट्रेट (बस्ट) बनाने का प्रशिक्षण दिया। मूर्ति कला में ३ष्ठ का विशेष महत्व है जिसे मोर्य जी ने कलाकारो को विस्तार से समझाया। इसी श्रंखला में धर्मेंद्र के द्वारा वेस्टमेटेरियल जूट इत्यादि से बना मोर नवोदित कलाकारों को खूब भा रहा है। इस अवसर पर सृष्टि, मनीषा सैनी, शालू, अक्षिता, हिमानी, जीनत, सोनिया सैनी, सागर पाल, वंशिका सैनी, श्रुति, हर्ष, राधिका, ऐश्वर्या, रेणु, रश्मि, वंदिता मित्तल, मनु, आकाश, काजल, अंजना, मोहिनी, प्रतिभा, वर्षा, प्राची व पूजा आदि उपस्थित रहें। शिविर के व्यवस्थापक डॉ राजबल सैनी ने बताया कि कल जैन इंटर कॉलेज नई मंडी की प्रधानाचार्या डॉ कंचन प्रभा अपना डेमोन्स्ट्रेशन देंगी। प्रदर्शनी के संयोजक डॉश अनिल सैनी ने बताया कि अधिक गर्मी में भी बच्चों का उत्साह तनिक भी कम नहीं हो रहा है और नित ने नये प्रयोग के साथ पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं।

 

लैपटाप वितरण कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर।।(Muzaffarnagar News) लोकवाणी सभागार में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत कोविड-१९ महामारी के दौरान अपने माता पिता को खोने वाले बच्चों के पालन पोषण शिक्षा व संरक्षण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई योजना कक्षा ९ या इससे ऊपर की कक्षा में अथवा व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे १८ वर्ष तक के बच्चों को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में एडीएम नरेंद्र बहादुर, जिला प्रोबेशन अधिकारी बाल कल्याण अधिकारी बीना शर्मा व बाल कल्याण की पूरी टीम मौजूद रही

 

विवाहिता ने की आत्महत्या
मुजफ्फरनगर।।(Muzaffarnagar News)  विवाहिता द्वारा आत्महत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ मामले की छानबीन शुरू की। सूत्रों के अनुसार शहर केतवाली क्षेत्र की रामलीला टिल्ला चौकी क्षेत्र के मौहल्ला लद्दावाला निवासी नाजरीन नामक विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली। इस हादसे पर पडौसी सहित दर्जनों लोग मौके पर एकत्रित हो गये। मौहल्लेवासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व नागरिकों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच पडताल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा।

समाचार (Muzaffarnagar News)

News

News-Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं। हमारा लक्ष्य न्यूज़ को निष्पक्षता और सटीकता से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को विश्वासनीय और सटीक समाचार मिल सके। किसी भी मुद्दे के मामले में कृपया हमें लिखें - [email protected]

News-Desk has 16094 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =