News
खबरें अब तक...

समाचार

1 News 9 |तितावी में हाईटेंशन तार टूटकर बाइक सवार पति-पत्नी के ऊपर गिरा, पति की मौके पर ही मौत, विकलांग पत्नी घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
मुजफ्फरनगर। देर रात्रि तितावी थाना क्षेत्र में 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार टूटकर गिरने से बाइक सवार पति पत्नी गम्भीर रूप से झुलस गये। पति पत्नी को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में लाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को जबरन अस्पताल से उठाकर गांव ले गये। ग्रामीणों ने किसान संगठन के नेतृत्व में कार्यवाही व मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया और मौके पर पहुंची पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को पांच लाख रूपये मुआवजे की घोषणा की। जिसके बाद हंगामा शांत हुआ और पुलिस शव को कब्जे में ले सकी। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि तितावी थाना क्षेत्र के गांव पीरबढ निवासी अमित कुमार पुत्र दुलीचंद देर रात्रि अपनी बीमार पत्नी को दवा दिलाने के लिए बघरा गया था। जहां से पति पत्नी बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। पीरबढ और बघरा के बीच 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार टूटकर अचानक अमित की बाइक पर आ गिरा। करंट की चपेट में आने से अमित और उसकी पत्नी गम्भीर रूप से झुलस गये। किसी प्रकार दोनों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में लाया गया जहां चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन शव को जबरन अस्पताल से उठाकर ले गये और शव को गांव में रखकर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी पाकर किसान संगठन से जुडे पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया। हंगामा कर रहे ग्रामीण मुआवजे और कार्यवाही की मांग कर रहे थे। जानकारी पाकर एसडीएम सदर दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। एसडीएम ने पांच लाख रूपये मुआवजे की घोषणा की जिसके बाद मामला शांत हुआ और पुलिस शव को कब्जे मे ले सकी।

एसएसपी ने 29 दरोगाओं को इधर-उधर किया
मुजफ्फरनगर। देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कईं चौकी प्रभारियों समेत २९ दरोगाओं के तबादले किए जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति है।
बीती देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार पुलिस लाइन से दरोगा संजय सिंह को शहर कोतवाली, महिला दरोगा ज्योति यादव को थाना सिविल लाइन, महिला दरोगा सुमन शर्मा को थाना खतौली, दरोगा शैलेंद्र सोलंकी को थाना मीरापुर, दरोगा चंद्रपाल भारद्वाज को पुलिस अधीक्षक यातायात के वाचक, प्रदीप कुमार शर्मा को मॉनिटरिंग सेल, महिला दरोगा ममतेश रानी को शहर कोतवाली, सतपाल सिंह को चरथावल, ओमेंद्र सिंह को ककरौली तथा जितेंद्र तेवतिया को भौराकलॉ भेजा गया है। इसके अलावा दरोगा सुरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी लालू खेड़ी थाना तितावी बनाया गया है। प्रभारी चौकी लालूखेड़ी अनिल कुमार को थाना चरथावल भेजा गया है। शहर कोतवाली से दरोगा सुरेश कुमार को एसएसआई थाना खतौली बनाया गया है। दरोगा योगेंद्र सिंह को थाना मीरापुर से थाना बुढ़ाना, अजय कुमार त्यागी को थाना मंसूरपुर से थाना जानसठ, एसएसआई थाना सिविल लाइन रामपाल सिंह को कचहरी सुरक्षा, बचन सिंह अत्री को थाना नई मंडी से एसएसआई थाना सिविल लाइन, मीरापुर चौकी प्रभारी अजय कुमार बालियान को प्रभारी चौकी मीरापुर बायपास शाहपुर, पुलिस चौकी प्रभारी भूड खतौली रविंद्र सिंह को प्रभारी चौकी कस्बा मीरापुर बनाया गया है। दरोगा शिवकुमार को थाना नई मंडी से प्रभारी चौकी नई मंडी बनाया गया है। अजय पाल सिंह को प्रभारी चौकी मीरापुर बायपास शाहपुर से थाना बुढ़ाना भेजा गया है। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में राखी पब्लिक स्कूल के चौकी प्रभारी गुरबचन सिंह को बेगराजपुर पुलिस चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है, जबकि बेगराजपुर पुलिस चौकी के प्रभारी सुधीर कुमार को थाना भोपा भेजा गया है। शहर कोतवाली की रुड़की चुंगी पुलिस चौकी के प्रभारी विजय कुमार त्यागी को थाना मंसूरपुर भेजा गया है। बुढ़ाना से दरोगा राघवेंद्र सिंह को शहर कोतवाली की रुड़की चुंगी पुलिस चौकी का प्रभारी उप निरीक्षक बनाया गया है। थाना खतौली में तैनात दरोगा धीरेंद्र पाल सिंह को प्रभारी पुलिस चौकी राखी पब्लिक स्कूल थाना मंसूरपुर बनाया गया है। थाना खतौली से दरोगा सुभाष मारोठिया को थाना ककरौली भेजा गया है, जबकि नई मंडी पुलिस चौकी के प्रभारी नरेंद्र सिंह को थाना नई मंडी भेजा गया है।

अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि मनाई2 News 8 |
मुजफ्फरनगर। वीरांगना देवी अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी ने उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि आज नगर के अहिल्याबाई चौक पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियो के साथ पहुंचकर देवी अहिल्याबाई की मूर्ति पर पुष्पअर्पित करते हुए देश व मानवता के लिए किये गए उनके योगदान को याद किया।प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि देवी अहिल्याबाई ने अपने शासन राज्य के अलावा भी पूरे देश में विकास व मानवताहित के उत्कृष्ठ कार्य से अपने शासन क्षमता की छाप छोड़ी थी। वीरांगना अहिल्याबाई स्वयं रणभूमि में युद्ध मे भाग लेकर दुश्मनों को पराजित कर अपनी बहादुरी की छाप छोड़ती रही। प्रमोद त्यागी ने कहा कि देवी अहिल्याबाई सबसे पहले अंग्रेजो की फुट डालो राज करो कि चालाकी को भांप गयी थीं इसलिए उन्होंने उस वक्त के अन्य राज्यो की रियासतो को पत्र लिखकर व अभियान चलाकर सावधान किया था, देश के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस दौरान सपा के जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,सपा छात्र नेता यूसुफ गौर एडवोकेट,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सुशील त्यागी आदि मौजूद रहे।

भाकियू पदाधिकारियो ने की शुगरमिल अधिकारियो से साथ वार्ता 3 News 6 |
मुजफ्फरनगर। भाकियू पदाधिकारियो ने ब्याज सहित बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर शुगरमिल अधिकारियो से वार्ता की। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.राकेश टिकैत के नेतृत्व मे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियो ने आज सरकूलर रोड स्थित जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर शुगर मिलो के अधिकारियो के साथ मीटिंग की। बैठक के दौरान किसानो के बकाया गन्ना भुगतान पर चर्चा की गई। मीटिंग के दौरान भाकियू नेता ब्याज सहित बकाया गन्ना भुगतान कराने की मांग पर अडे रहे। भाकियू पदाधिकारियो ने जल्द से जल्द बकाया गन्ना भुगतानकी मांग की। भाकियू नेताओ ने बैठक मे मौजूद एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, जिला गन्ना अधिकारी आर.के.द्विवेदी से वार्ता कर जल्द गन्ना भुगतान पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.राकेश टिकैत, भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान, वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र मलिक, नवीन राठी, अनुज बालियान, देव सहरावत, ओमकार सिह, राजू अहलावत, प्रवीण मलिक आदि अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

अर्न्तजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया4 News 5 |
मुजफ्फरनगर। खतौली पुलिस ने अर्न्तजनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की सात बाइक व शस्त्र बरामद किये है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि खतौली पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दबिश व गश्त अभियान चलाये हुए थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि दो वाहन चोर चोरी की बाइकों के साथ जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर बताये गये बदमाशों को चोरी की बाइक सहित दबोच लिया। पूछताछ में पकडे गये बदमाशों ने अपने नाम सुहैल पुत्र आस मौहम्मद निवासी मौहल्ला खटिकान थाना रविंद्रपुरी मेरठ व आबिद उर्फ लाल पुत्र सलीम निवासी सोतीगंज थाना सदर बाजार मेरठ बताये। पुलिस ने पकडे गये आरोपियों की निशानदेही पर एक स्थान पर खडी चोरी की पाच बाइके और बरामद कर ली। पुलिस ने पकडे गये बदमाशों के कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी सात बाइके और शस्त्र बरामद किये है। पुलिस पकडे गये आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

जलभराव की समस्या से लोग परेशान
मुजफ्फरनगर। कस्बे के खतौली शहर से सटे ग्राम शेखपुरा व लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांवों को जोड़ने वाले मार्ग मात्र २२०० मीटर की इस सड़क पर जगह जगह गड्ढे और जलभराव से लोग काफी परेशान हैं। कई बार प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव व सड़क परिवहन मंत्री, मुजफ्फरनगर सांसद, खतौली विधानसभा विधायक को शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं होने पर बुधवार को ग्रामीणों ने शुगर मिल गेट पर प्रदर्शन रोष जताया।
बतादें कि वर्तमान समय में उक्त सड़क पर बरसात का पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को इस गड्ढे का अंदाजा नहीं पड़ता और उनके वाहन अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं। शेखपुरा गांव से होकर उक्त सड़क ग्राम शाहपुर, पीपलहेडा, सिखेडा, फहीमपुर खुर्द, मोचडी, ककराला, अतरपुरा, चांदसमंद आदि लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों के बीच से होकर कस्बा मवाना जनपद मेरठ तक पहुंचती है। दर्जनों ग्रामीणों में भाजपा सरकार के प्रति आक्रोश देखा गया, ग्रामीणों ने आगामी चुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाने की बात कही। किन्तु इस बीच लोक निर्माण विभाग, गन्ना सहकारी समिति, व त्रिवेणी शुगर मिल उक्त मार्ग को एक दूसरे पर निर्माण के लिए मढ़ रहे हैं। सड़क का निर्माण किये जाने की मांग पिछले १० वर्ष से भाजपा सांसद व खतौली विधायक तथा जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों से की जा रही है। लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई। जिसकी वजह से इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को हर दिन आवागमन करते समय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बतादें कि इस मार्ग पर प्रतिदिन करीब छोटे-बड़े मिलाकर कई हजार से अधिक वाहनों का आवागमन हर दिन होता है। प्रदर्शन करने वालों में सोनू, सोमपाल, अब्बास जैदी, संदीप, जतिन, ओमप्रकाश, आकाश, विदित, जावेद जैदी, सोबी, विक्की, अलताफ, मुजम्मिल, महाबीर, टीटू शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, डा० सरफराज, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

पुलिस ने 60 लाख की स्मैक सहित नौ तस्करों को गिरफ्तार किया5 News 7 |
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने 60 लाख की स्मैक सहित नशीले पदार्थ के नौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकडे गये आरोपियों के कब्जे से एक ब्रेजा कार और करीब 750 ग्राम सम्ैक बरामद की गयी है। आरोपी मीनू गैंग के सदस्य बताये जा रहे है। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ०९ अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण में जनपद का टॉप-१० व मीनू त्यागी गैंग का सदस्य शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक तथा थाना जानसठ का हिस्ट्रीशीटर समीर पुत्र शमीम भी शामिल है जिनपर हत्या, गुण्डा अधि०,मादक पदार्थ तस्करी जैसी संगीन धाराओं में ०१ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। पुलिस पूछताछ में शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक निवासी अन्सारी रोड थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर, राहुल पुत्र बालेन्द्र निवासी ग्राम रई थाना छपार मुजफ्फरनगर, सोनू पुत्र राजबीर निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, आकाश पुत्र अर्जुन निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, आमिर पुत्र सईद अहमद निवासी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, अहसान पुत्र अश्फाक निवासी हाजीपुरा थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर, समीर पुत्र शमीम निवासी मौ० बैरियान थाना जानसठ मुजफ्फरनगर, अभिषेक पुत्र हरिराम निवासी जनकपुरी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर, रिषभ पुत्र मुकेश निवासी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर बताया जिनके कब्जे से ७४५ ग्राम चरस (कीमत करीब ६० लाख रुपये), ०१ ब्रेजा कार बरामद की।

उपचार के दौरान लोगों की मौत
मुजफ्फरनगर। जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लायी गयी युवती सहित चार लोगों की मौत हो गयी। परिजनों ने कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया और शवों को घर ले गये। जिला अस्पताल के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि वहलना निवासी 18 वर्षीय काजल, शिवगंगा कालोनी कूकडा निवासी 70 वर्षीय शांतिप्रसाद, खादरवाला निवासी 55 वर्षीय शकीला व बझेडी निवासी 55 वर्षीय गुल्लन को अलग अलग मामलों में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में लाया गया था। जहां उनकी मौत हो गयी। परिजनों ने कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया और शवों को घर ले गये।

सड़क हादसों में कई लोग घायल
मुजफ्फरनगर। अलग अलग सड़क हादसों में कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलडा निवासी संजू पुत्र सुंदर बघरा के निकट हुए सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बागपत के कस्बा बडौत निवासी सैयद अली पुत्र अल्लाराजी शाहपुर के निकट हुए सडक हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे भी उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा रामपुरी निवासी पिंटू व सतीश भी सडक हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जहरीले पदार्थ का किया सेवन
मुजफ्फरनगर। एक युवक ने अपने घर में शराब का सेवन कर जहर खा लिया। युवक को गम्भीर हालत में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला मल्हूपुरा निवासी 30 वर्षीय वसीम पुत्र इलयास ने रात्रि में अपने घर में शराब का सेवन करने के बाद जहर खा लिया। हालत बिगडने पर परिजन उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में लाये जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।

विवाहिता का शव फांसी पर झूला हुआ मिलने से सनसनी फैली6 News 6 |
मुजफ्फरनगर। चरथावल में एक विवाहिता का शव फांसी पर झूला हुआ मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर लोगों की भीड जुट गयी और परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू कर दी। पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या का मानकर चल रही है और मृतका के मायके वालो के आने का इंतजार कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि चरथावल निवासी अंजू पुत्र राजीव का शव आज उसके कमरे में कुंडे पर फांसी पर झूलता हुआ मिला उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। चींख पुकार पर पास पडौसी भी मौके पर इकट्ठा हो गये। सूचना मिलने पर चरथावल थाना प्रभारी सूबे सिंह मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू कर दी। चरथावल थाना प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि मृतका एक पुत्र और पुत्री की मां थी। उसके ससुराल वालो का कहना है कि उसने आत्महत्या की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है और मृतका के मायके वालो के आने का इंतजार किया जा रहा है।

टॉप-10 अपराधी को तमंचा व कारतूसों सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। चरथावल पुलिस ने कई मामलों में फरार चल रहे टॉप-10 अपराधी को तमंचा व कारतूसों सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि चरथावल थाना प्रभारी सूबे सिंह क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल के साथ गश्त पर थे। गश्त के दौरान उन्होंने पावटी रोड पर घिस्सूखेडा ठाल पर एक संदिग्ध युवक को देखकर उसे रोका तो युवक पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि पकडा गया आरोपी नई बस्ती चरथावल निवासी जिशान पुत्र खुर्शीद है उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध अपहरण, हत्या के प्रयास गौवध अधिनियम व शस्त्र अधिनियम के 11 मुकदमे दर्ज है। जिनमें से 5 में वह फरार चल रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

पीसीवी वैक्सीन न्यूमोकोकस वैक्टीरिया से बीमारियों से होगा बचावः सीएमओ7 News 11 |
मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार जनस्वास्थ्य के दृष्टिगत विभिन्न सेवाए/सुविधाए प्रदत्त की जा रही हैं। सरकार द्वारा जनहित मे स्वास्थ्य सेवाओ को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है। ताकि नागरिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओ का लाभ उठा सकें।
जिला महिला चिकित्सालय मे आज दोपहर के वक्त पी सी वी वैक्सीन के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे बुढाना विधायक उमेश मलिक ने उक्त उदगार व्यक्त किए। पी सी वी मंहगी वैक्सीन है, जो अभी तक केवल प्राइवेट डाक्टरो के पास ही उपलब्ध थी। प्राइवेट मे पी सी वी की एक डोज की कीमत लगभग तीन से चार हजार रूपये हे। सरकार अब उसे नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अर्न्तगत मुफ्त उपलब्ध करा रही है। सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाए शुरू की गई हैं। जिनका पात्र व्यक्तियो को लाभ मिल रहा है। वहीं दूसरी और सरकार जनस्वास्थ्य के प्रति भी पूरी तरह गम्भीर है। स्वास्थ्य विभाग की और से नित नई स्वास्थ्य सेवाएं/सुविधाए प्रदान की जा रही है। जिला महिला चिकित्सालय पहुंचने पर सीएमओ डा.प्रवीण कुमार चोपडा, सीएमएस डा.पंकज अग्रवाल जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस द्वारा मुख्य अतिथि विधायक उमेश मलिक को बुके भेंट कर स्वागत किया गया। पी सी वी वैक्सीन के विषय मे निम्नवत जानकारियां है। न्यूमोनिया एवं डायरिया 5 साल से छोटे बच्चो मे मृत्यु के प्रमुख कारण है। न्यूमोकोकस वैक्टीरिया न्यूमोनिया का एक मुख्य कारण है। यह स्वस्थ लोगो मे नाक और गले मे बिना किसी बीमारी के हुए भी पाया जाता हे। यह शरीर के अन्य हिस्सो मे भी फैल सकता है और कई बीमारियो जैसे-न्यूमोनिया, खून का इंफेक्शन, दिमागी बुखार, कान का इन्फेक्शन आदि करता है। न्यूमोकोकल बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को खांसने और छींकने से फैलती है। यह वैक्टीरिया 5 साल से छोटे बच्चो को खासकर 2 साल से छोटे बच्चो को कम प्रतिरोधक क्षमता वाले बच्चो एवं वृद्ध लोगो को बीमार कर सकता है। पी सी वी वैक्सीन न्यूमोकोकस वैक्टीरिया से होने वाले न्यूमोनिया एवं अन्य बीमारियों से बचाव का सबसे कारगर तरीका है। इस वैक्सीन के इस्तेमाल से बच्चो मे न्यूमानिया बीमारी मे और बाल मृत्युदर मे कमी आएगी। इस दौरान विधायक उमेश मलिक,भाजपा जिला मंत्री सचिन सिंघल, सीएमओ डा.प्रवीण कुमार चोपडा, सीएमएस महिला, चिकित्साधिकारी डा.गीतांजली वर्मा सहित चिकित्साधिकारी व स्टाफकर्मी मौजूद रहे।

रेहडा चालक घायल
मुजफ्फरनगर। कैदियो से भरी गाडी की चपेट मे आने से रेहडा चालक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार नई मन्डी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड के समीप आज दोपहर के वक्त कैदियो से भरी वैन की चपेट मे आकर रेहडा चालक घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया तथा घायल के परिजनो को इस हादसे की सूचना दी। इस दौरान आसपास के कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए।

सीवर टैंक खुलवाने का कार्य किया
मुजफ्फरनगर। कोविड-19 व बरसात के मददेनजर पालिका प्रशासन द्वारा नालो की सफाई तथा सीवर टैंक की साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष श्रीमति अजू अग्रवाल के निर्देशो के चलते आज नगर के वार्ड 18 ब्रहमपुरी व आसपास के क्षेत्र मे नाली/नालो की सफाई एवं सीवर की सफाई का कार्य कराया गया। ब्रहमपुरी मे पूर्व विधायक जी एस विनोद वाली गली मे सीवर टैंक खुलवाने का कार्य किया गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =