समाचार
अफसरों के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी, पूर्व प्रधान पति को पड़ा महंगा, भेजा गया जेल
जानसठ। क्षेत्र के गांव चित्तौड़ा के पूर्व प्रधान पति की एक ऑडियो व वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई, जिसमें पूर्व प्रधान पति द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों के बारे में बहुत ही आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते सुनाई दे रहा है, साथ ही गांव के ही कुछ लोगों को भी उकसाने की बात कहते हुए सुना जा रहा है। देखते ही देखते पूर्व प्रधान पति की ऑडियो व वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का ऑडियो व वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और देर रात ही चित्तौड़ा के पूर्व प्रधान पति को पुलिस ने दबोचकर मुकदमा कायम कर सलाखों के पीछे भेज दिया। जानसठ पुलिस के अनुसार चित्तौड़ा के पूर्व प्रधान पति विनोद पाल को मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया ।
रेडीमेड की दुकान में शटर डालकर बेच रहे थे कपडे, दुकानदारों के खिलाफ मुदकमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। शहर में झांसी रानी के पास एक रेडीमेड दुकान पर चोरी छिपे सामान की बिक्री की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो बंद दुकान में आधा दर्जन ग्राहक घुसे मिले। पुलिस ने उन्हें निकाल कर दुकान बंद करा दी।
पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर कई दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जनपद में लागू लॉकडाउन के निर्धारित समय उपरांत बिना किसी अनुमति के बाजार में अपनी दुकान खोलकर कस्बा खतौली के ०३ दुकान मालिकों द्वारा ग्राहकों को सामान बेचते हुए जनपद में लागू लॉकडाउन/ कोविड-१९ की गाइड लाइन व धारा-१४४ सीआरपीसी का उल्लंघन/अपराध किया गया है। जिस पर थाना खतौली पुलिस द्वारा लॉकडाउन के अनुपालनार्थ व जनपद को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु कस्बा खतौली के तीनों दुकान मालिकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गए है।
लॉकडाऊन का सख्ती से पालन कराने को खुद एसएसपी ने मोर्चा संभाला
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव महोदय द्वारा कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपद में लगाए गए लॉकडाउन के अनुपालनार्थ जनपद के मुख्य चौराहों व स्थानों पर भ्रमण करते हुए ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता का निरीक्षण किया गया तथा सभी पुलिसकर्मियों को आदेशित किया कि लॉकडाउन के समय वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए प्रत्येक व्यक्ति से आने जाने का कारण पूछते हुए कोविड नियमों के साथ साथ लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराया जाना सुनिश्चित करें तथा एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को अनावश्यक कार्य के घूम रहे। कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों तथा मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पुलिस बल को कोरोना संक्रमण से स्वंय को सुरक्षित रखते हुए लगातार भ्रमणशील रहकर लोगों को घरों में रहने, मास्क लगाने तथा हाथों को नियमित अंतराल पर धोते रहने के लिए भी जागरुक करने हेतु भी निर्देशित किया गया है।
पुलिस ने तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 कुमेर सिंह द्वारा अभियुक्त साजिद पुत्र जाहिद निवासी ग्राम रूडकली थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम रूडकली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 27 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 तमंचा 315 बोर व 01 देशी बन्दूक 12 बोर बरामद की गयी।
जिलाधिकारी ने किया बघरा सीएचसी का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बघरा सीएचसी में हो रहे कोविड-१९ वैक्सीनेशन का किया औचक निरीक्षण। कोविड-19 संक्रमण तथा जनस्वास्थ्य के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा विभिन्न व्वयस्थाएं की जा रही है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जनपदभर में विभिन्न व्वयवस्थाएं एवं अभियान चलाया गया है तथा जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से भी अपील की गयी है कि सभी लोग अधिक से अधिक समय तक अपने घरों पर ही रहे। इस दौरान एसडीएम सदर दीपक कुमार व तितावी थाना प्रभारी राधेश्याम यादव पुलिस फोर्स के साथ बघरा सीएचसी में रहे मौजूद।
कोरोना को लेकर मंत्रियों ने की डीएम के साथ बैठक, दिए निर्देश
मुजफ्फरनगर। विकास भवन स्थित सभागार में आज जनपद मुजफ्फरनगर में बढ़ रहे कोरोनावायरस की संख्या को गंभीरता को लेकर आज केंद्रीय मंत्री व सांसद संजीव बालियान व यूपी सरकार के कद्दावर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ बैठक की। बैठक में प्रसासनिक अधिकारियों व चिककित्सा अधिकारियों से कोरोना को लेकर चर्चा हुई और दोनों मंत्रियों ने प्रशासन को सुझाव लिए ओर दिए और कहा कि कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा मिले और मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में बेड़ो की संख्या बढ़ाई जाए अब बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है इसलिए अब ऑक्सीजन की दिक्कत भी नहीं रहेगी जिसको भी ऑक्सीजन की जरूरत हो तुरंत ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाए वही मंत्रियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से पूरा फीड बेक लिया सभागार में बैठक में केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान यूपी सरकार के कद्दावर मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल खतौली विधायक विक्रम सैनी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सीडीओ आलोक यादव सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सीएमओ महावीर सिंह फौजदार सहित प्रशासनिक अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर को कोरोनाकाल में आइसोलेशन सैंटर के प्रयोग हेतू डीएम को सौंपा
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कार्यकर्ताओं की सहमति से एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप व उससे संक्रमित हो लोगो की बड़ी संख्या के दृष्टिगत तमाम हॉस्पिटल व सुविधाएं कम पड़ रही है इसी के चलते संक्रमित मरीजो को घरों पर भी बड़ी सँख्या में उनकी चिकित्सा सुविधाएं देने के प्रयास किये जा रहे है। इस समय आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए लगातार स्थानो की कमी देखने को मिल रही है। इसलिए समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर अपने जनपद कार्यालय स्थित महावीर चौक मुजफ्फरनगर को कोरोना काल मे कोरोना संक्रमित मरीजो के आइसोलेशन सेंटर में प्रयोग हेतू अस्थायी रूप से प्रशासन को सौंपने का प्रस्ताव प्रस्तुत कर रही है। अतः कोरोना वायरस के प्रकोप व कोरोना संक्रमित मरीजो की सुविधा व हितार्थ सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर की बिल्डिंग को प्रयोग हेतु सपा मुजफ्फरनगर प्रस्ताव प्रस्तुत करती है इसका जनहितार्थ प्रयोग किया जावे।
कार व बाइक की भिडन्त में एक मौत, एक गंभीर
भोपा। कार व बाइक की भिडन्त में एक की मौत व एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु वहां मौजूद भीड की मदद से चिकित्सालय में भर्ती कराया तथा मतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
नहर पुल के पास कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत कार चालक भी घायल हो गया। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। घायल को भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। गम्भीर अवस्था के चलते घायल को जिला चिकित्सालय रैफर किया। घायल विकास निवासी नगला खेपड का बताया जा रहा हैं।
एसपी सिटी ने शहर के मुख्य चौराहों का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय पूरे पुलिस दलबल के साथ सडकों पर निकले। पहले प्रकाश चौक व उसके बाद महावीर चौक पर पहुंचे और उनके नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार व थाना सिविल लाइन प्रभारी उम्मेद कुमार ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया तथा वही पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय ने एडवोकेट व बैंककर्मीयों व हॉस्पिटल में काम करने वाले लोगो से अपील की कि वह लोग अपने आई कार्ड गले मे डालकर चले जिससे पुलिस चेकिंग में कोई परेशानी ना आएं।
विदित हो कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने व लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चला रखा हैं तथा पुलिस ने अपील भी की हुई हैं कि लोग घरों में रहें तथा मास्क का उपयोग करें। पुलिस के जबरदस्त वहान चैकिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी रहे। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बगैर मास्क घर से निकलने वालों के चालान भी काटे तथा थाना सिविल लाईन प्रभारी उम्मेद कुमार की पैनी नजर से वह लोग भी नही बच पाएं जो पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से अपने वाहनों ऑन ड्यूटी लिखकर चल रहें थे थाना सिविल लाइन प्रभारी उम्मेद कुमार ने ऐसे वहानों से पोस्टर हटवाए ओर उनके चालान भी किए। एस पी सिटी के नेतृत्व में कई घंटे चले इस अभियान में पुलिस ने सभी छोटे व बड़े वाहनों की जांच पड़ताल की तथा वहान स्वामियों से जुर्माना भी वसूला।
सैनिटाइज अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में धामपुर शुगर मिल-मंसूरपुर की ओर से मिल परिसर सहित आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया। चीनी मिल परिसर के साथ मंसूरपुर रेलवे स्टेशन, गन्ना समिति, कोआपरेटिव बैंक, क्षेत्र में स्थित मंदिर-मस्जिद, चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा, रेल पार कालोनी, बाजार और क्षेत्र के एटीएम को भी सैनिटाइज कराया गया।
शुगर मिल के वीपी अरविद कुमार दीक्षित ने बताया कि शुगर मिल की ओर से आगे भी इस तरह की पहल जारी रहेगी। शुगर मिल प्रशासन ने जिला प्रशासन से मिल परिसर में आक्सीजन प्लांट लगाने की अनुमति देने का भी आग्रह किया। इसके लिए मिल प्रशासन ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है, साथ ही मिल की ओर से आक्सीजन कंसंट्रेटर जिला प्रशासन को देने की स्वीकृति भी मांगी है।
कीटनाशक का छिड़काव कर सैनिटाइज किया
मुजफ्फरनगर। मोरना के छछरौली गांव में नवनिर्वाचित प्रधान ने ग्रामीणों के सहयोग से गली-मोहल्लों में कीटनाशक का छिड़काव कर सैनिटाइज किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने महिला प्रधान के कार्य की सराहना की।
कोरोना वायरस महामारी के चलते लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए है। छछरौली गांव मेंनव निर्वाचित प्रधान कविता राठी ने पति नीरज राठी व ग्रामीणों के सहयोग से गली-मोहल्लों में कीटनाशक का छिड़काव किया। बीडीओ प्रभात कुमार श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी चंद्रप्रकाश शर्मा ने महिला प्रधान के कार्य की सराहना की। बीडीओ ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज शहर के बाद गांव में भी मिलने लगे हैं, इसलिए गांव में भी सावधान रहने की जरूरत है। मेरी सभी निर्वाचित प्रधानों से अपील है कि वे भी अपने गांव की गली-मोहल्लों में कीटनाशक का छिड़काव जरूर कराएं।
शहर कोतवाल योगेश शर्मा ने चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाल योगेश शर्मा ने लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए अधीनस्थों को साथ रख शिव चौक पर वहान चेकिंग चलाया तथा वही आने जाने वालों से वार्ता कर उनसे घर से बाहर निकलने का कारण भी जाना लेकिन बेवजह अपने वहानों को घूम घूम कर समय काटने वाले लोगो के वहानों का चालान करके उनसे जुर्माना भी वसूला। शहर में देखने मे आ रहा हैं कि ज्यादातर लोग बेवजह घूमते नजर आ रहें हैं ना तो उनको कानून का डर हैं और ना ही कोरोना वायरस जैसी बीमारी से संक्रमण होने का। इसी लिए शहर कोतवाल योगेश शर्मा व उनकी टीम ने जबरदस्त चेकिंग चलाया ओर ऐसे लोगो को कानून का पाठ भी पढ़ाया जो बेवजह घूम रहें थे उनके वहानों के चालान कर उनसे भारी जुर्माना भी वसूल किया। ओर चेतावनी भरे शब्दो मे कहा कि घर पर रहें बाहर ना निकले अगर दोबारा पकड़े गए तो दस हजार का जुर्माना वसूला जायेंगा तथा मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
पुलिस की सख्ती के बावजूद भी नहीं मान रहे लोग
मुजफ्फरनगर। कोरोना महामारी के चलते एक तरफ जहां लाकडाउन लगाया गया था वहीं पुलिस तो सख्ती पर उतर रही है लेकिन फिर भी लोग मस्ती में मस्त दिखाई दे रहे है। जिन्हे पुलिस को देखकर शायद लगता है कि डर नहीं लग रहा है। पुलिस की तमाम सख्ती और नसीहत के बाद भी लोग अपने घरों में नहीं ठहर रहे हैं। स्थिति यह है कि शहर के बाजार बंद होने के बाद भी सड़कों पर वाहन दौड़ रहे हैं। पुलिस भी जमकर चालान काट रही है, बावजूद इसके लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिले में लाकडाउन लगा है। लाकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। लाकडाउन लगने के बाद भी लोग अपने घरों में नहीं ठहर रहे हैं। सड़कों पर पूरा दिन वाहनों की आवाजाही लगी हुई है। बाजार की निर्धारित अवधि के बाद भी लोग सड़कों पर निकल रहे हैं। पुलिस भी लगातार सख्ती कर रही है, लेकिन लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। शहर के महावीर चौक, प्रकाश चौक, शिव चौक, नावल्टी चौक, मालवीय चौक, अस्पताल तिराहा, विश्वकर्मा चौक, हनुमान मंदिर, शामली रोड पर पुलिस तैनात रही। पुलिस ने सड़क पर आने-जाने वालों से घर से निकलने का कारण पूछा तो ज्यादातर ने मेडिकल इमरजेंसी का हवाला दिया। हालांकि बिना कारण के घर से निकलने वालों को पुलिस ने नहीं बख्शा और उनके चालान किए। आलाधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को बिना वजह घर से निकलने वालों के खिलाफ सख्ती करने और चालान काटने के आदेश दिए हैं। शहर कोतवाली, नई मंडी कोतवाली, थाना सिविल लाइन पुलिस ने जमकर चालान काटे।
हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म हो जाने पर मचा हडकंप
मुजफ्फरनगर। सुबह ४ बजे अचानक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म हो जाने पर अस्पताल प्रशासन ने इसकी जानकारी मरीजों के परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों में एक दहशत का माहौल बन गया। परिजनों ने आनन-फानन अपने घरों से ऑक्सीजन के सिलेंडर जमाकर मरीजों की जान बचाई। मरीजों के परिजनों अधिकारियों से लेकर नेताओं एवं जिलाध्यक्ष को फोन कर इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचे जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने ऑक्सीजन की व्यवस्था कराकर कार्य सुचारू करवाया।
बताया जा रहा है कि नगर की जनकपुरी स्थित डिवाइन हॉस्पिटल को जिला प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों के लिए अधिकृत किया गया है। देर रात करीब ४ः०० बजे अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई। जिसको देखते हुए परिजनों में एक दहशत का माहौल बन गया। परिजनों ने आनन-फानन में अपने घरों से आक्सीजन के सिलेंडर लाकर मरीजों को कुछ समय के लिए जान बचाई। अधिकारियों से लेकर कई नेताओं ने फोन नहीं उठाया। जिलाध्यक्ष ने फोन उठाते हुए तिमारदारो की समस्या को सुन कर अधिकारियों के संज्ञान में डाल कर आक्सीजन आपूर्ति सुचारू कराई। मरीजों का इलाज सुचारू रूप से शुरू कराया। अस्पताल का कहना है कि प्रशासन को पहले स्थिति की जानकारी दी गयी थी लेकिन इसके बावजूद अस्पताल को कोरोना मरीजों के लिए आक्सीजन की व्यवस्था करनी चाहिए थी और अस्पताल का यह कहना कि हमारे पास आक्सीजन खत्म हो रही है एक गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है।
वरिष्ठ पत्रकार के निधन से शोक
मुजफ्फरनगर। मशहूर शायर और हिंदी और उर्दू पत्रकारिता में सक्रिय रहे आई एच नज्म उर्फ नज्म मुजफ्फरनगरी का इंतकाल हो गया है।
अपनी शायरी और पत्रकारिता से कई दशकों तक छाए रहे नज्म कुछ समय से अस्वस्थ थे। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। पत्रकार नज्म मुजफ्फरनगर के निधन पर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के सभी पत्रकारां ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
पुलिस ने कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त व0उ0नि0 राकेश शर्मा द्वारा वॉछित अभियुक्तों रविन्द्र उफ्र रवि पुत्र पुष्पेन्द्र, सचिन पुत्र वीरेन्द्र निवासीगण ग्राम राजपुर कलां थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर को मौहल्ला रामपुरी के गेट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कोराना वायास के इन्जेकशन देने का वायदा करके झांसे से लिए 02 लाख 10 हजार रूपए नकद बरामद किए गए। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 तपन जयंत द्वारा वॉछित अभियुक्त परदेशी पुत्र मदन निवासी ग्राम शेरनगर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर को एन0एच0-58 भारद्वाज होटल के पास से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 ओमेन्द्र सिंह द्वारावॉछित चोर अभियुक्त जयभगवान पुत्र लख्मी निवासी ग्राम दहचन्द थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम घिस्सूखेडा नहर पुल से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 ओमेन्द्र सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त अजय पुत्र पप्पू निवासी ग्राम व थाना इन्चौली जनपद मेरठ को खतौली बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना जानसठ पर नियुक्त व0उ0नि0 बीरबल सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त विनोद पुत्र ब्रहम सिंह निवासी ग्राम चितौडा थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर को काला गेट कस्बा जानसठ से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 अमरपाल शर्मा द्वारा वॉछित अभियुक्त आकाश पुत्र बिजेन्द्र निवासी डाकघर वाली गली मौहल्ला भूड कस्बा व थाना खतोली जनपद मुजफ्फरनगर को नयांगांव चौराहा थान क्षेत्र जानसठ से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना फुगाना पर नियुक्त व0उ0नि0 सतबीर सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त अबदुल उर्फ दुल्ला पुत्र जन्नूश निवासी ग्राम जांगिया खेडा थाना फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर को मेरठ शामली मार्ग से गिरफ्तार किया । वहीं थाना मन्सूरपुर पर नियुक्त नि0 विजय बहादुर सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त सोनू पुत्र कल्लू उर्फ जगत सिंह निवासी ग्राम नावला थाना मन्सूरपुरजनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम नावला कट से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 अवधेंश कुमार शर्मा द्वारा वॉछित अभियुक्तों गुलसनव्वर उर्फ मोटा पुत्र इस्तियाक, मुर्तजा पुत्र यासीन निवासीगण ग्राम गढी थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्तों के मसकन से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना ककरौली पर नियुक्त व0उ0नि0 महेन्द्र सिंह त्यागी द्वारा वॉछित अभियुक्तों पीतम पुत्र रायसिंह उर्फ रंगीन उर्फ राजसिंह, रूपसिंह उर्फ रूपु पुत्र पुत्र रायसिंह उर्फ रंगीन उर्फ राजसिंह निवासीगण ग्राम भुवापुर थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर को चोरावाला बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 राहुल कुमार द्वारा वॉछित अभियुक्त कालू उर्फ राजीव पुत्र रणधीर निवासी ग्राम कुटबा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया।
महामारी का यह दौर बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता हैः डा. शर्मा
मुजफ्फरनगर/खतौली। कोरोना महामारी ने लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव डालना आरंभ कर दिया है। जहां एक ओर युवा इससे प्रभावित हो रहे हैं, वहीं बुजुर्ग और बच्चे भी अछूते नहीं हैं। उनमें तनाव और अन्य शारीरिक समस्याएं पनपने लगी हैं। इस समय बच्चे चिड़चिड़ेपन का शिकार अधिक हो रहे हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ने से लागू कोरोना कर्फ्यू के चलते बच्चे काफी समय से अपने घरों में कैद हैं। स्कूल-कॉलेज जाना छूट चुका है और दोस्तों से अलग-थलग अपने घरों में रहने को मजबूर ये बच्चे घर में तनाव का शिकार हो रहे हैं। वहीं, घर के लोगों में भी उपज रहे तनाव के चलते बच्चे इसका शिकार हो रहे हैं, जिससे बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। स्वभाव में आ रहे चिड़चिड़ापन की वजह से बच्चे बेवजह बात-बात पर गुस्सा कर रहे हैं। बच्चों में आ रहे इन बदलाव से अभिभावकों की भी परेशानी बढ़ती जा रही है।
प्रीति का कहना है कि बच्चे बात सुनने को तैयार नहीं हैं। छोटी-छोटी बात पर बच्चे आक्रमक तो हो ही रहे हैं, पढ़ाई करने को भी तैयार नहीं हैं। पुष्पा रानी कहती हैं कि लंबे समय से बच्चे घरों में कैद हैं। घर से बाहर निकालना उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करने के बराबर है। लंबे समय से स्कूल न जाने और सीमित जगह में रहने के कारण बच्चे चिड़चिड़ेपन का शिकार हो रहे हैं।
डॉ. अंकुर शर्मा, बाल रोग विशेषज्ञ ने कहा कि कोरोना वायरस ने देश-दुनिया को प्रभावित किया है। महामारी का यह दौर बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। ज्यादातर स्कूल बंद हैं और स्कूलों की ओर से बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज शुरू की गई हैं, जिससे बच्चे मानसिक तौर पर डिस्टर्ब हैं। इससे बच्चों में बाल्यकाल से ही चिंता और भय जैसी स्थितियां जन्म ले सकती हैं। ऐसे में उनकी ज्यादा देखभाल की जरूरत है।
डॉ. शशिकांत वर्मा ने हका कि लंबे समय से घर में सीमित जगह में ही रहने का असर बच्चों की मानसिक दशा पर पड़ रहा है। उनमें नकारात्मक विचार घर कर रहे हैं। ऐसे में इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है, क्योंकि धीरे-धीरे यह तनाव गहरे अवसाद का रूप ले सकता है। इससे बच्चों को सिरदर्द, आंखों में दई और हाथ-पैर में दर्द की शिकायत बन सकती है।
ये करें उपाय- बच्चों से उनके दोस्तों का फोन से संपर्क कराएं।, घर पर रहते हुए रोजाना व्यायाम करे, घर की छत पर सुबह-शाम की धूप लें, प्रोटीन युक्त भोजन लें, फेफड़ों को ताकत देने के लिए गुब्बारे फुलाए, शंख बजाए और अनुलोम-विलोम योग की प्रैक्टिस करें।, किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर की सलाह लें।
लॉकडाऊन में महंगाई की मारः आसमान छू रहे फल एवं सब्जियां के भाव
मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के चलते फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। थोक और फुटकर के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। इनमें भी सर्वाधिक उछाल किवी फल व कच्चे नारियल में आया है। यह फल ६० से ८० रुपये प्रति पीस के आधार पर फुटकर में दिया जा रहा है। दोनों पौष्टिक होने के साथ ही इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक हैं। साथ ही बैक्टीरियारोधी एवं एंटीआक्सीडेंट गुण से युक्त होते हैं।
कोरोना काल में एक ओर जहां रोजी-रोटी के साधन कम हुए हैं, वहीं दूसरी ओर महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। बाजार बंद हैं, औद्योगिक गतिविधियों पर ताले पड़े हैं। ऐसे में लोगों के सामने अनेक कठिनाई हो रही। नागरिक किसी तरह इन सब से जूझ रहे हैं। वहीं कोरोना के बढ़ते मामले दशहत पैदा कर रहे हैं। चिकित्सक अच्छे खानपान की सलाह दे रहे हैं। मौसमी फल आहार में लेने की सलाह दी जा रही है। इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक माना जाना वाला फल किवी की मांग तेजी से बढ़ रही है। वैसे तो यह फल कम ही मात्रा में बाजार में रहता है, लेकिन अचानक मांग बढ़ने से काफी ऊंचे दामों पर मिल रहा है। थोक और फुटकर दामों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। थोक में किवी के दाम ३०० से ४०० रुपये प्रति किलो हैं। आलम यह है कि यह फल अब थोक में भी प्रति पीस के आधार पर मिल रहा है। फुटकर में किवी प्रति पीस ६० से ८० रुपये में दिया जा रहा है। वहीं कच्चा नारियल प्रति पीस ८० रुपये का दिया जा रहा है, जबकि सामान्य दिनों में यह फल मात्र २० से ३० रुपये प्रति पीस में मिलता था। फल विक्रेता सलीम का कहना है कि फलों की मांग बढ़ रही है, जिसके चलते पूर्ति करना मुश्किल हो रहा है। थोक दाम भी बढ़े हैं। किवी और कच्चे नारियल की डिमांड सबसे अधिक हैं।
चीकू के दाम १०० के पार-अन्य फल के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं। सात दिनों में दाम तेजी से बढ़े हैं। मरीजों के लिए लाभकारी माना जाना वाला चीकू १०० रुपये प्रति किलो को पाकर कर गया है। थोक में चीकू ८० और फुटकर में १००-११० रुपये प्रति किलो के आधार पर दिया जा रहा है, जबकि १५ दिन पूर्व इस फल के दाम ६० रुपये प्रति किलो थे।
विटामिन सी युक्त फलों के दामों में उछाल जारी है। मौसमी, अनार, संतरा, नींबू के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। फुटकर में अनार २५० रुपये प्रति किलो, मौसमी और संतरा १०० से १२० रुपये प्रति किलो, नींबू २०० रुपये प्रति किलो, अंगूर १०० रुपये प्रति किलो मिल रहा है। इनके दामों में एक सप्ताह में २० रुपये प्रति किलो से अधिक की वृद्धि हुई है।
एसडीएम के निरीक्षण से मचा हडकंप
खतौली। जानसठ रोड स्थित रैक्स हास्पिटल में एसडीएम इंद्राकांत द्विवेदी ने व्यवस्था की जांच-पड़ताल की है। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों की बाबत पूछताछ की गई। हास्पिटल में आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति और खर्च का ब्योरा तलब किया गया है। प्रबंध से पंजीकरण समेत उपकरणों की बाबत पत्रावलियां भी तलब की गई हैं। अधिकारी के निरीक्षण से अस्पताल में अफरातफरी मच गई।
जानसठ रोड पर हाल ही में रैक्स हास्पिटल बनाया गया है। हास्पिटल के साथ मेडिकल स्टोर भी संचालित किया जा रहा है। यहां बाहर के चिकित्सकों का विजिट होना बताया गया है। शिकायत के आधार पर एसडीएम इंद्राकांत द्विवेदी ने हास्पिटल पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। निरीक्षण के वक्त चिकित्सक मौजूद नहीं मिले हैं। इसको लेकर अधिकारी ने हास्पिटल प्रबंधन से पूछताछ की है। वहीं, हास्पिटल में बनाए गए वार्डो को भी देखा गया है। यहां किस तरह से व्यवस्था चल रही है। आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति और उसका प्रतिदिन खर्च का ब्योरा तलब किया गया है। हास्पिटल में भर्ती रोगियों को किन-किन चिकित्सकों के माध्यम से उपचार दिलाया जा रहा है, इसकी भी जानकारी मांगी गई है। एसडीएम इंद्राकांत द्विवेदी ने बताया कि रैक्स हास्पिटल के प्रबंधन ने पंजीकरण के साथ चिकित्सकीय प्रणाली से संबंधित पत्रावली तलब की गई है। अभी जांच-पड़ताल की जा रही है। उधर, हास्पिटल केयरटेकर देवाशीष ने बताया कि हास्पिटल का पंजीकरण है। उनके यहां रोगियों को पूर्ण उपचार दिलाया जा रहा है। आक्सीजन सिलेंडर का प्रयोग प्रशासन की गाइडलाइन के तहत हो रहा है। सभी कागजात एसडीएम कार्यालय को उपलब्ध कराए गए हैं।

