News
खबरें अब तक...

समाचार

कई को अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 सतीश शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्तगण जिशान उर्फ खुदरा पुत्र अहसान पठान नि0 बबली का वर्फ खाना खालापार थाना कोतवाली मु0नगर, आसिफ पुत्र नसीम राजपूत नि0 मुगल गार्डन के पीछे वाली गली थाना कोतवाली नगर मु0नगर, विकास पुत्र राजपाल नि0 ग्राम सूजडू थाना कोतवाली मु0नगर को चिरागिया मदरसे के सामने से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 01-01 नाजायज चाकू बरामद किये।

 

पुलिस ने कई वांछितां/वांरटियों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितां/वांरटियों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 प्रवेश कुमार शर्मा द्वारा एससी एसटी एक्ट में वारंटी अभियुक्त मुमताज पुत्र हनीफ नि0 सादपुर थाना कोतवाली नगर मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह वांछित अभियुक्त सोहेल पुत्र यासीन नि0 मवाना जनपद मेरठ को मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह वांछित अभियुक्त सन्दीप पुत्र महेन्द्र नि0 आर्यपुरी शेखपुरा थाना खतौली मु0नगर को फलावदा मोड से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावो थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह वांछित अभियुक्त यासीन पुत्र युसूफ नि0 दभेडी थाना बुढाना मु0नगर को जानसठ तिराहे से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना रामराज पर नियुक्त थानाध्यक्ष उ0नि0 मुकेश सोलंकी वांछित अभियुक्त देवेन्द्र पुत्र बलजीत, सतेन्द्र पुत्र जोगेन्द्र सिंह नि0 ग्राम देवल थाना रामराज मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना महिला थाना पर नियुक्त म0उ0नि0 श्रीमति साधना चौधरी वांछित अभियुक्त शाहनवाज पुत्र नियाद नि0 ग्राम चंधेडी थाना बुढाना मु0नगर को चौधरी चरण सिंह तिराहा से गिरफ्तार किया गया।

 

अवैध शराब सहित कई गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने अलग अलग स्थानों ने कई को अवैध शराब सहित दबोचा। थाना शाहपुर पर उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त सतीश पुत्र बेगराज नि0 गढी बहादुरपुर शहापुर मु0नगर को बसी नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 18 पव्वे रंगीला मार्का देशी शराब व 01 चाकू नाजायज बरामद किये गये। वहीं थाना शाहपुर पर उ0नि0 सतवीर सिंह द्वारा अभियुक्त ऋषिपाल पुत्र कबाडी नि0 ग्राम निरमान थाना शाहपुर मु0नगर को रजवाहे की पुलिया से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 28 पव्वे मसाला व तोहफा मार्का देशी शराब बरामद किये गये। इसके अलावा थाना तितावी पर उ0नि0 रोहिताश कुमार द्वारा अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र मदन नि0 ग्राम पीपलहेडा थाना तितावी मु0नगर को पीपलहेडा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 14 पव्वे देशी शराब बरामद किये गये। इसके अलावा थाना तितावी पर उ0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त बब्लू पुत्र सुखपाल नि0 ग्राम लडवा थाना तितावी मु0नगर को बघरा पुराना बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 12 पव्वे तोहफा मार्का देशी शराब बरामद किये गय।

क्षेत्रीय समाचार – आस-पास से

त्रेमासिक पेंशन लाभार्थियों को धनराशि अंतरित की जाएगी2 News 1 |
मुज़फ्फरनगर। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदेश में ५ लाख २१ हजार नवीन लाभार्थियों को लाभ दिया गया। जनपद में १० नवीन लाभार्थी एवं कुल ४३,८७८ लाभार्थियों को वर्ष २०२१-२२ में त्रेमासिक पेंशन लाभार्थियों को धनराशि अंतरित की जाएगी।
राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष २०२१-२२ की प्रथम त्रैमासिक डीबीटी के माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन वितरण एवं लाभार्थियों के साथ संवाद स्थापित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत ५ लाख २१ हजार नवीन लाभार्थियों की स्वीकृति एवं ५५ लाख ७७ हजार (पुरानी स्वीकृति) लाभार्थियों को वर्ष २०२१-२२ के प्रथम त्रैमास की पेंशन की धनराशि ८३६.५५ करोड़ डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में मुख्यमंत्री जी द्वारा अंतरित किए गए। इस योजना के अंतर्गत जनपद में १० नवीन लाभार्थी एवं कुल ४३,८७८ लाभार्थियों को वर्ष २०२१-२२ में त्रेमासिक पेंशन लाभार्थियों को धनराशि अंतरित की जाएगी। एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में डीएम चंद्रभूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर प्रजापति एवं पेंशन धारको द्वारा सवांद कर ने प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर उनका समाधान कराया तथा शेष रही समस्याओ के निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं का यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। ताकि नागरिको को अपनी समस्या के लिए अधिकारियों/विभागो के चक्कर ना काटने पडें।
कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर मौजूद डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने जनपद के ग्रामीण अंचल व नगर क्षेत्र से पहुंचे फरियादियों की समस्याओ को सुनने के पश्चात उक्त समस्याओ का समाधान कराया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए अधिनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन की सुनवाई हो तथा जनसमस्या के समाधान में कोई कोताही ना बरती जाये। जिलाधिकारी ने इस दौरान विद्युत विभाग, सिंचाई,नाली/खडंजा निर्माण,भूमि विवाद सम्बन्धी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याओ को सुनकर उनका समाधान कराया।

समाचार

भाजपा नेताओ के अवैध फ्लैक्स हटवाने की मांग3 News 1 |
मुजफ्फरनगर। विकास प्राधिकरण के सांकेतिक बोर्ड जो वाहनों और यात्रियों को रास्ता दिखाने का काम करते है उन पर भाजपा नेताओ ने अवैध अतिक्रमण कर अपनी पार्टी के फ्लैक्स लगा रखे हे जिससे बाहर से कस्बे के अंदर से मेरठ, दिल्ली, जानसठ, मीरापुर, बुढ़ाना, पानीपत को ओर जाने वाले वाहनों चालको को दिशा व किलोमीटर बताने वाले सांकेतिक बोर्ड के अभाव में भटकना पड़ता है जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
इसी जन समस्या को देखते हुए आज समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के खतौली विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक गोयल एडवोकेट के नेतृत्व में यूथ ब्रिगेड व अन्य प्रकोष्ठ के युवा सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओ के अवैध फ्लैक्स हटवाने, फ्लैक्स बनाने ओर लगाने वाली कंपनी और उन भाजपा नेताओ पर सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर खतौली उपजिलाधिकारी के नाम तहसीलदार आरती यादव को ज्ञापन सौपा ओर उन्होंने आश्वासन दिया की जल्द इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की जाएगी
ज्ञापन देने वालों में नगर उपाध्यक्ष नईम मलिक, यूथ ब्रिगेड ब्लॉक अध्यक्ष चांद कस्सार , नगर अध्यक्ष नदीम फारूखी , गुफरान आलम, विधानसभा उपाध्यक्ष शमीम अब्बासी , आरिफ सभासद, कोषाध्यक्ष अर्पित गुप्ता, डाक्टर मोइन खान , गौरव शर्मा , गुफरान अंसारी, आकाश पंजाबी , राहुल विश्वकर्मा , समीर सिद्दीकी आदि।

मुजफ्फरनगर शहर – सिटी न्यूज

मृत्यु होने पर मृतक आश्रित कोटे से उनके पुत्र को संग्रह अनुसेवक के रिक्त पद पर नियुक्ति दी4 News 1 |
मुजफ्फरनगर। उप जिलाधिकारी बुढ़ाना द्वारा सेवा काल स्वः ब्रहमदास का सेवाकाल में मृत्यु होने पर मृतक आश्रित कोटे से उनके पुत्र को संग्रह अनुसेवक के रिक्त पद पर नियुक्ति दी गयी। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी बुढ़ाना द्वारा तत्काल रुप से स्वः ब्रहमदास सेवा काल मे मृत्यु होने के कारण उनके आश्रित पुत्र शिवकान्त को चयनित समिति द्वारा दिनांक 28 अगस्त को उ०प्र० सेवाकाल में मृत सरकारी सेवको के आश्रितो की भर्ती (ग्यारवहा संशोधन) नियमावली 2014 के अन्तर्गत वेतनमान 5200-20200 तथा 1800 ग्रेड वेतन अस्थाई रूप से चयन किये जाने की संस्तुति की गयी थी जिनकों जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी वि/रा आलोक कुमार, उपजिलाधिकरी बुढाना अजय कुमार अम्बष्ठ उपस्थित रहें।

 

पुलिस ने चार शातिर अपराधी दबौचे5 News 1 |
पुरकाजी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे गौकशी के अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने व हत्या, लूट, डकैती, गैगस्टर, चोरी मे चल रहे वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना पुरकाजी पुलिस उ०नि० सुभाष चन्द्र ने दौराने मुखविर की सूचना पर भूराहेडी चौक पोस्ट से ०४ अभियुक्त को ०४ रास गाय मय रस्सी मय बुलेरो पिकअप के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में शातिरों ने सलमान पुत्र सुलेमान नि० मौ० किला कस्बा व थाना मंगलौर हरिद्वार, दिलशाद पुत्र युनूस नि० ग्राम जुरासी थाना रुडकी हरिद्वार, दानिश पुत्र शाहिद नि० उपरोक्त, जुल्फकार पुत्र अब्दुल हमीद नि० उपरोक्त बताया। जिनके कब्जे से ०१ पुलिन्दा सील सर्वे मोहर नगद ३९३० रुपये एक ओप्पो मोबाईल, ०१ पुलिन्दा सील सर्वे मोहर नगद ३५ रुपये ओप्पो मोबाईल, ०१ पुलिन्दी सील सर्वे मोहर नगद १४००० रुपये मय सैमसंग मोबाईल, ०१ गाय रंग सफेद काले धब्बे उम्र करीब ०७ वर्ष, ०१ गाय रंग लाल उम्र करीब ०६ वर्ष , ०१ गाय रंग लाल उम्र करीब ०७ वर्ष , ०१ गाय रंग काला उम्र करीब ०५ वर्ष पिकअप बरामद की। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० सुभाष चन्द्र थाना पुरकाजी मु०नगर, कान्स० हरीश कुमार थाना पुरकाजी मु०नगर, गौरव शर्मा थाना पुरकाजी मु०नगर शामिल रहे।

गन्ना अधिकारी ने किसानों के साथ की बैठक6 News |
मुज़फ्फरनगर। अतिरिक्त गन्ना क्रयकेन्द्र की मांग को लेकर ग्राम भैंसी के किसान जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर उपस्थित हुए।
जनसुनवाई करते हुए जिला गन्ना अधिकारी डा० राजेशधर द्विवेदी द्वारा आज ग्राम भैंसी के किसान अतिरिक्त गन्ना क्रयकेन्द्र की मांग को लेकर कार्यालय जिला गन्ना अधिकारी पर उपस्थित हुए। किसानों की मांग है, कि ग्राम भैंसी में गन्ने की उपलब्धता और आपूर्ति के दृष्टिगत चीनी मिल खतौली को ०२ नए क्रयकेन्द्र दिए जाये। जिला गन्ना अधिकारी द्वारा उपस्थित किसानों को अवगत कराया गया कि पेराई सत्र २०२१-२२ हेतु उनकी मांग पर विचार हेतु प्रकरण को आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, उत्तर प्रदेश के समक्ष रखा जाएगा।

 

क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन7 News |
मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एम०एस० फौजदार द्वारा अवगत कराया गया कि न्यू इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत टी०बी०, एचआईवी और स्वैच्छिक रक्तदान से संबंधित जन जागरूकता हेतु एमजीपीएस विद्यालय में पूर्व में डिजीटल पोस्टर मेकिंग, ०१ मिनट विडयो मेकिंग गतिविधियां सम्पन्न की जा चुकी हैं जिस कडी में आज क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया है। प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ लोकेश चंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में आजादी की ७५वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है जिसके अंतर्गत दिनांक १२ अगस्त, २०२१ को इसका डिजीटल शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करते हुये माननीय मनसुख मंडाविया कैबिनेट मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा न्यू इंडिया ञ्च७५ के अन्तर्गत किया गया था। उक्त आयोजन हेतु २५ जनपदों में से मुजफ्फरनगर जनपद भी चयनित किया गया है। उपरोक्त कडी के प्रथम चरण में आज दिनांक ०२ सितम्बर, २०२१ को एम०जी० पब्लिक स्कूल में टीबी, एचआईवी एवं स्वैच्छिक रक्तदान विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज में स्वास्थ्य अधिकारियों एवं स्कूल अध्यापकों की कमैटी द्वारा तीनों ग्रुप में से प्रत्येक एक्टिविटी हेतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता एचआईवी एक्टिविटी में-आकाश पांचाल, एलीजा, वंशिका वर्मा, टीबी एक्टिविटी में-मेहनूर, आकाश पांचाल, अपर्णा, स्वैच्छिक रक्तदान में-एलीजा, मिताली, प्रतिष्ठा एवं मौ० कैफ, कृपा गुप्ता, वैभव भार्गव, खुशी चावला, करमजीत कौर, अनमोल त्यागी को सांत्वना पुरूस्कार विजेता घोषित किया। सभी विजेताओं को नियमानुसार ५००/-, ३००/-, २००/- एवं १००/- नगद धनराशि विद्यार्थी के बैंक खाते में एवं विद्यालय को उपरोक्त आयोजन की प्रत्येक एक्टिविटी हेतु कुल ३०००/- विद्यालय के बैंक खाते में ट्रांसफर की जायेगी। कार्यक्रम के आयोजन में डा० वी० के० जौहरी, डा० पी०के० त्यागी, श्रीमती मोनिका गर्ग, श्रीमती रश्मि वर्मा, श्रीमती ज्योत्सना, सहबान, प्रवीन एवं संजीव एवं एमजीपीएस के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

कोरोना टीकाकरण कैम्प का शुभारंभ किया8 News |
मुजफ्फरनगर। महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने मिमलाना रोड पर शीबा पब्लिक स्कूल पर क्षेत्र के ज़िम्मेदार लोगो द्वारा प्रशासन के सहयोग से लगाये गये कोरोना टीका करण कैम्प का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस मौके पर कैम्प के आयोजक युवा समाजसेवी साकिब अंसारी ओर सलमान अंसारी ने महानगर अध्यक्ष का स्वागत किया। व क्षेत्र के लोगो को जागरूक किया कि सभी अपने परिवार के सदस्यों का टीकाकरण अवश्य कराये। कैम्प में स्वास्थ्य विभाग की टीम, सलीम अंसारी,फ़राज़ अंसारी, मुकुल त्यागी, कलीम अंसारी,दिलशाद, महताब सैफी, जावेद त्यागी,नदीम अंसारी मौजूद रहे।

 

यह समय नस्ल और फसल को बचाने का हैः योगेन्द्र यादव9 News 1 |
मुज़फ्फरनगर। मोरना क्षेत्र के कटिया गांव के जय किसान आंदोलन की किसान पंचायत में मुख्य अतिथि योगेंद्र यादव ने कहा कि यह समय नस्ल और फसल को बचाने का है. किसान अपने हक की आवाज उठाएं. उन्होंने पांच सितंबर की किसान महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया।
योगेंद्र यादव ने कहा कि किसान आंदोलन को नौ महीने हो चुके हैं. सरकार के पेट में बहुत दर्द है। आंदोलन में कुछ ऐसा उठ खड़ा हुआ है कि ७५ साल में पहली बार किसान को जगाकर किसान में स्वाभिमान जगाया है। इस मौके पर बुजुर्ग किसानों ने पगड़ी पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर को राजनीतिक रोटी बनाने के लिए जलाया गया, हम मुजफ्फरनगर को फिर से जोड़ेंगे, जो ५ सितंबर की महापंचायत का गवाह बनेगा, जिसमें देश के किसानों ने भाग लेना शुरू कर दिया है.
मनीष भारती ने कहा कि सामाजिक आधार का ज्ञान ही आंदोलन को विश्व का मुखिया बनाता है। प्रदेश अध्यक्ष मानवेंद्र वर्मा ने कहा कि लाभ-हानि को न देखें, यह किसान के हक की लड़ाई है. पश्चिम बंगाल से आए राष्ट्रीय अध्यक्ष अविक शाह ने कहा कि यह कंपनी राज और किसान के बीच आमने-सामने की लड़ाई है. संचालन पुष्पेंद्र कुमार ने किया और अध्यक्षता रामपाल सिंह ने की। इस मौके पर कर्नल जयवीर सिंह, अशोक पंवार, अभिषेक चौधरी, ओपी छोटन आदि ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में अंकुल भाटी, बृजपाल जिलाध्यक्ष कुलदीप, शिवकुमार, दीपक आदि का सहयोग रहा। भाकियू की महापंचायत में पहली बार महिलाएं भी ताकत के रूप में नजर आएंगी। पंजाब और हरियाणा से बड़ी संख्या में महिलाओं के आने की उम्मीद है। बीकेयू सूत्रों के अनुसार बाहरी राज्यों से आने वाले किसान ४ सितंबर को बड़ी संख्या में जिले में पहुंचेंगे.
भारतीय किसान संघ की पंचायत को लेकर ५ सितंबर को युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। बीकेयू और रालोद कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर महापंचायत पहुंचने की अपील कर रहे हैं. पहली बार महापंचायत में बड़ी संख्या में महिलाएं नजर आएंगी। बीकेयू सूत्रों के मुताबिक पंजाब और हरियाणा से बड़ी संख्या में महिलाएं पंचायत पहुंच रही हैं।
बीकेआईयू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और अन्य राज्यों से आने वाले किसान ४ सितंबर से मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे. जिले के गुरुद्वारों में ही ५० हजार किसानों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा कई जगहों पर खुली लकड़ी होगी। किसानों को भोजन की कोई समस्या नहीं होगी। भाकियू की महापंचायत में पहली बार देखने को मिलेगा कि महिला किसान भी अच्छी संख्या में हैं।
किसान महापंचायत में शामिल होंगे देशवाल खाप के लोग
देशवाल खाप के छोटे चौधरी शरणवीर सिंह ने कहा कि किसान महापंचायत में खाप के लोग अधिक से अधिक संख्या में भाग लेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहा है। इससे जुड़ी किसानों की समस्याओं को महापंचायत में उठाया जाएगा। देशवाल खाप किसानों की समस्याओं को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के साथ हैं। महापंचायत में भाग लेने के लिए देशवाल खाप के गांवों में जनसंपर्क कर किसानों को कृषि कानूनों से हुए नुकसान की जानकारी दी जा रही है.

 

हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया10 News |
मुजफ्फरनगर। विश्व हिंदू शक्ति संगठन द्वारा मुजफ्फरनगर जिले शिव चौक पर विश्व हिंदू शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाटी साथ ही सभी को शुभकामनाएं भी दी जिसमें संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु तोमर ने बोला कि हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को यह आदेश दिया है कि संसद में बिल लाकर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए हिंदू का मौलिक आधार है क्योंकि गाय हमारी हिंदू संस्कृति का प्रतीक है गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित हो जाने पर भारत सरकार का यह ऐतिहासिक और सर्वश्रेष्ठ कार्य होगा विश्व हिंदू शक्ति संगठन ने हाई कोर्ट के इस फैसले का सभी ने स्वागत किया और हृदय से स्वीकार किया है हाईकोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले से हिंदू और विश्व शक्ति संगठन में खुशी की लहर है विश्व हिंदू शक्ति संगठन हाई कोर्ट का भी स्वागत करता है और हाई कोर्ट का सम्मान स्वागत करता है गाय को गौ माता कहते हैं गौ माता में ३३ करोड़ देवी देवताओं का वास होता है गौ माता की पूजा अर्चना की जाती है गाय के दूध के बिना जिंदगी जीना असंभव है गाय हमारी माता के समान है गाय बड़ी सीधी साधी भोली भाली होती है गाय का स्थान सर्वापरि है विश हिंदू शक्ति संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने शिव चौक पर मिठाई वितरित करते हुए खुशी मनाई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु तोमर, प्रदेश सचिव गोपाल सिंगल, जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश गुप्ता, अश्वनी कुमार मंडल अध्यक्ष सहारनपुर, राहुल कश्यप मीडिया प्रभारी, राम अवतार, अजय तोमर, रवि धीमान जिला प्रभारी, नगर मंत्री अभिषेक तोमर, आदित्य, सौरभ संजीव शर्मा, विपिन शर्मा, शुभम प्रजापति, राहुल कश्यप आदि मौजूद।

गुर्जर समाज की बैठक संपन्न
खतौली। विधान सभा के नगर क्षेत्र में रेलवे रोड पर स्थित चौधरी रूपचंद के आवास पर गुर्जर समाज की बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता सतेंद्र आर्य एवं संचालन दिमाग सिंह एडवोकेट ने किया। बैठक में बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर एवं राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर सपा नेता दिमाग सिंह एडवोकेट कांग्रेस नेता सुबे सिंह राणा आदि समेत सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

 

श्रीराम कथा का आयोजन
मुजफ्फरनगर। लालद्वारा राम मंदिर में श्रीराम कथा महोत्सव शुरू हुई। शुभारंभ समाजसेवी अमरीश गोयल प्रांत उपाध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एवं उनकी धर्मपत्नी रीना गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
अमरीश गोयल ने आह्वान किया कि राम कथा में भक्ति के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का भी प्रसार करें, जिससे समाज में राष्ट्र भक्त आगे बढ़े। गाय और गंगा की रक्षा करें। राष्ट्रीय संत पूज्य गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज अपनी कथाओं में देशभक्ति का प्रचार प्रसार करते हैं। कथा के संयोजक हरि मोहन गर्ग ने बताया कि कथा आज से प्रारंभ होकर सात सितंबर तक रोजाना चलेगी। कथा का प्रसारण यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से लाइव किया जाएगा। कथा में कोरोना नियमों का पालन करते हुए सैनिटाइजर एवं मास्क की की व्यवस्था की गई है। कथा से पूर्व कलश यात्रा का सुंदर आयोजन किया गया। कथा के आयोजन में कथा संयोजक हरि मोहन गर्ग, अमित गर्ग, सचिन शर्मा, संदीप कुमार सिंघल, ओमप्रकाश महेंद्रु, राधेश्याम सैनी आदि का सहयोग रहा।

 

नकली रेल टिकट बनाने वाले को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। रेलवे पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी नकली रेल टिकट बनाने वाले को गिरफ्तार किया है।
स्रोत की जानकारी के अनुसार देर शाम सीनियर डीएससी (कोऑर्ड)/डीएलआई ने आईपीएफ/एमओजेड, आईपीएफ/जीजेडबी के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया और कर्मचारियों ने मुजफ्फरनगर एच.नं.७८ ए, मंगलापुरी मंडी, शाहपुर में छापेमारी की और आरोपी अनुपन सानी को गिरफ्तार किया। १८ रेलवे-ई-टिकट (लाइव), ४४,२६१.६ रुपये की कीमत के साथ १५ नकली व्यक्तिगत आईडी बरामद किए। आरोपी के पास से दो लैपटॉप और एक मोबाइल जब्त किया गया है। इस संबंध में सीसी संख्या १४८/२१ यू/एस १४३ रेलवे अधिनियम के तहत आरपीएफ पोस्ट, एमओजेड में एक मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

 

किसान महापंचायत में मिलेगी निःशुल्क दवाईयां
मुजफ्फरनगर। डाक्टर सतेन्द्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन (अराजनैतिक) ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ०५ सितम्बर २०२१ रविवार को किसान महापंचायत को उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन( अराजनैतिक)अपना पूर्ण समर्थन देता है। संगठन का कार्यक्षेत्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश के २१जनपद है। संगठन की ओर से रैली मे आने वाले किसान भाईयो को चिकित्सा सुविधा उप्लब्ध कराने के उद्देश्य से चिकित्सा शिविर लगा निशुल्क औषधियां वितरित की जाएंगी। डाक्टर राजेश कुमार,डाक्टर राजपाल शर्मा,डाक्टर शिमलेश कुमार,डाक्टर राजेश सिंह,बालेन्द्र कुमार, अशोक कुमार की ड्यूटी चिकित्सा शिविर मे लगाई गई है। जो चिकित्सा शिविर मे उपस्थित रहकर आवश्यकता पडने पर किसान भाईयो को चिकित्सा सुविधा उप्लब्ध कराएंगे। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाक्टर ओमपाल सिंह ,डाक्टर ओमकुमार,डाक्टर राजेश सिंह,डाक्टर सहदेव आर्य प्रदेश वरिष्ट उपाध्यक्ष,डाक्टर राजेश कुमार, डाक्टर सतेन्द्र सिंह प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान कर प्रचुर मात्रा मे औषधियों की व्यवस्था कर ली गई है।

 

5 सितम्बर से मिलेगा राशन
मुजफ्फरनगर। उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-२०१३ योजनान्तर्गत माह सितम्बर, २०२१ के प्रथम वितरण चक्र में (दिनांक ०५.०९.२०२१ से १५.०९.२०२१ तक) अन्त्योदय कार्डधारको तथा पात्र गृहस्थी कार्डा को उनसे सम्बद्ध यूनिटो पर ०५ किग्रा० खाद्यान्न (०३ किग्रा० गेहूँ तथा ०२ किग्रा० चावल) प्रति यूनिट ई-पॉस मशीन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय/अधोहस्ताक्षरी द्वारा उचित दर दुकानों पर नियुक्त नोडल/पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति नियमानुसार निःशुल्क वितरण होगा। उक्त खाद्यान्न वितरण में राशन कार्डधारको को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा अनुमन्य रहेगी एवं आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल व्ज्च् वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की तिथि वितरण की अन्तिम तिथि (१५ सितम्बर, २०२१) होगी। योजना के प्रचार-प्रसार हेतु सभी उ०द०वि० अपनी-अपनी दुकानों पर अन्दर तथा बाहर उक्तानुसार निःशुल्क वितरण की सूचना का प्रदर्शन कम से कम ०३ स्थानों पर पोस्टर/पम्पलेट आदि के माध्यम से करेंगे।
अतः सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारको को राशन निःशुल्क (गेहूँ, चावल) का वितरण करते समय अपने मुँह पर मॉस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल आदि रखें तथा कार्डधारको के ई-पॉस मशीन पर अँगूठा लगवाने से पूर्व समस्त कार्डधारको के हाथो को साबुन/सेनेटाईजर से अच्छी तरह धुलवाकर ही ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाने के पश्चात् अन्त्योदय एवं पात्र लाभार्थी कार्डधारको को ई-पॉस मशीन के माध्यम से राशन का वितरण नियमानुसार करें। वितरण के समय सभी उचित दर विक्रेता यह भी सुनिश्चित करें कि दुकान पर ५ से अधिक कार्डधारक एक साथ इकट्ठे न हों, सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए कम से कम दो गज की दूरी पर कार्डधारको के बीच गोला/निशान बनाकर आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाये। इसी के साथ सभी कार्डधारको से भी अनुरोध है कि वह भी उक्त महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु अपना राशन प्राप्त करते समय अपने मुँह पर मॉस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल अवश्य रखें तथा कोविड-१९ महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो जैसे-सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना, सेनिटाईजर प्रयोग करना, ई-पॉस पर अंगूठा लगाने से पूर्व हाथो को साबुन से अच्छी तरह से धोना आदि का पालन करें।

 

पुलिस ने लापता बच्ची को ढूंढकर परिजनों को सौंपा
मंसूरपुर। पुलिस ने लापता बच्ची को ढूंढकर उसके परिजनों को सौप दिया। बच्ची के मिलने से परिजनो मे खुशी की लहर दौड गई। परिवारजनो व मौहल्लावासियों ने पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया। जानकारी के अनुसार नई मन्डी थाना क्षेत्र के भोपा रोड शांतिनगर निवासी करीब 11 वर्षीय बच्ची सुहाना बीते दिन अचानक कहीं लापता हो गई थी। बच्ची सुहाना के परिजनो ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया। लेकिन बच्ची का कहीं अता-पता नही लग सका। बच्ची के परिजनो ने ट्रान्सपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी से मिलकर उन्हे इसकी सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पुलिस बच्ची की तलाश मे जुट गई। वहीं दूसरी और थाना मंसूरपुर पुलिस ने गांव पुरबालियान क्षेत्र से उक्त बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। बताया जाता है कि बच्ची सुहाना भटककर पुरबालियान क्षेत्र मे पहुंच गई थी। बच्ची की सकुशल बरामदगी मे परिजनो व मौहल्लावासियों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

सपा की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव/जनपद प्रभारी मोनू पंवार द्वारा जिला संगठन की समीक्षा एवं सभा को सम्बोधित किया गया। इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव मोनू पंवार ने कहा कि संगठन मे ही शक्ति निहीत है। अतः पार्टी व संगठन हित मे सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी,महानगर अध्यक्ष अलीम सिददकी,वरिष्ठ नेता गौरव जैन,शलभ गुप्ता एड.,निधिशराज गर्ग,जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,शौकत अंसारी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढती आदि मौजूद रहे।

 

मुजफ्फरनगर में दो दिन रहेगी बिजली कटौती, जाने किन इलाकों में रहेगी बिजली बंद!
मुजफ्फरनगर। बिजली विभाग 4 और 6 सितम्बर को बिजली लाइन पर कार्य करेगा इसलिए शहर के कई इलाकों में दोनों दिन कई घंटे बिजली बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता ने बताया कि 04.09.2021 को 132 के.वी भोपा रोड पर 33 के.वी लाइन गांधी कालोनी एवं पचेडा रोड के केबिल का कार्य किया जायेगा एवं दिनांक 06.09.2021को लाइन के डिसमेटंल का कार्य किया जायेगा. जिसके कारण दिनांक, 04.09.2021 एवं 06.09.2021 को समय लगभग 8ः00 से 11ः00 तक गांधी कॉलोनी सब स्टेशन एवं पचेंडा रोड सब स्टेशन एवं जिला अस्पताल सब स्टेशन की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। जिसके कारण गांधी कॉलोनी, भोपा रोड, द्वारकापुरी, नई मंडी, अंकित विहार, बच्चन सिंह कॉलोनी एवं लद्धावाला की सप्लाई बाधित रहेगी!

मुजफ्फरनगर में सिपाही ने की थी राह चलती महिला से अश्लील हरकत, अदालत ने की जमानत अर्जी रद्द
मुजफ्फरनगर। विगत 26 अगस्त को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के साकेत कॉलोनी में रास्ते से गुजर रही एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी पीएसी में सिपाही राजन कुमार की जमानत अर्जी सीजेएम मनोज कुमार ने सुनवाई के बाद रद्द कर दी है। पीडिघ्त पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अग्रिश राणा ने जमानत का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि एक जिघ्म्मेदार पद पर रहते सरेआम ऐसी हरकत करने वाले आरोपी को जमानत नहीं मिलनी चाहिए, बचाव पक्ष के वकीलों ने भी अपना पक्ष रखा। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद आरोपी की जमानत अर्जी कोर्ट ने रद्द कर दी है। बता दें कि गत 26 अगस्त को थाना सिविल मौहल्ला साकेत कॉलोनी में एक गली से पैदल गुजरने वाली महिला के साथ स्कूटी पर सवार राजन पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी की पहचान सीसीटीवी से कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी पीएसी में सिपाही के पद पर मेरठ में तैनात है। जेल में 48 घंटे से अधिक रहने पर उस पर निलंबन की तलवार लटक गई है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 17 =