News
खबरें अब तक...

समाचार

अभियुक्त  गिरफ्तार किया गया।

मुजफ्फरनगर। छपार पर नियुक्त उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त रामचन्द्र पुत्र दयाराम नि0 ग्राम बसेडा हरिजन बस्ती थाना छपार मु0नगर को सीकरी बार्डर रजवाहे की पटरी के पास चौकी बसेडा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 60 पव्वे देशी शराब तोहफा मार्का बरामद की गयी। इसके अलावा तितावी पर नियुक्त उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त अमरजीत पुत्र सुरेन्द्र सिंह नि0 बुढीना कंला थाना तितावी मु0नगर को अलापुर कंला गेट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 20 पव्वे देशी शराब अरूणाचल मार्का बरामद की गयी। मुजफ्फरनगर। भौरा कलां थाना प्रभारी राधेश्याम यादव का लगातार शातिरों के खिलाफ अभियान जारी है इसी के तहत आज भी एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। भौरा कलां पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभर गेट के पास से एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार। जिसके कब्जे से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस किया बरामद।
पुलिस ने शातिर अपराधी गौरव पुत्र जयपाल निवासी सिसौली को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

मुजफ्फरनगर। थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र सिंह तेवतिया द्वारा वांछित अभियुक्त मौ0 अरशद पुत्र नसीम नि0 भारापुर थाना भादराबाद जनपद हरिद्वार को छपार मोड कस्बा छपार से गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी ओर थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 देवा सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त आस मौ0 पुत्र फय्याज नि0 ग्राम कम्हेडा थाना पुरकाजी मु0नगर को मस्कन से गिरफ्तार किया गया।

 

मुजफ्फरनगर में डीएम कार्यालय पर भाकियू का धरना समाप्त3 News 3 |
मुजफ्फरनगर। लखीमपुर खीरी प्रकरण के विरोध मे आज भाकियू, सपा, रालोद, कांग्रेस तथा शान्ति सेना आदि विभिन्न संगठनो के सैकडो कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। कचहरी के अलावा रालोद युवा कार्यकर्ताओ एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने चौराहे पर एकत्रित हो विरोध स्वरूपव मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया। लखीमपुर खीरी प्रकरण के कारण आज का दिन धने प्रदशर्न के नाम रहा।
किसान हित मे किए जा रहे धरने प्रदर्शन के मददेनजर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आया। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय,सीओ सिटी कुलदीप कुमार के निर्देशन मे नगर के सभी प्रमुख चौराहों,बाजारो व मार्गो तथा कचहरी परिसर तथा कहचरी परिसर के आसपास भारी मात्रा मे पुलिस बल तैनात रहा। बीते दिन जनपद लखीपुर खीरी मामले में केन्द्रीय मंत्री अजय टेनी को बर्खास्त करते हुए मंत्री सहित आरोपियो की गिरफतारी की मांग को लेकर सपा,भाकियू, शान्ति सेना व रालोद आदि विभिन्न विपक्षी दलो ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर निशाना साधते हुए। सरकार के खिलाफ नारेबाजी तथा प्रदर्शन किया। इसी संदर्भ मे महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड. की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक के पश्चात सपा कार्यकर्ता एकत्रित हो कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे। वहीं दूसरी और सरकूलर रोड स्थित राष्टीय लोकदल कार्यालय पर एकत्रित पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे। डीएम कार्यालय पर आयोजित धरने की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने प्रदेश सरकार से मांग की कि लखीमपुर खीरी मे मारे गए किसानो के परिजनो को उचित मुआवजा मिले तथा आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जाए। धरने को पूर्व सांसद राज्यसभा राजपाल सैनी,पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, पूर्व मंत्री श्रीमति उमा किरन, किसान नेता राजीव बालियान एड., एवं पूर्व विधायक अनिल कुमार,सपा नेता सत्यवीर प्रजापति,जिया चौधरी,गौरव जैन,शलभ गुप्ता एड.,महानगर अध्यक्ष अलीम सिददकी, साजिद हसन आदि नेताओ ने सम्बोधित किया।
समाजसेवी मनेश गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व मे कचहरी परिसर मे एकत्रित सैंकडो महिलाओ ने बढती मंहगाई,बेराजगारी एवं अन्य जन समस्याओ के सम्बन्ध मे तथा लखीमपुर खीरी प्रकरण मे आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शान्ति सेना के पदाधिकारियो ने धरना प्रदर्शन किया। धरने को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी एवं जन कल्याण उपभोक्ता समिति,मुजफफरनगर के अध्यक्ष मनेश गुप्ता ने कहा कि बढती मंहगाई व बेरोजगारी से आज लोग पूरी तरह त्रस्त हैं। रोजगार ना मिलने से युवा हताश व निराश है। सरकार को इस और गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। इस दौरान सैकडो कार्यकत्री मौजूद रही।
वहीं लखीमपुर खीरी मे किसानो की मौत के मामले मे आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा के नेतृत्व मे शामली रोड स्थित पैटोल पम्प पर एकत्रित कांग्रेसियो ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए धरना प्रदर्शन किया तथा शामली रोड पर जाम लगाया। कांग्रेसियो द्वारा शामली रोड पर धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी कुलदीप कुमार व शहर कोतवाल श्री मिश्रा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा के नेतृत्व मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने राष्टपति को सम्बोधित एक ज्ञापन अधिकारियो को सौपा। मौके पर पहुंचे अधिकारियो के आश्वासन के पश्चात धरना समाप्त किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा,नादिर राणा,श्रीमत गीता काकरान,कांग्रेस सेवा दल से वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रउफ, वरिष्ठ नेता धीरज भारद्वाज,गोपाल शर्मा, रजनीश शर्मा,मुनफैत, सादिक आदि मौजूद रहे।

 

राज्य मंत्री कपिल देव के समक्ष रालोद कार्यकर्ताओं का जबरदस्त हंगामा6 News 1 |
मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रालोद के कार्यकर्ताओं के पदाधिकारियों की धैर्य से बातचीत सुनी वही लोक दल कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर कांड में मंत्री कपिल देव अग्रवाल से घटना करने वालों पर फांसी की मांग की व मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने धैर्य से सभी रालोद कार्यकर्ताओं की बात सुनी और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया वई लोकदल कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी हमारे ही बीच के हैं और बस हम उनसे केवल अपनी कुछ मांगे कहने आए थे और मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हमारी बाते सुनी है और अब हम डीएम कार्यालय पर घेराव के लिए जा रहे हैं वई आईटीआई पर हंगामे की सूचना मिलते ही एडीएम प्रशासन अमित कुमार सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे।

मुजफ्फरनगर। लखीमपुर खीरी जा रहे हैं राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं को मुरादाबाद स्थित टोल प्लाजा पर गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जा रहा है कि कल लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद लगातार राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों एवं अध्यक्षों का आना-जाना शुरू हो गया है। जिसके चलते आज मुजफ्फरनगर से राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता जिसमें जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व विधायक राजपाल सिंह बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, कमल गौतम, अभिषेक चौधरी एवं कई युवा नेता सुबह लखीमपुर खीरी जाने के लिए निकले परंतु मुरादाबाद टोल प्लाजा पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

चोर से व्यापारी खिलाफ तहरीर लेने पर व्यापारियों में रोष
मुजफ्फरनगर । शिव मार्केट में व्यापारी की दुकान पर ग्राहक द्वारा चोरी कर ली गई. व्यापारी ने उसको पकड़कर कोतवाली में सौंप दिया कोतवाली में ड्यूटी पर तैनात दरोगा द्वारा चोर से व्यापारी खिलाफ तहरीर लेने पर व्यापारियों में रोष उत्पन्न हो गया .सभी व्यापारी ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल को इस की जानकारी दी संजय मित्तल तुरंत अपने साथियों के साथ शहर कोतवाली पहुंचे उन्होंने दरोगा जी से बात की और चोर के खिलाफ व्यापारियों से तहरीर दिलवाकर चोर को बंद करवाया मौके पर राजेश गोयल भानु प्रताप प्रतिक अरोड़ा संजय अरोरा उदित किंगर मोहम्मद असलम सनोवर शेख सुधांशु अरोड़ा आदि व्यापारी उपस्थित थे

 

 

३८ वी अन्तर जनपदीय पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता वर्ष २०२१ का आयोजन
8 News 1 |मुजफ्फरनगर। 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक चलने वाली तीन दिवसीय जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजित होने वाली मेरठ जोन, मेरठ की ३८ वी अन्तर जनपदीय पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता वर्ष २०२१ का आयोजन सर्विस क्लब, जनपद मुजफ्फरनगर नगर में प्रारम्भ हुई, मुख्य अतिथि श्री प्रशांत कुमार प्रशांत, पुलिस अधीक्षक, अपराध/लाइन्स ने फीता काटकर एवं बैडमिंटन खेलकर प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया गया, इस प्रतियोगिता में मेरठ जोन की ०९ जनपदों के लगभग १५० खिलाड़ी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता का उद्धघाटन मैच पुरुष एकल वर्ग में विनीत कुमार बुलंदशहर एवं हरवेंद्र कुमार मुजफ्फरनगर के मध्य खेला गया जिसमें हरवेंद्र कुमार मुजफ्फरनगर ने २१-०८, १७-२१, २१-११ से एकल वर्ग में विजय हासिल की टीम चौंपिनशिप में डबल्स में हरवेंद्र कुमार एवं सोनू मुजफरनगर एवम विनीत कुमार एवं जय प्रकाश यादव बुलंदशहर के बीच खेला गया जिसमें हरवेंद्र कुमार एवं सोनू मुजफ्फरनगर की जोड़ी ने १५-०६, १५-०३ से विजय प्राप्त कर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरा मैच एकल पुरुष वर्ग में विवेक कुमार मेरठ एवं विजय पंवार बागपत के मध्य खेला गया जिसमें विजय पंवार बागपत ने १५-१२, १६-१८, १५-११, से विजय हासिल की इसी वर्ग में डबल के मैच में प्रीतम भाटी एवं अनिल कुमार मेरठ एवं दिनेश कुमार, विजय कुमार, बागपत के मध्य खेला गया जिसमें प्रीतम भाटी, अनिल कुमार मेरठ की जोड़ी ने १५-०८, १५-०९ से विजय हासिल की, इसी इसी वर्ग का सिंगल रिवर्स का मैच प्रीतम भाटी मेरठ एवं विपिन बागपत के मध्य खेला गया जिसमें प्रीतम भाटी ने १५-०२, १५-०२ से विजय हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया, महिला एकल वर्ग में कुसुम कश्यप, मुजफ्फरनगर एवं यशोदा मेरठ के मध्य खेला गया जिसमें कुसुम कश्यप मुजफ्फरनगर नगर ने १५-०१, १५-०३ से विजय हासिल की महिला डबल्स वर्ग में कुसुम कश्यप, अर्चना मुजफ्फरनगर एवं यशोदा, मीना चौधरी, मेरठ के मध्य खेला गया जिसमें कुसुम कश्यप, अर्चना मुजफ्फरनगर की जोड़ी ने १५-०५, १५-०७ से विजय हासिल करते हुए, मुजफ्फरनगर की महिला वर्ग की टीम ने सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया, प्रतियोगिता के उद्धघाटन के अवसर पर श्री कुलदीप अहलावत, क्षेत्राधिकारी, नगर, एवं श्री मोहम्मद नदीम, प्रतिसार निरीक्षक, श्री पवन कुमार, उप०निरी० स०पु०, श्री विजय कुमार शर्मा, उप०निरी० स०पु०, हैड कान्स० (प्रो) राजेश कुमार, स्टोर मोहर्रिर, आदि उपस्तिथ रहे, प्रतियोगिता का संचालन श्री सुभाष पांचाल, अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच, जनपद गाज़ियाबाद द्वारा किया गया।

 

 

अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा सपा कार्यालय पर जबरदस्त आक्रोश11 News 1 |
मुजफ्फरनगर। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा सपा कार्यालय पर जबरदस्त आक्रोश देखा गया। बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद आज लखनऊ से लखीमपुर खीरी जाने के लिए निकले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गौतम पल्ली चौराहे पर गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्त हंगामा किया जा रहा है, साथ ही काली पट्टी बांधकर इसकी घोर निंदा की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा काली पट्टी बांधकर जबरदस्त रोष व्यक्त किया गया, साथ ही सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की शुरुआत की गई। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप, पूर्व विधायक अनिल कुमार,राकेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी साजिद हसन, महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद।

 

जागरूक करने के के साथ-साथ हिंदू समाज को जोड़ने का कार्य
12 News 1 |मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक गांव- गांव, वार्ड -वार्ड में क्रांति सेना संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से बैठकों का आयोजन कर रही है। हिंदू समाज को जागरूक करने के के साथ-साथ हिंदू समाज को जोड़ने का कार्य क्रांति सेना के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज एक सभा का आयोजन ग्राम वहलना में ग्राम प्रमुख सहेंदर कश्यप जी के सौजन्य से किया गया जिसकी अध्यक्षता राजपाल कश्यप ने की व संचालन लोकेश सैनी ने किया सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता शरद कपूर व देवेंद्र चौहान ने कहा हम हिंदुत्व के सिपाही हैं हिंदुत्व के लिए जिएंगे , हिंदुत्व के लिए एक दिन बलिदान हो जाए। युवा नेता आशीष मिश्रा व शौंकी शर्मा ने कहा जो हिंदू हित की बात बात करेगा ,जो हिंदू बहन बेटियों के मान सम्मान की लड़ाई लड़ेगा , जो हिंदुओं के रोजगार व व्यापार की बात करेगा जो बेरोजगारों की आवाज बनेगा। क्रांति सेना उसकी आवाज बनेगी ना कि हिंदुओं को धोखा देकर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास जीतने की बात करने वालों के साथ खड़ी होगी। इस दौरान सभा में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

 

निःशुल्क कोविशील्ड टीकाकरण कैंप

मुजफ्फरनगर। श्री गणपति खाटू श्याम मन्दिर परिवार गणपति विहार,नई मण्डी में निःशुल्क कोविशील्ड टीकाकरण कैंप लगया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय की टीम के सहयोग से 18 वर्ष से 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लिए प्रथम व द्वितिय डोज दी गई। श्री गणपति खाटू श्याम मन्दिर के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी भीमसैन कंसल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि यह टीकाकरण शिविर 04 अक्टूबर 2021 से 15 अक्टूबर 2021 तक प्रातः 09 बजे से सायं 3 बजे तक निशुल्क टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जाएगा। परन्तु रविवार को अवकाश रहेगा। आज टीकाकरण के पहले दिन अनेक महिला पुरूषो ने कोविशील्ड की प्रथम एवं द्वितिय डोज लगवाई। इस दौरान समाजसेवी भीमसैन कंसल,अनिल गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द भारद्वाज,पत्रकार शरद गोयल,जे.पी.चचा आदि मौजूद रहे।

 

लखीमपुर खीरी की घटना से किसानों में उबाल, केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान को रोका, जताया विरोध
मुजफ्फरनगर/मेरठ। लखीमपुर खीरी घटना के बाद मोदीपुरम में भी भाकियू कार्यकर्ताओं व किसानों में उबाल है। सिवाया टोल प्लाजा पर पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने टोल को फ्री करा दिया। वहां से गुजर रहे केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान को भी किसानों ने टोल पर रोक लिया।
लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत से मोदीपुरम में भाकियू कार्यकर्ताओं व किसानों में उबाल है। वहीं, देहात क्षेत्र से कार्यकर्ता किसानों के साथ लखीमपुर के लिए रवाना हुए। सिवाया टोल प्लाजा पर पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने टोल को फ्री करा दिया। इस बीच मुजफ्फरनगर से मेरठ की ओर जा रहे केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान को भी किसानों ने टोल पर रोक लिया। इस दौरान बालयान ने घटना पर दुख जताया।
बालयान बोले- हमेशा किसानों के साथ हैं
इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियानने कहा कि वह हमेशा ही किसानों के हित की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि वे किसानों के साथ हैं। थोड़ी देर रुकने के बाद डॉ. संजीव बालियान वहां से रवाना हो गए।
भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ने बताया कि लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों की मौत की जानकारी मिलने पर कार्यकर्ताओं व किसानों में रोष फैल गया। उन्होंने बताया कि रविवार को मेरठ समेत अन्य जिलों से कार्यकर्ता लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए। टोल पर पहुंचने के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान टोल फ्री रहा।
चक्का जाम करने की चेतावनी दी
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि किसान को न्याय नहीं मिला तो चक्का जाम किया जायेगा। टोल फ्री होने की जानकारी पर पुलिस व टोल अधिकारी मौके पर पहुंचे। टोल प्लाजा पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुंतला फूंका। पुतला फूंके जाने की जानकारी पर टोल अधिकारियों व पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने किसी तरह कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया और टोल को सुचारू रूप से शुरू कराया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15147 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 9 =