समाचार (Muzaffarnagar News)
शस्त्र सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 पवनदीप शर्मा द्वारा अभियुक्त गुलजार पुत्र मुकीम निवासी ग्राम व थाना निवाडी जनपद गाजियाबाद साई मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया। इसके अलावा थाना ककरौली पर नियुक्त उ0नि0 प्रदीप कुमार द्वारा जिलाबदर अभियुक्त रामकुमार उर्फ रामू पुत्र रेशपाल निवासी बेहडा सादात थानाद ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर को जंगल ग्राम बेहडा सादात से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमन्चा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 देवेन्द्र सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त मनोज पुत्र पीरू सिंह निवासी ग्राम नन्हेडा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया ।
विस्फोटक पदार्थ के साथ पकडा
खतौली। थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह परिहार द्वारा अभियुक्तों नदीम सिद्दकी पुत्र नसीम निवासी मौ0 काजियान कस्वा व थाना खतौली जनपद मु0नगर, प्रदीप प्रजापति पुत्र राजेन्द्र निवासी आर्यपुरी भूड कस्वा व थाना खतौली जनपद मु0नगर, चिन्टू पंजाबी पुत्र परवीन निवासी बिष्णुपुरी कस्वा व थाना खतौली जनपद मु0नगर को जानसठ पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध प्रतिबन्धित पटाखे बरामद किये गये।
चौकी प्रभारी पर हमला कर किया घायल
मुजफ्फरनगर। गांव में दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना मिलने पर सिपाही को साथ पहुंचे सब इंस्पैक्टर पर हमला कर उन्हे घायल कर दिया।इस दौरान चौकी प्रभारी दरोगा के साथ पहुंचे सिपाही ने भागकर अपनी जान बचाई और थाने को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस में हड़कम्प मच गया और तुरंत ही पुलिस बल गांव के लिए रवाना हो गया। पुलिस ने भागदौड कर हमलावर आरोपी कल्लू को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबिशे दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव काकडा में कल्लू नामक व्यक्ति की अपने ही पडौसी से विवाद के कारण रंजिश चल रही है। दीपावली के दिन आतिशबाजी छुड़ाने को लेकर कल्लू की फिर से अपने पडौसी से कहासुनी हो गई थी। दोनों के बीच गाली गलौच होने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद ही हरसौली चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरीश कुमार सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को डांट डपटकर मामला शांत कर दिया था। पुलिस स्थिति संभालने के बाद गांव से वापस लौट आई थी। बताया गया है कि पुलिस के लौटने के बाद फिर से दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक हरीश कुमार बाइक पर ही एक सिपाही को साथ लेकर गांव में जा पहुंचे। जिस समय वह गांव में मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चल रहे थे। बीच बचाव के लिए दरोगा भी झगड़े के बीच ही कूद पड़े। इसी बीच आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया जिसमें सब इंस्पैक्टर घायल हो गये जबकि सिपाही ने किसी प्रकार मौके से भागकर अपनी जान बचाई। सिपाही ने चौकी पर पहुंचकर साथी पुलिसकर्मियों को इस मामले से अवगत कराया। गांव हरसौली में पुलिस पर हमले की सूचना से साथी पुलिसकर्मी में हड़कम्प मच गया और पुलिसबल तुंरत ही गांव के लिए कूच कर गया। वहीं दूसरी ओर गांव में यह अफवाह फैल गई कि दरोगा को मकान में बंद कर पिटाई गई है। दरोगा पर हमले की सूचना से पुलिस में भी हड़कम्प मच गया। पुलिस फोर्स के साथ थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिरोही भी गांव में पहुंचे और घायल दरोगा को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं मौके से कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया। थाना प्रभारी अभिषेक सिरोही ने बताया कि दरोगा को घेर कर पीटने की खबर गलत है। मामला दो पक्षों में आतिशबाजी को लेकर हुए विवाद का है। दोनों पक्षों में झगड़ा चल रहा था, सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी दरोगा हरीश कुमार ने बीच बचाव का प्रयास किया और इसी प्रयास के दौरान उनको भी चोट आ गई है। उनके सिर पर डंडा लगने के कारण वह लहुलुहान हो गये। इस मामले में हमलावर आरोपी कल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसको जेल भेजा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में काफी दिनों से रंजिश चल रही है। करीब चार पांच दिन पहले भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और उनके खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्यवाही की गयी थी। बीती रात फिर से दोनों पक्ष भिड़ गये थे। इसी दौरान बचाव करने में दरोगा घायल हुए हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हत्या से फैली सनसनी
मुजफ्फरनगर। जानसठ इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानसठ कोतवाली इलाके के तालड़ा गांव में जहां दीवाली की रात करीब साढ़े १० बजे सतीश पाल पुत्र धर्मवीर पाल और मोहित सैनी गांव में मिठाई बांटने घर से निकले थे। इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस पर सतीश पाल ने ३५ साल के मोहित सैनी पुत्र रविंद्र सैनी को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सतीश मौके से फरार हो गया, जबकि मोहित लहूलहान हालत में वहीं पड़ा रहा। दीवाली होने की वजह से गोली की आवाज़ सुनाई नहीं दी तो इस वजह से मोहित को गोली लगने की खबर कुछ देर से लगी। जिसके बाद तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। गोली लगने की खबर मिलते ही जानसठ कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लहूलुहान मोहित को सीएचसी भिजवाया, जहां से गंभीर हालत में उसे मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गहरे दोस्त थे दोनों-ग्रामीणों के मुताबिक सतीश और मोहित में गहरा याराना था। दोनों का घर भी गांव में नज़दीक ही है और घर पर भी दोनों का आना था। किसी को इस बात का ज़रा भी विश्वास नहीं हो रहा कि सतीश उसे गोली भी मार सकता है।
घर से बुलाकर ले गया था-पुलिस के मुताबिक, मृतक मोहित के परिजनों ने बताया कि मोहित को सतीश उसके घर से ही ये कहकर बुलाकर ले गया था कि चलों चिर-परिचितों को दीवाली की मिठाई बांटनी हैं।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी सतीश ने इस वारदात को मोहित के घर के समीप ही अंजाम दिया। मोहित अपने घर से महज़ ५० मीटर दूर पड़ा मिला था।
भंडारे का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। गोवर्धन के पावन पर्व पर आयोजित भंडारे में आसपास के क्षेत्रों से आये अनेक श्रद्धालुआें सहित ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। गांव कूकडा निवासी वरिष्ठ रालोद नेता कृष्णपाल राठी चेयरमैन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोवर्धन के पावन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर ओमकार सिंह, सुरेंद्र सिंह, भोपाल सिंह, रालोद नेता अभिषेक चौधरी, महेंद्र राठी, वीरकुमार राठी, अभिषेक चौधरी आदि मौजूद रहे।
कई लोग हुए घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सड़क हादसों में कुछ लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला केवल पुरी निवासी सतीश पुत्र महेंद्र एक्टिवा द्वारा रुड़की रोड पर किसी काम से जाते वक्त कार की चपेट में आकर घायल हो गया इस हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सतीश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा उसके परिजनों को इसकी सूचना दी एक अन्य सड़क हादसे में बुढ़ाना के गांव विज्ञाना निवासी अलीशेर शाहपुर के कसेरवा के समीप डीसीएम की चपेट में आकर घायल हो गया जिसे ग्रामीणों ने उपचार के लिए सीएससी भिजवाया तथा घायल के परिजनों को हादसे की सूचना दी मंजू को थाना क्षेत्र के गांव जोरा निवासी मुकेश शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा मिल मंसूरपुर के समीप बाजार से लौटते वक्त स्कूटी फिसलने पर चोटिल हो गया आसपास के दुकानदारों ने घायल मुकेश को उपचार के लिए बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
धूमधाम के साथ मना गोवर्धन
मुजफ्फरनगर। पंचमहोत्सव दीपावली के चौथे दिन शुक्रवार को सभी घरों में गोबर के कूट बनाकर उनकी पूजा अर्चना हुई। मंदिरों में अन्नकूट के प्रसाद का वितरण हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अन्नकूट के प्रसाद को ग्रहण किया। विद्वानों का मानना है कि अन्नकूट जैसे कार्यक्रम जात-पात, छोटा-बड़ा, ऊंच-नीच, छूआछूत का भेदभाव मिटाते हैं। ऐसे कार्यक्रमों से आपसी प्यार मोहब्बत, भाईचारा, शांति, एकता को बढ़ावा मिलता है।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नई मंडी स्थित गऊशाला में शुक्रवार को श्री गोवर्धन पूजा एवं गोवर्धन मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पालिका चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल रही। कार्यक्रम में पहुंचने पर गौशाला नई मंडी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजक व्यापारी नेता संजय मित्तल, रमेश चंद गोयल, गौशाला समिति के अध्यक्ष विनय गोयल, ब्रजगोपाल छारिया, सुशील बंसल, सुरेश कुमार, दलीप बत्रा, अनुज सिंघल, कोषाध्यक्ष भूषण लाल, अरूण खण्डेलवाल, पवन सिंघल आदि पदाधिकारियों ने अतिथियों को पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। मुख्य अतिथियों ने गौशाला परिसर का भ्रमण कर वहां की गौसेवा के लिए की गयी व्यवस्थाओं को सराहा। इस दौरान बहुत ही सुंदर तरीके से गोवर्धन को फूल-मालाओं से सजाया गया। इस दौरान गोवर्धन पर्वत, शेषनाग, रुकमणि आदि की झांकियां निकली गईं।
गोवर्धन की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व गोवर्धन पूजा के लिए विधि-विधान से हवन हुआ। गोवर्धन पर्वत और शेषनाग की झांकियों ने सबका मन मोह लिया। रुकमणि और सत्य बाबा पर आधारित नृत्य नाटिकाओं को देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। गऊशाला प्रांगण में एक दिवसीय मेला लगाया गया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। गऊशाला सभा में गोवर्धन पूजा पर वार्षिक अधिवेशन भी हुआ।
नई मंडी वकील रोड स्थित मेहता क्लब में गोवर्धन के अवसर पर अन्नकूट के प्रसाद का वितरण हुआ। इस दौरान पदाधिकारियों में अनिल लोहिया, पूर्व सभासद दीपक बंसल आदि द्वारा अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान अनेक श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया। वहीं नई मंडी बिंदल बाजार स्थित माता वाले मंदिर में अन्नकूट का भंडारा हुआ। मंदिर समिति वरिष्ठ पदाधिकारी विनोद सिंघल, मनमोहन सिंघल, मुकेश छारिया, प्रमोद सिंघल, सचिन सिंघल, राहुल सिंघल, प्रतीक सिंघल आदि की उपस्थिति में प्रसाद का वितरण हुआ।
विश्वकर्मा एकता समिति उत्तर प्रदेश ने विश्वकर्मा चौक पर गोवर्धन और विश्वकर्मा की विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे।
शुक्रवार की शाम सभी घरों में गोबर से भगवान गोवर्धन की प्रतिमाएं बनाई गई। प्रतिमा के समक्ष शस्त्र-शास्त्र, गन्ना, किसानों ने अपने कृषि यंत्र रखकर पूजा की। इससे पूर्व दिन में मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण समेत इन्द्र, वरुण, अग्नि आदि देवताओं की पूजा अर्चना हुई। भगवान को भोग लगाने के बाद प्रसाद का वितरण हुआ। मंदिरों में अन्नकूट के कार्यक्रम हुए। अन्नकूट के रूप में कढ़ी चावल, मिश्रित सब्जियां, पूरी आदि बनाकर उनका वितरण हुआ। रेशू विहार, लक्ष्मण विहार, एसडी न्यू मार्केट स्थित शिव मंदिर, नवीन मंडी स्थल स्थित शिव मंदिर, भरतिया कालोनी स्थित माता राजरानी मंदिर, गणेश धाम मंदिर, बालाजी धाम मंदिर, शिवचौक, आदर्श कालोनी स्थित मंदिर, डल्लू देवता मंदिर समेत, ब्रह्मपुरी, कृष्णापुरी, गांधीनगर स्थित हनुमान दक्षिणामुखी मंदिर, श्यामाश्याम मंदिर, गांधी कालोनी स्थित गोलोक धाम मंदिर समेत शहर के अधिकांश मंदिरों में अन्नकूट के प्रसाद का वितरण हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंक्तियों में बैठकर प्रसाद को ग्रहण किया।
श्री राम दरबार मंदिर दक्षिणी रामपुरी में गोवर्धन व विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे का शुभारंभ भगवान गोवर्धन व विश्वकर्मा को भोग लगाकर किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना
खतौली। गऊशाला में शुक्रवार को गोवर्धन पर्व पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। इसके अलावा मंदिरों में भी अन्नकूट का प्रसाद बांटा गया। रेलवे रोड स्थित संकीर्तन मंडल की महिलाओं ने कीर्तन व भजन कर गोवर्धन की पूजा अर्चना की। गोबर से भगवान कृष्ण द्वारा हाथ पर गोवर्धन पर्वत को धारण किए स्वरूप का निर्माण किया। ५६ प्रकार के पकवान का भोग लगाकर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी अन्नकूट का आयोजन किया। कन्याओं को जिमाया गया और प्रसाद वितरण किया।
मारपीट पर कार्यवाही की मांग को एसएसपी कार्यालय पहुंचे पीडित
मुजफ्फरनगर। बीती देर रात कुछ लोगों ने गांव के चौकीदार के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। चौकीदार ने अपने परिवारजनों के साथ कचहरी स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव खेड़ा निवासी गांव के चौकीदार के साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया बताया जाता है कि इस घटना के बाद आरोपी हमलावर मौके से फरार हो गए.चौकीदार ने आज एसएसपी कार्यालय में अपने परिजनों के साथ पहुंच कर आरोपों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई।
महावीर निर्वाण महोत्सव मनाया
मुजफ्फरनगर। प्रेमपुरी स्थित जैन पंचायती मंदिर में भगवान महावीर के निर्वाण महोत्व के अवसर पर एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सवेरे से ही श्रद्धालु जैन भक्तों ने मंदिर में पूजा अर्चना की और मुनी शिवभूषण जी महाराज का आर्शीवाद प्राप्त किया। नितिन जैन उर्फ मोनू चक्की वाले ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष दीपावली से अगले दिन गोवर्धन के अवसर पर भगवान महावीर का निर्वाण महौत्सव जैन समुदाय की ओर से धूमधाम के साथ मनाया जाता है इस अवसर पर एक रथयात्रा का आयोजन किया गया। जो प्रेमपुरी बाग जानकीदास, खादरवाला, सुथराशाही होते हुए वापस मंदिर प्रागंण में पहुंची। इस अवसर पर शामली रोड चौकी प्रभारी जोगेंद्र पाल एवं अन्य सहयोगियों ने व्यवस्था बनाये रखीं इस कार्यक्रम में विपिन जैन, प्रियांक जैन, प्रदीप जैन, अनुज जैन, नीरज जैन रेडियो वाले आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।
आतिशबाजी को लेकर मारपीट
मुजफ्फरनगर। दीपावली के दौरान आतिशबाजी को लेकर चरथावल थाना क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर और बिरालसी में भी दो पक्षों के बीच आपसी विवाद होने के कारण जमकर लाठी डंडे चले। इन घटनाओं के दौरान करीब एक दर्जन लोग घायल बताये गये हैं, जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है और उनको मुजफ्फरनगर से मेरठ के लिए रैफर किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों गांवों में आतिशबाजी को लेकर हुई कहासुनी में दो पक्षों में विवाद हुआ है। इन मामलों में अभी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। कई लोग घायल हुए हैं। तहरीर आने पर कार्यवाही की जायेगी।
शनिधाम मंदिर में महोत्सव आयोजित
मुजफ्फरनगर। चरथावल रोड स्थित सिद्धपीठ श्री शनिधाम मंदिर प्रागंण में अन्नकूट महोत्सव धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। भगवान का भोग लगाकर दोपहर के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गयां इस अवसर पर पूजा अर्चना का कार्य पं. संतोष मिश्रा ओर पं. संजय कुमार गुरू जी ने सम्पन्न कराया। हजारों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर भोजन प्रसाद ग्रहण किया। शनिधाम मंदिर समिति की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद कपूर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दीपावली के उपरांत अन्नकूट महोत्सव नियमित रूप से आयोजित किया जाता रहा है। इस अवसर पर अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, मुकेश चौहान, सुभाष चंद अग्रवाल (शिक्षा विभाग), नरेंद्र कुमार, काला अमित, सतीश आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
संत आश्रम में भंडाराः शामली रोड पैट्रोल पम्प के बराबर में संत आश्रम में अन्नकूट के अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सत्संग भवन ट्रस्ट की ओर से मास्टर तारांचद, शिवकुमार, श्यामलाल, सुभाष चंद अग्रवाल (शिक्षा विभाग), पं. संजय कुमार गुरू जी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सैकडां लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
मनाया गोवर्धन पर्व
चरथावल। नगर एवं देहातों में गोवर्धन का त्योहार उल्लास और श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। कस्बे के मोहल्ला कानूनगोयान में लक्ष्मीनारायण मंदिर श्रद्धालुओं में गोवर्धन पर्वत को सजाकर विधिवत पूजा अर्चना हुई। विद्वान पंडितों द्वारा पूजन कराया। भगवान के ५६ व्यंजनों से भोग लगाकर अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान अनेकों श्रद्धालुओं का सहयोग रहा।
कई स्थानों पर गोवर्धन की पूजा कराई। किसानों और पशुपालकों के घरों में गोवर्धन के त्योहार पर खासा उत्साह नजर आया। कसबे के अलावा कई गांवों में लोगों ने अन्नकूट का प्रसाद चखा।
हादसे में घायल
मुजफ्फरनगर। कार की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला कृष्णापुरी निवासी साजिद पुत्र इरफान आज सुबह बाईक द्वारा चरथावल मोड पर किसी काम से जा रहा था। कि बाईक सवार उक्त युवक जैसे ही शनिधाम मंदिर के समीप पहुंचा कि इसी बीच वह चरथावल की और से आ रही कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया तथा घायल के परिजनो को हादसे की जानकारी दी।
जहरीले पदार्थ का सेवन
शाहपुर। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराये परिजनो ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। सूत्रो के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव कसेरवा निवासी मनोज ने आज सुबह घर मे हुई कहासुनी से ़क्षुब्ध होकर घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराए परिजनो ने पडौसियों की मदद से उक्त युवक को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।
विवाद में की मारपीट
मुजफ्फरनगर। नाली विवाद मे दो पडौसियो के बीच हुई कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। सूत्रो के अनुसार नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बिलासपुर निवासी ईलमसिह पुत्र रामसिह सैनी का अपने पडौसी कृष्णपाल के साथ नाली विवाद के चलते हुई आपसी कहासुनी मे मारपीट की नौबत आ गई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पडौसियो व गांव के जिम्मेदार लोगों ने दोनो पक्षो को समझा बुझाकर मामला शान्त कराया। तथा आपस मे समझौता करा दिया।
बहता मिला शव
भोपा। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव नंगला बुजुर्ग नया गांव गंगनहर मे अज्ञात व्यक्ति का शव पडा देख दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। गंगनहर मे किसी व्यक्ति का शव होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस ने शव को गंगनहर से बाहर निकलवाया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि उक्त शव करीब 10-12 दिन पुराना है। सडा गला शव होने के कारण शव की शिनाख्त नही हो पा रही है। पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।
शस्त्र सहित गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त फतेह मौहम्मद पुत्र भूरा निवासी नबिया करीम मस्जिद के पास थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को ए.टू.जैड रोड मछली बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 छुरी नाजायज बरामद की गयी।
अधिवक्ता की माताजी का निधन
मुजफ्फरनगर। अधिवक्ता की माताजी के निधन से जिला एवं सिविल बार एसोसिएशन से जुडे अधिवक्ताओ मे शोक छा गया। जानकारी के अनुसार नई मन्डी के गांधी कालोनी सुभाष नगर निवासी आशीष बालियान की माताजी का बीमारी के चलते निधन हो गया। अधिवक्ता आशीष बालियान की माताजी के निधन की खबर मिलते ही जिला एवं सिविल बारर एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
वांछितों को पकड़ा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 पवनदीप शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त गौरव बंसल पुत्र चन्द्र बंसल निवासी दक्षिणी सिविल लाइन थाना सिविल लाइन जनपद मु0नगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 मसकूर अली द्वारा वांछित अभियुक्त रोहन पुत्र सुभाष निवासी रामनगर थाना परिक्षितगढ जनपद मेरठ हाल पता अरहेडा रोड गंगानगर जनपद मेरठ को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 योगेश कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त श्यामू पुत्र रामसागर निवासी मितौना थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी को गंगाघाट शुक्रताल से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा गौवध अधिनियम में वांछित अभियुक्त शावेज पुत्र नवाब निवासी बसीकलां थाना शाहपुर जनपद मु0नगर को बसी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
सटोरिये को दबोचा
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने सटोरिये को नकदी, छूरी व मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया। थाना मन्सूरपुर पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार द्वारा अभियुक्त सुमित पुत्र रघुवीर कश्यप निवासी मौ0 लाइनपार मील मन्सूरपुर के पीछे मन्सूरपुर थाना मन्सूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर को मील मन्सूरपुर लाइन फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 490 रूपये, 01 मोबाइल फोन, पर्चा सट्टा गत्ता पैन्सिल एवं 01 छुरी नाजायज बरामद की गयी।
बाजारों में गिफ्ट आईटम, झालर व ड्राइफ्रूटस
मुजफ्फरनगर। दीपावली पर मार्केट में ड्राईफ्रूट्स पैक के साथ ही चॉको पैक व काजू बर्फी पैक की जमकर खरीदारी की गई। मावा मिष्ठान के स्थान पर लोगों ने गिफ्ट पैक को वरीयता दी, जिसके चलते बड़े मिष्ठान विक्रेताओं के यहां भी गिफ्ट पैक बेचे गए।
दीपावली पर अमूमन मावा मिष्ठान की खरीदारी का चलन रहा है, लेकिन मावा में मिलावट की आशंका के चलते गिफ्ट पैक का रुझान लोगों में बढ़ा है। यही कारण है कि अब बड़े मिष्ठान विक्रेता भी अपने यहां गिफ्ट पैक रखने लगे हैं। छोटी दीपावली पर भी मावा मिष्ठान के सापेक्ष गिफ्ट पैक की बिक्री अधिक रही। इसके साथ ही बिना मावा की मिठाई भी खासी पसंद की गई। शहर के भोपा रोड स्थित श्रीमदन संस के मालिक रचित सिंघल ने बताया कि लोगों के रुझान को देखते हुए उनके यहां इस बार काजू बरफी-बतीशा का नया पैक बनाया गया था, जिसे लोगों द्वारा हाथोंहाथ लिया गया। इसके अलावा, रसभरी के गिफ्ट पैक की भी जबरदस्त डिमांड रही। वहीं, इससे इतर बिस्किट व नमकीन के साथ ही चॉकलेट गिफ्ट पैक भी लोगों द्वारा खरीदे गए। एक नामी कंपनी के जनपद डिस्ट्रीब्यूटर राजीव कुमार गर्ग ने बताया कि मार्केट में चॉको-डिलाइट और चॉको-लक की जबरदस्त डिमांड रही। इसके साथ ही काजू बिस्किट और काजू-बादाम नमकीन गिफ्ट पैक की भी जमकर खरीदारी की गई।
सब्जियों के दामों में आसमान छूने वाली महंगाई
मुजफ्फरनगर। पैट्रोल व डीजल में कमी होने से राहत मिली तो नागरिक खाद्य पदार्था व सब्जियों की महंगाई से बिलबिला उठे हैं। सब्जियों में सबसे ज्यादा तेजी आलू पर है। १५ दिन में आलू के थोक व खुदरा दाम दोगुना हो गए। सब्जी मंडी में आलू १३० से १५० रुपये प्रति पांच किलो मिल रहा है। वहीं ठेलियों पर २०० रुपये का पांच किलो तक बिक रहा है। टमाटर, हरी मिर्च, बैंगन, लौकी, तोरी के दाम भी बढ़े हैं। ऐसे में गृहिणियों की रसोई का बजट बिगड़ रहा है।
एक पखवाड़ा पूर्व सब्जियों के दाम सामान्य थे। १७ से २० तथा २५ अक्टूबर को जिले में भारी बारिश हुई। इसके बाद सब्जियों के दामों ने आसमान छूना शुरू कर दिया। सब्जियों का राजा कहे जाने वाला आलू मंडी में फुटकर में ६० से ८० रुपये प्रति पांच किलो बिक रहा था, जो आज १३० से १५० रुपये प्रति पांच किलो बिक रहा है। लौकी आठ-१० रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर ४० रुपये किलो पर पहुंच गई है। इसी प्रकार से अन्य सब्जियों का हाल है। सब्जियों की महंगाई ने घर की रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। सब्जियों की महंगाई ने गृहिणियों की पाकेटमनी को भी कट करा दिया है। सब्जियां आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही हैं। पाश कालोनियों में रेहड़ी, ठेलों पर सब्जियां बेचने वालों के दाम तो और भी ऊंचे हैं। आलू के थोक विक्रेता नंदूमल, महेंद्र कुमार फर्म के मालिक का कहना है आलू के दाम में काफी बढ़ोतरी हो गई थी, लेकिन दो दिन से दाम कुछ लुढ़के हैं। दीपावली के बाद आलू के दामों में गिरावट आने की संभावना है। सब्जी विक्रेता जय कुमार का कहना है कि बारिश के बाद मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई। त्योहारी सीजन शुरू होने से सब्जियों की मांग बढ़ गई है। इससे सब्जियों के दामों में भारी उछाल है। थोक और फुटकर दामों में भी काफी अंतर है।
बच्चों ने की कैटवॉक, खूब बजी तालियां
मोरना। जेपीएस पब्लिक स्कूल में दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों ने फैंसी ड्रेस एक्टिविटी और सुंदर अलग-अलग प्रकार की वेशभूषा में कैटवॉक किया। छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाई।
शुभारंभ डायरेक्टर कृष्ण कांत शर्मा एवं मैनेजर मोहिनी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। केजी वर्ग में बच्चों की फैंसी ड्रेस एक्टिविटी हुई जिसमें बच्चों ने सुंदर, अलग-अलग प्रकार की वेशभूषा में कैटवॉक किया। दीया बनाने एवं कैंडल सज्जा में शौर्य, गजाला तथा माही तथा कक्षा चार से कक्षा तक दीया स्टैंड तथा मून एंड स्टार मेकिंग प्रतियोगिता में वेस्ट मेटेरियल से सुंदर सजावट का सामान बनाया। जिसमें मानवी, व्यंजन, तेजस्वी अभिषेक, लक्ष्य व प्रियांशु, पलक, अवनी का कार्य सर्वश्रेष्ठ है।
सीनियर वर्ग की रंगोली प्रतियोगिता में राशि, दीपशिखा, विधि का, ऐना तथा अनु की रंगोली डिजाइन सबसे सुंदर रही। छात्रा कीर्ति, आदर्श, अवनी, स्पर्श आदि का कार्य सराहा गया। विशिष्ट अतिथि सार्थक शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
प्रधानाचार्य राजन गौड़, संगीता श्रीवास्तव, खुशबू, शिवानी, निशांत शर्मा, राहुल, अंकुर, सुषमा, प्रिंस, कविता, सोनिया, नैन सिंह, रवि, मीनू, संगीता, राधिका, डोली, मीनाक्षी, रामा अनिल आदि मौजूद रहे। इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल में दीपावली महोत्सव पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में विध्यांचल समूह की छात्राएं अव्वल रहीं।
प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
मोरना। सुमेर सिंह पब्लिक स्कूल एंड स्पोर्ट्स एकेडमी फिरोजपुर शुकताल में रंगोली, दीप सजावट, मोमबत्ती सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल में बच्चो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कक्षा-७ में हर्ष, भविष्य चौहान, कक्षा-४ में निशु, रुद्र प्रताप, कक्षा-३ में युक्ति, राधिका, वैष्णवी, शर्मा, आदि बच्चों ने प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया मौके प्रधानाचार्या मधु चौहान, प्रतिभा चौधरी, अर्चना चौहान, अजित सैनी, हर्ष शर्मा, सुमन आदि अध्यापकों का सहयोग रहा।
वेस्ट मैटेरियल से बनाई रंगोली
पुरकाजी। पुरकाजी में इको फ्रेंडली दीपावली का संदेश देने के लिए गांव सेठपुरा के मदर लैंड पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा वेस्ट मैटेरियल का प्रयोग कर रंगोली बनाई गई।
बच्चों ने रंगोली में कोरोना से बचाव के लिए तीन फुट की दूरी बनाए रखते हुए इको फ्रेंडली दीपावली मनाने और पटाखे नहीं जलाने आदि का संदेश दिया। रंगोली में कुल्हड़, फूल के पत्ते, लकड़ी के भुरादे, गिट्टी का प्रयोग किया। बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली सभी मौजूद लोगों ने तारीफ की।
प्रिंसिपल धर्मेश कुमार यादव ने बताया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए बच्चों का ग्रुप बनाया गया था। जिसमें तनु, विषा, वंशिका, खुशी, निशू, अनीता, निशांत, निगम, यासमीन, तमन्ना, रश्मि, आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान मोनिया, संगीता, कृतिका, अंबिका, नाहिद आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिताओं में दिखाया हुनर
मुजफ्फरनगर/खतौली/भोपा/छपार। शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में दीपावली पर्व बड़े हर्षाल्लास के साथ मनाया गया।
प्रधानाचार्य कांता स्वरूप सिंघल ने सभी समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। रंगोली, मेहंदी, दीया व थाली सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली में वीरांशी, सिद्धार्थ, सुहाना, इशिका, अरशिया, कनिष्का, जोया, नियति गोयल, कशिश ने सबसे सुंदर रंगोली बनाई। दीया सज्जा में दीपांशी और आशिफा, थाली सज्जा में शीतल तथा मेहंदी प्रतियोगिता में आदिला ने बाजी मारी। मौके पर कार्यक्रम संयोजक सोनिया सिंघल ने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में दिव्या विश्वकर्मा, दीपिका सैनी, स्वाति गोयल, अनुज जैन, गोपाल कुमार मौजूद रहे।
उधर, भोपा के सेंट जेवियर ग्लोबल स्कूल में दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्य मोनिका चौधरी, संस्थापक ओमपाल सिंह, प्रबंधक संजय कुमार और अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में सभी बच्चों को इको फ्रेंडली और प्रदूषण रहित दीपावली मनाने की शपथ दिलाई गई। उधर, छपार के विजन इंटरनेशनल स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने आकर्षक रंगोलियां बनाईं। मौके पर प्रधानाचार्य विपिन शर्मा, अर्चना कौशिक,वह अध्यापिका अनुराधा शर्मा,अन्नू राजलाल, सपना शर्मा, आदि का विशेष योगदान रहा।
लांस नायक का स्वागत
मुजफ्फरनगर। छपार में भारतीय सेना में १७ वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होकर लौटे लांस नायक ललित कुमार त्यागी का ग्रामीणों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। सेवानिवृत्त लांस नायक ने युवाओं को नशे से दूर रहकर देश सेवा के लिए प्रेरित किया। क्षेत्र के बरला गांव के ललित कुमार त्यागी भारतीय सेना में लांस नायक के पद में जम्मू के संबा स्थित १३६ आर्टिलरी फील्ड रेजीमेंट में तैनात थे। ग्रामीण ढोल-धमाकों के साथ हाईवे से उन्हें लेकर घर पहुंचे, जहां पत्नी रिचा ने आरती की तो वह भावुक हो गए।
बाडी बिल्डर मिस्टर इंडिया का स्वागत
मुजफ्फरनगर। खतौली में बाडी बिल्डिग में श्मिस्टर इंडियाश् रहे भारत सांगवान हरिद्वार जाते समय कुछ देर के लिए यहां आवास विकास कालोनी में रुके। यहां चाहने वालों ने उनका फूल-माला से भावपूर्ण स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बाडी बिल्डिग भी अन्य खेलों की भांति है। युवाओं को बाडी बिल्डिग की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। बाडी बिल्डिग में भारत के युवाओं ने अपने हुनर हो लोहा मनवाया है। खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने से देश व क्षेत्र का नाम रोशन होता है। स्वागत करने वालों में अनुज सहरावत, सागर सोम, करणवीर सिंह व राहुल आदि मौजूद रहे।
डेंगू से बचाव को पानी इकट्ठा न होने दे
मुजफ्फरनगर। मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण पाने के लिए १९ अक्तूबर से शुरू हुए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और मलेरिया के खिलाफ अभियान चलाया। सीएमओ डॉ महावीर सिंहफौजदार ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण डेंगूं-मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है। लोगों को और अधिक सावधानी बरते जाने की जरूरत है।
सीएमओ ने बताया कि जनपद में डेंगू की १२४५ लोगों की जांच कराई गई है, जिनमें ११ लोग पॉजिटिव मिले थे, जबकि २१९६२ लोगों की मलेरिया की जांच हुई, जिनमें २० लोगों में मलेरिया की पुष्टी हुई। उन्होंने कहा कि इस समय जिले में अब डेंगू का कोई सक्रिय केस नहीं है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा परिवार का प्रत्येक सदस्य घर में रखे गए गमले की ट्रे, कूलर, फ्रीज, पानी की टंकी आदि को खाली कर सुखाने के पश्चात उपयोग करें। इसके अलावा पुरानी कुर्सियां, मटके, कबाड़ आदि में बरसात का पानी एकत्र न होने दें और घर के बाहर छोटे गड्ढों में मिट्टी का भराव करें, ताकि मच्छरों के प्रजनन को खत्म किया जा सके।
जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा विशेष संचारी रोग अभियान के तहत पहले दो सप्ताह में गांवों को मच्छर ब्रीडिंग से मुक्त करने के मामले में विभाग ने करीब ८० फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न सार्वजनिक संपत्तियों, विद्यालयों, ग्राम पंचायत सचिवालय में साफ-सफाई, नाली में रुके पानी की निकासी, कूड़े का निस्तारण, एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया गया।

