खबरें अब तक...

समाचार

आला अधिकारियों ने किया भ्रमण1 5 |
मुजफ्फरनगर। डीएम व एसएसपी ने शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर नगर क्षेत्र सहित जनपद मे मय पुलिस फोर्स के भ्रमण कर अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान भारी मात्रा मे पुलिस व पीएसी बल मौजूद रहा।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एवं एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद मे शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत नगर मे मुख्या चौराहों व भीडभाड वाले क्षेत्रो तथा विभिन्न कस्बों का भ्रमण किया। जिलाधिकारी व एसएसपी ने नगर के मिनाक्षी चौक, शिव चौक,भगत सिंह रोड, अस्पताल चौराहा, हनुमान चौक आदि भीडभाड वाले विभिन्न बाजारों का भ्रमण कर कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाये जाने के उददेश्य से जनपद भ्रमण कर अधिनस्थो को आवश्यक निदेश दिए। नगर क्षेत्र मे भ्रमण के साथ एसएसपी ने कस्बा खतौली पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ सीओ खतौली आशीष प्रताप सिह, इंस्पैक्टर खतौली सन्तोष कुमार त्यागी मौजूद रहे।

श्मशान घाट के सौन्दर्यकरण को किया निर्देशित
पुरकाजी। विधायक प्रमोद उटवाल पुरकाजी के श्मशान घाट के सौन्द्रर्यकरण को योजना तैयार करने को नगर पंचायत को निर्देशित किया। विधायक प्रमोद उटवाल ने नगर पंचायत के लिपिक समर काजमी के साथ कस्बे में खाईखेडी मार्ग पर बने श्मशान घाट का भाजपाईयों के साथ निरीक्षण कर वहां चार दीवारी बनाने, शौचालय, टीन शैड, हैंडपंप लगाने आदि को निर्देशित किया। विधायक ने बताया कि सरकारी बजट से उक्त कार्य होंगे। इस मौके पर भारत भूषण खुल्लर, निर्दाष जैन, संदीप गोयल, हरिराम सक्सेना, वीरेन्द्र सिंह, नीटू प्रधान, बालेश गुर्जर, अनूप गोयल, मनोज चौहान आदि रहे। इससे पहले विधायक प्रमोद उटवाल ने नगर पंचायत अपनी निधि से कस्बे में श्मशान घाट के सामने खाली भूमि में लाखों से नए श्मशान घाट का निर्माण कराया था।

कार्यशाला का हुआ आयोजन
पुरकाजी। महिला संगठन अस्तित्व के साथ आक्सफेम इंडिया संगठन द्वारा कस्बे में किशोरियों के साथ कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस मौके पर लखनऊ से आए नसीरूद्धीन खान, शादाब जहां, असीम, प्रतिभा, रेशमा, राहुल, अर्पित़ आदि ने विचार रखे। महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। कार्यशाला में बीस गांवों से किशोर पहुंचे।

मामूली विवाद में मारपीट
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कछौली में पेड़ काटने पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। दो लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया है। गांव कछौली में एक पक्ष से विजय, रणधीर, राजू ,नाहर व दूसरे पक्ष से सुरेन्द्र सिंह, मनोज व भूपेन्द्र के बीच पेड़ काटने पर विवाद हो गया।

जीएसटी के संबंध में दी जानकारी
मोरना। वाणिज्य अधिकारी द्वारा मोरना क्षेत्र के गांवों में जाकर व्यापारियों को जीएसटी के सम्बंध में जानकारी दी गयी। खतौली खण्ड (१) के वाणिज्य कर अधिकारी यशवंत सिंह ने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार के निर्देशन में व्यापारी को जीएसटी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है।कर दी है जबकि होटलों में भी सलाद में कच्ची प्याज गायब होने लगी है। होटलों पर साधारण थाली के साथ सलाद में अब प्याज नही है। मूली गाजर खीरा ही दिया जा रहा है।

किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
मोरना। नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर (मृदा स्वास्थ्य) योजनान्तर्गत एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन चयनित मॉडल गांव गढवाडा में किया गया, जिसमें कृषि अधिकारियों द्वारा किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी तथा मृदा स्वास्थ्य कार्डों का वितरण किया गया। मोरना ब्लॉक के चयनित मॉडल ग्राम गढवाडा में आयोजित कृषि गोष्ठी में पूर्व अपर उप सम्भागीय कृषि अधिकारी रामकिशोर सेवा निवृत्त एस.एम.एस. राकेश कुमार व अपर उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी जानसठ भारतवीर सिंह राठी ने किसानों को जानकारी दी।

संविधान रचियता बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के 64 वें परिनिर्माण दिवस पर विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धाजंलि2 5 | 3 4 |

मुजफ्फरनगर। संविधान रचियता बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के 64 वें परिनिर्माण दिवस पर विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान जनपद सहित नगर मे अनेक स्थानो पर श्रृ़द्धांजलि सभा आयोजित हुई। कचहरी गेट के समीप स्थित डा.भीमराव अम्बेडकर की मुर्ति पर शहीद उद्यम सिह सेना, बसपा कार्यर्ताओं तथा दलित संगठनो व अन्य राजनैतिक दलो से जुडे पदाधिकारियो ने बाबा साहेब की मुर्ति पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। इसी संदर्भ मे महावीर चौक स्थित बसपा कार्यालय, सपा कार्यालय, भाजपा, कांग्रेस व रालोद कार्यालय आदि विभिन्न राजनैतिक तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।

 

बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर को शहीद उद्यम सिह सेना ने दी श्रद्धाजंलि4 |
मुजफ्फरनगर। शहीद उद्यम सिह सेना द्वारा गांव बागोवाली संत रविदास मन्दिर मे बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर के 64 वें महापरिनिर्माण दिवस पर आयोजित बैठक मे श्रृद्धाजलि अर्पित की गई। सभा की अध्यक्षता सुरेश गाधला ने की तथा संचालन जितेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर शहीद उद्यम सिह सेना के अध्यक्ष विकास मेडियन ने कहा कि बाबा साहब ने देश के सभी वर्गा मे शोसितों और वंचितो के लिए काम किया। बाबा साहब हमारे लिए आदर्श हैं। बैठक मे अर्जुन अलमासपुर, सोमपाल, अर्चन, रोहित कुमार,अर्चन,राहुल,दीपक, विपुल, सुरेश,अमित कुमार आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

सपा जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत
मुजफ्फरनगर। सपा हाईकमान द्वारा वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी जिला कार्यालय पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
समाजवादी पार्टी हाई कमान द्वारा वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी एड.को जिलाध्यक्ष बनाये जाने से पार्टी कार्यकर्ताओ मे अच्छा-खासा जोश है। आज महावीर चौक स्थित सपा जिला कार्यालय पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, जिला महासचिव जिया चौधरी, महानगर अध्यक्ष वसी अंसारी,वरिष्ठ नेता अब्दुल्ला राणा, राकेश शर्मा,चंदन चौहान, मुफ्ती जुल्फिकार, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढती, सोमपाल बालियान,राजीव बालियान एड.,पूर्व मंत्री महेश बंसल, राहुल वर्मा, निधिशराज गर्ग, गौरव जैन, शलभ गुप्ता एड., अमित गुप्ता सहित भारी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

बुजुर्ग को सड़क पार करा दी मानवता की मिसाल
खतौली। क्षेत्राधिकारी खतौली आशीष प्रताप सिंह एवं इंस्पेक्टर खतौली संतोष त्यागी द्वारा मैन चोपला खतौली पर नमाज पढ़ने के लिए जा रहे बुजुर्ग दिव्यांग को भीड़ भाड़ होने की वजह से हो रही थी दिक्कत जिसको खुद क्षेत्राधिकारी खतौली इंस्पेक्टर खतौली ने मानवीय कर्तव्य का पालन कर ट्रैफिक से निकाल मस्जिद तक खुद पहुंचाया।

वांछितों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त साहिद पुत्र यामीन निवासी मकनपुरा अरबी मदरसे के पास थाना मगंलौर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड को सहारनपुर अड्डा रूडकी रोड से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना नई मण्डी पर निरीक्षक प्रवेश कुमार द्वारा वॉछित अभियुक्त नवाब पुत्र इकबाल निवासी नसीरपुर रोड गैस एजेन्सी के पास थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर को द्वारिकापुरी मोड से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना छपार पर उ0नि0 शौकीन खॉ द्वारा वॉछित अभियुक्तों प्रीत उर्फ भोलू पुत्र सतपाल, मोहित पुत्र सतपाल, लाल उर्फ अनुज पुत्र जयपाल निवासीगण ग्राम परई थाना चरथावलजनपद मुजफ्फरनगर व वॉछित अभियुक्तों राजवीर, राजू पुत्रगण अमरसिंह निवासीगण ग्राम परई थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम परई से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना चरथावल उ0नि0 हरिराज सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्तों रोहित पुत्र नरेश, सोनू उर्फ काला पुत्र प्रेमसिंह निवासीगण रसूलपुर थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को लुहारी गेट से गिरफ्तार किया गया।

ट्राले से लगा जाम 7 5 | 8 5 |
मुजफ्फरनगर। काली नदी के निर्माणाधीन पुल के समीप रेत से भरा ट्राला पलट जाने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे कोई नुकसान नही हुआ। शामली रोड स्थित काली नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। बताया जाता है कि आज निर्माण स्थल पर पहुंचा रेत से भरा ट्रोला उंची-नीची जगह के कार तिरछा हो गया। जिसे बडी मशक्कत से सही ठीक जगह पर खडा करवा कर खाली किया गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे कोई नुकसान रही रहा। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात बाधित नही हुआ।

 

किसानां की समस्याओं पर किया प्रदर्शन9 4 |
बुढाना। किसानो से जुडी समस्याओ के निस्तारण की मांग को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रागण मे धरना प्रदर्शन किया। भाकियू बुढाना तहसील के अध्यक्ष अनुज बालियान के नेतृत्व मे तहसील बुढाना प्रांगण मे एकत्रित भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मुजफ्फरनगर। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो ने पुलिस फोर्स के साथ विभिन्न मार्गो व भीडभाड वाले बाजारो मे पैदल भ्रमण कर आवश्यक दिश ा निर्देश दिए। सीडीओ आलोक यादव, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार,एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एएसपी दीक्षा शर्मा, आईपीएस,एसडीएम सदर आदि अधिकारियो ने नगर के भगत सिह रोड, हनुमान चौक, शिव चौक, अस्पताल तिराहा, झांसी रानी चौंक आदि विभिन्न बाजारों व मार्गो पर भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायता लिया।

जिम्मेदारी को मिलकर करेंगे पूर्णः प्रमोद त्यागी11 1 |
मुजफ्फरनगर। सपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि गन्ना मिल चलते लगभग एक माह हो चुका है लेकिन आज तक गन्ने के भाव घोषित नहीं हुए है जोकि किसानों का सरासर उत्पीड़न है। कई चीनी मिलों पर अभी तक पिछले साल का भी गन्ना भुगतान का बकाया है लेकिन सरकार की सुस्ती के चलते किसानों का भुगतान न करके अन्याय हो रहा है। गन्ने की पत्ती व पराली का इतंजाम करना सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार को चाहिए कि फैक्ट्रियों के प्रदूषण यंत्र चालू करवाकर प्रदूषण को कंट्रोल करे।
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि आज जिला समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब अम्बेडकर का निर्वाण दिवस मनाया तथा मुजफ्फरनगर की सपा सहयोगियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद पारित किया। प्रमोद त्यागी ने कहा कि जनपद में गौवंश लावारिस घूम रहे है। किसानो की फसलों का नुकसान कर रहे है। मुख्यमंत्री को चाहिए कि अपने हर कार्यकर्ता के यहां गौवंश का पालन कराये। प्रमोद त्यागी ने कहा कि यूपी में 8.5 प्रति यूनिट बिजली का भाव वसूल किया जा रहा है जबकि दिल्ली में बिजली के रेट बहुत ही कम है। अतः उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली की तर्ज पर वही ंभाव लिये जाये। मा. हाईकोर्ट का आदेश है कि बकाया गन्ना भुगतान पर किसानों को ब्याज दिया जाये लेकिन ऐसा न करके मा. हाईकोर्ट का अपमान किया जा रहा है। प्रमोद त्यागी ने बताया कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में लैगिंग अपराध 0.7 प्रतिशत बढे है साथ ही साथ अन्य अपराध दरों में भी काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि भाजपा अन्य दलों पर आरोप लगाती है कि उनमे परिवारवाद है जबकि भाजपा वाले खुद ही परिवारवाद को बढावा दे रहे है। प्रमोद त्यागी ने प्याज को लक्ष्य बनाते हुए कहा कि प्याज गरीब का भोजन है परंतु प्याज के दाम आसमान छू रहे है। इससे गरीबों का भोजन भी छीनने के आसार बन गये है। प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल सैनी, वसी अंसारी, पूर्व मंत्री उमाकिरण, सत्यवीर प्रजापति, सोमपाल बालियान, बोबी त्यागी, जिया चौधरी, मुकेश चौधरी, महेश बंसल, राजीव बालियान आदि मौजूद रहे।

ठंड के साथ बढ़ने लगी बीमारियां, बरतें सावधानी
मुजफ्फरनगर। दिनों दिन बढ़ रही ठंड से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। सुबह कोहरा और दिन में ठंडी हवा लोगों को सिकुडने पर मजबूर कर रही है। रात में तापमान काफी नीचे तक आने लगा है। ठंड के प्रकोप से बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं। बच्चे विंटर डायरिया की चपेट में आ रहे हैं, जबकि श्वांस रोगी एवं हार्ट के मरीजों को कोहरा परेशान कर रहा है।
बीते कई दिनों से ठंड में इजाफा हो रहा है। रात में तापमान 5.4 डिग्री तक गिर रहा है। हालांकि दिन में अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री के आसपास बना हुआ है। बढ़ रही ठंड का असर जनजीवन पर भी पढ़ने लगा है। बच्चे विंटर डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में दस से ज्यादा बच्चे उल्टी-दस्त के शिकार के भर्ती रहे। नासिर और उबैद के माता-पिता ने बताया कि उनके बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत पर उन्होंने यहां भर्ती कराया है। इसके अलावा भी कई बच्चे डायरिया से पीड़ित यहां भर्ती हैं। इसके अतिरिक्त निमोनिया पीड़ित भी कई बच्चों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
जिला अस्पताल में फिजिशियन डा. योगेंद्र त्रिखा बताते हैं कि बच्चे और बुजुर्ग ठंड के प्रति काफी संवेदनशील होते हैं। जरा सी लापरवाही होते ही उन्हें ठंड लग जाती है तथा विंटर डायरिया एवं निमोनिया जैसी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों ज्यादातर मरीज इन्हीं बीमारियों के आ रहे हैं।
बुजुर्गों के लिए कोहरा बना मुसीबत
बीते कई दिनों से सुबह कोहरा छा जाता है। सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलने वालों के लिए यह मुसीबत का सबब बना हुआ है। खासतौर से बुजुर्गों एवं श्वांस रोगियों को ज्यादा परेशानी हो रही है। फिजिशियन डा. लोकेश चंद गुप्ता बताते हैं कि घने कोहरे में घूमने से बचना चाहिए। सर्दी का मौसम दमा के मरीजों के लिए नुकसानदायक होता है। साथ ही हृदय रोगियों को भी इस मौसम में सावधानी बरतनी चाहिए। सर्दियों में रक्त वाहनियां सिकुड़ जाती हैं। इससे हृदय को खून पहुंचाने वाली धमनियों पर भी असर होता है तथा हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।
सर्दी के मौसम में बरतें सावधानियां
ज्यादा ठंड और कोहरे में घर से बाहर निकलने से बचें।
घर से बाहर गर्म कपड़े पहनकर जाएं तथा सिर को भी अच्छी तरह ढकें।
अधिक चिकनाई युक्त भोजन न खाएं। एल्कोहल का सेवन न करें और धूम्रपान से बचें।
बच्चों को ठंड से बचाएं।
ठंडे पानी के स्थान पर गुनगुने पानी का सेवन करें।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk