समाचार (Muzaffarnagar News)
शारदेन स्कूल में वैक्सीनेशन कैम्प आज
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) १ अप्रैल २०२२ को दिन शुक्रवार सुबह १०ः०० बजे से शाम ३ः०० बजे तक शारदेंन स्कूल मेरठ रोड मुजफ्फरनगर पर १२वर्ष से १५ वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। आप सभी से नम्र निवेदन है कि जितने भी आपके ग्रुप हैं उन सब में इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा फॉरवर्ड करने की कृपा करें जिससे हमारे परिवार तथा आस पड़ोस का कोई भी व्यक्ति वैक्सीन बिना लगवाए न रह सके। सभी लोग सुरक्षित हो। हमें आशा है कि आप सभी लोग अपनी नैतिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए अपने मित्रों, पड़ोसियों, रिश्तेदार, भाई-बंधु सभी को वैक्सीन कैंप में भेज कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे । हमारा प्रयास है कि किसी को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े और सब को सुरक्षित तरीके से वैक्सीन लगाई जा सके तो आइए मुहिम का हिस्सा बनते हैं और प्रण करते हैं कि हम में से प्रत्येक व्यक्ति अपने नजदीकी कैंप में वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेगा ।
समस्याओं से कराया अवगत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) तितावी क्षेत्र के ग्रामीणो ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह से मिलकर सौपे गए ज्ञापन मे आरोपित करते हुए बताया कि तितावी शुगर मिल का कैमिकल पानी व छाई गॉव तितावी के किसानो की कृषि भूमि मे डाले जाने से भूजल अत्यंत प्रदूषित हो गया है,गांव तितावी का बरसाती नाला खसरा नं.841 व खसरा नं.822 व नं.873 जिसमे को बरसाती पानी निकलता है। जिससे कृषि योग्य भूमि का नुकसान हो रहा है। ग्र्रामीणो का आरोप है कि क्षेत्र के 20-30 व्यक्ति कैंसर से पीडित हैं,10 व्यक्ति कैंसर के कारण मर चुके हैं। पूरे गांव मे मिल से निकलने वाली छाई उडती रहती है। ज्ञापन सौपने वालो मे आदेश कुमार,योगेन्द्र, प्रवेन्द्र कुमार, उमेश कुमार, अरविन्द कुमार, सुबेपाल, नवीन, शिवराज सिह, साहब सिह, सुशील कुमार, नीटू सिह,प्रविन्द्र आदि मौजूद रहे।
स्कूटी चोर दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शहर कोतवाली पुलिस ने एक बदमाश को २४ घंटे में ही दबोचकर उससे चुराई गई स्कूटी भी बरामद कर ली। उच्चाधिकारियों ने पुलिस की सक्रियता की प्रशंसा की। बदमाश का चालान कर जेल भेजा जा रहा है।
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि ३० मार्च को सायं के समय शहर कोतवाली क्षेत्र से एक व्यक्ति की स्कूटी चोरी कर ली गई थी। जिसका मुकदमा दर्ज किया गया था। शहर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को स्कूटी सहित दबोच लिया। उन्होंने बताया कि अशोक पुत्र रमेश निवासी ग्राम खाईखेड़ी थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर को चुराई गई बिना नंबर की स्कूटी सहित दबोच लिया गया। बताया कि आरोपी का चालान किया जा रहा है।
आप कार्यकर्ताओं ने धरना देकर जताया विरोध
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली स्थित आवास पर अवांछनीय तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किये जाने का विरोध करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। आप जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान ने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर देशभक्त पार्टी है। आम आदमी पार्टी ने कश्मीरी पंडितों को परमानेंट करने का कार्य किया। जिसका भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया। आरोप लगाया कि जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री के आवास पर भारतीय जनता पार्टी के गुंडों ने तोड़फोड़ की और दिल्ली पुलिस तमाशा देखती रही। इससे साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी से घबरा गई है। जिला महासचिव तसव्वुर हुसैन ने कहा कि ईमानदार आम आदमी पार्टी कि देश में २ राज्यों में सरकार बनते ही भारतीय जनता पार्टी में खलबली मच गई है, और भाजपा इस तरह की ओछी हरकतो पर उतर आई है। इस शर्मनाक घटना पर आम आदमी पार्टी मुजफ्फरनगर कार्यकर्ता सरकार से उचित कार्यवाही की मांग करते हैं। इस अवसर पर तसव्वुर हुसैन, अजय चौधरी, वसी खैरी, राजेश स्वरूप जिंदल, शहजाघ्द नबी जैदी, कुलदीप तोमर, गजाला सिद्दीकी, आभा शर्मा, संजय गुप्ता, सरदार जसकरण सिंह, शाहनवाज नईम, अनुराग अहलावत, मुसर्रत नबी, जितेंद्र सिंह, संजीव मान, वैभव त्यागी, गुफरान, राहुल राठी, राज शेखर, अनवर अली, गिरधारी लाल, अनस सिद्दीकी, वसीम अख्तर, गगन ग्रेवाल, साकिब खान आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
घर से दूर नहीं जाना होगा अब महिलाओं को प्रसव के लिए
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार की सक्रियता एवं सराहनीय प्रयासों से जनपद में मात्र ६ माह में २० नवीन प्रसव केंद्रों की वृद्धि की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के ९ ब्लॉकों में मात्र २४ ऐसे केंद्र थे, जहां पर प्रसव की सुविधा उपलब्ध थी। जनपद में प्रसव केंद्रों की संख्या बढ़ाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा स्टाफ नर्स, ए.एन.एम. व कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के साथ बैठक कर उन्हें कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ और वैलनेस सेंटरो पर निरंतर भ्रमण कर वहां पर उपस्थित स्टाफ का मनोबल बढ़ाया, तथा केंद्रों पर आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति कराई गई, जिसके परिणाम स्वरूप मात्र ६ माह में ९ ब्लॉकों में २० नवीन प्रसव केंद्रों पर स्टाफ नर्स , एएनएम व कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के द्वारा डिलीवरी कराए जाने लगी। उन्होंने बताया कि जानसठ ब्लॉक में पहले सिर्फ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ पर ही प्रसव की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन उनके प्रयासों से आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीरापुर व रामराज, पुट्टी इब्राहिमपुर व तिसंग हेल्थ वैलनेस सेंटर में भी प्रसव होने लगे हैं, इसके अलावा मोरना ब्लॉक में बेहड़ा सादात व चौरावाला, सदर ब्लाक में शेरनगर, सिसौना बहेड़ी, निराना व बिलासपुर में, पुरकाजी ब्लॉक में बरला, शाहपुर ब्लॉक में पुरबालियान व मोरकुक्का, बघरा ब्लॉक में निरमानी व सांझक,बुढाना ब्लॉक में शिकारपुर ,खतौली ब्लॉक में अंतवाड़ा व बसायच, चरथावल ब्लॉक के देधडू खुर्द में डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध हो गई है। अब ९ ब्लॉकों में ४४ केंद्रों पर डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है। पिछले ६ माह में २० नवीन स्वास्थ्य केंद्रों में ३९० से अधिक सुरक्षित प्रसव कराए जा चुके हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में प्रसव केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उनके निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में मिलने लगी है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बैठक ली
खतौली।(Muzaffarnagar News) ब्लाक खतौली में ब्लाक प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिला अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के आदेशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉ महावीर सिंह फौजदार के निर्देशानुसार ब्लाक खतौली में ब्लाक प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अवनीश कुमार सिंह द्वारा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई, तथा डिजीटल इंडिया अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य सेवा के सुदृढ़ीकरण के दृष्टिगत इ-कवच पोर्टल के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
यज्ञ होंगे तो बच्चे संस्कारवान बनेंगे
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मोहल्ला गौशाला चांदी रोड मुजफ्फरनगर में ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय शांति सद्भावना धर्म सनातन वैदिक संस्कृति एवं यदि के द्वारा कल्याण किया गया। यज्ञ के ब्रह्मा डॉक्टर सविता आर्य प्राचार्य कन्या गुरुकुल लक्सर हरिद्वार एवं गुरुकुल की ब्रह्मचार्य ने वेद पाठ किया। जयपुर से पधारे स्वामी सच्चिदानंद सरस्वती ने कहा कि सत्य, न्याय, पवित्र और मर्यादित आचरण के द्वारा ही सनातन वैदिक संस्कृति की रक्षा की जा सकती है। संसार के सबसे प्राचीन ग्रंथ वेद हैं जो ईश्वरीय वाणी हैं वेद सनातन सत्य है। भारतीयों को परिवार सहित भारतीय संस्कृति के आचरण को अपने जीवन में डालना होगा तभी हमारे देश का सदाचार और चरित्र सदा से गौरवान्वित रहा है। आज हम अपने गौरव को दूसरों की नकल करके और अपने स्वार्थ में उसको मिटाने पर लगे हुए हैं। संसार में जो भी जड़ चेतन ज्ञान विज्ञान धर्म संस्कृति सभ्यता वेदों से ही प्राप्त हुआ है।
आचार्य डॉक्टर सविता आर्य ने कहा यज्ञ योग हमारी संस्कृति के प्राण हैं। प्राचीन काल से ही वेदों के आधार पर यश की महिमा बताई गई है। यज्ञ के तीन अर्थ होते हैं देव पूजा दान और संगति करण। घरों में यज्ञ होंगे तो बच्चे संस्कारवान बनेंगे।
स्वामी सत्य वेद जी ने कहा समाज में फैली कुरीतियां बुराइयां को मेसी दयानंद सरस्वती ने दूर किया और कहा वेदों की ओर लौटो। महर्षि ने कहा वेद सब सत्य विद्याओं का पुस्तक है वेद का पढ़ना और पढ़ाना सब भारतीयों का कर्तव्य है। इस अवसर पर आर्य रतन आचार्य गुरुदत्त आर्य ने डॉक्टर सविता आर्य का सौल और सम्मानित राशि बैठकर उसकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान किया। आर्य ने कहा बच्चों को यदि माता-पिता और शिक्षक उत्तम मिल जाए तो बालक ज्ञानवान चरित्रवान और संस्कारवान बनते हैं । योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने इस शुभ काम में सभी आने वाले आगंतुकों का आभार आभार व्यक्त किया और सबको भोजन प्रसाद के रूप में भेंट किया। इस अवसर पर गजेंद्र राणा आनंदपाल सिंह आर्य आरती शर्मा मंगत सिंह आर्य सतीश आर्य योगेश्वर दयाल अजीत सिंह तोमर डॉक्टर नीरज शास्त्री सभासद मोहित मलिक आदि गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक रही। शांति पाठ के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। यजमान योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य एवं उनकी पत्नी मुनेश देवी और उनका बेटा अंकुर मान रहे ।
सटोरिये को दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) रामलीला टीला चौकी प्रभारी जोगेंद्र पाल सिंह लगातार भेज रहें सट्टे करने वालो को जेल। विदित हो कि जोगेंद्र पाल सिंह व उनकी टीम ने क्षेत्र में सट्टे जुए के खिलाफ सख्त अभियान चलाया हुआ है लेकिन सट्टे के कारोबारी अब मोबाइल के माध्यम से सट्टे का कारोबार कर रहें हैं ऐसे शातिरों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। आज भी सट्टे के खिलाफ अभियान चलाते हुए रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी जोगेंद्र पाल सिंह व उनकी टीम ने एक सट्टे करने वाले अभियुक्त के मकान मिमलाना रोड से इरफान पुत्र शकील नि० याकूब मेंबर के सामने वाली गली मिमलाना रोड थाना को०नगर जनपद मुजफ्फरनगर को मय पर्चा, सट्टा, गत्ता पेंसिल, ८२० रुपए नगद सहित गिरफ्तार किया गया हैं। शहर कोतवाली पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया हैं।
रमजान माह में निर्बाध सप्लाई की मांग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पवित्र माह रमजान में बिजली पानी की निर्बाध सप्लाई व सफाई सुथराई का उचित प्रबन्ध कराने हेतु मांग को लेकर फुलाहे इनसानियत बैलफेयर सोसायटी (रजि.) मु० नगर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
तीन अप्रैल से मुकद्दस रमजान का मुबारक महीना शुरू हो रहा है, नगर व देहात की मसाजिद और मदारिस के इर्दगिर्द सफाई की व्यवस्था व बिजली-पानी की निर्वाध सप्लाई नितान्त आवश्यक है। जो मसाजिद मिली-जुली आबादी में स्थित है। उनकी विशेषकर जुमा के दिन व रात्रि में तरावीह के समय निगरानी सुनिश्चित करानी भी जरूरी है, रमजान के महीने में तमाम मसाजिद में नमाज व तराबीह होती है। विशेषकर शहरी इफ्तारी व तराबीह के समय बिजली व पानी की निर्बाध सप्लाई तथा इसी के साथ मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सफाई तथा जिन जगहों पर गन्दगी व कूड़े के अम्बार लगे है, उनको भी रमजान के महीने के शुरू होने से पूर्व हटवाया जाये, नीज जिन नाले व नालियों की सफाई नहीं हुई है, उनको भी साफ कराया जाये। जिससे रोजेदारो को रमजान मुबारक के दौरान दिक्कत व परेशानी का सामना न करना पड़े और सरकार का स्वच्छ भारत का सपना भी स्वीकार हो सके।
फलाहे इसानियत सोसायटी मुजफ्फरनगर को आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि पवित्र रमजान में बिजली पानी की निर्वाध सफाई उचित प्रदका किया जायेगा, हम आपके आभारी रहेगे। इस दौरान अध्यक्ष कारी खालिद बशीर काशमी, महबूब आलम एडवोकेट, मौलाना अब्दुल खालिक, मौलाना जिकरिया, मौलाना मौ० जमशेद, कारी नजर मौहम्मद, कारी शौकत अली. मौ० कामिल, मेहरबान अली, साजिद अहमद, अब्दुल्ला कुरैशी जमीर अंसारी, फिरोज खान, मास्टर अख्तर खान आदि मो.अवतर आदि मौजूद रहे।
संचारी रोग की रोकथाम को नाला सफाई का किया कार्य
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) खंड विकास अधिकारी बघरा के नेतृत्व में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत विकास खंड बघरा के ग्राम पंचायत जसोई में नाला सफाई कार्य करवाया गया। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह जी के निर्देशानुसार खंड विकास अधिकारी बघरा सतीश गौतम के नेतृत्व में विकास खंड बघरा के ग्राम पंचायत जसोई में नाला सफाई कार्य करवाया गया, इस श्रृंखला में ग्राम पंचायत जसोई में ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव द्वारा टीम बनाकर साफ-सफाई कार्य करवाया गया।
समाचार (Muzaffarnagar News)
ताश के पत्तो व नकदी सहित पकड़ा
रोहाना। (Muzaffarnagar News)ताश के पत्तो व नकदी सहित दो शातिरों को गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी रोहाना उपनि० अखिल चौधरी द्वारा अभियुक्त मूसा के मकान ग्राम शेरपुर से अभियुक्त शद्दन उर्फ शदाकत पुत्र असलीफ नि० ग्राम शेरपुर थाना को०नगर जनपद मुजफ्फरनगर व अब्दुल कादिर पुत्र मतलूब निवासी ग्राम शेरपुर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को मय ( नकद १९२० रुपए व फड़ अकबारी कागज व ५२ ताश के पत्ते )सहित गिरफ्तार किया गया ।
वारंटी को दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) चौकी प्रभारी रामलीला टिल्ला उप निरीक्षक जोगिंद्र पाल सिंह द्वारा वारंटी अभियुक्त प्रवीण पुत्र मुख्यतारा सिंह नि० मिमलाना थाना को०नगर जनपद मु०नगर को मसकन ग्राम मिमलाना से गिरफ्तार किया गया।
शातिरों के किया गिरफ्तार
रोहाना।(Muzaffarnagar News) ताश के पत्तो व नकदी सहित दो शातिरों को गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी रोहाना उपनि० अखिल चौधरी द्वारा अभियुक्त मूसा के मकान ग्राम शेरपुर से अभियुक्त शद्दन उर्फ शदाकत पुत्र असलीफ नि० ग्राम शेरपुर थाना को०नगर जनपद मुजफ्फरनगर व अब्दुल कादिर पुत्र मतलूब निवासी ग्राम शेरपुर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को मय ( नकद १९२० रुपए व फड़ अकबारी कागज व ५२ ताश के पत्ते )सहित गिरफ्तार किया गया ।
टास्क फोर्स का गठन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाक खतौली में अन्तरविभागीय समन्वय बैठक एवं तहसील टास्क फोर्स का गठन किया गया। जिला अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के आदेशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार ब्लाक खतौली में ब्लाक प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अवनीश कुमार सिंह द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय श्री जीत सिंह की अध्यक्षता में अन्तरविभागीय समन्वय बैठक एवं तहसील टास्क फोर्स का गठन किया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा संचारी रोग के रोकथाम हेतु समस्त विभागों को उनके उत्तरदायित्वों के बारे में अवगत कराया गया।
शातिर चोरों को दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हे जेल भेजने की तैयारी की।
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशो के चलते अपराधो पर रोकथाम एवं विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव के निर्देशन मे एवं इंस्पैक्टर थाना नई मन्डी पंकज पन्त की मौजूदगी मे क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग के दौरान पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दो आरोपियो को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे आरोपियो ने स्कूल मे चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी इरफान और रिजवान को चोरी किये माल सहित गिरफ्तार कर लिया।
पालिका चेयरमैन ने ली बैठक
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) टाउन हाल स्थित पालिका सभागार के सौन्दर्यकरण कार्य का निरीक्षण कर पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पालिका चेयरमैन अंजू अग्र्रवाल ने आज पालिका परिसर स्थित सभागार के सौन्दर्यकरण कार्यो का निरीक्षण किया। इससे पूर्व चेयरपर्सन श्रीमति अंजू अग्रवाल ने विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक की। इस दौरान ईओ पालिका हेमराज,स्टैनो गोपाल त्यागी, निरीक्षक गोपीचन्द, राजीव कुमार,सभासद अन्नू कुरैशी,सभासद पूनम शर्मा,एस.के.बिटटू आदि मौजूद रहे।
दून वैली में टैलेंट डे का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) दून वैली प्रांगण में टैलेंट डे का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को उनकी प्रतिभा के अनुरूप पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा शर्मा, स्कूल प्रबंधक श्री राज किशोर गुप्ता ,श्री अनुराग सिंघल तथा सभी आमंत्रित अतिथि गण श्री अरुण खंडेलवाल, श्रीमती रीना अग्रवाल, श्रीमती सोनिया लूथरा, एडवोकेट माधुरी जी, श्रीमती अलका सिंह, और श्रीमती प्रगति जैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने अतिथि गण का तिलक लगाकर व पुष्प भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के आकर्षण नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा किए गए नृत्य ,उनकी कविताएं, स्कूल गीत , तथा उनके अपने अध्यापिकाओं का आभार व्यक्त करने वाले वाक्य रहे। स्कूल में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए कक्षा दो से शाश्वत पांडे ने बाजी मारी। सभी विभागों में शत प्रतिशत अंक कक्षा दो से नव्या बंसल, कक्षा १ से वृंदा चावला, कक्षा यूकेजी से मिस्ठी मित्तल कक्षा एलकेजी से समन्वय जैन तथा कक्षा नर्सरी से कुंज मदान ने प्राप्त कर अपने विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा शर्मा जी ने सभी बच्चों को सर्वश्रेष्ठ अंक लाने पर उन्हें बधाई दी तथा उनके माता-पिता का भी आभार व्यक्त किया । कोविड के चलते ऑनलाइन क्लासेज में जिस प्रकार अभिभावकों व बच्चों ने अपना उत्साह दिखा कर अपनी पढ़ाई को निरंतर प्रगति पर रखा इसके लिए माता-पिताऔर बच्चे प्रशंसा के पात्र हैं। स्कूल प्रबंधक राज किशोर गुप्ता जीऔर अनुराग सिंघल जी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको बधाई दी। स्कूल ब्रांच हेड मिस ईवा, श्रीमती अदिति और श्रीमती जसवीर कौर ने भी सभी बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और वे अपने भविष्य में इसी प्रकार मेहनत करते हुए विकास के मार्ग पर अग्रसर हो ऐसी कामना की। उन्होंने इस सफलता के लिए माता-पिता तथा सभी अध्यापिकाओं के अथक प्रयास की प्रशंसा की और बधाई दी। इस अवसर पर सभी अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं और उनका सहयोग प्रशंसनीय रहा।
प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) राष्ट्रीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता में एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के छात्र का चयन हुआ एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के बी०ए० द्वितीय वर्ष के छात्र अमान चौधरी ने महाविद्यालय का नाम गौरान्वित किया है तथा इनका चयन उत्तर प्रदेश की जूनियर स्तर की राष्ट्रीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता के लिए लगातार तीसरी बार हुआ हैं। जो आन्ध्र प्रदेश में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता का लिए इनका ट्रायल लखनऊ के के०डी० सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ था जिसमें इन्होनें अपने प्रतिद्विवंधियों को पछाडकर अपना चयन सुनिश्चित
कराया।
कॉलेज प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने छात्र की इस उपलब्धी पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि महाविद्यालय के सतत् प्रयासों एवं छात्र के कठिन परिश्रम के कारण ही छात्र का चयन विभिन्न अतविश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में हुआ है एवं महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों ने छात्र का उत्साहवर्धन करते हुए जूनियर राष्ट्रीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता में चयन होने पर बधाई दी।
शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष श्री अंकित धामा, डा० दीपक मलिक, डा० रवि अग्रवाल, डा० नवनीत वर्मा, अमित कुमार, डा० जगमोहन, डा० सौरभ जैन, डा० मोनिका रूहेला, डा० महेन्द्र, डा० रविन्द्र, श्रीमति नीतु गुप्ता, सोहनलाल, डा० सुरेश, मानसी अरोरा, एकता मित्तल, सपना, अक्षय शर्मा, नीरज कुमार, शिप्रा, मोनिका, कमर रजा, रजत तायल, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, मौ० उस्मान, आशीष पाल, दीपक गुप्ता, आदि ने छात्रा का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाए दी।
2 अप्रैल से होगी श्रीराम कथा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सनातन धर्म सभा,शहर के मन्त्री दीपक मित्तल ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा जानकारी दी है कि सनातन सभा द्वारा श्री राम जन्म उत्सव का कार्यक्रम 2 अप्रैल दिन शनिवार से 10 अप्रैल 2022 तक बडी धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।
जिसमे कथा व्यास बरेली निवासी ब्रिजेश पाठक रामायणी 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक सांय 4 बजे से 6 बजे तक श्रीराम कथा करेंगे। रविवार 10 अप्रैल को श्री रामनवमी उत्सव संकीर्तन एवं रामनवमी की झांकिया प्रातः 11 बजे से प्रदर्शित की जायेंगी। तथा सायं 5 बजे से टाउन हाल मैदान से श्री राम जी एवं मां दुर्गा की विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। जिसमें विभिन्न सुन्दर सुन्दर झांकिया एवं बैण्ड सम्मलित रहेंगे। इस सम्बन्ध मे आयोजित बैठक के दौरान नरेन्द्र कुमार गुप्ता एड..प्रधान,अंजुल भूषण कोषाध्यक्ष, अजय गर्ग,मन्त्री दीपक मित्तल, संयोजक सतीश गर्ग, साधूराम गर्ग,अमित गर्ग, अर्जुन अग्रवाल, नीरज अग्र्रवाल,शंकर स्वरूप बंसल, शिवचरण दास गर्ग,प्रवीण कुच्छल, रामकुमार सर्राफ, श्यामलाल बंसल, समाजसेवी भीमसैन कंसल, कुलदीप मित्तल सर्राफ, अनिल बंसल,दीपक बंसल, नरेश संगल, सुशील गोयल, जनार्दन स्वरूप,विपिन संगल, अंकुर गोयल, नवीन गुप्ता, अशोक गर्ग, ईश्वर दयाल अग्रवाल, शिवकुमार सिंघल, संजय गोयल एवं अजय तायल आदि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु व्यवस्थाओ मे जुटे हैं।
वांछितों को दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र मे गश्त तथा चैकिंग के दौरान दो वांछितो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम एवं विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव के निर्देशन मे चल रहे अभियान विशेष के तहत इंस्पैक्टर थाना नई मन्डी पंकज पन्त की मौजूदगी मे चल रहे चैकिंग/तलाशी अभियान के तहत मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या-122/22-धारा 457,411,380 के वांछित अभियुक्त रिजवान पुत्र जमीन निवासी मदीना कालोनी व ईरफान पुत्र कल्लू निवासी सुभाष नगर नई मन्डी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की।
युवक का मिला फांसी लगा शव
छपार।(Muzaffarnagar News) रामपुर तिराहे के समीप जंगल मे युवक का फांसी लगा शव लटका देख दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस नने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ मामले की छानबीन शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहा के समीप पेड पर युवक का फांसी लगा शव लटका देख राहगीरों सहित दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी। युवक का शव मिलने की खबर से पुलिस मे हडकम्प मच गया। कुछ ही देर मे पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भीड की मदद से जब शव की शिनाख्त का प्रयास किया तो मृतक की पहचान गांव रामपुर निवासी युवक अरविन्द पुत्र चमन सिह के रूप मे हुई। पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। बताया जाता है कि युवक अरविन्द बीते दिन से लापता चल रहा था। युवक की मौत से परिजनो मे शोक छाया हुआ है।
विवाद में मारपीट
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मामूली विवाद मे दो पडौसियो के बीच हुई आपसी कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। सूत्रो के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सलेमपुर निवासी प्रमोद का अपने पडौसी रामपाल से पिछले कुछ दिनो से नाली विवाद चल रहा है। जिसके चले इन दोनो के बीच पहले भी आपसी कहासुनी हो चुकी है। बताया जाता है कि आज सुबह फिर से इन दोनो के बीच आपसी कहासुनी हो गई। शोर-शराबे कीक आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। गांव के जिम्मेदार लोगो ने दोनो पक्षो के बीच समझौता कराकर मामले का निस्तारण करा दिया।