News
खबरें अब तक...

समाचार

राम मंदिर सहयोग किया1 News |
मुज़फ्फरनगर। अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि न्यास में चल रहे राम मंदिर निर्माण में जनपद मुजफ्फरनगर की अग्रणी उद्योग इंडस्ट्री बिंदल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री ने भी आज अपना योगदान किया किया है, शहर के बिंदल हाउस में यूपी के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कुलदीप जी को बिंदल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के परिवारों ने २३ लाख ९४ हजार रुपए के चौक सौंपकर राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग दिया है यहां सम्पूर्ण परिवार के बड़ों से लेकर बच्चों तक ने जय श्रीराम के नारे लगाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर शहर के गांधी कॉलोनी स्थित बिंदल हाउस में पहुंचे यूपी के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक कुलदीप जी उस वक्त हतप्रभ रह गए जब बिंदल हाउस में बिंदर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के पूरे परिवार को उन्होंने एक साथ देखा। यहां बिंदल परिवार के सुरेश चंद्र बिंदल की अगुवाई में अशोक बिंदल, राकेश बिंदल, अनिल बिंदल, एवं बिंदल परिवार द्वारा कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने की अपने मन की बात कही और बिंदल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज सहित परिवार के सभी लोगों ने एक साथ मिलकर २३ लाख ९४००० के चेक राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को सौंप दिए। राम मंदिर निर्माण में इतनी बड़ी धनराशि देने वालों में अग्रवाल डुप्लेक्स बोर्ड, बिंदल पेपर मिल्स लिमिटेड, बिंदल डुप्लेक्स ,टिहरी पल्प एंड पेपर , शाकुंभरी पल्प एंड पेपर के सभी स्वामियों जिनमें सुरेश चंद बिंदल, राकेश बिंदल, श्री मति सरस्वती देवी, अंकित बिंदल, गोपाल बंसल, नंद गोपाल बंसल, अमरीश अग्रवाल गिरीश अग्रवाल, एसीएस पेपर, श्रीमती अंगूरी देवी, कौशल्या देवी बांके बिहारी ट्रेडर्स एवं सात्विक बिंदल साव्या बिंदल मौजूद रही।

 

युवक की सकुशल बरामदगी की मांग
तितावी। करीब 15 दिन से लापता चल रहे युवक की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर परिजनो ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर एसएसपी से मदद की गुहार लगाई। तितावी थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव धनसनी निवासी युवक दिलशाद के परिजनो को आरोप है कि दिलशाद विगत 17 जनवरी 2021 से गाडी सहित लापता है। जिसका अभी तक कहीं कोई सुराग नही लग सका है। परिजनो ने एसएसपी अभिषेक यादव से मिलकर सौपे गए प्रार्थना पत्र मे लापता चल रहे दिलशाद की सकुशल बरामदगी की मांग है।

 

अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग जगह से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 हरीश राघव मय हमराहीगण द्वारा अभियुक्त तहसीन उर्फ भोला पुत्र सूफी यासीन, सनव्वर पुत्र अनवर नि0गण किदवईनगर थाना को0नगर मु0नगर को ए टू जेड रोड मछली बाजार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01-01 चाकू नाजायज बरामद किया गया। इसके अलावा थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 सुनील कुमार द्वारा अभियुक्त अजहर पुत्र मजहर नि0 मौ0 दीन मौहम्मद सुजडू थाना को0नगर मु0नगर, हसीन पुत्र मारूफ, समून पुत्र वाजिद नि0गण ग्राम भरान्दीपुर थाना कोतवाली बिजनौर को सुजडू चुंगी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 मो0सा0 पैशन प्लस नं0 एचआर 26 – 9702, 03 अदद पुरानी बैटरी, 01 अदद चाकू नाजायज, 01 बैग जिसमें जानसठ बस स्टैण्ड के पास यूनिक बाजार से चोरी किये हुए पैन्ट शर्ट व लोअर आदि है एवं 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।इसके अलावा थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त दानिश पुत्र मुस्तकीम नि0 ग्राम किथौडा थाना जानसठ मु0नगर को कुतुबपुर झाल से नहर पटरी सम्भल हेडा की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

 

सभी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ को कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें4 News |
मुजफ्फरनगर। संगठन मे ही शक्ति नीहित है। पार्टी तथा संगठन हित मे सभी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ को कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिए एवं पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमो का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करना चाहिए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नई मन्डी क्षेत्र के गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर पंहुचे भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं जिला मुजफ्फरनगर के प्रभारी चंद्र मोहन सिह ने पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओ के साथ आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। वरिष्ठ नेता चंद्र मोहन सिह ने कहा कि पार्टी व संगठन हित ही सर्वोपरी है। पार्टी हाईकमान के निर्देशो का अक्षरसः पालन किया जाना चाहिए तथा पार्टी की नीतियों का जन जन तक प्रचार प्रसार होना चाहिए। उन्होने कहा कि संगठन मे ही शक्ति नीहित है। कोई भी राजनैतिक दल उस दल के पार्टी कार्यकर्ताओ की लगन शीलता पर सफलता हासिल करता है। अतः कार्यकर्ताओ को उचित सम्मान मिलना चाहिए। भाजपा जिला कार्यालय पहुंचने पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, वरिष्ठ नेता संजय गर्ग,विशाल गर्ग, पंचायत चुनाव प्रभारी यशपाल पंवार, डा.पुरूषोत्तम गौतम आदि ने चंद्र मोहन सिह को बुके भेंट कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
भोपा। भाजपाईयो ने क्षेत्रिय अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जोली गंगनहर पर एकत्रित भाजपाईयो ने सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल की मौजूदगी मे क्षेत्रिय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल का स्वागत किया। इस दौरान दर्जनो भाजपाई मौजूद रहे।

 

अधीक्षण अभियंता ई.आर.डी.सिंह सेवा निवृत्त होंगे5 News |
मुजफ्फरनगर। विद्युत नगरीय वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता ई.आर.डी.सिह सेवा निवृत्त होने जा रहे हैं। ई.आर.डी.सिह के निर्देशन मे विद्युत विभाग द्वारा कई बेहतरीन काम किए गए। जिनमे से कोविड-19 महामारी दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू विभाग बनाए रखना भी एक है। ई.आर.डी.सिह के निर्देशन में अधिक से अधिक कैंप भी लगाए गए। जिसमे उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निवारण किया गया एवं उपभोक्ता सेवा पर अधिक से अधिक ध्यान भी दिया गया। साथ ही औद्योगिक उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति देने का प्रयास भी ई.आर.डी.सिह के निर्देशन मे सफल हुए हैं। पश्चिमांचल डिस्कॉम के प्रबंधन द्वारा चलाए गए हाई लॉस फीडर के लॉस कम करने के अभियान को भी ई.आर.डी.सिह के निर्देशन मे काफी सफलता प्राप्त हुई साथ ही विद्युत चोरो पर भी विभाग ने अपना शिकंजा कस के रखा। आज अधीक्षण अभियंता की टीम मे काम कर रहे अधिकारियो व कर्मचारियो ने एक पार्टी का आयोजन किया तथा मेरठ रोड स्थित एक रैस्टोरेन्ट पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे मुख्य अभियंता ई.जी.सी.झा मौजूद रहे। इस दौरान अभिनव गोयल,प्रणव चौधरी,सचिन शर्मा,अजय त्यागी,ओ.पी.मिश्रा, पंकज शर्मा,राजेश कुमार आदि अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

अवैध मादक पदार्थ सहित 4 शातिर तस्करो को गिरफ्तार कियाCapture 1 1 |
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन मे चल रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अर्न्तगत थाना तितावी पुलिस ने 05 लाख कीमत के अवैध मादक पदार्थ सहित 04 शातिर तस्करो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाईन स्थित सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन मे जनपद को नशामुक्त करने के उददेश्य से चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के तहत क्षेत्र मे गश्त के दौरान थाना प्रभारी राजेन्द्र वशिष्ठ ने मिली सूचना के आधार पर की गई छापामारी के दौरान आरोपियो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे तितावी थाना प्रभारी राजेन्द्र वशिष्ठ, सब इंस्पैक्टर तारिक वसीम, सब इंस्पैक्टर मोहित कुमार, हैड कान्सटेबिल कालूराम,का.अमित कुमार,का.थानेश,जीप चालक सुनील चावडा आदि शामिल रहे।

 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया
मुजफ्फरनगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक २५.०१.२०२१ को होने वाले ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आइडेन्टिटी कार्ड का शुभारम्भ कर दिया गया है। उन्होने बताया कि यह ई-ईपिक सामान्य ईपिक का पोर्टेबल डाक्यूमेन्ट फार्मेट (पीडीएफ) संस्करण है, जिसे प्रमाणिक और सुरक्षित क्यू आर कोड रीडर एप्लिकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। इसे मोबाईल पर अथवा कम्प्यूटर पर स्व-मुद्रण योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे मतदाता अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकता है, डिजी लॉकर पर अपलोड कर सकता है या इसे प्रिन्ट करते हुए लैमिनेट भी कर सकता है। यह नये पंजीकृत हुए मतदाताओं को जारी किए गए पीवीसी ईपिक के अतिरिक्त है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान को आईटी डिवीजन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दो चरणों में विभाजित किया गया हैं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दो चरण उल्लिखित किए जा रहे है। उन्होने बताया कि ई-ईपिक डाउनलोडिंग हेतु निर्धारित प्रथम चरण जो दिनांक २५ जनवरी, २०२१ से ३१ जनवरी, २०२१ तक थी जो अब फरवरी, २०२१ के अंत तक विस्तारित कर दिया गया है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-२०२१ के दौरान यूनिक मोबाईल (यूनिक मोबाईल नम्बर का अर्थ केवल एक एप्लिकेशन हेतु दिया गया मोबाईल नम्बर है) के साथ नए पंजीकृत मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध होगी। सामान्य मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड हेतु निर्धारित द्वितीय चरण की तिथि को पुनः आयोग द्वारा पृथक से घोषित किया जाएगा। जिनका मोबाईल नम्बर ई-रोल में है, अन्यथा ई-केवाईसी के पश्चात् सम्बन्धित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकता है।

 

अपराधी ने किया आत्मसमर्पण
मुजफ्फरनगर। पुलिस का खौफ ऐसा की दुर्दांत अपराधी भी खुद हाथ जोड़कर पहुंच रहा है थाने मुजफ्फरनगर कमांडर अभिषेक यादव वाली पुलिस से अपराधियों में खौफ, लगभग एक दर्जन मुकदमों से ज्यादा अपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होने वाला गैंगस्टर अपराधी नसीम उर्फ काला आज खुद कोतवाली खतौली आत्मसमर्पण करने पहुंचा, कोतवाल के सामने हाथ जोड़कर इस अपराधी ने किया आत्मसमर्पण।

 

नशे की गोलियों के साथ दबौचा
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 बिजेन्द्र शर्मा द्वारा अभियुक्त बिजयपाल पुत्र वीर सिंह नि0 बुआडा कला थाना खतौली मु0नगर को मीरापुर रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 420 नशीली गोलियों को बरामद किया गया। वहीं थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र नागर द्वारा अभियुक्त महताब पुत्र नाजर नि0 बरनावा थाना बिनौली बागपत हाल नि0 मौ0 सराफान कस्बा व थाना खतौली मु0नगर को मरकरीमपुर तिगाई रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 600 नशीली गोलियों को बरामद किया गया।

 

एआईएमआईएम बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया मजलिस-ऐ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के वरिष्ठ नेता मास्टर खालिद को मुज़फ्फरनगर ओवैसी यूथ ब्रिगेड़ का जिलाध्यक्ष बनाया गया आप बता दें कि मास्टर खालिद एआईएमआईएम के सबसे पुराने सिपाहियों में से एक हैं जो लगातार पार्टी में कई अहम पदों पर राह चुके हैं पार्टी हाइकमान के तरफ से जब जब भी किसी पद के लिए आदेश हुआ तब तब वो पार्टी के लिए खड़े रहे मुज़फ्फरनगर में उनकी मेहनत का नतीजा है कि पार्टी तरक्की की डगर पर है उनका मानना है कि पार्टी में कार्यकर्ताओं को मान सम्मान मिलना चाहिए क्योंकि एक कार्यकर्ता ही पार्टी का असली सिपाही होता है। उन्होंने उत्तरप्रदेश अध्यक्ष शौकत अली व ओवाईबी प्रदेश अध्यक्ष सैयद नाज़िम अली का दिल से शुक्रिया अदा किया।

 

ग्रामीणो से ठगी करने वाले पांच आरोपियो को पुलिस ने हिरासत मे लिया
चरथावल। तालाब मे मछली छोडने व तालाब की सफाई के नाम पर ग्रामीणो से ठगी करने वाले पांच आरोपियो को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया। सूत्रो के अनुसार क्षेत्र मे तालाबो की सफाई तथा तालाबो मे मछली छोडने की एवज मे पैसे वसूलने वाले पांच आरोपियो को पुलिस ने हिरासत मे लेते हुए पूछताछ शुरू की। पुलिस सूत्रो का कहना है कि आरोपियो से पूछताछ व उनके खिलाफ तहरीर मिलने पर ही कोई कार्यवाही की जा सकेगी।

 

पुलिस ने तीन शातिर चोर दबौचेPol |
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शस्त्र, बैटरी, चोरी का बैग आदि बरामद किये है पकड़े गये शातिर चोरो के नाम अजहर पुत्र मजहर नि० मौ० दीन मौहम्मद सुजडू थाना को०नगर मु०नगर,हसीन पुत्र मारुफ नि० ग्राम भरान्दीपुर थाना कोतवाली बिजनौर व समून पुत्र वाजिद नि० ग्राम भरान्दीपुर थाना कोतवाली बिजनौर बताये जा रहें है। जिनके कब्जे से शहर कोतवाली पुलिस ने एक तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर,एक मोटरसाइकिल पैशन प्लस, तीन अदद पुरानी बैटरी,एक चाकू नाजायज,एक बैग जिसमें नये कपडे पैन्ट शर्ट लोवर आदि जो जानसठ बस स्टैण्ड के पास यूनिक बाजार से चोरी किये हुए है। यह शहर कोतवाली पुलिस की एक ओर कामयाबी मानी जा रही है।

 

रुद्रा क्लब ने टाइगर क्लब को सात विकेट से हराया11 News |
मुजफ्फरनगर। सीनियर क्रिकेट लीग आज २ मैच खेले गये। पहले मैच में रुद्रा क्लब ने टाइगर क्लब को ७ विकेट से हराया। और दूसरे मैच में स्पोर्ट्स एक्स मेरठ ने सीनियर टीम को १६ रनों से हराया। पहले मैच में टॉस टाइगर क्लब ने जीता और पहले बलेबाज़ी की पूरी टीम १९ ओवर्स में १३० रनों परआल आउट हो गयी।टीम के अंकुर ने २६ और रवि ने २० दिवेक ने १६ रनों के योगदान दिया।रुद्रा क्लब के गेंदबाज विकास ने ३ विश्वास और पंकज ने २,२ परवीन,राजकुमार,तथा धनसिंह को १,१ विकेट मिला। १३१ रनों के लक्ष्य को पंकज के शानदार नाबाद ६४ और राकेश के १४ रवि के ११ और परवीन के ९ रनों की बदौलत रुद्रा क्लब ने ये मैच ७ विकेट से जीत लिया। टाइगर क्लब के गेंदबाज़ आकाश,दिवेक और अमित को १,१ विकेट मिला। मैच में २ विकेट और नाबाद ६४ रन बनाने वाले पंकज बुड़ियांन को मैन ऑफ द मैच दिया गया।मैच के बेस्ट फील्डर नरेंन्द्र शर्मा,बेस्ट बॉलर विश्वास तथा बेस्ट बलेबाज़ अंकुर रहे। दूसरे मैच में टॉस स्पोर्ट्स एक्स मेरठ ने जीत कर पहले बलेबाज़ी के और २० ओवर्स में १२८ रनों पर आल आउट हो गयी।टीम के कप्तान शोभित त्यागी के शानदार ४० रन और अभिषेक राय ने ३० फराज ने १२ रनों के योगदान दिया।सीनियर टीम के गेंदबाज़ विनीत और गौरव सिद्धार्थ ने ३,३ विकेट तथा नंदू को २ और मयूर और जितेंद्र को १,१ विकेट मिला। सीनियर टीम १२९ रनों के आसन से लक्ष्य को हासिल नही कर सकी और पूरी टीम २० ओवर्स में मात्र ११२ रनों पर आल आउट हो गयी।टीम की तरफ से विकास बालियान ने ५० और गौरव अरोरा ने २७ तथा नवीन कंसल ने १७ रनों के योगदान दिया।मेरठ के गेंदबाज़ रोहित को ३ नितिन,ताज और संदीप को २,२ विकेट मिले।स्पोर्ट्स एक्स के कप्तान शोबित त्यागी के शानदार बलेबाज़ी करने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।मैच के बेस्ट फील्डर विनीत,बेस्ट बॉलर रोहित,बेस्ट बलेबाज़ विकास बालियान रहे।मैच के अम्पायर हरीश और प्रांजल तथा स्कोरर सोनू रहे।आयोजन सचिव गौरव सिद्धार्थ ने मैच का आयोजन किया।मैच के दौरान विपिन ठाकुर,नरेंद्र शर्मा, राकेश ठाकुर,अंकुर आदि मौजूद रहे

 

कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 कर्मवीर सिंह द्वारावांछित अभियुक्त जौनी पुत्र पप्पू नि0 मिमलाना थाना को0नगर मु0नगर को बहलना चौक से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 कर्मवीर सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त जौनी पुत्र पप्पू नि0 मिमलाना थाना को0नगर मु0नगर को बहलना चौक से गिरफ्तार किया। वहीं थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 अनित यादव मय म0का0 पूजा द्वारा वांछित अभियुक्त गौरव पुत्र सुबोध, सुबोध पुत्र आभेराम, श्रीमती सुमन पत्नी सबोध नि0गण म0नं0 973 गली नं0 2 जनकपुरी थाना सिविल लाइन मु0नगर को अभिक्तगण के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 जितेन्द्र शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त सारिक पुत्र जमालूदीन नि0 इस्लामनगर थाना खतौली मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चोरी का बैटरा को बरामद किया गया। वहीं थाना महिला थाना पर नियुक्त उ0नि0 रामनरेश द्वारा वांछित अभियुक्त सचिन उर्फ प्रमोद पुत्र ओमपाल सिंह नि0 दतियाना थाना छपार मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना जानसठ पर नियुक्त व0उ0नि0 बीरबल सिंह द्वारा अभियुक्त महताब पुत्र सलामत नि0 ग्राम कवाल थाना जानसठ मु0नगर को महताब के मकान में बनी दुकान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से पर्चा सटटा गत्ता पेन एवं 7100 रूपयों को बरामद किया गया।

 

युवती ने किया जहरीले पदार्थ सेवन
मुजफ्फरनगर। अज्ञात कारणो के चलते एक युवती ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। युवती के परिजनो ने पडौसियो की मदद से उक्त युवती को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। सूत्रो के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव वहलना निवासी एक युवती ने आज सुबह घर मे हुई आपसी कहासुनी मे घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराए परिजनो ने पडौसियो की मद्द से युवती को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया। पुलिस ने इस हादसे की जानकारी होने से इन्कार किया है।

 

मुजफ्फरनगर की महिला कांस्टेबल को गोली मारकर सिपाही ने खुद को भी मारी
मुजफ्फरनगर। प्रेम प्रसंग के चलते सिपाही ने पहले मुजफ्फरनगर की महिला कांस्टेबल को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली। बीते कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रही थी। महिला कांस्टेबल ने उससे बात करने से इनकार कर दिया था। इससे सिपाही नाराज था। दोनों को गंभीर हालत में मुरादाबाद में भर्ती कराया गया है। एसपी ने भी मौका मुआयना कर जानकारी ली है।
पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के गांव सालाखेड़ी निवासी महिला कांस्टेबल मेघा चौधरी पुत्री सर्वेंद्र बीते करीब दस माह से गजरौला थाने में तैनात हैं। वह शहर के मोहल्ला अंवतिका नगर निवासी हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार के मकान में किराए पर रहती है। इसके पहले मेघा की तैनाती हसनपुर तहसील के आदमपुर थाने में थी। वहां यूपी 112 पर तैनात सिपाही मनोज कुमार निवासी गांव पाई थाना पुंडरी जिला कैथल हरियाणा के साथ उसके प्रेम संबध थे। बताया जाता है कि इसी कारण तत्कालीन एसपी ने दोनों का तबादला अलग-अलग थानों में कर दिया था। मेघा का तबादला गजरौला हो गया जबकि मनोज सैदनगली थाने भेज दिया गया।
बताया जाता है कि बीते एक महीने पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। नाराज मेघा ने मनोज से बातचीत बंद कर दी थी। इससे नाराज मनोज रविवार देर शाम मेघा के कमरे पर पहुंचा। उसने पहले तमंचे से मेघा और फिर खुद को गोली मार ली। इससे खलबली मच गई। दूसरे कमरे में रहने वाली कांस्टेबल प्रिया ने इसकी जानकारी कस्बा चौकी इंचार्ज को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी दोनों को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया। वारदात के बाद एसपी सुनीति व सीओ सतेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। एसपी ने प्रथम दृष्टया घटना के पीछे प्रेम संबध बताया है।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − fourteen =