समाचार (Muzaffarnagar News)
बेहद जरूरी है बेटियों का सम्मानः मंत्री कपिलदेव
1500 कन्याओं का सामूहिक पूजन हुआ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) बेटियों के महत्व को समाज में जागरूक करने और उनके प्रति सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से मुजफ्फरनगर के प्रेमपुरी स्थित जैन औषधालय में भव्य सामूहिक कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लगभग 1500 कन्याओं का विधिवत पूजन किया गया और उन्हें प्रसाद, वस्त्र एवं उपहार भेंट किए गए। नव चेतना सेवा संस्थान द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम जनपद में पहली बार इतने बड़े स्तर पर हुआ और इसमें समाज के सभी वर्गों की कन्याओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, “कन्याएं समाज और परिवार की धरोहर हैं। उनका संरक्षण, शिक्षा और सम्मान समाज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।“ उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बेटियों के प्रति सम्मान बढ़ाने का संदेश जाता है और यह समाज में समानता और एकता को भी मजबूत करता है।नवचेतना सेवा संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट हरि ओम गोयल ने कहा, “इस आयोजन का उद्देश्य समाज में बेटियों को सम्मान दिलाना और उनके प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है। बेटियां समाज की रीढ़ हैं, और उनका सम्मान और सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।“ उन्होंने इस तरह के आयोजनों के माध्यम से समाज में बेटियों के महत्व को बढ़ावा देने और उनके प्रति समानता का व्यवहार करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में हरिद्वार से आए प्रेमानंद जी महाराज ने कहा, “कन्या पूजन सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज का भी कर्तव्य है। बेटियों का सम्मान और उनकी सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है।“ उन्होंने शास्त्र सम्मत तरीके से कन्याओं का पूजन किया, जिसमें कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर उनके चरण धोए गए, तिलक किया गया और आरती उतारी गई। कार्यक्रम की सबसे खास बात यह थी कि इसमें समाज के सभी वर्गों और समुदायों की कन्याओं का समान रूप से पूजन किया गया। यह आयोजन सामाजिक समानता और सद्भाव का प्रतीक बना। इस आयोजन के माध्यम से सभी कन्याओं को सम्मान, प्रसाद, वस्त्र और दक्षिणा प्रदान की गई, जिससे एकता और समानता का संदेश समाज को दिया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में एडवोकेट हरिओम गोयल, एडवोकेट अंकित गोयल, पवन बंसल, डॉ. संजय अग्रवाल, सुभाष चंद्र अग्रवाल (शिक्षा विभाग), मनोज गर्ग (दाल मंडी), विवेक सिंघल , प्रवीण मलिक, विकास अग्रवाल, मनोज आचार्य, दिनेश वर्मा, रोहित जैन (नमकीन वाले), जितेंद्र कुमार (प्रेस वाले) ,राजीव चंदा, प्रवीण वर्मा, शिवम सोनू वैष्णव, कार्तिकेय विष्णु गर्ग, एडवोकेट मारूत मित्तल, नितिन कुमार, कुलदीप कुमार, अंकित ग्रोवर, गौरव वर्मा, कशिश गोयल, शिवा सैनी, मनीष कुमार, निकुंज सिंघल, राहुल शर्मा, सुधीर गर्ग, रविंद्र तालियान, सचिन शर्मा, राजीव कुमार, प्रवीण वर्मा, जयवीर चौधरी, सभासद प्रशांत चौधरी, सचिन बिल्टोरिया, और अभिषेक खन्ना (एडवोकेट) और गणमान्य व्यक्तियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम के दौरान समाज के हर वर्ग से बेटियों को एक समान रूप से सम्मानित किया गया। इसका उद्देश्य समाज में व्याप्त भेदभाव को खत्म करना और समानता की भावना को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के अंत में सभी कन्याओं को प्रसाद, भोजन और उपहार प्रदान कर विदा किया गया। इस आयोजन ने समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच और जागरूकता फैलाने का कार्य किया।
महाराजा अग्रसैन की महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसायटी ने निकाली यात्रा
मुजफ्फरनगर। महाराजा अग्रसैन वैश्य उत्थान सोसायटी ने महाराजा अग्रसैन की जयंती पर नई मंडी में रथयात्रा निकाली। रथयात्रा का शुभारम्भ व्यापारी नेता संजय मित्तल, गौरव स्वरूप, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल एवं इंजीनियर अशोक अग्रवाल द्वारा किया गया। आयोजकों ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। रथयात्रा मेहता क्लब से शुरू होकर नई मंडी के विभिन्न स्थानो से होते हुए वापस मेहता क्लब पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। आयोजक अखिलेश जिंदल एडवोकेट, राजीव गोयल सोसायटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष विपिन गोयल, रजत, श्रवण गुप्ता, आलोक अग्रवाल, प्रवीन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
प्रीति पाल का सासंद ने किया सम्मान
शाहपुर। कल्पना चावला मैमो. इंटर कालेज शाहपुर में पैरा ओलम्पिक में कास्य पदक विजेता प्रीतिपाल का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सांसद हरेंद्र मलिक ने प्रीति पाल को सम्मानित करते हुए कहा कि हमारे लिए बड़े गौरव की बात है कि प्रीति पाल ने विदेश में जाकर कास्य पदक जीतकर देश का नाम रेशन किया है। विदेश में राष्ट्रीयगान की धुन सुनाई देना सभी को रोमांचित करता है। उन्होंने उपस्थित छात्राओं से कहा कि वे प्रीति पाल की तरह खेलों में आगे बढ़े तथा देश का नाम रोशन करे। इंटर कालेज के प्रबंधक सपा नेता सतेंद्र पाल ने कहा कि प्रीति पाल का सम्मान करना हमे ऐसा लगता है कि हम देश की बेटी को और ऊंचाई पर ले जाना चाहते है सभी इस बच्ची से प्रेरणा ले तथा खेलों में आगे बढे। कार्यक्रम में देवेंद्र बालियान, अनीस निर्वाल, डा. कुलदीप त्यागी, अनुज सैनी, इकराम कुरैशी, अकरम खान, विपिन गोयल आदि मौजूद रहे।
डा. वीरपाल निर्वाल के नेतृत्व में चलाया सदस्यता अभियान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान में रविवार को शुकतीर्थ मंडल द्वारा शुकतीर्थ शुक्रताल में सदस्यता अभियान चलाया गया। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने शुकतीर्थ मंडल में सदस्यता अभियान चलाया। अपने संबोधन में डा. निर्वाल ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी राष्ट्रवादी पार्टी है जो अपने हित से पहले देशहित का ध्यान रखती है इसलिए भाजपा से ज्यादा से ज्यादा सदस्य जुड़े। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास में विश्वास रखती है तथा सभी जाति व धर्मो के लोगों को साथ लेकर चलती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों के लिए अनेक योजनाएं चलाई है जिसका आम नागरिकों को भरपूर लाभ मिल रहा है। मंडल अध्यक्ष डा.वीरपाल सहरावत, जिला संयोजक रामकुमार शर्मा, महामंत्री अरुण कुमार, रामकुमार शर्मा जिला संयोजक, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भाजपा, संजीव राठी ,आदि अनेक भा.ज.पा.कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में साथ रहे ।
10 हजार के इनामी को दबोचा
रामराज। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना रामराज पुलिस द्वारा 02 वर्ष से वांछित/फरार व 10 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार। जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वांछित/फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर तथा थानाध्यक्ष रामराज दीपक चौधरी के कुशल नेतृत्व में थाना रामराज पुलिस द्वारा 02 वर्ष से वांछित/फरार अभियुक्त को अभियुक्त के मसकन एनक्लेव कालोनी सैक्टर-49 चण्डीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रामराज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। ज्ञात हो कि अभियुक्त के विरूद्ध थाना रामराज पर मामला पंजीकृत है। अभियुक्त उपरोक्त अभियोग में वांछित था तथा फरार हो गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त प्रभजोत सिंह उर्फ ज्योति पुत्र जोगा सिंह निवासी जमालपुर थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता एनक्लेव कालोनी सैक्टर-49 चण्डीगढ़। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मोहित कुमार, का. प्रशान्त, सोमवीर सिंह, प्रशान्त सिरोही थाना रामराज शामिल रहै।
हत्या के प्रयास के दो वांछित दबोचे
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना खालापार पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के 02 वांछित अभियुक्त गणों को घटना के मात्र 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेजा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत कार्यवाही करते हुए हत्या के प्रयास के 02 वांछित अभियुक्त गणों को घटना के मात्र 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उल्लेखनीय है कि 12 अक्टूबर को वादी सन्नी मलिक पुत्र सोहनवीर सिंह निवासी खांजापुर बुढानामोड थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित तहरीर बावत अभियुक्तगण शाहनजर, सोनू , शहाबाज नि0 द0खालापार मु0नगर, अजीम व 4 लोग अज्ञात द्वारा सन्नी मलिक व शुभम मलिक पुत्रगण सोहनवीर नि0गण गांव पीन्ना हाल पता खांजापुर बुढाना मोड थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर के साथ जान से मारने की नियत हमला करना व कार स्फिटको छतिग्रस्त कर देने के सम्बन्ध में लाकर दाखिल की जिसके आधार पर थाना खालापार पर मामला पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 लोकेश कुमार गौतम के सुपुर्द की गयी । उपरोक्त अभियोग मे वांछित अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पर टीम गठित की गयी । मुखबिर की सूचना पर 02 वांछित अभियुक्त गण शाहनजर व अजीम उपरोक्त को गहराबाग से मेरठ रोड की ओर आने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त शाहनजर पुत्र सलीम नि0 शहीद चौक के पास द0 खालापार थाना खालापार, अजीम पुत्र अब्दुल वहाब नि0 40 फुटा रोड मुगल गार्डल मक्की नगर थाना खालापार जिला मु0नगर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 उ0नि0 लोकेश कुमार गौतम (चौकी प्रभारी खालापार), है0का0 मौ0 वकार, अनिल कुमार, का. यश कुमार, जितेन्द्र सिंह, गवेन्द्र कुमार, म.का. पिंकी कुमारी शामिल रहे।
सड़कों में गड्ढे दे रहे है न्यौता
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नगर में सड़कों की स्थिति पूरी तरह से बेहाल है। किसी भी सड़क पर निकल जाईये आपको जगह जगह गड्ढे मिलेंगे। असांरी रोड पर होली एंजिल्स स्कूल के पीछे वाले गेट के सामने अनेक गड्ढे हो रहे है जिसमें आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। अभिभावक छुट्टी के समय अपने बच्चों को लेने आते है और इस दौरान वहां पर जाम लग जाता है और अनेक लोग आये दिन गड्ढो के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। इसी सड़क पर आगे मुख्य मार्ग पर ही जगह जगह गड्ढे हो रहे है चन्द्रा सिनेमा के सामने भी बडा गड्ढा हो रहा है लेकिन अधिकारी इस तरह से पूरी तरह से आंखे मूंदे बैठे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत दिनों अधिकारियां को स्पष्ट निर्देश दिये थे कि प्रदेशभर की सड़को ंको गड्ढा मुक्त कराया जाये लेकिन लगता है कि मुजफ्फरनगर के अधिकारी मुख्यमंत्री की बातों पर कुछ ध्यान नहीं दे रहे है। जिलाधिकारी इस तरफ ध्यान दे तथा आये दिन गड्ढों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव दिलाने का प्रयास कराये।
शातिर को दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना खालापार पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को नाजायज चाकू के साथ किया गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान मे कार्यवाही करते हुए 01 अभियुक्त मौ0 आदिल पुत्र फतेह मौहम्मद नि0 मेहराज मस्जिद के पास कुंगर पट्टी सूजडू को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया जिसका मा0 न्या0 द्वारा गैर जमानती वारण्ट जारी किया गया था । अभियुक्त को समय से मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया जायेगा । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राहुल कुमार (चौकी प्रभारी वहलन ), है0का0 मनोज कुमार, का0 सन्दीप कुमार, है0का0 प्रदीप कुमार, निखिल कुमार शामिल रहे।
श्री राम के राजतिलक के साथ हुआ रामलीला का समापन
शाहपुर।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के राजतिलक के साथ ही शाहपुर में पिछले एक पखवाड़े से चल रहे सभी रामलीला महोत्सव का रात्रि में भव्य समापन हो गया इस अवसर पर अपने मैराथन प्रयास से इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में सहयोग देने वाले कमेटी के समस्त कार्यकर्ताओं, चित्रकूट धाम के कलाकारों पुलिस प्रशासन एवं नगर पंचायत के साथ-साथ बीज गोदाम के अधिकारियों तथा मेन बाजार के व्यापारियों का हृदय से आभार ज्ञापित किया गया बेहतरीन रामलीला का मंचन करने वाले कलाकारों को पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया गया
नगर के मेन बाजार स्थित श्री रामलीला मैदान में श्री आदर्श रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड के नेतृत्व में आयोजित श्री रामलीला महोत्सव में इस बार विभिन्न वर्षो की तुलना में अधिकतम दर्शक गण भगवान राम के पावनतम चरित्र का प्रदर्शन देखने पहुंचे इस बार वृन्दावन धाम की संदीप तिवारी की प्रसिद्ध कलाकार मंडली ने अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी
रात्रि में रंगमंच पर 14 बरस के वनवास के बाद अयोध्या वापस लौटे भगवान राम लक्ष्मण एवं जानकी के भव्य स्वागत एवं भरत मिलाप का मंचन हुआ इसके पश्चात मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का राजतिलक किया गया। कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ साथ नगर वासियों को भगवान राम का राजतिलक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
इस मौके पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी के मुख्य संरक्षक श्याम पाल भाई जी एवं स्टेज मंत्री मणिकांत मित्तल ने इस ऐतिहासिक कार्य को सफल बनाने में सहयोग देने पर थाना प्रभारी सुनील कसाना सहित समस्त स्टाफ, नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी अकरम कुरैशी सहित सफाई नायक राजीव मेहरा संदीप पाल, विद्युत विभाग के अवर अभियंता श्याम किशोर पंडित, नगर के मेन बाजार स्थित रामलीला मैदान के समस्त व्यापारियों एवं फल एवं सब्जी विक्रेताओं एवं वृन्दावन धाम की कलाकार मंडली का आभार व्यक्त किया। कमेटी के अध्यक्ष सुनील मित्तल ने दिन रात मेहनत कर आयोजन को सफल बनाने में जुटे कमेटी के तमाम पदाधिकारियों एवं पर्दे के पीछे रहकर रामलीला कमेटी का अभिन्न अंग कहे जाने वाले कमेटी के समस्त कार्यकर्ताओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। श्री आदर्श रामलीला कमैटी के मुख्य संरक्षक श्यामपाल सिंघल भाई जी, अध्यक्ष सुनील मित्तल, प्रबंधक बालेश सिंघल, उपाध्यक्ष अरूण मित्तल, भंवरपाल कश्यप, स्टेज मंत्री मणिकांत मित्तल, मान्यता प्राप्त पत्रकार सचिन सिंघल, अनिल बंसल आढ़ती, जुलूस मंत्री मनोज अग्रवाल, प्रवेश गोयल, सुदेश अग्रवाल, दिनेश पाल नन्दा, बृजमोहन कोरी, अक्षय गोयल, राधेश्याम नामदेव मनोज सैनी , सोनू सैनी, शशांक सिंघल, अमन मित्तल,बबलू नामदेव, विशाल कर्णवाल, नीरज कर्णवाल (गोल्डी), अनिल गोयल, मुकेश मित्तल, प्रमोद कर्णवाल, पवन सक्सेना, अंकित सिंघल, अक्षय गोयल, प्रवीण शर्मा, राहुल सैनी,अजय बंसल, मोहित बंसल, विनय नामदेव , श्यामलाल बच्ची सैनी, डॉ अनुज अग्रवाल, प्रमोद गर्ग, शिवम सिंघल, विनित मित्तल, अमन मित्तल, आदि के नरेश कटारिया,चांदू कटारिया आदि का विशेष सहयोग रहा।
विशाल पथ संचलन निकला
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विजदशमी के पर्व पर शाहपुर कन्या इंटर कालेज से राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सदस्यों ने पथ संचलन निकाला। पथ संचलन में स्वंयसेवक पूर्णगणवेश में चल रहे थे। भारत माता की जयकारों से वातावरण गुंजायेमान हो रहा था। पथ संचलन नगर के विभिन्न स्थानों से होता हुआ वापस कन्या इंटर कालेज पर पहुंच जहां पथ संचलन का समापन हुआ। पथ संचलन में पूर्व विधायक उमेश मलिक, श्यामपाल भाईजी, डा. हरवीर आर्य, मणिकांत मित्तल, विजय चौधरी, पूर्व चेयरमैन प्रमेश सेनी, विजय बंसल, डा. कुलदीप त्यागी, संदीप बंसल, अनुज सैनी सहित काफी संख्या में स्वंयसेवक व नगर के गणमान्य लोग भी शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर, नई मंडी पटेलनगर स्थित शाखा से भी स्वंयसेवकों ने पथ संचलन निकाला जो पूरी मंडी की परिक्रमा करते हुए वापस पटेलनगर शाखा पर ही समाप्त हुआ। इस दौरान काफी संख्या में आरएसएस एवं हिंदू संगठनें के सदस्य मौजूद रहे।
दुर्गा पंचायती मंदिर में हुआ भंडारा
मुजफ्फरनगर। सर्राफा बाजार स्थित श्री दुर्गा पंचायती मंदिर के अध्यक्ष दीपक मित्तल सर्राफ द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारों श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद प्राप्त किया गया यह सिद्ध पीठ हे जो की करीब 60 वर्षो से सर्राफा बाजार में स्थापित हे दुर्गा मंदिर की मान्यता हे की जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से इच्छा मांगता है वह मनोकमाना पूर्ण करती हे देवी दुर्गा मां। आज सर्राफा बाजार के सुशील माहेश्वरी, कार्तिक गर्ग, अशोक गोयल, शुभम गोयल, संदीप गग,र् विजय वर्मा, आशु वर्मा, रोहित आदि सर्राफा बाजार के व्यापारियों द्वारा भंडारे में सहयोग किया गया।
भारतीय योग संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र पर शुद्धि क्रियाओं का आयोजन किया
मुजफ्फरनगर। भारतीय योग संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर पर योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य के निर्देशन में शुद्धि क्रियाओं का आयोजन किया गया। शुद्धि क्रियाएं षटकर्म के अंतर्गत आती है। शुद्धि क्रियाओं के नियमित अभ्यास से मौसम परिवर्तन के समय होने वाले विभिन्न रोग जैसे खांसी, नजला, जुकाम, बुखार नहीं होने पातें और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। आज सभी साधक और साधिकाओं ने कुंजल क्रिया, रबर नेति, सूत्र नेतिऔर जलनेति बड़े ही उत्साह पूर्वक की । इस अवसर पर भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य तथा जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि नियमित शुद्धि क्रिया का अभ्यास करने से साइनसाइटिस, साइनस, खांसी ,नजला, जुकाम, बुखार आदि रोग जड़ से समाप्त हो जाते हैं। हमारे आंख ,कान ,नाक, गला सभी महत्वपूर्ण अंग शुद्ध और साफ हो जाते हैं जिससे समय से पूर्व बाल सफेद नहीं होते, आंखों की रोशनी बराबर बनी रहती है, गले संबंधित दोष दूर होते हैं आवाज मधुर बनती है। मौसम परिवर्तन के समय तो शुद्धि क्रियाओं का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। मौसम परिवर्तन के समय शरीर के अंदर अशुद्धियां अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देती हैं जिससे व्यक्ति नजला, जुकाम, खांसी और बुखार आदि रोगों से ग्रसित हो जाता है। इस अवसर पर जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर,क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी,केंद्र प्रमुख नीरज बंसल,रामपाल शर्मा ,केन्द्र प्रमुख राकेश गोयल ,वेद प्रकाश, संजीव चौधरी, प्रदीप शर्मा, बेबी सैनी, रजनी मलिक ,आचार्य रामकिशन सुमन आदि ने शुद्धि क्रियाएं की।
मंत्री कपिलदेव को दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) राजकीय शिक्षक संघ ,मुजफ्फरनगर प्रतिनिधि मंडल ने संघ के संरक्षक ललित मोहन गुप्ता एवं मंडल अध्यक्ष डॉ रणवीर सिंह के मार्गदर्शन में खंड शिक्षा अधिकाररियों का सबोर्डिनेट गजेटेड में कोटा बढ़ाए जाने के कारण माध्यमिक राजकीय शिक्षकों के अधिकारों का अतिक्रमण होने के विरोध में मंत्री कपिल देव को ज्ञापन सौंपने के साथ-साथ विस्तार से इस विषय की गंभीरता से अवगत कराया गया। ज्ञापन में जिला अध्यक्ष संदीप कौशिक, जिला मंत्री सुचित्रा सैनी, जिला उपाध्यक्ष आशीष द्विवेदी, संगठन मंत्री मीनाक्षी आर्य उपस्थित रहे।
डा. निधि फिजियोथैरेपी क्लीनिक द्वारा खालापार में लगा निःशुल्क कैंप
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) डॉ. निधि फिजियोथैरेपी क्लीनिक द्वारा आर के ट्रस्ट व वीरेंद्र वर्मा विचार मंच के सहयोग से मुश्ताक मंजिल खालापार में एक निशुल्क फिजियोथैरेपी एवं आंखों की जांच के कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ शाह इस्लामिक लाइब्रेरी के सदर कारी मोहम्मद खालिद बशीर कासमी एवं डॉक्टर निधि फिजियोथैरेपिस्ट व आर के ट्रस्ट के सदर हाजी सरफराज ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। डॉक्टर निधि फिजियोथैरेपी क्लिनिक से आई हुई डॉक्टर की टीम एवं डॉक्टर निधि द्वारा सभी को निशुल्क परामर्श एवं फिजियोथैरेपी दी गई। डॉ निधि ने डेली रूटीन में एक्सरसाइज एवं जोड़ों में दर्द की समस्याओं को लेकर सभी को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही डॉक्टर बबिता द्वारा सभी मरीजों की निशुल्क आंखों की जांच की गई। पंडित उमादत्त शर्मा ने कहा कि लगातार आर के ट्रस्ट एवं वीरेंद्र वर्मा विचार मंच द्वारा इस प्रकार के कैंप जनता के हित के लिए लगाए जाते रहते हैं जिससे कि जनता को बिना फीस दिए निशुल्क परामर्श मिल सके। इस मौके डॉ. श्वेता, चौधरी देवी सिंह सिंभालका, आनंद प्रकाश त्यागी, शाहबाज गुलवेज, उवैस, बृजबीर सिंह एडवोकेट, समाजसेवीका रानी अंसारी, जय कुमार शर्मा आदि सहित क्लीनिक का स्टाफ एवं ट्रस्ट से जुड़े सभी लोग मौजूद रहे!
सिपाही ने की आत्महत्या
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । सर्विलांस सेल में तैनात सौरभ नाम के एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा सौरभ के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद डेडबॉडी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। यह घटना देर रात की बताई जा रही है और फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सीओ सिटी व्योम बिंदल ने इस घटना की पुष्टि की है। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई है।


