News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

सरधना में सड़क हादसे में मुजफ्फरनगर के दो युवकों की मौत, एक घायल, परिजनों में मचा कोहराम
मुजफ्फरनगर/मेरठ। (Muzaffarnagar News) मेरठ के सरधना में आज सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार सरधना थाना क्षेत्र के कावड़ गंगनहर पटरी मार्ग पर कपसाड़ में हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुल्हैड़ी निवासी परवेज पुत्र साजिद व लुकमान पुत्र इंशाद के रूप में हुई, जबकि गांव चरथावल निवासी तपनेश पुत्र राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया गया कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर कुल्हैड़ी से सरधना के लिए चले थे। जैसे ही तीनों कपसाड़ गांव के सामने पहुंचे तो एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर मे ट्रक से टक्कर हो गई। जिसके बाद नीचे गिरे बाइक सवारों को ट्रक रौंदते हुए आगे निकल गया।
हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिलते ही सलावा झाल पुलिस चौकी के सिपाहियों ने घेराबंदी कर ट्रक व चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्यवाही में जुट गई। जबकि घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया।

 

विभिन्न मामलों में कई को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 प्रवेश शर्मा द्वारा वांरण्टी अभियुक्त मुमत्याज पुत्र अमीरुद्दीन, आफताब पुत्र मुमताज निवासीगण गहरा बाग खालापार को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 कौषल गुप्ता द्वारा वांछित अभियुक्तगण मौ0 राशिद पुत्र मौ0 नत्थू निवासी इन्द्रानगर थाना इन्द्रानगर, लखनऊ, रोहित पुत्र राजकुमार निवासी मछली फाटक कालोनी थाना ठाकुर गंज, लखनऊ, लक्खी पाण्डे पुत्र आनन्द पाण्डे निवासी टुंडा कालोनी, तेजबाग, थाना पी.जी.आई, लखनऊ, अंकित वर्मा पुत्र संतराम वर्मा निवासी ग्राम कपारिया थाना मंसूरी, बाराबंकी रोहाना तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। वहीं थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 मागेराम सिहं द्वारा वांरण्टी अभियुक्त मोहनलाल पुत्र गगाराम निवासी छछरपुर को गिरफ्तार किया। वहीं थाना मन्सूरपुर पर नियुक्त उप0 नि0 रोहित कुमार द्वारा वारंटी अभियुक्त पोपिन पुत्र बालेश्वर निवासी ग्राम घासीपुरा थाना मंसूरपुर को गिरफ्तार किया। वहीं थाना जानसठ पर नियुक्त उप0 नि0 सुरेन्द्र राव द्वारा वारंटी अभियुक्त सोनू पुत्र चन्द्रकिरण निवासी कबाल थाना जानसठ को गिरफ्तार किया।

अवैध शस्त्र सहित पकड़ा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 गजेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त अमन पुत्र संदीप कुमार नि0 दयालपुरम थाना खतौली , मुजफ्फरनगर को रोडवेज बस अड्डे के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 खोखा कारतूस 315 बोर को बरामद किया गया। वहीं थाना जानसठ पर नियुक्त उप0 नि0 विक्रान्त सिंह द्वारा वाद वारंटी अभियुक्त विपिन पुत्र रतिभान निवासी ग्राम भोवापुर थाना ककरौली को गिरफ्तार किया। वहीं थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 अमरपाल शर्मा द्वारा अभियुक्त विजेन्द्र पुत्र शेरसिंह निवासी तिसंग थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर को तिसंग पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया।

पिछडा वर्ग के बेरोजगार कम्पयूटर प्रशिक्षण हेतु कराये आवेदन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी शिवेन्द्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 के शासनादेश सं0 06/2018/190/64-2018-1 (68)/2006 दिनांक 27 फरवरी 2018 एवं निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के पत्रांक 500/पि0व0क0/2022-23 दिनांक 23 मई 2022 के द्वारा पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए संचालित ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु आनलाइन संचालित की जा रही है। वर्ष 2022-23 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘नीलिट‘ (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ‘ओ‘ लवेल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन किये जाने की संशोधित तिथि 23 मई 2022 से 28 मई 2022 तक होगी। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्इंबांतकूमसिंतमण्नचण्हवअण्पद पर दिये गये लिंक एवं वइबबवउचनजमतजतंपदपदहण्नचेकबण्हवअण्पद से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु दिशा-निर्देश/समय-सारिणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है।
आवेदन करने के उपरान्त संस्था द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलाड कर प्रिन्टआउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से संबंधित विवरण सहित निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन, 10वां तल, अशोक मार्ग लखनऊ/कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, मुजफ्फरनगर मे 28 मई 2022 सायं 5ः00 बजे तक अनिवार्य रूप हार्ड कॉपी उपलब्ध करायी जायेगी। संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन में भरी गयी सूचना एवं उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा।

 

त्रिवेणी मिल में मेगा मॉक एक्सर्साइज किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन मुजफ्फरनगर और एनडीआरएफ के संयुक्त तत्वाधान से त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज में इंडस्ट्रियल इमरजेंसी सभी को बुलाया गया। मेगा मॉक एक्सर्साइज किया गया जिसमें जिला प्रशासन के सभी लगभग २४ विभाग, एनडीआरफ आठवीं बटालियन गाजियाबाद और एसडीआरएफ मुरादाबाद के द्वारा इस मॉक एक्सर्साइज को पूर्ण किया गया । जिस का संचालन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किया गया । जिला आपदा विशेषज्ञ मुजफ्फरनगर ओमकार चतुर्वेदी ने कहा है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुजफ्फरनगर जनपद में पहली बार यह मॉक ड्रिल सम्पन्न की गई, मुजफ्फरनगर एक औद्योगिक जनपद है जहां औद्योगिक इमरजेंसी के लिए सभी को तैयार होना चाहिए, इस मॉक ड्रिल से मैंने बहुत कुछ नया सीखा और प्रयास करूंगा आगे जिलाधिकार के निर्देशानुसार और भी मॉक ड्रिल जनपद मुजफ्फरनगर में किया जाए। इस मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन एनडीआरएफ एसडीआरएफ ,त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड और और मीडिया का भूमिका रही है

राजवाहे में मिला शव, मचा हड़कम्पMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) राजवाहे मे अज्ञात व्यक्ति का शव बहता देख ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पडताल मे जुट गई। जानकारी के अनुसार शहर एरिया की रोहाना पुलिस चौकी के गांव सादपुर के राहवाहे मे करीब 45 वर्षीय अज्ञात व्यध्ति का शव बहता देख ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया। राजवाहे मे नहा रहे तथा अपने पशुओ को नहला रहे ग्रामीणो ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। राजवाहे मे किसी व्यक्ति का शव पडा होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी। अन्ततः पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि उसके परिजनो को इस हादसे से अवगत कराया जा सके।

 

बडसू के ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे खतौली क्षेत्र के गांव बडसू के ग्रामीणो ने सीडीओ आलोक यादव को सौपे गए प्रार्थना पत्र मे अवगत कराया कि वे लोग गांव बडसू के निवासी हैं।
उनके गांव मे गांव के ही निवासी राशन डीलर की नियुक्ति की गई है। जिसके अनुसूचित जाति से निरस्त होने पर ओबीसी श्रेणी मे कर दिया गया है। ग्रामीणो का कहना है कि अब यदि यह दूसरी दुकान भी ओबीसी श्रेणी मे हो जाएगी। उनका कहना है कि गांव के ही कुछ लोगो ने पूर्व राशन डीलर से सांठ गांव कर ऐसा किया है। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने ग्रामीणो की समस्या को ध्यान पूर्वक सुनकर उसके निस्तरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान अनिता, मोनिका,सुनीता देवी, पिंकी,रजनी आदि स्वयं सेवा समूह की पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

 

स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों अन्य अधिकारियों ने कार्यशाला में प्रतिभाग कियाMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के मार्गदर्शन में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत माइक्रो प्लान के विषय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को ओर अधिक सुदढ किया जाए , इस विषय में चर्चा की गई, कार्यशाला में नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान को तैयार करते समय किन बातों का ध्यान रखा जाए, जिससे सभी गांव व मोहल्लों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके, इस बारे में जानकारी दी गई, जिससे गर्भवती महिलाओं और ० से २ वर्ष आयु के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण किया जा सके कार्यशाला में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में आने वाली त्रुटियों एवं कमियों के निस्तारण के लिए भी चर्चा की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने कहा की यह अभिमुखीकरण कार्यशाला नियमित टीकाकरण अभियान को ओर अधिक सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभिमुखीकरण कार्यशाला ब्लॉक स्तर पर एएनएम एवं सुपरवाइजर को भी दी जाएगी जिससे कि एएनम और अधिक बेहतर तरीके से माइक्रो प्लान बनाकर उसका क्रियान्वयन कर नियमित टीकाकरण अभियान में शत प्रतिशत रुप से लक्ष्य को पाना सुनिश्चित कर सके। कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत कुमार ,रिजनल टीम लीडर डॉ संजय मल्होत्रा, सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ ईशा गोयल, डीएमसी यूनिसेफ तरन्नुम, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा, श्री अभिषेक जैन सहित समस्त ब्लॉकों के चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर एवं प्रतिरक्षण अधिकारी उपस्थित रहे।

 

तीन छात्रों का जी. पैट 2022 में चयनMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भोपा रोड स्थित एस0 डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्ट्डीज के बी0 फार्मा अन्तिम वर्ष के तीन छात्रो का जी. पैट में चयन हुआ। चयनित छात्र दिग्विजय सिंह, तुषार पंवार और देवेश कुमार लाटियान ने यह मुकाम हासिल किया जिससे कि कॉलेज के शिक्षकों व छात्रो के लिए एक हर्ष का विषय है। चयनित छात्रो को सम्मनित किया गया। इस वर्ष जी0 पैट 2022 की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन0टी0ए0) द्वारा सम्पन्न कराई गई। वर्ष 2022 की जी. पैट परीक्षा में दिग्विजय सिंह ने 1321 वी. ऑल इण्डिया रैंक, तुषार पंवार ने 1361 वी. ऑल इण्डिया रैंक प्राप्त की वही देवेश कुमार लाटियान ने 3455वी ऑल इण्डिया रैंक हासिल करते हुए कॉलेज का मान बढाया ।
कॉलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने चयनित छात्रो को बधाईया देते हुए बताया कि छात्रो द्वारा किया गया यह उत्तम प्रर्दशन उनकी मेहनत और लगन का परिचायक है। कॉलेज फार्मेसी क्षेत्र में प्रतिदिन सफलता के लिए नये आयामों की तरफ अग्रसर है। चयनित छात्रों का लक्ष्य फार्मेसी में उच्च शिक्षा प्राप्त कर शोध के क्षेत्र में पहचान बनाने का है। उन्होनें अपने चयन का श्रेय शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन को दिया।
इस अवसर पर कॉलेज में एक खुशी का माहौल व्याप्त है व सफल छात्रो को बधाइयों का सिलसिला जारी है। कॉलेज के सभी पदाधिकारी व स्टॉफ डा0 सौरव घोष, डा0 भुवनेन्द्र सिंह, विमल कुमार भारती, ईशान अग्रवाल, पल्लवी, हरेन्द्र सिंह, आसिफ, राबिया, कुलदीप सैनी, अवि दुबे, उत्सव वर्मा, शिवानी गुप्ता, कुलदीप सिंह, सना, अक्षिता,, अतुल, सुबोध कुमार, सोनू कुमार, राहुल विनय कुमार, रोहित, विकास कुमार, आरिफ, अमित अंकित आदि रहे।

 

धूमधाम से हाउस ऑथ सेरेमनी संपन्नMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) हाउस ऑथ सेरेमनी धूमधाम से संपन्न हेड ब्वॉय,हेड गर्ल, डिप्यूटी हेड ब्वॉय , डिप्यूटी हेड गर्ल,स्पोर्ट्स कैप्टन ,एवं हेड हाउस कैप्टन के तौर पर शपथ दिलाई गई। हेड ब्वॉय लक्ष्य धीमान,हेड गर्ल रमनप्रीत कौर व डिप्यूटी हेड ब्वॉय सिद्धांत जैन, डिप्टी हेड गर्ल विदुषी भारद्वाज एवं स्पोर्ट्स कैप्टन वंश और स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल कनिका रूहेला, हेड हाउस हाउस कैप्टन आन्या गर्ग को नियुक्त किया गया। कक्षा १ से लेकर कक्षा ८ तक के विद्यार्थियों को चार हाउस में विभाजित किया गया भाभा हाउस, बोस हाउस ,रमन हाउस, कलाम हाउस । हेडमिस्ट्रेस श्रीमती ममता चौहान जी ने चयनित बच्चों को बैज लगाकर उन्हें उनके दायित्वों के प्रति शपथ दिलाई। यह शपथ ग्रहण परंपरागत रुप से विद्यालय के बैंड की धुन पर संपन्न हुआ ।शपथ ग्रहण के पश्चात औपचारिक रूप से हाउस गतिविधियां संपन्न हुई। मंच का संचालन विद्यालय की काउंसलर कुमारी नीतिका अरोरा एवं योगेंद्र गौतम जी के द्वारा किया गया ।बैंड तैयार कराने में रवीश मिश्रा जी का पूर्ण योगदान रहा। शपथ ग्रहण समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में शिक्षक व शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा।

 

स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनायाMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर अमेटी द्वारा आज ११वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रतिदिन जल सेवा का शुभारंभ विधिवत रूप से शहर हनुमान चौक स्थित कुंदनपुरा,शामली रोड पर किया गया मुख्य अतिथि प्रांतीय मार्गदर्शक परम कीर्ति शरण अग्रवाल का सानिध्य प्राप्त हुआ। गरिमामय उपस्तिथि पूर्व सदस्य,वाणिज्यकर समिति उत्तर प्रदेश सरकार कृष्ण गोपाल मित्तल व प्रांतीय चेयरमैन अमित तायल की रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का माल्यार्पण कर किया गया।
उपस्थित सभी अतिथियों ने प्रतिदिन जल सेवा के लिए अमेटी शाखा की भू भू प्रशंसा की तथा कहा की इस तन झुलसती गर्मी मे पानी पिलाना बहुत ही उत्कृष्ट सेवा कार्य होता है इसके लिए अमेटी परिवार बधाई का पात्र है।
कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव अभिलक्ष मित्तल द्वारा किया गया। कार्यक्रम उपरांत सभी को जलपान करा आभार प्रकट किया गया।जलसेवा के दौरान शाखा के अध्यक्ष अतुल अग्रवाल,कोषाध्यक्ष मितिन मित्तल,सुनील गुप्ता,उमंग गोयल, शलभ गर्ग,उदय गर्ग,सौ मित्तल,मनोज गोयल,अंशुल जैन,नितिन गोयल,अनुज गर्ग का सहयोग रहा।

शातिर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशों के चलते जनपद में पुलिस द्वारा लगातर शातिरों को पकडने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में चौकी प्रभारी खालापार उप निरीक्षक प्रवेश कुमार शर्मा द्वारा अभियुक्त आतिफ उर्फ बाती पुत्र इनाम निवासी कस्यावान खालापार थाना को०नगर जनपद मुजफ्फरनगर को पुराना आर०टी०ओ० मोड मेरठ रोड मुजफ्फरनगर से चाकू के गिरफ्तार किया गया ।

 

कचहरी परिसर सुरक्षा हेतु चला चेकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कचहरी परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस बल,डॉग स्क्वायड, एएस चौक टीम द्वारा जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
डॉग स्क्वॉड व एएस चैक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।

 

हादसे में परिवार के आठ सदस्यों को बचाया, बच्ची की मौतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तराखंड के कलियर शरीफ दरगाह से दर्शन कर लौट रहा परिवार देर रात टैंपो सहित राजवाहा नहर में समा गया। आस-पास के लोगों ने डूब रहे परिवार के सदस्यों को जैसे-तैसे बाहर निकाला। इस दौरान चार साल की बच्ची राजवाहा में बह गई। तलाश कर उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह मर चुकी थी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव सालारपुर निवासी परिवार टैंपो से रुड़की के समीप स्थित कलियर शरीफ दरगाह दर्शन के लिए गया था। देर रात परिवार कलियर शरीफ मजार पर दर्शन कर लौट रहा था। टैंपो जैसे ही भोकरहेड़ी-बसेड़ा मार्ग पर पहुंचा, तो रहमतपुर राजवाहा की पुलिया से टकराकर उसमें ही समा गया। टैंपो राजवाहा में पलटने से चालक साजिद तथा उसकी पत्नी गुलफ्शां, गुलिस्ता पुत्री रियाजुद्दीन, २४ साल की आशमा पत्नी शहजाद, सुबरा पत्नी रज्जाक, भूरी, सोनी, मोनी, सानिया, सुबना, सायना, हमजा, अयान, जिया, अनस, अजीम तथा आयत आदि घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान राजवाहा में डूबने से घायल हुई चार वर्षीय मुस्कान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
राजवाहा में डूबी ४ वर्षीय मुस्कान को बचाने के लिए पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने काफी प्रयास किए। अस्पताल ले जाने से पहले उसे मुंह से आक्सीजन भी दी गई। मगर, हालत में सुधार नहीं हुआ। अस्पताल के चिकित्सकों ने मुस्कान को मृत घोषित कर दिया।

 

पंचायत को लेकर हुई बैठकMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  २९ मई २०२२ की काकड़ा पंचायत को लेकर किसान कार्यकर्ता जनसंपर्क के क्रम में आज मुजफ्फरनगर के शामली रोड पर स्थित किसान मंडी में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह और साथ में रहे महानगर अध्यक्ष गुलबहार राव और किसान मंडी में अपना बड़ा ही जोश बढ़ने वाला वक्तव्य रखा चौधरी शक्ति सिंह ने और काकड़ा पंचायत मैं बड़ी भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान किया जिस पर किसान मंडी के किसान व कार्यकर्ताओं की तरफ से आश्वस्त किया गया कि लगभग २५० की संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठे होकर काकड़ा पंचायत में शिरकत करेंगे इस अवसर पर गुलबहार राव महानगर अध्यक्ष ने भी अपना वक्तव्य रखा और इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष साजिद कुरेशी नगर संगठन मंत्री साजिद मलिक व दो वार्ड अध्यक्ष शाहनवाज व नईम तोमर को उनके मनोनयन पत्र भी संयुक्त रूप से चौधरी शक्ति सिंह व गुलबहार राज द्वारा दिए गए इस मौके पर मुख्य रुप से सरफराज भाई शाहनवाज भाई नईम तोमर दीपक बालियान बरवाला शोएब तस्लीम सलमान अनिल पाल सुरेंद्र और वीर नूर मोहम्मद मन्ना रविंद्र वर्मा राहुल शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

समाचार (Muzaffarnagar News)

लायन्स क्लब उन्नति ने की अधिकारिक यात्राMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) स्थानीय सॉलिटेयर इन होटल में लायंस क्लब उन्नति के द्वारा आहूत एक कार्यक्रम में रीजनल चेयरपर्सन लॉ० नीलकमल पुरी तथा जॉन चेयरपर्सन लॉ० अमित गर्ग की अधिकारिक यात्रा संपन्न हुई। इस अवसर पर दोनों अतिथियों का क्लब के द्वारा सम्मान किया गया , सर्वप्रथम क्लब के अध्यक्ष लॉ० अतुल ऐरन द्वारा सभी का भी स्वागत किया गया तत्पश्चात क्लब के सचिव लॉ० सी०ए० मनीष बंसल द्वारा वर्ष २०२१-२२ में क्लब द्वारा किये गए विभिन्न सेवा कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई ..दोनों अतिथियों द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल-३२१सी१ के विभिन्न सेवाकार्यो की जानकारी दी गई .. कार्यकर्म का संचालन लायनऐड नीतू गोयल एवं लॉ० अर्चना जैन द्वारा किया गया.. इसी के साथ आगामी वर्ष के लिए क्लब के नए अध्यक्ष लॉ० निखिल मित्तल , सचिव लॉ० मनीष जैन एवं कोषाध्यक्ष लॉ० हिमांशु गुप्ता के नाम की घोषणा की गई। इस सभा में डि० कैबिनेट सेक्रेटरी लॉ० अजय अग्रवाल, लॉ० रीना अग्रवाल , लॉ० आलोक गुप्ता, लॉ० रेणु गुप्ता, लॉ० अमित मित्तल , लॉ० अनिल कंसल , लॉ० डॉ विवेक कुमार, लॉ० राहुल महेश्वरी, लॉ० निखिल मित्तल, लॉ० मनीष जैन , लॉ० हिमांशु गुप्ता, लॉ० मुकुल गोयल, लॉ० राजेश मित्तल, लॉ० शिवांगी गर्ग, लॉ० तनुजा ऐरन , लॉ० वंदना मित्तल, लॉ० प्रतिभा बंसल, लॉ० शालू मित्तल, लायनऐड डॉ बलजीत कौर आदि उपस्थित रहे।

 

चीनी मिल में की जांच
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चीनी मिल मंसूरपुर से सम्बंधित ग्राम बीबीपुर व शेरनगर में सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति तितावीग् गन्ना पर्यवेक्षक व कुमारी रूबी की उपस्थिति में सर्वे की शुद्धता की जांच हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया। चीनी मिल मंसूरपुर से सम्बंधित ग्राम बीबीपुर व शेरनगर में सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति तितावी सतीश कुमार एवं गन्ना पर्यवेक्षक चन्द्रभान व कुमारी रूबी की उपस्थिति में सर्वे की शुद्धता की जांच हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया। मौके पर बीबीपुर में गन्ना सर्वेयर मृन्तुंजय,व शेरनगर में मनोज त्यागी एचएचसी से गन्ना सर्वे कर रहे हैं, शुद्धता की जांच में ०.५० प्रतिशत के अंतर के साथ सर्वे मानक के अनुरूप चल रहा है, किसानों को अर्ली शूट बोरर व पोक्का बोइंग, लूज स्मट से बचाव की जानकारी से अवगत कराया, तथा सभी कृषको को घोषणा पत्र समय से भरने को कहा गया।

 

26 को पोषण पाठशाला का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि प्रमुख सचिव महोदया की अध्यक्षता में प्रथम ’’पोषण पाठशाला’’ का आयोजन दिनॉक 26.05.2022 को अपरान्ह 12 से 02 बजे के मध्य वीडियों कॉन्फ्रसिंग द्वारा किया जायेगा। जिसके द्वारा विभाग की सेवाओं, पोशण प्रबन्धन, कुपोशण से बचाव के उपाय, पोशण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में ’’पोशण पाठशाला’’ आयोजित की जायेगी। इस कार्यक्रम का मुख्य थीम ’’शीघ्र स्तनपान-केवल स्तनपान‘‘ है। पोशण पाठशाला में विभागीय अधिकिरयों के अतिरिक्त विशय विशेषज्ञों द्वारा ‘‘षीघ्र स्तनपान-केवल स्तनपान‘‘ की आवश्यकता, महत्व, उपयोगिता आदि के सम्बन्ध में हिन्दी में विस्तार से चर्चा की जायेगी तथा वीडियों कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया जायेगा। इस कार्यक्रम का लाइव वेब-कॉस्ट भी किया जायेगा, जिसका वेब लिंक ीजजचेरूध्ध्ूमइबेंजण्हवअण्पदध्नचध्पबके है। इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी, आम जन-मानस इस कार्यक्रम से जुड़ सकता है। समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, आशा, आशा संगिनी भी उपरोक्त वेब लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुडेंगी।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कई दारोगाओ के किये तबादलेAbhishek Yadav Ssp
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए बड़े पैमाने पर दारोगाओं के तबादले कर थानों की तस्वीर बदलकर रख दी है। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में तकरीबन २६ दारोगाओ को बिठाकर इधर से उधर भेजा गया है। बड़े पैमाने पर इतने दारोगाओ के एक साथ तबादले किए जाने से जनपद के थानों एवं कोतवालियों की तस्वीर बदल गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से की जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना फुगाना पर तैनात उपनिरीक्षक सत्येंद्र नागर को थाना बुढ़ाना की बायवाला चौकी का प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक सुदेशराज सिंह को थाना कोतवाली नगर से हटाकर थाना मीरापुर में कस्बा चौकी इंचार्ज नियुक्त किया गया है। थाना खतौली पर तैनात उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह को थाना मीरापुर की संभलहेड़ा चौकी प्रभारी, थाना जानसठ पर तैनात उपनिरीक्षक विक्रांत कुमार को जानसठ थाना क्षेत्र की कवाल चौकी का प्रभारी बनाया गया है। थाना रतनपुरी पर तैनात उप निरीक्षक ललित कुमार को थाना भोपा की शुक्रताल चौकी का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक अखिल चौधरी को थाना सिविल लाइन, उप निरीक्षक ब्रजभूषण शर्मा को पुलिस लाइन से थाना पुरकाजी, पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक जुगल किशोर को थाना जानसठ, उप निरीक्षक मीरपाल तेवतिया को पुलिस लाइन, थाना ककरौली, पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक राहुल कुमार को थाना जानसठ, उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से थाना भौंराकलां, पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक विष्णु कुमार को थाना शाहपुर, पुलिस लाइन से उप निरीक्षक शैलेंद्र सोलंकी को थाना मंसूरपुर, उपनिरीक्षक जीत सिंह को पुलिस लाइन से थाना शाहपुर, उप निरीक्षक राजदीप को पुलिस लाइन से थाना बुढ़ाना, पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक तपन जयंत को थाना ककरौली, उपनिरीक्षक मानवेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से थाना बुढाना, पुलिस लाइन से उप निरीक्षक अनिल राघव को डायल ११२, उप निरीक्षक सुशील कुमार को पुलिस लाइन से थाना खतौली, पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक राशिद अली को थाना जानसठ, उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना भौंराकलां, पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक मोहम्मद अतहर खान को पुलिस लाइन से थाना खतौली, पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक नीरज कुमार को थाना कोतवाली नगर, उप निरीक्षक राकेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना बुढ़ाना भेजा गया है। इनके अलावा उपनिरीक्षक संजय आर्य को थाना सिविल लाइन से हटाकर थाना सिविल लाइन की कचहरी चौकी प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक पवनदीप को थाना सिविल लाइन की कचहरी चौकी प्रभारी से थाना सिविल लाइन भेजा गया है।

 

पैराई सत्र की तैयारियांः गन्ने से पहले होगी किसान की भूमि की जांच और खसरा-खतौनी से मिलानSugercane_
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गन्ना विभाग नव पेराई सत्र में गन्ने से पहले किसान के नाम उसकी भूमि की जांच करेगा। इसके लिए तहसील से खसरा-खतौनी का रिकार्ड निकलवाया गया है। इस प्रक्रिया से फर्जी गन्ना अनुबंध पर रोक लगेगी। सर्वेक्षण में किसान का शपथ-पत्र भरवाया जा रहा है। जिसमें किसान अपनी भूमि का उल्लेख कर रहा है। गन्ना रकबा से पहले विभाग भूमि का रिकार्ड खंगाल रहा है। शपथ-पत्र के विपरीत भूमि, गन्ना रकबा मिलता है तो किसान का बांड नहीं बन सकेगा।
शुगर मिल के साथ काम में जुटा विभाग
गन्ना समिति के सचिव महिपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र-२०२१-२२ समाप्त हो गया है। खतौली शुगर मिल भी २५ मई के बाद बंद हो जाएगी। इसके साथ ही सहकारी गन्ना विकास समिति ने मिल अधिकारियों के साथ मिलकर सर्वेक्षण प्रारंभ किया है। इसके लिए गांव-गांव जाकर टीम गन्ना रकबा का ड्रोन के साथ मैनुअल रुप से सर्वे कर रही है। नव पेराई सत्र २०२२-२३ में गन्ना आपूर्ति को पूर्ण रुप से पारदर्शी बनाया जाएगा। इसके लिए किसान के नाम कुल भूमि, गन्ना रकबा की जांच-पड़ताल हो रही है। विभाग ने किसान द्वारा दिए गए शपथ-पत्र का सत्यापन करने के लिए भूमि का रिकार्ड राजस्व विभाग से मांगा है। भूमि से अधिक गन्ना रकबा या मानक अनुरुप रकबा नहीं मिलता है तो किसान का गन्ना आपूर्ति अनुबंध रोका जाएगा।
तहसील क्षेत्र में ३८ हजार किसान
खतौली शुगर मिल में गन्ना आपूर्ति के लिए ३८ हजार किसान संबद्ध है। इन्हें गन्ना आपूर्ति के लिए वैध ठहराया गया है। इन किसानों का रिकार्ड दुरुस्त किया जा रहा है। मृतक किसान, भूमि बंटवारा और खरीद-फरोख्त का रिकार्ड सुरक्षित किया जाएगा। पूर्व में गन्ना विभाग की जांच में सामने आया था कि खतौली तहसील क्षेत्र में ४०० से अधिक मृतक किसानों के नाम से गन्ना आपूर्ति पाया गया था, जबकि सैकड़ों बांड में हेरफेर मिला था। इसके चलते ही सर्वेक्षण को बारीकि से किया जा रहा है।

शाहपुर में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिले के शाहपुर ब्लॉक के ग्राम रसूलपुर जाटान में बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविका हसीना बानो द्वारा गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित कराया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को प्रसव पूर्व की तैयारी एवं प्रसव पश्चात सावधानियां के बारे में जानकारी दी गई। एवं 0 से 6 माह के बच्चे को पानी नहीं, केवल स्तनपान के बारे में बताया गया। साफ सफाई टीकाकरण आयरन की गोली आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिलाओं को किट भी भेंट की गई।

News

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15066 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × three =