समाचार (Muzaffarnagar News)
चैकिंग अभियान से मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा मय पुलिस बल अपने अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग की गयी। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा मय पुलिस बल अपने अपने थाना क्षेत्रों के मुख्य बाजारों, मुख्य मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों, कोचिंग सेन्टर, शराब के ठेकों आदि के आस-पास पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर मुख्य स्थानो पर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तिध्वाहनों की चेकिंग करते हुए तेज रफ्तार बाइक, नई उम्र के लड़के, तीन सवारी, बिना हेलमेट, तेज आवाज हॉर्न तथा चार पहिया सवारी में बिना शीट बेल्ट आदि की चेकिंग करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गयी तथा सभी को यातायात नियमों का पालनकरने हेतु जागरुक किया गया।
गुमशुदा बच्ची की बरामद
छपार।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त गुमशुदा बच्ची को मात्र २ घंटे के अंदर परिजनों को तलाश कर किया गया सुपुर्द। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बीजोपुरा के सामने नेशनल हाईवे पर एक गुमशुदा बच्ची उम्र करीब ८ वर्ष लावारिस हालत में मिली जिसको जनता के व्यक्तियों द्वारा थाने पर लाया गया जिस पर प्रभारी निरीक्षक छपार द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए बच्ची के परिजनों को तलाशने हेतु स्वय के नेतृत्व में टीम गठित की गई छपार पुलिस द्वारा नाबालिक बच्चे के परिजनों को तलाशना शुरू किया मात्र २ घंटे के अंदर छपार पुलिस द्वारा उक्त बच्ची के परिजनों को तलाश किया गया बच्ची का नाम कुमारी लक्ष्मी पुत्री जोनी निवासी भोकरहेड़ी थाना भोपा मुजफ्फरनगर है तथा अपने नाना श्री ओमवीर पुत्र बाबूराम निवासी छपार के यहां आई हुई थी परिजनों ने बच्ची को पाकर छपार पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की है
छात्राओं को बीमारियों से बचाव की जानकारी दी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज बघरा में प्रधानाचार्य द्वारा छात्राओं को उनके स्वास्थ्य एवं बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी । जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन में स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज बघरा मुजफ्फरनगर में प्रातः प्रार्थना स्थल पर प्रधानाचार्य जी ने छात्राओं को उनके स्वास्थ्य एवं बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी। संतुलित भोजन ग्रहण करने से ही कुपोषण से बचा जा सकता है इसके बारे में भी प्रधानाचार्य जी ने छात्राओं को बताया।
छप्पन भोग लीला का हुआ मंचन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सनातन धर्म सभाभवन में आयोजित श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा समिति के तत्वाधान में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के पांचवे दिन कथाव्यास परम पूजनीय श्रद्धेय युवासंत श्री प्रमोद सुधाकर जी महाराज रंगमहल धाम हरिद्वार ने नंद उत्सव, गिरीराज पूजन एवं छप्पन भोग का महोत्सव का वर्णन किया।
कथावाचक ने भगवान श्रीकृष्ण के आविर्भाव का वर्णन करते हुए कहा कि अज्ञान के घोर अंधकार में दिव्य प्रकाश। परिपूर्णता भगवान श्याम सुंदर के शुभागमन के समय सभी ग्रह अपनी उग्रता, वक्रता का परित्याग करके अपने-अपने उच्च स्थानों में स्थित होकर भगवान का अभिनंदन करने में संलग्न हैं। कल्याणप्रद भाद्रमास, कृष्ण पक्ष की मध्यवर्तिनी अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र, आधी रात का समय देवरूपिणी देवकी के गर्भ से भगवान श्री कृष्णचन्द्र का आविर्भाव हुआ, जैसे पूर्व दिशा में पूर्ण चन्द्रमा उदित हुआ हो। उसी समय वसुदेव जी को अनन्त सूर्य-चन्द्रमा के समान प्रकाश दिखाई दिया और उसी प्रकाश में दिखाई दिया। एक अद्भुत असाधारण बालक जिसके बाल-बाल में, रोम-रोम में ब्रह्मांड रहते हैं, चार भुजा वे चतुर्भुज रूप में चारों पुरुषार्थ अपने हाथ में लेकर जीवों को बांटने के लिए आते हैं। चार आयुध शंख, चक्र, गदा और पद्म कमल-सी उत्फुल्ल-दृष्टि कोई भी बालक पैदा होता है तो उसकी आंखें बन्द होती हैं। खुली नहीं होती लेकिन इसके नेत्र खिले हुए कमल के समान है। नीलवर्ण, पीताम्बरधारी, वक्षरूस्थल पर श्रीवत्सचिह्न, गले में कौस्तुभमणि, वैदूर्यमणि के किरीट और कुण्डल, बाजूबंद और कमर में चमचमाती हुई करधनी। यह तो आश्चर्यों का खजाना है। ऐसा अपूर्व बालक कभी किसी ने कहीं नहीं देखा-सुना। यही भगवान का दिव्य जन्म है। वास्तव में भगवान सदा ही जन्म और मरण से रहित हैं आदि का विस्तारपूर्वक वर्णन किया।
कथा वाचक ने भगवान गिरिराज जी महाराज के समक्ष सुंदर छप्पन भोग के दर्शन कराये गये। उन्होंने यह भी बताया कि जहां सत्य एवं भक्ति का समन्वय होता है, वहां भगवान का आगमन अवश्य होता है। जब भगवान श्रीकृष्ण नंद गांव पहुंचे तो देखा कि गांव में इंद्र पूजन की तैयारी में ५६ भोग बनाए जा रहे हैं। श्रीकृष्ण ने नंद बाबा से पूछा कि कैसा उत्सव होने जा रहा है। जिसकी इतनी भव्य तैयारी हो रही है। नंद बाबा ने कहा कि यह उत्सव इंद्र भगवान के पूजन के लिए हो रहा है। क्योंकि वर्षा के राजा इन्द्र है और उन्हीं की कृपा से बारिश हो सकती है। इसलिए उन्हें खुश करने के लिए इस पूजन का आयोजन हो रहा है। इस पर श्रीकृष्ण ने इंद्र के लिए हो रहे यज्ञ को बंद करा दिया और कहा कि जो व्यक्ति जैसा कर्म करता है, वैसा ही फल मिलता है। इससे इंद्र का कोई मतलब नहीं है। ऐसा होने के बाद इंद्र गुस्सा हो गए और भारी बारिश करना शुरु कर दिए। नंद गांव में इससे त्राहि-त्राहि मचने लगी तो भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी अंगुली पर गोवर्धन पर्वत को ही उठा लिया। नंद गांव के लोग सुरक्षति हो गए। इसके बाद से ही गोवर्धन पूजा का क्रम शुरु हुआ। गोवर्धन भगवान की पूजा सभी भक्तों को पंडित द्वारा विधि विधान से कराई गई। इसके अलावा भगवान कृष्ण की बाल लीला, माखन चोर लीला का प्रसंग भी विस्तार पूर्वक समझाया। अन्त में आरती के पश्चात सभी को छप्पन भोग का दिव्य प्रसाद वितरित कराया गया। कथा श्रवण के लिए बड़ी संख्या में महिला-पुरूष पहुंचे।
कार्यक्रम में मुख्य पदाधिकारी पवन गोयल, अजय गुप्ता, संदीप मित्तल, अजय गोयल, आनंद गुप्ता, अमित गोयल, नवीन मित्तल, देवेंद्र मूर्ति, रजत गोयल, अभिषेक, संदीप मित्तल, रीता गोयल, रूचि मित्तल, ममता आदि श्रद्धालुगण मौजूद रहे।
विकास के पथ पर लगातार बढ रहा है प्रदेशः डा. संजय निषाद
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार समाज के हर वर्ग के हितों को ध्यान मे रखते हुए काम कर रही है। सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं प्रारम्भ की गई हैं। जिनका पात्र व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है। प्रदेश सरकार पिछडे वर्ग के लिए भी समानभाव से काम कर रही है। देश की आजादी के लिए निर्बल को सबल बनाने के लिए सरकार का सहयोग है। जबकि पिछले करीब 30 वर्षो से सत्तासीन सरकारें पिछडे वर्ग की अनदेखी करती रही। कश्यप निषाद समाज अब अपने हितों के लिए पूरी तरह जागरूक हो चुका है।
मेरठ रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मन्त्री मत्स्य विभाग डॉ.संजय कुमार निषाद ने उक्त उदगार व्यक्त किए। प्रदेश सरकार मे कैबिनेट मन्त्री बनने के पश्चात पहली बार सहारनपुर मण्डल के दौरे पर निकले कैबिनेट मंत्री डॉ.संजय कुमार निषाद ने कहा कि जनपद मे उनके आगमन का उददेश्य संगठन को मजबूती देना एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करना है। ताकि संगठन हित मे विस्तृत चर्चा हो सके।
कैबिनेट मन्त्री डॉ.संजय कुमार निषाद ने कहा कि देश की आजादी के बाद से ही कश्यप निषाद समाज के साथ सौतेला व्यवहार किया। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकारो मे मझवार, निषाद, माली, पासी आदि 66 अनुसूचित जाति/जनजातियों की और सरकार ने कोई ध्यान नही दिया। मंत्री संजय निषाद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार मे मंत्री मुकुल वार्ष्णेय व मंत्री शैलजा ने कांग्रेस की सरकार मे फाईल गायब करने का काम किया। उन्होने कहा कि पिछले करीब 30 साल से इस समाज को जाति के नाम पर लटका कर रखा है। जबकि न्यायालय ने कहा है कि आरक्षण की व्यवस्था केन्द्र सरकार की और से हो। इसके लिए पहल की जानी चाहिए। उन्होने आरोपित किया कि पिछली सत्ताओ मे मछुआरों को अपराधी घोषित किया गया। मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा कि वर्ष 2004 से 2014 तक सपा बसपा की सरकारों ने इस समाज के साथ धोखा किया है। उन्होने कहा कि हमे पिछडी जाति मे डाल दिया है। उन्हे पुकारू नाम से पिछडो मे डालने का काम तत्कालीन सरकार ने किया। जिसका नतीजा यह रहा कि वे लोग ना तो पिछडो मे रहे और ना ही अनुसूचित में। मंत्री श्री निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार ने उन्हे सहयोग दिया है। वे भगवान श्रीराम को अपना आदर्श मानते है। क्योंकि त्रेतायुग मे भगवान श्री राम ने निषादराज को गले लगाया था। उन्होने आरोप लगाया कि तत्कालिन केन्द्र की व सपा बसपा की सरकार इस समाज को परेशान किया। उन्होने आरोपित किया कि पिछले करीब 30 वर्षो से मछुआरा समुदाये को किसी सरकार ने कोई नौकरी नही दी। परन्तु योगी सरकार ने मछुआरा कल्याण कोष निधि का स्थापना कर समाज को आर्थिक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया। जो कि स्वागत योग्य है। उन्होने कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने उन्हे शिकार बनाया जबकि भाजपा ने उन्हे हिस्सेदार बनाया।
मंत्री संजय कुमार कश्यप ने कहा कि मछली पालन के क्षेत्र मे सहारनपुर, शामली व मुजफ्फरनगर मे पर्याप्त पानी की वजह से मछली पालन की पर्याप्त संभावनाए हैं। यहां फिश फार्मिग की जा सकती है। फिश फार्मिग से मछली की मार्किट तैयार की जा सकती है। वे इस सम्बन्ध में केन्द्रीय मन्त्री डॉ.संजीव बालियान से भी वार्ता करेंगे। उन्होने कहा कि मछली पालन हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभागीय बैठको के अलावा मछली पालन हेतु ट्रेनिंग की जाएगी। उन्होने पत्रकार वार्ता के माध्यम से आहवान किया कि कश्यप समाज के लोग अपनी समृ( के लिए मतस्य पालन से जुडें। उन्होने कहा कि सरकार को पोखर व पटटो के मछुआरा समाज का आमंत्रित करना चाहिए। फिर दूसरे समाज को। इस दौरान निषाद पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी गुर्जर वीरेन्द्र डाढा, उपाध्यक्ष उदयवीर कश्यप, चिकित्सा प्रकोष्ठ के पश्चिमी उ.प्र. प्रभारी डॉ.निर्दोष गुर्जर, एड.नरेश कश्यप, जयभगवान कश्यप, वरिष्ठ नेता विजय कश्यप, नवीन कश्यप, सुरेन्द्र कश्यप,रवि कश्यप आदि कश्यप समाज के गणमान्य लोग एवं संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पोषण का किया वितरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गालिब पुर खतौली पर भारत सरकार द्वारा संचालित टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता के दिशा निर्देशन में व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीश कुमार सिंह के सुपर विजन में डॉक्टर वेद भूषण आयुष द्वारा एनजीओ से प्राप्त पोषण टीवी मरीजों को वितरित किया गया वे सभी टीवी मरीजों को टीवी उन्मूलन २०२५ में सहयोग की अपील की वे सभी को जांच उपचार व पोषण के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली घ्५०० राशि सीधा मरीज के खाते में जाती है की जानकारी दी गई इस अवसर परचीफ फार्मेसिस्ट नीरज कुमार जी वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक ओमपाल सिंह व एलएचवी श्रीमती जगबीर देवीवह सचिन कुमार जैन खतौली वाले उपस्थित रहेद्य
समस्याओं से कराया अवगत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल व्यापारियों की समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय कुमार निषाद से मिला।
आज व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल शलभ गुप्ता जिला प्रभारी एवम जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मै कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय कुमार निषाद से मिला सर्वप्रथम तो उनके प्रथम बार मुजफ्फरनगर आगमन पर व्यापार मंडल की और से पटका ओर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया फिर मंत्री से से विस्तृत वार्ता करते हुए व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मंत्री जी को एक ५ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
जिसमे मुख्य रूप से मांगे जीएसटी विभाग द्वारा पंजीयन के सर्वे के नाम पर व्यापारियों को परेशान शोषण किया जा रहा है जिससे समस्त व्यापारी त्रस्त है जबकि पूर्व मै उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के आदेशानुसार पंजीयन बिना सर्वे के व्यापारियों को उपलब्ध कराया जा रहा था जिससे व्यापारी खुश थे पुरानी पंजीयन प्रणाली पुनः चालू करवाने की कृपा करे। छोटे फुटकर ऑर थोक विक्रेता व्यापारी को बिजली का कनेक्शन कॉमर्शियल दिया जाता है जो अनैतिक है अगर कहीं उत्पादन हो रहा है तो वहां बिजली का कनेक्शन कॉमर्शियल ठीक है परन्तु थोक और फुटकर व्यापारी केवल माल का विक्रय करता है महंगी बिजली का दर वका सीधा प्रभाव उसके मुनाफे पर पड़ता है जिसका सीधा प्रभाव उनके निजी जीवन पर पड़ता है प्रदेश के करोड़ों व्यापारी इससे प्रभावित होते है अतः व्यापारियों के हित के लिए थोक ऑर फुटकर व्यापारी को डोमेस्टिक कनेक्शन देने पर विचार करे। मुजफ्फरनगर मै शराब के ठेकों के बाहर असामजिक तत्व की अनावश्यक भीड़ लगी रहती है जिससे आस पास के व्यापारी वर्ग आहत रहते एसएसपी मुजफ्फरनगर को ऐसे लोगो पर कड़ी से कड़ी करयेवाही करने के आदेश देने की कृपा करे। शाम को ६ से ८ बजे व्यापारी अपनी दुकान बन्द कर सारे दिन की कमाई लेकर घर जाता है ऐसे मै बाजार के मुख्य चौराहों पर पुलिस पिकेट लगाई जाए। मुजफ्फरनगर की हृदय स्थकी शिव चौक के निकट सैकड़ो वर्ष पुरानी आलू मंडी है जिसके चौराहे को कुछ समय से लोहे के बेरीकेट खड़े कर बन्द कर दिए गया है जिससे व्यापारी बहुत दुखी है ग्राहक मंडी मै ना जाकर आगे निकल जाता है जिससे व्यापारी वर्ग मंदी कि नार से त्रस्त है कृपया एसएसपी मुजफ्फरनगर से उपरोक्त चौराहे को खुलवाने कि कृपा करे जिससे व्यापारी राहत महसूस कर सके। मुख्य रूप से जनार्दन विश्वकर्मा जिला महामंत्री, दीपक मित्तल सर्राफ जिला उपाध्यक्ष, विजय बाटा मंडी प्रभारी,हितेश गर्ग आलू मंडी इकाई अध्यक्ष,प्रवीण तायल सदर बाजार इकाई अध्यक्ष,अंकुर जैन न्यू मंडी इकाई अध्यक्ष,लवी गोयल रुड़की रोड इकाई अध्यक्ष,प्रिंस गर्ग अहाता ओलिया इकाई अध्यक्ष,मोहित बंसल, अंकुर गोयल,अश्वनी शर्मा,प्रवीण उपाध्याय,विपिन गुप्ता,राजेंद्र प्रसाद गर्ग ,महक सिंह,अमित शील आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।
कार्यशाला का प्राथमिक विद्यालयों में आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों/शिक्षामित्रों को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय पूर्वी पाठशाला नगर क्षेत्र में आयोजित करायी गयी। ज्योति प्रकाश तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर के अंतर्गत संचालित प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों/शिक्षामित्रों को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय पूर्वी पाठशाला नगर क्षेत्र में आरंभ किया गया था। कार्यशाला के तीसरे दिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अध्यापकों व शिक्षामित्रों द्वारा टी०एल०एम० बनाए गए। इसके पश्चात नगर में कार्यरत अकादमिक रिसोर्स पर्सन श्रीमती हिमानी रानी, श्रीमती हर्षिता आनंद, श्रीमती शैली रानी तथा के०आर०पी० श्रीमती शैली छाबड़ा द्वारा लखनऊ सीमेट से प्राप्त लिंक के आधार पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण की व्यवस्था नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा की गई।
दो वांछितों को पुलिस नेदबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । चौकी प्रभारी रोहाना उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह सिरोही द्वारा वांछित अभियुक्त राधेश्याम पुत्र सुकवीर निवासी कल्लरपुर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर उम्र ४८ वर्ष, जन्म सिंह पुत्र सुकबीर सिंह निवासी उपरोक्त उम्र करीब ६२ वर्ष अभियुक्त गण को उनके मसकन ग्राम कल्लरपुर कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया ।
बुके देकर किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आज दोपहर के वक्त मेरठ रोड स्थित पीडब्लूडी के डाक बंगले पर कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करने पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डा.संजय कुमार निषाद से विभिन्न लोगो ने मुलाकात की। पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल ने भी लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर पहुंच कर कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद से मुलाकात की तथा बुके भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान चेयरमैन श्रीमति अंजू अग्रवाल के साथ भाजपा के कई अन्य पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज गांधी कॉलोनी में एक परिचर्चा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका विषय अपनी संस्कृतिक विरासत का संरक्षण करके देश को महान बना सकते है रहा जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार रहे। पर्यवेक्षक के रूप में श्रीमती सारिका जैन (प्रधानाचार्य जैन कन्या इंटर कॉलेज प्रेमपुरी) श्रीमती उमा रानी (प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज भैंसी) विशिष्ठ अथितियो मे श्रीमती राजेश कुमारी (प्रधानाचार्य वैदिक पुत्री पाठशाला) सोहन पाल (प्रधानाचार्य एस डी इंटर कॉलेज) विजय कुमार शर्मा( प्रधानाचार्य ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज) निर्णायक मंडल में विपिन त्यागी राजकीय इंटर कॉलेज राजेश सोनकर एसडी इंटर कॉलेज कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षिका बहनों कविता वर्मा, दीपा सोनी,संघमित्रा बोध,प्रतिभा वर्मा, सविता त्यागी,रंजना अग्रवाल,सीमा कुमारी, सुनीता,अनीता शर्मा,निशा खुराना, सितारी, राखी,नेहा पुंडीर, अर्पण ,पूनम जैन, ममता शर्मा,दीपिका शर्मा आदि सभी शिक्षिका बहनों का विशेष सहयोग रहा अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती मोनिका जी ने सभी का धन्यवाद कर मंच संचालन श्रीमती अंजलि गर्ग ने किया।
मौसम ने ली करवट, झमाझम तो कभी फुहारों से बढ़ी ठंडक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । मौसम गुरुवार सुबह अचानक सुहावना हो गया। बार-बार बारिश होने और फिर सूरज के बादलों के बीच छिपने से अजीब नजारा बना। करीब पौने ११ बजे शहर में फिर से बारिश शुरू हो गई। सुबह बूंदाबांदी के बाद वातावरण में नमी छा गई थी। जिससे हल्की ठंड का अहसास हुआ। लेकिन घंटे भर बाद ही बादल चीर कर सूरज निकलता दिखाई दिया था। सूरज की रोशनी में बादल छटते नजर आए। लेकिन कुछ देर के बाद फिर से बारिश शुरू हो गई।
सितंबर का महीना आधा हो गया है। बावजूद दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है। बुधवार को बारिश के बाद रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार सुबह मौसम के कई रूप देखने को मिले। सुबह से आसमान में बादल छाने के कारण बारिश का मौसम बन रहा था। करीब पौने आठ बजे अचानक बारिश की फुहार शुरू हो गई। बारिश की फुहार के बीच स्कूल जाते बच्चों ने शहर के नजारे में चार चांद लगा दिये। हल्की फुहार के बाद बारिश रुक गई। लेकिन नमी के चलते मौसम सुहावना हो गया। शहर की सड़कों पर खड़े पेड़ों से पक्षियों के चहचहाने की आवाज आने लगी। कुछ लोगों ने बारिश की फुहार से बचने के लिए छाते निकाल लिया। जबकि कुछ सड़कों पर फुहार का मजा लेते रहे। वहीं इसके बाद दस बजे के करीब बारिश तेज हो गयी और कभी धीमे और कभी तेज बारिश लगातार पड़ती रही जिससे मौसम सुहावना हो गया।
बुधवार को शहर में ५ मिमी. बारिश हुई। सुबह के समय तापमान २४ डिग्री और दिन में अधिकतम ३० डिग्री तापमान नोट किया गया। गुरुवार को बारिश हुई, लेकिन तेज हवा ने गन्ना किसानों की फिक्र को बढा दिया। जिले में १७ सितंबर तक बारिश और तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है। ऐसे में आशंका है कि यदि बारिश के साथ तेज हवा चली तो खेतों में खड़ी गन्ने की फसल को नुकसान पहुंच सकता है। तेज हवा के झौंखे गन्ने की फसल को गिरा सकते हैं।
नाला सफाई अभियान चला
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मेन बाजार जीटी रोड पर नाला सफाई का कार्य करते नगर पंचायत पुरकाजी के अधिशासी अधिकारी के निर्देशों के क्रम में किया गया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पुरकाजी के कुशल निर्देशन में मेन बाजार जीटी रोड पर नाला सफाई का कार्य नगर पंचायत पुरकाजी के कर्मचारियो के द्वारा एवं सफाई नायक रविकांत के नेतृत्व में कराया गया।
समस्याओं का किया निस्तारण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा शिक्षक वेतन भोगी समिति के शिकायतकर्ताओं की समस्यायों को सुनकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा शिक्षक वेतन भोगी समिति के शिकायतकर्ताओं की समस्यायों को सुनकर जिला सहकारी बैंक के प्रतिनिधि से तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने की अधिकारियों से वार्ता
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष,मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,तहसील कॉन्प्लेक्स मार्केट अध्यक्ष हरिओम शर्मा,महामंत्री बृज कुवर,उपाध्यक्ष पवन सनपेडिया द्वारा एस पी ट्रैफिक कुलदीप कुमार सिंह एवं ट्रैफिक इंचार्ज आर के शर्मा से उनके कार्यालय में मुलाकात कर नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों से वार्ता की गई। इस दौरान नगर की ट्रैफिक व्यवस्था से संबंधित समस्याओं को एस पी ट्रैफिक एव ट्रैफिक इंचार्ज के सामने रखा गया व्यापारियों की समस्याओं से सहमति जताते हुए एस पी ट्रैफिक ने कहा कि व्यापारियों की सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं को ध्यान में रखकर ही ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी
साफ सफाई अभियान चलाया
मीरांपुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर पंचायत मीरापुर में सुबह की पाली में कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई नाला सफाई एंटिलारवा का छिड़काव डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य तथा शौचालयो की सफाई का कार्य किया गया। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं अधिशासी अधिकारी के कुशल नेतृत्व में नगर पंचायत मीरापुर में सुबह की पाली में कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई नाला सफाई एंटिलारवा का छिड़काव डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य तथा शौचालयो की सफाई का कार्य किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर द्वारा प्राथमिकता विद्यालय ओम प्रकाश सोमलता व प्राथमिक विद्यालय गंगारामपुरा कन्या का मासिक निरीक्षण किया गया। ज्योति प्रकाश तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर द्वारा प्राथमिकता विद्यालय ओम प्रकाश सोमलता व प्राथमिक विद्यालय गंगारामपुरा कन्या का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खंड शिक्षा अधिकारी महोदय, द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से बच्चो का असेसमेंट कर देखा गया। निरीक्षण के समय उनके द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत अध्यापन कार्य कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों ध् शिक्षा मित्रों को शिक्षक डायरी तथा लेसन प्लांस के अनुसार अध्यापन कार्य कराने हेतु आदेशित किया गया। दोनों विद्यालय व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
सदस्यता अभियान प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सपा नेता सैयद अली अब्बास काजमी द्वारा ग्राम जौली में आयोजित सपा सदस्य्ता अभियान कैम्प में पूर्व सांसद व सदस्यता अभियान जनपद प्रभारी हरेन्द्र मलिक व नि० सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सैकड़ो लोगो को सपा की सदस्यता दिलाते हुए कैम्प में आये लोगो से लोकतंत्र की मजबूती के लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकारों की जनविरोधी नीतियां व चहेते उधोगपतियो के आगे घुटने टेकने से जनता को विकराल अनियंत्रित महँगाई का सामना करना पड़ रहा है जो लोकतंत्र के लिए घातक है। जनपद प्रभारी हरेन्द्र मलिक द्वारा सपा नेता सैयद अली अब्बास काजमी को मीरापुर विधानसभा का सदस्यता अभियान प्रभारी बनाये जाने पर सपा नेता सैयद अली अब्बास काजमी ने कहा कि वह क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पहुंचकर सपा सदस्यता अभियान को सफलत से पूरा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नि० जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला सचिव प्रधान शाह रजा नकवी द्वारा किया गया।
प्रोग्राम में मुख्यरूप से मौहम्मद कासिम तेवडा, मोहम्मद मेहरबान ढांसरी , सोमपाल प्रधान, सैयद मेहंदी रजा जहीर आलम,अली रजा ,हाजी कल्लू कुरैशी, लियाकत कघ्ुरैशी, डाक्टर हसन मेहदी, नदीम अब्बास, आबिद रजा, मेहदी काजमी , आबिद हुसैन, कमर अब्बास, मंजर अब्बास व भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।उपस्थित वक्ताओं द्वारा समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान को संफल बनाकर अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के हाथ मजबूत करने का आह्वान किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस.डी. कन्या इंटर कॉलेज, झांसी की रानी, मुजफ्फरनगर विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत जनपद स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय भारतीय संस्कृति रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि गजेंद्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर, विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार, प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज पचेंडा, पर्यवेक्षक श्रीमती कंचन प्रभा शुक्ला प्रधानाचार्या जैन पाठशाला इंटर कॉलेज नई मंडी, श्री प्रमोद कुमार प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मेहलकी मुजफ्फरनगर, श्रीमती रजनी गोयल प्रधानाचार्या एस. डी. कन्या इंटर कॉलेज (शहर ) मुजफ्फरनगर द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में जनपद के २१ स्कूलों की छात्रध्छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में-प्रथम स्थान-एस.डी. कन्या इंटर कॉलेज (शहर) मुजफ्फरनगर, द्वितीय स्थान-डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर, तृतीय स्थान -दयानंद गुरुकुल इंटर कॉलेज विरालसी मुजफ्फरनगर ने प्राप्त किया।
सांत्वना स्थान गांधी इंटर कॉलेज, चरथावल, स्वामी कल्याण देव बालिका इंटर कॉलेज, चरथावल आर्य कन्या इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ अनिल सैनी कला प्रवक्ता एम. एम. इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर, डा प्रतिभा दुबे, हिंदी प्रवक्ता डी.ए.वी. इंटर कॉलेज, श्रीमती मंजू लता आर्य कला प्रवक्ता जैन कन्या इंटर कॉलेज प्रेमपुरी ने प्रतियोगिता के परिणाम हेतु योगदान दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा छात्राओं को आशीर्वाद दिया गया तथा आजादी का अमृत महोत्सव और हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत पर विस्तार में प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी गोयल जी ने अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त अध्यापिकाओं, कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
आधार व मोबाइल करे दिव्यांग पेंशनर व कुष्ठावस्था पेंशनर अपडेटः सीडीओ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने बताया कि एतदद्वारा जनपद के समस्त दिव्यांग पेंशनरों एवं कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि शासन द्वारा कृत गजट अधिसूचना संख्या-२१५८ ध्६५-२-२०२०-७२ (विविध)-२०१४ दिनांक ०१.०१.२०२१ में निर्देशित किया गया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित योजनाओं में लाभान्वित होने या प्रसुविधायें प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्तियों को आधार संख्या धारित करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। अतः सभी दिव्यांग पेंशनर एवं कुष्ठावस्था पेंशनर अपना आधार नम्बर व मोबाईल नम्बर पेंशन पोर्टल पर अपडेट करा दें। आधार अपडेट किसी भी जन सुविधा केन्द्र/साईबर कैफे/जनवाणी केन्द्र के माध्यम से करा सकते हैं। आधार आथेन्टीकेशन में यदि कोई असुविधा हो रही है, तो कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, मुजफ्फरनगर से सम्पर्क कर सकते हैं। यदि किसी पेंशनर द्वारा अपना आधार आथेन्टीकेशन नही कराया जाता है, तो उन्हें पेंशन की अगली किस्त प्राप्त करने में कठिनाई होगी। अतः सभी पेंशनर निम्नलिखित अभिलेख लेकर जनवाणी केन्द्र/साईबर कैफ/जन सुविधा केन्द्र से अपना आधार आथेन्टीकेशन करा सकते हैंः-आधार कार्ड, बैंक पास बुक, मोबाईल नम्बर।


