News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

भोपा क्षेत्र में बन रहे अटल आवासीय विधालय का प्रदेश के मुख्यमंत्री कर सकते है निरीक्षण
सीएम के प्रस्तावित दौरे के लेकर किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) मुख्य मंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है तथा तैयारियों में जुटा है। कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित जिला पंचायत अध्यक्ष डा० वीरपाल निर्वाल, ऐ डी जी मेरठ जॉन राजीव सबरवाल, एसएसपी विनीत जायसवाल सहित ऐ डी एम प्रशासन ने किया स्थलीय निरीक्षण। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर अंतर्गत भोपा क्षेत्र के नंगला बुजुर्ग गंग नहर पटरी किनारे निर्माणधीन अटल आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है, मंगलवार को मौके पर पहुँचे यूपी कौशल विकास राज्य मन्त्री कपिल देव अग्रवाल,जिला पँचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल, एडीजी मेरठ जॉन राजीव सबरवाल,जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह,अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल, एस पी देहात अतुल श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी सन्दीप कुमार भागिया, उपजिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार,तहसीलदार संजय सिंह,जसमेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी राम आशीष क्षेत्राधिकारी गिरजा शँकर त्रिपाठी आदि अधिकारियों ने मोके का स्थलीय निरीक्षण किया है।
जनपद के भोपा क्षेत्र में स्थित गंग नहर पटरी किनारे अटल आवासीय विद्यालय के मुख्यमंत्री द्वारा निरीक्षण करने की संभावना को लेकर जिला प्रशासन आनन -फानन में तैयारियों में जुट गया है। बता दें 17 अगस्त को प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ मण्डल स्तरीय निरीक्षण को सहारनपुर आ रहे है जिसके चलते जनपद मुजफ्फरनगर में भी उनके प्रस्तावित दौरे की सम्भावना बनी हुई है । बताया जा रहा है की मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ मु० नगर के भोपा थाना क्षेत्र के गंग नहर पटरी मार्ग पर नगला बुजुर्ग गांव के पास बन रहे अटल आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण कर सकते है जिसके चलते मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है । भोपा क्षेत्र में ही जहां हेलीपेड बनाया जा रहा है तो वहीं आस पास की टूटी सड़को को दुरुस्त किया जा रहा है। जिला प्रशासन के भारी अमले ने मौके पर व्यवस्था का जायजा लेकर अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री मुजफ्फरनगर को नगर निगम बनाने की घोषणा भी यहाँ से कर सकते हैं।।

 

जनपद जाट महासभा ने स्वतंत्रता दिवस मनायाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर के तत्वाधान मे गांधी कालोनी स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार मे स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया गया तथा किसानो के मसीहा एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मुर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात मिष्ठान वितरित की गई। इस अवसर पर जनपद जाट महासभा के संरक्षक रामपाल वर्मा, जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान,ओमकार अहलावत महामंत्री, यशपाल सिह देशबन्धु कोषाध्यक्ष, अनिल चौधरी मुन्नू प्रेस प्रवक्ता, देवेन्द्र सिंह भुम्मा, सुन्दरपाल सिंह, सोमपाल सिह प्रधान जी, सुक्रम पाल सिंह सहारावत, के.डी.वर्मा, मनोज राठी,देवी सिंह सिम्भालका,मास्टर जयवीर सिह,ब्रजवीर सिंह एडवोकेट, चौधरी राजपाल सिह,राजेन्द्र सिह जावला, रिषीपाल सिंह, भोपाल सिंह, मास्टर राजपाल सिंह,डा.ब्रजपाल वर्मा, राजबीर सिंह, मित्रसैन, सतबीर सिंह आदि जनपद जाट महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्यगण एवं समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस पर किया शहीदों को किया नमनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) गुडविल सोसायटी ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव शहीदों को प्रस्तुत की पुष्पांजलि मुजफ्फरनगर १५ अगस्त प्रेस विज्ञप्ति आज गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में बहुत हर्ष उल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रुप में पधारे जिनका सोसाइटी के सचिव होतीलाल शर्मा प्रमोद मित्तल इंजीनियर लोकेश चंद्रा असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र मार्शल श्रीमती पूनम मार्शल तथा सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राजेंद्र साहनी ने स्वागत किया इस अवसर पर भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि ७५ दीपों का प्रज्वलन देश भक्ति गीत तथा धवज सम्मान एवं तिरंगा वितरण एवम आतिशबाजी प्रोग्राम सादा समारोह के रूप में प्रस्तुत किए इस अवसर पर अंकुर गर्ग अमित मोहन तायल बीएम गुप्ता बृजमोहन मनोहर लाल कालरा डॉक्टर विवेक गुलाटी राहुल गोयल विपुल भटनागर पवन गोयल आचार्य सीताराम प्रेरणा मित्तल आकांक्षा शर्मा शशि गोयल एम शर्मा अर्चना गोयल ईश्वर दयाल अशोक कंसल पूर्व विधायक शिव कुमार सिंघल अरुण गोयल शशिकांत गर्ग डॉक्टर देवेंद्र नाथ रामकुमार पायल अमित गर्ग प्रोफेसर सतीश मित्तल श्रवण सर्राफ ऋषि राज राही सुमित गर्ग सुनील गोयल विनोद संगल विश्वदीप गोयल श्याम सिंह सैनी सहित अनेक जन गणमान्य उपस्थित रहे

डायलिसिस मशीनों का किया लोकार्पण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन द्वारा ३ डायलिसिस मशीनों का लोकार्पण मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, बेगराजपुर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रो अनिरुद्ध रॉय चौधरी आरआई डायरेक्टर २०२३-२५ रहे और गेस्ट ऑफ ऑनर रो डी के शर्मा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर २०२२-२३ और रो मनीष शारदा पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रहे। मुख्य अतिथि और और विशिष्ठ अतिथियों ने कहा की क्लब ने बहुत ही अच्छा काम किया है और इन मशीनों के लगने से गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख समाजसेवी व् उद्योगपतियो राकेश बिंदल (बिंदल ग्रुप) , भीमसेन कसल सिद्धबली ग्रुप), गौरव स्वरुप (दिशा इंडस्ट्रीज ), सतीश गोयल (टिहरी ग्रुप), राजीव जैन (गर्ग डुप्लेक्स ), संजीव जैन (सिल्वरटोन पल्प एंड पेपर ), नरेंद्र गोयल (दुर्गा स्टील्स), संजय मित्तल, श्री सिद्धार्थ सिंघल (चीफ असिस्टेंट गवर्नर), डा मनीष गुप्ता, डा एमएल गर्ग वं शहर की अनेक गणमान्य विभूतियों का सानिध्य प्राप्त हुआ। उन्होंने क्लब के कार्यों की प्रशंसा की और आगे समाज के क्षेत्र में कार्य करने के लिए क्लब को प्रेरित किया। क्लब अध्यक्ष रो अंकित मित्तल ने बताया की क्लब आने वाले समय में और अच्छे काम करेगा जो मील का पत्थर साबित होंगे। प्रोजेक्ट चेयरमैन रो सुनील अग्रवाल, रो उमेश कुमार गोयल और रो आकाश बंसल ने बताया की डिस्ट्रिक्ट ३१०० के इतिहास में तीसरी डायलिसिस मशीन यहाँ लगायी गयी है। यह बड़े गर्व की बात है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेडिकल कॉलेज के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा और रो आर सी मिश्रा, रो विनय सिंघल , रो विपुल भटनागर, रो सचिन गोयल, रो मुकुल जैन, रो मनोज गुप्ता, रो शैलेंदर, रो नरेश शर्मा , रो पंकज जैन , रो संजय अग्रवाल , रो शैलेश कुच्छल , रो प्रशांत कुमार, कोषाध्यक्ष रो गौरव गोयल , रो राकेश राठी , रो कौशल कृष्ण , रो निशांक जैन आदि का विशेष सहयोग रहा। क्लब सचिव रो सुशोभ बिंदल ने आने वाले सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और क्लब की और से सभी को एक प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया ।

प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)मुजफ्फरनगर में अधिवक्ता के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन कर राजस्थान के एक स्कूल में एक दलित बालक से जातीय भेदभाव कर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
अधिवक्ता ने डीएम कार्यालय पहुंचकर आरोप लगाया कि पानी पीने पर कक्षा ३ के छात्र के साथ मारपीट की गई। गंभीर घायल होने के बाद कई दिन के उपचार के बावजूद उसकी मृत्यु हो गई। प्रदर्शनकारियों ने मृतक बालक के स्वजन को एक करोड़ का मुआवजा दिलाने तथा आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग की।
एड. तरुण सौदे ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा कि आजादी के ७५ वर्ष बाद भी कुछ लोग अपनी गंदी मानसिकता से बाज नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के जिला जालोर के एक गांव में कक्षा ३ के नौ वर्षीय दलित बालक को स्कूल में प्यास लगने पर घड़े से पानी पीने पर जातीय भेदभाव में पीट-पीटकर गंभीर घायल कर दिया गया था। एक पखवाड़ा तक चले उपचार के उपरांत बालक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आजाद भारत में इस तरह की घटना निंदनीय है।
कहा कि जातीय भेदभाव में एक मासूम की जान ले ली गई। उन्होंने राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने आरोपित स्कूल प्रबंधक के विरुद्ध फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर शीघ्र ही सजा दिलाए जाने के लिए सरकार को आदेशित करने की मांग की। इसके अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भी आरोपितों के विरुद्ध स्थानीय स्तर से कार्रवाई न करने का भी संज्ञान लिये जाने की मांग की गई। राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में अधिवक्ता ने मृतक बालक के स्वजन को १ करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दिलाने की मांग की।

 

भव्य पालकी यात्रा निकाली
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) श्रीश्री गोलोक धाम मंदिर गांधी कॉलोनी द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के अवसर पर पालकी यात्रा भ्रमण उत्सव कार्यक्रम गांधी कॉलोनी में आयोजित किया गया जिसमें राकेश बिंदल, विजय वर्मा, अमित बिंदल, मयंक बिंदल, अंकुर बिंदल, विकास बिंदल, सचिन बिंदल, शशी बिंदल, सीमा बिंदल, रश्मी बिंदल, सानया बिंदल, शवेता बिंदल, शिल्पी बिंदल, शुभ बिंदल ने पूरे परिवार सहित संयुक्त रुप से पालकी यात्रा का भव्य स्वागत प्रसाद एवं जल वितरण कर किया और कृष्ण भगवान जी के भजनों पर पूरे परिवार ने भक्ति में रंग कर नृत्य किया और कृष्ण भगवान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

धामपुर बायो आर्गेनिक्स में स्वतंत्रता दिवस मनायाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड यूनिट मंसूरपुर में आजादी के ७५ वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव एवं ७६ वॉ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया, इस अवसर पर प्रातः ५:०० बजे वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित तथा महिला क्लब अध्यक्षा एवं शिक्षाविद रंजना दीक्षित के नेतृत्व में ५ किलोमीटर लंबी जज्बा दौड़ का आयोजन किया गया, जज्बा दौड़ में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों ने परिवार सहित प्रतिभाग किया, जज्बा दौड़ में महिलाओं एवं बच्चों का उत्साह जोश से परिपूर्ण रहा, जज्बा दौड़ के उपरांत चीनी मिल परिसर में तिरंगा यात्रा एवं प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया, तदुपरांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित एवं महिला क्लब अध्यक्षा रंजना दीक्षित द्वारा सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया, चीनी मिल प्रांगण में वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा प्रातः ९ः०० बजे ध्वजारोहण किया गया तथा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक आशीष देव त्यागी द्वारा किया गया, कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान एवं झंडा गान गाकर मनमोहक प्रस्तुति दी गई तथा सभी विभागाध्यक्षों एवं यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा भी इस पावन पर्व पर अपने- अपने विचार व्यक्त किए गए, कारखाने में संचालित स्कीम टीपीएम के अंतर्गत काइजन प्रतियोगिता में ग्रुप लेवल पर मंसूरपुर यूनिट को तृतीय स्थान दिलवाने वाली महाप्रबंधक उत्पादन पवन कुमार शर्मा की टीम जॉन -५ (ब्वॉयलिंग हाउस) को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर तथा मनमोहक प्रस्तुति के लिए स्कूल के बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में सभी को बताया कि राष्ट्र सर्वोपरि है और सभी जाति एवं धर्म से ऊपर है तथा हम सभी को अपने – अपने कार्य पूरी निष्ठा से करने चाहिए जिससे राष्ट्र की तरक्की का मार्ग परस्त हो सके, उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा किया गया हर एक अच्छा कार्य अपने राष्ट्र को आगे ले जाने का काम करता है, अपने संबोधन में उन्होंने सततता, निरंतरता एवं विविधता पर विशेष बल दिया और इसके महत्व को समझाया कि हमारी एवं राष्ट्र की तरक्की में यह क्यों जरूरी है, कार्यक्रम का समापन महाप्रबंधक (प्रशासन) रविंद्र कुमार शर्मा द्वारा सभी को धन्यवाद देकर किया गया, इस दौरान महाप्रबंधक गन्ना बलधारी सिंह, महाप्रबंधक तकनीकी विश्व दीपक कुमार, महाप्रबंधक मानव संसाधन सौरभ शुक्ला, अबुल हसन, उत्तम वर्मा, रविंद्र चौहान, पंकज सिंह, ब्रजराज यादव, शिव कुमार सिंह, करण सिंह, संजीव शर्मा, विशाल सिंह, राकेश त्रिपाठी, सुभाष चंद शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, राजीव त्यागी, नरेंद्र पुंडीर, प्रभात सेंगर एवं सभी अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक तथा स्कूल के प्यारे प्यारे बच्चे उपस्थित रहे।

 

ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) ग्राम पावटी में गाटा मिलान का निरीक्षण ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रोहाना गन्ना पर्यवेक्षक द्वारा गाटा मिलान का कार्य किया गया। ग्राम पावटी में गाटा मिलान का निरीक्षण ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रोहाना विनोद कुमार गन्ना पर्यवेक्षक परवीन कुमार द्वारा गाटा मिलान का कार्य किया जारहा है ग्राम पावटी के किसानों की भूमि आसपास के अन्य ग्रामों में भी है ऐसे किसानों को कहा गया कि वे पेपर पर लिख कर हस्ताक्षर कर मोबाइल नम्बर सहित गाटा वार अपना रकबा पर्यवेक्षक को देदें ताकि समस्त भूमि दर्ज हो जाये । सभी किसान अपना गन्ना रकबा भी जाँच ले ताकि कोई परेशानी न आये।उसके उपरान्त महिला समूह द्वारा तैयार किये गए पौधे से तैयार प्लाट का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के समय कृषक कोशेन्द्र त्यागी,जी एम केन नरेश मलिक जी व शशि प्रकाश सिंह जी उपस्थित रहे।

 

चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) एसएसपी के आदेश पर पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में स्थित बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम, पैट्रोल पम्पों पर चेकिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। चेकिंग के दौरान बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम, पैट्रोल पम्पों, बैंक परिसर के आस-पास मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गयी। बैंक परिसर में सुरक्षा के दृष्टि से लगे सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यन्त्र, सायरन, आपातकाल में बैंक से निकलने के लिए पर्याप्त मार्ग आदि का निरीक्षण किया गया तथा बैंक कर्मचारियों तथा गार्ड को सुरक्षा सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये जा रहे है।

 

अधिशासी अधिकारी ने गौशाला का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) कान्हा गौशाला नगर पंचायत भोकरहेड़ी का अधिशासी अधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया।जिलाधकारी महोदय श्री चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार कान्हा गौशाला नगर पंचायत भोकरहेड़ी का अधिशासी अधिकारी श्री सुरजीत कुमार गौतम के द्वारा निरीक्षण किया गया। मौके पर हरा चारा भूसा, साफ पानी, उपलब्ध पाया गया। सभी कर्मचारी उपस्थित मिले, गौशाला केयरटेकर को आवश्यक निर्देश दिए गए।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two − 1 =