समाचार (Muzaffarnagar News)
अंजू अग्रवाल पूर्ण अधिकारांे के साथ बहाल-हाईकोर्ट का पूर्ण आदेश मिलने के बाद ही मुजफ्फरनगर आयेगी नगरपालिका परिषद अध्यक्षा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश शासन के उन सभी आदेशों को एक सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर की निर्वाचित अध्यक्षा अंजू अग्रवाल को बर्खास्त किया गया था। साथ ही कोर्ट ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि आज से ही अंजू अग्रवाल पूर्ण अधिकारांे के साथ बहाल मानी जायेगी और उनके कार्य में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता और जयन्त बनर्जी की खण्डपीठ ने नगरपालिका परिषद की अध्यक्षा अंजू अग्रवाल की याचिका संख्या 32992/2022 पर सुनवाई करते हुए उनके अधिवक्ता विवेक मिश्रा के पक्ष को गम्भीरता से सुना तथा सरकारी अधिवक्ता को जवाब के लिए ओर कुछ समय देने से स्पष्ट इंकार कर दिया। विवेक मिश्रा एडवोकेट की ओर से तर्क दिये गये कि अनुचित और अवैध दबाव में उनके मुवक्किल अंजू अग्रवाल को बिना किसी साक्ष्य और सुबूत के बेवजह परेशान कर रहे है तथा एक के बाद एक बिना किसी निष्पक्ष जांच के रात्रि को आदेश पर ठप्पा तथा सुबह उसे जारी कर रहे है। पूर्व में केार्ट ने उनके उस आदेश को भी निरस्त कर दिया था जिसमें उनके वित्तीय अधिकार सीज किये गये थे लेकिन तब भी कोर्ट के आदेश का पालन नही किया गया तथा अंजू अग्रवाल को उनके वित्तीय अधिकार नहीं सौंपे थे। इसी प्रकार कोर्ट के आदेश की अवहेलना की गयी थी। अब जबकि कोर्ट में इसे गम्भीरता से लिया है तो विपक्षीय अधिवक्ता ने उपलब्ध कराये गये फोटो के जरिये यह गलत तथ्य कोर्ट में रखा है कि प्रतिप्रेक्षण आदेश की प्रति उनके आवास पर चस्पा कर दी गयी थी। विवेक मिश्रा एडवोकेट ने तर्क लिया कि प्रतिप्रेक्षण रिपोर्ट 136 पेज की थी जबकि जो फोटो दिखाई दिखाये गये है उनमे मात्र 4 पन्नो का चस्पा किया गया है। इसी तरह उनकी पुरानी आख्या पर एक पक्षीय कार्यवाही की जिसकी न तो पुनः जांच ही की गयी ओर न ही हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए अंजू अग्रवाल के द्वारा दिये गये जवाब को ही शामिल किया गया। यह सब नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत का उल्लघंन है। सुप्रीम कोर्ट कई बार कह चुकी है कि जनता द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधियों को इस प्रकार से नही हटाया जा सकता। यह लोकतंत्र का उपहास उडाने जैसा है। Government अधिवक्ता आज न्यायालय में उठाये गये प्रश्नों का कोई उचित जवाब नहीं दे पाये। जिस पर विद्वान न्यायाधीशों ने नाराजगी जताते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अंजू अग्रवाल के विरूद्ध जारी किये गये सभी आदेशों को एक सिरे से खारिज कर दिया है। साथ ही कहा है कि आज से अंजू अग्रवाल पूर्ण अधिकारों के साथ बहाल मानी जायेगी और उनके कार्य में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया जायेगा। Anju अग्रवाल फिलहाल इलाहाबाद गयी हुई है। उन्होंने कहा है कि उनकी लड़ाई जनता के हित और सत्य की आवाज को बुलंद करने से जुड़ी हुई है। वह किसी भी अन्यायकारी के समक्ष झुकने वाली नहीं है तथा हाईकोर्ट का पूर्ण आदेश मिलने के बाद ही मुजफ्फरनगर आयेगी। दूसरी ओर, विपक्षी सभासक्ष और शिकायकर्ता राजीव शर्मा का कहना है कि इस प्रकरण में उत्तर प्रदेश शासन नये सिरे से आदेश जारी करेगा।
एसएसपी ने ने हेलमेट लगाने वालों को भेंट किये गुलाब
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस ने गांधीगिरी की। जिन बाईकर्स ने हेलमेट नहीं लगाए थे उन्हें हेलमेट भेंट किये। जो हेलमेट लगाकर चल रहे थे उन्हें गुलाब और सर्टिफिकेट भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।
यातायात पुलिस नवंबर माह को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मना रही है। सड़क पर चलने वाले वाहना चालकों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। गुरुवार को एसएसपी विनीत जायसवाल विश्वकर्मा चौक पहुंचे और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। एसएसपी विनीत जायसवाल ने एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह और एसपी क्राइम के साथ मिलकर वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वालों को अपनी और से गुलाब और प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। जिन दुपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं लगाए हुए थे उन्हें यातायात पुलिस की और से निरू शुल्क हेलमेट भेंट किये। उन्हें प्रेरित किया गया कि वे भविष्य में भी यातायात नियमों का पालन करते रहें। एसएसपी ने कहा कि अपने जीवन की सुरक्षा अपने हाथ में है। यदि यातायात नियमों का पालन करते हैं तो उससे जीवन ही सुरक्षित होता है। एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने कहा कि यातायात माह के अंतर्गत पुलिस लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है।
उसी क्रम में ऐसे लोगों को जो सक्षम हैं, लेकिन हेलमेट नहीं लगाते और जिन पर हेलमेट नहीं है, उन्हें अपनी और निशुल्क हेलमेट वितरित किये गए।
जमीनी विवाद में कई घायल
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद के अटाली गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और ईट पत्थर चले जिसमें १४ महिला व पुरुष घायल हो गये। वही खूनी संघर्ष की घटना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।
दरअसल मामला बुढ़ाना थाने के अटाली गांव का है जहां बृहस्पतिवार को दिन निकलते ही दो पक्ष पाल और कश्यप में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के १४ महिला व पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी घटना मिलते ही मौके पर पहुंची तत्काल पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी। आपको बता दें राजीव कश्यप और अमित पाल दोनों पक्षों के बीच खेत में विवादित जमीन को लेकर कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष हो गया जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट पत्थर और लाठी डंडे चले और दोनों पक्षों के दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर चोट लगने से घायल हो गए। वही बुढ़ाना सीएचसी में भर्ती हुए घायलों में से डॉक्टरों ने २ महिलाओं व ३ पुरुषों को गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। स्थानीय निवासी की मानें तो विवादित भूमि पर कश्यप समाज की सरसों पर पाल समाज ने ट्रैक्टर चला दिया जिसके बाद यह खूनी संघर्ष दोनों के बीच हुआ।
वालीवाल कोर्ट का निरीक्षण किया
शाहपुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खंड विकास अधिकारी शाहपुर द्वारा ग्राम पंचायत पूरा में वॉलीबॉल कोर्ट का निरीक्षण किया गया। ओमवीर सिंह खंड विकास अधिकारी शाहपुर द्वारा ग्राम पंचायत पूरा में वॉलीबॉल कोर्ट का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय ग्राम वासियों से एवं युवा खिलाड़ियों से वार्ता की गई, युवाओं में वालीबॉल कोर्ट को लेकर उत्साह है। तथा रात्रि के समय प्रकाश की व्यवस्था होने से खिलाड़ियों के चेहरे पर प्रशंसा प्रकट है, इसमें सचिव एवं प्रधान तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा अपना पूर्ण सहयोग दिया गया।
बी0एस0सी0 विज्ञान व माइक्रोबायोलोजी के छात्रों ने किया बायोगैस संयंत्र का दौरा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के बी0एस0सी0 (विज्ञान व माइक्रोबायोलोजी) के छात्र छात्राओं ने एक औद्योगिक दौरा खतौली में स्थित बायो गैस संयंत्र में किया, जो मैसर्स पी0 एस0 ग्रीन गैस एवं आई0जी0एल0 द्वारा संचालित किया जाता हैं। महाविद्यालय प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाओं सहित दौरे के लिए रवाना किया। संयंत्र पर पहुंचकर वहां के प्रबन्धक दीपक सोम ने सभी छात्र/छात्राओं एवं शिक्षको का स्वागत किया एवं संयंत्र के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि यह संयंत्र मुजफ्फरनगर का सबसे बडा बायोगैस संयंत्र हैं जिससे बायो खेती के लिए ऑर्गेनिक खाद तैयार होगी। बायोगैस में 55 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक मिथेन गैस होती है, जो ज्वलनशील है। बायोगैस प्लांट से प्राप्त गैस का उपयोग भोजन पकाने व रोशनी करने के लिए किया जाता है। इस संयंत्र की क्षमता प्रतिदिन 5500 किलो बायोगैस उत्पादन की है जिसे कंप्रेस्ड रूप में आई0जी0एल0 द्वारा खरीदा जाता हैं आगे जानकारी देते हुए उन्होने पूरे संयंत्र का भ्रमण सही को कराया व संयंत्र से सम्बन्धित अधिकतर जानकारी छात्र व छात्राओं को दी। विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ जैन ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि संयंत्र में कुंआनुमा डाईजेस्टर होता है जिसके जिसके ऊपर एक ड्रम होता है जहां गैस इकठ्ठा होती है डाईजेस्टर में गोबर, पानी एवं जैविक अपशिष्ठ का मिश्रण 40 दिनांे तक रखा जाता हैं तत्पश्चात मिथेनोबैक्टर नामक जीवाणु उस मिश्रण में आवश्यक संख्या में उत्पन्न होते हैं एवं मिश्रण को विघटित करते हैं। संयंत्र में एक इनलेट व ऑउटलेट भी होता है जिसके माध्यम से संयंत्र का अपशिष्ट (स्लरी) बाहर निकलती है जिससे ऑर्गेनिक खाद तैयार होती हैं। अंत में ड्रम में एकत्रित हुई गैस को एडजोरबर के माध्यम से कम्प्रेस करके सलेण्डर में भरा जाता हैं।
बी0एस0सी0 (विज्ञान व माइक्रोबायोलोजी) के छात्र छात्राओं ने इस एक दिवसीय ज्ञानवर्धक दौरे को अत्यन्त रूचिपूर्ण तरीके से समझा व आनन्द लिया। औद्योगिक दौरे से एकत्रित ज्ञान के विषय से सम्बन्धित सेमीनार शीघ्र ही महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा। दौरे के संचालन में मुख्य रूप से विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ जैन, डा0 बुशरा आकिल, डा0 ज्ञानेन्द्र, डा0 नीरज कुमार, डा0 महेन्द्र कुमार, डा0 मोनिका रूहेला, रजत धारीवाल, मोनिका पंवार, गौरव बालियान, शिखा पाल, तनु सिंह, वंशिका गुप्ता, दीपक कुमार, रविश कुमार, अनमोल मिश्रा का सहयोग रहा।
जनपद जाट महासभा ने दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद जाट महासभा ने एक टीवी चैनल पर प्रसारित एक नाटक में महाराजा सूरजमल की गलत छवि गढने का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया है। महासभा कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पहुंच डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने प्रसारित नाटक अहिल्या के निर्देशक और कलाकरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
जनपद जाट महासभा अध्यक्ष जगदीश बालियान और महासचिव ओमकार अहलावत ने कार्यकर्ताओं के साथ कलक्ट्रेट पहुंचकर एक टीवी चैनल पर प्रसारित नाटक अहिल्या के कथानक पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम भेजे गए ज्ञापन में कहा कि नाटक में जाट समाज के श्रद्धेय राजा सूरजमल का गलत चित्रण किया है। नाटक में दिखाया गया है कि वह युद्ध में पराजित हुए। जबकि इतिहास गवाह है कि उन्होंने कभी कोई युद्ध नहीं हारा। उन्होंने बताया कि महाराजा सूरजमल ने युद्ध से लौटते मराठा राजाओं की भी सहायता की थी। महाराजा सूरजमल का स्वर्णिम इतिहास रहा है। कहा कि उन्हें दबाबाज और जुबदिल कहना गलत है। जाट महासभा पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन से मांग की कि नाटक के निर्देशक और कलाकारों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर रामपाल वर्मा, सुमित मलिक, देवी सिंह, जयवीर सिंह, अनिल चौधरी, डा. रविन्द्र पंवार, ब्रजवीर सिंह, सुंदर पाल, देवेन्द्र तोमर, डा. जीत सिंह तोमर, कर्नल ओमप्रकाश, कृष्णपाल निर्वाल, सतेन्द्र बालियान, कुलदीप प्रधान और महाकार सिंह आदि शामिल रहे।
पुलिस मुठभेड में शातिर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस और एसओजी ने ने दंडी आश्रम शुक्रताल के कोषाध्यक्ष से १० लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाश को देर रात मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल भिजवाया गया। बदमाश से एक तमंचा और बाइक बरामद हुई।
पुलिस और एसओजी ने बुधवार देर रात चौकिंग के दौरान शुक्रताल सच्चा डेरा आश्रम के समीप बाइक पर आ रहे एक संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया। संदिग्ध व्यक्ति ने रुकने के बजाए बाइक दौड़ाकर फरार होने का प्रयास किया। पुलिस के पीछा करने पर उसने बाइक रोककर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बताया कि जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। बदमाश से एक तमंचा और बाइक बरामद हुई।
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के बाद दबोचे गए बदमाश की पहचान विवेक चौधरी उर्फ विक्की पुत्र वेदपाल सिंह निवासी कस्तला थाना इन्चौली जनपद मेरठ के रूप में हुई। बताया कि दबोचे गए बदमाश के अनुसार दंडी आश्रम कोषाध्यक्ष ने उसकी बेइज्जती कराई थी। अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए ही उसने कोषाध्यक्ष से १० लाख की रंगदारी मांगते हुए उसको एक चिट्ठी स्पीड पोस्ट से भेजी थी। बताया कि वह बुधवार सायं को रंगदारी की रकम वसूल करने के लिए पहुंचा था। पुलिस के अनुसार दबोचे गए बदमाश पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दंडी आश्रम कोषाध्यक्ष से मांगी गई रंगदारी के मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हुआ था।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नि० राजकुमार शर्मा, व०उ०नि० सत्यनारायण, उ०नि० ललित कुमार, उ०नि० मोहित कुमार, उ०नि० मुबारिक हसन, है०का० जोगेन्द्र, है०का० प्रभात ब्रह्मपाल सिह, एसओजी टीम, है०का० विनोद कुमार, का० नितिन शर्मा, का० विमल कुमार, का० गुरूनाम सिह, एसओजी टीम शामिल रहे।
ट्रांसफार्मर दे रहा है हादसे केा न्यौता
ृृशाहपुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) क्षेत्र के गंाव पलडी स्थित अंागनवाडी केन्द्र के बीचो बीच लगे विद्युत ट्रान्सफार्मर से अंागनवाडी कार्यकत्रियों मे किसी हादसे के अंदेशे से भय बना हुआ है। अंागनवाडी कार्यकत्रियों का कहना है कि अंागनवाडी केन्द्र मे छोटेे छोटे मासूम बच्चे आते हैं। जिसके चलते हादसे का अंदेशा है। आदमपुर बिजली घर से पलडी की विद्युत संचालित है। ग्रामीणो का कहना है कि विद्युत अधिकारियो को इससे अवगत कराया जा चुका है।
आगामी विधानसभा उप-चुनाव के दृष्टिगत कस्बा खतौली में क्षेत्राधिकारी खतौली व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा किया गया फ्लैग मार्च-आम जन-मानस को कराया सुरक्षा का अहसास।
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आगामी विधानसभा उप-चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में कस्बा खतौली के संवेदनशील क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी खतौली द्वारा थाना खतौली पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते हुए आम जन-मानस को सुरक्षा का अहसास कराया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से निडर होकर शांतिपूर्ण मतदान करने, आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की गयी साथ ही अराजकताध्माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी। क्षेत्राधिकारी खतौली द्वारा लोगों से कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने और आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील के साथ-साथ लोगों से बढ चढकर मतदान करने हेतु भी प्रेरित किया गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक खतौली श्री संजीव कुमार सहित अन्य पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारीध्कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में हुआ जनसम्पर्क
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) १५- खतौली विधानसभा उपचुनाव २०२२ जयंत चौधरी और मदन भईया के सम्मान में योगराज सिंह, वारिस राव और वसीम राजा ने जनसम्पर्क किया। मुजफ्फरनगर खतौली विधानसभा के गांव काटका में पहुंचे वरिष्ठ लोकदल नेता चौधरी यशवीर, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक वारिस राव और युवा लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा व उनके साथ पहुंचे तासीर हसन, नदीम अंजुम, कैस काजी, अभिषेक गोयल (एडवोकेट) का ग्रामवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। चुनाव प्रचार के दौरान सभा को संबोधित करते हुए थानाभवन के विधायक रहे वारिस राव ने काटका के लोगो से इस उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी मदन भईया को भारी संख्या में चुनाव चिन्ह नल पर वोट देकर विजय बनाने की अपील की। जिसमे सभी सम्मानित ग्रामवासियों ने आश्वाशन दिया की गठबंधन प्रत्याशी मदन भईया को अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर विधानसभा भेजने में अपना सम्पूर्ण योगदान देंगे ।
गन्ना क्रय केंद्र का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक तितावी द्वारा चीनी मिल मंसूरपुर का गन्ना क्रय केंद्र सुजड़ू का औचक निरीक्षण किया गया। मुलायम यादव ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक तितावी द्वारा चीनी मिल मंसूरपुर का गन्ना क्रय केंद्र सुजड़ू का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के क्रम मे कांटे की शुद्धता के जांच के लिए मानक बांट को रखा तो वजन सही प्रदर्शित हुआ, तौल सही पाया गया।
मनमोहक प्रस्तुति दी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर पालिका कन्या इण्टर कॉलिज मुजफ्फरनगर के प्रंागण मे स्पीक मैके-सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड कल्चर अमंगस्ट यूथ-द्वारा भारतीय संगीत व सांस्कृतिक विरासत को शिक्षा के माध्यम से आज की युवा पीढी में संजोकर रखने के लिए स्पीक मैके के तत्वाधान में भारत की प्रसिद्ध विश्व-विख्यात भारतनाटयम कलाकार सयानी चक्रवर्ती का सुन्दर व मनमोहक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें नृत्यंागना द्वारा भरतनाटयम शास्त्रीय नृत्य बारीकियों को मौखिक व भाव भंगिमाओ के साथ विस्तृत रूप से समझाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नृत्यांगना सयानी चक्रवर्ती, प्रधानाचार्या कु.सुमित्रा सिंह, स्मीक मैके की टीम व कोर्डिनेटर श्रीमति कंचन प्रभा शुक्ला, डा.सोहनपाल, सुनील शर्मा प्रधानाचार्य डी.ए.वी.इण्टर कॉलेज तथा भारतभूषण जी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जलवन करके किया गया।
स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा खतौली विधानसभा-१५ उप चुनाव हेतु नवीन मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा खतौली विधानसभा-१५ उप चुनाव हेतु नवीन मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा खतौली विधानसभादृ१५ उप चुनाव को शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि नवीन मंडी में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा दुरूस्त की जाए एवं पोलिंग पॉर्टियों की रवानगी हेतु तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए। उक्त निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट श्री अनुप कुमार एवं सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार उपस्थित रहे।
राजकुमारी सैनी के समर्थन मे बैठक आयोजित
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)उपचुनाव के मद्देनजर लोनी से भारतीय जनता पार्टी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर का ग्राजिआ रिसोर्ट नवीन मंडी खतौली मे आगमन हुआ कार्यक्रम मे खतौली विधान सभा से भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रही पूर्व विधायक की पत्नी राजकुमारी सैनी के समर्थन मे बैठक आयोजित की। कार्यक्रम मे हॉल ही मे राष्ट्रीय लोकदल से आये वीरेंद्र सिंह गुर्जर एम. एल. सी. विधान सभा सदस्य, अभिषेक गुर्जर, पूर्व चेयरमैन पारस जैन खतौली, पवन गुर्जर पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी, हरवीर नागर, सचिन शर्मा,काशीराम प्रधान भागोट बागपत, मुकेश चौधरी विधायक नकुड़, देवेंद्र प्रधान डूंगरांवली, संजय गुर्जर अजरौला लोनी,ओम सिंह मोतला, दर्पण गुप्ता, गौरव नारंग गौरी आदि रहे कार्यक्रम मे समाजवादी, राष्ट्रीय लोकदल, आजाद समाज पार्टी गठबंधन से बाहुबली प्रत्याशी पर निशाना साधा। लोनी विधायक ने कहा कि खतौली विधान सभा क्षेत्रवासी अब एक बार लोनी आकर देखे कि अब लोनी मे कितना विकास कराया स्वंय पता लग जायेगा। उन्होंने विकास के नाम पर जनता से मतदान की अपील की।
चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग की गयी। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा मय पुलिस बल अपने अपने थाना क्षेत्रों के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों, कोचिंग सेन्टर के आस पास, शराब के ठेकों आदि स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने हेतु निर्देशित किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित निर्धारित स्थानों, हाइवे, अंतरजनपदीय/राज्यीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
पीजेंट वैलफेयर एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पीजेंट वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान एडवोकेट ने एक ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मलाा सीतामरण के नाम सौंपा।
वित्त मंत्रालय २१ नवम्बर २०२२ से अनेकों संगठनों से बजट पूर्व सुझाव देने के लिए बैठकें शुरू कर रहा है और बजट पूर्व बैठकों के बाद ०१ फरवरी २०२३ को देश का आम बजट पेश किया जाएगा। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किसानो की समस्याओं बजट पूर्व निम्नलिखित सुझाव है-
१. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसान को चार वर्ष तक केवल ब्याज जमा करने की सुविधा और पांचवे वर्ष में एक बार मूलधन व् ब्याज दोनों जमा करने की सुविधा दी जाये व किसान क्रेडिट कार्ड की भी लिमिट को बढ़ाया जाए।
२. कृषि को संविधान की सातवीं अनुसूची की समवर्ती सूची में शामिल किया जाये।
३. भारतीय प्रशासनिक सेवा की तर्ज पर भारतीय कृषि सेवा का एक केंद्रीय कैडर बनाया जाना चाहिए।
४. सभी मुख्य फसलों, मुख्य फल-सब्जी व दूध व शहद आदि को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के दायरे में लाया जाना चाहिए। व बाजार हस्तक्षेप योजना को प्रभावी बनाया जाये।
५. किसानों के नाम पर कंपनियों को दी जानी वाली सब्सिडी को सीधे किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर करने के सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही की जाये।
६. किसान को इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा मिले या किसानों के इनपुट मटेरियल को जीएसटी से बाहर करने के सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही की जाये।
७. केंद्र सरकार ने जिस तरह आवश्यक वस्तु अधिनियम, १९५५ की धारा ३ की उप धारा (२) के खंड (ग) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए चीनी मूल्य (नियंत्रण) आदेश, २०१८ अधिसूचित कर चीनी का न्यूनतम विक्रय मूल्य तय किया था, उसी तरह कोल्हुओं व् क्रेशरों पर बनने वाले उत्पाद गुड़-शक्कर व् खांडसारी का न्यूनतम विक्रय मूल्य तय किया जाये।
८. कृषि क्षेत्र में निजी व् सार्वजनिक निवेश बढ़ाने और किसानों तक बाजार पहुंच बढ़ाने की समुचित व्यवस्था व आर्गेनिक कृषि बाजार की स्थापना की जाए। अतः आपसे अनुरोध है कि पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के किसानो की समस्याओं पर दिए गये सुझावों पर ध्यान देने का कष्ट करें।


