समाचार (Muzaffarnagar News)
संस्था की बेहतरी के लिए परिवर्तन जरूरीः भूपेंद्र चौधरी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) महाराजा सूरजमल स्मारक शिक्षा संस्थान जनकपुरी नई दिल्ली के चुनाव के लेकर देशभर में सक्रियता बढ गयी है। संस्थान के राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में 7200 सक्रिय सदस्य है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज मुजफ्फरनगर पहुंचे और उन्होंने मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर शामली के संस्थान के सदस्यों से चुनाव में अपने पक्ष में मतदान की अपील की। 2 मार्च को जनकपुरी नई दिल्ली में सूरजमल स्मारक के पदाधिकारियों के चुनाव के लेकर मतदान होगा। दोनों पक्ष अपने अपने पदाधिकारियों के जिताने के लिए सक्रिय हो गये है। पिछले दिनों मुजफ्फरनगर में संस्थान के वर्तमान अध्यक्ष कप्तान सिंह के समर्थकों ने लिंक रोड स्थित एक बैंकेट हाल में बैठक कर अपने पदाधिकारियों को जिताने की रणनीति बनाई थी। मुजफ्फरनगर से कप्तान सिंह खेमे से विराज तोमर और योगेंद्र पाल वर्मा शामली से उम्मीदवार है। जबकि भाजपा खेमे से हरीश अहलावत मुजफ्फनगर से तथा हरेंद्र सिंह ताना शामली से उम्मीदवार है।भाजपा खेमे से राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नरेश चहल के नाम की चर्चाएं जोरों पर है। महाराजा सूरजमल संस्थान में वर्चस्व को लेकर जंग छिड गयी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने मुजफ्फरनगर में अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा कि संस्था की बेहतरी के लिए परिवर्तन बेहद जरूरी है। सामाजिक संस्थाएं समाज के कल्याण के लिए बनाई जाती है। भूपेंद्र सिंह ने डाकबंगले पर बिजनौर, सहारनपुर और शामली के भाजपा के दिग्गज नेताओं से विचार विमर्श किया। साथ ही रालोद के पदाधिकारियों से भी चुनाव में सहयोग की अपील की। 2 मार्च को कार्यकारिणी के 21 सदस्यों का चुनाव होगा जोकि बाद में महाराजा सूरजमल संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेंगें। प्रदेश अध्यक्ष भूपेद्र चौधरी ने सभी भाजपा के नेताओं को इस चुनाव के लिए सक्रिय कर दिया है। मुजफ्फरनगर में संस्थान के 169 और शामली में 160 सदस्य बताये जा रहे है। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, सहारनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, एमएलसी व भाजपा नेत्री वंदना वर्मा, जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक शामली तेजेंद्र निर्वाल, आदि मौजूद रहे।
सुदामाकृकृष्ण की मित्रता स्मरणीयः गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अग्रसेन बिहार में चल रही श्री मद भागवत कथा के विश्राम दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने सुदामा प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि सुदामा कृष्ण की मित्रता हम सभी के लिए स्मरणीय है मित्रता विपत्ति बांटने के लिए होती है पर आज का दुर्भाग्य है आज के अधिकतर लोग स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए मित्रता करते है और जैसे अपना काम बन जाता है वैसे ही साथ छोड़ देते है व्यास जी ने कहा कि सुदामा भले ही गरीब थे पर मानसिक रूप से सन्तुष्ट रहते है पत्नी के बार बार कहने पर द्वारिकाधीस के यहां जाने पर भी कुछ मांगते है मेरे भगवान अंतर्यामी है हृदय की सब बात जान जाते है और बिन मांगे विश्वकर्मा जी से सुदामा पुरी का निर्माण करा देते है आज कथा के समापन पर होली उत्सव मनाया गया जिसमें भारी भरकम भीड़ एकत्रित हुई सभी ने एक दूसरे के मंगल कामना के लिए एक दूसरे को गुलाल लगाकर व पुष्प डालकर उत्सव को आनंदित बना दिया इस अवसर पर शुभम गुप्ता संध्या गुप्ता यश गुप्ता श्रुति गुप्ता ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाते हुए व्यास जी के पूजन के साथ सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा गोपीनाथ मोना अनु सिंगल, उमा शर्मा, सुधा गर्ग, संजय गुप्ता, पत्रकार सुशील राजवंशी, बबीता राजवंशी, रेखा कुमारी,सीमा गर्ग, पवन सिंगल, मनोज गुप्ता आरुषि गुप्ता अरुणा शर्मा, नीलिमा शर्मा विनोद शर्मा मोहन मित्तल, सुशील गर्ग, प्रभात एडवोकेट समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का एसडी कालेज ऑफ फार्मेसी में हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय के अंतर्गत एस.डी. कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक विषयों पर विचार प्रस्तुत किए गए, जिनमें प्रमुख रूप से दहेज प्रथा उन्मूलन बाल विवाह पर प्रतिबंध एवं वृद्धाश्रम की जरूरत क्यों जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे।
प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किए और समाज में व्याप्त इन कुप्रथाओं के उन्मूलन हेतु अपने सुझाव भी दिए। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों, समानता और शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें वृन्दा तायल बी०फार्मा प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं मानसी बी० फार्मा तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें अपने विचार अभिव्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। कॉलेज निर्देशक डा० अरविन्द कुमार ने आयोजन की सराहना की और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संदेश दिए और महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षकों एवं छात्रों के सामूहिक प्रयास से किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इस विशेष आयोजन ने छात्रों में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। कॉलेज प्रशासन ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ, डा० वैशाली, डॉ निशा सिंह, डा० पोपिन कुमार, डॉ मंयक चितरांश, मीनू देवी, रितू कौशिक, रवि कुमार, आसिफ खान, दीपिका, संजीव रतन तिवारी, अनुराग कुमार, कुलदीप सैनी, मौ० जूबैर, नसीम अहमद, मुबास्सिर, अंशु पंवार, निदा बेबी, सुबोध कुमार, विनय कुमार, सना जैदी, सोनू कुमार, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, एलिश, अमन, स्मृति माथूर, आस्था, उत्सव गर्ग आदि उपस्थित रहे।
स्पिक मैके की जानकारी हेतु कार्यशाला का डीएवी में हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। डी ए वी कॉलेज मुजफ्फरनगर की समस्त इकाइयों के सात दिवसीय एन एस एस विशेष शिविर के छटे दिन एनएसएस शिविर में स्पिक मैके की जानकारी के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में स्पिक मैके के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर.एम.तिवारी जी उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों को स्पिक मैके के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. विष्णु सिंह ने स्वयंसेवकों को प्लास्टिक का उपयोग न करने के विषय में बताया। डॉ.पुष्पेंद्र वशिष्ठ ने स्वयंसेवकों को एनएसएस के उद्देश्य के बारे में बताया। इसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया, प्रत्येक रंगोली का कुछ उद्देश्य था।प्रिंसिपल प्रोफेसर गरिमा जैन ने इन गतिविधियों के लिए स्वयंसेवकों को बधाई दी । कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्यागी, संजीव कुमार और डॉ मोहम्मद आसिफ द्वारा किया गया आज के कैंप में डॉ शुभम् शर्मा, डॉ. संदीप नाथ त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे
शिव परिवार की श्री सच्चा प्रकाश आश्रम मे हुई स्थापना
मोरना। श्री सच्चा प्रकाश आश्रम मे नवनिर्मित श्री सच्चा गौरी शंकर मंदिर मे शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा हवन यज्ञ के उपरांत विशेष पूजा कर की गयी। तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें साधु संतो सहित गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ मे स्थित सच्चा प्रकाश आश्रम मे भगवान शिव शंकर, माता पार्वती, भगवान गणेश,कार्तिकेय, नंदी जी की मूर्तियों को स्थापित कर विशेष पूजा के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गयी। कार्यक्रम की संयोजक साध्वी पूजा ने बताया की पतित पावनी मां गंगा के तट पर स्थित श्री सच्चा प्रकाश आश्रम मे भगवान शिव के परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गयी है।श्री सच्चा गौरी शंकर मंदिर मे नित्य की जाने वाली भगवान शिव की पूजा का विशेष पूजा मे शामिल होकर भक्त धर्म लाभ प्राप्त कर सकेगे। संतो की तपो भूमि शुकतीर्थ मे भगवान की भक्ति का विशेष महत्व है।कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या मे साधु संतो व भक्तों ने भाग लिया। इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी, टीटू चौधरी, सचिन सरोहा, सुशील चौधरी, विजयपाल त्यागी, संजीव त्यागी, अनुराग चौधरी, के पी सिंह, महकपाल प्रधान आदि उपस्थित रहे।
महाशिवरात्रि पर भजन संध्या का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर भव्य भजन संध्या एवं शिव विवाह नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस उपमहानिरीक्षकध्एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, प्रमुख उद्योगपति भीमसैन कंसल, शिवमूर्ति संचालक मण्डल अध्यक्ष शंकर स्वरूप, अभिनव स्वरूप द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। दीप प्रज्वल्लन के उपरान्त के उपरान्त रमेश केस्टो सांस्कृतिक ग्रुप के बैनर तले कलाकारो ने श्रीगणेश वन्दना व सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति दी। इसके बाद प्रसिद्ध भजन गायक नरेश शुभम द्वारा हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ, विष पीने का शौक नही, अगर सच्चे हिन्दू हो तो भगवान नचाना बंद करो आदि भजन सुनाकर श्रद्धालुओ को झुमने पर मजबूर कर दिया। वही वृंदावन से पधारे कलाकारो द्वारा राधा कृष्ण रासलीला एवं लोकनृत्य प्रस्तुत किये। दिल्ली से आये कलाकारो द्वार शिव विवाह नृत्य नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। शिव विवाह नृत्य नाटिका देख सभी श्रद्धालुओ हर हर बम बम के जयघोष से सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया। टी-सीरीज भजन गायिका तनु कश्यप द्वारा सुनले मां सदाएं, भोले की बारात चली, भोला नाचे मेरा शमशान में, सत्यम शिवम सुन्दरम आदि भजनो की प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओ को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वही भजन गायक अनुज वर्मा ने डम डम शिव का डमरू बाजे, जय शिव शंकर आदि भजनो से वातावरण को शिवमय कर दिया। गायक रवि बोकाडिया ने एक से बढकर एक सुन्दर भजनो की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर मोनू जटाधारी, मेघा, दीपक, पारस ने शिव तांडव, मां काली की नाटिका आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में राघव व लक्ष्मीनाराण आदि ने सभी कलाकारो को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध हास्य कलाकार रमेश केस्टो द्वारा किया गया।
ताला तोड़कर लाखों की चोरी,हड़कंप
मोरना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शादी मे शामिल होने गये किरयाना दुकानदार के परिवार के मकान मे घुसकर चोरों ने बंद कमरे का तोड़ने के बाद सेल्फ अलमारी का ताला तोड़ उसमे रखे सोने चांदी के जेवरात सहित हजारों की नकदी को चुरा लिया।चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है। पीड़ित ने चोरी हुए सामान की बरामदगी की फरियाद पुलिस से लगाई है। भोपा थाना क्षेत्र के मोरना मार्ग पर चीनी मिल के सामने प्रदीप किरयाना की दुकान चलाता है। पास मे ही उसने मकान बनाया हुआ है। सुबह उसका परिवार सरधना मे आयोजित पत्नी की बहन की शादी समारोह मे शामिल होने गया था। शाम के समय जब वह वापस घर लौटे तो कमरे का ताला टूटा देख परिवार सन्न रह गया। चोरो ने सेल्फ अलमारी का ताला तोड़कर वहां रखे सोने की दो अंगूठी, ओम की आकृति, व चांदी के आभूषण सहित बीस हजार की नकदी को चुरा लिया।नरेन्द्र ने बताया की मकान मे गन्ने की पत्तीयां पड़ी मिली हैं।चोर मकान के पीछे स्थित खेतो से घर मे घुसे होंगे। किरायाना दुकानदार के मकान मे हुई चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। पीड़ित ने घटना के खुलासे की फरियाद लगाई है।
भोकरहेड़ी मे चोरी का प्रयास -थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी निवासी साजिद अंसारी ने बताया की उसका मकान कस्बे मे दुभा नामक स्थान पर है। किसी कार्य से वह बाहर गया था की बुधवार की शाम जैसे ही वह घर लौटा तो मकान के ताले को क्षतिग्रस्त पाया। चोरो ने मकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया। साजिद ने बताया की बीते माह चोरो ने घर मे रखी सरसों को चुरा लिया था। पीड़ित ने चोरी के प्रयास होने की जानकारी पुलिस को दी है।
हादसे में हुआ घायल
ककरौली। टै्रक्टर-ट्राली को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित हुआ डीसीएम पेड से टकरा गया। इस हादसे मे डीसीएम चालक घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर के वक्त गांव बेहडा सादात के निकट टै्रक्टर-ट्राली को बचाने के चक्कर में डीसीएम पेड से टकरा गया। इस हादसे में डीसीएम चालक घायल हो गया। हादसे पर एकत्रित ग्रामीणो ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो कुछ ही देर मे स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल डीसीएम चालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
फायरिंग की सूचना पर दौडी ,जांच मे जुटी
छपार। देर रात फायरिंग की सूचना पर दौडी पुलिस मामले की जांच-पडताल मे जुट गई है। सूत्रो के अनुसार बीती देर रात स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव छपरा मे फायरिंग हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पडताल मे जुट गई है। पुलिस सूत्रो का मानना है कि मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।
पुल बनवाने की मांग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) काली नदी किसान समिति ने जिला प्रशासन से काली नदी पर पुल बनवाने की मांग की। काली नदी किसान समिति के अध्यक्ष विजय कश्यप ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि संगठन की एक बैठक काली नदी रोड स्थित अतर सिंह के आवास पर आयोजित बैठक में काली नदी पर पुल ना होने से स्थानीय निवासियों को हो रही समस्या पर चर्चा की गई। तथा बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जल्द ही संगठन के पदाधिकारी जिलाधिकारी से मिलकर उन्हे इस सम्बन्ध मे एक ज्ञापन सौपेंगे। बैठक मे सभी वक्ताओ ने कहा कि काली नदी पर पुल ना होने से नदी पार पहुंच कर अपने खेतो मे कृषि कार्य करने तथा नदी पर से मंडी मे बेचने के लिए सब्जी की गठरी, पशुओ के लिए चारा आदि लाने मे बहुत परेशानी होती है।
भजन संध्या का श्रद्धाभाव के साथ हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्री बालाजी दरबार संकीर्तन मंडल खादर वाला के तत्वाधान में श्री गुरु चंद किरण गर्ग व श्री शिव शक्ति ट्रस्ट बालाजी के अध्यक्ष श्री गुरु पंकज जिंदल के सानिध्य में बसो देवी धर्मशाला अब्बू पूरा में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसका पूजन विपिन जैन पारस सरिया वाले वे युवा भाजपा नेता पंडित नितिन शर्मा ने सह परिवार सहित किया जिसमें कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने ज्योत प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से भजन संध्या का शुभारंभ किया और गुरु पंकज जिंदल ने आज के दिन की एक विशेष महिमा बताई और इस भजन संध्या को करने का एक विशेष उद्देश्य भी भक्तों को बताया आज के दिन भोले बाबा में मां पार्वती की अपने भक्तों पर विशेष कृपा आशीर्वाद बरसता है जिसके लिए दरबार में जिन माताएं बहनों की गोद संतान के बिना सूनी है उन्हें बाबा के आशीर्वाद से फल का प्रसाद रूपी फल दिया जाता है और उसे फल के प्रसाद से ही बाबा अपने आशीर्वाद रूप से उनकी गोद भरते हैं। उन्हें संतान सुख की प्राप्ति होती है। आज के दिन के इस भजन संध्या महापर्व को करने का यही उद्देश्य है कि जो भी भक्त संतान सुख प्राप्त नहीं हुआ। उन्हें बाबा के आशीर्वाद से संतान प्राप्त हो। जिसमें मुख्य रूप से पहुंचे प्रवीण गर्ग ठेकेदार, पूर्व सभासद व भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, मंडल उपाध्यक्ष हनुमत मंडल सलभ गर्ग, आशु वर्मा युवा भाजपा नेता पंडित नितिन शर्मा भाजपा नेता कन्हैया शर्मा, एकता गुप्ता ऋषभ धीमान रजत वर्मा, रजत अरोड़ा अंकुर वर्मा अंकित वर्मा, प्रिंस वर्मा बिट्टन गर्ग स्वाति जिंदल भारती गर्ग मनीषा अग्रवाल अफजलगढ़ प्राची अग्रवाल दिल्ली मीना वर्मा वसुंधरा पूर्व सभासद पूनम शर्मा , बॉबी धीमान हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
खालापार पुलिस ने शातिर वारंटी को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना खालापार पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त/हिस्ट्रीशीटर अपराधी को किया गिरफ्तार। उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना खालापार के नेतृत्व में जनपद मे वारन्टी एंव शातिर अभियुक्तगण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना खालापार पुलिस टीम के द्वारा वारण्टी अभियुक्त/हिस्ट्रीशीटर अपराधी अभि0 चांद पुत्र यासीन अंधा निवासी फिरदौस नगर थाना खालापार को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 लौकेश कुमार गौतम (चौकी प्रभारी खालापार), है0का0 मौ0 वकार अहमद, का0 सोनू कुमार शामिल रहे।
बूंदा बांदी से मौसम में फिर बढी ठंडक
मुजफ्फरनगर। हल्की बूंदाबांदी और बादलो से मौसम का रूख अचानक बदल गया। दिनभर बादल छाये रहने से मौसम मे कुछ ठण्डक सी रही।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनो से तेज धूप के कारण मौसम मे गर्मी महसूस हो रही थी। परन्तु आज सुबह हुई बूंदाबांदी के कारण मौसम का मिजाज बदल गया। गर्म कपडो को उठाकर रखने का मन बना चुके व्यक्ति गर्म कपडो मे नजर आए। मौसम मे ठण्डक का असर बाजार पर भी नजर आया। अक्सर बाजार सुनसान रहे। सर्दी के कारण बहुत कम ग्राहक खरीदारी के लिए निकले। जिस कारण बाजारो मे सन्नाटा सा पसरा रहा। दुकानदारो का कहना है कि सर्द मौसम के कारण अक्सर जरूरी काम होने पर ही कोई व्यक्ति बाजार का रूख करता है। उम्मीद है एक दो दिन मे मौसम साफ होने पर बाजारों मे फिर से रौनक लौटेगी।
9 मार्च को गुडविल सोसायटी का पुष्प प्रदर्शनी कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गत दिवस स्थानीय कोल्ड स्टोरेज कंपाउंड निकट (मीनाक्षी चौक) में हुई। गुडविल सोसायटी के पदाधिकारीयो एवं समस्त सदस्यों की बैठक में आगामी 9 मार्च को एस.डी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग निकट बस स्टैंड के परिसर में पुष्प प्रदर्शनी लगाया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसमें नगर एवं जनपद के विभिन्न पुष्प प्रेमी, वाटिका कार्यकर्ता एवं विभिन्न प्रजातियां के पुष्प, गमले पौधे इत्यादि के माध्यम से प्राकृतिक सौंदर्य की सार्थकता रखने वाले समूह के लोग प्रतिभाग करेंगे। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष गुडविल सोसायटी के माध्यम से प्राकृतिक संरक्षण एवं संवर्धन बनाए रखने तथा मानव मात्र को प्रकृति से जोड़े रखने की दृष्टि से पुष्प प्रदर्शनी कार्यक्रम किया जाता है। जिसमें अनेक गणमान्यजन प्रतिभाग करते हैं। इस प्राकृतिक सौंदर्य की सार्थकता वाले पुष्प प्रदर्शनी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार योगेंद्र नारायण माथुर राष्ट्रीय अध्यक्ष गुडविल सोसायटी रहेंगे। यह जानकारी गुडविल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल एवं सचिव होती लाल शर्मा ने एवं प्रो.अशोक जैन एक संयुक्त विजप्ती के माध्यम से दी। इस बैठक मे सर्वश्री प्रमोद मित्तल लोकेश चंद्रा मुनेश सिंघल बीएम गुप्ता ल.के मित्तल राजेंद्र साहनी मुकेश लाल एडवोकेट एसपी कुछल मुकेश अरोरा आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं ने अमावस्या पर गंगा में लगाई डुबकी
भोपा। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) फाल्गुन माह की अमावस पर पौराणिक तीर्थ स्थली शुकतीर्थ मे गंगा स्नान कर मंदिरो मे पूजा-अर्चना करने वाले श्रृद्धालुओ का तांता लगा रहा। अमावस के कारण सुबह से ही शुकतीर्थ मे श्रृद्धालुओ की भीड बढती चली गई।
अमावस पर पौराणिक तीर्थ स्थली शुकतीर्थ स्थ्ति गंगाघाट पर श्रृद्धालुओं की जबरदस्त भीड रही। आसपास के जनपदो सहित जनपदभर से शुकतीर्थ पहुंचे श्रृद्धालुओं ने गंगा घाट पर स्नान किया तत्पश्चात शुकतीर्थ के विभिन्न मंदिरो मे पूजा अर्चना की तथा गरीबो को दान दिया। शुकतीर्थ पहुंचे श्रृद्धालुओं ने श्री हनुमतधाम, श्री दुर्गाधाम, शिवधाम, शुकदेव मंदिर सहित विभिन्न मंदिरो/आश्रमो का भ्रमण किया तथा साधु-सन्तों से आर्शीवाद प्राप्त किया। अमावस के कारण दिनभर शुकतीर्थ मे श्रृद्धालुओं की आवाजाही से रौनक बनी रही।