News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

बाइक सवार दो युवक गंभीरMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) रफ्तार का कहर देखने को मिला है यहां मुजफ्फरनगर के थाना शहर कोतवाली अंतर्गत पिन्ना बाईपास पर तेज रफ्तार का कहर उस वक्त देखने को मिला जब बाइक सवारों को एक डीसीएम ने अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह से घायल कर दिया। यहां पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान भी इसी रास्ते से गुजर रहे थे जिन्होंने अपना काफिला रुकवा कर बाइक सवार दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है । उधर हादसे की सूचना मिलते ही पीछे से आ रहे घायलों के परिजनों का मौके पर पहुंच रो-रो कर बुरा हाल है हालांकि जिला अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि दोनों घायल युवक उपचार के लिए भर्ती कर लिए गए हैं दोनों युवकों की शिनाख्त साकिब पुत्र शहजाद ,साद पुत्र महमूद निवासीगण न्याजुपुरा मिमलाना रोड थाना शहर कोतवाली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए पिन्ना बाईपास के रास्ते तितावी की तरफ जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने दोनों बाइक सवारों को अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह से घायल कर दिया तभी वहां मौके से गुजर रहे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने जब यह नजारा देखा तो उन्होंने अपना काफिला रुकवा कर दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेज मामले से स्थानीय पुलिस को अवगत करा आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उधर सूचना मिलते ही थाना शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को एक साइड करा मार्ग सुचारु कराया है । थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के पिन्ना बाईपास का है पूरा मामला।

 

युवक का फांसी लगा शव् मिलने से इलाके में सनसनीMuzaffarnagar News
जानसठ/मुजफ्फरनगर। जनपद में स्थित पानीपत खटीमा राजमार्ग अंतर्गत कस्बा जानसठ में देर रात उस वक्त इलाके में सनसनी फैल गई जब एक पुराने टायरों की दुकान में युवक का फांसी लगा शव देखा गया । कस्बे में दुकान के अंदर दुकानदार का फांसी लगा शव मिलने की सूचना पर सैकड़ो की भारी भीड़ मौके पर जुट गई किसी तरह लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस सहित मृतक के परिजनों को दी जहां सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फांसी के फंदे पर लटके युवक के शव को नीचे उतारा गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की भीड़ सहित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि युवक इस तरह का काम नहीं कर सकता मामले की गहनता से जांच पड़ताल हो ।उधर स्थानीय पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टता आत्महत्या लग रही है मामले में फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है जांच उपरांत जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी। मृतक युवक की शिनाख्त मुस्तजिफुर्रहमान उर्फ मानू पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी कस्बा जानसठ मु0 नगर के रूप में हुई है खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर सैकड़ों की भारी भीड़ सहित जानसठ कोतवाल राजीव शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

 

बाल श्रम के खिलाफ चला अभियान
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेश अनुसार सहायक श्रम आयुक्त देवेश सिंह के निर्देशन में श्रम विभाग, थाना ए एच टी, संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र संयुक्त टीम बनाकर बाल श्रम अभियान चलाया गया। श्रम परिवर्तन अधिकारी सुश्री शालू राणा द्वारा आज जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण करते हुए छः बाल श्रमिक पकड़े। जिसमें सेवायोजकों के विरुद्ध नियम अनुसार विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई। जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठान जैसे स्वीट कॉर्नर शिव कार वॉशिंग एवं साबिर फेब्रिकेशन आदि जगहों पर निरीक्षण किया गया एवं सेवा योजक को बताया की 18 वर्ष से कम आयु के बालकों को कही पर भी दुकान पर बाल श्रम न कराया जाए सर्वप्रथम बालक का अधिकार शिक्षा का अधिकार है अभियान को सफल बनाने में थाना प्रभारी सर्वेश कुमार कांस्टेबल अमरजीत व एक्सेस टू जस्टिस प्रोजेक्ट संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र से गौरव मालिक व अमित कुमार उपस्थित रहे।

 

पालिकाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। जनपद के नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत गांधी कॉलोनी लिंक मार्ग व् नाला निर्माण का आज पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने निरीक्षण किया है यह मार्ग काफी समय से बन्द था तथा यहाँ नाला निर्माण कार्य चल रहा था अब यह कार्य पूर्ण हो गया है तथा रास्ता भी सुचारू रूप से चलने लगा है। आज इसी के चलते लिंक रोड पर किए गए नाला निर्माण कार्य व यहां लगे कूड़ा कॉम्पैक्ट का पालिकाध्यक्ष ने निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, मेम्बर हिमांशु कौशिक, अमित पटपटिया , श्रम् जल निगम, श्रम् निर्माण नगर पालिका व अन्य लोग उपस्थित रहे।।

 

े हनुमान मेले का किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
फुगाना।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एसपी देहात आदित्य बंसल ने गांव खेडामस्तान में श्री हनुमान मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि फुगाना थाना क्षेत्र के गांव खेडामस्तान स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मे तीन दिवसीय मेला चल रहा है। जिसका आज तीसरे दिन विधिवत रूप से समापन हो जायेगा।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने मेले की व्यवस्थाओं को देखा तथा इस सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विदित हो कि गांव खेडा मस्तान स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर लाखों श्रृद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। जहां पहुंचने वाले श्रृद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है। मेले मे संकीर्तन भोग प्रसाद, भण्डारे आदि की व्यवस्था रहती है। सीओ फुगाना एवं इंस्पैक्टर फुगाना पुलिस टीम के साथ मेले की व्यवस्थाओ मे जुटे हैं।

 

 

धूमधाम से निर्वाण महोत्सव मनायाMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) संपूर्ण देश के जैन धर्मावलंबीयों ने छठवें तीर्थंकर भगवान पदम प्रभु का धूमधाम से निर्वाण महोत्सव मनाया ।खतौली के सभी जैन मंदिरों में भक्तों ने पूजा अर्चना की और लाडू चढ़ाया ।बाबा भागीरथी जैन मंदिर में मूल नायक भगवान पदम प्रभु की पूजा अर्चना श्री अरुण जैन के निर्देशन में हुई। पीसनोपाडा मंदिर जी में पंडित कल्पेंद्र जी ने विधान का आयोजन किया। डॉ ज्योति जैन ने बताया कि भगवान पदम प्रभु का जन्म कौशांबी नगरी में हुआ और निर्वाण झारखंड स्थित श्री सम्मेद शिखरजी से हुआ। इन तीर्थ की वंदना कर जन-जन आनंद प्रसन्नता का अनुभव करता है ध्यातव्य है कि कौशांबी नगरी में पदम प्रभु भगवान अपनी न्याय प्रियता और कुशलता से प्रजा को सुख शांति प्रदान कर रहे थे ।प्राणी मात्र के कल्याण की भावना उनके मन में हमेशा रहती थी ।एक समय शरीर और भोगों से विरक्त होकर वैराग्य प्राप्त कर घोर तप साधना से निर्वाण पद को प्राप्त किया। ऐतिहासिक नगरी कौशांबी के खंडहर आज भी इतिहास की यशोगाथा कह रहे हैं। सभी मंदिरों में भक्त जनों ने पूजा अर्चना विधान आरती और तीर्थंकरों का गुणानु वाद कर निर्वाण महोत्सव को मनाया।

 

पीडीए जन चौपाल की बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर। समाजवादी शिक्षक सभा मुजफ्फरनगर द्वारा पीडीए जन चौपाल 2025 की एक मीटिंग पार्टी कार्यालय पर हुई। जिसकी अध्यक्षता सोमपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह नौशाद भाई और पद्माकर यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य द्वारा संयुक्त रूप से की संचालन जिला कार्यकारी महासचिव डॉक्टर अमन कुमार द्वारा किया गया। मीटिंग में संतराम, शेरबहादुर यादव, अनवरजमील, विनीत कुमार, दानिश, रियाज खान, अब्बास अली, अख्तर, अरविंद कुमार, सुनील कुमार, शमीमोहम्मद, नवनीत अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष अक्षय कुमार ने सभी का धन्यवाद किया।

 

वार्षिक दिवस धूमधाम के साथ मनायाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) तस्मिया जूनियर हाई स्कूल ने अपना 33 वां वार्षिक उत्सव बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया। यह आयोजन शैक्षणिक उपलब्धियों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रेरणा दायक संबोधनों का एक सुंदर संगम था, जिसने छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों को प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यार्थी प्रदर्शनी के उद्घाटन से हुई, जिसमें छात्रों ने अपने वैज्ञानिक मॉडल, कलाकृतियों और रचनात्मक परियोजनाएँ प्रदर्शित की। अतिथियों ने बच्चों के इन नवाचारों की खूब सराहना की। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ अफ्रोज-उल-हक (पूर्व कुलपति, एच० ए० विश्व विद्यालय, इम्फाल) और विशिष्ट अतिथि डॉ० आई० पी० पांडे (पूर्व इसरो वैज्ञानिक) का स्वागत डा० एस० फारूक (अध्यक्ष, तस्मिया ऑल इंडिया एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी, नई दिल्ली) ने किया। उन्हें सम्मान स्वरूप गुलदस्ते, स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट किए गए। एक प्रमुख क्षण विद्यालय की वार्षिक पत्रिका श्नूरश् के विमोचन का था, जिसमें छात्रों और शिक्षकों की रचनात्मक अभिव्यक्तियों को शामिल किया गया। विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट जावेद मजहर (कार्यवाहक प्रधानाचार्य) द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें बीते वर्ष की उपलब्धियाँ और नवाचारों को साझा किया गया। पूरे कार्यक्रम का संचालन सुश्री रेशमा तबस्सुम (वरिष्ठ शिक्षिका, तस्मिया स्कूल) ने अत्यंत कुशलता और गरिमापूर्ण तरीके से किया, जिससे समारोह उत्साहपूर्ण और सुव्यवस्थित बना रहा। छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिनमें शामिल थे। स्वागत गीत- दादा दादी, नाना-नानी (यू० के० जी०), कविता- तितली हूँ मैं (यू० के० जी० बालिकाएँ), देश भक्ति गीत- मेरी शान है तू (कक्षा- एक), उर्दू नज्म- छोटे से इरादे (कक्षा- दो), अभिभावकों को समर्पित गीत- करना नहीं नाराज कभी (कक्षा- तीन), हम्द- खुदा तो वो है। (कक्षा- चार, पाँच), शिक्षकों को समर्पित गीत- जर्रे को भी महताब (कक्षा-छः, सात), प्रेरक गीत- आसमान को एक दिन (कक्षा- छः, सात, आठ), हम्द- हम हैं सारे गम के (कक्षा- आठ-जी), इस सांस्कृतिक खंड का समन्वय श्रीमती खुशनसीब (वरिष्ठ शिक्षिका) ने किया, जिससे यह सत्र मनोरंजक और आकर्षक बना। उत्कृष्ट प्रदर्शनी करने वाले छात्रों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और रूपये 1000 की राशि का चेक देकर सम्मानित किया गया। 100 प्रतिशत उपस्थिति पुरस्कार पूरे वर्ष बिना अनुपस्थिति रहने वाले छात्रों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिससे समय की पाबंदी और नियमितता के महत्व को बल मिला। मौलाना शौकत कासमी, जुबैर अहमद और जावेद मजहर को पूरे वर्ष उनकी नियमित उपस्थिति के लिए सम्मानित किया गया। उनकी निष्ठा और अनुशासन ने छात्रों को नियमित रहने और शिक्षा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।
डॉ० आई० पी० पांडे (पूर्व इसरो वैज्ञानिक) ने वैज्ञानिक जिज्ञासा और कड़ी मेहनत सफलता की कुंजी है। छात्रों को उच्च लक्ष्य तय करने चाहिए और अनुसंधान, अंतरिक्ष विज्ञान और तकनीक में करियर बनाने का प्रयास करना चाहिए। प्रोफेसर डॉ० अफरोज-उल-हक (पूर्व कुलपति, एच० ए० विश्वविद्यालय, इम्फाल) ने शिक्षा किसी भी प्रगतिशील समाज की नींव होती है। छात्रों को अनुसंधान, कौशल विकास और नवाचार पर ध्यान देना चाहिए, ताकि वे जीवन में सफल बन सके। डॉ० एस० फारूक (अध्यक्ष, तस्मिया सोसायटी, नई दिल्ली) का अध्यक्षीय संबोधन- छात्रों को अनुशासन, ईमानदारी और सम्मान का महत्व समझाया। अभिभावकों से अपील है कि वे अपने बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भागीदारी करें। बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया। मजबूत पारिवारिक संबंधों पर जोर देते हुए छात्रों को अपने माता-पिता, शिक्षकों और बुजुर्गों का सम्मान करने की सीख दी। कार्यक्रम के अंत में जावेद मजहर (कार्य वाहक प्रधानाचार्य) ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा। विशेष रूप से सैय्यद एजाज अहमद (प्रबंधक) को उनके दूरदर्शी नेतृत्व और आयोजन के प्रति समर्पण के लिए सराहा गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद वार्षिक मेले का उद्घाटन किया गया, जिससे पूरे माहौल में उल्लास और उत्सव की भावना भर गई। तस्मिया जूनियर हाई स्कूल का 33वां वार्षिक उत्सव एक अविस्मरणीय सफलता साबित हुआ, जिसमें शिक्षकों, छात्रों, पूर्व छात्रों और अभिभावकों की उत्साही भागीदारी ने इसे एक यादगार आयोजन बना दिया।

 

धरना प्रदर्शन के लिए सरकार कर रही है मजबूरः राकेश टिकैतMuzaffarnagar News Tikait
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार बिना धरना प्रदर्शन के नहीं मान रही है। किसानों का पूरी तहर से शोषण किया जा रहा है उनकी कर्जमाफी के बजाये उनके कर्जो के बोझ से दबाया जा रहा है। गन्ने का सत्र समाप्त हेने को है लेकिन सरकार ने अभी तक गन्ने का भाव घोषित नहीं किया है। अब ऐसी सरकार के जगाने के लिए आर पार की लड़ाई लडनी होगी। कूकडा के नवीन मंडी स्थल में आयोजित किसान महापंचायत में बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि बिना दबाव के कुछ नहीं मिलता है अब आम किसान धरने प्रदर्शन भूल गया है। इसलिए उसका शोषण हो रहा है। अब हमे धरना देना होगा तभी सरकार चेतेगी। दिल्ली गाजीपुर की तरह ही किसान धरना देंगे। उन्होंने कहा कि इस बार हम अपनी मांगों के लेकर सरकार को केई ज्ञापन नही देंगे बल्कि हम लोग प्रस्ताव पास कर सरकार के भेजेंगे। सरकार उस पर तुरंत कार्यवाही करे अन्यथा किसानों का विशाल रैला फिर दिल्ली में जमेगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों पर कर्जे का बोझ लाद रही है उन्हे बैंकों एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण दे रही है लेकिन फसलों के सही दाम न मिलने के कारण किसान अपने कर्ज की अदायगी नहीं कर पा रहा है जिससे बैंक उसकी रिकवरी निकालकर उसकी जमीन पर निगाह बनाये हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि उद्योगपतियों को सरकार पूरी छूट देती है लेकिन हमारे कृषि यंत्रों पर कोई छूट नहीं दे रही है। किसानों के काम में आने वाली खाद, बीज एव कृषि यंत्रों पर जीएसटी समाप्त की जाये। उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो इस बार लडाई आर पार की होगी। फरवरी के माह में ही उत्तर प्रदेश में ही अलग अलग स्थानों पर दस बड़ी पंचायते सरकार के खिलाफ होगी। जिसमें सरकार से किसानें की मांगे पूरी करने का दबाव बनाया जायेगा। उत्तर प्रदेश के बाद फिर हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में भी पंचायते की जायेगी। किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव चौ. यु़द्धवीर सिंह ने कहा कि सरकार जल, जंगल जमीन पर कब्जा करती जा रही है। सरकार यदि चाहती है कि सुशासन हो तो किसानों के कृषि संकट को समाप्त करे। उन्होंने कहा कि जो प्रस्ताव सरकार के भेजे जायेंगे उसमे यह हैकि गन्ने का भुगतान तत्काल हो तथा गन्ने का भाव कम से कम पांच सौ रूपये प्रति कुंतल रखा जाये। किसानों की पूरे देश में ऋण माफी हो। एमएसपी कानून की गारंटी दे। सीटू प्लस 50 को लागू करे। कृषि यंत्रों के एनजीटी से बाहर करे। जीएसटी के खत्म करे। विद्युत का निजीकरण जो सरकार करने जा रही है वो किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा। सरकार कुछ विदेशी ताकतों के साथ मिलकर बीज के जीन्स बदल रही है जिसे रोका जायें। 2013 के बाद सर्किल रेट नहीं बढाये गये है सरकार भूमि अधिग्रहण कर रही है लेकिन उसके वाजिब दाम किसानों को नहीं मिल रहे है। किसान नेता रतनलाल ने कहा कि अब किसान चुप बैइने वाला हनीं है तथा वह अपना हक लेकर रहेगा। किसान मजदूर पार्टी के चौ. नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस पंचायत के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी जा रही है यदि सरकार ने ध्यान नहीं दिय तो जगह जगह पंचायत कर सरकार के खिलाफ आंदोलन हेगा और किसान पंचायतों से निकलकर सड़कों पर निकलकर आंदोलन करेंगे। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने आये हुए किसानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपकी एकजुटता से ही पंचायत सफल होती है इसलिए अपनी एकजुटता बनाये रखे तथा जो धरना प्रदर्शन आप भूल गये है उन्हे फिर से शुरू करे ताकि सरकार से आपका हक लिया जा सके। इस ौरान प्रदेश सचिव योगेश शर्मा, जिलाध्यक्ष नवीन राठी, मंडल महासचिव मनीष अहलावत, भाकियू नेता हनी बालियान, सदर ब्लॉक उपाध्यक्ष हैप्पी बालियान, युवा भाकियू नेता सहित खान, अमित बंटी किनौनी मण्डल उपाध्यक्ष सहारनपुर अंकित राठी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर मुर्तियां की खंडित ग्रामीणों में रोष व्याप्तMuzaffarnagar News
मोरना।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) गांव जडवड में अज्ञात शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घुसकर मुर्तियां खंडित कर दी जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया सुचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जडवड में रविवार की रात्रि अज्ञात शरारती तत्वों शिव मंदिर में घुसकर मुर्तियां खंडित कर दी घटना की जानकारी सुबह चार बजे तब हुई जब ग्रामीण जितेन्द्र आरती के लिए मंदिर पहुंचा तो शिव मंदिर की मुर्तियां खंडित मिली व मंदिर की टाइल्स भी टुटी मिली जिसकी सुचना जितेन्द्र ने ग्रामीणों को दी सुचना पर मंदिर पहुंचे पुर्व जिला पंचायत सदस्य नजरसिंह बृजपाल सिंह प्रधान मामचंद हरेंद्र मौके पर पहुंचे और खंडित मूर्तियों को देखकर ग्रामीणों में रोष फैल गया घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंचे भोपा क्षेत्राधिकार देवव्रत बाजपेई व ककरौली थाना प्रभारी जय सिंह भाटी ने घटना की जानकारी कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

 

 

रफूचक्कर, मुकदमा दर्ज
खतौली। नगर के बड़ा बाजार में सोनार व आभूषण बनाने का कार्य करने वाला सलाउद्दीन मौला लाखों रुपये कीमत का सोना, नकदी लेकर भाग गया। आरोपी के खिलाफ अलीगढ़ निवासी विनोद कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। जनपद अलीगढ़ के थाना पाली मुकीमपुर के गांव गहतोली निर्मल निवासी विनोद कुमार ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि नगर के बड़ा बाजार में आभूषण बनाने वाले सलाउद्दीन मौला को बहन की शादी के लिए 12 ग्राम पुराना सोना, 85 हजार रुपये फोन पे के माध्यम से, 60 हजार रुपये नकद आभूषण बनाने के लिए दिए थे।
इसके अलावा सोनू वर्मा का साढ़े आठ ग्राम सोना, 25 हजार रुपये नकद, मुकुल जैन के 25 हजार रुपये, रजनीश वर्मा का 16 ग्राम सोना, कुसुम का 21 ग्राम सोना, 50 हजार रुपये नकद और नागेश मराठा के 30 हजार रुपये, अरुण वर्मा का 6 ग्राम सोना एवं चार ग्राम की अंगूठी, हैदर अली के 14 हजार रुपये और दो ग्राम सोना, विपिन वर्मा का 70 ग्राम सोना, मनीष शर्मा का 25 ग्राम सोना सलाउद्दीन मौला को दिया था।
आरोपी उक्त सभी लोगों का लाखों रुपये का सोना और लाखों रुपये की नकदी लेकर चला गया है। पीड़ित ने बताया कि वह इनके अलावा अन्य लोगों का भी लाखों रुपये का सोना लेकर चला गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

 

किसान दिवस का होगा आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस जनपद स्तर पर मनाये जाने के निर्देशों के क्रम में जनपद के किसान भाइयों की समस्याओं का निस्तारण कराने के उदेश्य से माह फरवरी, 2025 में दिनांकः 19.02.2025 दिन तृतीय बुधवार को किसान दिवस दोपहर 12ः00 बजे से जनपद स्तर पर जिला पंचायत सभा कक्ष में एवं विकास खण्ड स्तर पर जनपद के प्रत्येक खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया जायेगा। किसान दिवस में किसान भाइयों की समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ उन्हे कृषि क्षेत्र से जुडे हर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की निम्न जानकारियों सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा दी जायेगी।

 

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18055 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =