समाचार (Muzaffarnagar News)
पुलिस मुठभेड में एक दर्जन शातिरों को दबोचाः दो ईनामी भी शामिल

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। शाहपुर मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कैंटर को रोकने का प्रयास किया गया। कैंटर में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चार बदमाश घायल हुए। इनमें सोम उर्फ सोमदत्त, रविंद्र, विकास और सलीम शामिल हैं। पुलिस ने सलमान, इरफान, रोहित, समीर, राहुल, अरविंद, महताब और नीरज को भी गिरफ्तार किया। बदमाशों से चार तमंचे, कारतूस, 8 चाकू और विद्युत उपकरण बरामद हुए। एक कैंटर और करीब 10 लाख रुपये का माल भी जब्त किया गया। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर और किसानों की ट्यूबवेल से मोटर चोरी करता था। सीओ रुपाली राय के अनुसार, इन बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाशों में से सोम उर्फ सोमपाल पुत्र रणजीत निवासी ग्राम वहलना, रविन्द पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम मदारपुरा, थाना सरधना, जनपद मेरठ 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा विकास पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम मदारपुरा, थाना सरधना, जनपद मेरठ, सलीम पुत्र इकरामुद्दीन उर्फ मुकामुद्दीन निवासी मौहल्ला इकराम नगर, थाना लोनी, जनपद गाजियाबाद(घायल) तथा सलमान उर्फ काला पुत्र इरफान निवासी ग्राम मदारपुरा, थाना सरधना, इरफान पुत्र अख्तर निवासी ग्राम किला परीक्षितगढ पट्टी, थाना परीक्षितगढ, जनपद मेरठ, रोहित पुत्र बबलू निवासी ग्राम संधावली, नीरज पुत्र राजवीर निवासी ग्राम फुगाना, समीर पुत्र बफाती निवासी मौ0 सान्दार गार्डन लिसाडी गेट, राहुल पुत्र सुरेन्द्र उर्फ सहेन्द्र निवासी ग्राम मदारपुरा, थाना सरधना, अरविन्द पुत्र पवन निवासी ग्राम मदारपुरा, थाना सरधना, जनपद मेरठ, महताब उर्फ बटला पुत्र इलियास निवासी मौहल्ला लोनी कंचन पार्क, थाना लोनी, जनपद गाजियाबाद। जिनके कब्जे से 04 अवैध तमंचा 315 बोर, 04 जिन्दा व 04 खोका कारतूस 315 बोर, 08 अवैध चाकू, 01 कैन्टर (चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त), लगभग 300 कि0ग्रा0 तांबे का तार, लगभग 700 कि0ग्रा0 विद्युत लाईन का तार, ट्रान्सफार्मर के अन्दर की पत्तीयां, लोहा काटने की आरी, तार कटर, चोरी करने के उपकरण बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 सुभाष अत्री, उ0नि0 देवा सिहं, किशन सिंह, दिलशाद खान, शिखर चौधरी, आशीष पालीवाल, सुनील कुमार, हे0का0 भूपेन्द्र सिंह, अमरदीप सिरोही, राजीव भारद्वाज, नितिन कुमार, का0 विकास कुमार, राहुल नागर, चन्द्रवीर सिंह, बलजीत सिंह, कैलाश कुमार, थाना मंसूरपुर शामिल रहे।
एडीएम प्रशासन ने क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया
बुढ़ाना। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा अपर सांख्य अधिकारी को साथ लेकर तहसील बुढाना के ग्राम जौला में गेंहू की फसल के क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया गया। जिस दौरान खेत की भूमि का खसरा व नक्शे की जांच के उपरान्त फसल का सर्वे किया गया तथा महोदय द्वारा फसल के औसत आंकलन के आधार पर फसल का सर्वे कर गेंहू की कटिंग करायी गयी। उनके द्वारा द्वारा बताया गया कि फसल की क्रॉप कटिंग के माध्यम से ही औसत उपज व उत्पादन के आकडे तैयार किये जाते है। मौके पर मौजूद व अन्य समस्त किसानो से अपील करते हुए कहा कि सभी किसान अपना अनाज नजदीकी सरकारी क्रय केन्द्र पर ही बेचे इसमें किसी बिचौलियो के बहकावे में न आये ताकि सही मूल्य पर आपकी फसल विक्रय हो सके साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि सभी किसानो को दैवीय आपदाओ से होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए फसल का बीमा भी कराये जिससे भविष्य में किसी प्रकार की दैवीय आपदा से नुकसान होने पर आपको अधिक समस्या का सामना न करना पडे। उक्त निरीक्षण के दौरान तहसीलदार बुढाना अपर सांख्यिकीय अधिकारी प्रियंका यादव व सम्बन्धित लेखपाल सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदर्शन 

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।अखिल भारतीय हिन्दू क्रान्तिदल के सदस्यों ने पहलगाम में निहत्थे हिन्दुओं की आतंकवादियो द्वारा की गई हत्या पर गहरा रोष व्यक्त किया तथा रूडकी रोड वैष्णो मोती मन्दिर से शिव चौक तक पैदल मार्च किया तथा पाकिस्तान के विरूद्ध नारेबाजी की। शिवचौक पर जिलाध्यक्ष मोहित सिंघल एडवोकेट, संजय मित्तल एवं मनीष गर्ग आदि के नेतृत्व ने शिवमुर्ति पर आतंकवाद के पुतले की जूतों से पिटाई की तथा पुतले का दहन किया। इसके बाद सभी सदस्यो ने मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। इस दौरान योगेश कश्यप, दलसिंह पाल, सर्वेश तायल, मोनू पाल, कुलदीप कुमार, राजीव पाल, शुभम पाल, विशेष कुमार, मोहित, सतीश,प्रियाशु, रजत, सुमित, नैतिक प्रजापति, राजीव प्रजापति आदि मौजूद रहे।
गौकशी का वांछित को दबोचाः हुआ घायल

खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।गौकशी के अभियोग में वांछित तथा मफरूर व 15000/- का इनामी 01 शातिर गौकश अभियुक्त पुलिस मुठभेड में घायल हो गया। जिसके कब्जे से अवैध शस्त्र, 01 मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद किये। जनपद में वांछित/इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी खतौली श्रीमती रुपाली राव (कार्यवाहक) के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा थाना खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा थाना खतौली व थाना नई मण्डी से गौकशी के अभियोग में वांछित तथा 15000/- रुपये के इनामी व थाना ककरौली से मफरूर घोषित अभियुक्त को दौराने पुलिस मुठभेड़ घायलध्गिरफ्तार किया गया । घायलध्गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र, 01 मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद की । थाना खतौली पुलिस द्वारा घायलध्गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उल्लेखनीय है कि 28 अप्रैल को थाना खतौली पुलिस गंगनहर पटरी पर बर्फ खाने वाले रास्ते पर संदिग्ध व्यक्तिध्वाहन की चौकिंग कर रही थी । चौकिंग के दौरान 01 मोटर साईकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे चौकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु मोटर साईकिल सवार मोटरसाईकिल को पीछे की तरफ मोडकर तीव्र गति से सठेडी की तरफ जाने वाले रास्ते पर भागने लगा । थाना खतौली पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति का पीछा किया गया । कुछ दूर चलने के बाद मोटर साईकिल तीव्रगति होने के कारण असंतुलित होकर गिर गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाश की घेराबन्दी की गयी। बदमाश द्वारा खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची । पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश घायल हो गया । पुलिस टीम द्वारा बदमाश को गायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
थाना खतौली पुलिस द्वारा घायलध्गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। घायलध्गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । घायल/गिरफ्तार अभियुक्त गुफरान पुत्र कासिम उर्फ पप्पू कुरैशी निवासी कस्बा व थाना ककरौली मुजफ्फरनगर। (घायल)। जिसके कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा, 01 खोखा 315 बोर, 01 मोटरसाईकिल बिना नम्बर रंग काला हीरो स्प्लेण्डर प्लस बरामद किया। घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 बृजेश कुमार सिह, उ.नि. विक्रान्त कुमार, आरिफ अली, है. का. मुनीश शर्मा, शीतल देव, अनुज कुमार, जितेन्द्र कुमार, का. निरोत्तम, उमेश, विवेक, अजीत कुमारं थाना खतौली शामिल रहे।
ग्रामीणों ने की नाले की सफाई की मांग 

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । ग्राम शेरनगर के ग्रामीणो ने गांव मे नाले की सफाई ना होने के कारण जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन मे किसान यूनियन जिला मंत्री इस्तेखार अंसारी, पप्पू त्यागी, राशिद राणा, परवेज, मुजाहिद, मुशर्रफ इकराम, अफसरून आदि ने कहा कि गांव शेरनगर मे गांव के बीच से एक नाला गुजरता है। इस नाले की पिछले 20 सालो से सफाई नही हुई है। इसकी दोना पटरियों पर दबंगो ने कब्जा कर लिया है। इस सम्बन्ध मे सिंचाई विभाग के अधिकारियो व ग्राम प्रधान से भी कहा गया। लेकिन आजतक नाले की सफाई नही हुई। उन्होने कहा कि इस नाले की शीघ्र ही सफाई करायी जाये।
जघन्य हत्याकांड में निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ
मुजफ्फरनगर। आर्य समाज, शिवपुरी में पहलगाम जम्मू कश्मीर में हुए जघन्य हत्याकांड में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ किया गया और इस इस हत्याकांड की घोर निंदा की गई। इस अवसर पर आर्य समाज के जिला प्रधान सत्येंद्र आर्य ने कहा कि जो दुनिया का स्वर्ग कहा जाता है वहां ऐसी घटना होना जघन्य पाप की श्रेणी में आता है। इस निर्मम हत्याकांड से पूरे देश में गुस्सा है और हर व्यक्ति यही चाहता है कि इन जुल्मी आतंकवादियों को पड़कर चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो। सत्येंद्र आर्य ने गमगीन माहौल को थोड़ा सामान्य करते हुए कहा कि कलम आज उनकी जय बोल, चढ़ गए जो राष्ट्र वेदी पर बिना लिए गर्दन का मोल। ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने भीषण हत्याकांड में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की हर परिस्थिति में पाकिस्तान से इस घटना का बदला लेना ही चाहिए जिससे आतंकवादियों को सबक मिल सके। इससे पूर्व शांति यज्ञ का आयोजन किया गया…जिसमें पहलगाम में हुए हत्याकांड में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए वेद मित्रों से आहुति दी गई.। यजमान जिला प्रधान सत्येंद्र आर्य और पुरोहित अजेश आर्य रहे। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिवार को धैर्य देने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में जगदीश प्रधान, भगवान सिंह आर्य, मदन छाबड़ा, मास्टर जयपाल सिंह, राजेंद्र खारी, अशोक शर्मा, रामानंद आर्य, सुनील वर्मा, दिनेश आर्य, धीरेंद्र आर्य, विकास आर्य, बृज गोपाल आर्य, चरण सिंह आर्य एवं आयुष आर्य व अन्य सम्मानित उपस्थित रहे…
भाजपा किसान प्रकोष्ठ ने सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। भाजपा किसान प्रकोष्ठ ने पहलगाम हमले का विरोध करते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की व किसान नेता चौधरी नरेश टिकैत के बयान पर निन्दा व्यक्त की। जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजू अहलावत के नेतृत्व में कचहरी परिसर स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे पदाधिकारियों ने पहलगाम हमले के मामले में डीएम उमेश मिश्रा को सौपे गए ज्ञापन में पहलगाम हमले मे सख्त कार्यवाही की मांग की। भाजपा किसान प्रकोष्ठ ने चो.नरेश टिकैत के बयान पर नाराजगी जाहिर की।
गर्मी से हाल होने लगा बेहाल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । दिन प्रतिदिन बढती गर्मी का जनजीवन पर असर हो रहा है। तेजगर्मी के कारण बाजारों से रौनक गायब है। दुकानदारों का कहना है कि गर्मी के कारण सुबह-शाम की दुकानदारी रह गई है।
दोपहर के वक्त कम ही ग्राहक बाजार मे निकलते हैं। जिस कारण बाजार मे मन्दी छाई हुई है। दिन प्रतिदिन बढती गर्मी के कारण इंसान ही नही बल्कि पशु-पक्षी भी परेशान हैं। गर्मी से बचाव व छाया की तलाश मे आवारा पशु इधर-उधर भटकते नजर आते हैं। आमजन मे यह चर्चा है कि जब अप्रैल के महीने मे गर्मी का यह आलम है तो जून-जौलाई मे क्या हाल होगा। गर्मी से मजदूर वर्ग भी अच्छा-खासा परेशान है। क्यांकि गर्मी के मौसम मे मजदूरी करना मुश्किल हो जाता है। दोपहर के वक्त कुछ देर आराम करना पडता है। जबकि सर्दियो मे लगभग पूरा दिन लगातार आराम से मजदूरी होती है। जिससे काम भी समय से निपट जाता है।
आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की
रोहाना। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। रोहाना कस्बे स्थित खामपुर मोड़ भगवा तिराहे पर हिंदू संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिहादी आतंकवाद का विरोध कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पहलगाम की दुखद घटना के बाद हर भारतीय आक्रोशित है। और जिहादी आतंकवाद का खत्मा कर बदला लेना चाहता है। इस दौरान मुख्य रूप से हरिओम त्यागी, पिंकित त्यागी, राहुल उपाध्याय, वंश त्यागी, निर्वेश शर्मा, भोलू त्यागी, राजन प्रजापति, कलम बहेडी, आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
भंडारे का किया गया आयोजन
मुजफ्फरनगर। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भगवान परशुराम महादेव मंदिर शिवनगर गांधी कालोनी पर श्री परशुराम जन्मोत्सव बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें नगर के हजारों गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
प्रातः 9 बजे हवन किया गया। तथा 11 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या मे पहुंचे श्रृद्धालुओं ने चिरंजीवी भगवान परशुराम का आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंडित ब्रहमदत्त शर्मा, पंडित उमादत्त शर्मा, सपा के प्रदेश सचिव राकेश शर्मा, बिजेन्द्र शर्मा दया मैडिकोज, कांग्रेस नेता पंडित सुबोध शर्मा,जिला पंचायत के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राकेश शर्मा, एजाज अहमद सिददकी, पंडित प्रहलाद कौशिक, पंडित ध्यान चन्द कुश,हरीश गौतम,संदीप शर्मा, अमलेश शर्मा पटवारी, राजेश पाराशर, अवधराज आचार्य,पंडित जी पत्रकार, बन्टी, संजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।
एक देश एक चुनाव पर गोष्ठी में मंत्री कपिलदेव ने किये विचार प्रकट
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । गांधी कालोनी स्थित गांधी वाटिका मे एक देश एक चुनाव को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी मे मुख्य वक्ता के रूप मे पधारे एमएलसी श्रीचन्द शर्मा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि बार-बार चुनाव होने से देश का बहुत पैसा खर्च होता है। बार बार आचार संहिता लगने से विकास कार्य प्रभावित होते हैं। इसलिए पूरे देश मे एक देश एक चुनाव होना चाहिए। हम सभी इसका समर्थन करते हैं।
प्रदेश सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आज वास्तव मे आवश्यक्ता है कि देश मे लोकसभा, विधानसभा, नगरपालिका व नगर पंचायत, जिला पंचायत, ग्राम प्रधान आदि के चुनाव जो अलग-अलग समय पर होते हैं वो सब एक ही साथ कराये जायें। इससे जहां धन व समय की बचत होगी। वहीं सरकारी मशीनरी को बार बार चुनाव मे नही जुटना पडेगा। उन्होने कहा कि अलग अलग चुनाव होने से समय और पैसे की बर्बादी बचाने के लिए एक ही दिन सभी चुनाव कराये जायें। इससे जहां सरकार को फायदा होगा। वहीं आम आदमी बार बार चुनाव होने से प्रभावित नही होगा। एक राष्ट्र एक चुनाव की बडी आवश्यक्ता है। संसद एक ऐसा कानून बनाए जिससे पूरे देश मे एक साथ एक ही दिन मे चुनाव सम्पन्न हो सके। भाजपा जिलाध्यक्ष डा.सुधीर सैनी ने अपने विचार रखे। गांधी कालोनी के सभासद अमित पटपटिया ने भी अपने विचार रखते हुए इसका समर्थन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.सुधीर सैनी व संचालन रजत धीमान ने किया। गोष्ठी मे सभासद सतीश कुकरेजा, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, देवेश कौशिक, नवनीत गुप्ता, प्रशान्त शर्मा आदि सभासदो के अलावा गन्ना समिति के चेयरमैन शंकर सिंह भोला, वरिष्ठ नेता संजय गर्ग, विशाल गर्ग के अलावा भाजपा के सभी मण्डल अध्यक्ष ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, जिला पंचायत सदस्यो सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने किया गौ आश्रय स्थलो का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी जोकि हमेशा की तरह आज भी अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर रही थी जनसुनवाई करने के उपरांत आज करीब दोपहर 02रू30 बजे एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने भीषण गर्मी के दृष्टिगत खतौली नगर पालिका में बनी गौशाला, नावला गौशाला, तिगाई गौशाला आदि का उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार के साथ स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें उनके द्वारा वहां पर उपलब्ध चारे, भूसा, चोकर आदि के स्टॉक का निरीक्षण किया गया, गौ आश्रय स्थल पर तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया।
गोवंश को भीषण गर्मी से बचाव हेतु एसडीएम खतौली द्वारा वहां पर उपस्थित केयरटेकर को सभी गोवंश पर पानी का छिड़काव (फोगिंग) व नियमित रूप से भूसे के साथ चोकर आदि व हरा चारा मिलाकर देने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। एसडीएम खतौली ने उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को समय समय पर गोवंश के स्वास्थ्य परीक्षण करने के भी निर्देश दिए। केयरटेकर को गो आश्रय स्थल में उपस्थित सभी गोवंश की अच्छे से देखभाल तथा साफ सफाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
8 बीघा जमीन के कागज जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को कस्बे के बच्चों के भविष्य के लिए पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारुकी ने सौंपे
पुरकाजी। पुरकाजी में आज तक भी कोई सरकारी हाई स्कूल या इंटर कॉलेज नहीं हैं पुरकाजी के बहुत से गरीब बच्चे इसी वजह से शिक्षा से वंचित रह जाते हैं पुरकाजी पर ये कलंक है कि यहां से बड़े बड़े नेता सांसद विधायक गृह मंत्री तक रह चुके हैं लेकिन पुरकाजी के लिए किसी ने कुछ नहीं किया जहीर फारूकी ने आज पुरकाजी का ये कलंक भी धो दिया है जहीर फारूकी ने जिलाधिकारी से मिलकर अपने पास से 8 बीघा जमीन खरीदकर पुरकाजी के भविष्य के लिए सरकार को दान दे दी है जमीन की बाजारी कीमत करोड़ से भी ऊपर बताई जा रही है पुरकाजी थाने के पास से जा रहे खाईखेड़ी रोड पर ये जमीन काली सड़क पर दी गई है जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जल्दी ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
आडियो वारयल करने पर दबोचा
मीरापुर। गत दिवस 01 ऑडियों वायरल हुई जिसमें एक व्यक्ति द्वारा 01 हिन्दु दुकानदार का बायकॉट करने व सामान न खरीदने की अपील की गयी थी तथा उसके द्वारा यह भी बताया गया था कि उस व्यक्ति के द्वारा कई मस्जिदों में मौलानाओं के द्वारा भी यह ऐलान करा दिया गया है। इस ऑडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच की गयी तो इस घटना के दृष्टिगत आज समाचार पत्र में इस घटना को पहलगाम, जम्मू कश्मीर की घटना से जोड दिया गया है। जांच में जो तथ्य प्रकाश में आये है कि उस दुकानदार का ऑडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के साथ कोल्डड्रिंक खरीदने को लेकर विवाद हुआ था विवाद के चलते व्यक्ति द्वारा यह ऑडियो वायरल की गयी थी क्षेत्राधिकारी जानसठ द्वारा सम्पूर्ण प्रकरण की जांच की गयी है। कस्बा मीरापुर के इमाम से भी वार्ता की गयी तो उन्होने बताया कि हमारे द्वारा किसी भी मस्जिद से कोई भी इस तरह का ऐलान नही किया गया है। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा ऑडियो वायरल करने वाले व्यक्ति प्रवेश पुत्र सत्तार निवासी कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, साक्ष्य के क्रम में जोभि तथ्य प्रकाश में आयेंगे उनके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हादसे में बच्चा हुआ घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । थाना शाहपुर क्षेत्र में एक विधायक की कार से एक बच्चा घायल हो गया। हादसा बसी रोड पर हुआ, जहां 7 वर्षीय अरमान खेत से निकलकर सड़क पार कर रहा था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, विधायक की कार की टक्कर से बच्चा घायल हो गया। हालांकि विधायक ने तुरंत घायल बच्चे को अपनी गाड़ी से गौरव हॉस्पिटल पहुंचाया और भर्ती कराया। इसके बाद वे किसी काम से अस्पताल से चले गए। घायल बच्चा आदमपुर निवासी जावेद का बेटा है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है। हादसे की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं।
अक्षय तृतीया के उपलक्ष में एडीजे रितिश सचदेवा ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत दिलाई शपथ 

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जनपद न्यायाधीश डॉ अजय कुमार के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर एस डी इंजीनियरिंग कॉलेज जानसठ रोड मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपार जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीतिश सचदेवा विशिष्ट अतिथि मिशन शक्ति कोऑर्डिनेटर श्रीमती बीना शर्मा एक्सेस तो जस्टिस प्रोजेक्ट लीडर गजेंद्र गजेंद्र सिंह एवं विद्यालय निदेशक ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि ने उपस्थित छात्राओं को विधिक जानकारी देते हुए अपने अधिकार एवं करते हुए के बारे में जागरूक किया एवं समाज में होने वाले अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने को कहा विशिष्ट अतिथि श्रीमती बीना शर्मा ने बालिकाओं को सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर वूमेन पावर लाइन 1090 पुलिस प्रशासन 112 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एवं महिलाओं के अधिकार यौन उत्पीड़न यौन हिंसा घरेलू हिंसा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत नारी सुरक्षा नारी सम्मान आदि पर चर्चा की एक्सेस टू जस्टिस संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र से गजेंद्र सिंह ने अक्षय तृतीया पर महत्व डालते हुए नाबालिक बालिकाओं का बाल विवाह होने के प्रति जागरूक किया एवं बताया 18 वर्ष से पूर्व बालिका एवं 21 वर्ष से पूर्व बालक की शादी करना कानून अपराध है इसमें सम्मिलित प्रत्येक व्यक्तियों को न्यूनतम घ्200000 तक जुर्माना एवं 2 वर्ष तक की कैद का प्रावधान है कार्यक्रम के अंत में संस्था के लीडर ने बालिकाओं को बाल विवाह मुक्त भारत के लिए शपथ दिलाई और कहा समझ में कहीं पर भी अगर ऐसा करते होता हुआ मिलता है उसके विरुद्ध आवाज उठाएं और बाल विवाह की सूचना सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एवं पुलिस प्रशासन 112 पर सूचना दें कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रगति शर्मा द्वारा आए हुए अतिथियों को विद्यालय प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम के लिए आग्रह किया कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना मानव तस्करी विरोधी से हेड कांस्टेबल अमरजीत जी थाना प्रभारी सर्वेश कुमार पैरालीगल वॉलंटर धनीराम जी एवं गौरव मालिक विद्यालय शिक्षक आदि लोग उपस्थित रहे
ट्रायल का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । अंडर 23 और सीनियर रणजी ट्रॉफी के लिए जनपद के ट्रायल आज सम्पन्न हुए।दोनों में कुल मिलाकर 45 खिलाडीयो का चयन किया गया
स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुजफ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा हुए ट्रायल अंडर 23 ट्रायल में चयनित खिलाड़ी में बल्लेबाजों में रजत कटारिया, यजपाल राठी, कार्तिकेय वीर अहलावत , निखिल, कोविद जैन, विवेक कुमार, कार्तिकेय , रमन भारती, सागर राठी, मोहमद शोएब, गेंदबाजो में अमजद खान, विश्वेन्द्र, अभिषेक कुमार, अब्दुल मजीद, मुकुल गौतम, अमित सैनी, अंकित सैनी शामिल है। जबकि अंडर 23 में रजत कटारिया, हिमेश कृष्ण, आदित्य शर्मा, कार्तिकेय वीर, उदित पंवार, मुनीब अहमद, शिव पंवार, गगन, कोविद जैन, अभिनब मलिक, हर्षित रघुवंशी, लक्ष्य कपिल और शांतनु, सागर राठी, वैभव त्यागी और कार्तिकेय (सभी बल्लेबाज) शामिल है जबकि गेंदबाज में चुने हुए 12 खिलाडीयो में अर्जुन सिंह, हर्ष तोमर, रक्षित त्यागी, आदित्य कुमार, नमन कौशिक, रोहन अहलावत, अर्पण चौधरी, आदित्य प्रताप, गगनदीप सिंह, विकास कुमार और वाशु कौशिक और अभिषेक चौधरी शामिल है।मुजफ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ता रोहन त्यागी, विकास राठी के अतिरिक्त, सचिव मनोज पुंडीर, ट्रायल प्रभारी मोहमद अरशद, ओमदेव सिंह, संजय शर्मा , रोहित चौधरी और कोच अंकुर कुमार भी उपस्थित रहे।