समाचार (Muzaffarnagar News)
रंजिश में जेल में बंद था कैदी गुल सन्नवर, पेशी पर लेकर आ रहे थे पुलिसकर्मी, हादसे में हुई मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से न्यायालय में पेश करने के लिए कैदी को लेकर निकली पुलिस वैन कैंटर से जा टकराई। हादसे में एक दरोगा, तीन कांस्टेबल और कैदी की मौत हो गई। एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।
अलीगढ़ हादसे में पुलिसकर्मियों के साथ मरने वाला गुल सन्नवर मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। वह गांव की रंजिश में जेल में बंद था। गांव के पूर्व प्रधान अम्मार की हत्या के मामले में तीन अलग-अलग जेलों से साजिश रची गई थी, इसमें गुल सन्नवर को भी आरोपी बनाया गया था। जिला पंचायत चुनाव की रंजिश में सीकरी गांव में 16 अक्तूबर 2015 को भूरा पर जानलेवा हमला हुआ था। सगे भाई जमशेद, गुल सन्नवर और नौशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इस मामले में गुलसन्नवर को 10 साल की सजा सुनाई जा चुकी थी।
इस रंजिश में आरोपी था गुल सन्नवर
भोपा क्षेत्र के सीकरी गांव में गुल सन्नवर की पत्नी हसरूबा और पूर्व प्रधान अम्मार की पत्नी शगुफ्ता ने वार्ड 43 से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ा था। मतदान के दिन दोनों पक्षों के लोगों के बीच तनाव बन गया। इसके बाद पूर्व प्रधान अम्मार पक्ष के खालिद उर्फ भूरा पर जानलेवा हमला किया गया। इसके बाद तस्लीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तस्लीम की हत्या की पैरवी पूर्व प्रधान अम्मार कर रहे थे। यही नहीं वह सीकरी से शहर में आकर रहने लगे थे। वारदात के समय आरोपी जमशेद मिर्जापुर, गुल सन्नवर फिरोजाबाद और नौशाद मुजफ्फरनगर जेल में बंद थे। पुलिस जांच में सामने आया था कि अन्य मामलों में जेल में बंद आरोपियों की लगातार हमलावरों से बात हुई है। पुलिस ने इसी आधार पर आरोप पत्र दाखिल किया। लेकिन साक्ष्यों के अभाव में सगे भाई गुल सन्नवर और नौशाद को दोषमुक्त करार दिया गया था। अलीगढ़ से पुलिसकर्मी गुन सन्नवर को पेशी पर लेकर आ रहे थे, इस दौरान हादसा हो गया।
विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जिला अस्पताल में फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।रेडक्रास दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस भवन में एक शानदार समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संजय वर्मा सहित अनेक आधिकारिगण एवं गणमान्य व्यक्ति व रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रेड क्रॉस संचालन समिति के चेयरमैन डॉ अशोक अरोड़ा ने बताया कि विश्व स्तर पर रेड क्रॉस की स्थापना वर्ष 1862 में हुई थी और इसके जनक हैं सर हेनरी डोनेट जी जिन्होंने पहला शांति पुरस्कार प्राप्त किया था। भारत में संसद द्वारा पारित अधिनियम के अंतर्गत पूरे देश में यह संस्था कार्यरत है संसार के 163 देश इसके सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर जनपद में भी इस समय लगभग 250 आजीवन सदस्य हैं जिनकी संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी की रेड क्रॉस के माध्यम से शीघ्र ही जनपद में ऑक्सीजन बैंक की भी स्थापना होगी इस अवसर पर लाभार्थियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए सीएमओ डॉक्टर सुनील तेवतिया ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में रेड क्रॉस सोसाइटी के गठन का कार्य पूर्ण कर सभी को परिचय पत्र आदि दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस की स्वास्थ्य जगत में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका है। खास तौर पर जब देश या विदेश में युद्ध के बादल मंडरा रहे हो और ऐसे में घायल सैनिकों की मदद के लिए रेड क्रॉस ही सर्वोत्तम माध्यम है। सीएमओ ने आम जनमानस से इस कार्य में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने रेडक्रॉस भवन में फिजियोथैरेपी सैन्टर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि इसकी सेवाएं आम जनमानस के लिए निःशुल्क रहेगी। इसके अतिरिक्त संस्था के वाइस चेयरमैन डॉ राजीव कुमार ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किये। रोहिताश वर्मा ने भी रेड क्रॉस सोसाइटी के संचालन के संदर्भ में बहु उपयोगी सुझाव प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में महिलाओं को स्वच्छता किट प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सुभाष चंद्र शर्मा, सभासद अमित पटपटिया, उद्योगपति नीलकमलपुरी, डॉक्टर विवेक, मणि पटपटिया, ईश जुनेजा, डॉक्टर शिवांश, डॉक्टर विभांशु, डॉक्टर संजय अग्रवाल के अलावा शिवराज सिंह, दीन बहादुर आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा डॉक्टर एस.के.जैन, डा. मुकेश भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। रेड क्रॉस बैठक में जानकारी दी गई कि आज सवेरे के समय जिलाधिकारी आवास पर स्वास्थ्य सेवाओं की एक आवश्यक बैठक हुई जो देश की वर्तमान परिस्थितियों के संदर्भ में आयोजित की गई। इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अनेक अधिकारियों ने भाग लिया स्वास्थ्य एवं जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर गीतांजलि वर्मा ने की। कार्यक्रम के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया।
योग साधना केंद्र पर आसन और प्राणायाम करवाये
मुजफ्फरनगर। भारतीय योग संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र छोटू राम इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने मोटापा कम करने में सहायक आसन और प्राणायाम करवाये । उन्होंने बताया कि नियमित योग अभ्यास करने तथा शुद्ध ,सुपाच्य तथा सात्विक आहार लेने से शरीर स्वस्थ रहता है तथा मोटापा नहीं बढ़ता। शरीर स्वस्थ और सुडौल बनता है।पाचन और निष्कासन सहज और सरल होता है। उन्होंने बताया कि भारतीय योग संस्थान की मुजफ्फरनगर में अनेक निशुल्क योग्य कक्षाएं चलती है जिनमें काफी संख्या में योग साधक और साधिकाएं नियमित योग साधना करके अपने शरीर को स्वस्थ और निरोगी बनाकर सुखी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। केंद्र प्रमुख ज्योति वर्मा ने बताया कि आज के भौतिक- वादी युग में शरीर को स्वस्थ रखने में योगाभ्यास का विशेष महत्व है। नियमित योगाभ्यास करने से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होता है।इस अवसर पर काफी संख्या में योग साधक और साधिकाओं ने भाग लिया।
पुलिस मुठभेड़ में शातिर डकैत काला घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।पुलिस ने जिले के नए कप्तान की आमद होने के साथ ही अपराधियों को गोली का स्वाद चखाकर कानून के राज का अहसास कराने का भरपूर काम किया है। थाना बुढाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ में एक शातिर डकैत किस्म के बदमाश को दबोच लिया है। मुठभेड़ के दौरान यह बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है। पकड़ा गया बदमाश कई मुकदमों में वांछित चल रहा था और हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ चार थानों में 25 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराध भी शामिल हैं। गिरफ्तार बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, उसके कब्जे से अवैध असलाह बरामद किया गया है। जिले के नए पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा ने देर रात चार्ज संभाला और पुलिस ने उनको सलामी पेश करते हुए आज सवेरे मुठभेड़ में पुलिस पर गोली चलाकर भागते एक शातिर बदमाश को लंगड़ा कर दबोच लिया। सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि गुरूवार की सुबह बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक शातिर वांछित व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को बुढ़ाना-कांधला मार्ग से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से अवैध शस्त्र व 01 मोटरसाइकिल बरामद की गयी। सीओ ने बताया कि बुढ़ाना पुलिस बुढ़ाना-कांधला मार्ग पर गैस गोदाम के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चौकिंग कर रही थी। इसी दौरान 01 मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया तो वो वापस मुडकर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। बदमाश ग्राम विज्ञाना मार्ग पर तीव्रगति व मोड होने के कारण बाइक से गिर गया और फायरिंग करते हुए जंगल में भागने लगा। पुलिस की आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान इरशाद उर्फ काला पुत्र कालू निवासी ग्राम अलीपुर अटेरना थाना बुढाना के रूप में हुई, उसके पास से स्पलैण्डर बाइक बिना नम्बर की बरामद हुई। बताया कि इरशाद के खिलाफ भोपा, सिखेडा, सिविल लाइन और बुढ़ाना थाने में लूट, हत्या, जानलेवा हमला, धोखाधड़ी सहित 25 मुकदमे दर्ज मिले हैं। उस पर पहला मुकदमा 2012 में दर्ज किया गया था। वे बुढ़ाना थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अफसरों ने प्रशंसा की।
व्यापार संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारीयो का किया स्वागत सम्मान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा के नवीन मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर उ० प्र० उद्योग व्यापार संगठन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी एवं युवा जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह का स्वागत सम्मान किया गया,संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल व अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा व्यापार संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारीयो को बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की गई,इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारीयो द्वारा व्यापार संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारीयो का माल्यार्पण कर, पटका पहनाकर,प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए स्वागत सम्मान किया गया,संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल व अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि आज नवीन मंडी व्यापार संघ पदाधिकारीयो द्वारा व्यापार संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारीयो का स्वागत सम्मान किया गया है,हम व्यापारियों को पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के समस्त पदाधिकारीयो द्वारा व्यापारियों के मान,सम्मान, स्वाभिमान हेतु हमेशा अग्रसर रहकर लड़ाई लड़ने का काम किया जाएगा,इस अवसर पर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल व संयुक्त व्यापार संघ एवं नवीन मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष संजय मिश्रा,व पदाधिकारी रमन शर्मा,सुखबीर सिंह,रवि शर्मा,राघव मिश्रा, सुशील शर्मा,संजीव कुमार शास्त्री,निशांत कुमार,रोहित शर्मा,अमित शर्मा,शिवकुमार सिंघल,अनिल सिंघल,भूपेंद्र गोयल,हर्षद महेश्वरी सहित अनेकों पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे
एसएसपी का किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। शिवसेना एवं क्रांतिसेना के अनेक पदाधिकारीयो ने आज नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा से मुलाकात कर उन्हें मुजफ्फरनगर का चार्ज संभालने पर पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं देते हुए उनसे स्वच्छ छवि के ईमानदार थाना प्रभारीयो को चार्ज देने की मांग की, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने वालों में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी महानगर प्रमुख देवेंद्र चौहान जिला प्रमुख मंगतराम सोनकर नरेंद्र ठाकुर संजीव वर्मा मधु तायल अनोखी दुबे उज्ज्वल पंडित राजेंद्र तायल युवा जिला अध्यक्ष हेमंत शर्मा आदि मौजूद थे
गेहूं क्रय केंद्रों का एसडीएम खतौली ने किया निरीक्षण
खतौली। तहसील खतौली क्षेत्रों के गेहूं क्रय केंद्रों का नवनियुक्त एसडीएम संजय सिंह ने किया औचक निरीक्षण संबंधित कर्मचारियों से की पूरी जानकारी स्टॉक भी किया चेक किसानों की व्यवस्थाओं के बारे में भी कर्मचारियों से ली जानकारी।
जिला जज ने दिखाई लोक अदालत जागरूकता रैली को हरी झंडी
मुजफ्फरनगर। आगामी लोक अदालत को लेकर जिला जज संतोष राय ने लोक अदालत की जागरूकता को लेकर रैली का आयोजन किया गया। जिसको जिला जज द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली ने नगर भ्रमण कर लोगों को लोक अदालत के लिए जागरूक किया।
शातिर वांरटी दबोचा
भोपा। जनपद की भोपा पुलिस लगातार अपराधियों पर कर रही करवाई शुक्रताल चौकी प्रभारी ने फरार हिस्ट्रीशीटर बदमाश को किया गिरफ्तार । चौकी प्रभारी शुक्रताल रणवीर सिंह लगातार वारंटी को भेज रहे जेल चौकी प्रभारी शुक्रताल ने फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश अंकित उर्फ विशाल को जेल भेज दिया।
सड़क की सूरत बदली , क्षेत्रवासियों ने की जमकर प्रशंसा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।नगर पालिका परिषद के वार्ड नं. 54 में विकास की नई बयार बह रही है। सभासद मोहम्मद शहजाद के अथक प्रयासों से 28 वर्षों से बदहाल पड़ी एक सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इस सड़क के बनने से न केवल क्षेत्रवासियों को जलभराव और कीचड़ की समस्या से निजात मिली, बल्कि आलम मस्जिद में नमाज पढ़ने आने वालों को भी आवागमन की कठिनाइयों से राहत मिली है। लगभग दो माह पूर्व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने सभासद शहजाद को गली की जर्जर स्थिति से अवगत कराया था। मामले की गंभीरता को समझते हुए शहजाद ने त्वरित कार्रवाई का वादा किया और मात्र दो महीने में सड़क निर्माण शुरू करवाकर दो सप्ताह में इसे पूरा करवाया। क्षेत्रवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए सभासद का हार्दिक आभार जताया। क्षेत्रवासियों ने शहजाद की सादगी और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि वे स्वयं वार्ड की गलियों में घूमकर समस्याओं का जायजा लेते हैं और मौके पर ही उनका समाधान करते हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि शहजाद की मेहनत और जवाबदेही ने वार्ड को नई पहचान दी है। इस सड़क निर्माण ने न केवल आवागमन को सुगम बनाया, बल्कि क्षेत्र में विकास की नई उम्मीदें भी जगाई हैं।
पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। आर. एस. डी. पब्लिक स्कूल रूडकी रोड मुजफ्फरनगर मे बचपनशाला थीम के अंतर्गत पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे विद्यालय के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के अभिभावकों के भाग लिया। कार्यक्रम मे मेरठ से आये मुख्य अथिति के रूप मे डॉ ममता अग्रवाल (मनोवैज्ञानिक,कॉउंसलर, आर्ट थेरेपिस्ट, कलर थेरेपिस्ट) श्री संजय आहूजा जी (सक्सेस कोच) एवं श्री मति पूजा आहूजा जी (पेरेंट्स कोच) द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रजावलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमे डॉ ममता अग्रवाल जी द्वारा बच्चो की परवरिश मे अभिभावकों के सामने आ रही समस्याओ के विषय मे समाधान दिये गए। मैडम ने अभिभावको से घर का माहौल तनाव मुक्त रखने की अपील की। बच्चो को केवल मार्क्स लाने के लिए स्कूल नहीं भेजें। हमें बच्चो को स्कूली शिक्षा मे सफल बनाने के साथ साथ समाज मे भी सफल बनाना है। जिससे बच्चा स्कूली शिक्षा के बाद बाहरी दुनिया का सामना भी कर सके। संजय आहूजा एवं श्री मति पूजा आहूजा जी द्वारा अभिभावकों का मार्गदर्शन करते हुए अभिभावकों को बच्चो के छोटे छोटे कामों की प्रशंसा करने को कहा एवं बच्चो के सामने केवल सकारात्मक शब्द ही बोलने चाहिए साथ ही बच्चो के खाने पीने का बहुत ध्यान रखने के विषय मे जानकारी दी गयी। जूनियर विंग की प्रधानाचार्या श्रीमती आकांशा गर्ग द्वारा पूरे साल की शिक्षण कैलेंडर को समझाया गया एवं विद्यालय के सीनियर विंग के प्रधानाचार्य सचिन गुप्ता जी द्वारा अभिभावकों की सबसे बड़ी समस्या बच्चो को मोबाइल फोन से कैसे दूर किया जा सके। इसके विषय मे विस्तार से बताया गया। सबसे पहले अभिभावकों को मोबाइल से दूर होना होगा। घर पर एक कार्नर मे टेबल रख दे और घर मे जितने भी सदस्य है वह जब भी बाहर से आये वह सभी अपना फोन उस टेबल पर रख दे। फोन की घंटी बजने पर ही फोन के पास जाये। बात पूरी होने पर फोन वही रख दे। कार्यक्रम के अंत मे सभी अभिभावकों से फीडबैक लिए गए। जिसमे अभिभावकों ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की सभी अभिभावकों एवं मुख्य अतिथियों को विद्यालय द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती पर किया नमन
मुजफ्फरनगर। जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर विद्यालय में सभी कक्षा स्तरों पर अंतर सदन विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराई गई। कक्षा ३-५ में दा गार्डनर का रवींद्रनाथ टैगोर पर आधारित कविता गायन, कक्षा ६-८ गीतांजलि पर आधारित पोस्टर व लघु नाटक, कक्षा ९-१२ बॉलीवुड में रविंद्र नाथ के संगीत पर आधारित गीत गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी कक्षा के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर ऋचा तिवारी ने छात्रों को उनकी प्रतिभाएँ प्रदर्शित करने के लिए हार्दिक बधाई दी एवं उनका उत्साहवर्धन भी किया।
हादसे में युवक की मौत
चरथावल। सडक हादसे मे हुई युवक की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। इस मामले मे ग्रामीणो ने जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साये ग्रामणो को समझा-बुझाकर मामला शान्त कराया।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात खाना खाकर अपने घर के समीप सैर करते समय विनोद पुत्र नकली को अज्ञात मोटर साईकिल सवार ने टक्कर मार दी थी। जिसके बाद आरोपी बाईक सवार मौके से फरार हो गया था। युवक विनोद की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। आज उक्त मामले से गुस्साये परिजनो ने चरथावल-थानाभवन मार्ग पर एकत्रित हो विरोध प्रदर्शन किया। जाम सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस गुस्साये ग्रामीणो को सूमझा-बुझाकर किसी प्रकार मामला शान्त कराया तथा शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
युवक की करंट लगने से मौत
बुढाना। करंट लगने से हादसे के तहत युवक की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार बीतर रात विद्युत तार जोडते वक्त हादसे तहत कांधला मार्ग पर करीब 40 वर्षीय आदेश कश्यप की मौत हो गई। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। युवक की मौत से ग्रामीणो मे शोक छा गया।
तीन अभियुक्तों को थाना खालापार पुलिस ने किया गिरफ्तार
पकडे गए अभियुक्तों से 22 किलो गांजा किया बरामद
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।थाना खालापार पुलिस ने अवैध गांजा के व्यापार मे लिप्त 03 अभियुक्तगणो को अवैध गांजा की तस्करी के आरोप मे अवैध गांजा 22 किलो व 01 इलैक्ट्रानिक कॉटा व परिवहन मे प्रयुक्त 02 अदद कार एम.जे.हैक्टर व मारूति स्विफ्ट डिजायर व 03 अदद मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस लाईन स्थित यातायात सभागार कक्ष मे मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान नवागत एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मीडिया को बताया कि थाना खालापार पुलिस ने टीम बनाकर स्थान बदल कर शामली रोड पर बने फ्लाई ओवर के नीचे चैकिंग करते समय फ्लाई ओवर के नीचे संदिग्ध अवस्था मे खडी दो गाडियो पर शक होने पर पुलिस पार्टी द्वारा घेरकर 03 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेसवार्ता मे बताया कि पकडे गए अभियुक्त क्रमशः मनोज पुत्र मांगेराम निवासी पल्लवपुरम मेरठ, ललित पुत्र राजेन्द्र निवासी डॉगरोल,कॉधला, मनोज पुत्र सूबे सिंह निवासी कांधला है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 02 कार, मारूति स्विफट डिजायर, 03 मोबाईल बरामद किए हैं। आरोपियो से पूछताछ मे बताया कि वे गांजा बेचने का काम करते हैं। तथा वे अलग-अलग स्थान पर गांजा बेचते हैं। गांजा बेचकर जो पैसा इकटठा होता है वे उसे आपस मे बांट लेते हैं।
एसपी सिटी सत्यनायण प्रजापत एवं सीओ सिटी राजू कुमार साहू के निर्देशन मे थाना खालापार इंस्पैक्टर महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व मे उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम मे विकास सिंघल चौकी प्रभारी वहलना, सब इंस्पैक्टर लोकेश कुमार गौतम, है.का.शिवओम भाटी, है.का.अनिल कुमार, है.का.मौ.वकार, है.का.निखिल कुमार, है.का.राहुल कुमार, है.का.मनोज कुमार, का.यश कुमार, का.गवेन्द्र सिंह शामिल रहे । प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी संजय वर्मा, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात आदित्य बंसल, सीओ सिटी राजू कुमार साहू, थाना खालापार इंस्पैक्टर महावीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
अधिवक्ता को दी श्रृद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। अधिवक्ता धन सिंह के निधन से अधिवक्ताआें मे शोक छा गया। जिला बार संघ व सिविल बार एसो. की और से नो वर्क रख अधिवक्ताओं ने फैंथम हॉल मे श्रृद्धांजलि अर्पित की।
छपार क्षेत्र के गांव बरला निवासी अधिवक्ता धनसिंह का निधन हो गया। उनके निधन से साथी अधिवक्ताओ मे शोक छा गया। जिला बार संघ की और से एड.धनसिंह के निधन पर न्यायिक कार्यो से विरत रहते हुए कचहरी परिसर स्थित फैंथम हॉल में एकत्रित हो 2 मिनट का मौन रख श्रृद्धांजलि दी। इस दौरान जिला बार संघ के अध्यक्ष ठा.कुंवर पाल सिंह, महासचिव चंद्रवीर निर्वाल, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील मित्तल, महासचिव राज सिंह रावत सहित समस्त अधिवक्तागण मौजूद रहे।
डा. कृष्णास्वामी कस्तूरी रंगन को दी गई श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल में डॉ० कृष्णास्वामी कस्तूरी रंगन, एक महान, वैज्ञानिक, शिक्षाविद और आधुनिक भारत शिक्षा क्रांति के शिल्पकार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सर्वप्रथम विद्यालय के डायरेक्टर डॉ० एम० के० गुप्ता, प्रधानाचार्य आजाद वीर, कोर्डिनेटर आशीष कुमार त्यागी, हैड मिस्ट्रेस श्रीमती ममता चौहान, काउंसलर कंचन सोनी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भूमिका निभाने वाले डॉ० कृष्णास्वामी कस्तूरी रंगन के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात 10 । की छात्रा दीपांशी एवं अनन्या ठाकुर ने हिंदी व अंग्रेजी में कस्तूरी रंगन के संपूर्ण जीवन से संबंधित गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आजाद वीर ने बताया कि डॉ० कस्तूरी रंगन का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है कि शिक्षा के हर स्तर पर गुणवत्ता को ऊंचा उठाया जाए और छात्रों में विज्ञान, गणित और नवाचार के प्रति रुचि जागृत की जाए। बच्चों में ‘सोचो’ ‘खोजो’ और ‘कर दिखाओ’ की भावना का संचार हो। इसी सन्देश को आत्मसात करते हुए कहा कि यदि बच्चों को सही मार्गदर्शन, संसाधन और प्रेरणा दी जाए तो आज का परिषदीय छात्र कल का वैज्ञानिक, शिक्षाविद और नीति निर्माता बन सकता है और यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि हम उनके सपनों का भारत गढ़ने में अपनी पूरी शक्ति लगाए यही हमारा प्रयास रहे। मंच का संचालन अन्वेषण यादव ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
मातृदिवस हर्षोल्लास से संपन्न
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । ऊपर जिसका अंत नहीं, उसे ‘आसमां’ कहते हैं। इस जहां में जिसका अंत नहीं, उसे ‘मां’ कहते हैं।। आज दिनांक 08.05.25 को स्थानीय ग्रेन चौंबर पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में मातृदिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर आज की मुख्य अतिथि शशि गर्ग, आशा संगल, व रेनू गोयल जी ., हेडमिस्ट्रेस ममता चौहान एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहें। वंदे मातरम् और सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. सभी माताओं को तिलक लगाकर व चरण धोकर उनका स्वागत किया गया। हैप्पी मदर्स डे, इत्ती सी हंसी, जनम दृ जनम तू है मेरे साथ मां, उंगली पकड़कर चलना सिखाया और तू कितनी अच्छी है मेरी प्यारी माँ आदि गीतों पर माताओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया और माताओं ने अपने गायन और कविता के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। मातृदिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य आजाद वीर जी ने कहा कि माँ अपने बच्चों की सबसे अच्छी प्रशिक्षिका, मार्गदर्शिका और प्रेरणास्रोत होती है द्य जिसे प्रेम और ममता की मूरत कहा जाता हैद्य श्रीमती ममता चौहान जी ने कहा कि माँ का होना मनुष्य के लिए ईश्वरीय वरदान है । माता-पिता का दिन तो हर दिन होता है लेकिन मातृ दिवस के उपलक्ष्य में माँ का विशेष महत्व होता है इस विशाल हृदय वाली जननी की महत्ता यूँ ही बनी रहे ऐसी कामना करते हुए ममता चौहान जी ने सभी को मातृदिवस की शुभकामनाएँ दी । कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का पूर्ण योगदान रहा. मंच का संचालन रूचि रानी, रश्मि पालीवाल व बिंदिया त्यागी ने किया।
महिला से धोखाधड़ी कर पांच लाख की ठगी, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । कोतवाली क्षेत्र के जधेडी गांव में कुछ दबंग लोगों ने एक विधवा महिला से पांच लाख की ठगी की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। बताया गया है कि जमीन बेचने के नाम पर एडवांस में ली गई रकम को महिला ने अपने खाते में डाला था जबकि दूसरे युवक ने महिला के एटीएम से सारी रकम को निकाल लिया। गांव जधेंडी निवासी कलावती ने बताया कि उसके पति की दो साल पूर्व मौत हो गई थी। काफी कर्ज होने के चलते अपनी जमीन का सौदा गांव निवासी कृष्णपाल से आठ लाख रूपये में तय कर दिया। जमीन के रूपये जमा कराने के लिए कृष्णपाल ने एक बैंक में खाता तो महिला के नाम से खुलवा दिया लेकिन उसमे मेल आईडी ओर फोन नम्बर अपना लगवा कर एटीएम जारी करा लिया। बैंक में खाता खुलवाने के बाद कृष्ण्पाल ने कुछ दिन बाद जमीन का बैनामा नाम कराने के बाद महिला को पांच लाख का चौक दिया।
बाकी रकम कुछ दिन बाद देना तय हो गया। महिला ने चौक को अपने उसी खाते में जमा करा दिया। कुछ दिन बाद महिला अपने खाते से रूपये निकालने गई तो बैंक कर्मचारियों ने बताया कि उसके खाते में कोई रकम नहीं है जो रकम जमा की गई थी वो एटीएम से निकाल ली गई है। बैक कर्मचारी की बाते सुनकर महिला दंग रह गई। महिला ने जमीन खरीदने वाले कृष्णपाल ओर उसके रिश्तेदारों से जानकारी की तो उन्होने धमकी दी कि अगर कही पर शिकायत की तो जान से मार दिया जायेगा। मिली धमकी के बाद पीडिता ने कोतवाली में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने कृष्णपाल के अलावा उसकी पत्नी पुष्पा ओर खोकनी गांव निवासी सोमपाल ओर इसके लडके अर्जुन के विरूद्व धोखाधडी का केस दर्ज किया है। केस दर्ज के बाद पुलिस ने मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है।