News
खबरें अब तक...

समाचार

जान से मारने की धमकी देने का विडियो हुआ वायरल
पुरकाजीः पुरकाजी के दादूपुर समेत खादर के दर्जनभर गांव के सैकडो सिख समाज के लोगो ने थाने में पहुंचकर कर तात्रिक के विरूद्व शिकायती प्रार्थना देते हुए गांव से बाहर भेजने की मांग पुरकाजी से की थी। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया था। पुरकाजी के खादर क्षेत्र के गांव दादूपुर में पिछले कई महिने से एक तांत्रिक एक सिख परिवार में आकर रहने लगा है। जो जादू टोने के लिए साथ साथ महिलाओे को भ्रमक कर रहा है और गांव के युवाओ को नशे की आदते लगा रहा है। जिसका सिख समाज विरोध कर रहा है। जिसके संबध में पांच दिन पूर्व सिख समाज के दर्जनो गांव के सेकडो थाने पहुंचे थे और कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने तांत्रिक के विरूद्व कोई भी कार्यवाही नही की थी।
पांच दिन बाद जिस सिख परिवार में तांत्रिक रहता है कि उसकी परिवार के युवक द्वारा एक विडियो वायरल किया गया है जिसमें सिख समाज के जसविन्द्र सिंह व उसके परिवार को खुली चुनौती के साथ जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले में सरदार जसविन्द्र सिंह ने थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर उ0नि0 नेत्रपाल सिंह द्वारा अभियुक्त हरीश अहमद पुत्र सरफराज नि0 कुआं वाली मस्जिद अम्बा बिहार थाना को0नगर मु0नगर, रोशन पुत्र मुर्तजा अंसारी नि0 मौ0 खालापार थाना को0नगर मु0नगर, इसरार पुत्र महमूद आलम नि0 नुमाईश कैम्प के सामने खालापार थाना को0नगर मु0नगर को मौ0 खादरवाला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त हरीश से 22 पव्वे, रोशन से 20 एवं इसरार से 22 पव्वे बरामद किये गये।

 

वांछितों को दबौचा
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर उ0नि0 सचिन त्यागी द्वारा वांछित अभियुक्त साजिद पुत्र तययब नि0 ग्राम मलिरा थाना को0नगर मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर निरी0 प्रवेश कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त रमन गोयल पुत्र शिव प्रकाश गोयल नि0 नार्थ सिविल लाइन थाना सिविल लाइन मु0नगर को रेलवे स्टेशन के बाहर मैन रोड से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना भोपा पर प्र0निरी0 संजीव कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त आशीष उर्फ टिंकु पुत्र योगेन्द्र नि0 ग्राम शुक्रतारी थाना भोपा मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना बुढाना पर उ0नि0 नरेश कुमार भाटी द्वारा वांछित अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र ओमपाल नि0 खुदना थाना ननौता सहारनपुर को खतौली तिराहा मार्ग कस्बा बुढाना से गिरफ्तार किया गया।

 

अवैध शस्त्र सहित दो को दबोचा
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग स्थानों से अवैध शस्त्र सहित दो को दबोच लिया। थाना नई मण्डी पर उ0नि0 संजय त्यागी द्वारा अभियुक्त सनी शर्मा पुत्र नरेन्द्र शर्मा नि0 जानसठ रोड अलमासपुर थाना नई मण्डी मु0नगर को कूकडा ब्लॉक चौराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया। वहीं थाना खतौली पर उ0नि0 जितेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा अभियुक्त शाहिद पुत्र मौ0 इकराम नि0 मौह0 पक्का बाग पारी दरवाजा कस्बा व थाना धामपुर बिजनौर हाल पता ए वन कालोनी कस्बा व थाना मीरापुर मु0नगर को मीरापुर जानसठ तिराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

 

नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना रामराज पर व0उ0नि0 नीरज सिंह द्वारा अभियुक्त अंग्रेज उर्फ गेजा पुत्र स्व0 बलदेव नि0 मौ0 संगतपुर सैनपुर फिरोजपुर कस्बा रामराज थाना बहसुमा मेरठ को तारापुर मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 किग्रा डोडा पोस्त बरामद किया गया।
ककरौली। थाना ककरौली पर उ0नि0 शीतल शर्मा द्वारा अभियुक्त, अबुजर पुत्र इमरान, मुनीर पुत्र अब्दुल कलाम, इरफान पुत्र अब्दुल कलाम, शाहनवाज पुत्र कालू नि0गण ग्राम तेवडा थाना ककरौली मु0नगर को ग्राम तेवडा अबुजर के घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 52 ताश के पत्ते, फड व 980 रूपये नगद बरामद किया गया।
शाहपुर। थाना शाहपुर पर उ0नि0 संदीप कुमार द्वारा अभियुक्त शाकिब पुत्र मुस्तकीम नि0 ग्राम खतौली थाना शाहपुर मु0नगर को खतौली तिराहा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 किग्रा डोडा पोस्त बरामद किया गया।

 

एसएसपी ने दो थाना प्रभारी बदले
मुज़फ़्फ़रनगर। मुज़फ़्फ़रनगर में एसएसपी अभिषेक यादव ने रविवार देर रात ज़िले में दो थाना प्रभारियों सहित तीन पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया है। बुढ़ाना के थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह को थाना मंसूरपुर का प्रभारी बनाया गया है जबकि मगनवीर सिंह गिल बुढ़ाना के नए थाना प्रभारी बनाए गए हैं। मंसूरपुर के थानाध्यक्ष उप निरीक्षक मनोज चाहल को एस एस पी अभिषेक यादव ने अपराध शाखा में भेज दिया है। कुशलपाल बुढ़ाना तो मनोज चाहल मंसूरपुर में काफी समय से तैनात थे।

बदमाशों ने युवक से नगदी लूटी1 News 18 |
शाहपुर। नवाब पुत्र मन्जूर नि० ग्राम बसीकलां थाना शाहपुर जनपद म०नगर ने थाना शाहपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि कुछ बदमाशों ने दिनांक 13 सितम्बर को रात्रि मे ४२०० रूपये व आधार कार्ड छीन लिये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना शाहपुर पर मामला दर्ज कराया गया था। थाना शाहपुर पुलिस ने आज कमला देवी इन्टर कॉलेज के पास से ०४ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तैयब पुत्र याकूब नाई निवासी ग्राम बसी कलां थाना शाहपुर जनपद मुज़फ्फरनगर, काशी उर्फ आकाश पुत्र चंद्रभान निवासी ग्राम बसी कलां थाना शाहपुर जनपद मुज़फ्फरनगर, अंकुर पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम बसी कलां थाना शाहपुर जनपद मुज़फ्फरनगर, .कपिल पुत्र सुभाष निवासी ग्राम बसी कलां थाना शाहपुर जनपद मुज़फ्फरनगर बताया जिनके कब्जे से ०४ अदद तमन्चा मय १० जिन्दा व ०४ खोखा कारतूस ३१५ बोर, २२०० रुपए नगद, आधार कार्ड, २.५ किलो तांबे का तार, ३२ मीटर कापर केबल बरामद किया। दोराने पूछताछ गिरफ्तार अभियुक्तगण ने बताया कि 1 सितम्बर की रात्रि को खतौला के जंगल से ट्यूबवेलो से स्टार्टर के तार व केबल चोरी किये थे तथा 13 सितम्बर की रात्रि को ०१ व्यक्ति से ४२०० रूपये व आधार कार्ड छीने थे।

14 दिन बाद खुला बैंक
मुजफ्फरनगर। बैंक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने के कारण आज 14 दिन बाद बैंक शाखा खुलने से बैंक शाखा पर ग्राहको की भीड नजर आई। उल्लेखनीय है कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र की टाउन हॉल रोड स्थित यूनियन बैंक की शाखा मे बीते दिनो करोना पॉजिटिव आने के वजह से विगत 14 दिनो से बैंक शाखा मे कार्य नही हो पा रहा था। आज 14 दिन बाद यूनियन बैंक शाखा खुलने पर ग्राहको की अच्छी-खासी भीड देखने को मिली।

नाले एवं नालियों की सफाई की
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल के निर्देशो के चलते नगरपालिका के सफाईकर्मियो ने आज नई मन्डी क्षेत्र के कूकडा रोड पर नालो की तली झाड सफाई का कार्य किया। चेयरमैन के निर्देश पर पालिका सफाई कर्मियो ने आज नई मन्डी के वार्ड 19 में श्री बालाजी चौक से लेकर मंडी समिति गेट नंबर 1 तक के नाले की मैनुअली तली झाड सफाई का कार्य कराया। नाला सफाई के दौरान सभासद प्रियांशु जैन भी मौके पर मौजूद रहे।

फूल माला पहनाकर नमन किया4 News 8 |
मुज़फ्फरनगर। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें गाँधी कालोनी गुरु गोबिंद सिँह पब्लिक स्कूल के पास मूर्ति पर समाज के गणमान्यों ने फूल माला पहनाकर शत-शत नमन व प्रणाम किया। ओर इस अवसर पर वक्ताओं ने उन्हें याद करते हुये कहा कि देश की आजादी के लिए एक क्रांतिकारी के रूप में सरदार भगतसिंह जी के योगदान व बलिदान को देश युगों-युगों तक याद रखेगा। ओर नौजवान हमेशा इनसे प्रेरणा लेते रहेंगे। इस अवसर पर खालसा दल जिलाध्यक्ष सरदार सतनाम सिँह हँसपाल, जाट संरक्षण समिति के प्रदेश सचिव सुनील मलिक, मंदीप चौधरी, जयवीर ठाकरान, नीलम मलिक, पूनम कादियान, प्रदीप ठाकरान, सरदार परमजीत सिँह पम्मी आदि ने माल्यार्पण कर शहीद सरदार भगत सिँह जी को याद किया।

 

जागरूकता अभियान चलाया5 News 18 |
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली क्षेत्र खादर वाला साफ सफाई जागरूकता अभियान चलाया गया मुजफ्फरनगर के मोहल्ला खादर वाला में मेरठ सेवा समाज संस्था द्वारा साफ सफाई जागरूकता अभियान चला गया जिसमें एनिमेटर नितिन कुमार द्वारा बताया गया कि हमें अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए अगर हमारे आसपास गली मोहल्ले या घर में गंदगी होगी तो कोरोना जैसी बीमारियों का बहुत अधिक खतरा होता है जिससे हमारे बच्चे बीमार हमारा परिवार बीमार हो जाता है मेरठ सेवा समाज संस्था द्वारा समुदाय को जागरूक कर उमर फारूक मस्जिद वाली गली खादर वाला में सफाई अभियान चलाएगा इसमें गली को साफ किया गया और साफ सफाई स्वच्छता क्या उद्देश्य के बारे में नितिन कुमार ने पूर्ण जानकारी देते हुए जागरूक किया. मोहम्मद उस्मान अयाज मोहम्मद भूरा मोहम्मद इदरीश मोहम्मद गोरी वे नितिन कुमार मौजूद रहे।

जमीयत उलमा-ए-हिन्द वृक्षारोपण किया6 News 17 |
बुढ़ाना। जमीयत उलमा-ए-हिंद की बुढ़ाना शाखा के द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत आज रविवार के दिन बुढ़ाना जमीयत उलमा-ए-हिंद के सदर हाफिज शेरदीन के निर्देश पर बुढ़ाना कस्बे में चन्धेडी रोड पर स्थित मदरसा जामिया इस्लामिया में दर्जनों पेड़ पौधों को लगाया गया। इस दौरान खासतौर से मदरसे के मोहतमिम हाफिज अल्लाह मेहर सिद्दीकी, सचिव मौहम्मद राशिद मंसूरी और हाफिज कामिल आदि मौजूद रहे। याद रहे कि जमीयत उलमा-ए-हिन्द की बुढ़ाना शाखा वृक्षारोपण अभियान को बहुत ही मजबूती से चला रही है।

 

पुलिस द्वारा मुकदमा लिखे जाने कांग्रेसी नाराज
मुजफ्फरनगर। कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों की आवाज उठाने से बौखलाई प्रदेश सरकार जैसे कि सर्वविदित है शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर के शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया काले कानून के विरोध में २४सितंबर को निकाले गए मशाल जुलूस में शामिल शहर कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं पर स्थानीय पुलिस द्वारा मुकदमा लिखा जाना इस बात को दर्शाता है कि प्रदेश की योगी सरकार किस तरह परेशान है और तानाशाही रवैया अपनाते हुए मशाल जुलूस में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित लगभग सभी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया। लेकिन शहर कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता सरकार के इस तानाशाही रवैए से घबराने वाले नहीं हैं और किसानों को उनके अधिकारों को दिलाने के लिए इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगी इसके लिए चाहे तो जेल भी जाना पड़े तो हर कार्यकर्ता तैयार है।

राष्ट्रीय लोकदल की बैठक सम्पन्न7 News 17 |
पुरकाजी। भुरा हेडी पुरकाजी में चौधरी धर्मेन्द्र राठी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग हुई जिसमें २५ सितम्बर को किसान विरोधी अध्यादेश के खिलाफ ज्ञापन देने गए रालोद नेताओ एवं कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया गया तथा सरकार से पुरजोर मांग की गई कि राष्ट्रीय लोकदल नेताओ एवं कार्यकर्ताओं पर प्रशासन द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाए वरना आने वाली किसी तारीख को जिलाधिकारी कार्यालय को घेरने का काम करेंगे इस अवसर पर मुख्य रुप से चौधरी ब्रहमपाल सिंह, चौ. ओम् पाल सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, चौ. अतर सिंह, सरदार जोगेंदर सिंह, सरदार मोहर सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

नोडल अधिकारी ने व्यवस्थाओ को परखा
मुजफ्फरनगर। शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी एवं सचिव नगर विकास डा.इन्द्रमणी त्रिपाठी ने पांच दिवसीय जनपद दौरे के अर्न्तगत जा विभिन्न स्थानो पर पहुंच कर कोविड-19 सम्बन्धी व्यवस्थाओ तथा अन्य व्यवस्थाओ के सम्बन्ध मे स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी डा.इन्द्रमणी त्रिपाठी ने नगर की मेरठ रोड स्थित अम्बा विहार कालोनी पहुंच कर कोरोना वायरस के प्रभाव के मददेनजर चल रहे डोर टू डोर सर्वे का निरीक्षण किया। विदित हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अम्बा विहार मे नागरिको के स्वास्थ्य के दृष्टिगत डोर टू डोर सर्वे के लिए 25 टीमे गठित की गई हैं। नोडल अधिकारी डा.इन्द्रमणी त्रिपाठी ने उक्त टीमो को चैक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि सर्वे के दौरान चिन्हित कोरोना पॉजिटिव की उचित देखभाल की जाए। उन्होने इस दौरान अम्बा विहार मे सफाई व्यवस्था आदि के भी निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के क्रम मे नगर के देवपुरम आदि का भी भ्रमण किया तथा मेरठ रोड स्थित बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज पहुंच कर वहां भर्ती मरीजो से व्यवस्था सम्बन्धी जानकारी ली। श्री त्रिपाठी ने मैडिकल स्टाफ व डाक्टर्स आदि से बातचीत कर निर्देशित किया कि शासन के मानक के अनुरूप की कोविड-19 की दिशा मे किए जा कार्यो को सम्पादित करे। इस दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, सीएमओ डा. प्रवीन चौपडा, एसडीएम अजय अम्बष्ट, एआर काआपरेटिव, सीओ आशीष प्रताप सिंह, इंस्पैक्टर मंसूरपुर केपी सिंह आदि मौजूद रहे।

 

भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण किया
मुज़फ्फरनगर। सर्व ब्राह्मण महासभा (रजि.) सम्पूर्ण भारत की जनपद मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) इकाई का एक कार्यक्रम रूड़की रोड पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण करके व सरस्वती वंदना से किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा एडवोकेट ने मनोनीत सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र दिए गए व कोरोना काल के दौरान सेवा करने वाले अपने सदस्यों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। प्रदेश अध्य्क्ष ने समाज को संगठित करने पर बल दिया गया । संचालन डॉ संदीप शर्मा ने किया। जिला अध्यक्ष अमित वत्स ने सभी सदस्यों का मनोबल बढाया। महिला विंग की सदस्य पूनम शर्मा, नंदिनी शर्मा, छाया शर्मा, साधना शर्मा, अरुणा शर्मा, निशा शर्मा, सुनीता शर्मा, संगीता शर्मा, बबीता शर्मा आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमादत्त, ब्रह्म प्रकाश शर्मा, जिलाध्यक्ष अमित वत्स, हरीश गौतम, अखिलेश शर्मा, अविनाश शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, सुनील अंगिरा, अतुल शर्मा, अमित भारद्वाज, कमलकांत शर्मा, विनय शर्मा, नवनीत शर्मा, अर्पित शर्मा, दीपक मिश्रा, शुभम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

30 सितम्बर को खण्ड विकास कार्यालय चरथावल में कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन
मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में कैरियर काउंसिलिंग का आयोजन जनपद मुजफ्फरनगर के खण्ड विकास कार्यालय चरथावल के सभागार में दिनांक 30.9.2020 को किया जा रहा हैं। जिसमें प्रवासी श्रमिकों/कामगारों/बेरोजगार अभ्यर्थी/किसानों के सामाजिक आर्थिक सुरक्षा एवं सर्वागीण विकास हेतु संचालित विभिन्न विभागों द्वारा कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जाएगी, जिसमें प्रवासी श्रमिक/कामगारों/बेरोजगार अभ्यर्थी ध्किसान अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकेंगे। अतः अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ दिनांक 30.9.2020 को प्रातः 11 बजे विकास खंड कार्यालय चरथावल में उपस्थित हो। उक्त हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 6 =