समाचार (Muzaffarnagar News)
शातिर चोर को पुलिस ने मुठभेड़ मे किया गिरफ्तार
ककरौली/मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । सप्ताह पूर्व ककरौली स्थित महादेव मंदिर में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को ककरौली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया। शातिर चोर से चोरी किया हुआ इन्वर्टर, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैँ। मोके पर पहुंचे पुलिस अधिकारीयों ने बताया की पकड़े गए आरोपी पर ककरौली सहित निकटवर्ती थानो पर कई गंभीर धाराओं मे मुकदमे दर्ज हैँ। दरअसल मामला थाना ककरौली क्षेत्र का है जहां देर शाम ककरौली पुलिस क्षेत्र के खाईखेड़ा -टनहेड़ा मार्ग पर राजबाह गूल पुलिया के पास चेकिंग अभियान चलाए हुए थी कि राजबाह की गूल पटरी पर ककरौली की ओर से आ रहे बाईक सवार को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया तभी बाईक सवार ने बाइक छोड़कर पुलिस टीम पर फायर झोंक कर जंगल की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए शातिर को घायल कर गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान सलीम कुरैशी उर्फ सोनू उर्फ डॉन पुत्र आकिल कुरैशी उर्फ लाल्ला निवासी ककरौली के रूप मे हुई है जिस पर गंभीर धाराओं मे अनेक मुकदमे दर्ज हैँ। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी डॉ. रवि शंकर मिश्रा ने बताया की शातिर बदमाश सलीम उर्फ डॉन पर थाना ककरौली सहित थाना जानसठ मे लूट,हत्या का प्रयास करने,गौ कशी,चोरी आदि गंभीर अपराधों मे दर्जनों मुकदमे दर्ज हैँ। उन्होंने बताया कि बीते 19 मई को उक्त बदमाश सलीम उर्फ डॉन द्वारा गांव ककरौली मे स्थित एक मंदिर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया था आज उक्त बदमाश पकड़ा गया है इससे दो हजार की नकदी एक इन्वर्टर,बाईक, तमंचा बरामद हुआ है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है तथा पुलिस गिरफ्तार बदमाश का अन्य अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।
किरयाना व्यापारी में चोरी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।दिनदहाड़े देवबंद -सहारनपुर स्टेट हाईवे पर उस वक्त इलाके में सनसनी फैल गई जब दोपहर बाद एक बड़े किर्याना व्यापारी के यहां अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का शटर खोलकर गल्ले में रखी लाखों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। यहां पीड़ित व्यापारी का कहना है कि लाखों रुपए की नगदी अज्ञात चोर चोरी कर ले गए ,चोरी की पूरी वारदात भी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पीड़ित का कहना है कि मामले की सूचना यूपी 112 डायल सहित स्थानीय रोहाना चौकी पुलिस को दी गई लेकिन इतनी बड़ी वारदात होने के बाद भी स्थानीय पुलिस के अलावा पीड़ित के पास किसी भी बड़े पुलिस अधिकारी द्वारा जाकर नहीं देखा गया। पीड़ित का कहना है की गत माह पूर्व उसके रिश्तेदार के यहां भी हो गई थी बड़ी लूट की वारदात पीड़ित की माने तो अज्ञात बदमाशों पर पुलिस करें जल्द कार्यवाही इस तरह तो दिन दहाड़े हुई वारदात से व्यापारियों का व्यापार हो जायेगा चोपट। दरअसल पुरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवबंद- सहारनपुर स्टेट हाईवे स्थित चौकी रोहाना के ठीक सामने का है जहां दिन दहाड़े इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब किर्याना व्यापारी अनुज जैन की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का शटर खोल कर गले में रखी लाखों रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की माने तो मामले का उस वक्त पता चला जब किर्याना व्यापारी खाना खाकर अपनी दुकान पर वापस लौटा था जहां दुकान का गल्ला खुला मिला और उसमे रखी 3रू50 लाख रुपए की नगदी साफ हो गई पीड़ित द्वारा जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे देखें गए तो पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया। किसी तरह डरे सहमे व्यापारी द्वारा मामले की सूचना यूपी 112 डायल सहित स्थानीय चौकी पुलिस को दी गई जहां सूचना मिलते ही यूपी 112 डायल सहित चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और व्यापारी से घटना की जानकारी लेकर सीसीटीवी कैमरे सहित आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला । पीड़ित व्यापारी अनुज जैन का कहना है कि गत माह उसके रिश्तेदार के यहां भी इसी तरह अज्ञात बदमाशों द्वारा लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था आज उनके यहां भी इस तरह अज्ञात बदमाशों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है पीड़ित अनुज ने बताया कि उन्होंने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस सहित यूपी 112 डायल को दी लेकिन किसी भी बड़े पुलिस अधिकारी ने अभी तक उनकी दुकान पर आकर भी नही देखा । पीड़ित का कहना है कि पुलिस मामले का जल्द खुलासा करें इस तरह तो व्यापारियों का व्यापार ही यहां चौपट हो जाएगा।।
दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैंप में कैडेट्स को सिखाए आग बुझाने के तरीके
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।राजकीय इण्टर कॉलेज में चल रहे 82 यूपी एनसीसी बटालियन के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप के सातवें दिन विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के गर्ल्स एवं ब्वायज कैडेट्स को आग बुझाने के तरीके सिखाए गए।
कैंप कमांडेंट कर्नल प्रवीण भाल ने कहा कि आग बुझाने के तरीके और उपकरणों का उपयोग करके आग को प्रभावी ढंग से बुझाया जा सकता है। आग की रोकथाम और आग बुझाने के तरीकों का ज्ञान आग के खतरों को कम करने में मदद करता है। उत्तर प्रदेश अग्नि शमन मुजफ्फरनगर के सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार ने कहा कि आग लगने से मानवीय एवं आर्थिक हानि होती हैं। इसलिए जरूरी है कि हम आग बुझाने के तरीकों के बारे में जानकारी होना जरूरी है।आग बुझाने के मूल तरीकों में आग के स्रोत को हटाना,आग को आक्सीजन से वंचित करना,आग को ठंडा करना आदि को शामिल किया जाता है। कैंप के द्वितीय सत्र में कैडेट्स की एल्फा, ब्रेवो, चार्ली और डेल्टा कम्पनियों के बीच ड्रिल के प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबले आयोजित किए गए। वहीं कम्पास का प्रयोग,मैप टू ग्राउंड, आपदा प्रबंधन, ग्राउंड टू मैप, दूरी का अनुमान लगाना, स्वास्थ्य एवं सफाई के बारे में बताया गया।इस दौरान डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल नवीन पराशर, कैंप एडजुडेंट मेजर अरविंद कुमार, लेफ्टिनेंट नितिन कुमार, लेफ्टिनेंट नावेद अख्तर, चीफ ऑफिसर सतेन्द्र तोमर, चीफ ऑफिसर रमन सिंह, चीफ आफिसर विपिन कुमार, सैकिंड आफिसर वाजिद अली, फस्ट आफिसर जयवर्धन सिंह सहित एनसीसी एवं सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।
संविदाकर्मियो ने सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगरं उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय संविदा कर्मचारी संघ, मुजफ्फरनगर द्वारा अपनी 7 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित एक ज्ञापन सीएमओ को दिया।
मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन मे संविदाकर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेशभर मे लगभग डेढ लाख संविदाकर्मचारी हैं जो विभाग मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाए। उन्होने कहा कि डीए व ईपीएफ का लाभ संविदाकर्मचारी को दिया जाए। माह दिसम्बर 2024 से लम्बित आवेदित म्यूचुअल स्थानान्तरण मे लगी रोक को बहाल किया जाए तथा रिक्त पदो पर भी स्थानान्तरण निती लागू की जाए। प्रदेश के शेष 35 जनपदों के एमसीटीएस डाटा ऑपरेटर एवं एचएमआईसी डाटा ऑपरेटर को जिला स्वास्थ्य समिति मे समायोजित किया जाए। एनएचएम संविदाकर्मचारियों को एचआरए दिया जाए। 7, 10, 15 व 20 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके संविदाकर्मियों को अतिरिक्त लॉयल्टी बोनस दिया जाए। संविदा कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा दिया जाए। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना का 4 वर्ष से लम्बित प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष डॉ सचिन जैन कोषाध्यक्ष डॉ फैसल सिद्दीकी जिला महिला चिकित्सालय से डा प्रीति गर्ग, डॉ सुदेश वर्मा, डा फैसल परवेज, आशा संगिनी निर्मला देवी एवं तुलसी, स्वाति, रेखा, रचना आशा, एनआरसी से डॉ आरती डाइटिशियन नेहा त्यागी, स्टाफ नर्स रेनू रानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से कोऑर्डिनेटर कमल कुमार, अश्वनी कुमार, मोहित कुमार एवं फार्मासिस्ट सचिन कुमार आदि शामिल रहे।
चैकिंग अभियान में 27 वाहनों का चालान कर 7 बाइकों को किया सीज
अतिक्रमण के खिलाफ भी चला अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जनपद में यातायात पुलिस द्वारा सडक पर अतिक्रमण करने वालों व यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर 27 वाहनों का चालान व 1,30,000/- रुपये का जुर्माना किया गया तथा 07 मोटरसाईकिल को सीज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार निर्देशन में सड़क पर अतिक्रमण कर यातायात बाधित करने वालों व बुलेट मोटरसाईकिल में मोडिफाईड साईलेन्सर व नंबर प्लेट लगाकर यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरूद्ध चलाये जा अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे के निकट पर्यवेक्षण में तथा यातायात प्रभारी इन्द्रजीत सिंह के कुशल नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र के रानी लक्ष्मी बाई चौक , भगत सिंह रोड, रूडकी रोड आदि बाजारों मे दुकान के आगे सामान रख सडक पर किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया तथा सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि पुनः सडक पर अतिक्रमण न करें अन्यथा आपके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा मुख्य चौराहों पर विशेष अभियान चलाकर बुलेट मोटरसाईकिल पर मोडिफाईड साइलेन्सर व नंबर प्लेट, प्रेशर हॉर्न लगाकर यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 27 वाहनों का चालान कर 1,30,000/- रुपये जुर्माना अधिरोपित किया गया तथा 7 बुलेट मोटरसाईकिल को सीज किया गया। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान जारी रहेगा अतः मोटरसाईकिल में मोडिफाईघ्ड साइलेन्सर व नंबर प्लेट, प्रेशर हॉर्न आदि का प्रयोग न करें तथा यातायात नियमों का पालन करें।
क्राइम मीटिंग में दिये दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस लाइन स्थित यातायात सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा पुलिस लाइन स्थित यातायात सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण, महिला सुरक्षा तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, एसओजी प्रभारी व जनपद के समस्त थानाध्शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
सर्वप्रथम राष्ट्रगान के साथ अपराध गोष्ठी का प्रारम्भ किया गया तत्पश्चात महोदय द्वारा सभी को क्षेत्र के टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी करने, असामाजिक तत्वों पर विधिक कार्यवाही करने, थानाक्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रहरियों, पुलिस मित्रों आदि के साथ गोष्ठी आयोजित कर आपसी समन्वय स्थापित करने सहित थानाक्षेत्र में शराब, खनन, पशु तस्करी, शस्त्र तस्करी आदि अपराधो में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही एन्टी रोमियो स्कवॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी-अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से स्कूलध्कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओं/ बालिकाओं/छात्राओं के सुरक्षार्थ यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं थाने के सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगन्तुकों/ फरियादियों/ जनप्रतिनिधियों के साथ विनम्र व्यवहारध्शालीन व्यवहार करने एवं स्वच्छ वातावरण स्थापित कर उनके बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेय जल, प्रसाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कि आमजनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु थानो पर आ सके। थाने पर आने वाले समस्त आगन्तुकोंध्फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में महोदय द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारियों को डायल -112 के अन्तर्गत जनपद में संचालित पी0आर0वी0 वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रभारी यातायात/ प्रभारी निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा थानो पर लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी करने कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही महोदय द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि उच्चाधिकारीगण द्वारा जनपद में चलाये जा रहे विशेष अभियानों (लंबित विवेचनाओं का निस्तारण, लंबित माल निस्तारण, हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन तथा शराब/ गौतस्करों का सत्यापन) पर गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए प्राप्त दिशा-निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित करें। साथ ही महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी स्तर भृष्टाचार नही होना चाहिए यदि ऐसा पाया जाता है तो ऐसे पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। अंत में महोदय द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु समस्त अधिनस्थों को बाजारों, भीड़भाड़ व संवदेनशील स्थानों पर नियमित गश्त करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।
श्रद्धालुओं ने किया शनिदेव का शनि जयंती पर गुणगान, मांगी मन्नतें
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । चरथावल मोड़ स्थित सिद्ध पीठ श्री शनि धाम मंदिर प्रांगण में वट अमावस्या एवं शनि जयंती का समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। एक दिवसीय इस आयोजन में प्रातः के समय श्री सुंदरकांड का पाठ प्रेम प्रकाश अरोड़ा व उनकी टीम मानव कल्याण परिषद द्वारा किया गया। इस महायज्ञ के यजमान के रूप में सपरिवार राहुल अग्रवाल रहे। इसके बाद 31 यजमानों द्वारा भगवान शनि देव का घी, नील, दूध, दही, बुरे से अभिषेक कर उनका अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात महा आरती संपन्न हुई। वट अमावस्या व शनि जयंती के अवसर पर पूरे मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था। समस्त पूजन पाठ में धार्मिक अनुष्ठान पंडित केशवानंद, पंडित संजय कुमार मिश्रा, पंडित संतोष मिश्रा, शिव मिश्रा द्वारा संपन्न कराए गए। उल्लेखनीय है कि वट अमावस्या के दिन ही भगवान शनि देव का जन्म हुआ था। उपरोक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद कपूर ने बताया कि दोपहर में महा आरती के बाद भगवान शनि देव को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया और बाद में हिमांशु कुमार के सौजन्य से विशाल भंडारा आयोजित किया गया। सायं काल की आरती के यजमान दिनेश कुमार रहे। वट अमावस्या व शनि जयंती के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शनि देव का गुणगान कर अपनी अपनी मन्नतें मांगी। श्रद्धालुओं में सुहागन स्त्रियों की संख्या भारी संख्या में देखी गई। इस आयोजन में आशीष, अनमोल, सतीश, राकेश कुमार, श्रीमती मंजू, नीतू भारद्वाज सांउड वाले आदि का भी उल्लेखनीय योगदान रहा। शनि जयंती समारोह में प्रबंध समिति की ओर से ललित मोहन शर्मा, शरद कपूर, नरेंद्र पवार, मुकेश चौहान, संदीप मित्तल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
हिंसा, झूठ, चोरी, बुरी निगाह व परिग्रह पांच पाप है, इनसे दूर रहे
खतौली। जैन संस्कृति एवम नैतिक संस्कार के चतुर्थ दिन श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर पीसनोपाडा खतौली में अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन खतौली व संयुक्त तत्वावधान उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान उत्तर प्रदेश सरकार के सान्निध्य में आयोजित शिविर में आज प्रातः सभी बालकों व बालिकाओ को जिनेन्द्र भगवान की पूजन में चढ़ाए जाने वाली सामग्री का अलग अलग अर्थ समझाया गया इसके बाद बाल कक्षा टीकम गढ़ मध्य प्रदेश के आशीष शास्त्री व इंदौर से पधारे सुमित शास्त्री और विदेह जैन ने ली । बच्चों को बताया गया कि हिंसा झूठ चोरी बुरी निगाह व परिग्रह पांच पाप है हमे अपने जीवन से इन्हें दूर करने का प्रयास करना चाहिए ।उसके बाद हैदराबाद से पधारे डॉ पुनीत जैन का प्रवचन हुआ उन्होने दौलतराम जी द्वारा रचित छहढाला ग्रंथ की छटवीं ढाल का आशय समझाया कि हम अपनी गलती से दुखी हैं इच्छा आकुलता की जननी है हमे इच्छा को दबाना नही उसे समाप्त करना चाहिए दोपहर में मेरी भावना नामक स्तुति पर प्रवचन करते हुए आशीष शास्त्री ने बताया जिसने राग द्वेष और काम भाव को जीत लिया है और सर्वज्ञ होकर जगत को कल्याण का उपदेश देते हैं वही भगवान होते हैं शाम को प्रवचन के बाद करोड़पति रिक्शा वाला नामक नाटक का मंचन वीतराग विज्ञान पाठशाला के कलाकारों द्वारा हुआ कार्यक्रम में , कलपेंद्र जैन शशांक महलका ,राजकुमार जैन,राहुल जैन,मुकेश जैन हितेश जैन मनोज आढ़ती अनन्त वीर्य जैन मदन जैन निशांत जैन,विनय जैन,सुशील जैन मंडी संजय दादरी,अंकित अशोक संजय जय भगवान ,सुनील ठेकेदार ,हरिश्चंद्र जैन कुलदीप,रजनी,शैलबाला,रीतू सोनम विदुषी शिल्पी,संगीता,अंजू,अंजलि मृदुला जैन आदि सैंकड़ो की संख्या में जैंन श्रद्धालु उपस्थित रहे।
पं. जवाहर लाल नेहरू को दी श्रद्धाजंलि
मुजफ्फरनगर। आधुनिक भारत के निर्माता पं जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं किसान चिंतक कमल मित्तल ने जिला कांग्रेस कमेटी के भगतसिंह रोड स्थित कार्यालय पहुंचकर स्व० नेता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला कांग्रेस कमेटी के कैम्प कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतपाल कटारिया, धीरज महेश्वरी, नवीन गर्ग, विनोद धीमान, कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सद्दाम सिद्दिकी, एनएसयूआई शेयर अध्यक्ष आमिर सैफी,सतीश सहरावत हरीश त्यागी,रिजवान सहित अनेको कांग्रेसी नेताओं में दिवंगत नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
किसान ने किया हंगामा
खतौली। खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों ने खतौली में हंगामा किया। गन्ना समिति में भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। गन्ना समिति में तालाबंदी कर नारेबाजी की। खाद न मिलने से गुस्साए किसानों ने खाद गोदाम कीपर विकास शर्मा को अपने बीच धरने पर बैठ गए। किसानों का कहना है कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। फिलहाल खेतों के लिए खाद की सबसे ज्यादा जरूरत है, लेकिन प्रशासन समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है।
समर कैंप का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।गर्मी की छुट्टियों को रचनात्मक और मनोरंजक बनाने के उद्देश्य से नचिकेता स्कूल में आज दिनांक 26 मई से एक साप्ताहिक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में विद्यार्थियों के लिए अनेक प्रकार की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद संबंधी गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। इसी के साथ थिएटर शो के आयोजन के लिए निशान्त कुमार जी (एक्टर रामायण जी. टी वी, इमेजिन टीवी) को भी आमंत्रित किया गया। जहां छात्रों ने उनसे एक्टिंग के हुनर सीखे । स्कूल प्रबंधन समिति के अनुसार, इस समर कैंप में बच्चों को खेलकूद, कला एवं शिल्प, नृत्य-संगीत, योग, कहानी पाठ, फोटोग्राफी, फायर लेस कुकिंग ,पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, इंग्लिश स्पीकिंग और ग्रुप एक्टिविटी जैसी विविध गतिविधियों का अनुभव कराया जाएगा। साथ ही, विद्यार्थियों को प्रकृति भ्रमण और टीम वर्क की भावना को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
स्कूल की उप- प्रधानाचार्या श्रीमती जसबीर कौर जी उप- प्रधानाचार्या (एडमिन) विक्की जैन जी ने बताया कि ष्समर कैंप बच्चों की रचनात्मकता को निखारने और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करने का एक सुनहरा अवसर है। हम चाहते हैं कि विद्यार्थी अपनी छुट्टियों का आनंद लेते हुए कुछ नया सीखें।
स्प्लैश पूल पार्टी में बच्चों की रही धूम
मुजफ्फरनगर। दून वैली पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए पूल पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने रेन डांस, बीच और रायड्स का आनंद लिया। परीक्षा समाप्त होने के बाद और गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने से पहले बच्चों ने पूल पार्टी में खूब मस्ती की। स्कूल कैंपस में वाटर पार्क का आनंद लेते हुए बच्चों का उत्साह देखने लायक था। बच्चों ने पानी में विभिन्न प्रकार के खेल खेले और झूलो का भी आनंद लिया। स्कूल ब्रांच हेड श्रीमती पारुल अग्रवाल ने कहा कि धूप में बच्चों ने स्कूल में अयोजित पूल पार्टी का जितना आनंद अपने मित्रों के साथ लिया उतना आनंद तो शायद उनके पेरेंट्स उन्हें वाटर पार्क में ले जाएंगे तो भी शायद नहीं आ पाएगा बच्चों के चेहरे देखकर पता लग रहा था कि वह कितने खुश हैं। बच्चों ने मूवी देखी, पॉपकॉर्न खाई और कोल्ड ड्रिंक्स का आनंद लिया। पूल पार्टी में सभी अध्यापिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।
समस्याओं के निदान का दिया आश्वासन
खतौली। अंबर पैलेस घंटाघर व के.के.जैन इंटर कॉलेज खतौली के सभागार कक्ष में शिक्षक विधायक चंद शर्मा (डस्ब्) एवं निवर्तमान विधायक विक्रम सिंह सैनी ने स्कूलों के प्रधानाचार्य व शिक्षक, शिक्षिकाओं से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी तथा उनका शीघ्र अति शीघ्र निदान करने का आश्वासन दिया। तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षक शिक्षकों एवं प्रबंध समिति के हितों की रक्षा के लिए अश्वत किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैप्टन प्रवीण चौधरी, शिक्षक प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक मगनवीर के. के. जैन इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजीव जैन,अध्यक्ष योगेश चंद जैन सर्राफ, सचिव मनोज जैन, प्रधानाचार्य अनुराग जैन, कांता स्वरूप सिंगल, जगदीश भाटिया निवर्तमान विधायक प्रतिनिधि पंकज भटनागर, आशीष भारद्वाज, पंकज शर्मा, भावेश गुप्ता, अनिल पुंडीर, वैभव जैन, अमित त्यागी (सभासद), प्रभात कुमार, मनोज उपाध्याय, प्रदीप पुंडीर, डॉक्टर बृजभूषण वर्मा, अशोक त्यागी, नीरज कुमार, नीलम सिंह, सूचित त्यागी, तरुण त्यागी, प्रवीण कुमार, राजकुमार जैन, रचित गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि भारी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
आगामी कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर बैठक में की चर्चा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।।द्वारकापुरी स्थित अनुराधा भट्टर के निवास पर माहेश्वरी महिला मंडल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान कृष्ण लड्डू गोपाल का नौका विहार का कार्यक्रम धूम से मनाया गया जिसमें सभी उपस्थित महिलाओं ने भगवान कृष्ण को नौका विहार कराकर अपने आप को धन्य व आनंदित महसूस किया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई और उसकी योजना बनाई गई। इस दौरान लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना कर भव्य कीर्तन का आयोजन किया जिसमें सभी ने मंत्र मुक्त होकर नृत्य किया। माहेश्वरी महिला मंडल की नगर अध्यक्ष मंजूषा राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई है और उनकी योजना बनाई गई है उन्होंने बताया कि 29 तारीख को महेश्वरी मंदिर में होने वाले 56 भोग कार्यक्रम पर चर्चा की गई और इस कार्यक्रम को सफल और प्रभावी बनाने के लिए सीमा माहेश्वरी को कार्यक्रम का संयोजक वह एकता माहेश्वरी और नीलम माहेश्वरी और अपर्णा महेश्वरी को सहसंयोजक बनाया गया है। वही माहेश्वरी सताड़ी दिवस जस्ट शुक्ल नवमी तथा अनुसार पूजन को किया जाने वाले कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा हुई नगर अध्यक्ष मंजूषा राठी ने वेस्ट हुए फूलों से धूपबत्ती बनाने की विधि भी सभी के साथ साझा की और अगरबत्ती बनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मीटिंग का संचालन नगर अध्यक्ष मंजूषा राठी के द्वारा किया गया वहीं नगर सचिव प्रभा के द्वारा आई हुई बहनों को धन्यवाद दिया गया मीटिंग में प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम गाडोन भी उपस्थित रही वहीं संरक्षण का मनोरम ने अपनी ओजस्वी वाणी से ज्ञान की बातें बताइए भावना पूनम अनुराधा माहेश्वरी अमिता महेश्वरी पूर्व अध्यक्ष आशा माहेश्वरी प्रतिभा माहेश्वरी दीपा माहेश्वरी का पूरा पूरा सहयोग रहा आज की मीटिंग की पूरी व्यवस्था का श्रय श्रुति महेश्वरी को सभी ने एक साथ मिलकर दिया। कार्यक्रम के अंत में स्वादिष्ट भोजन का प्रसाद ग्रहण कर सभी ने एकजुटता का संदेश दिया।
बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। मैक्स एंटरप्राइजेज पर जिला परिषद मार्केट में मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन(रजि०) की कार्यकारणी की सभा आयोजित की गई जिसमें कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों ने भारतवर्ष में फैल रही कोरोना महामारी पर चिंता व्यक्त की गई,अब तक देश में कोरोना के 1000 केस आ चुके हैं, जिस पर एहतियात बरतने और दवाओं का भरपूर स्टॉक रखने का सभी दवा व्यापारियों से आग्रह किया,दवा लाइसेंस के नवीनीकरण में जो दिक्कतें आ रही हैं उस पर गंभीरता से विचार विमर्श हुआ। संस्था के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने सभी दवा व्यापारियों को आश्वासन दिया की कंपनीयों के स्तर पर अगर कोई समस्या है और यदि विभाग स्तर पर भी कोई समस्या है तो उसका समाधान अवश्य कराया जाएगा, सभा में मुख्यतः संस्था के संस्थापक चेयरमैन प्रमोद मित्तल, संरक्षक डॉ०आर०के० गुप्ता,दिव्य प्रताप सोलंकी, सतीश तायल, पंकज तनेजा, मनीष गर्ग,कुलदीप शर्मा, संदीप शर्मा, मुकेश शर्मा, इत्यादि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
सांसद हरेंद्र मलिक के प्रयास से शुरू हुआ सड़क निर्माण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । वार्ड नंबर 54 के सभासद मोहम्मद शहजाद के अथक प्रयासों से दक्षिणी खालापार की मुख्य सड़क (जिसे 40 फुटा रोड के नाम से जाना जाता है) के निर्माण कार्य ने क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ा दी है। सभासद शहजाद व वार्ड नं 3 सभासद पति हसीब राणा ने मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक के समक्ष इस सड़क की जर्जर हालत का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद सांसद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण को सड़क निर्माण का आदेश दिया। हरेंद्र मलिक ने कहा कि वे जनता की समस्या के समाधान के लिए जनता से सीधा संवाद करने के लिए सक्रिय रहते हैं। उनके प्रयासों से सड़क निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और सभासद शहजाद स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं। जल्द ही यह सड़क पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगी, जो दक्षिणी खालापार और किदवई नगर को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सांसद हरेंद्र मलिक ने सभासद शहजाद के समर्पण और जनसेवा की भावना की सराहना की। क्षेत्रवासियों ने सभासद मोहम्मद शहजाद के प्रति आभार व्यक्त किया। सभासद ने कहा, ष्हम क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। यह सड़क क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक थी। सांसद हरेंद्र मलिक ने तुरंत संज्ञान लेकर निर्माण कार्य शुरू कराया, जिससे हमारा हौसला और बढ़ा है। इस अवसर पर दरोगा की कोठी पर जनता मेडिकल स्टोर के संचालक मुन्ना भाई, मुनव्वर गैस वाले, गुफरान, मैनुद्दीन, साबू इरफान, नवाब, एहतेशाम इमरान, इरफान, युसूफ, मौलाना जुबेर, सफीक, आरिफ, नौशाद, शमशेर, तौफीक, इस्लाम, सोनू, साबिर, शाहवेज भूरा, डॉ. जीशान सहित कई क्षेत्रवासियों ने सभासद शहजाद का आभार जताया।
धूप से बचाव को किट व हैलमेट का किया वितरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।थाना सिविल लाइन क्षेत्र के व्यस्तततम महावीर चौक पर एसएसपी द्वारा यातायात कर्मियों को धूप एवं बरसात से बचाव व कैप एवं पानी की बोतल/रेन कोट/सोल्डर लाइट/चश्मा तथा आम जनता को हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कडी धूप मे तैनात यातायात पुलिसकर्मियो को बचाव कीकिट वितरीत की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर महावीर चौक पहुंचे एसएसपी संजय वर्मा ने यातायात कर्मियो को धूप एवं बरसात से बचाव एवं सुरक्षा हेतु कैप एवं पानी की बोतल/रेन कोट/सोल्डर लाइट/चश्मा तथा आम जनता महिला एवं पुरूष को हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ जिला पुलिस प्रमुख संजय वर्मा द्वारा गया गया। एसएसपी संजय वर्मा ने जिलेभर मे तैनात पुलिसकर्मी जो चौक चौराहे से लेकर सडकों पर डयूटी करते हैं किट वितरण के साथ उनका हौसला बढाया। कार्यक्रम मे एसपी टै्रफिक अतुल कुमार चौबे, सीओ सिटी राजू कुमार साव, इंस्पैक्टर थाना सिविल लाइन आशुतोष सिंह सहित यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
ओ लेवल एवं सी सी सी कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करें
मुजफ्फरनगर। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी श्रीशक्ति सरन श्रीवास्तव ने बताया है कि पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित श्ओश् लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु पूर्व मे निर्गत समय सारिणी की समय-सीमा को बढ़ाते हुए संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है। वर्ष 2025-26 में उक्त योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिटश् (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछडे वर्ग के युवक/युवतियों को श्ओश् लवेल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु इच्छुक प्रशिक्षणदायी संस्थाओं के आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 21 मई 2025 से प्रचलित है। जिसकी अन्तिम तिथि 27 मई 2025 से बढाकर दिनांक 02 जून 2025 तक कर दी गई है। इसी प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक अभ्यार्थियों से आनलाइन आवेदन दिनांक 14 जून 2025 से दिनांक 14 जुलाई 2025 तक प्राप्त किये जाने है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट इंबांतकूमसिंतमनच.हवअ.पद पर दिये गये लिंक एवं वइबबवउचनजमत जतंपदपदह.नचेकबण्हवअण्पद से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना एवं समस्त अभिलेखों यथा मान्यता से सम्बन्धित अभिलेखों व आधारभूमत ढाँचें तथा दिये गये प्रारूप पर नोटरी शपथ पत्र का विवरण अपलोड किया जाना है। इस हेतु दिशा-निर्देश / समय सारिणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है। आवेदन करने के उपरान्त इच्छुक संस्थाओं द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलाड कर प्रिन्ट आउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों यथा मान्यता से सम्बन्धित अभिलेखों व आधारभूमत ढाँचें तथा दिये गये प्रारूप पर नोटरी शपथ पत्र का विवरण तथा उपलब्ध संसाधनों से संबंधित विवरण सहित निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन, 10वां तल, अशोक मार्ग लखनऊ / कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, मुजफ्फरनगर मे 02 जून 2025 सायं 5रू00 बजे तक अनिवार्य रूप हार्ड कॉपी उपलब्ध करायी जायेगी। संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन में भरी गयी सूचना एवं उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का का परीक्षण तथा सस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा।
बच्चों को कराया क्राफ्ट का निर्माण
पुरकाजी । पीएम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी के नेतृत्व में आज समर कैंप के पांचवे दिन बच्चों को योगासन से शुरुआत कराकर सभी बच्चों से क्राफ्ट का निर्माण कराया गया जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा को निखारते हुए कबाड़ से जुगाड़ करते हुए विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट तैयार किया और उन क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई जिसमें कक्षा 8 की छात्रा दुर्गा ने रोबोट का प्रदर्शन किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर इकरा के पर्यावरण को संरक्षित करने के मॉडल को मिला और तीसरा स्थान सायमा के हृदय की संरचना के क्राफ्ट को मिला इस प्रकार विद्यालय में आज का समर कैंप बच्चों के दिमाग की खोज पर आधारित रहा । इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी ने बताया कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है केवल अध्यापकों को उन्हें तराशने की जरूरत है आज बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल इस बात का सबूत है इसलिए सभी बच्चे ने अपने अपने दिमाग से सोच कर जो मॉडल प्रस्तुत किए हैं वह वास्तव में विद्यालय के लिए एक धरोहर है इनका प्रयोग हमें शिक्षण अधिगम सामग्री के रूप में करना है । इसलिए मेरी सभी बच्चों से अपील है कि सभी बच्चों को विषय के अनुरूप मॉडल बनने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए ।इस अवसर पर शिक्षामित्र सुभाष चंद्र रेनू,सपना और छात्र-छात्राएं साक्षी ,तनु,आरिफ, मोहिनी, अमर ,सुभान ,अदनान, सायमा, खुशबू दीपा, रूपा, वार्तिक ,रिया, अरमान, गुरमीत, ख्वाइश,अलीशा, प्रियांशीअंबेडकर, ,वंश, अशहद सुमित, अनुष्का, आरुषिका, दुर्गा सुहाना, राधिका गर्ग,लक्की,सुमित, आसिफा इकरा मोहित,वंश,गुरमीत आदि उपस्थित रहे।
सपना कश्यप 28 को सुनेगी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जनपद में सदस्य सचिव, उ०प्र० राज्य महिला आयोग, गोमतीनगर, लखनऊ के द्वारा महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओ की सुमगता की दृष्टि से जनपद के जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ जनपद में महिला जनसुनवाई की प्रकरणों की समीक्षा/ महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यदि जनपद की किसी भी पीडित महिला/बालिकाओं को कोई समस्या है, तो सदस्य श्रीमती सपना कश्यप, उ०प्र० राज्य महिला आयोग के समक्ष दिनांक-28.05.2025 को पूर्वान्हः 11ः00 बजे तहसील सदर मुजफ्फरनगर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को रख सकते है।
पुत्र पिता की चरणवंदना से सम्पत्तिहीन नहीं होताः प्रसन्न सागर महाराज
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज अहिंसा-संस्कार पद यात्रा के माध्यम से मैपल्स एकेडमी स्कूल देवबन्द मै शाम सत्संग करवाते त हुये साधना महोदिध अन्तर्मना गुरूदेव ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा -पिता की उपलब्धियों से लेकर आपकी पहचान तक का सफर.. और आपकी उपलब्धियों से पिता की पहचान तक का सफर ही जीवन की असली कमाई का सफर है..! यदि पिता के नाम से बेटे की पहचान है तो कोई बड़ी बात नहीं है। यदि बेटे के नाम, गुण और उपलब्धियों से पिता की पहचान है तो मानना हमने कुछ कमाया है। इसलिए रामायण में लिखा है–? प्रातः काल ऊठई रघुनाथा, मात पिता गुरू नवावई माथा.. जो पिता की चरण वन्दना करते हैं, वो सम्पत्ति हीन नहीं होते। जो माँ के चरण स्पर्श करते हैं, वो ममता हीन नहीं होते। जो भाई के चरण स्पर्श करते हैं, वो कभी शक्ति हीन नहीं होते। जो बहिन की चरण वन्दना करते हैं, वो कभी चरित्र हीन नहीं होते। जो गुरू की चरण वन्दना करते हैं, वो बुद्धि हीन नहीं होते। जो भगवान की चरण वन्दना करते हैं, वो कभी भाग्य हीन नहीं होते। जीवन में – जो झुकने से मिलता, वो अकड़ने से नहीं मिलता। जीवन श्रेष्ठ गुणों, मधुर वाणी और अच्छे व्यवहार से स्मरणीय बनता है। आपने देखा होगा – दूध, दही, छाछ, मक्खन, घी, सब एक ही कुल के होते हुये भी अलग अलग मूल्य में बिकते हैं…!!! -अन्तर्मना आचार्य श्री सकल संघ के साथ देव वन्दना करेगे ।