News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

मेधावियों को मंत्री ने किया सम्मानितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिषद द्वारा आयोजित कराई गई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धि के साथ जनपद की टॉप टेन मेरिट में स्थान बनाने वाले छात्र छात्राओं को आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में जिला मुख्यालय पर पुरस्कार राशि और टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। इस मेरिट में हाईस्कूल और इंटर के 22 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है। इनमें 17 छात्राएं और पांच छात्र शामिल हैं। पुरस्कार पाकर सभी विद्यार्थियों और उनके परिजनों तथा शिक्षकों के चेहरों में खुशी की लहर दिखाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाया। इसी कड़ी में प्रदेश के सभी जनपदों में मेधावियों को सम्मानित किया गया। जनपदों में टॉप टेन मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार की योजनाओं के अनुसार सम्मान दिया गया। इसके लिए विकास भवन स्थित सभाकक्ष में गुरूवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे यूपी सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार का जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बुके देकर स्वागत किया। यहां पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉप टेन मेरिट के 22 मेधावियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान 12वीं कक्षा के 12 और दसवीं कक्षा के जनपद स्तर के 10 मेधावियां को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल स्तर पर खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पाँच खिलाड़ी भी पुरस्कृत हुए। वार्षिक परीक्षा में जनपद में टॉप मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को 21-21 हजार रुपये के चौक सहित टेबलेट प्रदान किये गये। यह पैसा डीबीटी के माध्यम से सीधे छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया है। वंही खिलाड़ियों को एकल वर्ग में प्रदर्शन के आधार पर 25 हजार रुपये की धनराशि व ग्रुप को पचास हजार रुपये की राशि के चेक प्रदान किए गए। सम्मानित होने से पूर्व छात्र-छात्राओं को लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम और सम्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
22 मेधावी छात्र-छात्रा, पांच खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार-डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि मेधावी छात्र अलंकरण एवं मुख्यमंत्री विद्यालय खेल पुरस्कार समारोह में 22 मेधावियों छात्र-छात्राओं के साथ ही पांच खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है। हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद की टॉप टेन मेरिट में छात्रा दिशा कपिल, दिव्यांशी यादव, अलीश्बा आजाद, आयशा महताब, साक्षी सैनी, राधिका चौहान, अजका परवीन, वैष्णवी तायल, राघव ललित कुमार, वंश कुमार, निवेदी, सूर्य प्रताप राठी के अलावा इंटरमीडिएट में टॉपर छात्र अवनी सैन, लव गर्ग, दीपा मुकेश कुमार, अभिषेक शर्मा, गार्गी मित्तल, श्रेया वर्मा, पिंकी अमित कुमार, अनविषा सिंह, अनु सिंह और जैनब बानो को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, डीएम उमेश मिश्रा, डीआईओएस राजेश श्रीवास, जिला समन्वयक आशीष द्विवेदी, प्रधानाचार्य रणवीर सिंह, प्रवेंद्र दहिया, अनिल शास्त्री सहित मेधावी विद्यार्थी और उनके परिजन भी मौजूद रहे।

 

हत्या का किया खुलासाः दो को दबोचाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।अपर पुलिस महानिदेशक “मेरठ जोन मेरठ” एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक “सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर” के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी सदर एवं थानाध्यक्ष थाना पुरकाजी के नेतृत्व में थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही। उल्लेखनीय है कि 09 जून को थानाक्षेत्र पुरकाजी के अन्तर्गत ग्राम गोधना में बाग में एक व्यक्ति का शव मिला जिसका पहचान ओमपाल पुत्र हरमल निवासी ग्राम धमात थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। मृतक के परिजनों द्वारा अभियुक्त मुनेश पुत्र तेजा निवासी ग्राम हरीनगर थाना पुरकाजी पर मृतक ओमपाल की हत्या करने का शक होने के सम्बन्ध में थाना पुरकाजी पर तहरीर दी गयी। थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 107/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर थाना पुरकाजी पर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में वांछित मुनेश पुत्र तेजा व प्रकाश में आये अन्य अभियुक्त सुनील उर्फ माटी पुत्र पाला को ग्राम हरिनगर-गोधना मार्ग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जेध्निशांदेही से आलाक्तल (लकडी के 02 डन्डे), देशी शराब के 01 भरा हुआ व 03 खाली टैट्रा पैक बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण मुनेश पुत्र तेजा निवासी ग्राम हरिनगर थाना पुरकाजी, सुनील उर्फ माटी पुत्र पाला निवासी हरिनगर थाना पुरकाजी को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से आलाकत्ल (लकडी के 02 डन्डे), 01 टैट्रा पैक देशी शराब (भरा हुआ), 03 खाली टैट्रा पैक देशी शराब बरामद किया। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि मृतक ओमपाल गाम गोधना में आम के बाग में आमों की तुड़ाई व रखवाली का कार्य करता था तथा हम भी उसके साथ आमों की तुडाई का कार्य करते थे। 08/09 जून की रात्रि को हम तीनों चरण सिंह के आम के बाग में बैठकर शराब पी रहे थे इसी दौरान हमारी ओमपाल से कहासुनी व झगडा हो गया। हमनें वहीं पास में पडे लकडी के डन्डों से उसके सिर पर वार किया जिसमें उसकी मृत्यु हो गयी। हमलोग मृतक ओमपाल के शव को वहीं छोडकर तथा डन्डों को छिपाकर फरार हो गये। हम मुजफ्फरनगर से कहीं बाहर फरार होने की फिराक में थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया। अभियुक्तगण द्वारा ओमपाल की हत्या करना स्वीकार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जयवीर सिंह, उ0नि0 जितेन्द्र सिंह भाटी, ज्ञानेन्द्र सिंह नागर, नवीन कुमार, है. का. राजकिशोर, का. राहुल गिरी, विवेक कुमार, विवेक कुमार थाना पुरकाजी शामिल रहे।

 

गांजे सहित किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे शातिर अपराधियो के धरपकड अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे एंव क्षेत्राधिकारी खतौली एंव प्रभारी निरीक्षक खतौली बृजेश कुमार के नेतृत्व मे थाना खतौली पुलिस द्वारा अभि0 अभियुक्त दिलशाद पुत्र बशीर निवासी कूकडा थाना नई मण्डी मु0नगर हाल पता ईदगाह के पास कस्बा व थाना शाहपुर मु0नगर उम्र करीब 42 वर्ष को शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल के पास नाले की पुलिया की तरफ से एक अदद प्लास्टिक की पिन्नी मे 2 किलो 40 ग्राम अवैध गाँजा मय एक तोल पर्ची व एक अदद सीज शुदा होण्डा एक्टीवा स्कूटी रंग नीला के साथ समय करीब 00.44 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे मामला पंजीकृत किया गया । अभि0 उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 विक्रान्त कुमार, है0का0 जितेन्द्र, अनुज चौधरी शामिल रहे।

 

विमर्ष सागर जी मुनिराज का संसघ हुआ मंगल प्रवेश
खतौली। परम पूज्य भावलिंगी श्रमनाचार्य 108 श्री विमर्ष सागर जी मुनिराज (ससंघ ) का भव्य मंगल प्रवेश आज प्रातः 7.30 पर खतौली नगरी में हुआ। पूज्य आचार्य श्री सलावा गाँव से पैदल विहार करते हुए 9 अन्य मुनिराज तथा 24 आर्यका माताओं के साथ नगर में पधारे हैं सकल जैन समाज द्वारा पूज्य आचार्य श्री की मंगल अगवानी जी टी रोड स्थित जैन कीर्ति स्तंभ पर की गई स वहां से मुनि-संघ बैंड बाजों सहित जानसठ तिराहा, गली घंटाघर, नया मंदिर, बड़ा बाजार होते हुए श्री पीसनौपाड़ा स्थित जैन मंदिर में विराजमान हुए स पूज्य आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन श्री प्रमोद जैन बर्तन वालों के परिवार द्वारा, चित्र अनावरण श्री राम कुमार जैन द्वारा तथा दीप प्रज्वलन सुनील कुमार अतुल कुमार जैन सर्राफ व योगेश कुमार सुनील कुमार जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया स इसके बाद उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने पूज्य आचार्य श्री की मंगल देशना का श्रवण कर धर्म लाभ प्राप्त किया। आचार्य श्री के मंगल विहार में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे तथा जिन शासन प्रभावना संघ के सदस्यों ने सलावा गाँव से ही मुनि संघ को विहार कराने में सहयोग प्रदान किया। मार्ग में अनेक स्थानों पर श्रावकों द्वारा मुनिराजों का पाद-प्रक्षालन किया गया तथा मंगल आरती उतारी गई जिनमें प्रमुख रूप से सुनील जैन, राजीव जैन लौहे वाले, जैन पेंट वाले, प्रवीण जैन पंसारी, सुनील जैन अतुल जैन सर्राफ, सुरेन्द्र घड़ी वाले आदि शामिल हैं। पूज्य महाराजजी के मंगल प्रवचन प्रतिदिन प्रातरू 8. 30 पर मंदिर जी के प्रवचन हॉल में होंगें स दोपहर 3 बजे शंका समाधान, शाम को 6.30 पर गुरु भक्ति होगी जिसके बाद वैयावृत्ति का कार्यक्रम होगा। आज के अतिथि सत्कार का पुण्य श्री विनोद जैन, राजीव जैन, रवि जैन परिवार को प्राप्त हुआ।

किसान दिवस का हुआ आयोजन
खतौली। तहसील सभागार में एसडीएम संजय सिंह ने किसान दिवस का आयोजन किया किसान दिवस में एसडीएम खतौली संजय सिंह द्वारा किसानों की जन सुनवाई के दौरान किसानों की जन समस्याओं को ध्यानपूर्व गंभीरता से सुना गया,वहीं किसान दिवस में एसडीएम खतौली संजय सिंह ने किसानों की दर्जनों जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया
किसान दिवस में दर्जनों की संख्या में किसान नेता और किसान मौजूद रहे

 

मांगों को लेकर मजदूर किसान यूनियन पार्टी ने दिया धरना
मुजफ्फरनगर। मजदूर किसान यूनियन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलैक्ट्रेट मे धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। मजदूर किसान यूनियन पार्टी के अध्यक्ष सुक्रमपाल के नेतृत्व मे विभिन्न ंमांगो को लेकर कचहरी परिसर मे धरना प्रदर्शन किया गया। धरने के माध्यम से पिछडे-अति पिछडे वर्ग के संवैधानिक अधिकारों एवं आरक्षण की मांगो के सम्बन्ध मे एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान संगठन से जुडे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

बिजली संकट पर आक्रोश जताकर किया बिजली घर का घेरावMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।जनपद के शहर और गांव देहात में निवास करने वाले लोग इन दिनों बिजली संकट के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। इसी बीच पुरकाजी में बिजली की अघोषित कटौती और रात दिन आपूर्ति बदहाल हो जाने के कारण लोगों में आक्रोश है। भारतीय किसान यूनियन के नेता और पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी के नेतृत्व में गुरूवार को बिजलीघर का घेराव करते हुए बेमियादी धरना शुरू कर दिया गया। लोगों ने बिजली आपूर्ति को सुधारने और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की है। बिजली की इस अघोषित कटौती और बदहाल व्यवस्था के खिलाफ आज भारतीय किसान यूनियन ने पुरकाजी बिजली घर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। धरना सुबह 11 बजे शुरू हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भाकियू कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। धरने का नेतृत्व भाकियू के प्रदेश महासचिव और नगर पंचायत पुरकाजी के चेयरमैन जहीर फारूकी ने किया। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ बिजली के लिए नहीं, बल्कि जनता की आवाज बनकर खड़ा हुआ है। जब तक विभाग सुनवाई नहीं करता और स्थाई समाधान नहीं निकलता, धरना जारी रहेगा। कहा कि लगातार कस्बे में बिजली व्यवस्था ठप हो रही है। कल रात फिर वही हुआ जिसका डर था, पूरी रात लाइट गायब रही और जनता तड़पती रही। यह कोई एक दिन की बात नहीं, बल्कि अब तो रोज का ही आलम बन गया है। बिजली विभाग की अनदेखी और लापरवाही ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है। गलियों में लटके बिजली के तार इतने नीचे आ चुके हैं कि राह चलते लोगों के सिर को टच करते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। विभाग का दावा है कि पुरकाजी क्षेत्र में 26 किलोमीटर एबीसी केबल डालकर जर्जर तारों को बदला गया है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। शिकायतों को सुनने वाला कोई नहीं है, और अब तो ऐसा लगता है जैसे जनता की आवाज को अनसुना करना विभाग की आदत बन चुकी है। धरने के दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं को उठाते हुए विभागीय स्तर पर कई मांगों को रखा, जिनमें कहा गया है कि अघोषित बिजली कटौती को तुरंत रोका जाए, सभी जर्जर और झूलते तारों को शीघ्र बदला जाए, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई और बिजली व्यवस्था में पारदर्शिता लाई जाए। जहीर फारूकी ने कहा कि बिजली विभाग की धींगामुश्ती के कारण जनता में और भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह आंदोलन एक बड़े जन आंदोलन का रूप ले सकता है।
एसडीओ-जेई बिजली घर से गायब, ऑफिस पर ताला
भाकियू प्रदेश महासचिव चेयरमैन जहीर फारूकी ने जब लोगों के साथ बिजलीघर पहुंचकर धरना शुरू किया तो वहां पर एसडीओ, जेई और लिपिक तक भी गायब मिले। कार्यालयों पर ताला लटका नजर आया। जहीर फारूकी ने कहा कि आम जनता अपने बिल ठीक कराने को महीनों चक्कर काटती है। ट्रांसफार्मर पर से सैकड़ों कनेक्शन दे रखे हैं और ट्रांसफार्मर हल्की क्षमता के रख रखे हैं और इस कमी का ठीकरा जनता के सर फोड़ा जाता है। सरकार के आदेश हैं कि जेई अपनी ड्यूटी स्थल पर ही रात विश्राम करेगा, लेकिन कभी भी जेई पुरकाजी नहीं रुकता है। धरने के दौरान एसडीओ और जेई सहित विद्युत विभाग के क्लर्क तक कार्यालय से गायब रहे, दफ्तर पर ताला लगा लटका रहा।

 

धमकी और मारपीट के मामले में वांछित दो आरोपी गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । शहर कोतवाली पुलिस ने धमकी, अनैतिक संभोग और मारपीट के मामलों में फरार चल रहे दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देशन में जनपद मे वांछित अभियुक्तों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने अलग अलग मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक शशी कपूर ने अपने हमराह सिपाहियों के साथ मुखबिर खास की सूचना पर बडकली कट के पास से एक आरोपी आकाश कुमार पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम बहेडी को गिरफ्तार किया। आकाश के खिलाफ अनैतिक संभोग करने, धमकी देने, आपराधिक विश्वासघात करने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अलावा मारपीट के मामले में फरार अभियुक्त कार्तिक उर्फ लड्डू पुत्र रमेश निवासी नई बस्ती, बाल्मीकि मौहल्ला रामपुरी को उप निरीक्षक धर्मेन्द्र श्योरण ने रामपुरी से गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया। कार्तिक के खिलाफ वाल्मीकि बस्ती के ही रहने वाले धर्मपाल पुत्र रामा ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि कार्तिक ने उनके पुत्र रोहन के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इंस्पेक्टर रोरिया ने बताया कि दोनों आरोपियों को वैधानिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है।

 

विद्युत चोरी पकड़ो महाअभियान जारी
मुजफ्फरनगर। मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल एवं अधिशासी अभियंता अनूप सिंह के निर्देश अनुपालन में मुजफ्फरनगर सुजड़ू चुंगी स्थित 66 विद्युत उपकेंद्र संबंधित सुजड़ू खालापार नई आबादी कास्यवान संबंधी क्षेत्रों में 66 विद्युत उपकेंद्र एसडीओ अतुल कुमार एसडीओ प्रियांशु त्यागी जेई पवन कुमार जेई गौरव जेई ज्ञानी सिंह एवं टीजी टू विक्की के साथ ही अन्य कर्मचारियों की टीम गठित कर दी गई जो अब इन क्षेत्रों में सुबह सवेरे की साथ ही देर रात तक चेकिंग अभियान चलाएगी जिसमें बिजली चोरी व बकायादारों पर अब सख्ती की जाएगी इस उपलक्ष में आज ही एसडीओ अतुल कुमार ने गाड़ी से स्वयं अलाउसमेंट किया ताकि बिजली चोर बाज आ जाए क्यों कि बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही जेल भी हो सकती है।

 

टीम के साथ पैदल गश्त की
मुजफ्फरनगर। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों, शराब के ठेकों आदि पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया गया तथा अन्यावश्यक रूप से खड़े/घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए चेकिंग की गयी। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने तथा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय/अन्तर्राज्यीय बॉर्डर व थानाक्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है ।

 

कूड़े गंदगी को उठवाया
मुजफ्फरनगर। गाँधी कॉलोनी गाँधी वाटिका के बाहर पिछले कई महीनों से गंदगी -कूड़े का ढ़ेर लगा हुआ था जिसके बारे मे समाजसेवी राकेश अरोरा ने कूड़े की वीडियो बनाकर सभी जिला प्रशासन अधिकारिओं एवं नगर पालिका प्रशासन अधिकारियो को वाट्सअप के माध्यम से भेजी थी परन्तु इसका कोई भी सकारात्मक हल नहीं हो पाया था इसके बाद थक हारकर राकेश अरोरा ने इस समस्या से गाँधी कॉलोनी हाऊसिंग सोसायटी के सभापति पवन छाबड़ा को अवगत कराया जिस पर पवन छाबड़ा ने गंभीरता पूर्वक संगयान लेते हुवे माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा नगर पालिका चेयरमैन से फोन पर बात करके इस समस्या का तुरंत समाधान करते हुवे वहाँ से इस कूड़े गंदगी को उठ्वाया जिसके कारण वहाँ पर महामारी बीमारिया फैलने का खतरा बना हुआ था!उल्लेखनीय है कि सभापति पवन छाबड़ा लगातार गाँधी कॉलोनी को साफ सुथरा रखने के लिए प्रयास रात हैं!

 

डांस अकेडमी मे लगातार प्र्रदर्शन जारी
मुजफ्फरनगर!गाँधी कॉलोनी मे मैजिक डांस अकेडमी पर समर कैंप चल रहा है जिसमे डांस आदि का प्रशिछन दिया जा रहा हैं जो अभी 20जून तक लगातार जारी रहेगा!फाइनल शो 20 जून को होगा जिसमे गिफ्ट सर्टिफिकेट और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया जायगा डांस अकेडमी नगर के प्रतिभासाली युवाओ को अपना टेलेंट दिखाने का सुनहरि मौका दे रही हैं!

 

तपती गर्मी में मीठे शर्बत का किया वितरण
शाहपुर। भीष्ण गर्मी से एक और जहां हर कोई हलकान है। वहीं दूसरी और विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाए गर्मी के दृष्टिगत छबील लगाकर मीठे शर्बत का वितरण कर रहे हैं।
इसी संदर्भ मे अखिल भारतवर्ष ब्राहमण समाज की और से छबील लगाकर मीठे शर्बत का वितरण किया गया। कई राहगीरो ने मीठा शर्बत पीकर गर्मी से राहत महसूस की। इस दौरान अखिल भारतवर्ष ब्राहमण समाज के नगर अध्यक्ष राहुल शर्मा, रोहित शर्मा,सचिन प्रजापत, पवन प्रजापत, प्रफुल्ल, संजय शर्मा, रजत जैन, आर्यन शर्मा, निखिल आदि का योगदान रहा।

 

बढ़ती गर्मी से नागरिक परेशानSummer
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।दिन-प्रतिदिन बढती गर्मी का असर जनजीवन पर भी नजर आ रहा है। गर्मी के प्रकोप से हर कोई हलकान है। भीष्ण गर्मी के कारण बाजारो मे सन्नाटा पसरा पडा है।गर्मी के कारण बाजारो से रौनक गायब है। दुकानदारों का कहना है कि भीष्ण गर्मी के कारण सुबह-शाम की ही दुकानदारी रह गई है। दोपहर मे बहुत कम लोग अपने घर से बाहर निकल रहे हैं। कम ग्राहकी से उनकी दुकानदारी प्रभावित हो रही है। दोपहर करीब 13 बजे से शाम 4 बजे तक सूरज की तपिश रहती है। जिस से हर कोई बचना चाहता है। गर्मी से इंसान ही नही बल्कि पशु-पक्षी भी परेशान हैं जो दोपहर के वक्त गर्मी से बचने के लिए छांव की तलाश मे इधर-उधर भटकते नजर आते हैं। गर्मी के प्रकोप के चलते विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओ द्वारा जगह जगह प्याउ एवं छबील लगाकर मीठे शर्बत का वितरण कर धर्म लाभ उठाया जा रहा है। विभिन्न संस्थाओ से जुडे पदाधिकारी जनसेवा की भावना के कारण जलसेवा अर्थात मीठे शर्बत का वितरण करा रहे हैं। संस्थाओ के अलावा कई अन्य लोग धार्मिक भावना के चलते जलसेवा कर धर्म लाभ उठा रहे हैं।

 

क्रोध सबसे ज्यादा मनुष्य के लिए घातकः सुरेंद्र पाल
मुजफ्फनगर। भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर स्कूल मुजफ्फरनगर में किशोर बालक एवं बालिका चरित्र निर्माण योग शिविर में सर्वप्रथम योग शिक्षक अंकुर मान ने ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से योग साधना प्रारंभ करवाई। उन्होंने ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, सूर्य नमस्कार आसन, योग मुद्रा आसन करवाएं। तत्पश्चात योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने वज्रासन, उष्ट्रासन, सिंह गर्जना आसन,पूर्ण भुजंगासन और शलभासन, शीर्षासन करवाएं । उन्होंने बच्चों के मानसिक स्तर को सुधारने के लिए, बुद्धि के विकास के लिए कपालभाति ,अनुलोम विलोम और भ्रामरी प्राणायाम करवाएं। इस अवसर पर आज योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने सभी बच्चों को स्थाई सुख की प्राप्ति के लिए कुछ संकल्प दिलवाएं। शाम को जल्दी सोने ,सुबह जल्दी उठना ,उषा पान करना ,दैनिक क्रिया से निवृत होकर ईश्वर का स्मरण करनाघ् तथा ईश्वर से सद्बुद्धि की प्रार्थना करना, सत्य बोलना, चोरी न करना, अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करना,उनकी आज्ञा का पालन करना परोपकार, देशभक्ति तथा अपनी पढ़ाई को पूरी शक्ति के साथ मेहनत से प्राप्त करना आदि कार्य नियमित रूप से करते रहना जब तक किसी भी कार्य में पूरी सफलता न मिल जाए। उन्होंने बताया कि आलस्य व्यक्ति का सबसे बड़ा शत्रु है और क्रोध सबसे ज्यादा शरीर के लिए घातक है। इस अवसर पर काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। अंत में भारतीय योग संस्थान के क्षेत्रीय मंत्री श्री वीर सिंह के द्वारा बच्चों को फल वितरित किए गए। अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

प्रांतीय कार्यशाला ‘समुत्कर्ष’ का हुआ भव्य आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत की प्रांतीय कार्यशाला समुत्कर्ष का आयोजन नारायणी शाखा मुजफ्फरनगर के आतिथ्य में कुकड़ा रोड स्थित मधुर मिलन बैंक्विट हॉल में बहुत ही भव्य रूप से आयोजित किया गया।
कार्यशाला में विशेष रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष तरुण शर्मा , राष्ट्रीय गतिविधि सहसंयोजक अनुराग दुबलिश, क्षेत्रीय संयुक्त सचिव सत्येंद्र मित्तल , पर्यावरण संयोजक डॉ आलोक भटनागर , संस्कार संयोजक प्रमोद गर्ग , सेवा संयोजक बीपी गुप्ता, संपर्क संयोजक राजीव अजमानी , क्षेत्रीय महिला सहभागिता संयोजक लता शर्मा , क्षेत्रीय महिला सहभागिता डॉ संगीता सिंह , प्रांतीय अध्यक्ष सरल माधव , प्रांतीय महासचिव अरुण खंडेलवाल , प्रांतीय वित्त सचिव सीए अतुल अग्रवाल , प्रांतीय संगठन सचिव अनुराग सिंघल , प्रांतीय संरक्षक एस एन बंसल , एवं रामकुमार तायल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व विवेकानंद जी के आगे द्वीप प्रजलन कर, वंदे मातरम के साथ किया गया स सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पटका पहनाकर किया गया स सर्वप्रथम नारायणी शाखा द्वारा गणेश वंदना की गई स प्रांतीय कार्यशाला में सभी प्रांतीय दायित्वधारीयों के साथ-साथ प्रांत की सभी शाखाओ के दायित्वधारी उपस्थित रहे स कार्यशाला में मुख्य रूप से भारत विकास परिषद के लक्ष्य, उद्देश्य एवं दर्शन तथा संगठित संरचना एवं संचालन, प्रोटोकॉल, वित्तीय अनुशासन एवं परिषद की गतिविधियों तथा महिला सहभागिता एवं शाखा का प्रभावी संचालन कैसे किया जाए इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई स सभी अतिथियों द्वारा ई पत्रिका ज्ञानोदय का विमोचन किया गया इसके संपादक अचिन अग्रवाल रहे स सभी आए हुए सभी दायित्व धारीयों को सुंदर किट दी गई स आए हुए सभी दायित्व धारी एवं अतिथियों द्वारा नारायणी शाखा द्वारा आयोजित इस सुंदर, व्यवस्थित एवं सफल संचालन तथा सुंदर सत्कार के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की गयी। कार्यक्रम का संचालन शाखा संरक्षक एवं संस्थापक सीए अतुल अग्रवाल एवं प्रांतीय महासचिव अरुण खंडेलवाल द्वारा किया गया स शाखा अध्यक्ष रेखा गोयल ने बताया कि यह उनकी शाखा के लिए बहुत ही गौरव का विषय है की इतनी महत्वपूर्ण कार्यशाला की मेजबानी नारायणी शाखा को मिली है, जिसे उनकी शाखा के प्रत्येक सदस्य ने बहुत ही जिम्मेदारी के साथ निभाया है। कार्यशाला को सफल बनाने में सम्पूर्ण नारायणी परिवार एवं सभी प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ-साथ मुजफ्फरनगर जिला समिति का विशेष सहयोग रहा। अंत में प्रांतीय संगठन सचिव अनुराग सिंघल द्वारा सभी का विशेष धन्यवाद किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यशाला का समापन किया गया।

 

फ्यूल स्टेशन से डीजल चोरी के अभियोग में त्वरित कार्यवाही करने पर की भूरि-भूरि प्रशंसाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।31 जून को वादी अभिमन्यु चौहान पुत्र राजेश चौहान निवासी साउथ सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि उनके फ्यूल स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारीयों द्वारा फ्यूल स्टेशन पर बने टैंक से करीब 7000 लीटर डीजल की चोरी की गयी है। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रूपाली राव व थाना प्रभारी नई मण्डी दिनेश चन्द के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा शीघ्र जांच की गयी तथी जांच के दौरान नामजद व प्रकाश में आये कुल 04 अभियुक्तगण को 09 जून को मुखबिर की सूचना पर बाईपास रोड पर स्थित एक सुनसान खंडहर मकान से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 26 ड्रमों में भरा हुआ 4300 लीटर डीजल, 1,05,000/- रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 01 पिकअप ट्रक बरामद किया गया। वादी अभियोग राजेश चौहान द्वारा थाना नई मण्डी पर उक्त सराहनीय कार्य करने तथा अभियुक्तगण को शीघ्र गिरफ्तार करने व बरामदगी के करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रूपाली राव, प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी श्री दिनेश चन्द व थाना नई मण्डी पुलिस टीम को सम्मानित किया गया। श्री राजेश चौहान द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस की अपराधियों के विरूद्ध तीव्र कार्यवाही करने की कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रंशसा की गयी तथा पुलिस टीम का धन्यवाद दिया गया।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19821 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 2 =