News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

आगामी त्यौहारों को लेकर ली जिलाधिकारी ने बैठक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता मे आगामी त्यौहारों को लेकर गणमान्य व्यक्तियों तथा व्यापारियो के साथ आयोजित बैठक मे मौजूद सभी ने अपने विचार रखे। कचहरी परिसर स्थित जिला पंचायत के सभागार मे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता मे आगामी त्यौहार एवं कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे मौजूद व्यापारियो एवं गणमान्य व्यक्तियों ने सभी व्यवस्थाओ मे सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा सकुशल व्यवस्था के लिए अपने सुझाव रखे।
बैठक के दौरान उत्तर भारत की प्रसिद्ध कांवड यात्रा मे शिवभक्त कांवडियो की सेवा, चिकित्सा,कांवडयि के ठहरने की व्यवस्था,बैरिकेटिंग आदि विभिन्न व्यवस्थाओ तथा त्यौहारो से सम्बन्धित व्यवस्थाओ आदि को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें सभी ने अपने सुझाव रखे तथा रूपरेखा तैयार की। बैठक मे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, एसएसपी संजय वर्मा, एडीएम प्रशासन संजय सिंह, एसपी देहात आदित्य बंसल, सीओ सिटी राजू कुमार साहू, सीओ नई मन्डी रूपाली राय चौधरी आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
पिछले 2 वर्षो के कार्यकाल में बैंक के लाभ में हुई करोडो की वृद्धिMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लि. की पिछले दो वर्ष से चल रही कमैटी के सभापति ठा.रामनाथ सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षो मे वर्तमान कमैटी द्वारा जहां बैंक के हित मे अनेक काम कराये गए हैं। वहीं जनता के लिए भी अनेक योजनाए शुरू की गई हैं।
बैंक के सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता मे ठाकुर रामनाथ सिंह ने कहा कि उनके बैंक की 11 शाखाएं शामली व 39 शाखाएं जनपद मुजफ्फरनगर मे है। इन शाखाओ द्वारा संचालित सहाकारी समितियों के 1 लाख 65 हजार किसान जुडे हुए हैं। जबकि बैंक के लगभग साढे तीन लाख खातेदार हैं। ठा.ररामनाथ सिंह ने बताया कि बैंक ने गृह श्रण के अलावा वाहन ऋण भी देना शुरू कर दिया है। वेतनभोगी सहकारी समितियों को लोन दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के तहत मात्र 20 वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रूपये का बीमा कराया जा रहा है। 18 से 70 वर्ष की आयु के खाताधारक इसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होने बताया कि जनपद के 17 बैंको को उच्चीकृत करते हुए उनमे एसी व वाईफाई लगाया गया है। बाती शेष शाखाओं मे भी शीघ्र ही यह सुविधा उपलब्ध होगी। सभापति ठा.रामनाथ सिंह ने बताया कि स्कूली छात्रों को बचत के लिए प्रोत्साहित करते हुए बैंक ने योजना शुरू की है। जिसमे अब तक 10,000 छात्र-छात्राओं के खाते खोले चुके है। उन्होने बताया कि बोर्ड के 2 वर्ष के कार्यकाल मे किसानो को 1000 करोड के फसली श्रण दिए गए हैं। बैंक मे जमा निक्षेप वर्ष 2023 मे 2051.21 करोड से बढकर वर्तमान मे 2339.33 करोड रूपये हो गए हैं। इसी से हम प्रदेश मे प्रथम स्थान पर हैं। गत दो वर्षो मे लगभग 270 करोड की वृद्धि हो चुकी है। बैंक की कार्यशील पूंजी मे 2023 की तुलना मे 614 करोड की वृद्धि हुई है। बैंक का शुद्ध लाभ भी बढकर 2022.08 लाख रूपये हो गया है। उन्होने बताया कि कृषकों को और अधिक सुविधाए प्रदान करने के लिए बैंक लगातार प्रयास कर रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान बैंक के डायरेक्टर बिजेन्द्र मलिक एडवोकेट, संजीव प्रधान, इन्द्रपाल सिंह, दिनेश गोयल, ठा.सोमवीर सिंह, मुकेश जैन एड., राजू अहलावत, कटार सिंह, पंकजपाल, आशीष त्यागी एवं बैंक के सीईओ राजेश चौहान आदि मौजूद रहे। 

भोजन प्रसाद का वितरित किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष समाजसेवी उद्योगपति भीमसेन कंसल की ओर से हर माह की भांति इस माह भी भंडारे का आयोजन किया गया। रेलवे स्टेशन के सामने गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर किनार से भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण। गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष भीमसेन कंसल जेपी चचा रजत राठी सहित अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद।

 

यज्ञ और योग मानव जीवन के लिए अनुपम उपहार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  यज्ञ और योग भारतीय संस्—ति का मानव जीवन के लिए अनुपम उपहार है। उक्त विचार योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ग्रीन लैण्ड माडर्न जूनियर हाईस्कूल मुजफ्फरनगर में चल रहे किशोर बालक एवं बालिका चरित्र निर्माण योग शिविर के समापन अवसर पर व्यक्त किया। ग्रीनलैंड म‚डर्न जूनियर स्कूल मुजफ्फरनगर में चल रहे 25 दिवसीय किशोर बालक एवं बालिका चरित्र निर्माण योग शिविर का आज वैदिक मंत्रों से यज्ञ में आहुति डालकर विधिवत समापन किया गया। यज्ञ के ब्रह्मा योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने शिविर में उपस्थित बालक एवं बालिकाओं को यज्ञोपवीत धारण करवाया तथा उसके नियम पालने के लिए संकल्प दिलवाया। उन्होंने बताया कि यज्ञोपवीत में तीन धागे होते हैं जो हमें माता-पिता और ऋषि ऋण की याद दिलाते हैं। यज्ञोपवीत के बिना व्यक्ति को हवन करने का अधिकार नहीं होता। यज्ञोपवीत धारण करने वाले व्यक्ति को सत्य बोलना चाहिए, मन, वचन और कर्म से पवित्र रहना चाहिए, चोरी नहीं करनी चाहिए ,किसी का बुरा नहीं करना चाहिए ,नशा नहीं करना चाहिए, अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए ,ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए ,जीवन में पुरुषार्थ के द्वारा आगे बढ़ना चाहिए तथा ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए । इस अवसर पर सभी बालक एवं बालिकाओं को आयुष मंत्रालय से प्रदत्त प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा अभिभावकों द्वारा दिए गए बालकों के फीडबैक के आधार पर बालक एवं बालिकाओं को अच्छे कार्यों में उत्साह वर्धन के लिए मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। अभिभावकों ने फीडबैक में बताया कि बच्चों ने चरित्र निर्माण योग शिविर में आकर चाय व कोल्ड ड्रिंक का सेवन न करना, मोबाइल का प्रयोग न करना, सत्य बोलना ,शाम को जल्दी सोना व सुबह जल्दी उठना, अपने काम स्वयं करना ,माता-पिता को सुबह शाम दोनों समय नमस्ते करना आदि अच्छे कार्यों को अपनाया है । मेडल प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाओं में मुख्य रूप से ईशिका शर्मा, निहार ,वंश ,मिस्टी कश्यप, जयश, देव शर्मा ,अभिनव आर्य घ्, आद्या आर्या,परी,रेशु,रियांस, मनस्वी शर्मा, भाविका शर्मा आदि रहे। यज्ञ के ब्रह्मा योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने यज्ञ के यजमान बालक पुलकित शर्मा और शिवा शर्मा को वैदिक साहित्य भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बालक और बालिकाओं से चरित्र निर्माण योग शिविर में अष्टांग योग और उत्तम चरित्र निर्माण के नियमों को जीवन में अपनाकर सुखमय जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अभिभावक रामपाल शर्मा, सुभाष कश्यप ,ड‚क्टर अश्वनी कुमार ,संजय कुमार और मनीष आर्या ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सभी अभिभावकों ने चरित्र निर्माण योग शिविर को बहुत ही सफल और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने अन्य अभिभावकों से भी अपने बच्चों को ऐसे निशुल्क प्रेरणादायक चरित्र निर्माण योग शिविर में भेजने का आवाहन किया ताकि एक सभ्य समाज का निर्माण हो सके। अंत में शांति पाठ के साथ चरित्र निर्माण योग शिविर का समापन किया गया।

 

सम्मान समारोह का किया गया आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) लायंस क्लब मुजफ्फरनगर ‘उन्नति’ द्वारा अपने सदस्यों के उल्लेखनीय सेवा कार्यों एवं नियमित बैठकों के सफल संचालन के उपलक्ष्य में एक भव्य अवार्ड नाइट का आयोजन भोपा बायपास स्थित संगम होटल में किया गया। इस अवसर पर क्लब के सक्रिय सदस्यों को समाज सेवा में उनके निरंतर योगदान हेतु ट्राफी एवं अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन सीए मनीष बंसल एवं सचिव लायन अमित मित्तल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें उपहार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए। समारोह में स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान अभियान, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा सहयोग और जरूरतमंदों को सहायता जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यों की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन मनीष बंसल ने अपने उद्बोधन में कहा, ष्समाज सेवा लायंस क्लब की पहचान है। यह कार्य केवल दायित्व नहीं, अपितु हमारा आत्मिक कर्तव्य भी है। क्लब के मीडिया चेयरमैन एवं डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल कंसल ने जानकारी दी कि इस समारोह में डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी अजय अग्रवाल, डि. ळस्ज् कोअ‚र्डिनेटर रीना अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन अतुल ऐरन समेत कई गणमान्य सदस्य अपने परिवार सहित उपस्थित रहे। प्रमुख सदस्यों में लायन निखिल मित्तल, लायन पंकज अग्रवाल, लायन मनीष जैन, लायन सचिन गोयल, लायन मुकुल गोयल, लायन राजेश मित्तल, लायन महेश जिंदल,लायन हिमांशु गुप्ता, लायन विशाल अग्रवाल,लायन कपिल गर्ग, लायन आकाश अग्रवाल, लायन शिशिर संगल, लायन लायन ड‚. प्रवेश कुमार एवं लायन नितिन गोयल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में क्लब सदस्यों के परिवारजनों, विशेषकर बच्चों एवं मातृशक्ति ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। समारोह का समापन सामूहिक रात्रिभोज के साथ हुआ, जिसमें सभी सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी संवाद व आनंद का अनुभव किया।

 

खिलाड़ियों का माला पहनाकर किया सम्मानितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज जिलाधिकारी कक्षा में किक ब‚क्सिंग खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए खिलाड़ियों को माला पहनाकर उनको किया सम्मानित। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाए भी दी, उन्होंने सहयोग का प्रतियोगिता के लिए आश्वासन देकर खिलाडियो का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा उच्च स्तर प्रदर्शन के लिए मेहनत व कठिन परिश्रम जरूरी है, आप प्रयास कर राष्ट्रीय ही नहीं वरन विश्व स्तर पर तिरंगा लहराए हम आपके साथ है। राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित खिलाडी – सीनियर वर्ग मे राखी सूर्यदेव, पिंकी सूर्यदेव व कन्हैया प्रहलाद सैनी 16 से 20 जुलाई 2025 रायपुर (छत्तीसगढ) राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे अपना दमखम दिखाएंगे व सबजूनियर वर्ग मे -शगुन, शिवाजी, सात्विक मालिक, अवन्या, पुष्पराज चौधरी, मानवी, तेजस ये सभी खिलाडी „० से 24 अगस्त 2025 तार्मलनाडु में अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे व जूनियर वर्ग में उज्जवल रिहान अहमद 10 से 14 सितंबर 2025 मे होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में अपना उच्च प्रदर्शन कर अपने जिले व राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर स्वार्णम (रोशन) करेंगे । इस दौरान किक ब‚क्सिंग एसोसिएशन के कोच मनोज कुमार जी को भी सम्मानित कर बधाई दी।

 

जयंती पर अनुयायियों ने यज्ञ कर दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह (वी पी सिह)की 94 वी जयंती के अवसर पर वी पी सिंह विचार मंच मुजफ्फरनगर ने नई मंडी आर्य समाज में एक यज्ञ किया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। उनकी ईमानदारी तथा उनके सामाजिक न्याय पर विचार गोष्ठी की, जिसकी अध्यक्षता जगदीश पांचाल व ठाकुर राजेंद्र सिंह पुंडीर ने की तथा कार्यक्रम में राज ऋषि आर्य, मास्टर विजय सिंह , महेश विश्वकर्मा आर्य , रामरतन पांचाल , देशपाल पांचाल , ड‚क्टर राय साहब, अंकित आर्य ,अजय कुमार आर्य, यशवीर , सतबीर सिंह , अंकित कुमार, आदि लोगों ने भाग लिया। वी पी सिंह विचार मंच के लोगों ने आर्य समाज नई मंडी में यज्ञ किया तथा एक मिटिग की सभी वक्ताओ ने विश्व नाथ प्रताप सिंह के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला विश्वनाथ प्रताप सिंह के प्रधानमंत्री काल मे देश के पिछड़े वर्ग के लोगों को सामाजिक न्याय देते हुए मंडल रिपोर्ट को लागू कर पिछड़ी गरीब लोगों को 27ः आरक्षण लागू किया तथा वे देश के केंद्रीय वित एवम राजस्व मंत्री व रक्षा मंत्री रहते हुए भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए बहुत कार्य किये इससे पूर्व वीपी सिंह के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री काल मे उन्होंने हजारों गुंडे बदमाशों के एनकाउंटर कराकर प्रदेश से गुंडागर्दी समाप्त करने का कार्य किया था,वीपी सिंह प्रधानमंत्री ,केंद्रीय वित्त मंत्री, केंद्रीय रक्षा मंत्री , उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों सुशोभित रहे परंतु आज तक उन पर कोई भ्रष्टाचार का दाग नहीं है , वे भारत के ईमानदार नेता साबित हुए उनके कर्म में सुचिता थी , विश्वनाथ प्रताप सिंह ने विनोबा भावे के भूदान आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लिया अपनी बहुत जमीन गरीबों को दान कर दी थी विश्वनाथ प्रताप सिंह सामाजिक न्याय के प्रखर प्रहरी ईमानदार जननायक थे

 

आपातकालीन मॉक ड्रिल का सफल रिहर्सल
मुजफ्फरनगर। जनपद के रोहाना स्थित इण्डियन पोटाश लिमिटेड, डिस्टलरी यूनिट में एथनोल से होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं के नियन्त्रण की प्रक्रिया के सन्दर्भ में ष्अ‚न साइट इमरजेन्सी प्लान की रिहर्सल (म‚क ड्रील) का आयोजन किया गया। ऐसी स्थिति में प्लांट के कर्मचारियों को सम्भावित जान-माल की हानि रोकने के लिए प्रशासन से तुरन्त सहायता उपलब्ध कराने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कारखाने के अधिकारी एवं श्रमिक एथनोल से होने वाली अग्निकाण्ड के नियन्त्रण करने की व्यवस्थाओं को तुरन्त किस प्रकार से सुनिश्चित कर सकते हैं, इसी उद्देश्य से कर्मचारियों को जागरूक/प्रशिक्षित करने हेतु कारखाने मे म‚क ड्रील किया गया। इसका संचालन इकाई के वरिष्ठ अधिकारी (फायर एण्ड सेफ्टी), मोहित कुमार बालियान व कंट्रोलिंग डिस्टिलरी इकाई प्रमुख रमेश कुमार शर्मा व सहायक महाप्रबंधक- (प्रोडक्शन) भारत सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिला अग्निशमन अधिकारी, राम किशोर यादव, अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे साथ-साथ समस्त प्लांट के कर्मचारियों, वसीम अहमद (यांत्रिक अभियंता), मनोज मालिक, हरमिंदर सिंह, प्रदीप कुमार शर्मा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सपा राष्ट्रीय महासचिव सांसद हरेंद्र मलिक ने की मुलाकात
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव सांसद हरेंद्र मलिक ने लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान पार्टी से जुड़े कई अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। अखिलेश यादव से हुई इस बैठक में सपा के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा और प्रदेश सचिव ईलम सिंह गुर्जर भी हरेंद्र मलिक के साथ मौजूद थे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस दौरान संगठनात्मक मुद्दों, आगामी रणनीतियों और प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गई।

 

बारिश के चलते थाने में एक कमरे के छत का हिस्सा धराशायी, पुलिसकर्मी बाल बाल बचा
चरथावल। सुबह से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त- व्यस्त है। वही बारिश के चलते थाना चरथावल में एक पुलिसकर्मी के आवास की छत का एक हिस्सा अचानक भर भराकर कर गिरने से हड़कंप मच गया। वही पुलिसकर्मी ने भागकर बचाई जान, छत के जर्जर होने से कभी भी हादसा हो सकता है बारिश के चलते कई पुलिसकर्मियों के आवास में पानी भर गया।

 

अमावस पर लगाई गंगा मे आस्था की डुबकीMuzaffarnagar News Ganga Snan
भोपा। अमावस पर पौराणिक तीर्थ स्थली शुकतीर्थ मे गंगा मे डुबकी लगाने एवं मंदिरो के दर्शन करने वाले श्रृद्धालुआें का तांता लगा रहा। पुलिस-प्रशासन द्वारा श्रृद्धालुओं की भीड के दृष्टिगत विभिन्न व्यवस्था की गई।
आषाढ माह कृष्ण पक्ष अमावस तिथि पर सुबह से शुकतीर्थ मे श्रृद्धालुओं की भीड जुटनी शुरू हो गई। जनपद सहित आसपास के जनपदो से हजारो श्रृद्धालु शुकतीर्थ पहुंचे। जहां उन्होने घाट पर स्नान कर दान पुण्य किया तथा शुकतीर्थ स्थित हनुमतधाम, शिव धाम, दुर्गाधाम तथा शुकदेव मंदिर आदि विभिन्न मंदिरो के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। अमावस्या के कारण दिनभर शुकतीर्थ मे श्रृद्धालुओं की आवाजाही बनी रही। सम्भावित भीड के दृष्टिगत जिला पुलिस प्रशासन एवं जिला पंचायत द्वारा पूर्व मे ही विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित कर दी गई थी।

 

एमडीए की अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र शामली में मंडल आयुक्त महोदय सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर की प्रेरणा से एवं श्रीमती कविता मीना, उपाध्यक्ष, मु०वि०प्रा० के आदेशों के अनुपालन में अवैध भू-स्वामी/प्ल‚टिगकर्ता हसीन पुत्र फैय्याज, शकूर पुत्र बुद्धू, मौ0 अय्यूब आदि द्वारा स्थल सती मंदिर के पास, मौ0 पंसारियान जिला शामली में लगभग 10 बीघा, श्रीमती पुष्पा पुत्री स्व0 बदलू, श्री राजेन्द्र व श्री वीरेन्द्र पुत्रगण श्री विशम्बर, श्रीमती सविता पत्नी श्री प्रमोद व श्रीमती मीरा पुत्री श्याम प्रकाश आदि द्वारा स्थल-खसरा नं०-687, 688, 689 झिंझाना रोड से बरखण्डी को जाने वाले रास्ते पर जिला शामली में लगभग 25 बीघा, संजीव कश्यप द्वारा स्थल पंसारियान सती मंदिर से आगे मेडिकल को जाने वाले रास्ते पर जिला शामली में लगभग 11 बीघा, प्रशान्त व शमीम अहमद द्वारा स्थल-खसरा नं0-691, 2613 जिला शामली में लगभग 10 बीघा एवं श्री चन्द्रवीर वर्मा द्वारा स्थल शामली में लगभग 16 बीघा भूमि पर अनाधि—त रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वी—त कराये बिना) अवैध प्ल‚टिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त अवैध प्ल‚टिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्ल‚टिंग के भू-स्वामियों/प्ल‚टिंगकर्ता द्वारा स्थल से अवैध प्ल‚टिंग को नहीं हटाया गया था। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकास क्षेत्र शामली में उक्त 05 स्थलों पर लगभग 72 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध क‚लोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20054 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + sixteen =