News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

2 गाड़ियाँ सहित चार शातिर अन्तर्राजजीय वाहन चोर दबोचेMuzaffarnagar News
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शातिर वाहन चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली एवं प्र०नि० संजीव कुमार थाना खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग भंगेला चौकी एनएच ५८ से ०४ शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की ०२ गाड़ी बरामद की गयी। पूछताछ में प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि गाड़ी चोरी करके ओएलएक्स पर सस्ते दामों में बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों सचिन पुत्र कृष्ण निवासी राजोकरी थाना बसन्तकुँज साऊथ दिल्ली, कमल पुत्र दयाचन्द निवासी समालखा थाना कापसहेड़ा साऊथ वैस्ट दिल्ली, विकाश पुत्रमहेन्द्र निवासी उपरोक्त, कुलदीप पुत्र बलराज निवासी ग्राम बाढसा थाना बादली जनपद झज्जर, हरियाणा। जिनके कब्जे से ०१ मारुती सुजुकी ब्रेजा कार, ०१ होण्डा अमेजन कार बिना नम्बर(पालम, दिल्ली से चोरी)। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० रविन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक मशकूर अली, है. कां. रोशन अली, का. कुलदीप, कां. मोहित, कां रवि राणा, कां. मोहित कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगरशामिल रहे। उ०नि० श्री मशकूर अली थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।

 

भारत विकास परिषद ने की गौ सेवा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा स्थाई प्रकल्प के अन्तर्गत गौ सेवा नई मंडी गौशाला में प्रातः के समय की गई। इस कार्यक्रम में हमें विकास रतन श्री लक्ष्मीकांत मित्तल जी का सानिध्य प्राप्त हुआ जिनका स्वागत अध्यक्ष रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट एवं सचिव कीमती लाल जैन द्वारा पटका पहना कर किया गया। विशिष्ट अतिथि मित्तल ने गौ सेवा के बारे में विस्तार में बताया कि यह एक बहुत ही पुण्य का कार्य है। सम्राट शाखा स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत गौ सेवा का कार्यक्रम आयोजित करती रहती है इसकी उन्होंने प्रशंसा की। सर्वप्रथम शाखा महिला सदस्यों द्वारा गौ पूजन किया फिर सभी सदस्यों ने गाय माता को हरा चारा व केले खिलाकर पून्य लाभ प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में शाखा कोषाध्यक्ष प्रवीण सिंघल, महिला संयोजिका श्रीमती सुमन अग्रवाल, सुनील गर्ग, अजय अग्रवाल एडवोकेट, पवन सिंघल ,अशोक सिंघल( पेपर ट्रेडर्स), अनिल प्रकाश बंसल,अनिरुद्ध गुप्ता, संजीव संगल, प्रीतम सिंघल ,धर्मेंद्र त्यागी, पंकज अग्रवाल, डॉ.वी डी भारद्वाज, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, इंजीनियर पीके गुप्ता ,दिलीप बत्रा, गंगा शरण जी तथा मातृशक्ति में श्रीमती प्रभा अग्रवाल, सुदेश गर्ग, रीना सिंघल, सुरभि सिंघल ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

 

समस्याओं का किया निस्तारण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ब्लॉक दिवस का विकास खण्ड खतौली मे आयोजन कर जनता की समस्या का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशानुसारश्रीमती शमा सिंह खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाक दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें समाज कल्याण प्रोवेशन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपूर्ति विभाग, स्वास्थय विभाग, ल०सिचाई विभाग, पशुपालन विभाग, विकास खण्ड से समस्त सहायक विकास अधिकारी एवं समस्त ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित हुऐ। आज ब्लॉक दिवस मे कुल ०१ प्रकरण प्राप्त हुऐ जिसमें ०१ प्रधान मन्त्री आवास की मांग से सम्बन्धित थे जिनका मोके पर निस्तारण कर दिया गया।

 

श्रीमद्भागवत कथा का वर्णनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मोहल्ला लक्ष्मण विहार में चल रही श्रीमद भागवत कथा के तृतीय दिवस में कथा व्यास श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने कुंती प्रसंग का वणर्न करते हुए कहा कि जीवन मे कितनी भी विपत्ति आए, पर भगवान से आस्था कम नही होनी चाहिये, क्योंकि भगवान भी धैर्य की परीक्षा लेते हैं, जिस प्रकार से माँ कभी अपने बच्चे का बुरा नहीं चाहती, उसी प्रकार से परमात्मा भी कभी अपने भक्त का अहित नही चाहते, अगर जीवन में हमे दुख मिलता है, तो उसके पीछे कोई न कोई राज छुपा होता है। शायद हमारे जीवन मे कुछ अच्छा होने वाला होता है अतः जीवन काल मे जब कोई कार्य अपने मन का हो तो मन मे ये भाव रखे कि भगवान की कृपा बरस रही है जब अपने मन की न हो तो समझे प्रभु की ऐसी ही इच्छा है क्यो की भक्ति का सीधा सीधा अर्थ है कि हरि की इच्छा में अपनी इच्छा रखना महाराज श्री ने कहा कि लोग दुख से डरते है पर कुन्ती जी ने भगवान से दुखो का पहाड़ मांगा वो इसलिए कि हे मेरे बिहारी जी सुख में सब आपको भूल जाते है और दुख में लोग आपको याद रखते है अतः आप मुझे दुःख दे दीजिए, जिससे हे मेरे नाथ मैं आपको कभी भूलूं नहीं। इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में संजय वर्मा, गीता वर्मा ने पूजन कर महाराजश्री का माल्यार्पण कर सम्मान किया। कथा में समाज के प्रतिष्ठित लोग व क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

खुजैडा में अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण का कराया कार्य
जानसठ। विकास खंड जानसठ के ग्राम पंचायत खुजेडा में अमृत सरोवर पर श्रमदान एवं वृक्षारोपण का कार्य माननीय प्रमुख एवं खंड विकास अधिकारी द्वारा किया गया।विकास खंड जानसठ के ग्राम पंचायत खुजेडा में अमृत सरोवर पर प्रमुख एवं खंड विकास अधिकारी जानसठ संतप्रकाश के द्वारा श्रमदान एवं वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसके दौरान वृक्षारोपरण एवं सफाई का कार्य किया गया। उक्त के दौरान सम्बन्धित पुलिसकर्मीग् गणमान्य लोग एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चला
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उपजिलाधिकारी सदर के द्वारा तहसील सदर क्षेत्र अंतर्गत अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किया गया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा के द्वारा तहसील सदर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तितावी में बने अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किया गया। जिसके उपरांत उपजिलाधिकारी सदर ने कहा कि अवैध अतिक्रमण तहसील सदर में बर्दाश्त नही किया जाएगा यदि कोई भी व्यक्ति स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण करता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्य करते हुए ध्वस्तिकरण की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

 

श्री गुरू सिंह सभा का लंगर लगातार 20 दिन चलेगा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । श्री गुरु सिंह सभा मुजफ्फरनगर ने खोलें अग्निवीर सेना भर्ती योजना के लिए आए हुए युवकों के लिए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा निकट रोडवेज के द्वार जहां पर उनको(लंगर )खाने की व्यवस्था व रहने की व्यवस्था अच्छी सुचारू रूप से कराई जाएगीं इसके लिए श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार गुरुचरण सिंह बराड़ सेक्रेटरी देवेंद्र सिंह नागपाल का सहयोग रहेगा वह श्री गुरु सिंह सभा की पूरी कमेटी के सदस्य सेवा में योगदान करेंगें श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार गुरुचरण सिंह बराड़ ने बताया कि यह कार्यक्रम २० दिन तक चलता रहेगा।

 

कुख्यात दुजाना कोर्ट में हुआ पेशMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कुख्यात अनिल दुजाना को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फैजाबाद जेल से लाकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या ५ में पेश किया गया। २०१५ में हुए छपार के खाद व्यापारी संजीव त्यागी हत्याकांड में नामजद अनिल दुजाना के कोर्ट ने वारंट जारी किये थे। कोर्ट ने दुजाना को जेल से तलब किया।
२०१५ में हुआ था खाद व्यापारी संजीव त्यागी हत्याकांड-थाना क्षेत्र के गांव छपार में २०१२ में खाद व्यापारी राजीव त्यागी की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। राजीव त्यागी हत्यकांड के चश्मदीद तथा मृतक का भाई संजीव त्यागी पुलिस सुरक्षा में रहता था। २०१५ में संजीव त्यागी की भी पुलिस सुरक्षा के दौरान ही गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। उक्त हत्याकांड में कुख्यात अनिल दुजाना को भी नामजद किया गया था। संजीव त्यागी हत्याकांड के मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायालय-५ में चल रही है। बुधवार को थाना छपार में दर्ज उक्त मुकदमे के मामले में कोर्ट से तलबी के बाद अनिल दुजाना को भारी सुरक्षा में फैजाबाद जेल से लाकर पेश किया गया। अधिवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि संजीव त्यागी हत्याकांड में अनिल दुजाना के पहले से वारंट चल रहे थे। एडीजे-५ ने उसे जेल से तलब कर उसके वारंट बनाए। उन्होंने बताया कि अब तक हाजिरी में फाईल थी। अब हत्याकांड की फाईल इवीडेंस में आ गई है। उन्होंने बताया कि ११ गवाह इस मुकदमे में पेश हो चुके हैं, तथा विवेचक की गवाही होनी है।

 

वहलना में होगा कवि सम्मेलन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अतिशय क्षेत्र वहलना में दो अक्तूबर को होने वाले मेले को लेकर कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में कार्यक्रमों को लेकर अंतिम रूप दिया गया।
अतिशय क्षेत्र वहलना के जैन मंदिर में इस बार दो अक्तूबर को भव्य मेले का आयोजन होगा। जैन मंदिर में दो दिन तक मेला, शोभायात्रा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। एक अक्तूबर को कवि सम्मेलन होगा, जिसमें प्रसिद्ध कवि अनामिका जैन अम्बर सहित आधा दर्जन विख्यात कवि हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हिस्सा ले सकते हैं। उनके स्वागत की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। रथयात्रा के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। कोर कमेटी ने पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश जैन, महामंत्री संजय जैन, कोषाध्यक्ष मनोज जैन, पंकज जैन, सुगंध जैन, प्रदीप जैन, विप्लव जैन, रोहित जैन आदि मौजूद रहे।

 

दूसरे दिन युवाओं ने बहाया पसीनाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विभिन्न व्यवस्थाओ के बीच मंगलवार 20 सितम्बर से अग्निपथ योजना के तहत भारतीय थल सेना में चार साल की नौकरी के सुअवसर के मददेनजर भर्ती के आज दूसरे दिन जनपद हापुड के युवाओं ने अपना दमखम दिखाया। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा अग्निवीर भर्ती योजना के दृष्टिगत एक और जहां पूर्व मे भर्ती सम्बन्धी सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करा दिया गया। वहीं दूसरी और सैन्य अधिकारियों के निर्देशन में नुमाईश ग्राउण्ड स्थित चौधरी चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम मे चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत जनपद हापुड की तीनों तहसीलों में हजारों अभ्यर्थियो ने प्रतिभाग किया।
अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती की आस लिए स्थानीय र्स्पोटस स्टेडियम पहुंचे युवाओं के कदमों ने उनका साथ देकर उनको अंतिम क्षण में रस्सी के उस पार पहुंचाने का काम किया। इस दौरान वह खुशी से उछल पडे। लेकिन रस्सी खिंचने के साथ ही ठहरते कदमों से रस्सी को लांघने मे असफल रहे युवाओ के सपने टूटते नजर आए। ऐसे युवा अपना साजो सामान समेटकर शांति के साथ अगला लक्ष्य तय करते हुए वापस घर लौट गए। इन युवाओं की वापसी के दौरान रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैण्ड सहित सडकों पर युवाओं की भीड नजर आयी। युवाओं की दौड को निदेशक एआरओ मेरठ द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर पूरा करा लिया गया।
मंगलवार से शुरू हुई तीन मंडलो के 13 जिलों की अग्निपथ सैन्य भर्ती रैली में बीते दिन गौतमबुद्धनगर के युवाओं ने हिस्सा लिया था। इस भर्ती मे शामिल होने वाले युवाओं के दस्तावेजों की जांच होने के बाद चयनित युवाओं को फिजिकल टेस्ट के लिए आजमाया गया और शाम को इन युवाओं को लांग जंप,पुशअप व जिगजैग के लिए कठिन परीक्षा देनी पडी। इस भर्ती मे शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को मूल निवास प्रमाण-पत्र, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट के साथ आना अनिवार्य है। बताया जाता है कि कुछ अभ्यर्थियो के पास अनिवार्य दस्तावेज प्रमाण-पत्र नही होने के कारण इस भर्ती का हिस्सा नही मिल पाया और उन्हे मायूस होकर वापस जाना पडा।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि उद्यमी सतीश गोयल, राकेश बिन्दल आदि ने मिलकर वेदान्ता फार्म हाउस मेरठ रोड पर भर्ती मे आने वाले युवाओं के ठहरने और भोजन का प्रबन्ध किया है। यह सेवा 21 दिन तथा यथावत जारी रहेगी तो वहीं गुर्जर हास्टल रामपुर तिराहे पर गुर्जर सदभावना सभा द्वारा अग्निवीर सेवा शिविर का शुभारम्भ कर वहां पर युवाओं के ठहरने और भोजन का बंदोबस्त किया गया है। अग्निवीर सेना भर्ती के दूसरे दिन जनपद हापुड की तहसील हापुड, धौलाना और गढमुक्तेश्वार से हजारों अभ्यर्थी अग्निवीर सेना भर्ती के लिए पहुंचें। हापुड से उक्त सभी अभ्यर्थी टै्रन,रोडवेज बस और और निजी वाहनो से मुजफ्फरनगर पहुंचे।

 

जिलाधिकारी ने समस्याओं को सुन किया निस्तारित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन कर जन सामान्य की समस्याओं का निस्तारण कराया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा प्रातः अपने कार्यालय में आए हुए आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया जिसके पश्चात उनके द्वारा कार्यालय में शिकायत लेकर आए हुए फरियादियों को शिकायत के जल्द से जल्द निस्तारण हेतु आश्वस्त किया गया एवं संबंधित शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए निर्देशित किया गया कि कार्यालय से प्राप्त की जाने वाली शिकायतों को अधिक समय तक लंबित ने रखा जाए, शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा प्रत्येक दिन अपने कार्यालय में आकर सर्वप्रथम कार्यालय में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना जाता है जिन के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों पर विशेष निगरानी भी रखी जाती है।

किसान मेले में सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गन्ना विकास परिषद मोरना में जनसुनवाई कार्यक्रम एवं गन्ना विकास समिति मोरना में किसान मेले में किसानों द्वारा ८४ शिकायते प्राप्त हुई। गन्ना विकास परिषद मोरना में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक जेपी दिवाकर मोरना परिषद द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम एवं गन्ना विकास समिति मोरना में किसान मेले में किसानों द्वारा ८४शिकायते प्राप्त हुई है। जिनका स्टाफ द्वारा मौके पर निस्तारण करा दिया गया है सभी चीनी मिलों का स्टाफ व राजकीय गन्ना सुपरवाइजर उपस्थित रहे हैं।

 

ब्लॉकों में पोषाहार वितरण का किया कार्य
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बाल विकास परियोजना अधिकारी, चरथावल के नेतृत्व में जनपद के ब्लॉको में विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा राशन वितरण, पोयम गायन, अन्नप्राशन, टीकाकरण, शारीरिक विकास हेतु गतिविधियां, पोषाहार वितरण का कार्य किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार बाल विकास परियोजना अधिकारी, चरथावल के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सुबह के समय प्रार्थना में पी०टी० अभ्यास एवं ०३ से ०६ वर्ष के बच्चों को प्रीस्कूल एक्टिविटी के अंतर्गत बच्चों को रंगों का ज्ञान, आकृति का ज्ञान एवं शारीरिक व्यायाम कराया गया तथा बच्चों को कहानियों एवं चित्रों के माध्यम से ज्ञानवर्धक कविताएं सुनाई गई, जिससे बच्चों में उपरोक्त कार्य द्वारा मानसिक एवं शारिरीक विकास कार्य कराया जा सके।

 

महिला ने की आत्महत्या
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हादसे पर पडौसियों सहित अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिकों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ मामले की जांच पडताल शुरू की।
सूत्रो के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र निवासी एक महिला द्वारा आत्महत्या की सूचना पर पडौसियो सहित अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिकों की सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस मौके पर पहुच गई। इसी बीच मृतका के परिजन भी पहुच गए। पुलिस ने परिजनो एवं ंनागरिकों की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। मृतका का नाम पूजा पत्नि बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट एवं मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। विवाहिता की मौत से परिजनो मे शोक छाया हुआ है।

 

नाबालिग से दुष्कर्मः आरोपी को 10 वर्ष कारावास तथा अर्थदण्ड की सजा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को १० वर्ष कारावास तथा अर्थदण्ड की कराई गई सजा। पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचना सम्पादित कर तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी के तहत माननीय न्यायालय ने सुनाई सजा। २१.०३.२०१६ को वादी द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी गयी कि अभियुक्त मोनू पुत्र स्व० नरेन्द्र निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाना तथा दुष्कर्म करने की घटना कारित की गयी है, जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त मोनू उपरोक्त को दिनांक ३१.०३.२०१६ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। विवेचक द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण करते हुये गुणवत्तापूर्ण विवेचना संपादित कर अभियुक्त मोनू उपरोक्त के विरुद्ध दिनांक ०५.०५.२०१६ को आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया । नाबालिग से दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर स्तर से प्रभावी पैरवी की गयी व समस्त गवाहों को समय से न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया एवं विशेष लोक अभियोजक विक्रान्त राठी द्वारा प्रभावी पैरवी की गई । अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट-०१ श्रीमती रीमा मल्होत्रा द्वारा अभियुक्त मोनू उपरोक्त को धारा ३६३/३६६/३७६ भादवि व ३/४ पोक्सो अधिनियम में १० वर्ष का कारावास व २०,०००/-रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई । मुजफ्फरनगर पुलिस की कार्यवाही तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी से जघन्य अपराध कारित करने वाले उक्त अभियुक्त को सजा दिलाये जाने पर आमजन द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

 

नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सुशीला जैन धर्मार्थ ट्रस्ट एवं वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान,प्रेमपुरी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से स्व.अनीता तायल की द्वितिय पुण्य तिथि पर उनके पति रामकुमार तायल,जिलाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा निःशुल्क अांखो का नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान 280 मरीजों की ऑखो का परीक्षण किया गया। जिसमें से 48 मरीजो को आपरेशन हेतू चयनित किया गया। इस दौरान गोल्डी, सचिन, मिनाक्षी, नीरज, खुशबू, अंकित, प्राची, गौरव, वंशज तायल,इंजि.अशोक अग्रवाल, शिवचरण दास गर्ग, राजेन्द्र कुमार गोयल, पवन गोयल, योगेन्द्र जैन एडवोकेट, डा.विनिता जैन, सुशील गोयल, मोहित मलिक, डा.एस.सी.गुप्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − five =