समाचार (Muzaffarnagar News)
पेपर मिल में हादसे में शिफ्ट इंचार्ज की मौत, चार कर्मचारी झुलसे

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बड़ी घटना हुई है। रविवार को एक कंपनी में काम करते हुए धमाका हो गया, जिसमें एक कर्मचारी की जान चली गई, जबकि अन्य 4 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। घटना थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव तिगरी स्थित वीर बालाजी पेपर मिल में हुई। जानकारी के मुताबिक, वीर बालाजी पेपर मिल में सुबह तड़के विस्फोट हुआ था। तेज धमाके के साथ मशीन का पार्ट बिखर गया। दीवार का एक हिस्सा भी गिर गया। घटना के समय कंपनी का शिफ्ट इंचार्ज अंकित शर्मा यहां मौजूद था, जो चपेट में आ गया। अन्य 4 कर्मचारी भी इस दौरान झुलस गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोगों के घर भी हिल गए। इससे गांव के लोगों में भी दहशत फैल गई थी। जानकारी जुटाने पर फैक्ट्री में धमाके के बारे में पता चला। यहां देखा तो सब बिखरा पड़ा था। स्थानीय व्यक्ति के मुताबिक, एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि 4 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए थे। उन्होंने आरोप लगाए कि इस फैक्ट्री का शुरू से ही विरोध किया गया था। इसके कारण यहां प्रदूषण फैल रहा था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हवा के साथ पानी भी दूषित हो चुका है, जिससे लोगों में कैंसर की बीमारी फैल रही है। फिलहाल स्थानीय लोग मृतक अंकित शर्मा के परिवार के साथ खड़े होकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मृतक के परिजनों ने कहा कि दूसरा स्टाफ नहीं आने पर रात में अंकित को फैक्ट्री में रोका गया था। हमें सुबह साढ़े 5 बजे हादसे की जानकारी दी गई थी। मृतक अंकित के परिजनों ने सवाल उठाए हैं कि रात 11 बजे से फोन बंद था। सुबह साढ़े 5 बजे सीधे घटना की जानकारी दी गई। इस बीच में क्या कुछ हुआ है, इसका पता लगाया जाना चाहिए।
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल
जानसठ। थाना क्षेत्र के गांव कवाल के सामने ईट भट्टे के पास जानसठ की ओर से अपने घर लौट रहे बाइक सवार युवको को तेज रफ्तार आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
क्षेत्र के गांव चितौड़ा निवासी 19 वर्षीय रिंकू पुत्र विजयपाल अपने साथी अरुण पुत्र रिषिपाल के साथ शनिवार की शाम लगभग नो बजे बाइक द्वारा जानसठ से अपने घर जा रहा था। गांव कवाल के सामने ईट भट्टे के पास पिछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार रिंकू और अरुण गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को सीएचसी जानसठ भिजवाया। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। स्वजन रिंकू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ में स्थित नारायण अस्पताल ले गए। जहां पर उपचार के दौरान रविवार की सुबह लगभग 10 बजे रिंकू की मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर स्वजन में कोहराम मच गया। कवाल चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। कार चालक बाइक में टक्कर मार कर कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्वजन ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस कार को कब्जे में लेकर थाने ले आई है। कार चालक की तलाश की जा रही है।
कांग्रेस के पार्टी के पदाधिकारी पद ग्रहण एवं संकल्प समारोह का आयोजन
सलमान खुर्शीद बोले देश का ऑपरेशन सिंदूर से बढा गौरव 

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। कांग्रेस के पार्टी के पदाधिकारी पद ग्रहण एवं संकल्प समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि आपरेशन सिंदूर के बाद विदेशों मे भारत का सम्मान बढा है। उन्होंने कहा कि पाक के आतंकवादी ठिकानो को नष्ट कर हमारी सेना ने सराहनीय काम किया है। अभी और आवश्यक्ता है कि सेना नीति बना कर और आतंकी ठिकानो को नष्ट करें।
महावीर चौक स्थित एक बैंकट हॉल मे आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सलमान खुर्शीद ने कहा कि वे भारत सरकार के अनुरोध पर एक प्रतिनिधि मंडल के साथ विदेश मे गए तथा वहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखा। विदेशी लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर की बहुत सराहना की है। उन्होंने कहा कि देश का सम्मान दलगत राजनीति से बहुंत उंचा है। उन्होने आहवान किया कि राष्ट्रहित सर्वोपरी है। जनगणना के सवाल पर उन्होने कहा कि कांग्रेस ने देश के दो प्रदेशों मे जनगणना का प्रारूप लागू किया है। भारत सरकार किस तरह से कराना चाहती है। उसका प्रारूप सार्वजनिक किया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि रूस यूक्रेन युद्ध, ईरान ईजरायल युद्ध के सम्बन्ध मे भारत को भी अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर बातचीत करनी चाहिए थी। लेकिन इस मामले मे यूएनओ भी चुप्पी साधे बैठा है। आने वाले लोकसभा सत्र में कांग्रेस जातिगत जनगणना व अन्य मसलों पर सवाल उठायेगी। प्रेसवार्ता से पूर्व मुख्य अतिथि ने शहर एवं जिला कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित करते हुए उन्हे निष्ठा से कार्य करने का संकल्प दिलाया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सतपाल कटारिया, शहर अध्यक्ष रंजन मित्तल, पूर्व सांसद सईदुज्जमां, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पाल वर्मा, पूर्व मंत्री दीपक कुमार, कोर्डिनेटर सुधीर एडवोकेट, कोर्डिनेटर दिनेश अवाना, पूर्व पीसीसी नईम कुरैशी, मुदस्सर कुरैशी जिला कोर्डिनेटर, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष नानू मिया, तारीक कुरैशी, सलमान सईद, पूर्व जिलाध्यक्ष हरेन्द्र त्यागी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघुनन्दन त्यागी,कांग्रेस सेवा दल से वरिष्ठ नेता सतीश शर्मा, हर्षवर्धन त्यागी, जगदीश अरोरा, शेख मौहम्मद फिरोज, अब्दुल्ला आरिफ, महफूज राणा, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष बिलकिस चौधरी आकाश त्यागी मौजूद रहे।
6 शातिर चोर भोपा पुलिस ने दबोचे

भोपा। थाना भोपा पुलिस द्वारा ट्यूबवैल से तार व विद्युत उपकरण तथा घरों से सामान चोरी के अभियोगों का खुलासा करते हुए 06 चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार किये जिनके कब्जे से 9,000/- रुपये नगद, चोरी किया गया केबल, तांबे का तार तथा अन्य सामान बरामद। अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी भोपा एवं थाना प्रभारी भोपा के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में थाना भोपा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी की जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानाक्षेत्रों में चोरी की घटना कारित करने वाले चोर अभियुक्तगण युसुफपुर रजवाहा पुलिया पर इक्ठठा हुएं हैं। सूचना पर थाना भोपा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची वहां पर 06 संदिग्ध लोग खडे थे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की घेराबन्दी की गयी तथा एकबारगी दबिश देकर अभियुक्तगण को भागने का मौका दिये बिना आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 9,000/- रुपये नगद, ट्यूबवैल से चोरी किया गया केबल, तांबे का तार, इन्वर्टर तथा अन्य सामान आदि बरामद किया गया। अभियुक्तगण से उक्त सामान के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यह सामान जनपद मुजफ्फरनगर के थानाक्षेत्र भोपा, ककरौली, बुढ़ाना व भौराकलां में ट्यूबवैल व घरों से चोरी किया गया है। हम लोग कोल्हू पर काम करते हैं, इन दिनों कोल्हू बन्द हो जाने कारण हम गिरोह बनाकर चोरी करने का कार्य करते हैं तथा चोरी किये सामान को बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते हैं। आज हम इस सामान को बेचने तथा अन्य किसी चोरी की घटना के इरादे से आये थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानाक्षेत्रों में चोरी करने की घटना को स्वीकार किया गया। थाना भोपा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त सोनू पुत्र गोकल निवासी शुक्रताल, जय कुमार पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम छगीरन थाना बडगांव सहारनपुर, रोशन पुत्र सहला निवासी लालबाला थाना चिलकाना, सहानरपुर, वकील पुत्र नफीस निवासी आजाद चौक थाना कोतवाली नगर, शामली, युसुफ पुत्र मौहम्मद लईक निवासी बडी माता गुजरियान, मौहल्ला गौशाला रोड थाना कोतवाली, शामली, सोनू उर्फ काला पुत्र राजपाल निवासी कपूरी थाना नकुड सहारनपुर है। जिनके कब्जे से 06 केबल, 07 किलो 700 ग्राम तांबे का तार, 01 इन्वर्टर, 02 सरसों के तेल की बोतल, 02 रिफाईन्ड के पैकेट आदि 9,000/- रुपये नगद बरामद किये। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, उ.नि. राजदीप सिंह, ललित राजपूत, विजय कुमार शर्मा, शैलेंद्र सिंह, है. का. रोहताश सिंह, है. का. सतेंद्र कुमार, का. नरेश कुमार, मौहम्मद अलीम थाना भोपा शामिल रहे।
ताले तोड़कर चोरी से मचा हडकम्प

जानसठ। कस्बे में पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित काले गेट के सामने प्रेम विहार कॉलोनी में बंद मकान में ताला तोड़कर घुसे चोरों ने घर में रखी सेफ अलमारी के ताले तोड़ कर 64 हजार रुपये नकद व सोने व चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पीड़ित परिवार ने लाखो रुपये का नुकसान होना बताया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
अंशुल पुत्र मथन सिंह निवासी गांव ढांसरी थाना ककरौली पिछले कई साल से कस्बे के पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित काले गेट के सामने प्रेम विहार कॉलोनी में घर बनाकर रहता है। अंशुल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को उसकी पत्नी दिल्ली अस्पताल में एडमिट अपने रिश्तेदार को देखने गई थी। शनिवार की शाम को वह अपने घर पर ताला लगाकर अपने गांव ढांसरी चला गया था। रविवार की सुबह वह अपने घर पर पहुंचा। घर पहुंचने पर उसने देखा कि उसके घर के मैन गेट का ताला टूटा हुआ है। कमरा खुला पड़ा था और अलमारी के लॉक भी टूटे थे। सामान भी इधर-उधर फैला हुआ था। उसने तहरीर में बताया की अलमारी में रखी 64 हजार रुपये की नकदी, सोने व चांदी के जेवरात गायब है। अंशुल ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस जांच पड़ताल में पता चला कि अंशुल के मकान के पीछे बने ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाड़ा निवासी दीपक कुमार पुत्र लाल सिंह सैनी के मकान से भी अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर चोरी कर ले गए हैं। वह अंशुल के घर के मैन गेट का ताला तोड़ कर घर में घुसे थे। पीड़ित ने लाखो रूपये का नुकसान होना बताया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए हैं।
बी0ए0एलएल0बी0 पाठयक्रम के सप्तम् सेमेस्टर में छात्राओं का रहा दबदबा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ, मुजफ्फरनगर के बी0ए0एलएल0बी0 पाठयक्रम के सप्तम् सेमेस्टर में इस वर्ष छात्र/छात्राओं का बोलबाला रहा। इस क्रम में बी0ए0एल0एल0बी0 सप्तम सेमेस्टर में बांसुरी ने 69 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व हिमानी पाल 67.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व निसिका कश्यप 66.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा वासुरी ने अपनी सफलता का श्रेय विभाग के प्रवक्ताओं, माता पिता, कॉलेज एवं विभाग द्वारा प्रदान किये गये शैक्षिक वातावरण एवं मार्गदर्शन को देते हुए बताया कि विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा दी जाने वाली मूल्यवान शिक्षा द्वारा विभिन्न विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियां मिलती है। जिससे उनके ज्ञान में निरन्तर वृद्धि हो रही है। श्रीराम कॉलेज के बी0ए0एलएल0बी0 पाठ्यक्रम में हिमानी पाल ने दूसरा स्थान प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि विभाग एवं महाविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली उच्च कोटि की शैक्षिक सुविधायें तथा समय-समय पर विभाग द्वारा स्किल डेवलपमेंट, के लिये कराये जाने वाली कार्यशालाओं के माध्यम से विद्यार्थियों में व्यवहारिक एवं व्यावसायिक कौशल विकसित होता है। उन्होंने बताया कि इन तमाम शैक्षिक गतिविधियों से विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास होता है। वही तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा निसिका कष्यप ने अपनी सफलता पर बोलते हुये कहा कि विभाग के प्रवक्ताओं के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को परीक्षाओ में सफलता प्राप्त करने में सहायता मिलती है।अध्यापकों के मार्गदर्शन से विद्यार्थियों में व्यवहारिक एवं व्यावसायिक ज्ञान विकसित होता है।
श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजज के चेयरमैन डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिये आर्शीवाद प्रदान किया।
श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ की प्राचार्या डॉ0 पूनम षर्मा ने छात्रध्छात्राओें के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कॉलेज का अनुषासनात्मक वातावरण छात्रध्छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवष्यक होता है, इसीलिए श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के अधिकतम छात्रध्छात्राये प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने के साथ-साथ अन्य उपलब्धियों जैसे -सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालयों में प्रैक्टिस करने के अतिरिक्त न्यायिक सेवा के लिए भी तत्पर हैं।
इस अवसर पर संजीव कुमार, सोनिया गौड़, रितु धीमान, आक्षी कष्यप, विनय तिवारी, प्रीती व त्रिलोक ने सभी विद्यार्थियां को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।
योग साधना को उत्तम बनाने के लिए प्रेरित किया
मुजफ्फरनगर। भारतीय योग संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र एस एसडी इंटर कॉलेज दक्षिणी कृष्णापुरी मुजफ्फरनगर में योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने स्वस्थ रहने के गुर सिखाएं। उन्होंने बताया कि प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर उषा पान करें तथा तत्पश्चात तीन आसन ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन और कटी चक्र आसन करके शौच आदि से निवृत होकर नियमित योग अभ्यास करेंगे और अपना आहार और व्यवहार उत्तम रखेंगे तो निश्चित रूप से यह शरीर 100 साल तक आपका साथ देगा। ईश्वर ने इस शरीर की आयु 100 वर्ष दी है यदि मनुष्य शुद्ध सात्विक और सुपाच्य भोजन तथा प्रगाढ़ निंद्रा एवं ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए जीवन यापन करें तथा नियमित योग अभ्यास करें तो व्यक्ति अपनी आयु को 100 साल से भी अधिक कर सकता है। हमारे ऋषि मुनि बहुत लंबी आयु योग साधना के बल पर ही जी कर गए हैं। जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर ने बताया कि यम -नियम को जीवन में अपना कर तथा नियमित योगाभ्यास करके ही हम इस मनुष्य जीवन को सफल बना सकते हैं यदि योगाभ्यास करने के बावजूद भी हमारे व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन नहीं होता है , हमारे दुर्गुण और दुर्व्यसन दूर नहीं होते हैं,तो इसका मतलब है कि हम योगाभ्यास नहीं केवल व्यायाम कर रहे हैं योगाभ्यास और व्यायाम में बहुत बड़ा अंतर है। योग एक सुखी जीवन जीने की कला है योगी व्यक्ति का आहार, व्यवहार सामान्य व्यक्ति से अलग दिखाई देता है। एक योगी व्यक्ति परिवार ,समाज तथा राष्ट्र के लिए उपयोगी होता है। एक योगी व्यक्ति सदैव समाज हित तथा राष्ट्रहित की बात ही सोचता है।
क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी ने योग साधकों को अपनी साधना को उत्तम बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि योगाभ्यास प्रतिदिन नियमित रूप से पूरी अपनी क्षमता के साथ करना चाहिए। जिस प्रकार से हम भोजन प्रतिदिन करते हैं ठीक उसी प्रकार से योगाभ्यास भी प्रतिदिन करना चाहिए। इस अवसर पर केंद्र प्रमुख राकेश गोयल अशोक शर्मा, एडवोकेट अरुण कुमार शर्मा ए डी जी सी मुजफ्फरनगर, रामपाल शर्मा, संजीव चौधरी, लोकेंद्र शर्मा ,वेद प्रकाश आदि काफी संख्या में योग साधक और साधिकाओं ने भाग लिया ।
मैंगो पार्टी हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सभी से संवाद सदभाव की भावना के साथ समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट द्वारा अपने आवास मॉडल टाउन पर दी गई मैंगो पार्टी में राजनीतिक सामाजिक संगठनों के नेताओं पदाधिकारियों व क्षेत्र के अनेक लोगों ने शिरकत कर मैंगो पार्टी का लुत्फ उठाया। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने विधानसभा क्षेत्र खतौली, मीरापुर, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी सहित शहर से पहुंचे समाजवादी पार्टी पार्टी नेताओं पदाधिकारियों सभासदों एवं अनेक सामाजिक राजनीतिक संगठनों के नेताओं पदाधिकारियों का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि मैंगो पार्टी के बहाने वह अपने लोगों तथा राजनीतिक सामाजिक संगठनों के नेताओं से संवाद सदभाव व आत्मीयता के अपने स्वभाव को लगातार जारी रखना चाहते हैं। उनके बुलावे पर पहुंचे सभी लोगों का वह स्वागत करते हैं।
पर्यावरण बचाने के संकल्प के साथ किया वृक्षारोपण
पुरकाजी। थानाप्रभारी जयवीर सिंह व उनके अधिनस्थों ने आज थाना परिसर में वृक्षारोपण किया व सभी ने मिलकर पौधे लगाए।इस पहल का मकसद पर्यावरण बचाना और हरियाली बढ़ाना है।पुरकाजी थानाप्रभारी जयवीर सिंह के इस कार्यक्रम से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का उदाहरण दिया।पुरकाजी थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने कहा कि जीवन में ऐसे छोटे प्रयास भविष्य की पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करेंगे।पुरकाजी पुलिस की इस पहल से स्थानीय लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।स्थानीय नागरिकों ने थानाप्रभारी जयवीर सिंह की इस पहल की सराहना की है तथा थानाप्रभारी ने भी अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया है।उन्होंने यह कदम लोगो को जागरूक करने व आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण का उपहार फलदार वृक्ष देने की नीयत से लगाया है।
कई गौशालाओं का निरीक्षण किया
चरथावल। विकासखण्ड क्षेत्र में पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा व्रहद गो संरक्षण केंद्र बधाई कला,अस्थाई गो आश्रय स्थल रोहाना खुर्द आदि कई गोशालाओं का निरीक्षण करते हुए गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण,निरीक्षण, व गोवंश चिकित्सा इत्यादि का कार्य किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा के निर्देशन मे डॉ हर्षवर्धन पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा व्रहद गो संरक्षण केंद्र बधाई कला ,अस्थाई गो आश्रय स्थल रोहाना खुर्द आदि में गोवंश स्वास्थ्य परीक्षण,निरीक्षण,गोवंश चिकित्सा इत्यादि का कार्य किया गया। भ्रमण के समय गो आश्रय स्थल पर पर्याप्त मात्रा में हरा चारा भूसा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध मिला केयरटेकर उपस्थित मिले।उपस्थित केयर टेकरो को निर्देशित किया गया कि कोई गोवंश बाहर बारिश में न भीगे। तथा भूसा इत्यादि को भी बरसात के मौसम में बारिश में भीगने से बचाना है। इसके साथ ही पशुधन प्रसार अधिकारियों द्वारा विकासखंड चरथावल के सभी गो आश्रय स्थलों में निरीक्षण कर आवश्यकता अनुसार कार्यवाही की गई ।
सदस्यता कराई ग्रहण
खतौली। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के बैनर तले तहसील खतौली में घंटाघर स्थित एक रेस्टोरेंट एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नए साथियों को सदस्यता ग्रहण कराई गई। बैठक में सर्वसम्मति से खतौली तहसील अध्यक्ष शेखर चौहान व तहसील महामंत्री वसीम अहमद व बसन्त गौतम को जिला मंत्री बनाया गया। बैठक में नए सदस्यों को भी एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कराई गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष संजय राठी, जिला महामंत्री गय्यूर मलिक व अमित शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य निशांत काम्बोज, एस.के. भोगियान, राष्ट्रीय सहारा उर्दू अजीजुर्रहमान, अमर उजाला खतौली प्रभारी मौ. शाहिद, बिलाल अख्तर दैनिक पश्चिमी ब्रांच बुलेटिन, नफीस अहमद, शाहनवाज स्टेट पोस्ट न्यूज, राजकुमार विश्वकर्मा च्ज्ञ टाइम, मौ. शमशाद दिल्ली सुर्खियां आदि मौजूद रहे।
सिपाही की मौत से विधायक राजपाल बालियान के गांव में शोक का माहौल

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।रालोद विधानमंडल दल के नेता और बुढ़ाना सीट से विधायक राजपाल बालियान के पैतृक गांव गढ़ी नौआबाद में शोक का वातावरण बना नजर आया। गांव निवासी एक सिपाही की हादसे में मौत के बाद रविवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए पूरा गांव ही उमड़ा नजर आया। बता दें कि गाजियाबाद पुलिस लाइन में तैनात सिपाही हिमांशु की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हिमांशु सिंह पुत्र विजयपाल सिंह मुजफ्फरनगर के भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव गढी नौआबाद का रहने वाले थे। हादसे की यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब हिमांशु अपनी अपाचे बाइक संख्या यूपी 17 10247 से ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहा था। इसी बीच मेरठ जनपद के अन्तर्गत जानी गंग नहर के चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस कारण वो बाइक सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये और हादसे में हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच-पड़ताल की और परिवार को घटना की जानकारी दी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। रविवार को सुबह मेरठ पुलिस लाइन से हिमांशु का शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद परिजन ने गांव गढी नौआबाद में दिवंगत सिपाही हिमांशु का पार्थिव शरीर लेकर पहुंचे। यहां गारद सम्मान के साथ सिपाही हिमांशु का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
भौराकलां पुलिस ने बताया कि शनिवार रात गंगनहर कांवड़ मार्ग पर सड़क दुर्घटना में ग्राम गढ़ी नौआबाद निवासी सिपाही हिमांशु की मौत हो गई थी। किसी अज्ञात वाहन ने सिपाही को टक्कर मारी थी। रविवार सुबह शव का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान, जिलापंचायत सदस्य अंकित बालियान और गणमान्य लोगों ने पहुंचकर परिवारजनों को सांत्वना दी। सीओ फुगाना )षिका सिंह, थानाध्यक्ष भौंराकला पवन कुमार पुलिस गारद के साथ अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
पेड से टकराई कार , तीन घायल
मंसूरपुर। तेजगति से आ रही कार अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। इस हादसे मे कार सवार 3 युवक घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नावला हाईवे पर तेजी के साथ आ रही एक कार पेड से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई तथा दो हिस्सों मे बंट गई।
टै्रक्टर पंपिग की मदद से गांव मे भरे पानी को निकलवाया
बुढाना। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो वायरल होने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए गांव मे एकत्रित पानी को टै्रक्टर पंपिग की मदद से खाली कराया।
विदित हो कि बीते दिन बुढाना थाना क्षेत्र के गांव टांडा माजरा मे पानी के बीच से शवयात्रा निकालने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया। वायरल खबर चलते ही एसडीएम मोनालिसा जौहरी के निर्देश पर गांव मे पहुंचे बीडीओ ने टै्रक्टर मे पंपिंग की मदद से शमशान धाट वाले रास्ते से पानी निकलवाया गया।
अज्ञात का शव मिला
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नाले मे पडा युवक का शव देख आसपास के दुकानदारों सहित दर्जनो लोग मौके पर एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
सूत्रो के अनुसार नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र की कूकडा नवीन मन्डी स्थल पर एक अज्ञात युवक का शव पडा देख दर्जनो लोग मौके पर एकत्रित हो गए। दुकानदारों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नही हो सकी। अन्ततः पुलिस ने नागरिकों की मौजूदगी मे शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।
मंत्रा कपिल देव को किसान की टयूबवैल देख याद आया बचपन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो पानी से लबरेज खेतों के बीच चल रही एक ट्यूबवैल की हौज पर गर्मी से राहत पाकर स्नान करते हुए नजर आ रहा है। मंत्री कपिल देव ने बिजनौर से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे, सुबह से ही बनी घुटन के कारण उनको खेतों पर टृयूबवैल चलती मिली तो वो खुद को रोक नहीं पाये और गाड़ी रुकवाने के बाद स्नान करने लगे। उन्होंने कहा कि कुछ क्षण प्रकृति की गोद में बिताना व ठंडी-ठंडी पानी की धाराओं में स्नान कर तन-मन दोनों को अद्भुत ताजगी और सुकून का अनुभव हुआ है। उन्होंने कहा कि गांव की मिट्टी, हरियाली और ट्यूबवेल का शीतल जल ये सभी मिलकर जीवन की उस सादगी और आत्मिक आनंद का स्मरण कराते हैं, जो आधुनिकता की दौड़ में कहीं पीछे छूटता जा रहा है। यह अनुभव केवल स्नान भर नहीं था, बल्कि आत्मा को प्रकृति से जोड़ने वाला एवं बचपन की याद दिलाने वाला एक सुखद पल था।
खतौली पहुंचे चरथावल विधायक पंकज मलिक, सपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।समाजवादी पार्टी खतौली के नगर अध्यक्ष हाजी वसीम सिद्दीकी के आवास पर पहुंचे चरथावल विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक पंकज मलिक का जोरदार स्वागत किया गया। सपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया। विधायक पंकज मलिक ने नगर अध्यक्ष हाजी वसीम से खतौली में संगठन और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने को लेकर आवश्यक चर्चा की बैठक में नए वोटरों को जोड़ने और संगठन को धार देने पर जोर दिया गया साथ ही पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की गई।
विधायक पंकज मलिक ने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ मजबूत करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा तभी 2027 में पूर्ण बहुमत से सपा सरकार बनेगी । जहां वली मंसूरी, सोनू फरीदी सभासद, असलम सिद्दीकी, फईम सिद्दीकी, अभिषेक गोयल एडवोकेट, कफील सिद्दीकी, अभिषेक जैन, गुफरान अंसारी, शब्बू मंसूरी आदि उपस्थित रहे।


