News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

अर्नगल बयानबाजी का लगाया आरोप
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति ने अनर्गल बयानबाजी का विरोध करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा। संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति समिति के पदाधिकारियों ने कचहरी परिसर स्थित डीएम कार्यालय पहंुच कर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को सौंपे गए ज्ञापन मे आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ राजनेताओं द्वारा अनर्गल बयानबाजी कर देश मे अराजकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि देशहित मे नही है। ज्ञापन मे बताया गया कि अभी हाल ही मे संजय राउत जैसे जनप्रतिनिधियो के द्वारा अनर्गल टिप्पणी की गई है। जो कि उचित नही है। ज्ञापन देने वालो मे संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति के संरक्षक कृष्णगोपाल मित्तल, शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा, सरदार बलविंद्र सिंह, पवन वर्मा, संजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।

 

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सैकडों वाहनों के काटे चालानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ एवं सुगम बनाये रखने के उद्धेश्य से प्रमुख बाजारों में सडक पर किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया तथा यातायात नियमों का उलंघन व बेतरतीब वाहन पार्क कर यातायात वाधित करने वालों 145 वाहनों का चालान किया गया। जनपद में यातायात व्यवस्था सुदृढ एवं सुगम बनाये रखने के उद्धेश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में सडक पर अतिक्रमण व बेतरतीब वाहन पार्क कर यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अतुल कुमार चैबे के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी यातायात सुश्री ऋषिका सिंह तथा प्रभारी यातायात उ0नि0 श्री राकेश कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा नगरक्षेत्र के प्रमुख बाजारों नावल्टी चैक से अंसारी रोड, मालवीय चैक, झांसी की रानी चैक, आलू मंडी से शिव चैक तक बाजारों से सडक पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा बाजारों एवं मुख्य मार्गों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया तथा व्यापारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वे अपने प्रतिष्ठानों के सामने किसी प्रकार का अतिक्रमण कर यातायात व सार्वजनिक मार्ग को बाधित न करें। व्यापारियों को यह भी सूचित किया गया कि भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन और बेतरतीब तरीके से वाहनों की पार्किंग कर यातायात बाधित करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत कुल 145 वाहनों का चालान किया गया। यातायात पुलिस आम नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें, सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण न करें तथा अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे। इस दौरान या0उ0नि0 देवकीनन्दन, उ0नि0 पुष्पेन्द्र कुमार, उ0नि0 तरूण कुमार सहित यातायात पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

सीएमओ द्वारा चिकित्सकीय परामर्श दिया
  मुजफ्फरनगर।  जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया के द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श कर उन्हें चिकित्साकीय उपचार प्रदान किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा हड्डी रोग विशेषज्ञ विभाग के कमरा नंबर- 9 में ओपीडी की गई, जहां पर उनके द्वारा दर्जनों महिलाओं व पुरुषों को हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों के संबंध में स्वास्थ्य परामर्श व उपचार दिया गया।

 

वैष्णो देवी हादसे में मृतक श्रद्धालु परिवार को सौंपी सहायता राशिMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जम्मू में मुजफ्फरनगर के माता वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा श्रद्धालुओं की भारी भूस्खलन से दुखद मृत्यु पर सपा राष्ट्रीय महासचिव व सांसद हरेंद्र सिंह मलिक द्वारा समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत कराने पर उनके निर्देश पर समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर द्वारा कल रामपुरी में तीन परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी। आज ग्राम तीरपड़ी विधानसभा चरथावल में चैथे मृतक श्रद्धालु के परिजनों से समाजवादी पार्टी विधायक पंकज मलिक ने मिलकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का शोक संवेदना संदेश देने के साथ समाजवादी पार्टी की ओर से उनको सहायता राशि प्रदान की। समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मलिक ने परिजनों से मिलकर दुख जताते हुए कहा कि इस दुखद घटना में अपनों को खोने वालों को इस कठिन दुख को सहने की परमात्मा शक्ति दे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति शोक संवेदना संदेश भेजने के साथ प्रदेश की जनता के हर दुख में साथ खड़े रहने वाले अखिलेश यादव जी ने आर्थिक सहायता भी प्रदान करने के निर्देश दिए थे। उनके साथ मीरापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाकत अली सपा प्रदेश सचिव नौशाद अली,सपा जिला महासचिव चैधरी विकिल गोल्डी अहलावत जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह नीटू,जिला उपाध्यक्ष पवन बंसल, सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी, जिला सचिव चैधरी यशपाल सिंह सपा विधानसभा अध्यक्ष चरथावल इमरोज पायलट, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी आदि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 ट्यूबवेल पर चोरी की वारदात से इलाके में सनसनीMuzaffarnagar News
रोहाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। दिन निकलते ही ग्रामीण इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीण अपने जंगलों में स्थित अपनी ट्यूबवेलों पर पहुंचे जहां कई ट्यूबवेल से मोटर स्टाटर सहित बिजली के सामान आदि चोरी पाये गया मामले की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में किस एकत्रित हो गए तो वहीं सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस भी मामले की तहकीकात में जुटी है। यहां ग्रामीणों का खुला आरोप है कि स्थानीय पुलिस सहित यूपी 112 डायल रात्रि में गस्त नहीं करती जिसका आलम यह है कि अब अज्ञात चोर उनकी ट्यूबवेलों से बिजली के समान तार,मोटर स्टाटर आदि चोरी कर फरार हो गए पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि मामले में पुलिस जल्द करें कार्यवाही और ऐसे चोरों को पड़कर उनका सामान भी कराये बरामद।
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रोहन चैकी क्षेत्र के रोहना छपार मार्ग का है जहां दिन निकलते ही उसे वक्त इलाके में सनसनी फैल गई जब किसान अपने खेतों में पानी चलाने को पहुंचे थे। यहां रोहाना क्षेत्र में किसानों की कई ट्यूबेलो पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखो का सामान चोरी कर इलाके में सनसनी फैला दी। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहाना खुर्द के जंगल से किसानों की कई ट्यूबेलो से लाखों का सामान चोरी होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस को भी दौड़ लगानी पड़ गई जहां मोके पर पहुंची पुलिस ने किसानों से जानकारी हासिल की तो वहीं मौका मुआयना कर पूरे मामले की तहकीकात भी शुरू कर दी है। यहां रोहाना-छपार मार्ग पर लगी कवरसेन नायक, मिंटू नायक, जसवीर नायक सहित कई ट्यूबेलो पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों का सामान चोरी कर लिया है। किसान जसवीर नायक ने बताया कि आज सुबह सवेरे जैसे ही खेत पर काम करने के लिए पहुँचे तो उन्होंने देखा कि उनकी ट्यूबेलो से अज्ञात चोरो द्वारा सामान ही चोरी कर लिया गया । किसान ने आसपास के लोगो को यह सूचना दी तो मौके पर किसानों की भीड़ एकत्रित हो गई जिसके बाद किसानों ने डायल-112 सहित स्थानीय पुलिस को को चोरी होने की सूचना दी जहां सूचना पाकर डायल-112 सहित स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँचकर मामले की छानबीन कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है ट्यूबेलो पर हुई चोरी से किसानों में भारी आक्रोस नजर आ रहा है यहां किसानों ने पुलिस से जल्द चोरी के खुलासे सहित उनके सामान की बरामदगी की की गुहार लगाई है। थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना से छपार रोड का है पूरा मामला।

 

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामीः किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की ली गयी सलामी, अनुशासन व एकरूपता बनाये रखने के लिए टोलीवार करवायी गयी ड्रिल, शस्त्रों के संचालन एवं उचित रख-रखाव हेतु कराया गया अभ्यास। रिजर्व पुलिस लाइन स्थित समस्त शाखाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी। परेड का संचालन सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन सिद्धार्थ के0 मिश्रा द्वारा किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने हेतु परेड ग्राउण्ड में दौड़ लगवाई गयी साथ ही टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चैक करते हुए शस्त्रों के संचालन एवं उचित रख-रखाव हेतु अभ्यास करवाते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।  परेड के पश्चात पुलिसकर्मियों के खाने-पीने की व्यवस्था के लिए संचालित भोजनालय का निरीक्षण किया गया जिसमें भोजनालय की साफ-सफाई संतोषजनक मिली।
 एसएपी द्वारा भोजनालय में स्थित भंडार-गृह का भी निरीक्षण किया गया तथा पुलिसकर्मियों को मेन्यू के अनुसार प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त महोदय द्वारा प्रशिक्षु आरक्षियों के लिये बनाये गये डाईनिंग हॉल में अधिकारीध्कर्मचारीगण के साथ बैठकर भोजन कर मेस में बन रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की गयी। इसके साथ ही महोदय द्वारा पुलिस लाईन स्थित बैरकों का निरीक्षण किया गया जिसमें महोदय द्वारा बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों से कुशलता लेते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही बैरक में निवास कर रहे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि बैरक व आस-पास साफ-सफाई रखे। तत्पश्चात महोदय द्वारा मोटर परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया जिसमें एसएसपी द्वारा वाहनों के रखरखाव, साफ-सफाई तथा रजिस्टरों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा शौचालय व बारबर शॉप का निरीक्षण कर साफ-सफाई को चेक किया इसके उपरान्त महोदय द्वारा पुलिस कैफे का निरीक्षण किया गया तथा कैफे में बनने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को उच्च-कोटि की रखने हेतु निर्देशित किया गया। एसएसपी  द्वारा पुलिस लाइन स्थित लाइब्रेरी का निरीक्षण भी किया गया। इसके साथ ही महोदय द्वारा डायल -112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा वाहनों पर प्राथमिक चिकित्सा सहायता किट व अन्य उपरकरणों की स्थिति को चेक किया गया, घटनास्थल/क्राइम सीन को सुरक्षित रखने आदि आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। साथ ही एसएसपी  द्वारा प्रशिक्षु आरक्षियों के लिये बनाये गये आवास, क्लासरूम, डाईनिंग हाल, ऑफिस, शौचालय, बारबर शॉप आदि का भी निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को शेष कार्यों को समय से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। अन्त में एएसपी द्वारा आदेश कक्ष में अधिकारी/कर्मचारीगण का अर्दली रूम लिया गया तथा रजिस्टर व अभिलेखों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाईन सिद्धार्थ के0 मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक  ऊदल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

हादसे मे हुए कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।    मिली जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला अबुपुरा निवासी मुकेश पुत्र रामकिशन शर्मा अपने चचेरे भाई उमेश के साथ बाईक द्वारा चरथावल रिश्तेदारी मे गया हुआ था कि दोपहर के वक्त चरथावल से लौटते हुए निरधना पुलिया के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक मुकेश घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। एक अन्य सडक हादसे के तहत गंाव बिजोपुरा निवासी आरिफ व अहसान स्कूटी द्वारा अपनी बुआ के घर गंाव विज्ञाना जाते हुए डीसीएम की चपेट मे गया। इस हादसे में उनकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि इस हादसे मे युवक आरिफ के पैर की हडडी मे फ्रेक्चर आ गया। युवक के परिजनो ने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। टूटी सडक के कारण बाईक सवार जौहरा निवासी सुनील कश्यप नामक युवक चोटिल हो गया। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया गया।

 

बालिकाओं को किया गया जागरूक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। राजवंश इंटर कॉलेज में पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत बालिकाओं को सुरक्षा से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में बीना शर्मा, मिशन शक्ति कोऑर्डिनेटर, नीरज गौतम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कोऑर्डिनेटर, एवं हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के सहयोग से बालिकाओं को सुरक्षा, अधिकारों एवं उपलब्ध सहायता तंत्र के बारे में जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम प्रिंसिपल समुंदर सैन जी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उपस्थित छात्राओं को बताया गया कि किस प्रकार वे स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती हैं तथा आवश्यकता पड़ने पर संबंधित हेल्पलाइन एवं सहायता तंत्र से संपर्क कर सकती हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा समाज में सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना रहा।

 

पदोन्नत हेाने पर लगाया स्टार
मुजफ्फरनगर। निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए निरीक्षक को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल द्वारा स्टार लगाकर दी गयी शुभकामनाएं। जनपद मुजफ्फरनगर में तैनात और विभागीय पदोन्नति में निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए श्री नीरज सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल द्वारा स्टार लगाकर पदोन्नति की बधाई दी गयी साथ ही श्री नीरज सिंह के कार्यों की प्रशंसा व कार्यशैली की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गयी।

 

हत्थे चढा वंाछित अभियुक्तMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पुलिस ने हत्या के प्रयास तथा गाली-गलौच के मामले मे वंाछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर  उसके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की।   एसएसपी संजय वर्मा के निर्देश पर विभिन्न मामलो मे वांछित अभियुक्तों के खिलाफ चल रहे अभियान विशेष के तहत खतौली पुलिस ने 11 सितम्बर 2025 को विशाल पुत्र सीताराम सैनी निवासी मौहल्ला तगान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न मामलो मे मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि पुलिस ने क्षेत्र मे गश्त के दौरान आरोपी को अलकनन्दा होटल से सठेडी के रास्ते से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त एक अदद सुआ बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम मे सब इंस्पैक्टर आरिफ अली, है.का.विनीत कुमार, है.का.जितेन्द्र सिंह, का.प्रवीण कुमार आदि शामिल रहे।

 

 टीबी रोगियों को पोटली वितरित की
मुजफ्फरनगर।साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीवी मुक्त भारत अभियान में हमारी पूरी  टीम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉव सुनील तेवतिया  व भारत सरकार के साथ पूरा सहयोग करेगी साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार की पोटली वितरित की गई।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी व महासचिव राजू सैनी ने चिकित्साधिकारियों एवं टीबी विभाग के वरिष्ठ स्टाफ को पीतांबर वस्त्र पहनाकर व पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए पौधे का गमला  भेट कर  सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रायोजक ने बताया कि पिछले 5-6 वर्षों से टीबी उन्मूलन को लेकर सरकार विशेष अभियान चला रही है, जिसमें मुजफ्फरनगर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा रही है। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने भरोसा दिलाया कि साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट टीबी रोगियों को न केवल पोषण पोटली उपलब्ध करा रही है, बल्कि अन्य सेवा कार्यों में भी निरंतर सक्रिय है। क्रांतिकारी शालू सैनी ने आम जन से भी अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग टीवी मुक्त भारत अभियान से जुड़े ओर सामर्थ्य अनुसार टी वी रोगियों को गोद लेकर पौष्टिक आहार पोटली वितरित करे व टी वी रोगियों का होंसला बढ़ाए टी छुआ छूत की बीमारी नहीं है टी वी रोगियों से सामान्य व्यवहार करे। टीबी रोगियों को समय पर इलाज पूरा करने और बीच में इलाज न रोकने की अपील की। मुख्य अतिथि  मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील तेवतिया ने बताया कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के निर्देश पर टीबी रोगियों के लिए पोषण पोटली वितरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के योगदान के लिए सभी पदाधिकारियों का आभार जताया और जनपद के सक्षम लोगों और संस्थाओं से टीबी रोगियों को गोद लेकर सहयोग करने की अपील की। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नवंबर 2024 से सरकार द्वारा टीबी मरीजों को इलाज के दौरान 1000 रुपये की धनराशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (क्ठज्) के जरिए उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है। कार्यक्रम में साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के सक्रिय पदाधिकारी राजू सैनी मंगलेश प्रजापति एडवोकेट काजल सुधा सुमित सैनी ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

 

नशे की बुराई को समाप्त करने का लिया संकल्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान का उद्देश्य समाज से नशे की बुराई को समाप्त कर स्वस्थ एवं स्वर्णिम भारत का निर्माण करना है। आज के कार्यक्रमों का आयोजन बघरा,  केकेआई इंटर कॉलेज, बघरा मेन चैक, सिल्वर ओ.के. पब्लिक स्कूल, लक्ष्मण विहार,  अलमासपुर,  चैक, विश्वकर्मा चैक, किनौनी गांव, बरवाला गांव, हरसौली गांव में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया तथा बताया कि नशा व्यक्ति,  परिवार और समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। इसके स्थान पर योग, ध्यान और सकारात्मक जीवनशैली अपनाकर जीवन को सफल और खुशहाल बनाया जा सकता है। स्थानीय निवासियों ने इस अभियान की सराहना की और नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बी के तोषी बहिन,पूजा बहिन,कपिल भाई, बालेश्वर ,विजय त्यागी,मुकेश,कृष्णपाल, जितेन्द्र,भारत भाई आदि का सहयोग रहा।

 

गीता पाठ हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। पितरो की स्मृति, प्रसन्नता एवं स्मृति मे गीता पाठ, द्वारिकापुरी में श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार द्वारा आयोजित किया गया।   महामण्डलेश्वर  गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्री श्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से पंचमी के श्राद्ध पर गीता पाठ सायं 6ः00 बजे से संजय गोयल जी के सौजन्य से उनके निवास द्वारिकापुरी, निकट शिव मन्दिर में आयोजित किया गया। जिसमे  काफी संख्या मे श्रद्धालु जनो ने भाग लिया ।जिसमे सर्वप्रथम गोयल परिवार  द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया तथा  विधिवत पूजन अर्चना के उपरांत, अतुल गर्ग द्वारा गणेश  वन्दना, महामंत्र ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप , भगवत स्तुति गीता मन्त्र, गीता जी के अठारहवें अध्याय का पाठ  श्रद्धा ध्भाव पूर्वक कराया गया । तत्पश्चात् भजनभाव की श्रृंखला में सुभाष गर्ग द्वारा रे मन करले गीतापाठ ये ही तेरे काम आयेगा , अजय करूणा द्वारा राम आयेंगे एवं श्रीमति गोयल द्वारा एक सुंदर भजन,  राजेश वर्मा ,संजय अरोरा द्वारा पितरो का आह्वान/स्तुति , माता-पिता के स्मरणीय भजनों से उपस्थित समस्त श्रद्धालुजन अपने पितरो का स्मरण कर भक्ति भाव मे सराबोर हो गये। भक्ति रस मे सभी गीता प्रेमी  मन्त्रमुग्ध ध्ओत-प्रोत हो गए । गीतापाठ परिवार के श्री रामबीर सिंह द्वारा सार संक्षेप मे बताया कि दुःख ईश्वर ने नहीं बनाये , अज्ञानता वश ईश्वर से विमुखता ही दुरूख का मूल कारण है। अज्ञान- अंधकार में नहीं, ज्ञान प्रकाश में जियो। सांय 07ः30 बजे  गीताजी  जी की आरती के उपरांत कार्यक्रम को विश्राम दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में  अतुल कुमार गर्ग , रामबीर सिंह, संजय गोयल सुभाष गर्ग,सुभाष गोयल , अजय गर्ग, करूणा, नेहा शर्मा,अनु, पूनम शर्मा, शिवम, पूजा गोयल, परनाश्क्षी गोयल, अमन गोयल, मनोज गर्ग, कृधा गोयल, भावना आहूजा,अंजली गर्ग, अभिनव गोयल, सान्वी ,प्रियंका कमलाकांत गोयल,अरूणा गोयल, कविता बसंल, रीतू,सोनाली, डोली मित्तल, कलपना गर्ग, लता जैन, ममता गोयल आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के अंत मे  गोयल परिवार द्वारा प्रसाद एवं सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गयी । यह जानकारी अतुल कुमार गर्ग महा मंत्री जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर ने दी।

 

रक्तदान, मेडिकल चेकअप का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।रोटरी क्लब मिडटाउन द्वारा एक रक्तदान, मेडिकल चेकअप, किताब एवं पेनड्राइव डिस्ट्रीब्यूशन- शारडैन स्कूल,मेरठ रोड मे आयोजित किया गया। कैंप के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो0 नितिन अग्रवाल व विशिस्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुनील तेवतिया रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिस्ट अतिथि ने क्लब द्वारा किये गए इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की व क्लब को समाज के हित मे ऐसा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। क्लब अध्यक्ष सुबोध बिंदल ने बताया की क्लब ऐसे समाज के हित मे कार्य करता रहेगा। प्रोजेक्ट चेयरमैन रो0 सुनील अग्रवाल व रो0 विश्व रतन ने बताया की रक्तदान महादान, इससे बड़ा कोई दान नही होता, यह हमें अवश्य करना चाहिये।  इस कैंप में लोगो ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया रक्तदान किया व बच्चो का मेडिकल चेकअप किया गया, जिसमे विशेष रूप से आँखों एवं दांतों का चेकअप किया गया। इसके साथ ही बच्चो को हाइजीन पर 400 किताबे व 20 पेनड्राइव वितरित की गई। यह कैंप अलकनंदा ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कैंप को सफल बनाने मे प्रिंसिपल मि0 धारा रतन व पुरे शारडैन स्कूल के स्टाफ एवं रोटरी मेम्बर्स,  कोषा0 दीपक सिंघल,डा0 आलोक कुमार रो0 कौशल क्रिशन, रो0 भुवनेश गुप्ता, रो0 मनोज गुप्ता, रीजनल कोर्डिनेटर, अनिल सोबतीअसिस्टेंट गवर्नर रविंदर सिंह, उमेश कुमार गोयल  आदि का सहयोग रहा। क्लब सचिव गौरव गोयल ने सभी आने वाले महानुभावों का रोटरी परिवार की ओर से धन्यवाद किया। अन्त मे सभी ने सूक्ष्म जलपान ग्रहण किया।

 

 गौ आश्रय स्थल अटाली का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉ० जितेन्द्र गुप्ता के कुशल निर्देशन में डॉ श्याम सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी खरड़ द्वारा अस्थाई गौ आश्रय स्थल अटाली का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान सभी गोवंश सामान्य पाये गएॉ गौ आश्रय स्थल पर गौवंश को भूसे के साथ हरा चारा खिलाने के निर्देश दिए गए एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध मिला।नियमित रूप से साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया। गौआश्रय स्थल पर टूटी हुई नाद की मरम्मत की जा रही है मौके पर केयरटेकर उपस्थित मिले ,हरा चारा नियमित खिलाने के निर्देश दिए गए साफ सफाई ठीक मिली।

 

नेशनल इस्टीट्यूट होलेस्टिक हैल्थ (एन0आई0एच0) का 7वां स्थापना दिवस मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में नेशनल इस्टीट्यूट होलेस्टिक हैल्थ (एन0आई0एच0) का 7वां स्थापना दिवस, मेरा वजूद फाउण्डेशन के सहयोग से आचार्य डॉ0 चन्द्रशेखर शास्त्री, डॉ0 आर0एस0 दवास, डॉ0 राहुल बंसल, डॉ0 पी0के0 चैहान, एडवोकेट पवन दूबे, चेयरमैन (एन0आई0एच0) डॉ0 विनोद कश्यप, चेयरमैन मेरा वजूद फाउण्डेशन प्रवेन्द्र दहिया, संजीव अग्रवाल, डॉ0 कीर्तिवर्धन अग्रवाल, डॉ0 राजीव कुमार, अनिल कुमार शास्त्री, हेमन्त चैधरी, आदित्य दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा साथ ही साथ योगा नैचरोपेथी के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।
डॉ0 विनोद कश्यप ने कहा कि यह कार्यक्रम स्वस्थ गांव स्वस्थ भारत एवं चलो गांव की ओर इस थीम पर हम कार्य कर रहे है। योग को शहर से गांव की ओर लेकर जाना है, स्वस्थ गांव और स्वस्थ भारत को बनाये रखने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना है। योग ही जीवन का आधार है। डॉ0 आर0एस0 दवास ने कहा कि नेशनल इस्टीट्यूट होलेस्टिक हैल्थ स्वास्थ्य जागरूकता के लिए गांव-गांव तक कार्य करने के लिए तैयार है। डॉ0 आचार्य चन्द्रशेखर शास्त्री ने योग की उपयोगिता को समझते हुए ग्राम स्तर तक ले जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्राचीन भारत में गुरूकुल के माध्यम से योग प्रत्येक घर तक पहुंचा हुआ था। एन0आई0एच0 द्वारा यह कार्य पुनः आरम्भ हो रहा है, यह प्रसन्नता का विषय है। डॉ0 पी0के0 चैहान ने कहा कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के माध्यम से योग में अनेक पाठ्यक्रम आरम्भ किये गये हैं जिनसे आम जनता का शैक्षणिक स्तर बढेगा।एडवोकेट पवन दूबे ने एन0आई0एच0 के 7वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम की बधाई दी। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ0 राजीव कुमार ने किया। ग्रीन लैण्ड जूनियर हाई स्कूल और होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज और योगाचार्या सीमा सिंह के विद्यार्थियों को योग का शानदार प्रदर्शन किया।   डॉ0 कीर्तिवर्धन, संजीव अग्रवाल एवं प्रवेन्द्र दहिया ने आये हुए अतिथयों एवं कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सम्मानितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य स्वस्थ रहना चाहता है तो उसे उत्तम दिनचर्या, योग एवं नैचरोपैथी का उपयोग कर वे स्वस्थ रह सकते है। नैचरोपैथी एवं योग के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले सुरेन्द्र मान, सहदेव आर्य, सोनिया लुथरा, डॉ0 धिरेन्द्र गुप्ता, डॉ0 हबीब रहमान, डॉ0 सुनील राजपूत, आचार्या धीरज, योगाचार्य विश्वास त्यागी, देवेन्द्र राणा, अनुज शर्मा, संजीव जलोत्रा, कुलदीप मित्तल, सीमा सिंह, डॉ0 यशपाल सिंह, योगाचार्य सतकुमार और लगभग 60 लोगों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20054 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =