समाचार (Muzaffarnagar News)
मंदिर के जिर्णोद्धार में व्यवधान करने का आरोप
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। प्राचीन शिवमंदिर धार्मशाला समिति उत्तरी सरवट गेट घासमंडी मुजफ्फरगनर के पदाधिकारियों ने मंदिर के हो रहे जिर्णोद्धार मे व्यवधान करने का आरोप लगाया है।
रूडकी रोड स्थित एक होटल मे पत्रकारों से वार्ता करते हुए समिति के अध्यक्ष योगन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि वे प्राचीन शिव मंदिर के जिर्णोद्धार के लिए लोगों से चन्दा इकटठा कर रहे हैं। ताकि जल्द से मंदिर को नया स्वरूप दिया जा सके। उनका आरोप है कि इसमें मंदिर की दुकानों मे रह रहे किरायेदारों और मंदिर के पुजारी के परिजनों ने व्यवधान कर रखा है। समिति ने पुजारी के परिजनों को आश्वासन दिया है कि वे उनके लिए मंदिर मे एक दो कमरों का फ्लैट बना कर देंगे। लेकिन उन्होने कोई बात नही मानी तथा चार दिन पूर्व कुछ बाहरी लोगों को बुलवाकर वहंा पूरा हंगामा किया। तथा समिति पदाधिकारियों पर झूठे-सच्चे आरोप लगाए। समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष संजय सक्सैना ने कहा कि यह मंदिर धर्मशाला निर्धन क्षेत्र मे है। गरीब बस्ती मे है। तथा बहुत कम पैसे पर लोगांे को कार्य करने के लिए धर्मशाला उपलब्ध करायी जाती है। उन्होने कहा कि मंदिर के बाहर दुकान कर रहे बिटटू नामक कबाडी को हटाने के लिए कहा जबकि उसकी दुकान का मंदिर की दुकान से कोई वास्ता नही है। वे उसकी दुकान किस वजह से खाली करा सकते हैं। बाहरी लोगों द्वारा चार दिन पूर्व मंदिर के सदस्यों से जो अभद्रता की गई उकसी पूरी जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है। उनकी मंाग की है कि जिर्णोद्धार मे व्यवधान करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होने प्रेसवार्ता के माध्यम से अपील की कि मंिदर के जिर्णोद्धार मे सहयोग दें। इस दौरान सुभाष कुमार मित्तल एवं अनिल मित्तल आदि मौजूद रहे।
अधिकारियों जनप्रतिनिधियांे ने प्रभारी मंत्री के साथ सुनी सीएम की वीसी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में जनपद के आला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री द्वारा वी सी के माध्यम से सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा प्रदेश मे समग्र विकास के लिए किये जा रहे कार्यो सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। सरकार जनहित में आगामी कार्ययोजनाओं आदि के विषय मे भी जानकारियंा प्राप्त हो सकी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर के वक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वी सी के माध्यम से समस्त अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित किया गया। संवाद के माध्यम से सीएम योगी ने सरकार की उपलब्धियों/प्रस्तावित कार्ययोजनाओं, प्रदेश के समग्र विकास के लिए कराये जा रहे निर्माण/विकास कार्यो तथा सरकार की उपलब्धियों एवं प्रदेश की जनहित मे सरकार द्वारा क्रियान्वित की गई विभिन्न योजनाओं, प्रदेश के विकास तथा प्रदेश में कानून व्यवस्था आदि पर सविस्तार जानकारी दी। इसी संदर्भ में कलैक्टैªट परिसर स्थित एनआईसी में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री की वी सी को सुना। इस दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर, केबिनेट मंत्री अनिल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष डा.सुधीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, बुढाना विधायक राजपाल सैनी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, एसएसपी संजय वर्मा, सीएमओ डा.सुनील तेवतिया आदि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री का हुआ स्वागत
खतौली। प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर का नगर आगमन पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा माल्र्यापण कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वी सी को सुनने के लिए कार द्वारा मेरठ से चलकर खतौली होते हुए मुजफ्फरनगर जा रहे प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर का खतौली आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। नगर की सीमा पर पहंुचने पर हाईवे पर प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने पार्टी नेताओं से संगठन हित मे कार्य करने का आहवान किया। इस दौरान भावी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान उन्होने पार्टी के कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष प्रवीण ठकराल, प्रमोद शर्मा एड., अनिल नागर, हंस कुमार जैन, अजय भुर्जी, राजू उपााध्याय, महामंत्री गौरीशंकर , विकास आदि भारी संख्या मे पार्टी नेता एव कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
जयंती पर महर्षि कालू बाबा को किया नमन
मंसूरपुर। मिल मंसूरपुर के पंचायत घर में कश्यप समाज के आराध्य देव महर्षि कालू बाबा की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों ने कालू बाबा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कल बाबा जयंती पर प्रकाश डालते हुए मास्टर हरपाल सिंह ने कहा कि महापुरुष सर्व समाज को मार्गदर्शन करने का कार्य करते हैं। महापुरुषों को हमें जाति धर्म की दीवारों से अलग रखना चाहिए। इस अवसर पर वीर सिंह कश्यप,रिशिपाल, अनिल कुमार,डॉ अरविंद कुमार दयानंद शर्मा,गौरव मालिक, ओमपाल सिंह कश्यप, कश्यप जागृति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर कृष्णपाल कश्यप ने भी इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी।
मुठभेड़ में हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना छपार पुलिस द्वारा टोल प्लाजा डिप्टी मैनेजर की हत्या के अभियोग में वांछित 03 हत्याभियुक्तगण(02 घायल सहित) को दौराने पुलिस मुठभेड़ किया घायलध्गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 02 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 01 डन्डा व घटना में प्रयुक्त 01 अर्टिगा कार बरामद की गई है। अपर पुलिस महानिदेशक , मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक , सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी सदर डा0 रवि शंकर तथा थाना प्रभारी छपार गजेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना छपार पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही। थानाक्षेत्र छपार स्थित टोल प्लाजा पर डिप्टी मैनेजर अरविन्द पांडेय पुत्र श्री प्रकाश निवासी ग्राम फूलपुर प्रसाद पुर धराव चन्दौली उत्तर प्रदेश व टोल कर्मियों के बीच डयूटी को लेकर विवाद हुआ था जिसके उपरान्त दिनांक 18/19 सितम्बर की रात्रि टोलकर्मी उनके कमरे पर आये तथा मारपीट करते हुए अपने साथ गाडी में बैठा कर ले गये। टोल कर्मियों द्वारा टोल प्लाजा मैनेजर मुकेश चैहान के साथ भी मारपीट की गयी। टोल प्लाजा मैनेजर मुकेश चैहान से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना छपार पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत किया गया तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना छपार पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। 19 सितम्बर की शाम को थाना जानी जनपद मेरठ पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति की डेड बाडी मिलने की सूचना थाना छपार पुलिस को दी गयी थी उक्त व्यक्ति की पहचान टोल प्लाजा डिप्टी मैनेजर अरविन्द पांडेय के रूप में हुई। जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में हत्या की धाराओं में तरमीम किया गया। थाना छपार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि टोल प्लाजा से डिप्टी मैनेजर का अपहरण कर ले जाने वाले बदमाश उसी अर्टिगा गाडी से एनएच-58 की तरफ आने वाले हैं जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते है। सूचना पर विश्वास करते हुए थाना छपार पुलिस एनएच-58 पर पानीपत-खटीमा बाईपास पुल के नीचे संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग करने लगी। कुछ देर बाद 01 अर्टिगा गाडी आते हुए दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी देकर चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया। पुलिस टीम को देखकर गाडी सवार व्यक्तियों द्वारा गाडी को हाईवे से नीचे सिसौना-बागोवाली को जाने वाले कच्चे रास्ते पर उतार दिया। पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी का पीछा किया गया आगे चलकर बदमाशों की गाडी गीली मिट्टी(गारा) में धस गयी। बदमाशों द्वारा गाड़ी छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी। जिसमें 02 बदमाश घायल हो गये तथा 01 अन्य बदमाश को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। घायलध्गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 02 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 01 डन्डा व घटना में प्रयुक्त 01 अर्टिगा कार बरामद किया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त शुभम उर्फ मनी पुत्र उपेन्द्र निवासी मोहम्मदपुर राय सिंह थाना भोराकलां, मुजफ्फरनगर।(घायल), शेखर पुत्र अशोक निवासी मौ0 सिरौही थाना गुलावठी जिला बुलन्दशहर।(घायल), प्रदीप कुमार पुत्र मनवीर निवासी आदर्श नगर कालौनी कस्बा व थाना गुलावठी जिला बुलन्दशहर। जिसके कब्जे से 02 तमंचे मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 01 डन्डा, घटना में प्रयुक्त 01 अर्टिगा कार नम्बर यूपी 14 एलटी 2234 बरामद की। प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि कल टोल प्लाजा पर देरी से पहुंचने के कारण मैनेजर व असिटेन्ट मैनेजर द्वारा उनके साथ अभ्रदता की गयी। जिसका बदला लेने के उद्देश्य से हम लोगो ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले तो मैनेजर व असिटेन्ट मैनेजर के साथ मारपीट की तथा उसके बाद हम लोगो ने असिटेन्ट मैनेजर का अपहरण किया तथा उसकी हत्या कर शव को थानाक्षेत्र जानी मेरठ में फेंक दिया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह, उ.नि. दीपक कुमार, रहाुल कुमार, शुभम त्यागी, रजत कुमार, सत्यप्रकाश यादव, राहुल कुमार वर्मा, का. कैलाश कुमार, सोहनवीर थाना छपार शामिल रहे।
डीएम-एसएसपी ने सुनी समस्याएं
खतौली। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ तहसील खतौली पर सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनसमस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ तहसील खतौली पर सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जन जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। अधिकारीगण द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारीध्कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त अधिकारीगण द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारीध्कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया।
निःशुल्क नेत्र शिविर का पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान (पंजी.), प्रेमपुरी, मुजफ्फरनगर द्वारा स्व. अनिता तायल धर्मपत्नी रामकुमार तायल (प्रदेश महामंत्री, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन) की पंचम पुण्यतिथि पर एक विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन वरदान नेत्र चिकित्सालय, प्रेमपुरी, परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्व. अनिता तायल की पुण्य स्मृति में नगर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी ने भी उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं संस्थान की इस सेवाभावी पहल की सराहना की। शिविर में कुल 190 मरीजों की नेत्र-जांच की गई, जिनमें से 23 मरीज ऑपरेशन हेतु चयनित किए गए। चयनित सभी रोगियों का ऑपरेशन संस्थान द्वारा पूर्णतरू निःशुल्क किया जाएगा। आपको बता दे की डॉ स्वाती अग्रवाल एम.बी.बी.एस., एम.एस, बनारस यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडलिस्ट है, जो संस्थान मे रोगियों की जाँच एवम मोतिया बिन्द आपरेशन करती है। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष शिवचरण दास गर्ग, सचिव पवन कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष भानुप्रताप अग्रवाल सहित योगेंद्र जैन, अशोक अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, अक्षत जैन, अंकित गर्ग, अमित गर्ग, शिशुकांत गर्ग, राजेश मित्तल, सतीश गोयल, कमल गोयल, सुगंध जैन, अनमोल अग्रवाल, वंसज तायल, डॉ अनिल गुप्ता, डा पुंडीर, के आलावा अस्पताल का स्टाफ मयूर अग्रवाल, प्रवीण कुमार, सुरेंदर कुमार मोहिनी प्रजापति, निशा, पूजा, सन्नी, परवेज, आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने संस्थान द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं परोपकाकार्यों की सराहना की और इसे समाजहित में अनुकरणीय बताया।
30 नवजात बेटियों की माताओं को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महिला जिला चिकित्सालय, मुजफ्फरनगर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 30 नवजात बेटियों की माताओं को बेबी किट, खिलौने एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सपना कश्यप, सदस्य, महिला आयोग रहीं। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. आभा आत्रे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, श्रीमती नीना त्यागी, संरक्षण अधिकारी, श्रीमती शिवांगी, मिशन कॉर्डिनेटर, श्रीमती रितु, प्रबंधक राजकीय दत्तक इकाई, शिवम, जेंडर स्पेशलिस्ट, शुभम, सहायक लेखाकार तथा अरुण एवं नितिन शामिल रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सफलता में सहयोग प्रदान किया। इस योजना का उद्देश्य समाज में लिंगानुपात सुधारना, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना, बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ना और उनके समग्र विकास को प्रोत्साहित करना है। बालिकाओं के जन्म, सुरक्षा और शिक्षा पर विशेष जोर। विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को बेटियों के महत्व से अवगत कराना। कन्या शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना-उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
मुख्य बिंदु-बालिका के जन्म से लेकर स्नातक/डिप्लोमा तक की शिक्षा हेतु 25,000 तक की सहायता 6 किस्तों में दी जाती है। जन्म लेने पर पहली किस्त, स्कूल प्रवेश पर अगली किस्त और उच्च शिक्षा तक चरणबद्ध लाभ। इस योजना का लाभ केवल उन्हीं बालिकाओं को मिलता है जो उत्तर प्रदेश की निवासी हों और जिनके परिवार की वार्षिक आय घ्3 लाख से कम हो। कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि “बेटियाँ किसी से कम नहीं, वे राष्ट्र निर्माण की धुरी हैं। उनके जन्म और शिक्षा को प्रोत्साहित करना हम सभी का कर्तव्य है।”
विवाह उत्सव का हृदयस्पर्शी वर्णन किया
खतौली। मुबारिकपुर तिगांई में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिवस का पावन प्रसंग अत्यंत भावविभोर कर देने वाला रहा। कथा व्यास आचार्य श्री कुलदीप कृष्ण जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण और माता रुक्मिणी के दिव्य विवाह उत्सव का हृदयस्पर्शी वर्णन किया, जिसे सुनकर श्रोतागण आनंद और भक्ति रस में डूब गए। महाराज श्री ने बताया कि विदर्भ देश की राजकुमारी रुक्मिणी जी जन्म से ही श्रीकृष्ण को अपने हृदय में पति रूप में मान चुकी थीं। उन्होंने सुना था कि श्रीकृष्ण ही जगत के पालनहार, करुणामूर्ति और समस्त ऐश्वर्यों के धाम हैं। किंतु उनके भाई रुक्मी ने उनका विवाह शिशुपाल से निश्चित कर दिया। धर्मपरायण रुक्मिणी जी ने मन ही मन संकल्प लिया कि चाहे परिस्थिति कैसी भी हो, वह केवल और केवल श्रीकृष्ण को ही अपना जीवनसाथी चुनेंगी। अपने हृदय की व्यथा उन्होंने एक पत्र में लिखकर ब्राह्मण के माध्यम से द्वारका भेजा। उस पत्र में लिखा था। “हे द्वारकाधीश! यदि आप मुझे स्वीकार करेंगे तो यह जीवन धन्य हो जाएगा, अन्यथा यह जीवन व्यर्थ हो जाएगा। विवाह मंडप में आने से पूर्व कृपा कर मुझे अपने प्रेम से स्वीकार करें।” भगवान श्रीकृष्ण ने संदेश पढ़ते ही रथ सजवाया और बलराम जी के साथ विदर्भ नगरी के लिए प्रस्थान किया। विवाह का दिन आया, चारों ओर उत्सव का वातावरण था। राजमहल में शिशुपाल सहित असंख्य राजा उपस्थित थे। तभी सैकड़ों राजाओं के बीच, अपनी मोहक मुस्कान से सबको चकित करते हुए, भगवान श्रीकृष्ण ने रुक्मिणी जी का कर पकड़ लिया और उन्हें रथ पर बिठाकर चल दिए। चारों ओर हाहाकार मच गया। अनेक राजा युद्ध के लिए तत्पर हुए, परंतु कौन श्रीकृष्ण और बलराम जी की सामर्थ्य का सामना कर सका? सभी राजा परास्त हुए।
आखघ्रिकार, रुक्मिणी जी का श्रीकृष्ण के साथ द्वारका में भव्य विवाह उत्सव सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण द्वारका दीपों से सुसज्जित हो उठी, नगरवासी आनंद में झूम उठे और देवताओं ने पुष्पवृष्टि कर इस विवाह को स्वर्गीय बना दिया।
कथा व्यास जी ने समझाया कि यह विवाह केवल सांसारिक बंधन नहीं था, बल्कि यह इस सत्य का प्रतीक है कि जो भक्त अपने हृदय में अटूट विश्वास और प्रेम रखता है, प्रभु स्वयं उसे स्वीकार कर लेते हैं। जैसे रुक्मिणी जी ने प्रेम और समर्पण के साथ श्रीकृष्ण को पुकारा और प्रभु ने उन्हें निराश नहीं किया।
इस प्रकार छठे दिन की कथा में श्रोताओं ने भगवान के इस अलौकिक विवाह प्रसंग का आनंद लिया और भावविभोर होकर “रुक्मिणी-कृष्ण भगवान की जय!” का उद्घोष किया। कथा श्रवण के लिए गांव और आसपास से अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से झडिया, वाशु कुमार, रामनिवास, सुरेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, विपिन कुमार, अंकुर पवार, ममता देवी, सुरेश देवी, गुडडी देवी, मिथलेश देवी आदि शामिल रहे।
एडीएम को दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। दिनांक 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष के होने वाले युवाओं को मतदान से वंचित ना करने के संबंध में एडीएम को दिया ज्ञापन। ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध यह है कि उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन गणना के पत्रांक के कालम नव 5 में आयु गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जा रही है जबकि ग्राम पंचायत के चुनाव वर्ष 2026 में होने की संभावना है नए मतदाता जो दिनांक 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष के हो जाएंगे वे मतदान नहीं कर सकेंगे जिन्हें मतदान से वंचित करना न्यायसम्मत नहीं होगा अतः अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश राज्य के निर्वाचक गणना के पत्रांक के कॉलम नंबर 05 में दिनांक 01 जनवरी 2025 के स्थान पर 01 जनवरी 2026 कराने की कृपा करें। उक्त विषय गंभीर है जिसका असर सरकार के विरुद्ध होता जा रहा है। अतः उक्त का निस्तारण यथा शीघ्र कराने का कष्ट करें जिससे युवाओं के संवैधानिक मौलिक अधिकार मतदान का अधिकार का हनन न हो सकें। मंच के सभी पदाधिकारी ज्ञापन में मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह, प्रदेश महासचिव कैप्टन कुलदीप चैहान, जिलाध्यक्ष एडवोकेट पवन कुमार राणा, सुखबीर सिंह, मनोज पवार, आनंगपाल, योगराज सिंह, सचिन, शुभम, शाहरुख आदि मौजूद रहे।
अखिलेश यादव ने वोट रक्षक महिलाओं को भेजे दो दो लाख
कादिर राणा ने निडर महिलाओं को ककरौली में सौंपे चेक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान वोट रक्षक दो महिलाएं तौहीदा व तंजिला को वोट रक्षक योद्धा से सम्मान देकर दो दो लाख रुपए के चेक भेजे गए।
दोनों महिलाओं के सम्मान में ककरौली में विधानसभा अध्यक्ष सादिक चैहान की अध्यक्षता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मुन्ना ककराला के संचालन में आयोजित सभा को मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कादिर राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जो वोट चोरी व वोट की लूट को रोकने का आंदोलन देश में चल रहा है उसकी शुरुआत मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में ककरौली की महिलाओं तौहीदा व तंजिला ने डटकर की थी। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उनको वोट रक्षक योद्धा मानकर सम्मानित करते हुए दो दो लाख की धनराशि चेक की भेजी गई,उसी सहायता को सौंपने व सम्मान देने आए हैं।
पूर्व सांसद कादिर राणा पूर्व मंत्री व सपा राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट सपा प्रदेश सचिव विनय पाल सपा नेता अब्दुल्ला राणा ने अपने संबोधन में कहा कि वोट की रक्षा के लिए सभी को ककरौली की महिलाओं तंजिला व तौहीदा की तरह संघर्ष करके लोकतन्त्र को बचाना होगा।
वोट रक्षक महिलाओं के सम्मान व चेक सौंपने के कार्यक्रम में सपा नेता कुंवर देवेंद्र सिंह सपा प्रदेश सचिव बृजराज सैनी, सपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा अधिवक्ता सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसी अंसारी एडवोकेट, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, पूर्व महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, पूर्व जिलाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा डॉ इसरार अल्वी सपा नेता दर्शन पाल, डॉ नरेश विश्वकर्मा,नासिर खान, सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव संदीप पाल,सपा नेता चैधरी अजय कुमार,रजनीश यादव, डॉ हनी समाहत, ठाकुर राजेंद्र सिंह, सरदार प्रेमपाल सिंह, सरदार राजदीप सिंह, अजीम जैदी,हैप्पी गुर्जर,हाजी गुफरान, शानू ठेकेदार,सुदेश पाल, राशिद मलिक, सागर कश्यप,सुरेन्द्र सिंह,पप्पू ठाकुर,सलीम अंसारी,राशिद जैदी, सैयद मोहम्मद मेंहदी, काजी अफजल,कादिर प्रधान, सैदा प्रधान, कामिल प्रधान,वसीम मलिक सहित अनेक सपा पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
फिटनेस जीवन का सफल मंत्र
खतौली। नारी कल्याण समिति की मासिक मीटिंग में फिटनेस पर जोर दिया गया। फिजिकल और मेंटली फिटनेस जीवन में सकारात्मक लाता है। और सकारात्मक चिंतन घर परिवार रिश्ते नाते समाज और देश के लिए आवश्यक है ।उक्त विचार डॉ ज्योति जैन ने रखें उन्होंने यह भी कहा की प्रधानमंत्री मोदी के रूप में उनकी फिटनेस हमारे सामने जीता जागता उदाहरण है। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सीमा गुप्ता ने किया। श्रीमती रेखा ने आने वाली नवरात्रि के संबंध में अपने विचार रखें और स्त्री सम्मान नारी सम्मान के ऊपर बल दिया। श्रीमती गौरी अग्रवाल ने कहा आज यदि नारी का सम्मान के संस्कार लोगों के अंदर आ जाए तो आधी घटनाएं कम हो जाए कार्यक्रम में रीता गुप्ता पर संगीता अंजलि अंजू नीता अग्रवाल अंजू मिथिलेश गीता संगीता आदि उपस्थित थे श्रीमती गौरी अग्रवाल ने सुंदर अतिथि सत्कार किया।
नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें युवा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। महर्षि कालू बाबा की जयंती के पावन अवसर पर नगर में श्रद्धा और उत्साह वातावरण नजर आया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध समाजसेवी मनीष चैधरी ने अन्य अतिथियों के साथ हवन कराया और पूजा-अर्चना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
संत महर्षि कालू बाबा सेवा समिति एवं कश्यप समाज के गणमान्य लोगो के तत्वाधान में शनिवार को शामली रोड काली नदी के पास भगवान महर्षि कश्यप चैक पर संत महर्षि कालू बाबा जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन यज्ञ से हुई। क्षेत्रीय संत-महात्माओं व समाजसेवियों ने हवन में आहुतियां अर्पित कीं और देश की समृद्धि व शांति के लिए प्रार्थना की। आयोजकों द्वारा युवाओं को सामाजिक समरसता, देशभक्ति और नशा मुक्ति का प्रेरणादायक संदेश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी मनीष चैधरी ने महर्षि कालू बाबा के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कालू बाबा ने अपने जीवन में सदैव मानव सेवा, धार्मिक एकता और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश सबसे पहले, की भावना को अपने जीवन में आत्मसात करें, हर धर्म का सम्मान करें और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहें। मनीष चैधरी ने कहा कि यह वो ही समाज है, जिनके पूर्वजों ने प्रभु सियाराम को संकट के समय में भव सागर पार कराया था और आज यही समाज अनेकानेक समस्याओं के भव सागर में फंसा हुआ है, इसके लिए भी सरकारों को और शासन प्रशासन को विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को राष्ट्र मजबूत बनाने के लिए अपना योगदान देने के लिए आगे आना होगा। युवा पथभ्रष्ट न हों और समाज के साथ ही सभी धर्म और समुदाय का सम्मान करते हुए अपने महापुरुषों के आदर्श को आत्मसात करे। इस धार्मिक अवसर पर भाजपा नेता श्री मोहन तायल ने अपने साथियों के साथ पहुंच कर महर्षि कश्यप को माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया इस दौरान मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष नवीन कश्यप, लक्ष्य कश्यप, हंसराज कश्यप, नरेश कश्यप एडवोकेट, प्रमोद कश्यप, रवि कश्यप, राजन कश्यप, सुखपाल कश्यप, धर्म सिंह कश्यप, प्रदीप कश्यप, आदेश कश्यप, ऊषा कश्यप, मदन कश्यप, नेपाल कश्यप, सोनू कश्यप सहित सैंकड़ों लोग शामिल रहे।
पीडीए पंचायत सपा नेत्री पूजा अंबेडकर द्वारा लगातार जारी
पुरकाजी। विधानसभा क्षेत्र पुरकाजी के विभिन्न गांवों में समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव पूजा अंबेडकर द्वारा पीडीए पंचायत करके समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश पहुंचाने के क्रम में गांव जय भगवानपुर में दलित समाज के बीच पीडीए पंचायत व जनसंवाद में सपा नेत्री पूजा अंबेडकर ने कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं को नौकरी,रोजगार नहीं है, बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार से जनता दुखी है। सरकारी नौकरी व आरक्षण को रोकने के संविदा व निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने जनता के हितों व पीडीए के अधिकार तथा सम्मान हेतु 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट व समर्थन की अपील की।
मोरना मिल मे पहुंचे प्रबंध निदेशक से मिला भाजपाईयों का प्रतिनिधि मंडल, अमित राठी ने की मिल क्षमता बढ़ाने की मांग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। दि गंगा किसान चीनी मिल्स मोरना में संघ प्रबंध निदेशक कुमार विनित ने आगामी गन्ना पेराई सत्र की तैयारियां का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए। वहीं भाजपा नेता अमित राठी के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल ने मिल की पैराई क्षमता बढ़ाने मांग की है। जनपद के मोरना मे भोपा मार्ग स्थित दी गंगा किसान सहकारी चीनी मिल्स मे पहुंचे उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ प्रबंध निदेशक कुमार विनीत ने आगामी गन्ना पेराई सत्र की तैयारियों को लेकर मिल का वाहय तकनीकी निरीक्षण किया। प्रबंध निदेशक ने गेस्ट हाउस में जानकारी देते हुए बताया प्राइवेट चीनी मिलों के साथ-साथ गन्ना पेराई सत्र शुरू हो जाएगा। तैयारी लगभग पूरी है 15 दिनों के अंदर पहले ट्रायल होगा। 20 अक्टूबर तक मिल तैयार हो जाएगी। इसके बाद 24 घंटे में कभी भी मिल चला देंगे। गन्ने में साढ़े आठ तक रिकवरी आ जाए तो गन्ना पेराई सत्र आरंभ करने में कोई परेशानी नहीं होगी। विगत सत्र में एवरेज 9.64 की रिकवरी आई थी। हालांकि कई चीनी मिल पुरानी हो चुकी है। लेकिन गन्ना पेराई सत्र में कम से कम शटडाउन हो इसके लिए अच्छी तैयारी होना जरूरी है। गन्ना पेराई सत्र आरंभ होने पर आंकलन कर समय से ओवरलोड गन्ने का अन्य मिलों को आवंटन होगा। वहीं भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी ने मोरना चीनी मिल विस्तारीकरण को लेकर विस्तार से बात की तथा किसानो की फसल का समय से निस्तारण तथा अधिक सुविधाएं प्रदान करने को कहा अमित राठी ने बताया की मोरना चीनी मिल की पैराई क्षमता को दोगुनी करने की मांग उनके द्वारा लगातार जारी है।गन्ने की फसल का समय से निस्तारण हो इसके लिए कारगर उपाय जारी हैं। इसके अलावा किसानो को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं।गन्ने इस दौरान फेडरेशन चीफ केमिस्ट अरविंद यादव, प्रबंधक बीपी पांडे, चीफ इंजीनियर एस के झा, शशिकांत यादव ,मुकेश वर्मा, मुख्य लेखाकार सलिल खरे ,ऋषिपाल बालियान, मनोज उर्फ बिन्नू राठी करहेडा,राजीव कुमार रहमतपुर, वेदवीर सिंह भोकरहेड़ी आदि मौजूद रहे।
सृष्टि को केवल उपयोग या उपभोग की दृष्टि से नहीं, ईश्वरीय विभूति की दृष्टि से देखोः ज्ञाना नंद महाराज
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर के महा मंत्री श्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से श्राद्धपक्ष मे निरन्तर किये जा रहे गीतापाठ के क्रम मे त्रयोदशी के श्राद्ध का पाठ सायं 006रू00 बजे से पण्डित रमेश जी,कृष्णानन्द जी के सौजन्य से उनके अलमासपुर निवास पर आयोजित किया गया। जिसमे भारी संख्या मे श्रद्धालु जनो ने भाग लिया ।जिसमे सर्वप्रथम मिश्रा परिवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर , विधिवत पूजन अर्चना के उपरांत ,अतुल कुमार गर्ग द्वारा गणेश जी की वन्दना, महामंत्र ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप , भगवत स्तुति गीता मन्त्र , गीता जी के अन्तिम अध्याय का पाठ भाव पूर्वक कराया गया । तत्पश्चात् भजनभाव में सुभाष गर्ग द्वारा मेरे नाथ तुम हो, रे मन करले गीतापाठ ये ही तेरे काम आयेगा, विमल प्रताप द्वारा रामकी का भजन, राजेश वर्मा द्वारा शिव महिमा, महिला मण्डल द्वारा राधा रानी का गुणगान , ज्योति मिश्रा द्वारा ये चमक ये दमक , प्रसिद्ध गायक वर्मा द्वारा राधा जी का भजन , करले मैया को प्रणाम कर ले पिता को प्रणाम तथा जय हो पित्र देवा करू मे तेरी सेवा पितरो का आह्वान करते हुए स्तुति की , मंदिर में ना मिलेंगे गुरुद्वारे ना मिलेंगे घर में ही बैठे हैं तेरे भगवान कर ले मैया को प्रणाम कर ले पिता को प्रणाम आदि माँ-बाप के प्रति समर्पण भाव के भजनों से उपस्थित समस्त श्रद्धालुजन अपने पितरो का स्मरण कर भक्ति भाव मे सराबोरध्भावुक हो उठे। भक्ति रस मे सभी सनातन प्रेमी बन्धु जन , माता, बहने मन्त्रमुग्ध हो गए । गीतापाठ परिवार के रामबीर सिंह ने सार संक्षेप मे बताया कि सृष्टि को केवल उपयोग या उपभोग की दृष्टि से नहीं , ईश्वरीय विभूति की दृष्टि से देखो! सांय 08 बजे गीताजी जी की आरती के उपरांत कार्यक्रम को विश्राम दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल कुमार गर्ग , सुभाष गोयल, रामबीर सिंह, सुभाष गर्ग, राजेश वर्मा, सुरेंद्र सिघल , ज्योति मिश्रा , राजकुमारी, मधु शर्मा , देवेंद्र कुमार शर्मा , राधा मिश्रा , उषा मिश्रा,शिवममिश्रा,मीना यादव ,पुष्पा ,सुदेश, नेहा बंसल, मुनेश शर्मा, विमल प्रताप,रमेश मिश्रा, पंडित कृष्णानंद मिश्रा ,शिवम , अमन मिश्रा ,पंडित संजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे समस्त मिश्रा परिवार द्वारा प्रसादध्जलपान वितरण की व्यवस्था भी की गयी । यह जानकारी अतुल कुमार गर्ग महा मंत्री जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर ने दी।
शिक्षक एवं स्नातक विधानसभा वोट बनवाने की अपील
मुजफ्फरनगर। भाजपा नेता एवं जिला संयोजक भाजपा विधानपरिषद स्नातक चुनाव श्री श्रीमोहन तायल ने स्नातक एवं शिक्षक चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी रोहाना मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए आगामी स्नातक एवं शिक्षक विधानसभा वोट बनवाने का आवाहन किया।
उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर से वोट बनाने का कार्य प्रारम्भ हो रहा है और कार्यकर्ता सदैव ही पार्टी विचारधारा के लिए जिस प्रकार कार्य करते हैं उसी प्रकार इस चुनाव में भी अधिक से अधिक वोट बनाने का कार्य करके भाजपा प्रत्याशी को विजई बनाकर प्रदेश सरकार के मुखिया आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी के हाथों को मजबूत करें।
इस अवसर पर स्नातक चुनाव की जिला सहसंयोजक श्रीमती नीरज गौतम, पूर्व जिला महामंत्री श्री नरेश कोरी,जिलाकार्यकारिणी श्री सागर वाल्मीकि, मंडल संयोजक एवं पूर्व मंडल महामंत्री श्री लक्ष्मण शर्मा, श्री मामेश ठाकुर सहित महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे।
श्री रामचंद्र जी की आदर्शमयी लीलाओ का विधिवत् शुभारंभ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्री रामलीला सभा रजिस्टर टाउन हॉल शहर मुजफ्फरनगर द्वारा अनुष्ठानपूर्वक, 113 वां श्री रामलीला महोत्सव में श्री रामचंद्र जी की आदर्शमयी लीलाओ का विधिवत् शुभारंभ किया गया लीला से पूर्व सर्वप्रथम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी ने मंडप का कीलन किया, कि जो भी व्यक्ति मेरे इस लीला में किसी भी प्रकार का विघ्न डालने की कोशिश करेगा तो वह स्वयं सर्वनाश हो जाएगा साथ ही कीलन के पश्चात श्री रामलीला महोत्सव के प्रथम दिन रामलीला कलाकारों द्वारा श्री गणेश पूजन एवं नारद मोह की लीला का शानदार मंचन रहा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय श्री कपिल देव अग्रवाल जी व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार) द्वारा पूजन कर श्री रामचंद्र जी को तिलक व रामायण जी के समक्ष आरती करके शुभारंभ किया कार्यक्रम के दौरान रामलीला सभा के अध्यक्ष शिवचरण गर्ग,मंत्री सतीश गर्ग ,उपमन्त्री अनमोल सिघल, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, मुख्य निर्देशक साधुराम गर्ग, निर्देशक अजय गर्ग , कमलकांत शर्मा, अरविंद शर्मा, नितिन नामदेव, जगन्नाथ रुहेला, सुखदेव मित्तल, नवीन गुप्ता (ठेकेदार) सुशील गोयल, पुष्पेंद्र जिंदल, संजय गोयल, अंजुल भूषण, संजय गर्ग, दीपक मित्तल, संजय सक्सेना, योगेश जैन, राकेश सिंघल, अनुज अग्रवाल, रजत गोयल, अनुराग शर्मा, शोभित गुप्ता, शोभित सिंगल, रजत शर्मा, राघव गुप्ता, सागर कुचल, अंशुल जैन, अनमोल मित्तल, कृष्णा बंसल, अनिल बंसल, प्रिंस गर्ग, शुभम गौतम आदि समस्त पदाधिकारी एवं कलाकार उपस्थित रहे!


