Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: कलश यात्रा के साथ शिव पुराण कथा आरम्भ

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) अर्पण बैंकट हॉल में महामंडलेश्वर संजीव शंकर जी महाराज द्वारा शिव पुराण कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ, महावीर चौक स्थित महाकाल मंदिर से शिव पार्वती की झांकी कर रहे कलाकारों ने मंत्र उच्चारण के साथ उपस्थित महिलाओं को कलश प्रदान किया

कलश यात्रा में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल रही,कथा व्यास संजीव शंकर ने देव शर्मा और चंचूला के चरित्र की चर्चा करते हुए कहा कि शिव पुराण कथा श्रवण करने मात्र से जीवन सार्थक हो जाता है श्रवण उद्धार का प्रथम साधन बताया गया है भगवान शिव के प्रिय महा श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में सोमवार के दिन से शिवपुराण की कथा श्रवण करना सदैव कल्याण का कारक है

नमः शिवाय मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र कोई भी रूद्र मंत्र या केवल शिव शिव नाम लेने से भी व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है कलश यात्रा में मुख्य रूप से श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती नीरू शर्मा, श्रीमती रीटा दहिया, श्रीमती रिता गोयल, श्रीमती अनामिका खन्ना, श्रीमती प्रीति खन्ना, श्रीमती शांति शर्मा, श्रीमती रजनी राणा, श्रीमती नीरज शर्मा, श्रीमती दीपा महेश्वरी, श्रीमती विनीता शर्मा, श्रीमती रीता शर्मा, अस्मिता शर्मा इत्यादि शिव-पार्वती की झांकी के साथ नृत्य करते हुए कथा स्थल पर पहुंचे

आज कथा में मुख्य रूप से डॉ०सुभाष चंद्र शर्मा, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल से प्रवेंद्र दहिया, राजीव गोयल, अतुल जैन, डॉ० आदेश शर्मा, डा०ऋषभ गुप्ता, सुनील गोयल , चौ०प्रवीण कुमार, उमा दत्त शर्मा, श्री बृजेश, अरविंद भारद्वाज, संजीव सचदेवा, हरी ओम शर्मा, शिव राना आदि मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − one =